BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 31 July 2014

रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

सिरसा। कालांवाली के निकट से गुजर रही रेलवे लाईन पर आज सुबह एक युवक ने गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे गंगानगर से आ रही रेलगाड़ी के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल उर्फ निक्का पुत्र राम सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई। परिजनों को मामले की सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार राहुल आटा चक्की चलाता था। उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मोटरसाइकिल भिड़े, एक की मौत

सिरसा। बड़ागुढ़ा के निकट गत दिवस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ागुढ़ा निवासी 55 वर्षीय मनीराम पुत्र खेताराम मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालांवाली के लिए रवाना हुआ था। बड़ागुढ़ा के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया। बुरी तरह घायल मनीराम को ईलाज के लिए बठिंडा ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसका दम टूट गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीवर ओवरफ्लो से परेशान कालोनीवासियों ने किया प्रदर्शन

सिरसा। हिसार रोड स्थित फैंडस कालोनी वासियों ने दूषित पेयजल आपूर्ति व सीवर ओवरफ्लो की परेशानी के चलते बृहस्पतिवार को कालोनी में जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ ने शाम तक समस्या के समाधान का आश्वान देकर लोगों को शांत किया।
फैंडस कालोनी निवासी सूरज स्वामी के नेतृत्व में राम कुमार, देस राज, हरीश कुमार, राज रानी, कौश£या देवी, सरस्वती देवी, मोनिका रानी, सरोज रानी, अमर सिंह, पवन कुमार, राधा देवी, रजनी, ज्योति रानी कालोनी में जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले 15 दिनों से सीवर ओवरफ्लो के चलते सीवर का गंदा पानी गलियों में फैल रहा है। जिसके कारण उनका गलियों से गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि साथ ही कालोनी पेयजल आपूर्ति में भी दूषित पानी मिलकर आ रहा है, जोकि पीने लायक नहीं है। उन्होंने बताया कि विभाग में बार बार शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर आधा घंटा बाद विभाग के एसडीओ प्यारे लाल व जेई भानी राम मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि शाम तक कालोनी में सीवरों की सफाई करवा दी जाएगी, जिन सीवर के मैनहॉल पर ढक्कन नहीं है उन पर ढक्कन लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गली में कहीं से यदि पेयजल की कोई पाइप में लीकेज है तो उसे ठीक करवा दिया जाएगा। एसडीओ से मिले आश्वासन के बाद कालोनीवासी शांत हुए।

Wednesday 30 July 2014

हत्या कर बॉयलर में जलाया शव!

ग्रामीणों ने बोला बायो वेस्ट निपटान फैक्ट्री पर धावा
कर्मचारी हुआ फरार, पुलिस जुटी जांच में

सिरसा। क्षेत्र के गांव फूलकां के नजदीक स्थित इनविजन इनवायरो सर्विसिज में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या के बाद शव को बायो मेडिकल वेस्ट के बॉयलर में जलाकर खुर्दबुर्द करने की सूचना से हड़कंप मच गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री में आ जुटे। ग्रामीणों को देखकर फैक्ट्री का कर्मचारी फरार हो गया। फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरा सिस्टम भी क्षतिग्रस्त पड़ा था। सूचना मिलने के बाद डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू की। फैक्ट्री के भीतर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था और बॉयलर में लाश को जलाए जाने की आशंका ग्रामीणों की ओर से जताई जा रही थी। फिलहाल फैक्ट्री को पुलिस ने सील कर दिया और सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क कब्जे में ले ली। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम द्वारा की जाने वाली जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिरफैक्ट्री में किसे जलाया गया?
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव फूलकां स्थित बॉयोमेडिकल वेस्ट नष्ट करने वाली इस फैक्ट्री से दुर्गंधित धुआं उठ रहा था। ग्रामीणों को संदेह हुआ तो वे मौके पर आ जुटे। गांव के लोगों को देखकर फैक्ट्री का कर्मचारी चन्द्रभान मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री सिरसा स्थित विकास मेडिकल के संचालक सुरेश कुमार की बताई गई है। फैक्ट्री के भीतर गए ग्रामीणों को वहां का माहौल संदेहजनक लगा। बॉयलर के नजदीक भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। बॉयलर के भीतर कुछ जलाया जा रहा था जिससे काफी दुर्गंध उठ रही थी। ग्रामीणों को आशंका थी कि फैक्ट्री में सभवत: किसी की हत्या की गई है और लाश को बॉयलर में जला दिया गया है। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। डिंग थाना से एसएचओ जगीर सिंह, उपनिरीक्षक रामकुमार अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क को भी तोड़कर फेंका गया था जिसे पुलिस कर्मियों ने जब्त कर लिया। पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक को तलब किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह हाजिर नहीं हुआ था। फैक्ट्री का कर्मचारी भी फरार था। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया है। खून और बॉयलर में जल रही सामग्री की जांच के बाद ही सारा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

सिरसा। सीआईए पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर लूट की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छूरा, गंडासी, कट्टर, सरिया  तथा चोरीशुदा बाइक बरामद किया है। 
सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक जगराज सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार रात को गश्त पर सलारपुर क्षेत्र थे। इसी दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि कुछ युवक सलारपुर बस स्टेंड के समीप गैर आबाद मकान में लूट की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने बताए गई जगह पर दबिश दी और मौके से तीनों युवकों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, सुक्खा सिंह पुत्र बलबीर सिंह व बिंटू सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी सहसन थाना जुरेरा जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने इन युवकों के कब्जे से छूरा, गंडासी, कट्टर, सरिया तथा रानियां रोड सिरसा स्थित लक्ष्मी गैराज से चोरी किया बाइक भी बरामद किया। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने रानियां रोड, शिव चौक, रोड़ी बाजार क्षेत्र से चार बाइक चोरी करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 398, 401 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड पर हासिल किया जाएगा ताकि चोरीशुदा बाइक बरामद किए जा सके।

सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन

सिरसा। कालांवाली क्षेत्र के गांव केवल में सड़क बनवाने की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने आज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बाबा गोविंद राम युवा स्पोट्र्स कल्ब के प्रधान मखन सिंह ने बताया कि गांव केवल की सड़क जो कि  बठिंडा को जाती है उनके गांव के पास से बिल्कुल टूट चुकी है। सड़क टूटने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशनी कासामना करना पड़ता है। सड़क से उडऩे वाली धूल से दुकानदारों का काम ठप हो गया है वहीं सांस की बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तो यहां पर कई फुट तक पानी भर जाता है। जिसके चलते आने जाने वाले वाहन फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने प्रशासन से सड़क को शीघ्र बनवाने की मांग की है। इस मौके पर सुखदेव सिंह, सेवक सिंह, गुरदीप सिंह, गोशा सिंह, मन्नू सिंह, गुरचरण सिंह मौजूद थे। 

तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता
मुस्कान, तमन्ना व पूजा ने पाया प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान

सिरसा। एस.एस. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में तीज पर्व के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुमन धींगड़ा की देखरेख में छात्राओं ने मेहंदी के विभिन्न प्रकार के आकर्षण डिजाइन बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सविता, सुमन सोनी व नीरज ने निभाई। मुस्कान सोनी, तमन्ना सिडाना, पूजा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या सुमन गौतम ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में विभिन्न पर्वों और उत्सवों पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती है, ताकि छात्राओं की कला का विकास हो सके। विद्याॢथयों को शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जा सके।

Tuesday 29 July 2014

उल्लास के साथ मनाई ईद

सिरसा। ईद-उल-फितर पर आज ईदगाह में नमाज अता की गई और वतन में एकता, अखंडता, भाईचारे और दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ की गई। बाद में नमाजियों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस मौके पर पहुंचकर मुबारकबाद दी। ईद को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया, बच्चों ने जमकर खरीददारी की।
रानियां रोड पर स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई। सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सुलेमान ने नमाजियों को नमाज अता करवार्ई। इस मौके  पर शाही इमाम ने कहा कि ईद भाइचारे का पर्व है और सभी को मिल-जुलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो एक दूसरे की मदद करता है उन पर खुदा की रहमत बरसती है। नमाज के बाद में सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईद को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, बच्चों को ईदी दी गई और उन्होंने जमकर खरीददारी की। उधर एलनाबाद, रानियां, डबवाली व कालांवाली में भी ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया।

हुड्डा को नहीं लोकतंत्र की परवाह : अभय

सिरसा। एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए अपने चहेतों को लाभ के पद देने पर तुले हुए हैं और संवैधानिक मर्यादाओं को कुचलने में लगे हुए हैं जिन्हें लोकतंत्र की जरा भी परवाह नहीं। वे बुधवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है और पुराने कांग्रेस नेता भी कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश में तीसरी बार कांग्रेस  की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। उनके दावों की पोल उन्हीं की पार्टी के लोग खोल रहे हैं। चौटाला ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि अपने दस साल के शासन में हुड्डा ने प्रदेश के विकास की बजाए अपने घर का विकास किया तथा अरबों रुपए की जमीन घोटाले करके प्रदेश के राजस्व को नुकसान पहुंचाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनेलो शीघ्र ही विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोटालों के कारण प्रदेश की जनता को घोर निराशा हुई है तथा जिस प्रकार हुड्डा सरकार ने नौकरियों में योग्यता को दरकिनार करते हुए भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया है जिसे लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार के प्रति कई बार प्रतिकूल टिप्पणियां की हैं। ऐलनाबाद के विधायक ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने के बाद इन नियुक्तियों की व्यापक जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले लोगों को सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों की नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी आवेदन आए ही नहीं कि उन लोगों को नौकरियां देने की  तैयारियां कर ली गई हैं जिन पर न्यायालय की ओर से गंभीर आरोप लगे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनेलो का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही महामहिम राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री द्वारा संवैधानिक मर्यादा को मिटाने को लेकर मिलेगा तथा कांग्रेस सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगा। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री सिरसा में 3600 करोड़ रुपए लगाने की बात करते हैं मगर थोड़ी सी बरसात होते ही सिरसा जलमग्र हो गया, सीवर जाम हो गए तथा जनता को पिछले तीन दिनों से पीने का पानी भी नहीं मिल रहा। ऐसे में मुख्यमंत्री की विकास के दावों की पोल खुलती है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दस का आंकड़ा भी छू नहीं पाएगी और कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो जाएंगी क्योंकि लोगों में कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा पाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के रिश्तेदार पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री हुड्डा टीवी व समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर जनता की गाढ़े खून पसीने की कमाई पानी में बहा रहे हैं। विधायक ने कहा कि इनेलो का गठजोड़ जनता के साथ है और वह अपने दम पर सभी विधानसभा हलकों में उम्मीदवार खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अपना सदस्यता लक्ष्य पूरा कर लिया है।

