BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 31 May 2014

दीवार ढही, दो लड़कियों की मौत

पीडि़त परिजनों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन
गौशाला प्रबंधन व चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग

 सिरसा। गांव ढुढियांवाली में गत दिवस गौशाला की दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबी दोनों लड़कियों की मौत हो गई। देर रात शव सामान्य अस्पताल पहुंचाए गए। यहां परिजनों ने  आज सुबह शव लेने से इंकार कर दिया। मृतक लड़कियों के परिजनों ने गौशाला प्रबंधन व रानियां के चिकित्सक को कटघरे में खड़ा करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी होने के बाद ही शव लिए जाने की बात कही गई। आखिरकार रानियां से पहुंची पंचायत, गौशाला प्रबंधन समिति तथा पुलिस के समझाइश के बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।

ज्ञातव्य हो कि कल देर सायं आई तेज आंधी के कारण गांव ढुंढियांवाली स्थित गौशाला की दीवार ढह गई थी। दीवार ढहने से अमीनाथ की 18 वर्षीय पुत्री कविता व 13 वर्षीय निशा मलबे के नीचे दब गईं। हादसे में कविता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निशा घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि घायलों को गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने रानियां के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। तीन घंटे तक परिजनों को भी बच्ची से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद परिजन घायल बच्ची को लेकर रानियां के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। जहां से उसे रैफर कर दिया। सिरसा पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि चिकित्सक  ने समय रहते ईलाज शुरू किया होता तो जान बचाई जा सकती थी। इसी को लेकर आज प्रात: परिजन सामान्य अस्पताल में एकत्रित हुए और शव लेने से इंकार कर दिया। गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग भी उनके समर्थन में पहुंच गए। गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्य व प्रधान भी अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन मृतक लड़कियों के परिजन गौशाला प्रबंधन सदस्यों व चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। अस्पताल में प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इसी बीच रानियां थाना से भी टीम अस्पताल पहुंची। अस्पताल में पंचायत हुई जिसके बाद पीडि़त परिवार शवों को लेकर रवाना हो गया। उधर गौशाला के प्रधान अजायब सिंह ने ने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

युवक ने निगली कीटनाशी

सिरसा। गांव नहराना में एक युवक ने कीटनाशी का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नहराना निवासी 20 वर्षीय कुलदीप ने आज सुबह घर में रखी कीटनाशी दवा का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे संभाला। उसे तुरंत सामान्य अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों के अनुसार कुलदीप की हालत स्थिर है। युवक द्वारा कीटनाशी के सेवन के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Friday 30 May 2014

डिंग डकैती के आरोपी धरे

न्यायालय ने तीनों आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

सिरसा। जिला की डिंग थाना पुलिस ने  बीती एक फरवरी की रात्रि को डिंग मंडी स्थित एक स्वर्णकार के घर पर हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर सोने की चैन, सोने के टोप्स व करीब 400 ग्राम चांदी तथा वारदात में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक जंगीर ङ्क्षसह ने बताया कि बीती 23 मई को इस मामले के तीन आरोपियों को सिरसा अदालत से प्रोडेक्शन वांरट पर लेकर सात दिन का रिमांड हासिल किया गया था। उन्होंने बताया कि जो तीन आरोपी इस मामले में गिरफ्तार किए गए, उनकी पहचान रामपाल व भूपेंद्र पुत्र गोबिंद राम निवासी बल्लभगढ़ व राजू पुत्र हरि सिंह निवासी गिरधरपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा लूटी गई संपत्ति भी बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में रतनलाल व उसका बेटा मुकेश दोनों घायल हुए थे और बाद में 16 फरवरी को हिसार के निजी अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में घटना में घायल रतनलाल की शिकायत पर भादंसं की धारा 458, 459, 395, 364 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ यूपी के मथूरा क्षेत्र में लूट, डकैती व हत्या जैसे अनेक आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य वारदात से पहले एरिया की रेकी करते है और मौका पाकर वारदात को अंजाम देते है।

पंजाबियों को मिले आरक्षण : सेतिया

सिरसा। अरोड़वंश चौक पर महाराज अरुट की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। सबसे पहले विद्वान विप्रजनों ने हवन यज्ञ किया जिसमें पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया व मुख्यातिथि सुनीता सेतिया सहित अरोड़वंश सभा के प्रधान विरेंद्र बाहिया, उत्तरी अरोड़वंश के पूर्व प्रधान सतपाल मानकटाला, अरोड़वंश सभा केप्रधान ए सी गाडी, पूर्व प्रधान हरबंस लूथरा, कश्मीरी लाल नरुला, नगर परिषद के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेठी सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल सेतिया ने कहा कि पंजाबी समाज ने जितना संघर्ष किया है व जितनी राजनैतिक यातनाएं सही है वे जगजाहिर हैं। बटवारे का शिकार हुआ यह समाज अपने सम्मान के लिए पाकिस्तान को छोड़ कर भारत आ गया और मेहनत मजदूरी करके अभी खड़े होने का प्रयास कर रहे थे कि 1966 में पंजाब के दो टुकड़े कर दिए गए। हमें एक ओर बंटवारे का सामने करना पड़ा। 1966 में सरकारी नौकरियों में 80 प्रतिशत पंजाबी थे जो आज सिमट कर 5 प्रतिशत तक रह गए हैं और आने वाले समय में यह समाज ओर वंचित हो जाएगा। सेतिया ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा से  अपील करते हुए कहा कि हरियाणा को बनाने में पंजाबी समाज का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए इस समाज को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सड़कों पर उतरना नहीं चाहते लेकिन हक नहीं मिला तो मजबूरन सड़कों पर आना पड़ेगा। उन्होंने इस मौके पर सभी को महाराजा अरुट जी के जन्मदिन की बधाई दी और इस मौके पर जुड़े हजारों की संख्या में अरोड़वंशियों ने लंगर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और हवन यज्ञ मेें आहुति डाली।

Thursday 29 May 2014

हुडा चौकी में हुड़दंग

पंचायत करने आए लोग भिड़े, चौकी के मुंशी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

सिरसा। हुडा चौकी में पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बीच-बचाव करते तीन पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें आईं। चौकी के मुंशी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गांव नेजाडेला कलां निवीसी जसबीर कौर उर्फ जस्सू पुत्री जोगा सिंह का गांव के ही तेजा सिंह पुत्र करनैल सिंह के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। विवाहोपरांत दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं चले। इस कारण कई पंचायतें भी हुईं लेकिन दोनों की निभ नहीं पाई। आखिरकार पंचायत में दोनों के अलग रहने पर समझौता हुआ और तलाक के लिए न्यायालय में अर्जी दे दी गई। सूत्रों के अनुसार गत दिवस जसबीर कौर के बयान अदालत के समक्ष होने थे। इस दौरान तेजा सिंह भी मौजूद था। न्यायालय परिसर में ही तेजा ने जसबीर व उसके पिता के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत जसबीर कौर ने हुडा चौकी में दी। 
आज इसी को लेकर हुडा चौकी में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई थी। बताया गया है कि पंचायत के दौरान तेजा सिंह व उसके कुछ साथी तैश में आ गए और दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी बसंत व अमरपाल नें बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत करने के लिए तेजा सिंह को एक कमरे में बंद कर दिया। इस पर तेजा सिंह पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की जिसमें उन्हें हल्की चोटें भी आई। उनके साथियों ने उन्हें छुड़ाया और झगड़ा बंद करवाया।  मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ चौकी के मुंशी बसंत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं जसबीर कौर व उसके पिता से मारपीट के मसले पर बुलाई गई पंचायत धरी की धरी रह गई। जसबीर कौर ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

तीन दिन बाधित रहेगी बिजली

सिरसा। शहर के एक बड़े हिस्से में 31 मई से 2 जून तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बरनाला रोड पर बस स्टेंड के सामने स्थित 33 केवी सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
बिजली निगम के एसडीओ इंजीनियर दलबीर सिंह ने बताया कि 33 केवी सबस्टेशन पर लगे 5 एमवी के ट्रांसफार्मर को बदलकर 8 एमवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यह कार्य 31 से शुरू होगा और करीब तीन दिन तक चलेगा। इसके चलते शहर के बेगू रोड, भादरा बाजार, अग्रसेन कालोनी, गोल डिग्गी क्षेत्र, गांधी मार्केट, अम्बेडकर चौक, एमसी कालोनी, कोर्ट कालोनी, बांसल कालोनी सहित अन्य साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर स्थापित होने के बाद बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

ठेके के खिलाफ फिर प्रदर्शन

सिरसा। अग्रसैन चौक पर खुले शराब ठेके के विरोध में आज फिर कालोनिवासियों ने ठेके के सामने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शकारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सोमप्रकाश सेठी, निलेश बांसल, सुरेश गोयल, अजय नंदा, डॉ. जी के अग्रवाल आदि ने बताया कि अवैध रुप से स्थापित इस ठेके को हटाने के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और प्रशासन के बार-बार आश्वासन के बावजूद यहां से ठेका नहीं हटाया जा रहा। अभी तक ठेके में मौजूद शराब को ही बाहर नहीं निकाला गया है। लोगों ने कहा कि इस जगह पर अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखी है लेकिन विभाग जानते हुए भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस बारे में 28 अप्रैल से कई बार प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त व डीटीसी सहित अनेक अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है। जिला उपायुक्त ने इस ठेके को एक-एक हफ्ते के लिए बंद करने के लिए कई बार निर्देश दिए हैं और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि लोगों में रोष के कारण ठेके को यहां से हटाया जाए। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि ठेके को तुरंत यहां से बदला जाए और इस दुकान में मौजूद शराब को कहीं ओर ले जाया जाए।

Wednesday 28 May 2014

हादसों के नाम रहा दिन

बुधवार का दिन क्षेत्र के लिए हादसों से भरा रहा। एक प्रेमी युगल ने ट्रेन तले कटकर जान दे दी। दो सड़क हादसे हुए जिनमें दो की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। साथ ही क्षेत्र विभिन्न माइनरों से तीन शव बरामद हुए। अस्पताल में आज चीख-चीत्कार और रोना-धोना दिनभर चलता रहा। एक के बाद एक शव अस्पताल पहुंचे और एमरजेंसी व शव गृह में भागदौड़ रही।

