BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 18 April 2015

जांच के योग्य नहीं गुरमीत सिंह द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री : सीएफएसएल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने लगाई अदालत में हाजिरीसाध्वी यौन शोषण मामले में आगामी सुनवाई 20 अप्रेल को
हत्या मामलों में 2 मई की तारीख मुकर्रर

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने शनिवार को साध्वी यौन शोषण तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख द्वारा लगाई गई हस्तलिपि की जांच पर सीएफएसएल के जांच अधिकारियों ने अपना जवाब प्रस्तुत किया। इसके अलावा छत्रपति हत्या मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के 313 के बयान दर्ज किए गए। वहीं रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष के गवाह भुगताए गए। लंबी चली सुनवाई के बाद साध्वी यौन शोषण मामले में 20 अप्रेल की तारीख तय की गई है जबकि दोनों हत्या मामलों में 2 मई को आगामी सुनवाई होगी। 
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने 9 बजकर 20 मिनट पर स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। साध्वी यौन शोषण मामले में आज सीएफएसएल के जांच अधिकारी को हस्तलिपि की जांच रिपोर्ट पेश करनी थी। जांच अधिकारी तो अदालत में पेश हुए लेकिन उन्होंने हस्तलिपि की जांच में सक्षम न होने की बात कही। जांच अधिकारी का कहना था कि जांच के लिए आरोपी डेरा प्रमुख द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री जांच के योग्य नहीं है।
यह है जांच सामग्री :
उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण के आरोप में फंसे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने अदालत से एक पत्र की हस्तलिपि की जांच सीएफएसएल से करवाए जाने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार यह पत्र यौन शोषण मामले में गवाही देने वाली साध्वी की ओर से काफी समय पूर्व कथित रूप से डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को लिखा गया था। आरोपी इस पत्र को अदालती में सबूत के तौर पर प्रस्तुत करना चाहता है। विगत 6 अप्रेल को सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत सिंह की इस याचिका को स्वीकार करते हुए सीएफएसल को हस्तलिपि की जांच के आदेश दिए थे। लेकिन आज सीएफएसएल के जांच अधिकारी ने अदालत में प्रस्तुत होकर इस पत्र की हस्तलिपि की जांच करने में असमर्थता जताई। इस पर अदालत ने इस मामले में आगामी 20 अप्रेल की तारीख निर्धारित कर दी।
वहीं छत्रपति हत्या मामले में आरोपी गुरमीत सिंह के 313 के बयान दर्ज हुए जबकि रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष के छह गवाह भुगताए गए। इन दोनों हत्या मामलों में आगामी सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख मुकर्रर की गई है।

Thursday 16 April 2015

जमीन हड़पने के पुराने तौर-तरीकों पर उतरा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

साथ लगती जमीन पर शौच करके फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप
परमार्थ कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने लगाया डेरा प्रमुख व एक अन्य पर आरोप
जमीन दान करने का बनाया जा रहा दबाव
जान से मारने की धमकी भी मिली
पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

सिरसा। परमार्थ कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी इकबाल सिंह का कहना है कि उसकी 21 कनाल, 17 मरले भूमि डेरा सच्चा सौदा के बिल्कुल साथ सटे शाहपुर बेगू में है। यह जमीन पंजाब वक्फ बोर्ड के अंतर्गत है जिसका पट्टा उसके पिता दीदार सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के नाम पर है। इकबाल सिंह का कहना है कि वह पट्टे की राशि नियमित रूप से जमा करवाता चला आ रहा है। डेरा सच्चा सौदा की 45 मेंबरी कमेटी का सदस्य धर्मराज इकबाल सिंह की इस भूमि के कुछ हिस्से में रिहायश के तौर पर रहता है। आरोप है कि डेरा मुखी की शह के चलते डेरा प्रेमियों द्वारा इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी जमीन हड़पने का पुराना तरीका अपना रहे हैं। डेरा प्रेमियों की भीड़ जबरन उसकी जमीन में घुसकर वहां शौच करती है जिससे जमीन में बीजी गई फसल तहस-नहस हो चुकी है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी उस पर यह भूमि डेरा को दान करने का दबाव बना रहे हैं। इकबाल सिंह ने एक बार डेरा को लिखित में शिकायत दी थी जिस पर उसने अपनी खराब हुई फसल का मुआवजा मांगा। डेरा की तरफ से इकबाल को 15 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में उसकी फसल खराब नहीं होने दी जाएगी। इकबाल का आरोप है कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा प्रेमियों द्वारा उसके घर में दो बार चोरी भी करवाई। उसने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज ने 13 अप्रेल 2015 को डेरा मुखी की शह पर अपने मोबाइल नंबर 94666-63000 से इकबाल सिंह के मोबाइल नंबर 93542-14657 पर फोन करके धमकी दी कि 'तू अपनी जिंदगी के चार दिन जी ले, मुझे मालिक से हुक्म मिलने की देर है। तुझे आग लगा देंगे। तेरे घर का नामोनिशान मिटा देंगे।' इकबाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी को बताया कि बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। कई जघन्य अपराधों के मामले उस पर चल रहे हैं। डेरा मुखी की शह पर धर्मराज द्वारा दी जा रही धमकियों के चलते उसका परिवार डर के साये में जिंदगी जी रहा है और मानसिक तनाव में हैं। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, धर्मराज व अन्य डेरा प्रेमी उसे जानी नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं और वे इस अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इकबाल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व धर्मराज मेंबर 45 कमेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके परिवार की हिफाजत के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।

Thursday 9 April 2015

सिख की दाढ़ी नोंचने जैसा कार्य नहीं कर सकते संत दादू : जीत सिंह

पाठी के कंधे पर रखकर चल रही है राजनीतिक बंदूक
चोरमार गुरुद्वारा के पाठी की दाढ़ी नोंचने का मामला
दादूवाल के समर्थन में आई एचएसजीपीसी, पुलिस अधीक्षक से मिले


गुरुवार, 09 अप्रेल 2014
पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे सिख नेता
सिरसा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जीत सिंह का कहना है कि सिख धर्म प्रचारक संत बलजीत सिंह दादू किसी सिख की दाढ़ी नोंचने के बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। वे पूरी तरह निर्दोष हैं और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। जीत सिंह आज यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अश्विन शैणवी से मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों चोरमार गुरुद्वारा के पाठी ने बलजीत सिंह दादू पर दाढ़ी नोंचने का आरोप लगाया था। उनके साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह खालसा ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी और पुलिस को भी शिकायत की गई। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस मामले में बलजीत दादू के साथ आ खड़ी हुई है। कमेटी के नेता आज दादू के समर्थन में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे।
जीत सिंह ने कहा कि ओछी मानसिकता वाले लोगों ने मीडिया के माध्यम से संत दादूवाल के खिलाफ गलत प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पाठी बग्गा सिंह के खिलाफ चोरी के आरोप लग चुके हैं। उसकी छवि दागदार है और सुखविंद्र सिंह खालसा पाठी का इस्तेमाल कर दादू की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दादू के साथ है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
संतो के सामने हो मामले का निपटारा
जीत सिंह ने कहा कि चोरमार साहिब गुरुद्वारा के संतों के समक्ष दादू जाने को तैयार हैं। दूसरे पक्ष के लोग भी संतों के समक्ष अपनी बात रखें। वहीं दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एचएसजीपीसी सदस्य जसबीर भाटी, एलनाबाद सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान लखविंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, परमजीत माखा सहित अन्य सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।

Monday 6 April 2015

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने लगाई हाजिरी

रणजीत हत्या मामले में 23 गवाहों को अनुमति
तीनों मामलों में अब 18 को होगी पेशी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज बलात्कार तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी गुरमीत सिंह द्वारा लगाई गई हस्तलिपि की जांच वाली याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसी के साथ रणजीत हत्या मामले में आरोपी पक्ष द्वारा 23 गवाहों को पेश करने की अनुमति दी गई। छत्रपति हत्याकांड में आरोपी पक्ष द्वारा लगाई गई याचिकाओं पर आज बहस हुई। तीनों मामलों में आगामी सुनवाई के लिए अदालत द्वारा 18 अप्रेल की तारीख मुकर्रर की गई है।
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। सुनवाई के दौरान रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष द्वारा सौंपी गई गवाहों की सूची में से प्रमाणिकता के आधार पर अदालत ने 23 गवाहों को पेश करने की अनुमति दी। ज्ञातव्य हो कि डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे रणजीत सिंह की हत्या का आरोप भी डेरा प्रमुख सहित अन्य लोगों पर है। इस मामले में आरोपी पक्ष की गवाहियां शुरू होनी हैं। आरोपी पक्ष ने 53 गवाहों की सूची अदालत को सौंपी थी जिस पर विगत 6 अप्रेल को दोनों पक्षों में बहस हुई। आज अदालत ने इस सूची में से 23 गवाहों को प्रमाणिकता के आधार पर उचित मानते हुए गवाही की अनुमति आरोपी पक्ष को दी।
वहीं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आरोपियों द्वारा लगाई गई दो याचिकाओं पर आज अदालत में बहस हुई। इन याचिकाओं में सीबीआई के गवाह रहे पुलिस के जांच अधिकारी तत्कालीन एसआई विजय जाखड़ व सीबीआई के जांच अधिकारी डा. अरमानदीप सिंह को पुन: बुलाने तथा हत्या के मौके का मुआयना कोर्ट द्वारा स्वयं किए जाने की मांग की गई थी। इन याचिकाओं पर बहस के दौरान सीबीआई ने इसे पूर्ण रूप से तर्कहीन बताया। इन याचिकाओं पर फैसला फिलहाल नहीं हो पाया है।
साध्वी यौन शोषण प्रकरण में आज अदालत ने आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की याचिका पर निर्णय करते हुए साध्वी की हस्तलिपि की जांच चंडीगढ़ सीएफएसएल से करवाने के आदेश दिए। आदेश में सीएफएसल के एग्ज़ामिनर को 18 अप्रेल तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने तीनों मामलों में आगामी 18 अप्रेल की तारीख निर्धारित की है।