एसपी ने किया पुलिस चौकियों का औचक निरीक्षण

सिरसा। पुलिस के पास फरियाद लेकर आने वाले की शिकायत पर तत्काल सुनवाई हो और उस पर कार्रवाई भी की जाए ताकि उसे संतुष्टि प्राप्त हो। इस आशय के निर्देश पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने सोमवार देर सायं शहर थाना की कीर्तीनगर व खैरपुर चौकी का औचक निरीक्षण करने के दौरान पुलिस कर्मियों को दिए। उन्होंने इस अवसर पर कीर्तीनगर चौकी व खैरपुर चौकी प्रभारियों व स्टाफ की मीटिंग ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करे तथा जिन मामलों में गिरफ्तारी बकाया है, उनमें गिरफ्तारियां करें। 
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त को  अधिक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रात्रि में औचक नाकेबंदी कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने  कहा कि पुलिस चौकी अथवा थाना में शिकायत लेकर आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल सुनवाई हो ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़े। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों से उनकी रहन-सहन संबंधी समस्याओं बारे भी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी ड्यूटी करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और काम में लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हरियाणा में हुड्डा के खिलाफ बगावत

ऊर्जा मंत्री अजय यादव ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा। राज्य के ऊर्जा मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को सौंप दिया। हालांकि यादव ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।
इस्तीफे के बाद यादव ने कहा,मैंने सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दिया है पार्टी से नहीं। मैंने कांग्रेस को कमजोर करने के लिए इस्तीफे का फैसला नहीं लिया। मेरे फैसले से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में और मजबूत होगी। यादव ने मुख्यमंत्री पर खुद को किनारे किए जाने का आरोप लगाया। इस कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। यादव छह बार से विधायक हैं। उन्हें हुड्डा के आलोचकों में से एक माना जाता है। यादव कई बार हुड्डा की नीतियों और उनके काम करने के तरीके की आलोचना कर चुके हैं। हालिया लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने उन्हें गुडग़ांव से पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाया तो उनका दिल टूट गया था। यादव ने अपने बेटे को गुडग़ांव से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी,लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनकी मांग ठुकरा दी थी। यादव ने कहा कि कई ?से कारण है जिनकी वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा। मैं दो साल पहले भी इस्तीफा देना चाहता था लेकिन इस उम्मीद में इस्तीफा नहीं दिया कि राज्य समावेशी विकास पर चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरे राज्य में सिर्फ एक क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना सही नहीं है। मैं पिछले 27 सालों से कांग्रेस से जुड़ा हूं,इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि मेरे मुख्यमंत्री से अब मतभेद हुए और मैंने इस्तीफा दे दिया।
हुड्डा कांग्रेस नहीं है। कांग्रेस पार्टी एक सागर है। मैंने हुड्डा से कहा था कि आपने मुझे सिर्फ रबर स्टैम्प बना रखा है। मेरे पास फोरेस्ट विभाग भी था,लेकिन हरियाणा में शायद ही फोरेस्ट एरिया है। एक वक्त था जब मैं हरियाणा का वित्त मंत्री हुआ करता था। उस वक्त मैंने आराम से अपना काम किया। विपक्ष ने भी मेरे काम की तारीफ की थी लेकिन पिछले तीन सालों में ऊर्जा मंत्री के रूप में काम करते हुए मुझे घुटन महसूस हो रही थी। जब मुझसे वित्त मंत्रालय छीना गया तो अहमद पटेल ने कहा था कि यह अस्थायी व्यवस्था है लेकिन यह सच साबित नहीं हुआ। यादव ने अन्य मंत्रियों को भी अपने पदों से इस्तीफा देने की सलाह दी है। यादव ने कहा कि राज्य को जिस तरीके से चलाया जा रहा है उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं बची है। बकौल यादव,मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा। अगर पार्टी आलाकमान मुझे आगामी विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहेगा तो मुझे खुशी होगी। मुझे पार्टी आलाकमान से कोई शिकायत नहीं है।

Monday 28 July 2014

चुनाव शांतिपूर्ण करवाने में सहयोग दें राजनीति दल : उपायुक्त

सिरसा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अश्ंाज सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रधानों व प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बताया कि सिरसा के पांचों  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 895 मतदान केंद्रों की संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत पड़ताल करवाकर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रो पर केंद्र का नंबर व नाम, वहां पर उपलब्ध रैंप, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा तथा मतदान केंद्रो के भवनों की शत प्रतिशत जांच व बिजली का प्रबंध आदि की व्यवस्था बारे वैरीफिकेशन करवाई जा रही है। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2014 निकट भविष्य में होने जा रहे है। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इन चुनावों को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करके उसकी सूची, नाम व दूरभाष नंबर सहित इस कार्यालय में जमा करवाए। कुछेक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने जो सूची जमा करवाई है वह अधूरी है इसलिए पूरी सूची शीघ्र ही जमा करवाए ताकि बूथ लेवल अधिकारी व बूथ लेवल एजेंट दोनों सामूहिक रुप से शंाति पूर्वक व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाने में सहायक सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2014 की तर्ज पर जिला स्तर पर एक स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में राजनीतिक दलों के सदस्य भी शमिल किए जाएंगे। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सिरसा हवा सिंह पचार, तहसीलदार चुनाव चंदू लाल सैनी सहित सभी राजनीतिक पार्टी के  प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

पांच किलो पोस्त सहित दो काबू

सिरसा। चौपटा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चौपटा पुलिस ने गश्त के दौरान संदेह होने पर दो लोगों की तलाशी ली। तलाशी में उनके कब्जे से पांच किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान जगराज पुत्र विचित्र सिंह निवासी सुखचैन व रणजीत पुत्र कृष्ण निवासी दादू के रूप में की गई। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आग से घर का सामान जला

सिरसा। सिरसा के निकटवर्ती ग्राम बाजेकां में शार्टसर्कट की वजह से एक ग्रामीण का मकान व लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण मुुंशीराम पुत्र अर्जुन राम ने बताया कि उनके मकान में लगी आग को ग्रामीणों ने पानी लेकर बुझाया, वरना ओर ज्यादा भी नुकसान हो सकता था। प्रभावित परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीण दौरे के दौरान सिरसा के विधायक गोपाल कांडा बाजेकां गांव में पहुंचे। मुंशीराम ने घर में आग लगने से नुकसान की जानकारी कांडा को दी। विधायक ने निजी कोष से पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद करते हुए 51 हजार रुपये की नकद राशि सौंपी।

Sunday 27 July 2014

कागजों तक सीमित पंचायती राज एक्ट : गोपाल

सिरसा। पंचायती राज एक्ट आज केवल मात्र कागजों में ही दर्ज होकर रह गया है। पंचायतों को अधिकार देने की मात्र घोषणाएं ही होती रही। परंतु आज चुने हुए प्रतिनिधि अफसरशाही के भरोसे हैं तथा उन्हें गांव के हर छोटे-बड़े विकास कार्य को करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष व विधायक गोपाल कांडा ने गांव केलनियां में आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। कांडा ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारों ने वंचित वर्ग के उत्थान की बातें तो की, लेकिन किसी भी सरकार ने वंचित वर्ग के लिए कोई साकारात्मक कदम नहीं उठाए। यही कारण है कि आज भी वंचित वर्ग सत्ता में बराबर की भागीदारी व सम्मान से महरुम है। उन्होंने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर ताऊ-ताई को 2500-2500 रुपए प्रति माह सम्मान भत्ता व वृद्धावस्था पेंशन के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में गेंहू उत्पादन में अव्वल स्थान रखने वाले जिला सिरसा के मेहनतकश किसान क्षेत्रवाद व भेदभाव की राजनीति के कारण बिजली और पानी को तरस रहे हंै। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एस.वाई.एल. नहर के प्रति, हरियाणा के लिए अलग उच्च न्यायालय बनाने व प्रदेश की राजधानी के विषय में कोई ठोस नीति नहीं रही। यही कारण है कि जनता के हित व प्रदेश के विकास से जुड़े ये जरुरी मुद्दे केवल मात्र चुनावों के समय ही याद करने की रस्म अदायगी की जाती है। कांडा ने दावा किया कि साढ़े चार वर्षों में केलनियां गांव में विकास के लिए सर्वाधिक बजट उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने कहा कि केलनियां में करोड़ों रुपए की लागत से डिस्पोजल का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे सिरसा शहरवासियों को सीवरेज जाम व जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलने के साथ-साथ केलनियां व आस-पास के सभी गांवों के लोगों को भी सड़कों व खेतों साथ-साथ फैलने वाले गंदे पानी से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से लोकहित का यह संदेश हरियाणा के कोने-कोने में पहुंच रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गोपाल कांडा द्वारा कुम्हार बिरादरी की धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपए, गांव एक अन्य धर्मशाला के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए तथा भगवान शनिदेव मंदिर के लिए डेढ़ लाख रुपए अपने नीजि कोष से प्रदान करने के लिए उनका आभार जताया।

Saturday 26 July 2014

किशोर से कुकर्म

सिरसा। थाना नाथुसरी चोपटा क्षेत्र के गांव कागदाना में एक 14 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मेडिकल जांच में कुकर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा में पढऩे वाला 14 वर्षीय किशोर गांव में ही स्थित मंदिर में शिवरात्रि के कार्यक्रम में गया हुआ था। रात्रि लगभग 10 बजे गांव का ही रामनिवास उसे अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। सुनसान जगह पर उसके साथ कुकर्म किया। किशोर ने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिजनों ने घटना के बारे पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने किशोर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी चिकित्सीय जांच करवाई। चिकित्सीय जांच में कुकर्म की पुष्टि होने पर आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सिरसा। डबवाली सदर थाना क्षेत्र के गांव देसूजोधा के समीप एक बाइक सवार युवक की बाइक के अनियंत्रित होने से गिरकर मौत हो गई।
गांव हैबूआना के पंच गुरदेव सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई गुरदीप सिंह (27) पुत्र सुरजीत सिंह बाइक पर सवार होकर गांव देसूजोधा से गांव हैबूआना आ रहा था। रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गया। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरदीप बिजली ठेकेदार के पास कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के पिता सुरजीत सिंह के बयान सीआरपीसी की धारा 174 के कार्रवाई करते हुए शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर रखी 24 घंटे की भूख हड़ताल

