BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 31 October 2014

बस स्टेंड से दिनदहाड़े सवा लाख रुपए गायब

पंजाब काऊंटर से गायब हुई राशि
पुलिस ने मामला दर्जकर शुरू की जांच

सिरसा। बस स्टेंड से शुक्रवार को दिनदहाड़े सवा लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने पंजाब काऊंटर पर वारदात को अंजाम दिया। पंजाब रोडवेज के कर्मचारी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरसा बस स्टेंड पर पंजाब को जाने वाली बसों का काऊंटर बना हुआ है। इस काऊंटर से सरदूलगढ़, मानसा, मलोट, पटियाला, चंडीगढ़ को जाने के लिए बसें रवाना होती है। इन मार्गों पर चलने वाली पंजाब रोडवेज की बसों की अग्रिम बुकिंग की जाती है। पंजाब रोडवेज के बुकिंग काऊंटर पर पिछले नौ वर्षों से सरदूलगढ़ निवासी बलविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह कार्यरत है। 
पुलिस में दर्ज करवाए अपने बयान में पीआरटीसी के कर्मचारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह कैश काऊंटर को लॉक करके लघुशंका के लिए गया। उसने बताया कि काऊंटर में सवा लाख रुपए से अधिक की नकदी थी। उसने बताया कि पिछले तीन दिनों की बुकिंग की राशि खजाने में जमा नहीं करवाई थी। उसने बताया कि जब वह लघुशंका से लौटकर आया तो काऊंटर का लॉक खुला हुआ था और नकदी गायब थी। उसने इसकी सूचना तत्काल बस स्टेंड चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

आयुक्त ने किया शिक्षण व प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण
निशक्तजनों को मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी

सिरसा। आयुक्त निशक्तजन हरियाणा शशी भारतभूषण ने आज सिरसा में निशक्तजनों के शिक्षण व प्रशिक्षण के लिए चलाई जा रही दिशा, हेलन केलर, प्रयास व आर.के.जे. श्रवण एवं वाणी विकलांग संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण एवं प्रशिक्षण का कार्य ठीक पाया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन संस्थाओं के बच्चों से उनके स्वास्थ्य, खाने व ठहरने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार की जरूरत है क्योंकि विशेष निशक्तजन बच्चों की शिक्षा के लिए उपरोक्त संस्थाओं के इलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि सामान्य स्कूलों में इस प्रकार की विशेष शिक्षण सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत वर्ष में निशक्त जनों की उच्च शिक्षा के प्रशिक्षण के लिए केवल दो ही विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से एक चित्रकुट तथा दूसरा लखनऊ में है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त 7 राष्ट्रीय संस्थान है जिनमें अलग अलग श्रेणियों के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण व रिसर्च की शिक्षा दी जाती है, जबकि हरियाणा में निशक्तजनों के लिए राष्ट्रीय संस्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके अब तक के अनुभव के आधार पर यह महसूस किया गया है कि हरियाणा राज्य में निशक्तजनों की उच्च शिक्षा, डिग्री व डिप्लोमा के लिए विश्चविद्यालय या राज्य स्तरीय संस्थान होना चाहिए जिससे निशक्तजनों 'सम्मान अवसर, अधिकार व पूर्ण भागीदारीÓ अधिनियम 1995 का  जो उदेश्य है वह पूरी तरह पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि निशक्तजनों की शिक्षा के लिए विशेष शिक्षकों की जरूरत होती है, विश्वविद्यालय न होने से निशक्तजन विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा, डिग्री व डिप्लोमा पाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि निशक्तजनों के लिए शिक्षा संबंधी सभी सुविधाए उपलब्ध हो जाए तो निशक्त जन भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके उच्च अधिकारी बन कर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में विशेष योगदान दे सकते हैं।

Monday 27 October 2014

गांव संघरसाधां के राजकीय स्कूल को ग्रामीणों ने जड़ा ताला

स्कूल के मुख्य द्वार को ताला जड़ ग्रामीण बैठे धरने पर
विगत सप्ताह स्कूल से मिला था जहरीली दवा का डिब्बा
दोषी के खिलाफ कार्रवाई न होने से आक्रोषित ग्रामीणों ने जड़ा ताला
स्कूल प्रशासन का दावा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

सिरसा। गांव संघर साधां के राजकीय स्कूल में विगत सप्ताह मिड-डे मील के राशन के साथ मिली जहरीली दवा मामले में कार्रवाई न होने से नाराज अभिभावकों ने आज स्कूल पर ताला जड़ दिया। विद्यार्थियों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस मामले की संपूर्ण जांच न होने तक स्कूल न खोलने की चेतावनी दी। स्कूल प्रशासन ने इस मामले की उचित जांच किए जाने का आश्वासन दिया है। 
गौरतलब है कि विगत सप्ताह गांव संघर साधां के राजकीय स्कूल में मिड-डे मील के राशन के साथ जहरीली दवा मिलने से हड़कंप मच गया था। बताया गया कि जिस अलमारी में मिड-डे मील का राशन रखा जाता है, उसमें जहरीली दवा का डिब्बा पड़ा था। मिड-डे मील तैयार करने वाले कुक ने जब राशन के साथ कीटनाशी पड़ा देखा तो इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी। लेकिन यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर कीटनाशी रखने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाने की मांग की। विद्यार्थियों के परिजनों का कहना था कि यदि अनजाने में यह कीटनाशी मिड-डे मील में मिल जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। संभवत: यह शरारत किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझ कर की। यह जांच का विषय है। आरोपी का पता लगाया जाना चाहिए। इस पर स्कूल प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया और एक बारगी मामला शांत हो गया। 
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में स्कूल की ओर से जांच नहीं की गई। इसी को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और वे इक_े होकर स्कूल पहुंचे। बच्चों व स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया और मुख्य द्वार पर ताला जड़कर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि इतने गंभीर मुद्दे को स्कूल प्रशासन हल्के में ले रहा है। यह कई तरह के सवाल पैदा करता है। गांव के सरपंच कृष्ण कुमार का कहना है कि जब तक स्कूल प्रशासन इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं करता, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। वहीं, स्कूल के अध्यापक राजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Saturday 25 October 2014

अस्पताल में बच्चा बदला!

