BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 17 November 2011

कांग्रेस ही सच्ची हितैषी : होशियारी

सिरसा। कांग्रेस पार्टी ही गरीब की सच्ची हितैषी है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में हर कार्यकर्ता को उचित मान-सम्मान दिया जाता है। गरीब को जितना विकास कांग्रेस शासन काल में हुआ उतना तो विपक्षी सोच भी नहीं सकते थे। यह बात गत सायं कंगनपुर रोड पर वार्ड नं. 9 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ता राजकुमार वर्मा के निवास स्थान पर आयोजित एक जनसभा में वार्ड वासियों से कही। इस मौके पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्री शर्मा के साथ इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चौधरी, बृजदान चारन, मुन्ना गुप्ता, प्यारे लाल, हरबंस सिंह, डॉ. प्रदीप, मोहित, मोहन चित्रा, सुभाष सिंह, रोहित मित्रा, अनिल वर्मा, जुगल किशोर वर्मा, कालू राम, कामेश्वर पासवान, जसवंत सिंह सहित अनेक वार्डवासी मौजूद रहे। श्री शर्मा ने इस मौके पर वार्डवासियों की समस्याएं जिनमें बिजली के खंबे लगवाने, सिवर व्यवस्था दुरूस्त करनी तथा पेयजल की उचित व्यवस्था को पूरा करवाने संबंधी सकारात्मक रूख दिखाते हुए उसे पूरा करवाने का आश्वासन दिया। श्री शर्मा ने ने बताया कि रतिया से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह पिछला चुनाव मात्र 3200 वोटों से हारे थे। इस बार रतिया के लोग कांग्रेस सरकार में भागीदारी का मन बना चुके हैं। विपक्षी दलों द्वारा रतिया के विकास की उपेक्षा के लगाए जा रहे आरोपों बारे उन्होंने कहा कीह विपक्ष के पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। लोगों को रतिया क्षेत्र के विकास के लिए जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि सिरसा में रहने वाले लोगों को सिरसा में हो रहे विकास कार्य के बारे में रतिया में अपने सगे-संबंधियों को बताना चाहिए ताकि रतिया के लोग भी कांग्रेस प्रत्याशी को जितवाकर वहां भी विकास करवा सकें।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही आम आदमी को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि विपक्षी दल हमेशा ही परिवार वाद, झूठ, धोखाधड़ी व जातिवाद की राजनीति करते है।

No comments:

Post a Comment