Saturday 4 April 2015

दुष्कर्म व हत्या मामलों में डेरा मुखी की पेशी 6 को

सीबीआई ने अदालत में दिया लिखित जवाब
दोनों पक्षों की बहस के बाद न्यायालय ने याचिका पर निर्णय रखा सुरक्षित

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज बलात्कार तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी मामले में सीबीआई ने आरोपी डेरा प्रमुख की एक याचिका का जवाब अदालत के समक्ष पेश किया। इसके अलावा पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में आरोपी पक्ष द्वारा दो याचिकाएं अदालत के समक्ष लगाई गईं। तीनों मामलों में आगामी सुनवाई के लिए अदालत द्वारा 6 अप्रेल की तारीख मुकर्रर की गई है।
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। अदालत में सुनवाई शुरू होने के साथ सीबीआई ने आरोपी डेरा प्रमुख की एक याचिका का लिखित जवाब अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर बहस के बाद अदालत ने याचिका पर निर्णय आगामी तारीख के लिए सुरक्षित रख लिया। उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण के आरोपी डेरा प्रमुख ने सीबीआई अदालत में याचिका लगाकर इस मामले में गवाही देने वाली एक साध्वी की हस्तलिपि की जांच सीएफएसएल से करवाए जाने की मांग की थी जबकि सीबीआई ने इसे गैरजरूरी बताया। सीबीआई अदालत ने इस याचिका का निपटारा नहीं किया था। विगत दिनों गुरमीत सिंह ने यही याचिका उच्च न्यायालय के समक्ष लगाई। उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए सीबीआई अदालत को इस याचिका के निपटारे के निर्देश दिए। इस पर विगत 30 मार्च को अदालत ने सीबीआई को याचिका पर जवाब पेश करने को कहा था।
उधर, रणजीत हत्या मामले में आज आरोपी पक्ष द्वारा 53 गवाहों की सूची अदालत में पेश की गई। इस सूची में मौजूद गवाहों की प्रमाणिकता को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई।
पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में आरोपी गुरमीत सिंह के 313 के बयान होने थे लेकिन आरोपी पक्ष द्वारा दो याचिकाएं अदालत के समक्ष लगा दी गईं। पहली याचिका में 311 के तहत सीबीआई के गवाह रहे पुलिस के जांच अधिकारी तत्कालीन एसआई विजय जाखड़ व सीबीआई के जांच अधिकारी डा. अरमानदीप सिंह को पुन: बुलाने की मांग की। दूसरी याचिका में अदालत से मांग की गई है कि छत्रपति हत्या मामले में मौके का मुआयना कोर्ट स्वयं करे। याचिकाओं पर आज कार्रवाई नहीं हुई। अदालत ने तीनों मामलों में आगामी कार्रवाई के लिए 6 अप्रेल की तारीख निर्धारित की है। 

Friday 3 April 2015

विवाहिता ने लगाई फांसी

पुलिस ने किए मृतका के परिजनों के बयान दर्ज

सिरसा। रानियां चुंगी के समीप गत रात्रि एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी अपने पति से अनबन रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रानियां चुंगी निवासी रणदीप कौर (28)पत्नी श्याम लाल कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशानी थी। गत रात्रि रणदीप कौर ने कमरे में लगे गाडर पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। आज सुबह परिजनों को घटना के बारे में पता चला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। रणदीप कौर दो बच्चों की मां थी। मृतका के पिता बलवीर सिंह व भाई छिंदा सिंह निवासी रामनगरिया ने बताया कि करीब सात साल पहले रणदीप कौर की शादी रानियां चुंगी निवासी श्याम लाल से हुई थी। श्याम लाल ट्रक ड्राईवर है। छिंदा सिंह ने बताया कि गत रात्रि आठ बजे के करीब उसके पास उसके जीजा श्याम लाल का फोन आया कि वह अपनी बहन को ले जाए। उसके बाद आज सुबह पांच बजे फोन आया कि रणदीप कौर बीमार है जल्दी आ जाओ। उसने बताया कि जब वह परिजनों के साथ यहांं पहुंचा तो देखा कि रणदीप कौर की मौत हो चुकी थी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी अपने पति से अनबन रहती थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतका के परिजनों का बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

गिरिराज पर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर डीएसपी को सौंपी शिकायत

सिरसा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज डीएसपी सिटी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की।
कार्यालय में डीएसपी धर्मवीर सिंह को सौंपे ज्ञापन में होशियारी लाल शर्मा ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री गिरीराज सिंह ने अपने किसी कार्यक्रम में वार्तालाप के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक बहुत ही अशोभनीय, अवांछनीय, अभद्र व नस्लीय टिप्पणी की है। सिंह की इस टिप्पणी का विरोध भारत स्थित नाईजीरिया दूतावास के उच्चाधिकारियों द्वारा भारत सरकार के समक्ष दर्ज करवाया गया है क्योंकि केंद्रीय राज्यमंत्री की टिप्पणी में नाईजीरिया का नाम शामिल था।
शर्मा ने बताया कि गिरिराज सिंह की इस टिप्पणी से देश के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता तो आहत हुए ही हैं इसके साथ-साथ इस टिप्पणी में पूरे महिला जगत का अपमान भी हुआ है। इस टिप्पणी को लेकर देश के पूरे विपक्ष के साथ साथ सत्तारूढ़ दल के भी अनेक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए गिरिराज सिंह के खिलाफ कारवाई की मांग की है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्वक इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करके उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाए। इस मौके पर हरीश सोनी, हीरालाल शर्मा, राजकरण भाटिया, संगीत कुमार, बृजदान चारण, सरस्वती देवी, कुलवंत कौर, गुड्डी, संजय चावरिया, बंंसीलाल नाहर, बूटासिंह, हंसराज मोरवाल, युसूफ खान, पंकज शर्मा, आशीष खत्री आदि उपस्थित थे।

Thursday 2 April 2015

बस परिचालक से लूट का प्रयास

बस रुकवाकर छीना बैग
परिचालक ने पीछा कर पकड़ा
किया पुलिस के हवाले
कार सवार आरोपी के साथी हुए फरार

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के समीप आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस में एक लुटेरा परिचालक का बैग छीनकर भाग गया। परिचालक व अन्य यात्रियों ने उसे पीछा कर दबोच लिया जबकि उसके अन्य साथी गाड़ी में फरार हो गए। 
जानकारी के अनुसार आज सुबह सवा 11 बजे के करीब हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस सिरसा से हनुमानगढ़ जाने के लिए रवाना हुई। बस रानियां रोड पर पहुंची तो एक युवक ने बस को रुकने का इशारा किया। बस रुकते ही उक्त युवक बस में सवार हो गया। उक्त युवक के तीन साथी गाड़ी में सवार होकर बस के पीछे चलने लगे। रानियां रोड पर श्याम मंदिर के समीप बस में सवार युवक ने परिचालक मनोज कुमार से कहा कि मेरे कुछ साथी भी हनुमानगढ़ जाना चाहते हैं और वे गाड़ी लेकर आ रहे हैं बस रुकवाओ। इसके बाद परिचालक मनोज कुमार ने बस रुकवाई। जैसे ही बस रुकी उक्त युवक परिचालक के हाथ में लिए बैग को झपट्टा मारकर छीनकर भागने लगा। परिचालक शोर मचाते हुए युवक के पीछे भागा। बस में सवार यात्रियों ने भी युवक का पीछा किया। जैसे ही युवक गाड़ी के समीप पहुंचा वह नीचे गिर पड़ा। परिचालक मनोज ने उसे दबोच लिया। अपने साथी को पकड़ा हुआ देख गाड़ी में सवार अन्य लुटेरे गाड़ी लेकर मौके फरार हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में लिया। आरोपी युवक की पहचान गुरचरण सिंह के रूप में हुई है। परिचालक मनोज कुमार के बैग में करीब 900 रुपए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

करंट से किसान की मौत

सिरसा। क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा स्थित खेत में ट्यूबवैल की मोटर चलाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा में राजेन्द्र पुत्र पंजाब सिंह खेतीबाड़ी करता है। गत दिवस वह खेत में पानी लगाने के लिए गया था। ट्यूबवैल की मोटर चलाने के बाद वह कार्य में जुट गया। इसी बीच अचानक मोटर बंद हो गई। राजेन्द्र मोटर बंद होने के बाद ट्यूबवैल के पास गया। इस दौरान उसे जोरदार करंट का झटका गया। वह बचाव के चिल्लाया। इस दौरान पड़ोस के खेतों में कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग दर्ज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कांग्रेसियों ने फूंका केंद्रीय मंत्री गिरिराज का पुतला

सिरसा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता होशियारीलाल शर्मा के  नेतृव में सुभाष चौक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला फूंका।
शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता रोजाना उल जलूल बयानबाजी कर देशवासियों का ध्यान भंग करना चाहते हैं। लोगों को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाने वाली भाजपा की असलियत सबके सामने आ चुकी है। एक ओर नरेंद्र मोदी नारी सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े बयान देते हैं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता रोजाना महिलाओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करके नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध में बयानबाजी करके गिरिराज सिंह ने अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा नेता सोनिया गांधी सरीखी नेता के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करते हैं तो आम महिला की कितनी इज्जत करते हैं किसी से नहीं छुपा। शर्मा ने ऐसी बयानबाजी करने के लिए गिरिराज सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा भाजपा द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की। इस मौके पर राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, वेदप्रकाश भाट, संगीत कुमार, आजाद केलनिया, सज्जन कुमार, बृजदान चारण, बलवीर सिंह, देवेंद्र सोनी, हंसराज मोरवाल, सुभाष खत्री, रामदास बजाज, ताराचंद, रामगोपाल शर्मा, मदन चौर्बजा, विशाल शर्मा, आशीष खत्री, तरूण चौहान आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज पर भड़की महिला कांग्रेस:वहीं जिला सिरसा महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है जिसका महिला कांगे्रस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि शायद केंद्रीय मंत्री यह भूल गए हैं कि वे एक ऐसी महिला के लिए ओछे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा के लिए अर्पित कर दिया। इसलिए इस प्रकार की बयानबाजी उनकी महिलाओं के प्रति घटिया एवं ओछी मानसिकता ही दर्शाती है। महिला अध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज के नेतृत्व में अनेक महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मावड़ी माता मंदिर पर मेला का आयोजन