लड़का हुआ बताकर मांगी बधाई, हाथ में लड़की थमाई

सिरसा। सामान्य अस्पताल में शनिवार को बच्चा बदले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव कुतियाना निवासी राजकुमार ने अस्पताल में उसका बच्चा बदले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की है और जांच की प्रक्रिया चल रही है।
गांव कुतियाना निवासी राज कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन रानी ने मंगलवार को बच्चे को जन्म दिया। राजकुमार के पहले चार पुत्रियां है। राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उसे नाथूसरी चौपटा स्थित पीएचसी सेंटर लाया गया। जहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया गया। उसने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे उसकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया। उसने बताया कि अस्पताल के स्टाफ और नर्सों ने उसे लड़का होने की सूचना दी और बधाई मांगी। इस सूचना के बाद उसने अपने परिवार, रिश्तेदारों व ग्रामीणों को पुत्र जन्म की सूचना प्रेषित की।
उसने बताया कि लगभग 35 मिनट बाद उसे कहा गया कि उसकी पुत्री हुई है। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ ने उसके पुत्र को किसी अन्य को दे दिया। अस्पताल में बच्चा बदले जाने का मामला उजागर होने पर पुलिस व मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की। लड़के पर दो परिवारों के हक जताए जाने पर मामला पेचिदा हो गया। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने दोनों बच्चों को अस्पताल की नर्सरी में दाखिल कर दिया। बताया जाता है कि असली हकदार की पहचान करने के लिए बच्चों का डीएनए करवाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। डीएनए जांच के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल प्रशासन उनके परिजनों को सौंप देगा और तभी यह साफ होगा कि लड़की किसकी है और लड़का किसका है। फिलहाल दोनों पक्ष लड़के पर ही दावा कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर और झारखंड में चुनाव 25 नवंबर से
पांच चरणों में होंगे चुनाव
दिल्ली की तीन सीटों पर उपचुनाव भी 25 को

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को झारखंड और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया। दोनों राज्यों में 25 नवंबर से पांच चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव 25 नवंबर, 2 दिसंबर, 9 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे। इसके साथ ही दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव आयोग अभी दिल्ली में चुनाव नहीं कराना चाहता। झारखंड में 81 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 87 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। चुनावों का परिणाम 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। 
झारखंड में अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली जबरदस्त जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों के चुनावों का इंतजार कर रही थी।

Thursday 23 October 2014

आज अंधेरे पर हावी होगा उजाला

दीपोत्सव गनाने को शहर तैयार
खूब हुई खरीदारी, अब जश्र की तैयारी

सिरसा। दीपोत्सव मनाने के लिए शहरवासी जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं। शहर के प्रत्येक बाजार और मुख्य मार्ग पर अच्छी-खासी भीड़ जुटी हुई है। लोग खरीदारियों में लगे हुए हैं। विशेष रूप से हलवाइयों की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। बाजार में खरीदारियां जोरों पर हो रही हैं। 
दीपावली पर इस बार विशेष रूप से सभी लोगों ने घरों और दुकानों को बिजली की रंगबिरंगी लडिय़ों से सजा रखा है।  शहर का नजारा देखने लायक है।  बाजारों में चहल-पहल है।  भीड़-भाड़ होने के चलते यातायात व्यवस्था थोड़ी गड़बड़ाई है। मुख्य चौराहों व बाजारों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे लोगों ने राहत महसूस की है। धनतेरस पर बाजार में अच्छा व्यापार होने के रुझान मिले हैं। इसी दिन से दीपावली की वास्तविक रौनक शुरू होती है। इस बार दीपोत्सव पर शहर अलग अंदाज में सजा हुआ है। सुबह से ही लोगों में अपने परिचितों को दीपावली पर उपहार देने की होड़ मच गई। इसके लिए मिठाइयों, क्रोकरी, ड्राइफ्रूटस व ज्वैलरी की जमकर खरीददारी हुई है। इसी तरह वाहन, इलैक्ट्रोनिक्स सामान, सजावटी सामान व रेडीमेड गारमेंटस की खरीददारी भी खुलकर हुई। बाजारों में पांव रखने की भी जगह नहीं है।

पूरा सच की अपील

सिरसा। वातावरण प्रदूषण दिनों-दिन हमारे लिए एक  बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। पेड़ कम हो रहे हैं लेकिन वाहनों व अन्य माध्यमों से प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बन रही है। ऐसे में 'पूरा सचÓ शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करता है कि दीपावली पर पटाखों का जहां तक संभव हो सके, कम से कम इस्तेमाल करें। पटाखे जहां कानफोड़ू आवाज़ उत्पन्न कर लोगों को बहरा तक बना सकते हैं, वहीं उनका धुआं कई दिनों के लिए हमारे साथ-साथ वातावरण का दम भी घोंट देता है। पिछले कुछ वर्षों से हालांकि इस स्थिति पर आप सभी लोगों की जागरुकता के चलते काफी काबू हुआ है लेकिन फिर भी कसर अभी बाकी है। सभ्य नागरिकों के ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही देश, राज्य व शहर की पहचान बनती है। एक बार फिर से स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लेते हुए आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