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

सिरसा। गांव बुर्जभंगू से गुजर रही रेलवे लाईन पर आज एक युगल ने रेवाड़ी से फाजिल्का जा रही सवारी गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया इसे प्रेम-प्रसंगों को परवान न चढ़ता देख हताश होकर उठाया गया कदम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे बुर्जभंगू गांव से गुजर रही रेलवे लाईन पर एक युवक व युवती ने गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान फतहाबाद निवासी 22 वर्षीय दिनेश पुत्र रतन लाल तथा युवती की पहचान किरण पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलीकां के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों एक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और फाटक के नजदीक मोटरसाइकिल रोक कुछ ही दूरी पर जाकर गाड़ी के आगे कूद गए। सूत्रों के अनुसार युवती 12वीं कक्षा की छात्रा है और वह स्कूल की वर्दी में ही थी। घर पहुंचते ही उसने अपना बैग रखा और परिजनों को बैंक जाने की बात कहकर घर से निकल गई।

सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, 10 घायल

सिरसा। दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। पहली घटना खैरेकां के पास थ्री व्हीलर का टायर फटने के कारण हुई। टायर फटने से थ्री व्हीलर पलट गया और उसमें सवार दीन दयाल पुत्र ईश्वर दास की मौत हो गई। इसके अलावा रमेश कुमारी, बिमला रानी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करीब छह अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दूसरी घटना गांव जोधपुरिया के पास हुई। सोनू निवासी ढाणी 400 अपनी पत्नी सुनीता व बेटी नीरू के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जोधपुरिया गया हुआ था। वापिस लौटते समय ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सुनीता की मौत हो गई। सोनू व उसकी पुत्री नीरू घायल हो गए।

माइनरों से जेई सहित तीन शव बरामद

सिरसा। कालांवाली क्षेत्र से गुजरने वाली भाखड़ा नहर में गिरे रामामंडी रिफाइनरी के जेई सुखचैन ङ्क्षसह का शव आज देसूमलकाना के पास से बरामद हो गया। इसके अलावा नाथूसरी चौपटा से निकलने वाली गीगोरानी माईनर व खैरेकां से निकलने वाली बणी माईनर से पुुरुष व महिला के शव बरामद हुए। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाए।
उल्लेखनीय है कि देसूमलकाना से मिले जेई के शव को ढूंढने के लिए पिछले तीन दिनों से प्रशासन जी जान से जुटा था। आज आखिरकार शव आज बरामद हो गया। वहीं गीगोरानी माईनर से करीब 40 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस के अनुसार शव दो-तीन दिन पुराना है। वहीं बणी माईनर से पुरुष का शव बरामद हुआ। दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शव पहचान के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखे गए हैं।

रानियां से गोबिंद कांडा लड़ेंगे चुनाव
हलोपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया रानियां कार्यालय का उद्घाटन

रानियां। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने हल्का रानियां के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर हलोपा की ओर से रानियां की सीट पर गोबिंद कांडा को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा भी की गई। उमड़े जनसैलाब से गद्गद् गोपाल कांडा ने कहा कि किसी भी पार्टी कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर इतना जनसैलाब एवं उत्साह शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा। गोपाल कांडा ने रैली में तबदील हुए कार्यालय उद्घाटान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए कहा कि राजाओं-महाराजाओं का शहर रानियां आज मूलभूत सुविधाओं से महरुम है। यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए हरियाणा बनने के 48 साल बाद भी कॉलेज तक नहीं है। यहां के हॉकी खिलाडिय़ों ने पूरे विश्व में प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, परंतु सुविधाओं के नाम पर उनके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। वे गुरुओं की कृपा और अपनी मेहनत के बल पर मैडल हासिल करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता को लोकहित में काम करने वाली सरकार चाहिए, क्योंकि हरियाणावासी 2-3 परिवारों से मुक्ति पाना चाहते हैं। जिन्होंने सदैव लोगों को जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद के नाम पर गुमराह करके  प्रदेश को लूटने का काम किया है। गोपाल कांडा ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में हलोपा की सरकार आएगी 1 महीने में हरियाणा के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन कर दिया जाएगा। उन्हाोंने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर एक भी गाएं सड़क पर बेसहारा नजर नहीं आएगी। चाहे इसके लिए कितनी भी गौशालाएं बनानी पड़े। गोपाल कांडा ने कहा कि सरकार का कार्यकाल केवल 3-4 माह शेष रह गया है और अब इन्हें विकास कार्य करवाने की याद आई है।

Tuesday 27 May 2014

कार सवारों से लाखों की लूट

पुलिस की सक्रियता के कारण पकड़े गए लुटेरे

सिरसा। हुडा के सैक्टर-19 क्षेत्र से गत रात्रि कार सवारों द्वारा पिस्तौल की नोक पर एक व्यक्ति को लूट जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी लाखों की नकदी छीन हिसार की ओर फरार हुए, जिन्हें पुलिस की सक्रियता के कारण धर दबोच लिया गया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार व नकदी बरामद कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी बलराज पुत्र लाल सिंह गत सायं कार पर दिल्ली पुल से अपने घर जाने के लिए सैक्टर-19 से होकर गुजर रहा था। उसके पास करीब तीन लाख 30 हजार रुपये की नकदी थी। बलराज के अनुसार सैक्टर 19 क्षेत्र में आई-20 कार में सवार पांच लोगों ने उसकी कार को रोका। जैसे ही उसने कार रोकी, उक्त लोगों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी और उसके पास मौजूद तीन लाख 30 हजार रुपये की नकदी छीन फरार हो गए। उसने तुरंत मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और हिसार के पास से उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान हिसार निवासी सतनाम व गुरमीत तथा हनुमागढ़ निवासी मंगल, जसपाल व सुक्खा के रूप में हुई है।

टायर फटने से ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

सिरसा। गांव धोलपालिया के पास ट्रैक्टर पलटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो सवार घायल हो गए। हादसा ट्राली का टायर फटने के कारण हुआ। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिला के गांव रणजीतपुरा निवासी रमेश्वर पुत्र मल्लूराम, अशोक पुत्र कृष्ण लाल व संदीप पुत्र शेरराम गत दिवस ट्रैक्टर पर सवार होकर एलनाबाद आए थे। देर सायं वापिस लौटते समय गांव धोलपालिया के निकट ट्राली का टायर फट गया। जिस कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। तीनों ट्रैक्टर सवार नीचे दब गए। राहगीरों ने तीनों को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अशोक व संदीप को हनुमानगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जबकि मृतक रामेश्वर का शव सिरसा सामान्य अस्पताल लाया गया। यहां आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है।

निभाएंगे वायदा, रोशन होंगी ढाणियां : गोपाल कांडा
ढाणियों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा शीघ्र होगा पूरा
हलोपा अध्यक्ष ने किया सिरसा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

सिरसा। सर छोटूराम किसानों व मेहनतकशों के मसीहा थे और किसानों को उनका हक दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने गांव जोधकां के दीनबंधु सर छोटूराम पार्क में सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। कांडा ने कहा कि हमें सर छोटूराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और सदैव जरुरतमंदो की सहायता करनी चाहिए। ग्रामीणों ने गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा व हरियाणा लोकहित पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। कांडा बंधुओं के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ फूल मालाएं पहनाकर व आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। बुजुर्गों ने गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया। कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की सभी ढ़ाणियां 24 घंटे रोशन रहेंगी। उन्होंने कहा कि हलोपा के सत्ता में आने पर प्रदेश से बेरोजगारी खत्म कर देंगे और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। ग्रामीणों ने गोपाल कांडा को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान गांव के सरपंच रवि गोदारा, राकेश सहारण, राकेश गिरी, अनुप गिरी, एसपी गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोगों ने गोपाल कांडा द्वारा पार्क में ट्यूबवैल, स्कूल के कमरे, पार्क के गेट पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगवाने की बातें मानने को लेकर आभार जताया। इसके पश्चात गोपाल कांडा ने गांव के मंदिर में माथा टेका। कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों को रोशन करने का वायदा भी पूरा किया जाएगा। विधायक कांडा ने आज गांव कुक्कड़थाना, गदली, डिंग मंडी सहित अनेक गांवो का दौरा किया।

Monday 26 May 2014

दुर्घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल

सिरसा। क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
प्रथम दुर्घटना को एक शराबी कैंटर चालक ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बेगू रोड पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने सर्वप्रथम मोटरसाइकिल पर जा रहे रवि नामक युवक को पीछे से टक्कर मारी। रवि ने कैंटर का पीछा शुरू किया गया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। इसी प्रयास में कैंटर अनियंत्रित हो गया और बेगू रोड स्थित पैट्रोल पंप के पास साइकिल सवार मेला ग्राउंड निवासी सुनील को टक्कर दे मारी और आगे जाकर एक खंबे से टकरा गया। खंबे के साथ ही रिक्शा खड़ा कर खाना खा रहा रिक्शा चालक कैंटर की चपेट में आ गया। हादसे की रिक्शा चालक देवकी यादव पुत्र झुग्गर यादव की मौत हो गई। मृतक मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। उधर आसाखेड़ा ढाणी निवासी दलीप चंद पुत्र श्योकरण अपने पुत्र कैलाश के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दलीप की मौत हो गई।

जांच को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन

सिरसा। आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने आज ओएचएम प्रबंधन के खिलाफ जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और डा. गुलशन चौहान मामले में जांच की मांग की। ज्ञापन की प्रति राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, राज्य उपभोक्ता फोरम सहित अन्य को भेजी गई है। 
आप कार्यकर्ता नरेंद्र भटनागर, मोहन कंबोज व अन्य ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ओएचएम में उपभोक्ता हितों का हनन किया जा रहा है। यहां पर उपभोक्ताओं के पीने के लिए निशुल्क पानी तक की व्यवस्था नहीं है। हर चीज के दोगुने-तीगुणे भाव है तथा किसी भी चीज की खरीद पर बिल नहीं दिया जाता। मांग पत्र में पार्किंग रसीद को लेकर भी सवाल उठाया गया है कि यहां पर वाहन खड़ा करने की पर्ची की एवज में 20 रुपये लिए जाते है और इसके लिए जवाबदेही मात्र 250 रुपये की दर्शायी गई है। मांगपत्र में बताया गया है कि सिविल अस्पताल के डा. गुलशन चौहान द्वारा ओएचएम प्रबंधन के खिलाफ वाद दायर किया गया है, जिसके कारण उनके खिलाफ झूठी शिकायत दी गई है।