सिरसा। प्रातपगढ़ पार्क स्थित मावड़ी माता मंदिर परिसर में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में आयोजित मेला में जिला के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और पंजाब क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और मिट्टी निकालकर पूर्व में हुई भूल की क्षमा याचना की।
मंदिर के पुजारी राधेश्याम जोगी ने बताया कि मावड़ी माता मंदिर पर साल में दो बार चैत्र मास और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें सिरसा जिला के अलावा राजस्थान से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में आकर शीश नवाते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर की मान्यता है कि जिस बच्चे का कान बहता हो, बच्चा तुतलाता हो और जो बच्चा जन्म के बाद काफी समय तक चले न उसकी मन्नत मांगी जाती है। उन्होंने बताया कि मावड़ी माता की कृपा से श्रद्धालुओं की मन्नत अवश्य ही पूरी होती है। मन्नत पूरी होने के बाद माता के चरणों में चांदी का कान, जीभ और पांव चढ़ाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में मिट्टी खोदकर चढ़ाने का मतलब श्रद्धालु द्वारा जाने अनजाने में की गई गलती पर मिट्टी डालकर क्षमा मांगना है।
मंदिर परिसर में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाकर प्रसाद, चुन्नरी, अनाज, शक्कर, चावल, घी, झाडू और नमक आदि चढ़ाकर घर में सुख-समृद्वि की कामना की। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित खेत्रपाल मंदिर में सिंदूर, सरसों का तेल और प्रसाद चढ़ाया। बाद में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मिट्टी चढ़ाकर पूर्व में जाने अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा याचना की। मेला परिसर में लगी स्टालों पर महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी की।

Wednesday 1 April 2015

ठेके को ताला जड़ किया प्रदर्शन

चत्तरगढ़पट्टी में महिलाओं ने जताया रोष
एक सप्ताह में ठेका हटाने का मिला आश्वासन

सिरसा। चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में खुले देसी शराब के ठेके पर आज क्षेत्र के लोगों ने ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र से ठेका हटाया जाना चाहिए। यह ठेका मोहल्ले की मुख्य सड़क पर है। सुबह से देर रात तक यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबी रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। आज ठेके के समक्ष काफी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया। 
महिलाएं ठेके के आगे ही बैठ गई। उनका कहना था कि जब तक ठेका यहां से हटाया नहीं जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्रवासियों का कहना था कि ठेके के कारण वार्ड की बहू-बेटियों का वहां से आना-जाना मुश्किल हो गया है। ठेके के आगे दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग वहां हुड़दंग मचाकर माहौल को खराब कर रहे हैं। इस ठेके के कारण क्षेत्र की अमन शांति भंग हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद ठेके से हटाने की दिशा में प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। इसी के चलते महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और तुरंत प्रभाव से ठेके को हटाए जाने की मांग की। ठेके पर ताला जड़े जाने और प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद ठेकेदार स्वयं मौके पर पहुंचा और उसने बातचीत से इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी  ठेके को हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद ठेकेदार शराब ठेके का स्थान बदलने के लिए लिखित में एक सप्ताह का समय मांगा, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

रोडवेज कर्मियों ने दिया धरना

सिरसा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी सिरसा डिपो के सदस्यों ने आज डिपो प्रशासन की वायदा खिलाफी के विरोध में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता डिपो प्रधान मदनलाल खोथ, रामकुमार, चंद्रशेखर धम्मी, चंचल बिश्रोई, भीम सिंह ने संयुक्त रूप से की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्वकर्मचारी संघ सिरसा के पूर्व जिला प्रधान महेंद्र शर्मा व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान आत्माराम सहारण ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक को गत 12 मार्च 2015 को मांगपत्र सौंपकर डिपो से संबंधित समस्याओं का निदान करने का अनुरोध किया गया था। इनमें तकनीकी वेतनमान को आधार मानकर कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय टाइम स्केल देना, कर्मशाला में ठेकाप्रथा समाप्त कर पक्की नियुक्ति करना, परिचालकों के लिए खुल्ले पैसे का बंदोबस्त करना, बकाया पड़ा टीए व ओवरटाईम को तुरंत प्रभाव से देना प्रमुख मांग के रूप से शामिल था। महाप्रबंधक ने गत 30 मार्च 2015 तक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था जो अब तक नहीं हुआ। कर्मचारी नेताओं ने डिपो प्रशासन को चेताते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुईं तो धरना अनिश्चितकालीन हो सकता है।

हादसे में मिस्त्री की मौत

सिरसा। गांव मंगाला के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ढाणी मल्लेकां निवासी राजेन्द्र पुत्र सतनाम सिंह ट्रैक्टर मिस्त्री था। आज सुबह वह बाइक पर मंगाला की ओर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही राजेन्द्र की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे के बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और सिरसा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मानसिक बीमार महिला का टूटा दम

सिरसा। भाई कन्हैया आश्रम में बीमारी के चलते एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि दिमागी रूप से बीमार महिला पिछले आठ माह से आश्रम में रह रही थी। आश्रम के सेवकों ने महिला का ईलाज भी शुरू करवा रखा था लेकिन उसका दम टूट गया। सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने इस महिला को बहुतकनीकी संस्थान के निकट भटकते हुए बरामद किया था और ईलाज के लिए भाई कन्हैया आश्रम में भिजवाया था।

Tuesday 31 March 2015

किसानों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, मांगा मुआवजा

सिरसा। जिला में हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित तीन गांवों के किसान आज उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में गांव चामल, ढाणी ख्योवाली व बनसुधार के किसान कश्मीरचंद, लक्खाराम, रामचंद्र, लक्ष्मणदास, नानकचंद, गुरदीप सिंह, भोला सिंह, सुखदेव सिंह, ज्ञानचंद, कृष्ण लाल, मुनीष राय, विजय कुमार, अमर सिंह, सरपंच सूरजभान चामल, मुख्तयार सिंह, हरनाम सिंह, मुंशीराम, बलवीर सिंह, पहलवान सिंह, ओमप्रकाश, मंगत नढ़ा, श्रवण सिंह, मेजर सिंह, अेामप्रकाश, देसराज, चंद्र देव, सतनाम पंच आदि ने बताया कि उनके परिवारों का पालन-पोषण खेतीबाड़ी के कार्य पर ही निर्भर हैं। 29 व 30 मार्च को हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिसके चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है तथा उन पर रोजी रोटी का संकट आ गया है। किसानों ने उपायुक्त से मांग की है कि उनके खेतों में हुए नुकसान का आंकलन करवाकर स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी किए जाएं और उचित मुआवजा दिया जाए।

मेन लाइन में डाली केबल
सीवरेज जाम से कालोनीवासी परेशान

सिरसा। बेगू रोड स्थित कीर्तिनगर की गली नंबर छह में मोबाइल टॉवर लगाने के लिए सीवरेज की मेन लाइन में केबल डालने से सीवरेज जाम हो गया। जिससे चलते पिछले दो माह से गली टूटी होने के कारण मोहल्लावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
मोहल्लावासी कुंदनलाल सिंगला, रुकमणि देवी, पार्षद अंग्रेज बठला आदि ने बताया कि एक निजी कंपनी की ओर से यहां पर मोबाइल टॉवर लगाने के लिए सीवरेज की मेन लाइन में केबल डाली गई। जिससे सीवरेज जाम हो गया। उन्होंने बताया कि विरोध जताए जाने के बाद कंपनी वालों ने गली की खुदाई करवा दी और बाद में कार्य बंद कर दिया। इसके बाद गली की कोई सुध नहीं ली। इसके बाद गत दिवस आई बरसात के कारण स्थिति बद से बदत्तर हो गई। गली निवासी कुंदनलाल सिंगला, रुकमणि देवी, नगर पार्षद अंग्रेज बठला ने बताया कि बरसात के बाद गली में से गुजरना मुश्किल हो गया है तथा गली कई जगह से धंस गई है। उन्होंने बताया कि पानी मकानों की नींव में जमा हो रहा है जिससे मकान गिरने की आशंका है। उन्होंने बताया कि सीवरेज जाम होने के कारण भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पेयजल में भी सीवरेज का पानी मिक्स होकर घरों में सप्लाई हो रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का जल्द ही हल नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सिरसा। रानियां थाना क्षेत्र के गांव कुत्ताबढ़ में आज सुबह सड़क किनारे खेत से व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। 
जानकारी के अनुसार गांव कुत्ताबढ़ निवासी सुखदेव सिंह (42) उर्फ सुखा पुत्र महेंद्र सिंह का शव आज सुबह पूर्व सरपंच त्रिलोक सिंह की ढाणी के समीप खेत में पड़ा हुआ मिला। मृतक के चेहरे पर तेजधार हथियार से वार किए जाने के निशान है। वहीं इस मामले में मृतक के भाई बगड़ सिंह ने बताया कि कल सुबह इसी गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र राम सिंह व एक अन्य व्यक्ति सुखदेव सिंह को किसी मामले में पंचायत करवाने के लिए घर से बुलाकर लेकर गए थे। सुखदेव कल से ही घर पर नहीं आया था। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि सुखदेव सिंह का शव खेतों में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मृतक के भाई बगड़ सिंह की शिकायत पर रणजीत सिंह व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Monday 30 March 2015