सिरसा। सर्वकर्मचारी संघ की ओर से कर्मचारियों ने आज जिला मुख्यालय पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की। 
भूख हड़ताल की अध्यक्षता कर्मचारी नेता महेंद्र शर्मा, अविनाश कंबोज व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से की। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कमेटी के नेता जेपी पाण्डेय व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य सचिव राजेंद्र अहलावत ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रर्ति  गंभीर नहीं है। सरकार द्वारा हर बार बातचीत के लिए यूनियन को बुलाया जाता है तथा बातचीत में मांगों को जायज ठहरा दिया जाता है लेकिन एक भी मांग को लागू करने बारे पत्र जारी नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ विश्वासघात कर रही है। सरकार द्वारा हाल ही में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति छलावा साबित हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते मांगों को लागू किया जाए अन्यथा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसके सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।  प्रमुख मांगों बारे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, हरियाणा के कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतनमान दिया जाए, सभी विभागों में ठेका प्रथा व निजीकरण पर रोक लगाई जाए, एक्सग्रेसिया नीति लागू की जाए, काम के अनुसार पदों का सृजन किया जाए तथा पक्की भती की जाए, श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन किया जाए। भूख हड़ताली कर्मचारियों को हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के जिला प्रधान टेकचंद मेहता, हेमसा के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम गोदारा, कृपा शंकर त्रिपाठी, करणी सिंह भाटी, प्रेम शर्मा, रामप्यारा, नंदन सिंह, बाबूलाल, नानक देव, टेकचंद मेहता, रामकुमार भरोखां, अजीत शास्त्री, बलवीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

छत से गिरने से व्यक्ति की मौत 

सिरसा। गांव जोड़किया में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
मृतक के पिता गांव जोड़कियां निवासी राम प्रताप ने बताया कि उसका पुत्र कुलदीप उर्फ धोलू (40) शुक्रवार रात को एक बजे के करीब घर आया और छत पर जाकर सो गया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब देर तक नही उठा तो उपर जाकर देखा तो धोलू छत से नीचे गिरा पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पिता राम प्रताप के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Friday 25 July 2014

बम बम भोले के गूंजे जयकारे

धूमधाम से मनाया गया महा शिवरात्रि पर्व

सिरसा। जिलाभर में शिवरात्रि पर्व आज धूमधाम से  मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। वहीं शहर में जगह जगह लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने हरिद्वार से लाई गई कांवड से शिवभोले का जलाभिषेक किया।
मुख्य आयोजन शिवपुरी स्थिति भूतेश्वरनाथ मंदिर में किया गया। मंदिर परिसर में सुबह हवन यज्ञ किया गया। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतारे लगी हुई थी। वहीं कांवडिय़ों ने हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल से शिव भोले का जलाभिषेक कर पूजा अर्चन की। श्रद्धालुओं ने दुध, दही, घी, शहद, चीनी, मिष्ठाण, फल आदि के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही शिवपुरी रोड पर मेला लगा था। जहां पर बच्चों और महिलाओं ने खरीददारी की तो युवा वर्ग भांग की पकौड़ी और कचौड़ी खरीदने के लिए उमड़ा हुआ था। श्री सरसांई नाथ डेरा और सनातन धर्म मंदिर में इस मौके पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। सिरसा के संस्थापक सरसांई नाथ बाबा की पूजा अर्चना की साथ ही जलाभिषेक किया। परशुराम चौक स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। 
रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में गोबिंद कांडा ने कुटिया परिसर में हवन यज्ञ कर भगवान भोलेनाथ व तारा बाबा से सर्वकल्याण की कामना की। सुबह-सवेरे से ही बाबा तारा कुटिया में स्थित शिवालय पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। काशी के विद्वान पंडितों ने विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना की तथा महामत्युंज्य मंत्र का जाप किया। इसके पश्चात हजारों भक्तों ने कुटिया परिसर में आयोजित भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया। इसके साथ ही गौशाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, भादरा पार्क स्थित सर्राफों वाला शिव मंदिर, खजांचियों वाला शिवालय, गली पारखांवाली स्थित शिव मंदिर, भादरा बाजार स्थित प्राचीन दूधेश्वर मंदिर, बी ब्लाक स्थित दुर्गा मंदिर, मुलतानी कालोनी स्थित शिव मंदिर, सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर में शिवालय पर जलाभिषेक किया गया। दिनभर मंदिरों में भगवान शिव के भजनों का गुणगान होता रहा। शहर में शिवभक्तों ने जगह जगह लंगर भंडारों का आयोजन किया गया। इसके अलावा ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, नाथुसरी चौपटा, कालांवाली, ओढ़ां, गौरीवाला आदि में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। 
उधर शिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बरनाला रोड पर स्थित शिव मंदिर में लंगर का आयोजन किया गया। लंगर की शुरूआत कावडिय़ों द्वारा लाई गई कावड़ चढ़ाने के बाद किया गया। लंगर कार्यक्रम मेें पहुंचे बिजली निगम के एक्सईएन आरके सबरवाल ने लंगर की शुरूआत करवाई। उनके साथ शिव मंदिर, बिजली बोर्ड समिति के चेयरमैन व बिजली निगम के एक्सईएन रूपेश खेड़ा भी मौजूद थे।
हमारा जीवन भगवान शिव भोले के समान विश्व के कल्याण में लगाना चाहिए और जरूरतमंद लोगो की सहायता में हमें अपने आप को समर्पित कर देना चाहिए। ये शब्द स्वामी जी ने प्राचीन शिव मन्दिर में शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने प्रति कठोर होना चाहिए तथा दूसरों के प्रति उद्धार होना चाहिए और हमें सभी की सुख-शांति की भगवान शिव से अराधना करनी चाहिए। भगवान शिव ही एक ऐसा देव हैं जिसने संसार के कल्याण के लिए समुन्द्र मंथन किया था और उससे उत्पन्न विष को अपने कंठ में उतारा और भोले नाथ नीलकंठ बन गए। आज शिवरात्रि के अवसर पर शिव की निरगुण, निराकार स्वरूप की पूजा शिवलिंग के माध्यम से होती हैं जिसमें सभी देवता विराजमान हैं और इस प्रकार समस्त देवी-देवताओं की पूजा अपने आप ही सम्पन्न हो जाती है।

Thursday 24 July 2014

कांवडिय़ों का लगा तांता

सिरसा। बोल बम बम-बम के जयघोष के साथ शहर में कांवडिय़ों का हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने का सिलसिला आज सारा दिन जारी रहा। वहीं शुक्रवार को सावन मास के शिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों में भी तैयारियां जोरों पर रही। सावण मास में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवङ्क्षलग के जलाभिषेक के लिए शहर की सड़कें व गलियां शिव भक्त कांवडिय़ों की भारी भीड़ के कारण अटने लगी है।
हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे इन कांवडिय़ों के जयघोष से पूरा शहर बोल बम बम-बम से गुंजने लगा है। कांवडिय़ों के स्वागत के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा उनके ठहरने, खाने-पीने व नहाने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। शहर की अनेक धाॢमक संस्थाओं द्वारा हरिद्वार से आ रहे शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवाएं की जा रही है वहीं विभिन्न शिव मंदिरों में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में पुजारी द्वारा तैयारियां की जा रही है। शुक्रवार सुबह शिवरात्रि पर्व पर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में कांवडिय़ों द्वारा हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।

गुरुद्वारे की गुल्लकों पर कब्जा करने को आतुर हुड्डा सरकार : भूंदड़

सिरसा। शिरोमणि अकाली दल के नेता व पंजाब के राज्यसभा सदस्य बलबिंद्र सिंह भूंदड ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस सरकार गुरूद्वारा की गुल्लकों पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है व अलग कमेटी के बिल का मुख्य मकसद हरियाणा के गुरूद्वारों पर कांग्रेस का कब्जा जमाना और गुरूद्वारा में आने वाली आमदन को सरकारी खजाने में डालना है।
वे गत सायं कालांवाली के गुरूद्वारा सिंह सभा साहिब में सिख संगत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा के सेवादार सिख कौम के सम्मानित सदस्य है लेकिन अलग कमेटी बनाने से वो एक सरकारी कर्मचारी बनकर रह जाएंगे। दिल्ली के अकाली दल के विधायक मनजिंद्र सिंह ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिखों का भला करना है तो प्रदेश में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दे और प्रदेश में सिखों को नौकरियां दे लेकिन मुख्यमंत्री कमेटी के नाम पर सिखों को बांट रहे है और यह सब वोटों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि अलग कमेटी के गठन को मंजूरी देनी थी तो नौ वर्ष पूर्व क्यों नही दी जब केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी मुख्यमंत्री हुड्डा को नौ साल बाद सिखों कैसे याद आई है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक कमेटी ने अलग कमेटी की नोटिफिकेशन के विरोध में 27 जुलाई को गुरूद्वारा हरमंदर साहिब श्री अमृतसर साहिब में होने वाले सरबत सिख सम्मेलन में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में सिख संगत से सलाह लेकर अगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर हरदयाल सिंह गदराना, बुध सिंह सुखचैन, प्रकाश सिंह साहुवाला सहित सिख संगत उपस्थित थी।