टीएनए परीक्षा का बाहिष्कार

सिरसा। शिक्षा विभाग द्वारा ली जा रही ट्रेनिग नीड एसेस्मेंट परीक्षा का आज जिलाभर के प्राथमिक शिक्षकों ने बाहिष्कार कर दिया और परीक्षा केन्द्रों के समक्ष धरने पर बैठ गए। राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के आह्वान पर प्रदेशभर में प्राथमिक अध्यापकों ने विभाग द्वारा ली जा रही इस परीक्षा को बेमानी बताया। आज सुबह टीएनए परीक्षा शुरू हुई तो स्कूलों में इक्का-दुक्का अध्यापक ही परीक्षा देने पहुंचे। कई जगह तो एक भी परीक्षार्थी नहीं था। संघ के आह्वान पर अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूल के बाहर ही धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यापकों का आरोप है कि परीक्षा लेकर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। यह सरकार की निजी क्षेत्र को लाभ पहुंचाने की नीति है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का कोई औचित्य नहीं है। परीक्षा लेकर केवल अध्यापकों के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है। उधर जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर ने विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया और धरनारत अध्यापकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अध्यापक टस से मस नहीं हुए।

Saturday 24 May 2014

नहीं बच पाया प्रिंस

विगत माह कार की टक्कर लगने से हुआ था घायल

सिरसा। विगत 29 अप्रेल को गांव साहुवाला में सड़क पार करते समय कार की चपेट में आए बच्चे की विगत दिवस जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के शव का गत रात्रि सिरसा के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कर वारिसों को सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त दुर्घटना में एक बच्ची की पहले ही मौत हो गई थी।
ज्ञातव्य हो कि गांव साहुवाला प्रथम निवासी रोहताश की 6 वर्षीय पुत्री रूचिका और 5 वर्षीय पुत्र प्रिंस अपनी दादी के साथ गांव के ही मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गए थे। वापिस लौटते समय सड़क पार करते हुए एक कार ने दोनों बच्चों को चपेट मार दी। हादसे में रूचिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिंस घायल हो गया था। घायल को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उसे रैफर कर दिया गया। परिजन उसे जयपुर के निजी अस्पताल ले गए। वहां एक माह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद विगत दिवस प्रिंस का दम टूट गया। शव को सिरसा स्थित सामान्य अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ दर्ज मामले में प्रिंस की गैर इरादतन हत्या का मामला भी जुड़ गया।

जमीन को लेकर विवाद

सिरसा। शहर के प्रतापगढ़ पार्क की जमीन पर कब्जे को लेकर आज दो पक्षों में तनातनी हो गई। मौके पर शहर थाना प्रभारी को भी दलबल सहित पहुंचना पड़ा। आखिरकार कीर्तिनगर चौकी में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव बनसुधार निवासी सुरेश पुत्र ज्ञान प्रकाश गोस्वामी आज कुछ लोगों के साथ प्रतापगढ़ पार्क पहुुंचे और वहां की दो किला, दो मरले जमीन पर अपना मालिकाना हक जताते हुए तारबंदी शुरू कर दी। सुरेश गोस्वामी का दावा था कि उनके पूर्वजों ने प्रतापगढ़ अखाड़ा को जमीन दान में दी थी, लेकिन यह दो किले, दो मरले जमीन उस दान की जमीन में शामिल नहीं है। पार्क की देखरेख कर रही कमेटी को जब इस बात की भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे। प्रतापगढ़ अखाड़ा संघ के अध्यक्ष लीलाधर सैनी, नवीन केडिया, पार्षद बृजलाल सैनी सहित अखाड़ा की सर्वहितकारिणी सभा के सदस्य भी मौके पर पहुृंच गए। लीलाधर सैनी ने दावा किया कि अखाड़ा की सर्वहितकारिणी सभा के अधीन करीब 16 एकड़ जमीन आती है और उक्त जमीन भी उसी में शामिल है। दोनों पक्षों में खूब तनातनी हो गई। मामले की सूचना शहर थाना को दी गई। मौके पर स्वयं थाना प्रभारी मौजीराम पुलिस टीम के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को कीर्तिनगर चौकी में तलब किया। यहां काफी खींचतान के बाद समझौता इस बात पर हुआ कि सुरेश गोस्वामी का उस जमीन पर कोई हक नहीं है और वे भविष्य में कभी भी उस जमीन पर मालिकाना हक नहीं जताएंगे।

आत्मरक्षा के गुर सीखना जरूरी : शिवप्रसाद
राज्य स्तरीय ऐस-टु-डु प्रतियोगिता शुरू

सिरसा। डबवाली रोड स्थित चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में छठी राज्य स्तरीय ऐस टु डू प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैंकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने किया जबकि अध्यक्षता एस टु डू संस्था के प्रधान भूपेश मेहता ने की।
डिस्ट्रिक्ट ऐस टु डू एसोसिएशन तथा ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित छठी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि एडीसी शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सिखना सबके लिए जरूरी है, खासकर लड़कियों के लिए तो यह वरदान साबित होता है। उस टु डू संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एस टु डू आत्मरक्षा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने हैरत अंगेज करतब दिखलाए। मंच संचालन सीमा गिल ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधान भूपेश मेहता ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढां कर सम्मानित किया। शाम को आयोजित होने वाले मैडल डिस्ट्रिब्यूशन समारोह में प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के जनरल सचिव वीरेंद्र रावत, ज्वाईंट सैकेंट्री युद्धवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Friday 23 May 2014

लघु सचिवालय में दिन-दिहाड़े चोरी

लाखों की लगी चपत

सिरसा। लघु सचिवालय परिसर में बनी कालोनी में दिन-दिहाड़े चोरों ने एक क्वार्टर को निशाना बनाया। चोर करीब सात तोले सोने के गहने व तीन लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। खास बात यह है कि चोरी के वक्त साथ लगते क्वार्टरों में भी लोग मौजूद थे। यही नहीं सरकारी कालोनी में दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। दूसरी ओर शहर की सुखसागर कालोनी में भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लघु सचिवालय परिसर में स्थित सरकारी कालोनी के क्वार्टर नंबर 16सी में सुभाष बिश्रोई रहते हैं। बिश्रोई के अनुसार आज सुबह वे अपनी ड्यूटी पर चले गए। उनकी पत्नी नीलम किसी कार्यवश बाजार गई थी और बेटी स्कूल। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब उसकी पत्नी और बेटी घर लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। घर का नजारा देख नीलम ने फोन पर उसे सूचित किया। उन्होंने तुंरत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सुभाष के अनुसार घर से सात तोले सोने के गहने और तीन लाख रुपये की नकदी चोर उड़ा ले गए।
वहीं सुख सागर कालोनी में गुरदास सिंह के घर से भी चोरों ने नकदी व सोने पर हाथ साफ कर दिया। गुरदास के अनुसार वे गत रात्रि अपनी पत्नी और बच्चों को लेने गए थे। घर पर कोई मौजूद नहीं था। आज सुबह जब वे घर लौटे तो ताले टूटे पाए। सभी अलमारियां भी बुरी तरह तोड़ी गई थीं। जांच केे बाद घर में रखे करीब तीन-चार तोले सोने के गहने व कुछ नकदी नदारद मिली। इसके अलावा कई छोटे सामान को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। दोनों मामलों में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।

माईनर से महिला का नग्र शव बरामद

सिरसा। गांव भंगू के निकट माइनर से महिला का शव नग्रावस्था में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव भंगू के निकट से गुजर रही माईनर में आज सुबह ग्रामीणों ने एक महिला शव देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को माईनर से बाहर निकलवाकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। शव को पहचान के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Thursday 22 May 2014

चलती कार में लगी आग

हादसे में बाल-बाल बचा चालक

सिरसा। गांव फरवाईं के निकट चलती कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव भरोखां निवासी धीरज अपनी मारुति 800 कार में सवार होकर सरदूलगढ़ की तरफ से आ रहा था। गांव फरवाईं के निकट अचानक कार में आगे से धुआं उठने लगा। धीरज के अनुसार उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और जैसे ही समस्या देखने के लिए बोर्नट उठाया, अचानक आग भभक उठी। आग पर काबू पाने के लाख प्रयास किए गए लेकिन पल भर में ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। धीरज के अनुसार उसने यह गाड़ी करीब 3 माह पूर्व ही नई ली थी। उसने बताया कि वह वक्त रहते कार से बाहर निकल गया अन्यथा सेंटर लॉकिंग की वजह से वह मौत का ग्रास बन सकता था। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

लघु सचिवालय में गूंजे विरोध के स्वर

प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

सिरसा। क्लैक्टर रेटों में बढ़ौतरी व रजिस्टियां बंद किए जाने के विरोध में आज प्रोपर्टी डीलरों ने जोरदार प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। आज सुबह प्रोपर्टी डीलर एकता मंच के बैनर तले शहर के प्रोपर्टी डीलर बाईपास रोड स्थित चौ. देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। प्रोपर्टी डीलर नीवन मेहरा, मनोहर शर्मा, मंगत राम तिवाड़ी, राम अवतार हिसारिया ने बताया कि राज्य सरकार की नीतियों और प्रशासनिक अघिकारियों की मनमानी के खिलाफ प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े लोगों में खासा रोष है। उनका कहना था कि क्लैक्टरों रेट में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिसके चलते गरीब व्यक्ति प्लाट की खरीद-बेच करने में असमर्थ हो गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बढ़े हुए क्लैक्टर रेट वापिस लिए जाएं और क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों की बंद रजिस्ट्रियां खोली जाएं।

रिहा हों केजरीवाल

सिरसा। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को न्यायालय की अवमानना मामले में जेल भेजे जाने के विरोध में आज आप कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन चलाने की सजा केजरीवाल को दी जा रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि केजरीवाल को अविलंब रिहा किया जाए।  प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

कारें टकराईं, एक की मौत

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाजेकां मोड़ पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एलनाबाद के वार्ड 7 निवासी चतुरभुज (26) पुत्र गोपीराम अपने दोस्त विजय व विकास पुत्र संतलाल के साथ रिट्ज़ कार में सवार होकर फतहाबाद जा रहा था। वहीं नरेलखेड़ा निवासी दलबीर पुत्र देवसी राम अपनी ऑल्टो कार में सिरसा आ रहा था। बताया जा रहा है कि बाजेकां मोड़ के निकट दलबीर की कार का टायर फट गया जिससे आल्टो कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही रिट्ज़ कार से टकरा गई। हादसे में रिट्ज़ में सवार चतुरभुज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सभी बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। बाजेकां चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया। बताया गया है कि मृतक चतुरभुज की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी।