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने भुगती पेशी

याचिका पर अदालत ने सीबीआई से मांगा जवाब
याचिका के निपटारे के बाद पुन: शुरू होगी बहस

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने अपनी साध्वियों के यौन शोषण के मामले में आज फिर अदालत में हाजिरी लगाई। गुरमीत सिंह ने करीब सवा एक बजे सिरसा स्थित अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेशी भुगती। आज इस मामले में बहस की कार्रवाई एक याचिका के निपटारे के कारण नहीं हो पाई। अदालत ने गुरमीत सिंह की एक याचिका पर सीबीआई को 4 अप्रेल तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। अब इस मामले में आगामी 4 अप्रेल को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण मामले में न्यायालय में अंतिम बहस की कार्रवाई जारी है। विगत दिनों डेरा प्रमुख ने सीबीआई अदालत में एक याचिका लगाकर गवाही देने वाली साध्वियों की हस्तलिपि के नमूने की जांच सीएफएसल से करवाए जाने की मांग की थी। इस याचिका पर हुई मौखिक बहस के दौरान सीबीआई ने डेरा प्रमुख को हस्तलिपि की जांच किसी निजी एजेंसी से करवाने को कहा। अदालत द्वारा इस याचिका पर कोई निर्णय नहीं लिया गया जिसके बाद उच्च न्यायालय के समक्ष डेरा प्रमुख ने तीन याचिकाएं लगाईं जिनमें एक याचिका यह भी थी कि गवाही देने वाली साध्वियों की हस्तलिपि की जांच सीएफएसल से करवाई जाए। उच्च न्यायालय ने बाकी दो याचिकाओं के साथ ही इस याचिका को भी खारिज कर दिया लेकिन अपने निर्णय में सीबीआई अदालत को यह निर्देश दिए कि बहस की कार्रवाई से पूर्व गुरमीत सिंह की इस याचिका का निपटारा किया जाए। इसी के चलते विगत तारीख पर सीबीआई न्यायालय ने ऊपरी अदालत के फैसले की कॉपी न होने के कारण प्रतिदिन होने वाली सुनवाई रोक दी थी। आज उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सीबीआई अदालत ने याचिका पर सीबीआई से लिखित में जवाब मांगा है। सीबीआई को जवाब देने के लिए 4 अप्रेल तक का समय दिया गया है। इस याचिका पर निर्णय के बाद ही बहस की कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी। 

अफवाहों पर न दें ध्यान


सिरसा। आज दिन भर गुरमीत सिंह को अदालत द्वारा साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने की अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इन्हीं अफवाहों की हवा के कारण डेरा सच्चा सौदा भी भारी संख्या में भीड़ जुटाने के प्रयास में जुटा रहा। लेकिन कानूनी जानकारों की मानें तो यह अफवाहें केवल भीड़ जुटाने का सहारा होने के अलावा कुछ भी नहीं हैं। हालांकि प्रशासन ने मामले के निपटारे के नजदीक होने के कारण अपनी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। एहतियातन कुछ कदम पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए भी जा रहे हैं लेकिन ऐसा कतई नहीं है कि फैसला आज या कल में ही हो जाएगा। 
आज दिनभर लोगों का ध्यान गुरमीत सिंह की पेशी पर अटका रहा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डेरा की ओर से दबाव की रणनीति के चलते भारी भीड़ एकत्रित की जा रही है और सूत्रों की मानें तो यह शगूफा डेरा प्रेमियों द्वारा ही छोड़ा गया ताकि गुरमीत सिंह की पेशी के दौरान अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को अदालत परिसर के बाहर इक_ा किया जा सके। सिरसा के अलावा पंजाब, राजस्थान व दूर-दूर के क्षेत्रों से डेरा प्रेमियों को बसों में भरकर न्यायालय परिसर के बाहर एकत्रित किया गया। डेरा प्रेमियों की इस उछल-कूद ने लोगों में और अधिक जिज्ञासा पैदा की। दिन-भर लोग एक-दूसरे को फोन करके मामले के बारे में अपडेट लेते रहे। काफी लोगों का मानना था कि डेरा प्रमुख अपनी चालों से लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहा है।
वहीं कानून के जानकारों की मानें तो आज फैसला होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं थी। ऐसा मीडिया में मामले को लेकर की गई गलत रिपोर्टिंग व कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाहों को हवा देने के कारण हुआ। उनकी मानें तो मामले में अंतिम बहस की कार्रवाई जारी है। आरोपी डेरा प्रमुख के वकीलों की ओर से अंतिम बहस की जा रही है और आने वाले कई दिनों तक अदालत की कार्रवाई चल सकती है।

तेजधार हथियारों से युवक की हत्या
सड़क किनारे पड़ा मिला शव

सिरसा, मोडियाखेड़ा-माधोसिंघाना मार्ग पर खेतों में एक युवक का खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा मिला। युवक की धारदार हथियारों से हमला करके हत्या की गई है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्रामीणों ने मोडियाखेड़ा से शेरपुरा जाने वाली सड़क के किनारे युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की आयु 25 से 30 वर्ष है और उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के काफी वार किए गए। पुलिस ने आसपास के गांवों के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करने बारे पूछताछ की लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का नहीं है। इसके बाद पुलिस ने सभी थानों में संदेश पहुंचाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पता करने को कहा है कि जिस किसी क्षेत्र से युवक लापता हो तो शिनाख्त हेतु सामान्य अस्पताल आएं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व शव खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Saturday 28 March 2015

भवन निर्माण कामगारों ने किया प्रदर्शन

एलनाबाद। सीटू से संबंधित भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम धीरेंद्र खडगटा को ज्ञापन सौंपा। 
कामगार यूनियन के सदस्य प्रेमकुमार, विजय, रामलाल, सुभाष, सज्जन कुमार, विनोद, रणबीर, राजकुमार मिशन, बलङ्क्षजद्र सिंह, निरंजर, जगतार, कुलदीप, रामजी लाल, राजाराम आदि ने यूनियन के जिला सह सचिव कृष्ण सैनी एवं सचिव नत्थुराम भारुखेड़ा के नेतृत्व में अपनी मंागों के संबंध में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया।  मजदूरों का कहना था कि एलनाबाद क्षेत्र में कामगार मिस्त्री, मजदूरों का पंजीकरण न होने के कारण उन्हें सरकार व बोर्ड की ओर से प्रदत्त सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मिस्त्री, मजदूरों के लिए राज्य सरकार की ओर से बनाए गए बोर्ड में 1500 करोड़ रुपए की राशि जमा है। यह राशि इन मिस्त्री, मजदूरों तक बिना पंजीकरण के नहीं पहुंच सकती। उन्होंने कहा कि इन मिस्त्री, मजदूरों का पंजीकरण करने के लिए गत 12 फरवरी को एलनाबाद में एक शिविर आयोजित किया गया था लेकिन एसडीएम ने बिना मंजूरी के लगाए गए इस शिविर को बंद करवा दिया था जिससे मजदूरों का पंजीकरण नहीं हो पाया। अब बोर्ड के अधिकारी एसडीएम के आदेश के बिना यह शिविर नहीं लगा सकते। उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि शीघ्र ही बोर्ड को एलनाबाद में मजदूरों के पंजीकरण के लिए शिविर लगाने की इजाजत दी जाए ताकि मजदूर वर्ग के लिए बोर्ड में जमा धनराशि का मजदूर वर्ग लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की मांगे नहीं मानी गई तो 6 अप्रैल को देश भर के लाखों मजदूर संसद भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सरकार व बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार आए दिन देश की मेहनतकश जनता के खिलाफ काले कानून बनाती जा रही है, जिसका तमाम मेहनतकश लोग एकत्रित होकर सरकार को मूंहतोड़ जवाब देंगे। धरने को राजङ्क्षवद्र सिंह, मुकेश व सोमनाथ ने भी संबोधित किया।

Friday 27 March 2015

जाट आरक्षण पर केन्द्र ले फैसला : हुड्डा

विस में इनेलो मुख्य विपक्षी दल की बजाए भाजपा की मुख्य सहयोगी वाली भूमिका निभा रही

सिरसा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उसे जनविरोधी सरकार बताया है। हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस मई महीने में जींद से आंदोलन का आगाज करेगी। उन्होंने कैग रिपोर्ट पर कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सभी कार्य नियमानुसार ही करवाए गए थे। उन्होंने राज्य सरकार पर राजनैतिक द्वेष से काम करने का भी आरोप लगाया। सिरसा में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद हुड्डा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया।
    पूर्व मुख्यमंत्री ने जाट आरक्षण और राजधानी चंडीगढ़ जैसे मामलों पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण की गेंद केन्द्र सरकार के पाले में है। केन्द्र सरकार आरक्षण पर फैसला ले। उन्होंने भाजपा नेताओं की ओर से चंडीगढ़ को लेकर दिए जाने बयानों पर कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का ही हक है। साथ ही एसवाईएल के पानी पर भी प्रदेश के लोगों का ही अधिकार है। उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो पर भी निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि इनेलो विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी की बजाए भाजपा के मुख्य सहयोगी की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को 5000 पैंशन देने की बात पर उन्होंने कहा कि यह भी दूसरे वायदों की तरह झुनझुना ही बनकर न रह जाए क्योंकि इसपर सरकार ने नीति स्पष्ट नहीं की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पैंशन देने का प्रचार तो भाजपा सरकार खूब कर रही है। सरकार यह तो बताए कि पैंशन देने के लिए क्या नीति निर्धारित की गई है? कौन से किसान इसमें शामिल होंगे? कांग्रेस की गुटबाजी भी हुड्डा के बयान में नजर आई। सिरसा में कांग्रेस की मजबूत टीम में शामिल जिन नेताओं के नाम हुड्डा ने गिनवाए उनमें प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का जिक्र नहीं था। इस पर पूछे गए सवाल पर हुड्डा टाल गए और कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी से साफ इंकार किया। उन्होंने भाजपा सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार देते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वालों की पोल जनता के सामने खुल गई है। पैंशन, बेरोजगारी भत्ते व कर्मचारियों को वेतनमान तथा अतिथि अध्यापकों को लेकर भाजपा से सत्ता में आने से पहले जो वायदे किए थे उन्हें पूरा करे।