दीपावली आज, गोवर्घन पूजा कल - घर-घर पूजी जाएंगी लक्ष्मी, होंगे दीपदान

            खुशियों के पर्व दीपावली श्रद्धा और आस्था के साथ खरीददारी भी चरम पर होगी। घर-घर में माता लक्ष्मी की पूजा, अर्चना और दीपदान भी होगा। देवालयों में ठाकुरजी को विशेष पोशाक धारण करवाकर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। 
           दीपावली के अगले दिन अन्नूकट महोत्सव पर ठाकुरजी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान मंदिर आकर्षक रोशनी से जगमगाते नजर आएंगे। गोवर्धन पूजन का समयगोवर्धन पूजा प्रात 7.59 से 10.47 बजे तक लाभ अमृत व दोपहर 12.11 से 1.35 बजे तक शुभ के चौघडिए में पूजन कर रहेगा। शाम को 4.23 से 5.47 बजे तक चर के चौघडिए में भी पूजन की जा सकती है। इस दिन चिरस्थिर नक्षत्र स्वाति रहेगा। इसलिए खरीददारी करना शुभफलादयी रहेगा। गोवर्धन पर खरीददारी के मुहुर्त लाभ--प्रात 7.59 से 9.23 बजे----वाहन, ज्वैलरीअमृत- प्रात: 9.24 से 10.47 बजे--घरेलू वस्तुएं, स्वर्णाभूषणशुभ-- दोपहर 12.11 से 1.35 बजे तक-- घरेलू वस्तुएं, स्वर्णाभूषण आदि ।
             यम द्वितीया यानी भाई दूजदीपोत्सव के पांचवे दिन यम द्वितीया यानी भाईदूज मनाई जाएगी। इस दिन यमुना स्नान का विशेष महत्व होता है। यमुना के साथ-साथ चित्रगुप्त का भी पूजन किया जाएगा। सौभाग्यवती çस्त्रयां भाईदूज की पूजन कर भाई के तिलक लगाकर उसकी दीर्घायु की कामना करेंगी। पूजन का समय : प्रात 8.00 से 9.24 बजे तक शुभ के चौघडिए तथा दोपहर में 1.35 से शाम 4.23 बजे तक तथा सुबह 11.48 से दोपहर 12.33 बजे तक अभिजीत मुहुर्त में पूजन किया जा सकता है। खरीददारी के लिए शुभ भैया दूज के साथ त्रिपुष्कर योग का विशेष संयोग रहेगा। इसके साथ ही गुरू का नक्षत्र विशाखा रहेगा। यह दिन खरीददारी के लिए विशेष होगा। चौघडिया---समय---यह खरीदें शुभ--प्रात 8.00 से 9.24 बजे तक---मकान, दुकानलाभ--दोपहर 1.35 से 300 बजे तक-- घरेलू वस्तुएं, इलेक्ट्रोनिक वस्तुएं अमृत--दोपहर 3.00 से 4.23 बजे तक- इलेक्ट्रोनिक वस्तुएं, स्वर्णाभूषण ।

दीपावली पर इस मुहूर्त में कीजिए पूजा, लक्ष्मी का होगा अखंड वास

            इस बार दीवाली पर अमावस्या अन्तरात्रि 3.27 तक रहेगी उसके बाद प्रतिपदा शुक्ल पक्ष की प्रारम्भ हो जाएगी। अमावस्या व शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा में समस्त शुभ व मांगलिक कार्य शुभ नहीं कहे गए। वैसे दिवाली का पर्व महालक्ष्मी का पर्व है। अत: सभी शुभापेक्षित कार्य शुभ व सफल सिद्ध होंगे। 
दीपावली व लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त
सभी धर्मग्रंथों व मुहूर्त ग्रंथों में कार्तिक कृष्ण अमावस्या को प्रदोष व रात्रि में ही दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय बतलाया गया है। अत: कल लक्ष्मी पूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिर लग्न व स्थिर नवांश में किया जाना सर्वश्रेष्ठ है। फिर लोग अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखकर श्रेष्ठ चौघडिया मुहूर्तो का भी उपयोग कर लेते हैं। सभी दृष्टि से इस वर्ष लक्ष्मीपूजन का समय निम्नानुसार रहेगा।
पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय
पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय सायं 7.19 से 7.32 तक है। इसके अतिरिक्त प्रदोषकाल में सायं 5.48 से रात्रि 8.21 तक. वृष लग्न- रात्रि 7.07 से 9.04 तक, सिंह लग्न- मध्यरात्रि बाद 1.37 से रात्रि 3.53 तक के समय में भी मां महालक्ष्मी की पूजा की जा सकती है।
चौघडिया मुहूर्त निम्न प्रकार रहेंगे
अमृत व चर के चौघडिए सायं 5.48 से रात्रि 9.00 तक, लाभ का- मध्यरात्रि 12.11 से रात्रि 1.47 तक तथा शुभ व अमृत के- अन्तरात्रि 3.23 से अगले दिन सूर्योदय पूर्व तक।
विशेष- कुछ व्यापारी अपने उद्योग धन्धे-व्यवसाय आदि में दिवाली पूजन में दिवा मुहूर्तो को भी महत्व देने लगे हैं। ऎसी स्थिति में धनु लग्न को श्रेष्ठ मानते हैं क्योंकि धनु लग्न का स्वामी शुभग्रह गुरू ही तो है। इस दिन धनु लग्न प्रात: 10.45 से 12.49 तक रहेगी। यहां चर का चौघडिया भी विद्यमान रहेगा। जो पूजा कार्य में श्रेष्ठ रहेगा। मकर लग्न दोपहर 12.49 से दोपहर बाद 2.33 तक यद्यपि श्रेष्ठ हैं क्योंकि लग्न पर उच्च के गुरू की शुभ दृष्टि है और लग्नेश अपनी उच्चराशि तुला में दशम केन्द्र स्थान पर होगा, जिसमें लाभ व अमृत के चौघडिए भी रहेंगे, पर इसमें राहुकाल वेला शुभ नहीं रहेगी। तदन्तर राहुकाल वेला को टालते हुए अपराह्न 3.00 से सायं 4.03 तक कुम्भ लग्न व इसके बाद 4.03 से सूर्यास्त तक मीन लग्न व शुभ का चौघडिया भी श्रेष्ठ रहेगा। मीन लग्न पर उच्च के गुरू तथा भाग्येश की दृष्टि अति उत्तम मानी जाएगी। पूजा करने और कराने वाले दोनों को अत्यन्त लाभ होगा। व्यापार में प्रचुर लाभ व वृद्धि के साथ परिवार में नवीन खुशी का योग बनेगा।
इस दीवाली पर इन कार्यो को करना रहेगा शुभ
          गुरूवार को समस्त धार्मिक व मांगलिक कार्य, पूजा, पाठ, प्रतिष्ठा, यज्ञ, हवन, विद्यारम्भ, नवीन वस्त्राभूषण धारण, नवीन वाहन घर में लाना और औषध संग्रह आदि कार्य शुभ रहते हैं।