वडाली व सतिन्द्र के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सिरसा। शिवरात्री पर्व के उपलक्ष्य में रानियां रोड़ स्थित तारकेश्वरम् धाम में बुधवार रात का नजारा देखते ही बनता था। श्री बाबा तारा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रख्यात सुफी गायक सतिंद्र सरजात व लखविंद्र वडाली ने अपनी मधुर आवाज में शिव भोले व बाबा तारा जी के भजन गाकर आए हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया व अपनी आवाज के जादु से शिव भक्तों को रातभर झूमने पर मजबुर कर दिया। 
भजन संध्या में दीप प्रज्जवलित करते हुए सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि तारा बाबा की कृपा से ही मुझे शिवरात्री पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य भजन संध्या में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा तारा ने हमेशा ही जरुरतमंद की सहायता करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी सिरसा पर सदैव भगवान शिव का आर्शीवाद बना रहा है। कांडा ने कहा कि यह बाबा तारा की इस तपोस्थली पर आयोजित भजन संध्या में आए हर एक श्रद्धालु की हर ईच्छा पूर्ण होने की मैं ईश्वर से कामना करता हुं। संबोधन के अंत में कांडा ने कहा कि भगवान शिव सभी भक्तों पर कृपा रखें, क्योंकि परमात्मा के हाथ में सभी की डोर है और इंसान को चलाने वाला परमात्मा ही है।  अंत में कांडा ने कहा कि 'सतगुरू मैं तेरी पतंग, हवा च उड़दी जावांगी, डोर हत्थों छड्डी नां, वरना कट्टी जावांगी'।
भजन संध्या के दौरान रात करीब 12 बजे जब प्रसिद्ध गायक लखविंदर वडाली मंच पर पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। लखविंदर वडाली ने सबसे पहले 'कुटिया वाले बाबा उच्ची शान वालिया, मैं तेरा बूहा नहींयों छड्डणा पेश किया' तो पंडाल में उपस्थित सभी लोगों ने तारा बाबा के उद्घोष लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद वडाली ने 'जुगनी' 'आप नचावे यार ते नचना पैंदा ए' समेत अनेक भजनों के माध्यम से समा बांधे रखा। इसके बाद बारी थी सुरों के सरताज सतिंदर सरताज की। रात दो बजे सतिंदर सरताज के साथियों ने जैसे ही मंच संभाला तो मंच समेत पूरे पंडाल का दृश्य बदल गया।
सतिंदर सरताज ने अपने चिर-परिचित शैली में मंच पर बैठकर सूफियाना अंदाज में जब 'सांई वे मेरी फरयाद तेरे तांई' गाना शुरु किया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। सरताज के कहने पर पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने इस भजन पर तालियां बजाते हुए उनका साथ दिया। इसके बाद अल सुबह तक सरताज ने लोगों की फरमाइश पर भजन पेश किए और शिव भक्त पूरी रात उनकेभजनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कहा कि बाबा तारा की अपार कृपा से यहां वर्षभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

Wednesday 23 July 2014

राजनीति गंदी नहीं, आगे आएं युवा : बिश्रोई

सिरसा। हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई के बड़े पुत्र भव्य बिश्नोई ने कहा कि देश के महान विद्वान चाणक्य का कथ्य है कि अच्छे लोगों द्वारा अपने-आप को राजनीति से दूर रखने कामतलब है कि भ्रष्ट व निकम्मे लोगों को अपने ऊपर शासन करने की शक्ति प्रदान करना। इसलिए राजनीति को गंदा कहकर देश व प्रदेश के राजनैतिक तंत्र में सुधार की उम्मीद करना बेमानी है। राजनीति गंदी इसलिए हो गई क्योंकि इसमें अच्छे लोगों की संख्या काफी कम रह गई है। भव्य बिश्नोई जनता भवन में युवा गर्जना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व फतहाबाद व सिरसा में पहुंचने पर हलके के युवाओं ने सैकड़ों मोटर-साइकिलों के काफिले से उनकी अगुवानी की। 
सम्मेलन में भव्य बिश्नोई ने कहा कि आपराधिक व भ्रष्ट प्रवृत्ति के लोग साम, दाम, दंड व भेद जैसे तमाम हथकंडे अपनाकर सत्ता तक पहुंच जाते हैं और सत्ता में आने के बाद भी वे अपनी प्रवृत्ति से बाज नहीं आते इसलिए युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। राजनैतिक सक्रियता के बिना तो वे अपनी सरकार व प्रशासन की नीतियों व कार्यप्रणाली को भी समझ नहीं पाएंगे और मतदान के समय साफ-सुथरी छवि, ऊर्जावान, ईमानदार व जनहितों के लिए संघर्षशील जनप्रतिनिधि का चुनाव कैसे करेंगे? युवा नेता भव्य बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो की सरकारों ने प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के अलावा के कुछ नहीं दिया। कांग्रेस की भ्रष्ट व भेदभाव की नीतियों से लोग तंग आ चुके हैं। इसी तरह से इनेलो के शीर्ष नेताओं पर जेबीटी शिक्षक भर्ती के भ्रष्टाचार करने के आरोप माननीय न्यायालय में साबित हो चुके हैं। अदालत ने उन्हें दोषी करार देकर दस व सात साल की अलग-अलग सजा सुनाई है। जबकि आय से अधिक संपत्ति व एचसीएस भर्ती घोटाले में भी उन पर तलवार लटक रही है। अब इनेलो नेता कह रहे हैं कि पार्टी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और बहुमत आने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। जिससे स्पष्ट हो गया है कि इनेलो भविष्य में अपनी भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव वाली नीतियों से बाज आने वाली नहीं।

हलोपा कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा सांसद का पुतला

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के करनाल से सांसद अश्वनी चोपड़ा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सुभाष चौक पर पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हलोपा पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद अंग्रेज बठला ने किया। 
हलोपा कार्यकर्ता सुबह सुभाष चौक पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा नेता अंग्रेज बठला ने कहा कि भाजपा सांसद अश्वनी चोपड़ा पूरी तरह से ब्लैकमेलिंग पर उतर आए है। लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने हलोपा नेताओं से करोड़ों रुपए की चंदे के रूप में मांग की थी। चंदा राशि न देने पर उन्होंने बिचौलियों के जरिए हलोपा नेताओं को धमकी भरे संदेश भिजवाए कि वे अब उनके खिलाफ अपने समाचार पत्र के जरिए बदनामी करेंगे। इस धमकी के बाद भाजपा सांसद ने अपने समाचार पत्र के माध्यम से हलोपा नेताओं के खिलाफ पिछले कई दिनों से झूठी, मनगढ़त, तथ्यहीन और मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले समाचारों का लगातार प्रकाशन किया है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र की आड़ में सरासर ब्लैकमेलिंग का धंधा संचालित किया जा रहा है। जिसे हलोपा कार्यकर्ता कदापि बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अश्वनी चोपड़ा को पार्टी से निलंबित करने की भी मांग की।  बाद में हलोपा कार्यकर्ताओं ने अश्वनी चोपड़ा का पुतला जलाया। इस अवसर पर हलोपा नेत्री शिल्पा वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tuesday 22 July 2014

युवक की धारदार हथियार से हत्या

पुलिस मौके पर पहुंची, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा। रानियां रोड स्थित गांधी आश्रम वाली गली में सोमवार देर रात को दो बजे के करीब अज्ञात लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई कपिल के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार रानियां रोड स्थित गली गांधी आश्रम वाली निवासी कमल कुमार (28) पुत्र सतेंद्र जैन की सोमवार रात को दो बजे के करीब अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। गली में शोर सुनकर कलम के परिजन व पड़ौसी जब गली आए तो देखा कि कमल लहूलुहान पड़ा था। कमल का चचेरा भाई गोलू व पड़ौसी रवि उसे घायल अवस्था में बाइक पर उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी धर्मवीर सिंह व शहर थाना प्रभारी मौजी राम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। 
मृतक के भाई कपिल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह तीन भाई है। कमल सबसे बड़ा था। उसके दो लड़के हैं। कपिल ने बताया कि वह करीब 15 वर्षों से दूध डेयरी का काम करते हैं। कमल रात को दो बजे के करीब भैंसों का दूध निकालने जाता था। सोमवार रात को भी कमल घर से दो बजे के करीब भैंस का दूध निकालने गली में ही स्थित डेयरी में गया था। कपिल में बताया कि कमल के घर से जाने के कुछ देर बाद ही उन्हे गली में शोर सुनाई दिया। जब बाहर गली में निकलकर देखा तो कमल लहूलुहान पड़ा तडफ़ रहा था। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। उसने बताया कि उसका चचेरा भाई गोलू व पड़ौसी रवि कमल को घायल अवस्था में तुरंत बाइक पर उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। शहर थाना के थाना प्रभारी मौजी राम ने बताया कि प्राथमिक जांच में उन्हें आपसी रंजिश के लिए हत्या की रिर्पोट मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के भाई कपिल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

सीडीएलयू के छात्रों व शिक्षकों का हंगामा
रिजल्ट घोषित नहीं होने से आक्रोषित हैं छात्र
वीसी व रजिस्ट्रार के आफिस को जड़ा ताला

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के छात्रों, नॉन टीचिंग व टीचिंग स्टाफ ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर वीसी व रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया। आक्रोषित शिक्षकों और छात्रों ने वीसी व रजिस्ट्रार कार्यालय को ताला जड़ दिया और विद्युत आपूर्ति भी ठप्प कर दी। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि उनके रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें पढ़ाई जारी रखने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर शिक्षक व गैर शिक्षकों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते उनकी प्रमोशन को रोका जा रहा है। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी मौजीराम दलबल सहित मौके पर पहुंचे। कुलपति डा. आरएस शर्मा व रजिस्ट्रार मनोज सिवाच भी प्रदर्शनकारी छात्रों और शिक्षकों के बीच पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनीं और दोनों अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखा।
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डा. राजेश मलिक, डा. राजबीर सिंह ने दलाल ने कहा कि विश्वविद्यालय कार्यालय को वीसी व रजिस्ट्रार ने राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। उन्होंने बताया कि एक तरफ विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है वहीं नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वीसी कार्यालय में नियमों के अनुसार कोई भी कार्य नहीं होता। उन्होंने वीसी व रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग की।
वहीं कुलपति डा. राधेश्याम शर्मा ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि विश्वविद्यालय में सभी कार्य नियमों के अनुसार करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो अनुशानहीनता आज विश्वविद्यालय में हुई है, उसमें भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों, गैर शिक्षकों व छात्रों से कहा कि बातचीत के जरिए समस्या का समाधान हो सकता है। धरने-प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है।

'आप' कल लेगी अहम फैसला

सिरसा। आम आदमी पार्टी प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, इसका फैसला कल होगा। पार्टी द्वारा कल करनाल में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पार्टी के प्रभारी योगेन्द्र यादव विशेष तौर पर शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के कई नेता लोकसभा में वांछित परिणाम न मिलने के कारण हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव न लडऩे के मूड में हैं। उनका कहना है कि पार्टी को अभी कार्यकारिणी के स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है। इसके बाद ही प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में उतरना ठीक रहेगा। इसके विपरीत पार्टी के प्रदेश प्रभारी व हरियाणा के कई नेता चुनावों में हिस्सा लेने के पक्षधर हैं।
कल करनाल में सुबह 10 बजे से आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार बैठक में आगामी चुनावों में उतरने या न उतरने संबंधी अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की यह बैठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पीएसी द्वारा इस संबंध में लिए गए फैसलों को सामने रख कर अंतिम फैसला करेगी।