Thursday 26 March 2015

साध्वी प्रकरण में अब पेशी 30 को

सिरसा। साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज अदालत में सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय द्वारा विगत दिवस दिए गए फैसले को पढऩे के बाद सुनवाई जारी रखने का निर्णय लिया। इसके बाद अदालत की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई। अब साध्वी यौन शोषण मामले में 30 मार्च को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस उच्च न्यायालय ने डेरा प्रमुख द्वारा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में लगाई गई तीन याचिकाओं को खारिज किया था। इनमें साध्वी की हस्तलिपि की जांच, गवाही बंद किए जाने के निचली अदालत के निर्णय को चुनौती तथा एक अन्य गुहार डेरा प्रमुख ने हाईकोर्ट से लगाई थी। आज सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने हाजिरी लगाई। अदालती कार्रवाई शुरू होने पर न्यायाधीश ने ऊपरी अदालत के फैसले को पढऩे के लिए सुनवाई स्थगित करने का निर्णय लिया। अब इस मामले में सोमवार 30 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है।

Wednesday 25 March 2015

साध्वी यौन शोषण प्रकरण

हाईकोर्ट ने दिया डेरा प्रमुख को झटका

खारिज हुईं तीनों याचिकाएं

सिरसा। साध्वी यौन शोषण प्रकरण में प्रतिदिन अदालत के चक्कर काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दूर तक राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। एक ओर जहां सीबीआई अदालत में प्रतिदिन की कार्रवाई जारी है, वहीं आज उच्च न्यायालय में आरोपी डेरा प्रमुख की ओर से लगाई गई याचिकाएं भी खारिज हो गईं। डेरा प्रमुख के वकीलों की ओर से अब सीबीआई में जारी अंतिम बहस की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है। अदालत ने डेरा प्रमुख को कल फिर पेश होने के आदेश जारी किए हैं। 
ज्ञात रहे कि अपनी साध्वियों से यौन शोषण करने के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर अदालत में अंतिम बहस जारी है। आरोपी डेरा प्रमुख के वकीलों की ओर से हाईकोर्ट में इसको लेकर तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की हुई थीं। याचिकाओं में गुहार लगाई गई थी कि सीबीआई अदालत द्वारा आरोपी पक्ष को और गवाहियां न करने देने के फैसले को बदला जाए। इसी के साथ अदालत में गुरमीत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाली साध्वियों की हस्तलिपि की फोरेंसिक जांच करवाई जाए ताकि तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाली साध्वियों के बारे में पुख्ता जानकारी हो सके। इसके अलावा एक अन्य याचिका पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में डेरा प्रमुख की ओर से लगाई गई थी। तीनों याचिकाओं को स्वीकार करते हुए अदालत ने कल इस पर दोनों पक्षों की बहस  सुनकर फैसला आज के लिए सुरक्षित रखा था। आज अदालत ने फैसला सुनाते हुए गुरमीत सिंह को झटका दिया। अदालत ने तीनों याचिकाओं को खारिज कर दिया और इसी के साथ निचली अदालत में चल रही कार्रवाई को तर्कसंगत ठहराया।

कल फिर होगी पेशी

सिरसा। साध्वी यौन शोषण मामले में लगातार पेशियां भुगत रहे गुरमीत सिंह ने आज दोपहर बाद पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। गुरमीत सिंह का काफिला सवा एक बजे अदालत में पहुंचा। तय समय पर अदालत की कार्रवाई शुरू हुई जो कि सवा पांच बजे तक जारी रही।  अदालत ने गुरमीत सिंह को कल पुन: पेश होने के आदेश जारी किए हैं। पेशी के मद्देनजर जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए वहीं डेरा प्रबंधन द्वारा भी भारी भीड़ अदालत परिसर के आस-पास जुटाई गई।

कांग्रेस का रोष प्रदर्शन

मुआवजे पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही भाजपा : तंवर
भूमि अधिग्रहण, स्वामी नाथन आयोग, मुआवजा व विकास जैसे मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन।

सिरसा। भूमि अधिग्रहण, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, मुआवजा राशि बढ़ाने व समान विकास जैसे मुद्दों को लेकर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में खास बात यह रही कि इसमें भी गुटबाजी हावी रही। रोष प्रदर्शन से हुड्डा गुट ने दूरी बनाए रखी। तंवर व कैप्टन ने 22 मुद्दों को लेकर उपायुक्त को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। 
कांग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में अनाज मंडी में एकत्रित हुए। तंवर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरी संवेदना के साथ किसानों के हित में आवाज उठा रही है। स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का ढिंढोरा चुनाव से पहले भाजपा से खूब पीटा था लेकिन अब इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने किसानों की मुआवजा राशि घटाने को लेकर भी सरकर की निंदा की साथ ही मांग उठाई कि किसानों की स्थिति को देखते हुए मुआवजा राशि कई गुणा कर देनी चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के चंडीगढ़ को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पुराना मुद्दा है। वर्तमान में पानी का मुद्दा महत्वपूर्ण है। उसी मुद्दे का प्राथमिकता से हल होना चाहिए। 
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा सरकार में अन्याय हो रहा है। कांग्रेस इस अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। कैप्टन ने इनेलो को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी इनेलो भाजपा सरकार की बी टीम बनी हुई है। इसलिए सदन के बाहर और भीतर इनेलो विभिन्न मुद्दों को लेकर कोई विरोध नहीं कर रही। इसके बाद कार्यकर्ता शहर के मुख्य बाजारों में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां उठाए हुए थे।

प्रदर्शन पर हावी रही गुटबाजी

सिरसा। गुटबाजी का शिकार कांगे्रस में एकजुटता के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कांगे्रस की गुटबाजी आज कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के आह्वान पर शहर में रोष प्रदर्शन के दौरान भी देखने को मिली। प्रदर्शन में पूरी तरह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व केंद्रीय मंत्री कु. शैलजा गुट से जुड़े नेता नदारद दिखे। प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर सिरसा में कांगे्रस पार्टी की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन में कांगे्रस के दिग्गज पूर्व सांसद चौधरी रणजीत सिंह, पूर्व सीएम हुड्डा के ओएसडी रहे डॉ. केवी सिंह व कांगे्रस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कांगे्रस के प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा सहित कई कांगे्रसी नेताओं ने दूरी बनाए रखी।

जोहड़ में डूबने से बच्ची की मौत

सिरसा। गांव जोधकां में जोहड़ में डूब रहे छोटे भाई को बचाने के लिए दो बहनें जोहड़ में कूद गईं। भाई तो बच गया लेकिन एक बहन को अपनी जान गंवानी पड़ी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही मृतका का दाह संसार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव जोधकां निवासी रोहताश की 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका, 10 वर्षीय पुत्री रवीना व 8 वर्षीय पुत्र अनिल शाम को खेलने के बाद वापिस घर लौट रहे थे। तीनों रास्ते में प्राइमरी स्कूल के पास बेरी के पेड़ से बेर तोडऩे लगे। इस दौरान अनिल पास ही जोहड़ में गिर गया। अनिल को बचाने के पहले रवीना जोहड़ में उतरी लेकिन वह भी भाई को नहीं बचा सकी और स्वयं डूबने लगी। यह देख प्रियंका भी जोहड़ में उतर गई। तीनों बच्चों ने बचाव के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू किया। कुछ दूरी पर मौजूद गांव के ही एक व्यक्ति ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी और वह जोहड़ के पास आया। उसने जोहड़ में उतरकर रवीना और अनिल को बचा लिया। दोनों बच्चों ने होश आने के बाद बताया कि प्रियंका भी उनके साथ थी। गांव के लोगों ने जोहड़ में पुन: तलाश की। लेकिन प्रियंका को नहीं बचाया जा सका।

अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
भैंस खरीदने के बहाने से बुलाया

सिरसा। फतहाबाद जिला के गांव खैरातीखेड़ा निवासी एक व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 
फतहाबाद जिला के गांव खैरातीखेड़ा निवासी रामसिंह पुत्र सूरजभान ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि जगतार सिंह उर्फ पप्पी पुत्र जगरुप सिंह निवासी करनौली जिला फत्रहाबाद व गगन ने एक महिला व एक अन्य पुरुष के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए की मांग की है। रामसिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया और बाद में उसे जबरन नग्न कर उसकी लड़की के साथ वीडियों बना ली और बाद में दो लाख रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे जगतार सिंह ने भैंस खरीदने के लिए 20 मार्च को केलनिया रोड पर बुलाया। उसने बताया कि वह 54 हजार रुपए नकद लेकर वहां पहुंचा। उसके पहुंचने के बाद जगतार उसे एक सरकारी स्कूल के पीछे बने कमरे में ले गया। इसी दौरान वहां एक महिला आई और उसके साथ दो लोग अंदर आ गए। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरों ने मिलकर उसके कपड़े उतारने शुरु कर दिए। उसके विरोध करने पर उसे पीटा गया। बाद में उसके कपड़े उतारकर महिला के साथ उसकी वीडियो बना ली। साथ ही उसकी जेब में रखी 54 हजार रुपए की राशि निकाल ली। उक्त लोगों ने उससे दो लाख रुपए मांगे, वर्ना बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। उसने बताया कि उसने उक्त लोगों से दो दिन का समय मांगा। इस दौरान जगतार के उसके पास रुपए की मांग को लेकर फोन आते रहे। बाद में उसने अपने भाई को इस बारे में बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा।  शहर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता राम सिंह के बयान पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 384, 388, 389 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा सब्जी मंडी चौकी के एएसआई ईश्वर सिंह को सौंपा गया है। 