इस तरह करें दीपावली पर पूजा, घर आएगी साक्षात लक्ष्मी

           दीपावली पर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से घर में धन के भंडार भरते हैं तथा हर तरह की सुख, समृदि्ध और शांति आती है। आइए देखें कि इस दिन किस तरह से पूजा करनी चाहिए।
          सबसे पहले घर में मौजूद पूजा स्थल की सफाई करें। इसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर मां के चित्र अथवा प्रतिमा को विराजमान कराएं। स्वयं किसी कंबल या चटाई के बने आसन पर बैठे। पूजा स्थल पर एक लोटा जल, थोड़े से चावल, लाल चन्दन, सुंगधित पुष्प, धूप अगरबत्ती, मिठाई तथा चांदी के सिक्के रखें। 
           इसके बाद सभी प्रतिमाओं को जल से स्नान कराकर तिलक लगाएं और निम्न मंत्र को बोलते हुए सभी चित्रों/ मूर्तियों पर जल छिड़के:
ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थाम गतोषपि वा।
य: स्मरेत पुंडरीकाक्षयम स बा±यभ्यन्तर: शुचि:।।
इसके बाद नई प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा करने के लिए निम्न मंत्र कहें
ॐ मनो जुति: जूषतामाज्यस्य बृहस्पति: यज्ञम इमम तनोत्वरिष्टम यज्ञम समिमम दधातु । विश्वे देवास इह मादयनतामोम प्रतिष्ठ।।
उसके बाद गौरी गणेश के निम्न मंत्र का जाप करे:
ॐ गणानाम त्वा गणपतिम हवामहे प्रियाणाम त्वा प्रियपतिम हवामहे निधिनाम त्वा निधिपतिम हवामहे वसों मम। आहमजानि गर्भधमा त्वमजासी गर्भधम। । 
ॐ अम्बे अंबिके अंबालिके न मा नयति कश्चन। ससस्त्यश्व्क: सुभद्रिकाम काम्पील्वासिनीम।।
         इसके बाद श्रीसूक्त में दिए गए लक्ष्मी जी के 16 मंत्रो का पूर्ण श्रद्धा भाव से जप करे। तत्पश्चात् मां लक्ष्मी की आरती कर प्रसाद वितरण करें। इस तरह पूजा करने से आपके घर में धन लाभ और शांति का आगमन शुरू हो जाएगा।

Tuesday 21 October 2014

धनतेरस को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

सिरसा। धनतेरस पर्व को लेकर आज बाजारों में रौनक रही। लोगों ने बर्तनों, सोने-चांदी के जेवर, दीपक, सजावट के सामान आदि की खरीददारी की। दुकानदारों को कहना है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार काम ठीक है। उधर सुरक्षा को लेकर पुलिस चाक चौबंद रही। शहर के मुख्य चौक व जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लोगों ने धनतेरस को स्वर्ण-चांदी आभूषणों के अलावा बर्तनों, दीपक, सजावट के सामान आदि की जमकर खरीददारी की। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन गहने अथवा बर्तनों की खरीददारी किया जाना उत्तम माना गया है। दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों पर विशेष तैयारियों की। दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया था। त्यौहार के दृष्टिगत नए-नए डिजायन की वस्तुएं डिस्पले की गई थी ताकि ग्राहकों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित किया जा सकें। सुबह से ही बाजारों में खरीददारों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसकी वजह से बाजारों में सारा दिन रौनक रहीं। बर्तनों की दुकानों पर तो जमकर खरीददारी हुई। वहीं लोगों ने आभूषणों की भी जमकर खरीददारी की। इसके अलावा गिफ्ट शॉप, रेडीमेड गारमेंट, ड्राई-फू्रट, दीपक, मीठे खिलौने, खील आदि की भी खरीददारी हुई। इस बार बिजली के उपकरण की दुकानों पर ग्राहकों को कम ही देखा गया। दुकानदारों ने दुकानों सामान तो बहुत सजाया हुआ था पर ग्राहक कम आने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी देखी गई। दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद रही। शहर के मुख्य चौक व जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। 

जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ व्यापारी

सिरसा। रेलगाड़ी में सफर करना भी अब सुरक्षित नहीं रहा। सिरसा आ रही रेलगाड़ी में एक व्यापारी बेसुध मिला। इस व्यापारी को कालांवाली में उतरना था लेकिन बेसुध होने के कारण यह सुचान कोटली तक पहुंच गया। यहां उसे किसी ने गाड़ी से नीचे फेंक दिया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे बेसुध पड़ा देखा और उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। होश आने पर व्यापारी ने बताया कि उसके पास तीन तौले से अधिक के स्वर्ण आभूषण व 6000 रुपये की नकदी थी जो गायब है। संभावना जताई जा रही है कि जहर खुरानी गिरोह ने इस व्यापारी को अपना निशाना बनाया है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कालांवाली के मॉडल टाऊन निवासी वजीर पुत्र मिलखराज मानसा से दवाईयां लेकर कालांवाली लौट रहा था। बताया जाता है कि वह जींद-हिसार वाया सिरसा चलने वाली यात्री गाड़ी में सोमवार रात्रि को कालांवाली लौट रहा था। रास्ते में जहर खुरानी गिरोह ने उसे कोई नशीली वस्तु खिला दी। जिसके कारण वह अचेत हो गया। बेहोशी की वजह से वह कालांवाली भी नहीं उतर सका और सुचान कोटली में उसे कथित तौर पर धक्का देकर रेलगाड़ी से गिरा दिया गया। बाद में उसे उपचार के लिए बेहोशी की हालत में ही सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 
यहां आज सुबह उसकी बेहोशी टूटी, तब उसकी पहचान वजीर के रूप में की गई। तब उसने बताया कि उसकी दो अंगूठियां व हाथ में पहना सोने का कड़ा गायब है। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। जिस पर परिजनों ने वजीर को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Monday 20 October 2014