सामुहिक दुष्कर्म के दोषियों को 20-20 वर्ष कारावास

सिरसा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता राय की अदालत ने नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के एक मामले में आरोपी दो युवकों को दोषी करार देते हुए 20-20 साल कैद व एक-एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 
मामले के अनुसार गांव चक साहिबा निवासी नाबालिग तीन मार्च 2013 को अपने परिजनों के साथ गांव में एक विवाह समारोह में गई थी। रात को घर लौटने के बाद नाबालिग लघुशंका के लिए उठी तो दो युवकों ने अपने हाथों से उसका मुंह बंद करके जबरन बाइक पर बैठाकर सेमनाला के पास ले गए। दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दोनों युवक नाबालिग को वहीं छोड़कर फरार हो गए। बेसुध नाबालिग को सुबह होश आया। रातभर से उसे तलाश रहे परिजनों को पीडि़ता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परिजन पीडि़ता को सदर थाने में ले आए। 
पुलिस ने पीडि़ता की मेडिकल जांच करवाई और रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता के समक्ष उसके बयान दर्ज किए। पीडि़ता ने उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवकों की पहचान की। एक आरोपी की पहचान चक साहिबा निवासी मुख्तयार ङ्क्षसह व दूसरे की पहचान गांव मल्लेकां निवासी नछत्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता राय की अदालत ने करीब 15 माह बाद इस केस का फैसला सुनाते हुए आरोपी मुख्तयार व नछत्र सिंह को दोषी करार देते हुए 20-20 साल की कैद व एक-एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

Wednesday 21 May 2014

बारात लेकर आए दूल्हे पर हमला

उपचाराधीन दूल्हे से मिलने अस्पताल पहुंची दुल्हन

सिरसा। दिल्ली से सिरसा दुल्हन लेने आए दूल्हे को यहां असामाजिक तत्वों के कोप का भाजन बनना पड़ा। करीब आधा दर्जन युवकों ने न सिर्फ विवाह स्थल पर हंगामा व तोडफ़ोड़ की जबकि दूल्हे के सिर में ईंट मारकर उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था में दूल्हे को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज दोपहर तक उसे होश नहीं आया था। खास बात यह है कि दूल्हा-दुल्हन के फेरे भी अभी तक नहीं हो पाए थे। बारात अभी वापिस नहीं लौटी है और वे दूल्हे के ठीक होने पर दुल्हन ले जाने की बात कर रहे हैं। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार भाट मोहल्ला निवासी खैराती लाल की पुत्री हीना का विवाह दिल्ली की पटेल बस्ती निवासी राजकुमार के पुत्र अमित के साथ तय हुआ था।  मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे बारात सिविल अस्पताल के निकट स्थित तय स्थान कमालिया भवन पहुंची।
हीना के भाई नसीब ने बताया कि जैसे ही बारात पहुंची। उनकी ही मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक युवक वहां आ धमके और उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने पत्थरबाजी की और दूल्हे के सिर पर ईंट दे मारी, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। उसने आरोप लगाया कि हमलावर युवकों ने बारात की बस को भी तोड़ डाला और फरार हो गए। दूल्हे के बेहोश होने के बाद उसे तत्काल सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दूल्हे के घायल होने से फेरे की रीत पूरी नहीं हो पाई। बारात लेकर आए परिवारजन बिना शादी के लौटने को तैयार नहीं है, जबकि दूल्हे अमित की बुधवार दोपहर तक बेहोशी नहीं टूट पाई थी। बुधवार को अमित की होने वाली दुल्हन हीना, उसकी बहन ज्योति और साढू विनोद उसका हालचाल जानने के लिए अस्पताल आए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tuesday 20 May 2014

जलघर की डिग्गी में कूदकर दी जान

सिरसा। गांव डबवाली में कालांवाली रोड पर स्थित जलघर की डिग्गी में कूदकर एक व्यक्ति ने अ ाज सुबह जान दे दी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 43 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र मि_ू सिंह ने कालांवाली रोड स्थित जलघर की डिग्गी में छलांग लगा दी। इसी दौरान मौका से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना जलघर में तैनात कर्मचारी को दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मृतक सुखदेव के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भाई डीसी सिंह ने बताया कि उसका भाई सुखदेव मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसकी दवाई चल रही थी। सुखदेव घर पर बिना कुछ बताए निकल जाया करता था। मानसिक परेशानी के चलते ही उसके भाई ने डिग्गी में छलांग लगा दी। सुखदेव के दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। शहर थाना प्रभारी भारतेंद्र कुमार ढिल्लों, एसआई कैलाश चंद्र मौका पर पहुंचे। शव को डिग्गी से बाहर निकाला गया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

छत से गिरा मजदूर

कालांवाली। एफसीआई गोदाम के पल्लेदार की गत रात्रि घर की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार काला सिंह निवासी खोखरकलां पंजाब कालांवाली के एफसीआई गोदाम में पल्लेदार था। गत दिवस वह गोदाम में अपना कार्य निपटाकर मजदूर साथियों के साथ अपने कमरे में गया था। गर्मी अत्यधिक होने के कारण वह कमरे की छत पर सो गया। रात को काला सिंह शौच के लिए उठा और उसका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे आ गिरा। साथी मजदूरों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। कालांवाली से उसे ओढां भेज दिया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

नप अधिकारियों की हो विजीलैंस जांच

सिरसा। रानिया रोड निवासी वाले ओम प्रकाश मेहता, राकेश सैनी, बालकृष्ण सांवरिया, भक्तराम, गणपत राय, राजू वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, मनीराम सैनी, सीताराम, चांद रत्न, भगवान दास, राममेहर मेहता, मिसरो देवी, राजकुमार शर्मा, महेश सैनी, नारायण दास मेहता, प्रवीण कटारिया,नंद लाल मेहता, विकास अरोड़ा, नरेश सिडाना आदि ने जिला उपायुक्त व विजीलेंस विभाग  को पत्र लिखकर रानिया रोड पर पथ प्रकाश के लिए लगाई गई लाइटों में नगर परिषद के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा घटिया व निम्रस्तर की सामग्री प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच विजीलेंस विभाग से तुरंत करवाने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि रानिया रोड के अंधकार को दूर करने के लिए पथ प्रकाश हेतू लगाई गई मरक्री लाइटें पोल पर केवल लटकती हुई दिखाई देती हैं। उन्होंने बताया कि लाईटें लगाए जाने के कुछ दिन बात से ही पूरे मार्ग की लाईटें बंद पड़ी है। यहां के निवासियों ने लिखे पत्र में कहा  कि लगाई लाइटों के लिए नगर परिषद द्वारा अत्याधिक घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर आज उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें रानिया रोड के हालात से अवगत करवाते हुए किया कि नगर परिषद भ्रष्ट कार्यशैली के कारण लगाई गई लाईटों के लिए घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। यहां के निवासियों ने बताया उपायुक्त को  इस मार्ग का दौरा करने और नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाही किए जाने की मांग की। उन्होंने रोष पूर्ण लहजे में कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि इस मार्ग की समस्या का समाधान व नगर परिषद के अधिकारियों सहित ठेकेदार पर कार्रवाही नही की गई  तो वह नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।

Monday 19 May 2014

कांग्रेस संगठन में होगा बड़ा बदलाव : तंवर

सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सिरसा के निवर्तमान सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी गंभीरता के साथ मैदान में उतरेगी और हरियाणा में तीसरी बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
डॉ. तंवर ने आज अपने निवास स्थान पर सिरसा संसदीय क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान जो कमियां रह गई थीं उन्हें दूर किया जाएगा और जनता के साथ सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं पूछी जाएंगी। जनता की उम्मीद के मुताबिक ही पार्टी की नीतियां बनाई जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी मजबूती के साथ खड़े हैंं। लोकसभा चुनावों का असर विधानसभा चुनावों में दिखाई नहीं देगा क्योंकि उससे पहले ही कांग्रेस पार्टी आम आदमी के साथ संवाद जोड़कर अपनी नीतियां बनाकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी विकास कार्य आचार संहिता के कारण रुके हुए थे, उन्हें पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संगठन में भी फेरबदल करके काम करने वाले चेहरों को स्थान दिया जाएगा। चुनावों में अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है ताकि उन्हें संगठन में तरजीह दी जाए। सत्ता और संगठन के बीच संतुलन स्थापित करके कांग्रेस पार्टी को जीत की दिशा में अग्रसर करने का काम आने वाले दिनों में किया जाएगा। डॉ. तंवर ने कहा कि बेशक हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैंं।

विधि विभाग को बार काउंसिल ने दी मान्यता

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के विधि विभाग के तीन वर्षीय तथा पांच वर्षीय पाठ्यक्रम को बार काऊसिल ऑफ इंडिया ने मान्यता प्रदान कर दी है। बी.सी.आई ने यह मान्यता वर्ष 2010 से 2014 तक के विद्यार्थियों को तथा वर्ष 2014 से 2017 तक विद्यार्थियों को प्रदान की है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों में मान्यता मिलने के उपरान्त खुशी की लहर दोड़ गई। मान्यता मिलने से विद्यार्थी अपना अपनी पढ़ाई पूरी करने के उपरान्त वकील के रूप में पंजीकरण करवाने के योग्य होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राधेश्याम शर्मा ने इस आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि विधि विभाग के अध्यक्ष डा. जे.एस. जाखड़ तथा उनकी समस्त टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप यह मान्यता विधि विभाग को बार काऊसिंल ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी ताकि वे प्रतिस्पर्धा के युग में अपना दबदबा कायम करते हुए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

Sunday 18 May 2014

आम आदमी के लिए अच्छे नहीं, बुरे दिन आने वाले हैं!