Monday 21 July 2014

शिक्षामंत्री का फूंका पुतला

सिरसा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल कॉलेज के समक्ष हरियाणा की शिक्षामंत्री गीता भुक्कल का पुतला फूंका और सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अभाविप के नगर मंत्री सुमित मेहता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा में जो व्यापारीकरण किया है उससे विद्यार्थियों में भारी रोष है और आने वाले दिनों में इसका कड़ा विरोध भी किया जाएगा। उन्होंने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा का व्यापारीकरण बंद किया जाए, सेमेस्टर प्रणाली में सुधार हो, प्रवेश प्रणाली को आसान किया जाए, परीक्षा परिणाम समय पर आएं, नेशनल कालेज की महिला विंग का भवन पुन: बनाया जाए, सीटों में बढ़ोत्तरी की जाए, फीस कम की जाए, विद्यार्थियों के लिए बसें चलाई जाएं, कालेज के आगे पुलिस पीसीआर लगाई जाए तथा छात्र संघ के चुनाव बहाल हों। बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नेशनल कॉलेज के समक्ष शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का पुतला फूंका और शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर परिषद के जिला संयोजक अंकुर शर्मा, आंदोलन समिति के विभाग सहसंयोजक हिमांशु शर्मा, जिला संयोजक रजत मंत्री, मनोज कुमार, करण सोनी, राजेश शर्मा, शुभम, नवीन कुमार, रिंकू आदि   उपस्थित थे।

कलम छोड़ हड़ताल पर प्राध्यापक

सिरसा। हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर राजकीय नेशनल कालेज सिरसा व ऐलनाबाद के चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक आज कलम छोड़ कर एक दिवसीय हड़ताल कर धरने पर बैठे।
एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अविनाश कंबोज ने बताया कि लंबे  समय से एसोसिएशन राज्य स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से कई बार आग्रह कर चुकी है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगें वर्क लोड कम करना, सेवा निवृति की आयु 60 वर्ष करना व ग्रामीण सेवा को ज्यादा न्याय संगत बनाना है। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो वे 24 जुलाई को पंचकुला में राज्यस्तरीय धरना देंगें। एसोसिएशन के उप प्रधान डॉ सज्जन कुमार, प्रो. महेंद्र प्रदीप, डॉ. मंजीत कौर, प्रो. एचएस ढिल्लों, प्रो. सुनीता सेठी, प्रो.अनुमति भूषण, डॉ मधु, प्रो अनीता अरोड़ा, प्रो अर्चना, प्रो. वीणा भयाना, डॉ हरविंद्र, प्रो पंडित, प्रो.पीके कौशिक, डॉ. शत्रुजीत, प्रो. रंजित सिंह, डॉ निर्मल सिंह, डॉ दलजीत सिंह, प्रो. भूषण मोंगा, डॉ. रविंद्र पुरी,प्रो. केएल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
उधर ऐलनाबाद के चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मि_ी सुरेरां के सभी शिक्षक काम छोड़ कर एक दिवसीय धरने पर बैठे। धरनारत प्रो. शिशपाल हरडु, अमरजीत सिहाग, हरङ्क्षवद्र ङ्क्षसह, अमर कंबोज, सुरेंद्र कुमार, अरङ्क्षवदकुमार, रमेश कुमार, स्मृति कंबोज, अमरप्रीत, अमित बांसल, मनजीत, सुगन ङ्क्षसह, सोनु लोहाट, विकास नैंन, दलीप ङ्क्षसह आदि ने कहा कि संघ का धरना ग्रामीण सेवा शर्तों को न्यायसंगत बनाने, वर्क लॉड व सेवानिवृति आयु यूजीसी के नियमानुसार करने, एपीआई स्कोङ्क्षरग सिस्टम को स्पष्ट व सरल बनाने, निदेशालय में उप निदेशक के पदों पर नियुक्ति को तर्कसंगत बनाने, एसोसिएट प्रो. को पीएचडी की अग्रिम वेतनवृद्धि देने, महाविद्यालय में प्रो. के पद सृजित करने, प्रत्येक नए ग्रेड पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने, मातृत्व अवकाश स्टडी लीव आदि को ग्रामीण सेवा में शामिल किया जाना, शारीरिक शिक्षा विषय पुन: शुरु करने, मेडिकल बिलों की अदायगी सुनिश्चित करने, अवकाश के दिनों में काम के बदले अॢजत अवकाश देने तथा मकान किराए भत्ते की सीमा आठ किलोमीटर के दायरे को बढ़ाकर 60 किलोमीटर करने की मांगों के समर्थन में यह धरना दिया गया। 

बाजारों में लगेगी फल-सब्जियों के रेटों की सूची

सिरसा। उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि शहर में   विभिन्न स्थानों पर सब्जियों व फलों के रेट लिखने के लिए होर्डिंग लगाए जाएंगे। प्रतिदिन सब्जियों व फलों के भाव उन होर्डिंगों पर लिखे जाएंगे ताकि सब्जी व फल विक्रेता लोगों से अधिक कीमत न वसूल सके।  उन्होंने बताया कि सब्जियों व फलों के रेट के होर्डिंग बस स्टेंड, रेलवे फाटक के पास, आरओबी पुल के नीचे, जनता भवन रोड़, जगदेव सिंह चौक, परशुराम चौक तथा आईटीआई चौक के पास लगाए जाएंगे ताकि प्रतिदिन आम जनता सब्जियों व फलों के भाव देख कर ही खरीद सके। उन्होंने बताया प्रतिदिन के भाव लगाने से लोग जागरूक होकर सही कीमत में सब्जी व फल खरीद सकेगें। उन्होंने मॉर्केट कमेटी सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे शीध्र ही इन होर्डिगों को शहरों के विभिन्न स्थानों पर लगवाएं।

हवालाती से मोबाइल बरामद

सिरसा। जिला कारागार में गत रात्रि चैकिंग के दौरान एक हवालाती से मोबाइल बरामद हुआ। जेल अधीक्षक की शिकायत पर हुडा चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि जेल अधीक्षक जे.एस. सेठी के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कृपाल सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी रघुआना की बैरक से सैमसंग का एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल मेें सिम नहीं था। बताया गया है कि कृपाल सिंह 2013 से बलात्कार के मामले में कारागार में बंद है। आरोपी के खिलाफ जेल अधीक्षक जे.एस. सेठी की शिकायत पर हुडा चौकी में मामला दर्ज किया गया है।

करंट लगने से किसान की मौत

सिरसा। गांव पोहड़कां स्थित खेत में पानी लगाने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गांव पोहड़कां निवासी रमेश पुत्र बनवारी लाल गत रात्रि खेत में पानी लगाने गया था। मोटर चलाते समय उसे करंट लगा। मौके पर ही रमेश की मौत हो गई। मृतक के भाई छोटू ने पुलिस को अवगत करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Saturday 19 July 2014

युवक पर चाकू से हमलाकर किया घायल

सिरसा। सामान्य अस्पताल के समीप एक ढाबा संचालक पर शनिवार को कुछ युवकों ने चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 
सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन विशाल (27) पुत्र शिवचरण के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि सामान्य अस्पताल के समीप ही उनका श्याम वैष्णो भोजनालय के नाम से ढाबा है। उन्होंने बताया कि शनिवार 11 बजे के करीब अचानक कुछ युवक ढाबे पर आए और आते ही विशाल पर चाकू से हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि जब तक आसपास के लोग विशाल को बचाते हमलावर युवक विशाल को घायल कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आज से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी काकू, अमित व पांच छह अन्य युवकों ने विशाल पर हमला किया था। जिसकी रपट जेजे कालोनी चौकी पुलिस में दी थी। उन्होंने बताया कि उन्हे विशाल पर हुए हमले का उन्ही युवकों पर शक है। फिलहाल विशाल का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं किए हैं। 

बच्ची की जहरीले कीट काटने से मौत

सिरसा। डबवाली रोड पर स्थित मीरपुर कालोनी में एक दस वर्षीय बच्च्ी की जहरीले कीट के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मीरपुर कालोनी निवासी अश्वनी (10) के परिजनों ने बताया कि अश्वनी शुक्रवार शाम को घर के समीप ही स्थित बाग में जामुन लेने गई थी।  परिजनों ने बताया कि अश्वनी वापस घर आई तो उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया है। देर रात को बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

सिरसा। गांव नुहियांवाली निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव चोरमार जा रहे थे। रास्ते में एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नुहियांवाली निवासी 32 वर्षीय राजू पुत्र स्वर्ण गत सायं  अपने दोस्त गुरप्रीत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से गांव चोरमार जा रहे थे। रास्ते में एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। राजू व गुरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां राजू की मौत हो गई। गुरप्रीत को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर निजी बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

घाटे का रोना रोते-रोते करोड़ों कमा गईं तेल कंपनियां : कैग रिपोर्ट

नई दिल्ली। घाटे के नाम पर आए दिन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा बढ़ा कर तेल कंपनियों की चांदी हुई है, जबकि जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। कम्प्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (कैग) की ओर से सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के पेट्रोलियम प्रोडक्ट की प्राइसिंग पर संसद में पेश की गई ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों ने वर्ष 2007 से 2012 के बीच 50513 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है। कैग ने रिपोर्ट में कहा है कि एलपीजी, केरोसीन, डीजल और पेट्रोल के दाम आयात के आधार पर तय करने वाले इस प्राइस मैकेनिज्म का तेल कंपनियों को अच्छा खासा फायदा हुआ है और यही नहीं इस गलत प्राइस मैकेनिज्म से निजी रिफायनरीज को भी मुनाफा हुआ है। इस प्राइस मैकेनिज्म में नोशनल इम्पोर्ट से संबंधित खर्चे जैसे कि कस्टम ड्यूटी, इंश्यॉरेंस, ओशियन फ्रेट आदि को भी शामिल किया गया है। यह वो खर्चे हैं जो असल में हुए नहीं लेकिन इन्हें भी रीएम्बर्स किया गया है और इस बूते 50513 करोड़ रूपया इन पांच सालों में कमाया गया है। यही नहीं इस प्राइस मैथेडोलॉजी से रिफाइनरीज ने कच्चे तेल के आयात पर जो इम्पोर्ट संबंधी खर्चे किए हैं, उन पर भी तेल कंपनियों ने कम से कम 26626 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है।
गौरतलब है कि सरकारी रिफायनरीज जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी रिफायनरीज से पेट्रोलियम प्रोडक्ट लेती हैं और इन प्रोडक्ट्स के लिए तेल कंपनियां रिफाइनरीज को इंपोर्ट-लिंक्ड प्राइस अदा करती हैं। वहीं निजी रिफायनरीज अपने बचे हुए प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट पैरिटी प्राइस पर निर्यात करती हैं। एक्सपोर्ट पैरिटी प्राइस इंपोर्ट-लिंक्ड प्राइस (रिफाइनरी गेट प्राइस) से कम होते हैं।
कैग रिपोर्ट मे कहा गया है, 'इससे रलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसार ऑयल लिमिटेड जैसी निजी रिफायनरीज को मोटा मुनाफा होता है। केवल हाई स्पीड डीजल पर ही वर्ष 2011-12 में 667 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया गया है।Ó कैग ने कहा कि प्राइस रेगुलेटिड पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के मैकेनिज्म से रिफायनरीज की एक्चुअल कॉस्ट ऑफ ऑपरेशंस पता नहीं चलती।