डेरा प्रमुख के गांव में ही नहीं जीती भाजपा

गांव शाहपुर बेगू से कांडा हुए विजयी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के समर्थन के कारण भाजपा की जीत का वहम इसी बात से दूर हो जाना चाहिए कि जिस जगह डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्वयं मताधिकार का प्रयोग किया, वहां पर ही भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। गांव बेगू से गोपाल कांडा जीत कर निकले जबकि भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया यहां 124 मतों के अंतर से पराजित हुईं। यहां 42 ग्रामीणों ने 'नोटा' का बटन दबाया। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा सिरसा में भाजपा प्रत्याशियों का खुला समर्थन किया गया था। भाजपा को सिरसा में उबारने के लिए रणनीतिकारों द्वारा डेरा की सवारी का कोई भी असर पूरे संसदीय क्षेत्र तक में दिखाई नहीं दिया। डेरा को भी अंतिम समय में यह दिखने लगा कि उनके ढोल की पोल खुलने जा रही है। इसी कारण डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्वयं अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की योजना भी बनाई। योजना के तहत  गद्दी संभालने के बाद संभवत: पहली बार डेरा प्रमुख ने गांव बेगू स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने भी मत डाले लेकिन गौर करने लायक बात यह है कि बेगू गांव से ही भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया नहीं जीत पाईं। भाजपा प्रत्याशी को यहां कुल 1434 मत प्राप्त हुए जबकि उन्हें 1558 मत प्राप्त कर गोपाल कांडा ने यहां मात दी। खास  बात यह है कि तीसरे नंबर पर रहे मक्खन सिंगला केवल तीन मतों के अंतर से सुनीता सेतिया से पिछड़े। डेरा सच्चा सौदा के समर्थन के बाद लोगों की जुबानी इस गांव में एक तरफा माहौल भाजपा को बताया जा रहा था लेकिन यहां का हाल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेरा के समर्थन के बाद प्रदेश में इसका कितना असर रहा होगा। 

...लेकिन सिरसा नहीं जीत पाए मक्खन

सिरसा। भले ही मक्खन सिंगला विधानसभा में सिरसा का प्रतिनिधित्व कर रहे हों लेकिन वे सिरसा से नहीं जीते। जी हां, सिरसा शहर में मक्खन सिंगला तीसरे स्थान पर रहे हैं। सिरसा शहर की बात करें तो यहां से हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा विजयी होकर निकले जबकि भारतीय जनता पार्टी की सुनीता सेतिया बहुत कम अंतर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। गांवों में सिंगला प्रथम, कांडा दूसरे तथा सुनीता सेतिया तीसरे स्थान पर रहीं।
शहरी मतदाताओं ने अपने प्रतिनिधि के रूप में न तो सिंगला को पसंद किया और न ही सुनीता सेतिया को। सिंगला तो शहरी मतदाताओं की पसंद के मामले में तीसरे पायदान पर रहे। सिंगला को गांवों से इतना बहुमत  मिला कि वे अप्रत्याशित जीत दर्ज कर गए। शहर के सभी वार्डों के मतों को मिलाया जाए तो गोपाल कांडा को कुल 27465 मत मिले। सुनीता सेतिया मात्र 83 मतों के अंतर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। सेतिया को 27382 मत मिले। इसके बाद इनेलो के मक्खन सिंगला को 24915 मत मिले। 
सिंगला को सिरसा हल्का का विधायक बनाने में 22 गांवों का अहम रोल रहा। 22 गांवों में से सिंगला ने भारी अंतर के साथ जीत दर्ज की जबकि 8 गांवों में गोपाल कांडा विजयी हुए। गौरतलब है कि केवल एक गांव से सुनीता सेतिया को बहुमत हासिल हो पाया। डिंग के निकट स्थित गांव गदली  में भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया ने जीत दर्ज की। 

एक ही गांव से मात्र दो मतों से जीतीं सेतिया

सिरसा। भाजपा प्रत्याशी को गांवों के मतदाताओं ने सिरे से नकार दिया। सिरसा हल्का में कुल 31 गांव आते हैं। इनमें से 22 गांवों से मक्खन सिंगला जीत कर निकले जबकि 8 गांवों में कांडा विजयी हुए। सिर्फ एक गांव गदली से सुनीता सेतिया जीत पाईं। बड़ी बात यह रही कि सुनीता सेतिया ने यहां भी सिर्फ दो मतों से मक्खन सिंगला को मात दी। गांव गदली से सुनीता सेतिया को 189 मत मिले जबकि मक्खन सिंगला को 187 मत मिले। कांडा यहां तीसरे स्थान पर रहे। 

Sunday 19 October 2014

हरियाणा में भाजपा उदय, सिरसा में इनेलो 'सरकार'

 चुनाव परिणाम आए। जैसा संभावित था, वैसा ही हुआ। प्रदेश में कभी पूरी सीटों पर लडऩे का माद्दा न रख पाने वाली भारतीय जनता पार्टी मोदी लहर पर सवार होकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। भाजपा को प्रदेश में 47 सीटें मिलीं जबकि इंडियन नेशनल लोकदल करीब 20 सीटों के साथ प्रमुख विपक्षी दल के रूप में आया। इसी के साथ लगातार दो बार प्रदेश में सत्तासीन रही कांग्रेस पार्टी विपक्ष में बैठने के लिए भी जनमत नहीं जुटा पाई। भाजपा को प्रदेश में बहुमत तो मिला, लेकिन खास बात यह रही कि हिसार रेंज, खास तौर पर सिरसा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की फुलऑन एंट्री नहीं हो पाई। सिरसा जिला की तो पांचों सीटों पर बीजेपी दूसरा स्थान पाने के लिए भी मशक्कत करती दिखी। न तो यहां प्रधानमंत्री मोदी का जादू   चला और न ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने में कामयाब हो पाया। सिरसा की पांचों विधानसभा सीटों पर इनेलो काबिज हुई। इसमें एक और खास बात यह रही कि लंबे अरसे बाद इनेलो अपने गृहक्षेत्र सिरसा में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई। इसे इनेलो के लिए एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव नतीजों के मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करती एक रिपोर्ट...