पत्नी के मुंह में दारू की बोतल उड़ेलकर की पिटाई

सिरसा। बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव कुरंगावाली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मुंह में शराब की बोतल उड़ेल कर उसे बेरहमी से पीटा। पिटाई से बेसुध हुई महिला को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन गांव कुरंगावाली निवासी सोमाबाई ने बताया कि उसका पति राजेंद्र ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। राजेंद्र अधिक शराब पीने का आदी है। उसने बताया कि गत दिवस कालांवाली में रिश्तेदारों के यहां जागरण था। वह अपने पति राजेंद्र के साथ जागरण में गई। इस दौरान राजेंद्र का अपने भाई सतनाम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में उसने बीच-बचाव किया। घर लौटने पर पति राजेंद्र ने उसे आपत्तिजनक बात बोली और फिर शराब की बोतल उसके मुंह में उड़ेल दी। इसके बाद डंडे से बेरहमी से पीटा। भ_े पर पड़ोसियों ने सोमा के मायके पक्ष को मामले की सूचना दी। इसके बाद भाई वीरू व रिंकू मौके पर पहुंचे और घायल सोमा को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की जानकारी बड़ागुढ़ा थाना पुलिस को दे दी गई है।

Tuesday 24 March 2015

बच्चा सिंचाई टैंक में गिरा

गोताखोरों ने टैंक से बाहर निकाला बच्चे का शव

प्रशासनिक टीमें पहुंची मौके पर



सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र में बने सिंचाई टैंक में आज प्रात: खेलते-खेलते 14 वर्षीय एक बच्चा गिर गया। गोताखोर ने दो घंटे की तलाश के बाद बच्चे का शव टैंक से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र में रहने वाले सुरेश का 14 वर्षीय पुत्र पंकज अपने दोस्तों के साथ खेलने आया था। पैर फिसलने से वह टैंक में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, नहरी विभाग, पब्लिक हैल्थ विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने बच्चे की तलाश की।

साध्वी यौन शोषण प्रकरण
प्रतिदिन होगी सुनवाई
फिर भीड़ जुटाने लगा डेरा

सिरसा। साध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को अब प्रतिदिन अदालत में हाजिरी लगाने के आदेश जारी हुए हैं। जब तक आरोपी डेरा प्रमुख के वकीलों द्वारा बहस की कार्रवाई पूरी नहीं होती, सीबीआई की विशेष अदालत ने प्रतिदिन सुनवाई करने का निर्णय लिया है। फैसला नजदीक होने को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के भी हाथ-पांव फूलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं भीड़ तंत्र को फिर से हथियार बनाने की कोशिश में डेरा प्रबंधन जुट गया है। दिन-प्रतिदिन न्यायालय परिसर के बाहर डेरा प्रेमियों की भीड़ बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हजारों की संख्या में डेरा श्रद्धालु न्यायालय परिसर के बाहर हर रोज जमा हो रहे हैं और डेरा के वाहन लोगों की अधिक से अधिक भीड़ दिखाने की कोशिश के चलते अपने वाहनों में लोगों को भर-भर कर सड़कों के किनारे बैठा रहा है। कुल मिलाकर निर्णायक मोड़ पर पहुंचे साध्वियों से यौन शोषण के मामले से डेरा प्रमुख के होश उड़े दिखाई दे रहे हैं।

फैसला कल

          आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में चली कार्रवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकीलों की बहस की कार्रवाई पूरी नहीं की गई। वहीं, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में डेरा प्रमुख की ओर से निचली अदालत के गवाही न करवाने के फैसले को चुनौती देती याचिका पर भी आज सुनवाई हुई। याचिका पर सीबीआई तथा आरोपी डेरा प्रमुख के वकीलों की ओर से बहस हुई। न्यायाधीश ने इस याचिका पर कल के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया।

Monday 23 March 2015

कल फिर बुलाया

साध्वी यौन शोषण मामला
आरोपी पक्ष की फाइनल बहस जारी

सिरसा। साध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को अदालत में कल फिर हाजिर होना होगा। न्यायालय में आज चली कार्रवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा की जा रही बहस पूरी नहीं हो पाई। इसके चलते सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के न्यायाधीश ने आगामी कार्रवाई के लिए कल की तारीख निर्धारित की। 
उल्लेखनीय है कि विगत 21 मार्च को मामले के आरोपी गुरमीत सिंह की ओर से उच्च न्यायालय में दायर याचिका का हवाला देते हुए अंतिम बहस की कार्रवाई शुरू न करने की गुहार सीबीआई अदालत से लगाई गई थी। अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए अंतिम बहस शुरू करवाई। इसके बाद सीबीआई ने अपनी बहस की कार्रवाई पूर्ण कर ली। आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा बहस के लिए आज की तारीख निर्धारित की गई थी।
आज दोपहर बाद अदालत की कार्रवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान यौन शोषण के आरोपी गुरमीत सिंह के वकील की ओर से बहस की गई। करीब साढ़े चार बजे तक चली सुनवाई के दौरान बहस पूरी न होने के कारण अदालत ने आगामी कार्रवाई के लिए कल फिर हाजिरी के आदेश दिए। ज्ञातव्य हो कि यह मामला अंतिम बहस पर है और दोनों तरफ की बहस की कार्रवाई पूरी होने के बाद अदालत अपना निर्णय सुना सकती है। 
वहीं पत्रकार छत्रपति तथा डेरा की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य रणजीत सिंह की हत्या मामले में आगामी 4 अप्रेल की तारीख मुकर्रर है।

अनैतिक धंधों से परेशान हैं लकखी तालाब मोहल्ला के लोग
सीएम विंडो पर दी शिकायत व एसपी से की कार्रवाई की मांग

सिरसा। वाल्मीकि चौक स्थित मोहल्ला लक्खी तालाब के लोग इन दिनों यहां चल रही अनैतिक व असामाजिक गतिविधियों से परेशान हैं। लोगों ने मामले की शिकायत सीएम विंडो से लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष पनप रहा है। 
मोहल्ला लक्खी तालाब की गली लेखसिंह वाली के निवासी पवन कुमार, राकेश कुमार, शकुंतला, ओमप्रकाश, दीनदयाल, जुगनू नंबरदार, उमादेवी, आशा रानी, पुष्पा, मुकेश, सुनीता, संजय, लक्ष्मण आदि लोगों ने पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस गली में कुछ लोग डेयरी चलाने की आड़ में अनैतिक धंधे कर रहे हैं। इन लोगों के आस-पास नशेड़ी किस्म के लोग मंडराते रहते हैं और हर समय गली में गंदा माहौल बना रहता है। यहां तक कि मोहल्ले की महिलाओं का इस डेयरी के आसपास से गुजरना अत्यंत जोखिम भरा काम है क्योंकि यहां मंडराने वाले लोग महिलाओं पर अश£ील फब्तियां कसते हैं। कथित डेयरी के कारण पूरे क्षेत्र में गोबर आदि भी पसरा रहता है जिससे बीमारियां फैलती हैं। लोगों का कहना है कि कुछ लोग यहां पर शराब व गांजा आदि का अवैध धंधा करते हैं और रोक-टोक करने पर झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते हैं। लोगों ने बताया कि इस संदर्भ में पहले भी शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज है लेकिन सख्त कार्रवाई न होने के कारण इन पर अंकुश लगना मुश्किल है। लोगों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। 

टॉवर लगाने के नाम पर ठगी
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यायालय में किया गया आरोपियों को पेश

सिरसा। थाना शहर पुलिस ने वोडाफोन कंपनी का टावर लगाने के नाम पर ठगी करने के लिए फर्जी कागजात तैयार करने वाले गिरोह चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस ने दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
              शहर थाना पुलिस की हुडा पुलिस चौकी को गश्त के दौरान सूचना मिली कि चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र के एक मकान में कुछ लोग वोडाफोन कंपनी का टावर लगाने के नाम पर लोगों को ठगने के लिए फर्जी कागजात तैयार कर रहे हैं। इस आशय की सूचना पाकर पुलिस की एक टीम ने मौका पर दबिश देकर चारों लोगों को सामान सहित काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र दमनीक दयाल निवासी रेलवे कालोनी, नवीन पुत्र किशोर कुमार, विजय कुमार पुत्र नत्थू राम निवासी एमसी कालोनी, दिवनेश पुत्र अरुण कुमार निवासी कोर्ट कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटाप, एक प्रिंटर, 13 मोबाइल फोन तथा ठगी के लिए तैयार किए गए फर्जी अनुबंध पत्र तथा नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान ठगी की कई वारदातें सुलझने की संभावना है।

Saturday 21 March 2015

अदालत ने दिया गुरमीत सिंह को झटका

बहस शुरू न करने की याचिका हुई खारिज
सीबीआई ने पूरी की बहस की कार्रवाई
अब 23 मार्च को होगी सुनवाई
छत्रपति व रणजीत हत्या मामलों में 4 अप्रेल की तारीख

सिरसा। साध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले में आज आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह को बड़ा झटका अदालत ने दिया। सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में आरोपी गुरमीत सिंह द्वारा आज लगाई याचिका को खारिज करते हुए अंतिम बहस शुरू करवा दी। इस मामले में आगामी 23 मार्च को पुन: हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ पत्रकार छत्रपति तथा रणजीत हत्या मामलों की सुनवाई के लिए 4 अप्रेल की तारीख मुकर्रर की गई है। 
आज सुबह करीब सवा 9 बजे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सिरसा अदालत परिसर में पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। अदालत की कार्रवाई शाम करीब 4 बजे तक चली। इस दौरान गुरमीत सिंह को अदालत में हाजिर रहना पड़ा। 
उल्लेखनीय है कि विगत तारीख पर अदालत द्वारा आरोपी पक्ष को साध्वी यौन शोषण प्रकरण में अंतिम बहस के लिए तैयार होकर आने को कहा था। आज अदालत में जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी गुरमीत सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में लगाई गई एक याचिका का हवाला देकर अंतिम बहस शुरू न करने की गुहार अदालत से लगाई गई। लेकिन अदालत ने गुरमीत सिंह की याचिका खारिज करते हुए सीबीआई को अंतिम बहस शुरू करने को कहा। आज चली लंबी कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने अपनी ओर से की जाने वाली बहस की कार्रवाई पूरी कर दी। इसके बाद आरोपी पक्ष की बहस की बारी आई लेकिन समय को देखते हुए अदालत ने इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए 23 मार्च की तारीख निर्धारित कर दी। 
इसके अलावा पत्रकार छत्रपति तथा रणजीत हत्या मामलों में आज कोई सुनवाई नहीं हो पाई। इन दोनों मामलों के लिए न्यायाधीश की ओर से 4 मार्च की तारीख अलग से निर्धारित की गई है। 