नई दिल्ली। चुनाव आचार संहिता खत्म हो चुकी है। जनादेश देखते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन आम आदमी के लिए अच्छे दिन आने के पहले उसे कुछ सख्त निर्णयों का बर्दाश्त करना होगा। प्राकृतिक गैस के दाम पर सरकार का रूख साफ होते ही बिजली, उर्वरक से लेकर समूचे कृषि क्षेत्र पर बढ़ी कीमतों की मार पड़ेगी।
दामों में होगी बढ़ोत्तरी
गैस की कीमत दोगुनी होते ही आम आदमी के लिए खाने-पीने की चीजों के साथ बिजली महंगी हो जाएगी। वहीं डीजल के दाम में भी एकमुश्त इजाफे और रेल किराये और मालभाड़े में इजाफे का निर्णय भी अब भाजपा सरकार को लेना है। रेल मंत्रालय घाटे की भरपाई के लिए यात्री किराये में 14.2 फीसदी और मालभाड़े में 6.5 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव बना चुका है। इस पर यूपीए के रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडग़े ने पहले अपनी मंजूरी दे दी और बाद में निर्णय भावी सरकार के पाले में डाल दिया।
लेने होंगे कड़े फैसले
नई सरकार को अगले एक साल में कई निर्णय लेने होंगे जिसका असर आम आदमी पर होगा। रेलवे को घाटे से उबारने और पेट्रोलियम सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए क ड़े निर्णय लेना भाजपा सरकार की मजबूरी होगी। सरकार के सब्सिडी बोझ को कम करने के लिए जरूरी है कि डीजल, पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों में एकमुश्त बड़ा इजाफा हो ताकि आर्थिक मोर्चे पर लडख़ड़ाई स्थिति में सुधार हो सके।
बजट सत्र में होंगे फैसले
हालांकि कई ऐसी समस्याएं भी हैं जिसपर बजट सत्र में ही सरकार को निर्णय लेना पड़ सकता है। अगर इनपर निर्णय हुआ तो काफी हद तक आम आदमी को भी लाभ मिलेगा। रिटेल और बीमा क्षेत्र में एफडीआई लाने के लिए पुराने गतिरोधों को दूर कर संबंधित बिल पारित कराना इन्हीं में से एक है।

दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सिरसा। गांव नटार के नजदीक हुए सड़क हादसे में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांव मंगाला निवासी तरसेम पुत्र रमेश राजमिी का कार्य करता है। तरसेम अपने साथी जगसीर पुत्र आत्माराम व मानखेड़ा निवासी गुरप्रीत पुत्र भानाराम के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। गांव नटार के निकट बाईक अनियंत्रित हो गई और ट्राली में जा घुसी। हादसे में तरसेम का मौके पर ही दम टूट गया जबकि उसे साथी जगसीर व गुरप्रीत घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया और दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

Friday 16 May 2014

मोदी...मोदी...मोदी अब प्रधानमंत्री मोदी

सिरसा। आखिरकार आज पूरे देश में विभिन्न चरणों में हुए चुनावों के दौरान ईवीएम में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य खुलकर सामने आया। परिणाम वाकई अप्रत्याशित निकला। सुबह ईवीएम खुलने के साथ ही पूरे देश में एक साथ मोदी की लहर उठी और शुरुआती रुझानों से ही साफ हो गया कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता बिल्कुल तय है। सभी अनुमानों, एक्जि़ट पॉल के दावों को धत्ता बताते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। समाचार लिखे जाने तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 217 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी जबकि 122 सीटों पर गठबंधन आगे था। इस हिसाब से कुल 339 सीटों पर गठबंधन की जीत मानी जा रही थी। इनमें से अकेली भाजपा की 270 से अधिक सीटें हैं जिससे भाजपा अकेली सरकार बनाने में सक्षम दिखाई देती है। 
दिग्गजों को दिखाया दम
सिरसा। इन चुनावों में खास बात यह रही कि बड़े-बड़े दिग्गज मोदी लहर के आगे घुटने टेकते नजर आए। दिल्ली में भाजपा ने सभी सात सीटों पर रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए विपक्ष का खात्मा कर दिया जबकि यूपी में भी गठबंधन को करीब 60 सीटें मिलीं। हरियाणा में 7 सीटें अकेले भाजपा के खाते में आईं। दिग्गजों की बात करें तो एक बारगी तो राहुल गांधी भी भाजपा की स्मृति ईरानी से रुझान में पीछे हो गए थे। इससे कांग्रेस को सांप सूंघ गया लगने लगा। यही नहीं, चंडीगढ़ से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को किरण खेर ने मात दी। चिदंबरम के पुत्र चौथे स्थान पर रहे। हरियाणा की बात करें तो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर को इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी से मुंह की खानी पड़ी। शुरुआती रुझान में दोनों में टक्कर देखने को मिली लेकिन धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती गई। इसके अलावा कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, भिवानी-महेन्द्रगढ़ से श्रुति चौधरी सहित अनेक दिग्गजों के 'हाथÓ मतदाताओं ने काट दिए। 
सिरसा की इनेलो ही सिरमौर
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल ने सिरसा और हिसार सीट अपने खाते में डाले। सिरसा में शुरुआती रुझानों में करीब 11 बजे से पहले अशोक तंवर बहुत कम अंतराल से आगे थे। इससे उनके चेहरे पर एक बारगी रौनक दिखाई दी और लगने लगा कि शायद वे अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब भी हो जाएंगे लेकिन 11 बजे के बाद ज्यों ज्यों रुझान आने लगे, उसके बाद  अशोक तंवर की हार का क्रम सीढ़ी दर सीढ़ी बढ़ता गया। इसके बाद तंवर के चेहरे से खुशी काफूर हो गई और इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी की मुस्कान लौटने लगी। आखिरकार रोड़ी ने करीब 1 लाख 15 हजार 736 मतों से जीत दर्ज की। 
आप नहीं दोहरा पाई दिल्ली
सिरसा। दिल्ली विधानसभा चुनावों से चर्चा में आईआम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में 'दिल्लीÓ नहीं दोहरा पाई। हालांकि 'आपÓ खाता खोलने में कामयाब हो गई। देश में चार सीटें 'आपÓ के खातें में आती दिख रही हैं जिनमें से तीन पंजाब से आने की उम्मीद है। इनमें से संगरूर की एक सीट भगवंत मान ने जीत ली है। बाकी पर अभी निर्णय बाकी है। 
दोनों जगह से जीते मोदी
सिरसा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने वड़ोदरा व वाराणसी दोनों सीटों से भारी अंतर से जीत दर्ज की। वड़ोदरा को निर्णय तो करीब 1 बजे ही स्पष्ट कर दिया गया था। यहां से मोदी ने करीब 5 लाख मतों  से जीत दर्ज की है। वहीं वाराणसी में मोदी ने अरविन्द केजरीवाल को करीब 70 हजार मतों से हराया।
तंवर ने स्वीकारी हार, प्रदेशभर में भितरघातियों को दिया दोष
सिरसा। मतगणना के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर लगातार मतगणना स्थल पर ही मौजूद रहकर नजर बनाए रहे। शुरुआती रुझान में नतीजों से खुश दिखे तंवर ने एक-दो बार मतगणना स्थल का दौरा किया। पत्रकारों के लिए बने विशेष कक्ष में मौजूद रहे अशोक तंवर ने लगातार मीडिया को निशाने पर रखा। शुरुआत में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मीडिया उन्हें तीसरे पायदान पर दिखा रहा था, क्या परिणामों से ऐसा दिखता है? इसके बाद ज्यों ही रुझान उनकी हार दिखाने लगे तो उनका रंग फीका पडऩे लगा। इसी के साथ उनकी चहलकदमी कम हो गई और वे शांतचित्त होकर मीडिया कक्ष में बैठ गए। हार के बाद भी उन्होंने इसका ठीकरा मीडिया में बनाई गई उनकी छवि पर फोड़ा। प्रदेशभर में कांग्रेस की शर्मनाक हार को अशोक तंवर ने जल्द ही कबूल कर लिया और प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते उन्होंने हार के लिए भितरघात, गुटबाजी को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी होना भी उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा। साथ ही उन्होंने आगामी रणनीति पर भी अभी से विचार करने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम बिल्कुल विपरीत होंगे। विधानसभा चुनावों पर इन चुनावों का बहुत कम असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर भितरघातियों पर कार्रवाई कर चुके हैं और आगे भी करेंगे लेकिन प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की शिकायत शीर्ष नेतृत्व को की जाएगी ताकि अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।
हिसार में रही भागम-भाग
सिरसा। हरियाणा में हिसार सीट पर कई बार पेंच फंसता दिखा। ऐसे में अंत तक इस सीट पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांसें अटकी रहीं। शुरुआती रुझानों में दुष्यंत चौटाला कुलदीप बिश्नोई पर काफी समय हावी रहे। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने करीब 23 हजार मतों की अधिकता प्राप्त की। ऐसे में एक बारगी लगने लगा कि कुलदीप जीत जाएंगे लेकिन एक बड़े फेरबदल के साथ फिर से दुष्यंत चौटाला ने बढ़त हासिल कर ली। ऐसा दो-तीन बार हुआ। मतों की बढ़त बहुत ही कम होने के चलते किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। आखिर 78 प्रतिशत मतदान के बाद दुष्यंत चौटाला ने करीब 10 हजार मतों की बढ़त बनाई जो कायम रही। समाचार लिखे जाने तक दुष्यंत चौटाला की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी और वे करीब 20 हजार मतों से आगे चल रहे थे।