डेरा बाबा सुपर-डुपर फेल

विधानसभा चुनावों में जैसे ही डेरा सच्चा सौदा ने भाजपा को खुला समर्थन देने का ऐलान किया तो ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में परिणामों को प्रभावित करने में यह फैक्टर बड़ा साबित होगा। लेकिन परिणामों को देखा जाए तो डेरा का समर्थन का ढोल उसी तरह फटा है, जिस तरह पिछली दो बार से लगातार फटता आया है। 
चुनावों में बीजेपी शुरू से लोकसभा की भांति 'मोदी की लहर' पर सवार होकर उतरी। लेकिन लोकसभा चुनावों में सिरसा  और हिसार संसदीय क्षेत्र में मोदी लहर कोई असर नहीं दिखा पाई और ये दोनों सीटें ही इनेलो के खाते में गई। संसदीय चुनावों में भाजपा ने सिरसा में मोदी की रैली न होने को हार का कारण माना। लेकिन भाजपा को जल्द ही यह भान हो गया कि मोदी फैक्टर यहां इनेलो की काट नहीं कर पाएगा। ऐसे में भाजपा के रणनीतिकारों ने डेरा को डंडा दिखाकर एक डील की। इस डील के तहत मोदी की रैली में भीड़ का एक बड़ा हिस्सा डेरा को जुटाने के आदेश दिए गए। जैसा कि हालातों से पता चला, डेरा की शर्त यह थी कि यदि प्रधानमंत्री स्वयं अपने मुंह से डेरा सच्चा सौदा का नाम बोलेंगे तो डेरा खुलकर समर्थन करने का फैसला कर देगा। सिरसा रैली का ताम-झाम देख रहे प्रो. गणेशी लाल ने बड़ी चतुरता से रैली में प्रधानमंत्री के समक्ष एक पत्री रख दी जिसमें क्षेत्र के लगभग सभी धार्मिक डेरों के नाम लिखे थे। ऐसे में मोदी ने एक-एक कर सभी डेरों का नाम बोलना शुरू किया। जैसे ही मोदी के मुंह से 'मस्ताना का सच्चा सौदाÓ निकला तो भीड़ में मौजूद डेरा प्रेमियों ने हूटिंग शुरू कर दी। इससे मोदी को शायद कुछ वहम हुआ और उन्होंने डेरा  सच्चा सौदा का नाम फिर से लेते हुए 'आशीर्वाद लेने आया हूं' की बात कह डाली। फिर क्या था, अगले ही दिन डेरा सच्चा सौदा की ओर से भाजपा को खुले समर्थन की घोषणा कर दी गई।
डेरा की मानें तो उसके सिरसा हल्के में 20-30 हजार, रानियां में सबसे अधिक 30-35 हजार, ऐलनाबाद में 12-18 हजार तथा डबवाली और कालांवाली में भी करीब 10-10 हजार समर्थक हैं। ऐसे में यदि परिणामों पर गौर करें या तो डेरा के इतने श्रद्धालु होने का वहम दूर होता है या फिर विभिन्न दलों के समर्थन मांगने का! यदि मान भी लिया जाए कि डेरा के इतने श्रद्धालु हैं तो फिर सवाल यह भी पैदा होता है कि डेरा के श्रद्धालुओं ने क्या डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की ही नहीं मानी? क्योंकि परिणामों के हिसाब से सिरसा में बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सेतिया को 38742 मत मिले हैं। इसमें बीजेपी का अपना वोट बैंक, मोदी लहर से अन्य दलों से टूटकर आए मत और प्रत्याशी सुनीता सेतिया का अपना वोट बैंक भी शामिल है। ऐसे में डेरा का समर्थन पाने के बाद भी यदि सुनीता सेतिया तीसरे स्थान पर रहती हैं तो क्या माना जाए?
दूसरी ओर रानियां में सबसे अधिक श्रद्धालु होने का दंभ भरने वाले डेरा की हवा इससे ही निकल जानी चाहिए कि बीजेपी प्रत्याशी जगदीश नेहरा को कुल 19790 मत मिले और वे चौथे पायदान पर रहे।  वहीं डबवाली में बीजेपी के देव शर्मा 22261 मतों के साथ तीसरे, कालांवाली में राजेन्द्र देसूजोधा 17005 मतों के साथ तीसरे तथा ऐलनाबाद में अभय चौटाला को पटखनी देने की कोशिश में जुटे पवन बेनीवाल दूसरे स्थान पर रहे।
ऐसे में देखा जाए तो डेरा के गृह में भी उसका फैक्टर नहीं चला जिसके लिए खास तौर पर प्रधानमंत्री के मुंह से डेरा का नाम उगलवाया गया।
बता दें कि इससे पूर्व पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह अपने समधि को भी जिताने में असफल रहे थे। उस दौरान डेरा ने पंजाब में कांग्रेस का समर्थन किया था जबकि कांग्रेस चारों खाने चित्त हुई थी। उसके बाद हरियाणा में जब-जब डेरा ने अपना दम आजमाना चाहा, उसके दावों की हवा ही निकली है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में डेरा सच्चा सौदा द्वारा जिन चुनिंदा प्रत्याशियों को समर्थन किया, उनमें से ज्यादातर दूसरे पायदान पर भी नहीं टिके।
यदि अब भी डेरा के वोटबैंक का गुमान नेताओं और दलों के दिमाग से नहीं निकलता है तो इसे राजनीतिज्ञों की कूटनीतिक तौर पर छोटी सोच ही माना जाना चाहिए।