युवक ने रेलगाड़ी तले कटकर दी जान

सिरसा। गांव तख्तमल निवासी एक युवक ने कालांवाली में गल्र्ज   स्कूल के निकट सवारी गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सिरसा सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गांव तख्तमल निवासी मेलू पुत्र मि_ू विगत काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज वह कालांवाली आया हुआ था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे गल्र्ज स्कूल के निकट मेलू ने फाजिल्का-रेवाड़ी पैसेंजर गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की।

नवसंवत: डेरा बाबा सरसाईं नाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सिरसा। नवसंवत पर आज सिरसा शहर के संस्थापक बाबा सरसाई नाथ के डेरा में भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की। भजन मंडली के कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।
नवसंवत के अवसर पर डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित भंडारे को लेकर भव्य सजावट की गई थी। सैकड़ों सेवादार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे। महिलाओं व पुरूषों के लिए आने जाने के अलग अलग रास्ते बनाए गए हैं। परशुराम चौक मार्ग तथा बेगू रोड पर भगवा रंग के झंडे फहरा रहे थे व विद्युत चालित लडिय़ां जगमगा रही थी। सुबह सवेरे से ही श्रद्धालुओं का डेरा में आना शुरू हो गया जो मध्य रात्रि तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर भगवा रंग की चादर, प्रसाद आदि चढ़ाकर मन्नत मांगी। विभिन्न भजन मंडली के कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद से लाभांवित किया। उन्होंने कहा कि यहां सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा यहां सभी धर्मों के लोग आकर बाबा की समाधि पर माथा टेकते हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा नगरी बाबा सरसाईनाथ ने बसाई थी, जिसकी नींव नवसंवत के अवसर पर रखी गई थी। इसलिए नवसंवत पर जिलावासी यहां सपरिवार आकर शीश नवाते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को मंदिर की प्रसाद वितरण समिति की ओर से चूरमे का प्रसाद वितरित किया गया। 
भाईचारे का संदेश देता है डेरा बाबा सरसाईनाथ:सिरसा का नाम बाबा सरसाईनाथ के नाम से अलंकृत हुआ। नाथ समुदाय से जुड़े यह ऐतिहासिक डेरा बेगू रोड पर स्थित है, जहां चेत्र मास की प्रतिपदा यानि नवसंवत के उपलक्ष्य में हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सिरसा ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से हजारों लोग आते हैं और बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं। 
डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ का कहना है कि डेरा मुगलकालीन है। यहां मुगल शहंशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान मिला था जिसके बाद मुगल बादशाह ने डेरे में भव्य गुंबद का निर्माण करवाया, जो आज भी ज्यों का त्यों हैं। महंत सुंदराईनाथ ने बताया कि नवसंवत पर सिरसावासी बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। डेरा प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है तथा यहां हर धर्म के लोग आते हैं। 
आर्य स्कूल में हुआ हवन :नवसंवत पर आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान डॉ. आरएस सांगवान थे। यज्ञ में डॉ. कर्ण सिंह, प्रबंधक राजकुमार वर्मा, उपप्रबंधक भूपसिंह गहलोत, प्रिंसिपल उमेद सिंह ढाका, पूर्व प्रिंसिपल कृष्णलाल वोहरा, कुलदीप सिंह आर्य, जगदीश सिंवर, वेदप्रकाश सरदाना, सुधाकर शर्मा, डॉ. रामस्वरूप, कृष्ण नेहरा आदि ने हवन यज्ञ में विश्व शांति की कामना के साथ आहूतियां डाली। यज्ञ परमजीत शास्त्री ने कराया जिसमें राजवीर शास्त्री ने सहयोग दिया। बाद में सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

Friday 20 March 2015

छात्र काटते पेड़, छात्राएं परोसती चाय-पानी

सिरसा। एलनाबाद के गांव पोहड़कां स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों की ओर से विद्यार्थियों से चंदा एकत्र करके टी पार्टी करने का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि साथ लगते गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के अध्यापकों ने नया कारनामा कर दिया। यहां स्कूल में 11 केवी बिजली की तार से सटे हुए कुछ पेड़ थे, जिसको अध्यापकों ने स्कूली विद्यार्थियों से कटवा दिए। गनीमत ये रही कि मौके पर बिजली नहीं थी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसे लेकर अभिभावकों में काफी रोष है। 
घटना की सूचना मिलने के जब कुछ पत्रकार स्कूल में गए तो पाया कि यहां स्कूली छात्राओं से पानी, चाय सर्व करने का कार्य भी लिया जा रहा था। हालांकि बाद में स्कूल के प्राचार्य शीशपाल शर्मा विद्यार्थियों से पेड़ कटवाने और छात्राओं से चाय-पानी सर्व करवाने की घटना के साफ इंकार कर दिया। वहीं ग्रामीण कुलदीप कुमार, भानीराम ने बताया कि सुबह वे जब स्कूल के साथ लगते रास्ते से गुजर रहे थे, इसी दौरान स्कूल के सफाई कर्मचारी व अध्यापक यहां बच्चों से 11 केवी बिजली लाइन से सटे पेड़ को कटवा रहे थे। उन्होंने बताया कि उस वक्त बिजली नहीं थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाता है। बच्चों के पेड़ काटते हुए तस्वीरें जब उन्होंने मोबाइल मेंं कैद की तो आनन-फनन में बच्चों को वहां से हटा दिया गया। कुलदीप ने बताया कि स्कूल में चतुर्थ श्रेणी के तीन कर्मचारी हैं लेकिन इसके बावजूद छात्राओं से चाय-पानी सर्व करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि लापरवाही के कारण स्कूल का परीक्षा परिणाम भी काफी खराब है। उन्होंने शिक्षा विभाग से दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मंाग की है। दूसरी ओर स्कूल प्राचार्य शीशपाल शर्मा से इस बारे में बात की गई उन्होंने सभी अरोपों से इंकार किया। उन्होंने बताया कि कुछ अविकसित पेड़ थे और ये मिड डे मील रसोई के ऊपर आ रहे थे जिन्हें उनके स्कूल के चौकीदारों ने काटा है। छात्राओं से काम लेने के आरोपों को भी उन्होंने निराधार बताया। 
गौरतलब है कि गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों की ओर बच्चों से पैसे लेकर टी पार्टी करने का मामला उजागर हुआ था। बच्चों के अभिभावकों ने अध्यापकों के कारनामे की शिकायत एसडीएम से की तो आनन-फानन में बच्चों को पैसे वापस दे दिए गए थे। वहीं एसडीएम के आदेश पर शिक्षा के ब्लॉक अधिकारी ने मेहनाखेड़ा स्कूल के प्राचार्य को जांच के लिए भेजा था। स्कूल की इंचार्ज उर्मिला कंबोज ने पैसे लेने की बात मानी लेकिन ये भी कहा कि पैसे विद्याथियों की पेपर शीट लाने के लिए लिए थे और अभिभावकों के एतराज के बाद वापक लौटा दिए हैं।

भारत-आस्ट्रेलिया का होगा सेमीफाइनल

एडिलेड। वल्र्ड कप 2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहां उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन भारत से होगा। पाकिस्तान के 214 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ(65) और शेन वाटसन (64) की फिफ्टी की मदद से चार विकेट खोकर 33.5 ओवर में हासिल किया। इससे पहले जॉस हेजलवुड की जोरदार गेंदबाजी(35/4) के आगे पाक टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
कैच छोड़े और गंवाया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और 49 रन पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज वापिस लौट गए थे। लेकिन स्टीवन स्मिथ और शेन वाटसन ने टीम को जीत की पटरी पर डाल दिया। इस दौरान पाक तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने तूफानी स्पैल डाला और कंगारू बल्लेबाजों को काफी परेशान कर दिया। इस दौरान अहम मौकों पर उनकी गेंद पर दो कैच छूट गए जो उन्हें काफी महंगा पड़ा। वाटसन ने चौका लगाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

पुलिस को ग्राहकों के संदर्भ में अपडेट करें होटल संचालक

सिरसा। उपपुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंवर ने कहा कि होटल संचालक हर समय सिटीजन पोर्टल वैबसाइट,    हरियाणा पुलिस ऑनलाइन.जीओवी.इन पर अपने होटल व प्रतिदिन आने वाले ग्राहकों के बारे में अपडेट करें।
सिंवर आज पुलिस लाइन स्थित सीसीटीएनएस लैब में जिलाभर के होटल संचालकों की एक दिन की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से इस संबंध में जिला के सभी होटल संचालकों, साइबर कैफे तथा धर्मशाला संचालकों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अपने संस्थान व ग्राहकों का अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि होटल में रुकने वाले लोगों की जिला पुलिस को लगातार जानकारी मिलेगी और संदिग्ध लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी जिससे आपराधिक वारदातों में अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल होगी। आज जिलाभर के होटल संचालकों की पुलिस लाइन स्थित सीसीटीएनएस लैब में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई तथा आए हुए होटल संचालकों को हर समय सिटीजल पोर्टल वैबसाइट से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि इस वैबसाइट को अपडेट करने में कोई दिक्कत आती है तो होटल संचालक अपने नजदीकी थानों में तैनात कंप्यूटर ऑप्रेटरों से सहायता ले सकते हैं। इस अवसर पर जिलाभर के होटल संचालक तथा जिला के सभी थानों के कम्प्यूटर ऑप्रेटर भी उपस्थित रहे।