Thursday 17 July 2014

जोहड़ की सफाई करवा रहे सरपंच पर हमला

घायल सरपंच अस्पताल में दाखिल, पुलिस जांच में जुटी

सिरसा। गांव मोरीवाला में जोहड़ की सफाई करवा रहे सरपंच  पर गांव के ही एक युवक ने हमलाकर घायल कर दिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल सरपंच को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई है।
सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन गांव मोरीवाला के सरपंच सुरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पंचायत में जोहड़ की सफाई का प्रस्ताव पास किया गया था। इसी को लेकर बृहस्पतिवार सुबह जोहड़ की सफाई का कार्य शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि गांव के ही युवक छिब्बा ने जोहड़ में पंप लगा रखा था जिसे हटाने के लिए उसे कहा गया। छिब्बा ने जोहड़ की सफाई न करने की बात कही। इसी को लेकर उससे बहस हुई। तैश में आकर छिब्बा घर में रखी कृपाण उठा लाया और उसपर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि छिब्बा ने जान से मारने की धमकी दी है। हमले मे सरपंच घायल हो गया। इस दौरान काफी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। छिब्बा मौका पाकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल सरपंच को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। 

बैठक में गरजे अतिथि अध्यापक

सिरसा। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ शाखा ऐलनाबाद की एक आवश्यक बैठक चौ. देवीलाल टाऊन पार्क में बृहस्पतिवार कों राजवीर शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के बाद अतिथि अध्यापकों ने वित्तायुक्त सुरीना राजन को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को सौंपा।
शास्त्री ने अतिथि अध्यापकों को तीन वर्ष की नियमितिकरण नीति में शामिल करने की मांग राज्य सरकार से की। उन्होंने अपील की कि बीएड ऑन जेबीटी, वर्क लॉड पर लगे अतिथि अध्यापकों व प्रथम नियुक्ति के समय सब्जेक्ट कॉबीनेशन न होने वाले अध्यापकों को भी इस नीति के तहत नियमित किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार की ओर से अतिथि अध्यापकों को समय रहते पक्का नहीं किया गया तो आगामी आंदोलन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को शिक्षा विभाग के पंचकुला स्थित निदेशालय पर होने वाले अतिथि अध्यापक संघ के विशाल प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए सभी अतिथि अध्यापक एकजुट है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त अतिथि अध्यापकों से एकजुट होकर एकता का सबूत देेने का आह्वान किया। इस बैठक को अनिल चावला, नवीता शर्मां, ममता शेखर, रिचा रानी, नरेंद्र कुमार, लता रानी, ङ्क्षछद्रपाल, महेश कुमार, मुकेश कुमार, अशोक शास्त्री, पवन शास्त्री, भीम शास्त्री, देवीलाल, राकेश कुमार, जरनैल सिंह, राजेश शास्त्री, हेमंत कुमार, अवतार ङ्क्षसह, रोहताश शास्त्री, मंजु बुट्टर, ममता देवी आदि अतिथि अध्यापकों ने भी संबोधित किया। बाद में सभी अतिथि अध्यापकों ने ज्ञापन की एक कॉपी राज्य की वित्तायुक्त सुरीना राजन के नाम स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को सौंपी।

ललकार रैली को लेकर कर्मचारी लामबद

सिरसा। रोहतक में 20 जुलाई को आयोजित होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की ललकार रैली के लिए कर्मचारी नेताओं ने अपनी तैयारियां पूर्णं करते हुए कर्मचारियों से संपर्क अभियान तेज कर दिया है। 
ऐलनाबाद खंड से कर्मचारी नेताओं की दो टीमों ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व कार्यालयों का दौरा किया। एक टीम का नेतृत्व हमसा के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम गोदारा ने किया। उनके साथ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खंड प्रधान पूर्णं ङ्क्षसह ङ्क्षभडर व सर्वकर्मचारी संघ खंड ऐलनाबाद के उपप्रधान बलङ्क्षवद्र ङ्क्षबदी थे। दूसरी टीम का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ खंड ऐलनाबाद के प्रधान लक्ष्मणदास चलाना ने किया। उनके साथ हमसा के खंड सचिव रामगोपाल, उपप्रधान प्रकाश गुर्जर व सर्व कर्मचारी संघ के खंड सचिव विजय कुमार थे। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 20 जुलाई की ललकार रैली के लिए कर्मचारियों में भारी उत्साह है। वहीं सरकार की वायदा खिलाफी व बार बार मिल रहे झूठे आश्वासनों के प्रति भारी रोष है। कर्मचारी अपनी ललकार रैली में सरकार को अपनी ताकत का परिचय देते हुए अहसास करवा देंगे कि यदि समय रहते सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो सरकार को इसका बहुत बढ़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कर्मचारियों की मुख्य मांगे नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं की तर्ज पर अन्य सभी विभागों की गैर कानूनी ठेका प्रथा को समाप्त करके ठेका कॢमयों को विभाग के पे रोल पर लिया जाएं। दो वर्ष की सेवा पूर्णं कर चुके सभी प्रकार के कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने की नीति बनाई जाए। राज्य के कर्मचारियों को तुलनात्मक रुप से पंजाब के समान वेतनमान दिया जाएं। लिपिक वर्गीय कर्मचारी पंजाब के समान वेतनमान को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। उन्हें तुरंत पंजाब के समान वेतनमान दिया जाए। राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान गे्रड पे, शिशु शिक्षा, वाहन, जोखिम व मोबाईल भत्ता दिया जाए। कैश लैस मेडिकल सुविधा दी जाए। कर्मचारियों की विभागीय मांगों का तुरंत समाधान किया जाए। अनुग्रह पूर्वक नीति बहाल की जाए।

Wednesday 16 July 2014

आक्रोशित ग्रामीणों ने काटी विद्युत आपूर्ति की लाइने

कालांवाली। कालांवाली क्षेत्र के गांव दादू में चार गांवों की पंचायतों ने मिलकर आज गांव त्रिलोकेवाला को जाने वाली विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांवों को विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है जबकि उनके गांवों से होकर जाने वाली लाइनों से गांव त्रिलोकेवाला को निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर पहुंचकर नारेबाजी की और गेट को ताला जड़ दिया।  सूचना मिलने पर कालांवाली के नायब तहसीलदार बंसीलाल खुंडिया, थाना प्रभारी सुभाष बिश्रोई, सिंघपुरा चौकी प्रभारी खेता राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को भेदभाव न बरतने का आश्वासन देकर शांत किया।
जानकारी मुताबिक गांव दादू में स्थित 33 केवी सबस्टेशन से गांव त्रिलोकेवाला के लिए पिछले 3-4 दिन से आपूर्ति जोड़ी गई थी। त्रिलोकेवाला को आपूर्ति के चलते गांव केवल, धर्मपुरा, सिंघपुरा और दादू में बिजली के कट लगाए जा रहे थे। सरपंच दलीप सिंह ने बताया कि त्रिलोकेवाला गांव की सप्लाई यहां से जोड़े जाने के बाद उन्हें 24 घंटे की बजाए करीब 10 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।  उन्होंने त्रिलोकेवाला गांव को दादू से बिजली दिए जाने का विरोध करते हुए बिजली सप्लाई की तारें काट दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि त्रिलोकेवाला की सप्लाई कालांवाली से जोड़ दी जाएगी जिसके बाद वे शांत हुए।

शीघ्र मिले गुरुद्वारों का प्रबंधन : दादू
एचएसजीपीसी का विरोध करने वाले भुगतेंगे खामियाजा

सिरसा। पंथक सेवा लहर के प्रमुख संत बलजीत सिंह दादू ने कहा कि वे हरियाणा सरकार से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत आने वाले गुरुद्वारों का प्रबंधन जल्द से जल्द दिलवाए जाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि एचएसजीपीसी के कार्य संभालने के साथ ही प्रदेश में सिख पंथ और गुरुद्वारों के संबंध में सुखद फैसले लिए जाएंगे। संत दादू आज गुरुद्वारा दशम पातशाही में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सर्वप्रथम एचएसजीपीसी के गठन के लिए मुख्यमंत्री हुड्डा को साधुवाद दिया और राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एचएसजीपीसी प्रदेश के गुरुद्वारों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए किसी भी प्रकार के तनाव के समर्थन में नहीं है। गुरुद्वारों का प्रबंधन एचएसजीपीसी के हवाले करना सरकार का कार्य है और इसके लिए वे सरकार से अनुमोदन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपना कार्य बखूबी किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के इस संबंध में देश के गृहमंत्री से मुलाकात के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री किसी की बातों में आकर प्रदेश के सिखों की भावनाओं को दरकिनार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बादल परिवार एचएसजीपीसी का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि उनका धंधा बंद हो रहा है। एसजीपीसी के पैसे का हमेशा बादल द्वारा दुरुपयोग किया जाता रहा है। यहां तक कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति व अकाली दल बादल की रैलियों के लिए गुरुघर के पैसे व लंगर की बरतों की जाती है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी बादल द्वारा एसजीपीसी के धन के दुरुपयोग की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में किसी दल विशेष को समर्थन के नाम पर उन्होंने कहा कि वे किसी भी दल को समर्थन की बात नहीं करते। प्रदेश के सिख सजग हैं और अपने हितैषी को वे जानते हैं। अलग प्रबंधक कमेटी में सहजधारी सिखों को प्रबंधन व मत के अधिकार संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा चल रहा है वह सही है। अकाल तख्त की मर्यादा व सिद्धांतों के खिलाफ जाकर वे कोई भी कार्य नहीं करेंगे और अकाल तख्त के अनुसार अमृतधारी सिख को ही प्रबंधन व मत का अधिकार प्राप्त है।