इनेलो का सिरसा का सपना हुआ पूरा

चुनाव परिणामों के कुछ खास पहलुओं में एक इनेलो का सिरसा हल्के में जीतने का सपना पूरा होना भी है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब तीन दशक से इनेलो सिरसा जिला की लगभग सभी सीटों पर चुनाव जीतती रही है, लेकिन अपना गृह क्षेत्र सिरसा हल्का कभी भी उसके हाथ नहीं आया। लछमण दास अरोड़ा ने पांच बार सिरसा का प्रतिनिधित्व किया तो इनेलो उनका चक्रव्यूह तोडऩे में कभी कामयाब नहीं हुआ। पिछले विधानसभा चुनावों में इनेलो से बागी होकर निर्दलीय लड़े गोपाल कांडा ने सिरसा में जीत दर्ज की। कांडा बाद में कांग्रेस को समर्थन देकर सरकार में शामिल हो गए। इससे इनेलो का सिरसा में जीत का सपना एक बार फिर से धूमिल हो गया। सिरसा हल्का को इस बार इनेलो ने जैसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था। ऐसे में इस सीट से ऐसे प्रत्याशी को उतारा गया जो कांडा को धन बल के मामले में पूरी टक्कर दे पाता। मक्खन सिंगला के रूप में उन्हें ऐसा प्रत्याशी मिला और सिंगला और इनेलो की मैनेजमेंट ने वह कारनामा कर दिखाया जो वह करना चाहते थे। चुनाव परिणाम के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब कांडा की जीत तय मानी जाने लगी लेकिन अंतिम तीन राउंड में पासा पूरी तरह पलट गया और इंडियन नेशनल लोकदल के मक्खन सिंगला ने कांडा को 2938 मतों से पराजित कर दिया। 

Saturday 18 October 2014

अटक गई सांसें

कल होगी मतगणना

सिरसा। ईवीएम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य खुलने में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। मतगणना कल सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने मतगणना के प्रबंध पूरे कर लिए हैं। मतगणना में डयूटी पर लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी सुबह 6 बजे मतगणना केन्द्रों पर पहुंच जाएंगे। मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले अन्तिम रैंडमाईजेशन की जाएगी और मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों को मतगणना टेबल अलाट की जाएगी। मतगणना कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। मीडिया के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। विशेष कक्ष बनाया गया है जहां तक पत्रकार कैमरे व मोबाइल भी ले जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल प्रात: 8 बजे महिला बहुतकनीकी संस्थान में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सबसे पहले बैलेट पेपरों की मतगणना होगी उसके बाद इवीएम मशीन में मतों की गिनती का कार्य शुरू होगा। जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों में 10-10 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया लगभग 20 राउंड में होगी। मतगणना की राउंड वाईज रिपोर्ट ाऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
मतगणना केंद्रो के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से काऊटिंग टेबल और काऊटिंग एजेंट के बीच में तार जाली लगाई गई है जहां से काऊटिंग एजेंट प्रत्येक काऊटिंग टेबल पर नजर रख पाऐंगे। मतगणना केंद्रो के बाहर व महिला बहुतकनीकी संस्थान के परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। राजकीय महिला बहुतकनीकी कालेज के आस पास अलग-अलग नाके लगाए गए हैं जिन सभी पर उप निरीक्षक पुलिस को इंचार्ज बनाया गया है। मतगणना केन्द्र भवन परिसर व आसपास के क्षेत्र में जिला पुलिस व रिजर्व पुलिस की कम्पनियां तैनात होंगी जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी और अनाधिकृत किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना केन्द्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतगणना भवन में केवल उन्ही व्यक्तियों को अंदर आने दिया जाएगा जिनकी मतगणना में ड्यूटी लगी हो या चुनाव आयोग अधिकारी ही अन्दर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों में किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, पैन, पेन्सिल व किसी भी प्रकार की वस्तु ले जाने की इजाजत नहीं होगी। डा. सिंह ने बताया कि सुरक्षा के उद्देश्य से स्ट्रांग रूम पर सीमा सुरक्षा बलों के जवानो को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास व अन्दर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना केन्द्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इक_ा नहीं हो सकते। इसके साथ-साथ धारा 144 के तहत मतगणना केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के हथियार, गंडासा, कृपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, जेली, लाठी, साईकिल चेन तथा आग्रेय शस्त्र व विस्फोटक सामग्री इत्यादि नहीं ले जा सकता।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने लगाई हाजिरी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज फिर पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। अदालत में आज डेरा प्रमुख पर चल रहे साध्वी यौन शोषण, रणजीत तथा पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई हुई। तीनों मामलों में आगामी सुनवाई के लिए 1 नवम्बर की तारीख निर्धारित की गई है। 
आज सुबह करीब 9 बजे गुरमीत से ने सिरसा अदालत  पहुंचकर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। इस दौरान डेरा से लेकर अदालत परिसर तक डेरा के लठैत हमेशा की तरह तैनात रहे। 
अदालती कार्रवाई के दौरान साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा के गल्र्ज स्कूल की प्रिंसिपल शीला पूनियां की गवाही हुई। उल्लेखनीय है कि डेरा की साध्वियों  ने डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में प्रतिवादी पक्ष की गवाहियां सीबीआई अदालत में  चल रही हैं। इसी के तहत शीला पूनियां ने अदालत के समक्ष पेश होकर अपनी गवाही दर्ज करवाई। इसके अलावा डेरा प्रमुख पर डेरा की कमेटी के सदस्य रणजीत सिंह तथा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का मामला भी सीबीआई अदालत में विचाराधीन है। तीनों मामलों में आगामी सुनवाई 1 नवम्बर को होगी।