विवाहिता बच्चों सहित नहर में कूदी, दो शव बरामद

सिरसा। डबवाली के गांव भारुखेड़ा निवासी एक महिला ने पति की मारपीट व ससुरालजनों की प्रताडऩा से तंग आकर गत सायं अपने तीन बच्चों सहित राजस्थान कैनाल नहर में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की सहायता से दो बच्चियों के शव रात को नहर बरामद किए। जबकि महिला तथा उसके पुत्र की तालाश जारी है। पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर पति, देवर, सास तथा ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गांव चौटाला निवासी हंसराज ने अपनी पुत्री अनिता की शादी नौ वर्ष पूर्व गांव के ही राजमिस्त्री का काम करने वाले राजपाल के साथ की थी। शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। मामला महिला सैल से अदालत तक पहुंचा। अनिता ने अदालत में पति से गुजारा भत्ता दिलवाने की गुहार लगाई थी। करीब डेढ़ माह पूर्व पंचायती समझौते के बाद अनिता तथा राजपाल अपनी दो बेटियों नीशू (8), कविता (5) तथा पुत्र सुशील (3)के साथ गांव भारूखेड़ा के पंचायत घर में रहने लगे थे। गांव भारूखेड़ा में भी पति-पत्नी में आपस में नहीं बन पाई। बृहस्पतिवार को अनिता ने अपने पिता हंसराज को फोन पर अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। शाम को गांव भारूखेड़ा में अनिता के पड़ौसी कृष्ण कुमार ने फोन करके हंसराज को उसकी पुत्री के बच्चों सहित घर से गायब होने की सूचना दी। सूचना पाकर हंसराज मौका पर पहुंचे। कृष्ण कुमार को साथ लेकर अपनी पुत्री तथा उसके बच्चों की तालाश शुरू कर दी। गांव जंडवाला बिश्नोईयां से अबूबशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर राजस्थान कैनाल में हंसराज ने अपनी दोहती नीशू का शव बहता देखा। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी गई। सूचना पाकर चौटाला चौकी प्रभारी मंगल सिंह मौका पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालवाया। इसी दौरान नहर में कविता का शव भी दिखाई दिया। गांव चौटाला निवासी श्रीचंद ने उसे बाहर निकाला। जबकि अनिता तथा उसके बेटे सुशील का शव बरामद नहीं हो सका। कविता कक्षा पहली तथा नीशू तीसरी कक्षा की छात्रा थी।
सूचना पाकर डीएसपी सत्यपाल यादव तथा सदर थाना प्रभारी सुरेशपाल मौका पर पहुंचे। उन्होंने अनिता के पिता हंसराज से बात की। हंसराज ने पुलिस को बताया कि उसका दामाद राजपाल अपनी मां, भाई तथा बहन के कहने पर उसकी बेटी को पीटता था। राजपाल नशा करने का आदी है। ससुराल वालों से तंग आकर उसकी बेटी ने अपने बच्चों समेत नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। कविता तथा नीशू के शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है। अनिता तथा सुशील के शव की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। हंसराज के बयान पर अनिता के पति राजपाल, देवर सतपाल, सास गुड्डी देवी व ननद सुमन के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।

दोस्तों ने घोंपा छुरा, मौत

सिरसा। थेहड़ मौहल्ल में गत देर सायं चार दोस्तों ने अपने ही दोस्त की छुरा घोंपकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी मौजीराम पुलिस बल के साथ सामान्य अस्पताल पहुंचेे। डीएसपी धर्मवीर मौके पर पहुंचे और हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थेहड़ मौहल्ला निवासी मलकीत सिंह (22) गत देर सायं अपने ही मौहल्ले के दोस्त मुन्ना, सीता, साजन व किरली के साथ पीर बाबा की समाधि के पास बैठा था। अचानक उसका अपने दोस्तों के साथ झगड़ा हो गया। इसी दौरान उनके दोस्त विक्की ने झगड़े में बीच-बचाव किया और सभी को अपने-अपने घर जाने को कहा। कुछ देर बाद मुन्ना, सीता, साजन व किरली मीट की दुकान से मीट काटने वाला छुरा लेकर आए और पीर बाबा की समाधि के पीछे वाली गली में ऑटो पर बैठे मलकीत के पेट में घोंप दिया। हमलावरों ने छुर्रे से पीठ में लगातार कई वार किए और सीने पर भी छुरा घोंप दिया। घटना के समय आसपास काफी लोग मौजूद थे। हमलावारों के जाने के बाद उसके दोस्त विक्की ने हिम्मत करते हुए घायल मलकीत को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां पर कुछ देर बार ही उसकी मौत हो गई। मृतक मलकीत के मां-बाप की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वह अपने पिता की जगह जन स्वास्थ्य विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता था। कुछ दिन पहले मलकीत झगड़ा व छेड़छाड़ के मामले में जेल चला गया और एक सप्ताह पूर्व ही वो जमानत पर रिहा होकर घर लौटा था। उसके दोस्तों का कहना है कि दोस्तों में झगड़ा लड़की को लेकर हुआ था जो बढ़कर हत्या में बदल  गया। थाना प्रभारी मौजीराम का कहना है कि पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एक हमलावर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव का शुक्रवार को अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

रेलवे कालोनी से शव बरामद

सिरसा। पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम रेलवे कॉलोनी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य  अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी वासियों ने कवार्टर नंबर 50  के समीप बृहस्पतिवार देर शाम को एक व्यक्ति का शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी मौजीराम मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मचारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की आयु 50 वर्ष से अधिक है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। 

Thursday 15 May 2014

मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा युवक

सरकार की योजना के तहत किया गया था मकान का निर्माण
मुआवजे की मांग

छत के नीचे दबे सामान का दृश्य
कांलावाली। गांव पक्का शहीदां में एक कमरे की छत गिरने से मकान मालिक बाल-बाल बच गया। कमरे में पड़ा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। खास बात यह है कि कमरे का निर्माण सरकार की योजना के तहत करवाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव पक्कां शहीदां में बीरा सिंह का मकान है। बीरा सिंह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। कुछ वर्ष पूर्व सरकार की योजना के तहत उसके मकान का निर्माण करवाया गया था। बुधवार रात को परिवार के सभी सदस्य आंगन में सोए थे। वह गुरुवार तड़के चार बजे उठा और किसी कार्यवश कमरे में गया। वह बाहर निकला ही था कि कमरे की छत नीचे आ गिरी जिससे वह बाल-बाल बच गया। हालांकि छत गिरने से कमरे में पड़ा टीवी, फ्रिज, पंखा, बैड सहित अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण ही कमरे की छत गिरी है। बीरा सिंह का कहना है कि योजना के तहत मिले सभी मकानों की हालत बदतर है। इनके निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे उनकी जान खतरे में है। बीरा सिंह ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

कल खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य

तैयारियां पूरी, प्रात: 8 बजे शुरू होगी मतगणना

Dr. Ellengoven taking meeting of micro observers
सिरसा। लोकसभा चुनाव के पर्यवेक्षक डा. के. एलेनगोवन ने मतगणना में माइक्रो ओब्जर्वर बारिकी से नजर रखेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार का शक शुब्बा हो तो सीधा उन्हें सम्पर्क करें और रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने  सभी माइक्रो आब्जर्वर, अधिकारियों/ कर्मचारियों से कहा है कि वे ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य कर लोकतंत्र की मजबूती में योगदान दें। डा. एलेनगोवन आज दूसरी मतगणना की रेंडमाईजेशन के बाद माइक्रो आब्जर्वर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आज सभी मतगणना केन्द्रों का दौरा किया और सभी प्रकार के इंतजामों का जायजा लिया। सभी माइक्रो आब्जर्वर मतगणना केन्द्रों में उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने मतगणना में डयूटी पर लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि वे कल मतगणना केन्द्रों में सुबह 6 बजे पहुंचे। मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले अन्तिम रैंडमाईजेशन की जाएगी और मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों को मतगणना टेबल अलाट की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कल स्थानीय महिला बहुतकनीकी में सुबह आठ बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगाी। सबसे पहले बैलेट पेपरों की मतगणना होगी उसके बाद इवीएम मशीन  में मतों की गिनती का कार्य शुरू होगा। जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों में 10-10 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया 20 राउंड में होगी। मतगणना की राउंड वाईज रिपोर्ट राउंड www.ceo.haryanagov.in और www. electharyana. nic.in पर उपलब्ध होगी।

युवक ने किया आत्मदाह

सिरसा। एलनाबाद के तलवाड़ा रोड स्थित एक लेमिनेशन की दुकान के कर्मचारी ने आत्मदाह कर लिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार गांव तलवाड़ा झील निवासी महताब सिंह (17)पुत्र गुलबाग ङ्क्षसह एलनाबाद में तलवाड़ा रोड स्थित एक लेमिनेशन की दुकान में काम करता था। दुकान संचालक राजेश पुत्र रोशन लाल ने पुलिस को बताया कि आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब महताब दुकान पर पहुंचा। वह दुकान के पीछे स्थित खाली प्लाट में बने नोहरे में गया और दरवाजे को बंद कर लिया। संदेह होने पर उसने आसपास के अन्य दुकानदारों को बताया। सभी ने एकत्रित होकर दीवार के ऊपर चढ़कर देखा तो महताब जली हुई अवस्था में पड़ा था। उसके पास ही पांच लीटर मिट्टी के तेल का गैलन तथा माचिस पड़ी थी। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, एएसआई उदयवीर ङ्क्षसह घटनास्थल पर पहुंचे। महताब के रिश्ते में चाचा रतन ङ्क्षसह पुत्र बूट्टा ङ्क्षसह ने शव की पहचान महताब के रुप में की। महताब के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के पिता गुलबाग ङ्क्षसह की शिकायत पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया।

भ्रूण की अफवाह ने पुलिस को छकाया

सिरसा। आज सुबह खैरपुर क्षेत्र में भ्रूण पड़े होने की सूचना ने पुलिस को खूब छकाया। शहर थाना प्रभारी मौजीराम, खैरपुर चौकी प्रभारी सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। यहां से एक लिफाफा कब्जे में लिया गया जिसमें भ्रूण होने का संदेह था। अस्पताल में इसकी जांच करवाई गई। जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि लिफाफे में भ्रूण नहीं बल्कि मुर्गे की गर्दन है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

तीन सट्टा बुकीज़ काबू, 8500 की नकदी बरामद

सिरसा। जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के बाद शहर की गांधी कालोनी क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा चलाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र राजशरण निवासी गांधी कालोनी सिरसा, चेतन पुत्र विनोद निवासी अग्रसेन कालोनी व विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी सरस्वती कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौका से 8500 रुपये की नगद राशि व 15 मोबाइल फोन बरामद कर शहर थाना में अभियोग अंकित किया है। शहर थाना के हुडा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार को बीती देर सायं सूचना मिली कि गांधी कालोनी क्षेत्र में एक मकान में आईपीएल मैच के तहत खेले जा रहे सनराइज हैदराबाद व किंग्ज इलेवन के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोनों के जरिए क्रिकेट सट्टा लगाया जा रहा है। इस आशय की सूचना के बाद एएसआई राजकुमार की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने मौका पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा चला रहे तीनों आरोपियों को मौका से मोबाइल फोन व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया।

52 गांवों की पंचायतें मिली उपायुक्त से 
रिश्वत के मामले में पकड़े गए रीडर का लिया पक्ष