विवाहिता की मौत
परिजनों ने लगाया ससुरालपक्ष पर प्रताडऩा का आरोप

सिरसा। गांव बुढीमेड़ी की एक विवाहिता की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला पिछले तीन दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। उसकी मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं। आज सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। 
पुलिस को दी शिकायत में गांव मसीतां निवासी हरजिंदर कौर ने बताया कि उसकी पुत्री गुरजंट कौर (30) का गांव बुढीमेड़ी में जगदीश के साथ विवाह हुआ था।  विगत 14 जुलाई को गुरजंट को उसके सास व ससुर ने यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।  बताया गया कि बुखार की शिकायत के कारण उसे अस्पताल लाया गया था। आज सुबह उन्हें गुरजंट की मौत की सूचना मिली।  हरजिंदर कौर का आरोप है कि गुरजंट के गले पर चोट के निशान हैं जिसके कारण मामला संदिग्ध है। आरोप है कि ससुरालजनों द्वारा विगत कुछ समय से गुरजंट को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था जिस कारण एक साजिश के तहत उसको मौत के घाट उतारा गया है। हरजिंद्र कौर ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। आज सामान्य अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। 

नर्सों ने किया प्रदर्शन

सिरसा। सामान्य अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त जीएनएम नर्सों ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नर्सें अपना वेतन पक्की नर्सों के बराबर करने की मांग कर रही हैं।
आज सामान्य अस्पताल में कच्चे तौर पर नियुक्त नर्सों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों में शामिल मीनाक्षी, सिमरजीत, अंग्रेज कौर, कृष्णा, नीलम छाबड़ा, सर्वजीत आदि ने बताया कि उन्हें बहुत कम वेतन दिया जा रहा है। उनका कहना है कि उनसे अस्पताल प्रशासन द्वारा पक्की नर्सों के बराबर कार्य लिया जा रहा है जबकि वेतन उनसे तीन गुणा कम है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा न तो उन्हें कोई भत्ता दिया जा रहा है और न ही किसी प्रकार की अन्य सहायता। वर्दी के लिए दिए जाने वाली राशि भी विगत काफी सालों से नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई में कच्ची नर्सों को स्थाई नियुक्त नर्सों के बराबर वेतनमान दिया जा रहा है।   लेकिन उनके साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे आगामी 19 जुलाई को रोहतक में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि उनकी मांगें फिर भी नहीं मानी जाती हैं तो वे तेज आंदोलन शुरू करेंगी।

Monday 14 July 2014

आक्रोशित लोगों ने की तालाबंदी

सिरसा। वार्ड 22, 23 व 24 के निवासियों का आज जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गुस्सा फूटा।  क्षेत्र में सीवर लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण गलियों में पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर तीनों वार्डों के लोग एकत्रित होकर बाईपास रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के एसई कार्यालय के समक्ष और ताला जड़ दिया। करीब एक घंटा प्रदर्शन करने के बाद समस्या का हल किए जाने का आश्वासन मिलने पर लोगों ने ताला खोला।
    आज सुबह करीब नौ बजे वार्ड 22, 23 व 24 के लोग एकत्रित होकर जनस्वास्थ्य विभाग के एसई कार्यालय पहुंचे। पार्षद प्रतिनिधि हरदास सिंह रिंकू, संदीप, हरपाल, सुखदेव सहित तीनों वार्डों के सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने एसई कार्यालय के मुख्यद्वार को ताला जड़ दिया। वहां पहुंचे कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया और अंदर से किसी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। लोगों का कहना है कि उनके मोहल्लों में सीवर लाईन टूटी हुई है। जगह-जगह से टूटी सीवर लाईन के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा है। यही नहीं प्लाटों में भरा पानी उनके मकानों की नींव को क्षतिग्रस्त कर रहा है। विगत दिनों पीर बस्ती में अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरे मकानों का उदाहरण देते हुए लोगों ने कहा कि वे सुरक्षित नहीं हैं। गंदे पानी की बदबू के कारण उनका जीना मुहाल है ओर बीमारियों की आंशका बढ़ गई है। लोगों ने कहा कि सीवर का पानी पेयजल आपूर्ति में भी मिलकर आने लगा है। कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरन उन्हें ताला बंदी जैसे कदम उठाने पड़े हैं। करीब एक घंटे बाद विभाग के अधिकारियों ने उनके साथ मौके पर जाकर समस्या देखने और जल्द हल करवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों ने इसके बाद उपायुक्त से मिलकर भी समस्या के समाधान की मांग की।

बीजेपी में शामिल हुए नेहरा

सिरसा। वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने आज कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। नेहरा ने समर्थकों सहित दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी जिसके चलते वे स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे थे।
    उल्लेखनीय है कि नेहरा  चार दशक से कांग्रेस पार्टी में थे। दो बार वे मंत्री भी बने और कांग्रेस संगठन में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे। 2005 में नेहरा रानियां से चुनाव लडऩे के इच्छुक थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद 2009 के विस चुनावों में भी उनकी अनदेखी की गई। कांग्रेस में नेहरा की पहचान शैलजा गुट के नेता के रूप में थी। समर्थकों के बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया।

Sunday 13 July 2014

परेशान हो लगाया जाम

पेयजल व सीवरेज व्यवस्था बिगडऩे पर की नारेबाजी

सिरसा। बेगू रोड पर आज वार्ड 10 के लोगों ने सीवरेज समस्या के चलते जाम लगा दिया। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक जाम लगे रहने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलने के बाद पब्लिक हैल्थ के एसडीओ और जेई मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कीर्तिनगर वार्ड 10 की मेन सड़क बनाने का कार्य जारी है। सड़क बनाने से पूर्व सीवरेज व पानी के कनैक्शन दुरुस्त नहीं किए गए हैं। जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो होते रहते हैं और पाइपें टूटी हुई हैं। यही कारण है कि क्षेत्र में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। पाइपें टूटी होने के कारण सीवरेज का दूषित पानी पेयजल की पाइपों में मिलकर घरों तक पहुंच रहा है। बार-बार शिकायतें करने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आक्रोषित लोगों ने आज बेगू रोड पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक जाम लगे रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क से किसी भी वाहन को नहीं गुजरने दिया। 

हुड्डा, चौटाला ने किया दलितों को गुमराह

सिरसा। पिछले 48 सालों तक चौटाला परिवार व हुड्डा सरकार ने वाल्मिकी समाज सहित समूचे दलित समाज को गुमराह किया है। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने भगवान वाल्मिकी चौक चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
कांडा ने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने पूरी मानवता को शिक्षा ग्रहण करने और ज्ञान का प्रकाश फैलाने का संदेश दिया।  उन्होंने कहा कि वे स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें चुनावों से ठीक पहले भगवान वाल्मिकी के चरणों में आने व उनका आशीर्वाद ग्रहण करने का अवसर मिला। कांडा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह भव्य चौक सभी लोगों को भगवान वाल्मिकी की शिक्षाओं पर अमल करने का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि वे सदैव वाल्मिकी समाज के साथ हैं। कांडा ने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। सीवरेज सफाई का कार्य करने वालों के लिए एक्सग्रेसिया नीति लागू की जाएगी। इस अवसर पर कांडा ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग लोकप्रियता की आंधी चलने की बात करते हैं, परंतु आज पूरे प्रदेश में हलोपा की हवा चल रही है कि उसकी पतंग आसमान छू रही है। कांडा ने कहा कि आंधी क्षणिक होती है, जबकि हवा अनवरत बहती है। उन्होंने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर एससी व बीसी वर्ग के लिए आरक्षित नौकरियों का बैकलॉग छह माह के भीतर भरा जाएगा। कार्यक्रम के आरंभ में गोपाल कांडा ने विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान वाल्मिकी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रस्ट पदाधिकारियों से कहा कि वे चौक को भव्य रूप प्रदान करें। इस चौक के सौंदर्यीकरण पर जो खर्च आएगा उसे वे अपने निजी कोष से वहन करेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, प्रेम सैनी, सिंकदर अटवाल, शीशुपाल, नौरंग चौहान व अन्य उपस्थित थे।

Saturday 12 July 2014

अलग गुरुद्वारा कमेटी सिखों के हित में:गुरचरण सिंह

सिरसा। हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना के बाद शनिवार को गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में सिख समुदाय के लोगों ने जश्न मनाया। 
नवनिर्मित कमेटी के प्रदेश सचिव गुरचरण सिंह व कमेटी के जिला प्रधान मालक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना पर मुहर लगना प्रदेश के सिखों के हित में है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के गुरुद्वारों की अधिक सार-संभाल होगी और विरासत अधिक सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि कमेटी की स्थापना के बाद प्रदेश में सिख पंथ का प्रचार-प्रसार और शिक्षण संस्थानों के निर्माण उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिख पंथ के साथ ही पंजाबी भाषा के लिए भी कमेटी सक्रिय रूप से कार्य करेगी। उन्होंने विधानसभा में बिल पास करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के सिख समाज की जीत है। उन्होंने कहा कि कमेटी के गठन के लिए पूरे प्रदेश के सिखों ने सराहनीय कार्य किए हैं। 

हमले में घायल युवक की मौत

सिरसा। गांव मुसाहिबवाला में पुरानी रंजिश के चलते हमले में घायल युवक की शुक्रवार देर रात सामान्य अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों पर दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। 
जानकारी के अनुसार गांव मुसाहिबवाला निवासी बब्बू पुत्र अशोक पर दस जुलाई को गांव के ही काला, कुलदीप, बिंद्र, पूर्ण, बंता, ऋषि व कुछ अन्य लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। बताया गया कि बब्बू से उक्त लोगों की पुरानी रंजिश थी। दस जुलाई रात को सभी साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी ने मिलकर बब्बू पर हमला कर दिया। हमले में बब्बू गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां शुक्रवार देर रात को बब्बू की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 302 भी जोड़ दी है। पुलिस ने शनिवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। 

छत से गिरने पर चौकीदार की मौत

सिरसा। एक निजी अस्पताल की छत से गिरने से बिहार मूल के व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद निवासी केशव शहर में नीरज हड्डियों के अस्पताल में बतौर चौकीदार कार्यरत था। बताया गया कि शुक्रवार देर रात केशव अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे सड़क पर आ गिरा। मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल संचालक मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। केशव के छत से गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी जिससे कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाता। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