Thursday 19 March 2015

बांग्लादेश को हरा भारत पहुंचा सैमिफाइनल में

आस्ट्रेलिया-पाक मैच के विजेता से होगा मुकाबला

मेलबोर्न।  भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में हराकर वल्र्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने बांग्लादेश पर 109 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारत की इस जीत के शिल्पकार रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) रहे, जिनकी बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 45  ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई। उमेश यादव ने चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो दो विकेट लिए।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वल्र्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। भारत के इस बड़े स्कोर में रोहित शर्मा का शतक (137) और सुरेश रैना का अर्धशतक (65) शामिल रहा। बांग्लादेश की ओर से तसकीन अहमद तीन विकेट लेने में सफल रहे। रोहित शर्मा ने आज 126 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 137 रनों की पारी खेली और रैना के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

हादसो में दो की मौत, तीन स्कूली छात्र हुए घायल
गांव माधोसिंघाना व हिसार रोड पर हुए हादसे

सिरसा। जिला में अलग अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन स्कूली बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया।
जानकारी के अनुसार गांव भुर्टवाला निवासी सतपाल बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था कि रास्ते में गांव माधोसिघाना के समीप एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य हादसे में हिसार रोड पर मंगलम पैलेस के समीप आज सुबह एक सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक यूपी निवासी रामप्रकाश पिछले 11 वर्षों से बाजेकां में रह रहा था। सुबह वह बाइक पर सवार होकर सिरसा आ रहा था कि रास्ते में सरकारी गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।
दुर्घटना में स्कूली बच्चे घायल:आज सुबह दिल्ली पुल के समीप सरकारी स्कूल में पढऩे वाले तीन बच्चे बाइक पर सवार होकर दिल्ली पुल की ओर जा रहे थे कि रास्ते में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों स्कूली छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

विद्यार्थियों के चंदे से अध्यापकों की टी-पार्टी
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

सिरसा। एलनाबाद के गांव पोहड़कां स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों की ओर से विद्यार्थियों से चंदा एकत्र करके टी पार्टी करने का मामला सामने आया है। अभिभावकों ने अध्यापकों के कारनामे की एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बच्चों के अभिभावकों ने अध्यापकों के कारनामे की शिकायत एसडीएम से की तो आनन-फानन में बच्चों को पैसे वापस दे दिए गए, लेकिन इस घटना से अभिभावकों में रोष व्याप्त है और उन्होंने विद्यार्थियों से पैसे मंगवाकर पार्टियां करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, स्कूल इंचार्ज उर्मिला कंबोज ने पैसे लेने की बात मानी लेकिन कहा कि पैसे विद्याथियों की पेपर शीट लाने के लिए लिए थे और अभिभावकों के एतराज के बाद पैसे वापस लौटा दिए गए हैं।
गांव के इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावक व सीएमसी के कमेटी के सदस्य सुलतान, श्रवण कुमार, सरोज, बाबूलाल, कुलदीप, नरेश, भानीराम ने बताया कि उनके बच्चे गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं। यहां पढऩे वाले तीसरी, चौथी व पांचवी कक्षा के सभी विद्यार्थियों से दस-दस रूपए यह कहकर मंगवाए कि परीक्षा दौरान जो बाहर से स्टाफ आ रहा है, उसके लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध करना है। सभी बच्चे अपने-अपने घर दस-दस रूपए लेकर आए लेकिन ग्रामीणों ने अध्यापकों के इस कार्य का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के अध्यापक बच्चों से पैसे मंगवाकर टी पार्टियां करते हैं और पढ़ाई की ओर किसी का ध्यान नहीं है जिसके कारण स्कूल का परीक्षा परिणाम गिरता जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्कूल की इंचार्ज को भी की लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अध्यापकों की कार्य प्रणाली के क्षुब्ध ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम धीरेंद्र कुमार खडग़टा से की। एसडीएम ने ग्रामीणों को मामले की जांंच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया है।

Wednesday 18 March 2015

अब गायों के लिए आधार

हरियाणा सरकार शुरू करेगी योजना

चंडीगढ़। गोमांस और गौ हत्या पर बैन लगाने के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार अब राज्य में गायों को 'आधार' नंबर जारी करने की तैयारी में है। यूआईडीएआई की तर्ज पर अब प्रदेश में गाय की देसी नस्ल को 'विशेष पहचान टैग' लगाया जाएगा। बताया जाता है कि इस टैग में आधार नंबर की तर्ज पर ही यूनिक नंबर होंगे जो हर गाय के लिए उनकी पहचान का काम करेंगे। इस टैग के जरिए सरकार गायों को मेडिकल स्कीम जैसी सुविधाओं से जोडऩा चाहती है। अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, हर टैग में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होगा और इस आईडी कार्ड को गाय के गले में टांगा जाएगा। गाय के मालिक को इसके साथ एक बुकलेट भी दिया जाएगा, जिसमें उन्हें गाय के बारे में हर दिन आंकड़े भरने होंगे। हरियाणा पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह बताते हैं, 'इस योजना का मकसद गायों को उनकी पहचान देना है. उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर नजर रखना और सुविधा मुहैया करवाना है। इन विशेष टैग में गाय की तस्वीर, नस्ल, रंग और शारीरिक बनावट के साथ ही उम्र की जानकारी होगी। इसे नेशनल डेयरी प्रोग्राम के तहत जारी किया जाएगा।

रिश्वतखोर अधिवक्ता न्यायिक हिरासत में

सिरसा। अदालत से बरी करवाने की एवज में आरोपियों से रिश्वत मांगने के आरोपी सरकारी वकील को आज सुबह सीजेएम कोर्ट में पेश किया। विजिलेंस विभाग ने गत दिवस सीजेएम कोर्ट में तैनात सरकारी वकील महेंद्र अग्रवाल को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा था। कोर्ट ने आरोपी वकील को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रमन मोंगा, विक्रम व एक युवती को शहर थाना पुलिस ने अप्रैल 2011 में प्रेमनगर से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। यह केस एसीजेएम पवन कुमार की अदालत में चल रहा है। सीजेएम कोर्ट में तैनात सरकारी वकील महेंद्र अग्रवाल ने रमन मोंगा और अन्य आरोपियों को अदालत से बरी करवाने की एवज में सात-सात हजार रुपए मांगे। रमन मोंगा ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से की। विजिलेंस विभाग ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीएम परमजीत चहल के नेतृत्व में कल दोपहर वकील महेंद्र अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आज सुबह जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

3500 भट्ठे होंगे बंद, एक लाख का छिनेगा रोजगार
भट्टा मालिकों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

सिरसा। हरियाणा सरकार ने नई ईंटें बनाने पर रोक लगा दी है। नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के एक आदेश में सरकार ने भी सभी उपायुक्तों को इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही जिला स्तर पर विशेष टास्क फोर्स उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है ताकि ईंट भट्ठों पर निगरानी रखी जा सके। इस फैसले से ईंट भट्ठा मालिक भी परेशानी में आ गए हैं। प्रदेश में करीब 3500 ईंट भट्ठे सरकार के इस फैसले से बंद हो जाएंगे और करीब एक लाख लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। 
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गत नौ मार्च को हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2013 में मिट्टी की माइनिंग को लेकर किए गए एक संशोधन को रद्द कर दिया और सरकार को आदेश दिए कि ईंट-भट्ठा का कार्य भी माइनर माइनिंग से जुड़ा है। क्योंकि सभी ईंट-भट्ठों पर मिट्टी की माइनिंग की जाती है। ऐसे में भट्ठा मालिकों को भी पर्यावरण प्रदूषण संबंधी प्रमाण पत्र लेना जरूरी है। सरकार ने इस आदेश के बाद आनन-फानन में सभी ईंट-भट्ठों पर ईंटों के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव और खनन विभाग के निदेशक की ओर से इस सिलसिले में आदेश जारी कर ईंट-भट्ठों को भी पर्यावरण प्रदूषण का प्रमाण पत्र लेने और तब तक ईंट निर्माण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए।
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन: सरकार के इस फैसले से नाखुश ईंट-भट्ठा एसोसिएशनों ने संयुक्त रूप से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। ईंट-भट्ठा एसोसिएशन की ओर से बुधवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।  जिसमें गत 9 मार्च को जारी किए गए आदेशों को रद्द करने और पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित प्रमाण पत्र देने के नियमों में सरलीकरण करने की मांग की गई।
एक लाख लोग होंगे प्रभावित: ईंट भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान भीम झूंथरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में करीब 3500 ईंट-भट्ठे हैं जिनसे करीब एक लाख लोगों का रोजगार जुड़ा है। सरकार के फैसले से उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। साथ ही ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूरों के भविष्य पर भी प्रश्र-चिह्न लग गया है। उनका कहना है कि सरकार इस बारे में तत्काल निर्णय लेते हुए पूर्व में दिए गए आदेश पर रोक लगाए। भीम झूंथरा ने जोड़ा ने ईंट-भट्ठा एसोसिएशन ने नेशनल ग्र्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है जो कि उच्चतम न्यायालय ने स्वीकार कर ली हे। 
उधर भट्ठा मजदूरों का कहना है कि हजारों की संख्या में मजदूर भट्ठों पर काम करते हैं। यदि भट्ठों पर ईंटें नहीं बनेंगी तो वे बेरोजगार हो जाएंगे और उनका पूरे परिवार का लालन-पालन मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में सरकार को चाहिए कि ईंटों के निर्माण पर रोक न लगाए।