सिरसा। विजीलेंस की कार्रवाई के विरोध में आज चौपटा खंड की 52 पंचायतें उपायुक्त से मिली। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना था कि विगत दिवस विजीलेंस टीम ने लघु सचिवालय से डीआरओ के रीडर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। उनका कहना था कि रीडर ईमानदार है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस विजीलेंस टीम ने लघु सचिवालय में तहसील ऑफिस में दबिश दी। टीम ने डीआरओ विभाग के रीडर श्रवण पूनियां को काबू किया। उसके दराज से टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की थी। इस बात को लेकर सचिवालय में जमकर हंगामा हुआ था। सचिवालय के कर्मचारी विजीलैंस टीम के अधिकारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए थे, जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा था। पुलिस की मौजूदगी में विजीलेंस टीम आरोपी रीडर श्रवण पूनिया को अपने साथ लेकर गई थी।
आज चौपटा खंड की 52 पंचायतों के प्रतिनिधि उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे और उनसे मुलाकात की। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना था कि श्रवण पूनिया ईमानदार व्यक्ति है। वह पिछले लंबे समय तक चौपटा क्षेत्र में कार्य कर चुका है लेकिन इससे पूर्व उस पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा। उनका कहना था कि  रीडर श्रवण को बेवजह फंसाया जा रहा है। उपायुक्त अंशज सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन किया कि किसी बेकसूर व्यक्ति को फंसने नहीं दिया जाएगा। इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आइडिया ऑफिस का ताला टूटा

सिरसा। हुडा काम्पलेक्स स्थित आइडिया के प्रीपेड कार्यालय का गत रात्रि को चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
दुकान संचालक ललित कुमार पुत्र जगदीश लाल ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्हें पड़ोसी दुकानदार ने ताले टूटे होने की सूचना दी। वे मौका पर पहुंचे तो शटर का एक ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने शटर तोडऩे की भी कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मौका से फिंगर प्रिंट लिए। ललित ने बताया कि तीन दिन पूर्व 12 मई शाम को जब वह दुकान से नकदी लेकर घर जा रहा था तो हाथी पार्क के पीछे पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया था।

Wednesday 14 May 2014

नहर में कूदकर दी जान

सिरसा। पुलिस ने सिरसा-भादरा मार्ग पर शेरांवाली नहर के पुल के समीप से गत सायं एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान गांव दड़बा निवासी मंगला राम पुत्र जगदीश के रुप में हुई।
जानकारी के अनुसार गांव दड़बा कलां निवासी मंगलाराम (28)पुत्र जगदीश गत तीन दिनों से घर से गायब था। बताया गया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। गत शाम को उसने शेरांवाली माइनर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। नहर में छलांग लगाते वक्त उसे पास से गुजर रहे किसी जानकार व्यक्ति ने देख लिया और उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंच उसकी तलाश की। देर रात को उसका शव सिरसा-भादरा मार्ग स्थित शेरांवाली नहर के पुल के समीप से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे एक लड़की और एक लड़का है।

माकपा ने फूंका ममता का पुतला

सिरसा। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने व माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में आज सुभाष चौक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। माकपा कार्यकर्ता आज सुबह पहले टाऊन पार्क में एकत्रित हुए और उसके बाद शहर भर में ममता बनर्जी की शव यात्रा निकाली। दोपहर में सुभाष चौक पर पुतला फूंका गया। कामरेड राजकुमार शेखुपुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि पं. बंगाल में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बूथ कब्जाने से लेकर वामपंथी कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने का काम किया है। तृणमूल कांग्रेस का यह आचरण घोर लोकतंत्र विरोधी है।

रैली निकाल दिया नशा मुक्ति का संदेश

सिरसा। एलनाबाद में आज अकाल अकादमी के बच्चों ने नशा विरोधी रैली निकालकर लोगोंं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। 
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से शुरू की गई इस रैली को एसडीएम सुभाष श्योराण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व बच्चों ने गुरुद्वारा में आयोजित कीर्तन में भी भाग लिया। श्योराण ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना अपने आप में सराहनीय है। यह दुखद है कि आज के समय में बड़ी संख्या में युवा नशे की गर्त में फंसकर अपने भविष्य को पतन की ओर ले जा रहे हैं। नशे से बचने के लिए सिर्फ दृढ़ संकल्प नहीं, अपितु जागरूकता की भी आवश्यकता है, जो इस प्रकार की रैली से आ सकती है। रैली में बच्चें ने अपने गले में नशे के दुष्प्रभावों वाले स्लोगन लिखे बैज पहने हुए थे। प्राचार्या सुखजीत कौर ने बताया कि रैली में विद्यालय के 100 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 60 छात्र व 40 छात्राएं शामिल थीं। यह रैली गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई अकादमी में आकर संपन्न हुई।

Tuesday 13 May 2014

दादी-पोती हत्याकांड में आरोपी बरी

सिरसा। एलनाबाद में 5 मई 2011 को हुए दादी-पोती हत्याकांड के आरोपी को आज अदालत ने बरी कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा मुनीम को आरोपी बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि 5 मई 2011 को एलनाबाद के वार्ड 10 निवासी प्रोपर्टी डीलर अशोक के घर में घुसकर उसकी मां बिमला व 14 वर्षीय पुत्री महक की तेजधार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई दिन खाक छानने के बाद अशोक के मुनीम सुभाष को आरोपी पाया था। जांच के बाद चालान न्यायालय में पेश किया गया। करीब तीन वर्ष तक चली सुनवाई के बाद आज अतिरिक्त्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता सचदेवा ने आरोपी सुभाष को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।

तारकोल फैक्ट्री में लगी आग

सिरसा। गांव भंगू के निकट तारकोल मिक्सर प्लांट में आज दोपहर अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह आज दोपहर भी तारकोल प्लांट में कार्य जारी था। अचानक प्लांट में एलडी में पाइप फट  गई जिससे आग भड़क उठी। तुरंत कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दमकम विभाग को दी। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। 

छत गिरी, महिला की मौत

सिरसा। तेज आंधी व बरसात से गत रात्रि  एलनाबाद के वार्ड नंबर सात में एक मकान की छत गिर गई। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति व बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 
जानकारी के अनुसार एलनाबाद के वार्ड नंबर सात में बस स्टेंड के समीप गली निवासी ओमप्रकाश सैनी (45) अपनी पत्नी गीता देवी (40), पुत्री ज्योति (16), निशा (14) तथा पुत्र अजय (18)के साथ गत रात्रि घर के एक कमरे में सो रहा था। कमरा काफी पुराना था तथा छत गार्डर व बल्लियोंं पर टिकी हुई थी। रात्रि करीब 11 बजे आई तेज आंधी के कारण अचानक मकान की छत गिर पड़ी। जिससे कमरे में सो रहे सभी लोग उसके नीचे दब गए। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला तथा उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल गीता देवी, ज्योति व निशा की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। ओमप्रकाश व अजय को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सिरसा के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पुत्रियों का उपचार जारी है। आज सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गीता देवी की मौत के मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

उपायुक्त के समक्ष पानी-पानी हुए अधिकारी
शहर में जगह-जगह पानी खड़ा देख उपायुक्त ने लताड़ा

सिरसा। शहर में किसी भी जगह दो घंटे से अधिक बरसात का पानी खड़ा मिला तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। यह बात उपायुक्त डा अंशज सिंह ने आज स्थानीय शहर का दौरा करते हुए कही। इस दौरे में उनके साथ लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) जनस्वास्थ्य आभियंत्रिकी विभाग तथा नगर परिषद के अधिकारी थे। सिरसा के उपमण्डल अधिकारी ना0 श्री मनजीत सिंह, नगराधीश श्री नरेन्द्रपाल मलिक व अन्य अधिकारी भी थे। 
उन्होंने आज अधिकारियों के काफिले के साथ स्थानीय बाल भवन से पानी ठहराव की समस्या को देखते हुए बस अड्डा के सामने आर ओ बी, सुरखाब चौक, जनता भवन रोड़, डबवाली रोड़ पर वायुसेना केन्द्र तक दौरा किया। उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 9 के दोनों ओर बने नाले का मुआयना किया और पाया कि नाले में कहीं भी पानी का बहाव नहीं हो रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तलख लहजे में कहा कि इस नाले की सफाई तुरन्त शुरू करवाएं और विभिन्न जगहों पर नाले को सीवर लाइनों से जोड़े, जहां भी आउटलेट या इन्लेट हो वहां पर जालियां लगी हों ताकि सीवर रूकावट की समस्या न बने। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सख्ताई से अवैध कनैक्शनों को बंद करवाएंगे इसके लिए पुलिस की जरूरत पड़ी तो उन्ह ेंपुलिस भी मुहैया करवाई जाएगी। 
डा अंशज सिंह ने सीवर की सफाई व्यवस्था पर भी असंतुष्टि जाहिर की और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि बरसात के समय कोई भी सीवर रूका हुआ नहीं होना चाहिए। आज उन्होंने जहां कहीं भी सीवरों का जायजा लिया अधिकतर सीवर बंद स्थिति में नजर आए। इस पर उन्होंने कहा कि वे दोबारा फिर शहर का दौरा करेंगे और सीवरों में पानी का समुचित बहाव न मिलने पर कड़ा नोटिस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेन होल को सड़क लेवल पर ही रखे ताकि यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर के सभी सीवरों के मेन होल की सफाई सुनिश्चित करें और सभी अधिकारी शहर में दौरा करें और एक-एक सीवरेज इनलेट की जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के समय जनस्वास्थ्य विभाग का फील्ड का अमला जिसमें कार्यकारी अभियन्ता, उपमण्डल अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता व अन्य आभियांत्रिकी कर्मचारी कार्यालय में न बैठें बल्कि फील्ड में जाकर सीवर व्यवस्था को दुरूस्त करें और यह सुनिश्चित करें कि शहर में कहीं भी पानी का ठहराव न हो। उन्होंने कहा कि सीवर सफाई व डिस्पोजल के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा स्वतंत्र लाईन दी गई है इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बिजली की समुचित सप्लाई सुनिश्चित करें। इसके बावजूद बिजली सप्लाई में कहीं बाधा आती है तो डीजल पम्प जहां लगाए जाने की आवश्यकता हो तो लगवाएं लेकिन शहर में सीवर बंद की समस्या नहीं आनी चाहिए।  
जनता भवन रोड़ पर दौरा करते हुए नेहरू पार्क मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी  उपायुक्त से मिले और पानी खड़ा रहने व बिजली की लटकी तारों की समस्या से अवगत करवाया। इस पर तुरन्त बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली की लाईनों को मजबूत करें ताकि भविष्य में तार टूटने की शिकायत न हो। उन्होंने जनता भवन रोड़ पर खड़े पानी की सफाई के लिए जनस्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद के अधिकारियों से कहा। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने बारे नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में बरसात के दो घंटे बाद वे शहर का नियमित रूप से दौरा करेंगे और जहां कही भी पानी ठहराव की समस्या नजर आई तो सम्बन्धित विभाग के  अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Monday 12 May 2014