Friday 11 July 2014

विवाहिता ने की आत्महत्या

सिरसा। भारत नगर निवासी एक विवाहिता ने गत दिवस जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां देर रात उसकी मौत हो गई। 
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब निवासी पूजा ने कुछ समय पहले भारत नगर निवासी संदीप के साथ प्रेम विवाह किया था। संदीप कबाड़ की एक दुकान पर कार्य करता था और उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। बताया जा रहा है कि पूजा इसी कारण परेशान रहती थी। गत दोपहर उसने घर में रखी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। उसे सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां देर रात पूजा का दम टूट गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मरग दर्ज कर ली है। 

ग्रामीणों ने सड़क से गाद हटाने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। गांव केलनिया के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर गांव की सड़क पर जमा गंदे पानी से निकाली गई गाद को हटाने  की मांग की है। 
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में सरपंच, नंबरदार प्रमोद, शंकर लाल, रूपराम, राजकुमार, त्रिलोक चंद, रमेश कुमार, सुनील, सुरजीत, महेंद्र, जयमल राम, रामलाल पंच, सुमन रानी, माया देवी आदि ने बताया कि उनके गांव केलनिया की ओर शहर के सीवरेज का गंदा पानी जाता है। कुछ समय पहले  संबंधित विभाग द्वारा उसकी सफाई करके गाद निकाली गई है। सफाई कर्मचारियों द्वारा गाद निकालकर सड़क पर डाल दी गई है, जिससे सड़क संकीर्ण हो गई और यातायात बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के समय में गाद से सड़क पर फिसलन हो जाती है। इस फिसलन से बाइक सवार अकसर गिर जाने से चोटग्रस्त हो जाते हैं। गाद सूख जाने के बाद यह वाहनों से हवा में उड़ती है जो कि राहगीरों के आंखों में जलन होती है। यह श्वास द्वारा शरीर में जाने से स्वास्थ्य के लिए घातक होती है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इस सड़क पर पड़ी गाद को हटाया जाए। 

वन मजदूरों ने दिया धरना

सिरसा। वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा के बैनर तले वन मजदूरों ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेंद्र फतेहपुरिया ने की। 
जिला प्रधान राजेंद्र फतेहपुरिया ने कहा कि हरियाणा सरकार आए दिन नईनई घोषणा तो करती है लेकिन उसे लागू कहीं भी नहीं करती। हरियाणा सरकार ने मजदूरों का न्यूनतम वेतन 8100 रुपए किया और उसका पत्र भी दो जून को जारी कर दिया लेकिन उसको किसी भी सरकारी विभााग में कहीं भी लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का आश्वासन तो दे रखा है लेकिन उनको पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते इन मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो इस आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। धरने को कुलदीप सिंह, रामपाल, सुभाषचंद, बंतो देवी, महेंद्र सिंह, मुंशीराम, राजकुमार, वीरचंद, जोगिंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। 

विद्यार्थियों ने की नारेबाजी

सिरसा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले नेशनल कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनकारी छात्रों सुमित, सुनील हिमांशु, रजत आदि ने बताया कि नेशनल कॉलेज द्वारा उनकी बीए प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष की डीएमसी नहीं दी जा रही। वहीं ऑन लाइन दाखिला प्रक्रिया के तहत फार्म जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें झेलनी पडती हैं क्योंकि बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। उन्होंने बताया कि रिवेल्यूवेशन के परीक्षा परिणाम भी नहीं आए हैं। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

राजनीति से प्रेरित है मेरे खिलाफ मामला:केडिया

सिरसा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव एवं सनातन धर्म सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन केडिया ने कहा कि गत छह जुलाई को हिसार रोड गली गांधी नर्सिंग होम वाली में हुए घटनाक्रम में नगर परिषद के ईओ बीएन भारती द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित है। राजनैतिक विरोधियों ने उनकी लोकप्रियता को ठेस पहुंचाने के लिए षडयंत्र रचा है। 
वे शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। केडिया ने कहा कि वह विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं तथा कभी भी किसी के खिलाफ अभद्र व्यवहार व आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। उन्होंनें कहा कि नगर परिषद ईओ सिरसा के शांत एवं सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण को बिगाडऩे का कुप्रयास कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन वे जब गांधी नर्सिंग होम वाली गली में पहुंचें, उस समय तक गली में अदालत के आदेश पर अतिक्रमण हटावाने आए प्रशासनिक खिलाड़ी, जिनमें डयूटी मजिस्टे्रट तहसीलदार ओपी बिश्रोई, नायब तहसीलदार, कांग्रेसी नेता भूपेश मेहता आदि वापस जा रहे थे जबकि नगर परिषद ईओ बीएन भारती भी गाड़ी में बैठ रहे थे। 
केडिया ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों ने गली में चबूतरे तोडऩे के साथ साथ गली में लोगों की सीवरेज लाइन, पेयजल आपूर्ति व पिल्लर आदि तोड़ दिए। उन्होंनें नगर परिषद ईओ को सीवरेज टंकियां व पानी सप्लाई लाइनें दुरूस्त करवाने को कहा। ईओ ने इसे स्वीकार भी किया तथा उन्होंनें अपने विभाग के एमई, जेई को सीवरेज टंकियां व पानी सप्लाई लाइनें दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए थे। एमई ने लिखित में गलती स्वीकारी थी तथा दो दिन के अंदर इन्हें दुरूस्त करवाने का आश्वासन दिया था। इस घटनाक्रम के बाद वे गांव फूलकां में अपने रिश्तेदार की शादी में चले गए। इस दौरान शाम सात बजे उन्हें पता चला कि नगर परिषद में मीटिंग चल रही है, जिसके बाद  राजनैतिक षडयंत्र के तहत उनके खिलाफ शहर थाना में शिकायत दे दी गई कि उन्होंनें सरकारी कार्य में बाधा डाली है व जातिसूचक गालियां व अभद्र व्यवहार किया है। केडिया ने बताया कि सच्चाई यह है कि जब डयूटी मजिस्टे्रट ही वहां से जा चुके थे, नगर परिषद की जेसीबी मशीन बंद पड़ी थी तथा अधिकतर लोग जा चुके थे तो ऐसे में उन्होंनें कहां सरकारी कार्य में बाधा डाली है। वहीं वे स्वयं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है तथा सभी धर्मों व जातियों के लोगों से जुड़े रहते हैं। इस अवसर पर सुभाष मेहरा, शीलू वाल्मीकि, राजकुमार निरंकारी, बणी सिंह कानूनगो, धर्मपाल खोखर, किशोर वाल्मीकि, शंकर वाल्मीकि, खन्ना वाल्मीकि, राजकरण गंगा आदि उपस्थित थे।

Thursday 10 July 2014

हलोपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

गोपाल कांडा विशेष सत्र में नहीं लेंगे भाग

चंडीगढ़। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने आज यहां आधिकारिक तौर पर चुनावी बिगुल फूंकते हुए विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। उनकी पहली सूची में उनके अनुज गोबिंद कांडा सहित सात नाम हैं। इसी के साथ ही गोपाल कांडा ने आगामी 17 अगस्त को राज्य स्तरीय रैली की घोषणा भी की। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा को दोहराते हुए कांडा ने कहा कि प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।
गोपाल कांडा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सात प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। 17 अगस्त को जींद में राज्यस्तरीय रैली की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की राजनीति को नई दिशा प्रदान करेगी। इस रैली में शामिल होने वाली भीड़ कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने तथा हलोपा की सरकार के गठन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी।
समान विचारों का होगा गठबंधन
गोपाल कांडा ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाले चुनाव के दौरान समान विचारों वाले दलों के साथ हलोपा एक मंच पर आने का विचार रखती है। उन्होंने कहा कि जींद रैली में जनता से विचार-विमर्श के बाद पार्टी द्वारा अपना एजेंडा भी घोषित किया जाएगा। इस रैली के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को जहां स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी वहीं हलोपा द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र का ड्राफ्ट भी जनता के सामने रखा जाएगा। 
श्वेतपत्र जारी करे सरकार
गोपाल कांडा ने कहा कि आज हरियाणा में वित्तीय आपात्काल की स्थिति बन गई है। हरियाणा सरकार जाते-जाते इस प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाती जा रही है। पिछले छह माह के दौरान हरियाणा सरकार ने हर पंद्रह दिन बाद कर्ज लिया है। उन्होंने इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार बताए कि पिछले छह महीने में कर्ज के रूप में कितनी राशि ली गई है।
सिखों से होगा खिलवाड़
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पर प्रदेश के लाखों सिखों के साथ अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के नाम पर खिलवाड़ करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों तक हुड्डा सरकार ने इस मामले की अनदेखी की है। कल इसी मुद्दे पर बुलाए जा रहे सत्र में सरकार बिल पेश नहीं करेगी।
विधानसभा में नहीं जाएंगे
गोपाल कांडा ने हरियाणा सरकार द्वारा शुक्रवार को बुलाए जा रहे एक दिवसीय सत्र में भाग लेने से इंकार करते हुए कहा कि इस सत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता को गुमराह किया जाएगा। हरियाणा के इतिहास में यह पहली घटना होगी जब सरकार द्वारा इस तरह से अल्पकाल में एक दिवसीय सत्र बुलाया जा रहा है। इसलिए वह इस सत्र में भाग नहीं लेंगे।

खुद सवालों में घिरे कांडा

परिवारवाद की राजनीति को निशाने पर रखने वाले गोपाल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची में ही अपने भाई की उम्मीदवारी पर मुहर लगाकर स्वयं सवालिया निशानों से घिर गए हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के दावेदार होने के नाते वे स्वयं तो मैदान में उतरेंगे ही, साथ ही उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के भी चुनावी समर में कूदने की चर्चाएं हैं। 

थेड़ मोहल्ला में न करें प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त

सिरसा। थेड़ मोहल्ला स्थित प्लाटों व मकानों की खरीद-फरोख्त न करने के निर्देश आज उपायुक्त अंशज सिंह ने जारी किए हैं। उनका कहना है कि थेड़ मोहल्ला पुरातत्व विभाग की जमीन पर बसा हुआ है। इस मोहल्ले को यहां से शिफ्ट किया जाना है और यह जमीन पुरातत्व विभाग को सौंपी जानी है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त न करे। उपायुक्त डा अंशज सिंह ने लोगों से कहा है कि थेड़ मोहल्ले पर बसे हुए 2144 मकानों का सर्वे करवाया गया है, जिनमें से 1140 प्लाट लोगों को कंगनपुर रोड पर ऑटो मार्किट के पास  तथा शेष प्लाट गांव खाजाखेड़ा में अलाट किए जाएंगे।