ब्लैकमेलिंग के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

जेई को कर रहा था ब्लैकमेल
स्टिंग आप्रेशन की आड़ में मांग रहा था फिरौती
सतर्कता विभाग ने की कार्रवाई
एक लाख की फिरौती की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार
Nand Sethi

सिरसा। न्यूज चैनल जनता टीवी के सिरसा से संवाददाता नन्द सेठी को सतर्कता विभाग ने ब्लैकमेलिंग करते हुए एक लाख की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिला नगर योजनाकार विभाग के एक जेई अनिल को यह पत्रकार स्टिंग आप्रेशन की आड़ में पिछले कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था। खबर रोकने की एवज में सात लाख रुपये की रकम पत्रकार की ओर से मांगी जा रही थी। परेशान जेई ने इस बात की शिकायत सतर्कता विभाग के एसपी को की। एसपी इस मामले को हिसार रेंज के आईजी के संज्ञान में लेकर आए। उसके बाद इंस्पेक्टर भूपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जेई ने पांच लाख खबर रोकने की एवज में पत्रकार नन्द सेठी को देना तय किया था। जिसमें से एक लाख रुपये आज देना था। एक लाख रुपये जैसे ही जेई ने उक्त पत्रकार को थमाए, विजीलैंस टीम ने उसे रंगे हाथों धर-दबोचा।
टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर थाना में पत्रकार नन्द सेठी के खिलाफ एक्सटोरशन यानी फिरौती मांगने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पत्रकार की ओर से जेई को मोबाइल पर ब्लैकमेलिंग की जा रही थी और रकम की मांग की गई थी। उसकी सीडी भी उपलब्ध हो गई है, जिसमें सारी बातचीत रिकॉर्ड है।
शिकायतकर्ता जेई अनिल कुमार ने बताया कि उसे स्टिंग आप्रेशन की धमकी देकर धमकाया जा रहा था और सात लाख रुपये मांगे जा रहे थे। बाद में पांच लाख रुपये में सहमति बन गई। जिसकी पहली किश्त एक लाख रुपये आज देना तय हुआ था। उसने सतर्कता विभाग को शिकायत दी जिस आधार पर आज की कार्रवाई हुई है।

दो ऑब्जर्वरों की निगरानी में होगी गिनती

थ्री टॉयर होंगे सुरक्षा के प्रबंध
मतगणना से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
पंचायत भवन में हुई रिहर्सल

सिरसा। आगामी 16 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस बार भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सिरसा लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्रों में दो मतगणना पर्यवेक्षक (काउंटिंग आब्जर्वर) नियुक्त किए गए हैं जिनमे से एक सिरसा के मतगणना केन्द्र में तथा दूसरा पर्यवेक्षक फतहाबाद जिला के मतगण्ना केन्द्र में तैनात रहेंगे।  यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी डा. अंशज सिंह ने आज पंचायत भवन में मतगणना के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी। आज सुपरवाईजर, मतगणना सहायक तथा स्टेटिक माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया और मशीन से मतगणना की पूरी प्रक्रि या बारे विस्तार पूर्वक बताया गया।
उपायुक्त डा अंशज सिंह ने मशीन की पहली सील खोलने से लेकर मतों की गणना तक की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी टेबल इंचार्ज मशीनों के डाटा को फार्म नं. 17 ए के डाटा से मिलान करें और किसी भी तरह का अंतर दिखाई दे तो वे तुरन्त सम्बन्धित ए आर ओ को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि पूरे आत्मविश्वास और धैर्य के साथ मतगणना की प्रक्रिया पूरी करें। मशीन में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर मतगणना केन्द्र में सम्बन्धित ए आर ओ के साथ-साथ ईवीएम इंजीनियर व मास्टर टे्रनर मौजूद रहेंगे इसलिए किसी भी प्रकार की दिक्कत की कोई संभावना नहीं है। 
उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों में सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की जाएगी। सिरसा व फतहाबाद के मतगणना केन्द्रों में 400 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सिरसा में मतगणना के लिए 65 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन-तीन कर्मचारी सदस्य होंगे। सिरसा के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्रों में 10-10 टेबल लगाई गई हैं जबकि फतहाबाद व जींद जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। इस तरह से सिरसा जिला में पडऩे वाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 20 राउंउ की मतगणना प्रक्रि या होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास व अन्दर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना केन्द्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। राजकीय महिला बहुतकनीकी कालेज के आस पास आठ नाके लगाए गए हैं जिन सभी पर उप निरीक्षक पुलिस को इंचार्ज बनाया गया है। मतगणना केन्द्र भवन परिसर व आसपास के क्षेत्र में जिला पुलिस व रिजर्व पुलिस की पांच कम्पनियां तैनात होंगी जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी और अनाधिकृत किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। मतगणना के लिए थ्री टॉयर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना केन्द्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ-साथ सुरक्षा का जिम्मा सुरक्षा अधिकारियों को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों में किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, पैन, पेन्सिल व किसी भी प्रकार की वस्तु ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा, चुनाव तहसीलदार चंदुलाल सैनी सहित मतगणना डयूटी पर लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

सिरसा। दलित एवं पिछड़ा वर्ग महापंचायत संघ व हरियाणा बेरोजगार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष विजय कंडारा के नेतृत्व में बच्चों के अभिभावकों ने आज अंबेडकर चौक पर प्रदेश की शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के निदेशक का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। 
विजय कंडारा ने कहा कि शिक्षा विभाग ने गरीब परिवारों के बच्चे जो कि धारा 134-ए के अंतर्गत आते हैं, उन पर लर्निंग लेवल असेसमैंट टेस्ट थोपकर इस वर्ग का अपमान किया है। शिक्षा विभाग के पास ऐसा कोई आदेश नहीं है जिसके तहत बच्चों पर इस टेस्ट का बोझ डाला जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने स्वयं पूर्व में कहा था कि किसी बच्चे का टेस्ट नहीं लिया जाएगा। जब तक प्रदेश सरकार निजी स्कूलों की मान्यता रद्द नहीं करती तब तक निजी स्कूल अपनी मनमर्जी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा इस संबंध में प्रदेश के राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करने बारे लिखा जाएगा क्योंकि सरकार तीन माह का समय बीत जाने के बावजूद भी इन मासूम बच्चों के भविष्य का कोई फैसला नहीं कर पाई। जिन बच्चों ने धारा 134-ए के तहत दाखिला लिया है उन पर भी निजी स्कूल अपनी मनमर्जी थोप रहे हैं। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि लर्निंग लेवल असेसमेंट टेस्ट के लिए जिलाभर से कुल 1208 बच्चों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा में केवल 282 बच्चे ही बैठे। ऑन-लाइन आवेदन पर फोटो न होने के कारण 34 बच्चों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका गया जिस पर अभिभावकों ने हंगामा किया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के आने पर परीक्षा में उक्त विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति मिली लेकिन इस दौरान इन विद्यार्थियों का एक घंटा खराब हो चुका था। इस प्रकार प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग ने अपनी मनमर्जी करते हुए बच्चों के भविष्य को अधर में लटका दिया है। बाद में संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीर शांतिस्वरूप, जिलाध्यक्ष विजय कंडारा, महिला प्रधान कौशल्या देवी, एकता कपूर, अनिता रानी, ओमप्रकाश, अवतार सिंह, विक्रम सिंह, विनोद कुमार, रेशमा देवी, जुगल किशोर आदि ने प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व शिक्षा विभाग के निदेशक का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कृषि से जुड़े व्यवसायों को दिया जाएगा बढ़ावा

सिरसा। जिला में कृषि से जुड़े अन्य व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए इंटरग्रेटिड फार्मिंग योजना पर बल दिया जाएगा ताकि किसान मधुमक्खी, पशु पालन, मत्स्य पालन तथा बागवानी जैसे व्यावसायों को अपना कर स्वयं को समृद्ध बना सकें और देश की आर्थिक व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। यह बात सिरसा के उपायुक्त डा अंशज सिंह ने आज कृषि ज्ञान केन्द्र में कांफ्रेस हाल के जीर्णाेद्धार का उद्घाटन करने पश्चात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री शिवप्रसाद शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डा लक्ष्यवीर सिंह बैनीवाल, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  उपायुक्त ने बताया कि इस कांफ्रेस हाल के जीर्णाेद्धार पर 30 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है और हाल को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। हॉल में गद्देदार कुर्सियों के साथ-साथ आधुनिक स्तर का साउंड सिस्टम व स्टेज तैयार किया गया है। हाल में 300 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता की गई है। यह कांफ्रे स हाल कृषि व्यवसाय से जुड़े कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा। हाल को पूरी तरह अपग्रेड करके इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का लुक दिया गया है। कृषि ज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले सेमिनार, कार्यक्रमों के साथ-साथ कोई भी विभाग यहां अपने कार्यक्रम आयोजित कर पाएगा जिनसे हाल को व्यवस्थित रखने के लिए वाजिब से वाजिब किराया लिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर कृषि ज्ञान केन्द्र की गतिविधियो बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली और कहा कि कृषि वैज्ञानिक अधिक से अधिक किसानों तक कृषि से सम्बन्धित योजनाएं, कार्यक्रम लेकर जाएं जिससे किसान नई तकनीक अपनाए और फसल पैदावार में बढ़ौतरी हो।

बच्चे के बाद गर्भवती मां की भी मौत

सिरसा। शेरपुरा मोड़ के निकट गत सायं हुए हादसे में घायल गर्भवती महिला की सामान्य अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में मृतका के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उल्लेखनीय है कि शेरपुरा मोड़ के निकट खड़ी जायलो को स्कारपियो ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जायलो पर नीलम पत्नी महेन्द्र निवासी फतहाबाद, उसका पुत्र नक्श व मां शकुंतला देवी सवार थे। गाड़ी चालक सोनू चला रहा था। चालक ने जायलो को शेरपुरा मोड़ के पास सड़क किनारे रोका। इस दौरान पीछे से आ रही स्कारपियों ने टक्कर मार दी। हादसे में अढ़ाई वर्षीय बच्चे नक्श की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीलम, शकुंतला व सोनू घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान नीलम की गत रात्रि मौत हो गई। बताया गया है कि नीलम करीब चार माह की गर्भवती थी। अस्पताल में शव पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।