पैट्रोल पंप से करीब 2 लाख की लूट

सिरसा। सिरसा-भादरा मार्ग पर स्थित आठवां मील के निकट पेट्रोल पंप पर रिट्ज कार में सवार पांच लोगों ने पंप पर मौजूद कारिंदे से करीब 1.98 लाख रुपए लूट लिए। यही नहीं लुटेरों ने एक कारिंदे को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया और उसे गांव शक्कर मंदोरी के पास फेंककर फरार हो गए। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के सिस्टम को ही उखाड़ लिया और अपने साथ गाड़ी में ले गए। कारिंदे ने जैसे-तैसे पंप पर पहुंचकर अन्य कारिंदों व पंप मालिक को घटना बाबत जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी अनुसार सिरसा-भादरा मार्ग पर गांव आठवां मील के निकट गांव दड़बा कलां निवासी राजेंद्र बैनीवाल ने करीब एक साल पूर्व पेट्रोल पंप लगाया था। गत रात्रि करीब डेढ़ बजे पंप के कारिंदे सो गए। करीब डेढ़ बजे रिट्ज कार में सवार होकर पांच लोग पंप पर आए और पंप का पूरा जायजा लिया। उसके बाद उन्होंनेे सबसे पहले पंप पर लगे कैमरों के सिस्टम को उखाड़ा और गाड़ी में डाल लिया। उसके बाद पंप के अंदर जाकर बड़े आराम से वहां रखी तिजोरी को खंगाला। उक्त तिजोरी के अंदर एक और छोटी तिजोरी थी, जिसे लुटेरे अपने साथ उठाकर ले गए। तिजोरी के अंदर करीब 1.98 लाख रुपए की नगदी थी। वहीं जब शोर सुनकर पंप पर मौजूद एक कारिंदा उठा तो लुटेरों ने उसे दबोच लिया और मुंह बंद कर उसे गाड़ी में डाल लिया और वहां से भाग लिए। उसके बाद लुटेरों ने गांव शक्कर मंदोरी के पास कारिंदे को फेंक दिया। कारिंदे ने जैसे-तैसे आकर घटना बाबत अन्य कारिंदों को बताकर पंप मालिक को घटना की सूचना दी। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जहरीली चाय पीने वाले मजदूर की मौत

सिरसा। जहरीली चाय पीने से बीमार हुए एलनाबाद के एक ही परिवार के आठ सदस्यों में से परिवार के मुखिया की मौत हो गई। शेष सदस्यों का सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एलनाबाद में वीरवार सुबह चाय पीने से खेत मजदूर सुबेग सिंह पुत्र श्रेण सिंह का परिवार बेहोश हो गया था। चाय पीने के बाद परिवार के सदस्यों ने उल्टी और सिर चकराने की शिकायत की और बेहोश हो गए। खेत मालिक ने सभी को एलनाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। उपचाराधीन सुबेग सिंह की आज मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Friday 17 October 2014

सेतिया पर मामला दर्ज

मतदान के दौरान गांव मोडियाखेड़ा में गोली चलाई थी गोली

सिरसा। भाजपा की सिरसा हल्का प्रत्याशी सुनीता सेतिया के पुत्र गोकुल सेतिया पर मोडियाखेड़ा गांव में गोलीबारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गोकुल सहित तीन लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है जबकि 15 अन्य अज्ञात लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि विगत 15 अक्तूबर को चुनाव के दौरान गांव मोडियाखेड़ा में भाजपा व इनेलो में हुई झड़प के दौरान फायरिंग से मैहनाखेड़ा निवासी इनेलो समर्थक एक युवक संदीप चॉयल पुत्र जसपाल घायल हो गया था। संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया के पुत्र गोकुल सेतिया पर आरोप जड़े थे। आरोप था कि गोकुल, मुन्ना व अनमोल सोढी सहित करीब 15-20 लोगों ने गांव मोडियाखेड़ा में बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। इनेलो कार्यकर्ताओं की ओर से जब इस बात का विरोध किया गया तो गोकुल सेतिया ने तीन राउंड फायरिंग की। दो गोली संदीप चॉयल को लगी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। संदीप अभी उपचाराधीन है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप की शिकायत पर हत्या का प्रयास, आम्र्ज एक्ट तथा मारपीट की धाराओं के तहत गोकुल सेतिया, मुन्ना, अनमोल सोढी व 15 अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद कर रहे हैं।

कोर्ट के आदेश पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

सिरसा। अदालत के निर्देश पर कालांवाली पुलिस ने गांव दादू निवासी ससुरालजनों पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। गांव थिराज निवासी वीरपाल कौर पुत्री हरभजन सिंह ने अदालत में इस्तगासा दायर करके अपने पति बीरबल, ससुर पम्मा सिंह, सास गुरमेल कौर निवासी दादू पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। पीडि़ता ने बताया कि  उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार उसके विवाह में दान-दहेज दिया था। मगर विवाह के बाद ससुरालजनों ने उसे ताना देना शुरू कर दिया। उससे अधिक दहेज की मांग की गई। उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया और उसे जान से मारने की धमकी दी। अदालत ने वीरपाल कौर की शिकायत पर कालांवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Thursday 16 October 2014

मतदान में भी सिरसा सिरमौर

84.3 प्रतिशत के साथ जिला पूरे हरियाणा में रहा अव्वल
निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने जताया क्षेत्रवासियों का आभार

सिरसा। हरियाणा की प्रथम विधानसभा चुनाव 1967 से लेकर अब तक वर्ष 2014 में मतदान प्रतिशत में सिरसा जिला ने सारे रिकार्ड ध्वस्त किये हैं तथा 84.3 प्रतिशत मतदान का नया रिकार्ड कायम कर एक इतिहास रचा है।
Dr. Anshaj Singh
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. अंशज ङ्क्षसह ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर सभी जिलावाङ्क्षसयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिरसा जिला के लोगों के सहयोग से ही 84.3 प्रतिशत मतदान करके पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही ऐसा सम्भव हुआ है। उन्होंने बताया कि 1967 में प्रथम विधानसभा चुनाव के समय पूरे सिरसा जिला में 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 1968 में दूसरी विधानसभा चुनाव के समय जिला सिरसा में 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी प्रकार 1972 में तीसरी विधानसभा चुनाव के समय 69.3 प्रतिशत तथा 1977 में चौथी विधानसभा चुनाव के समय जिला में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 1982 में पांचवी विधानसभा चुनाव के समय पूरे सिरसा जिला में 75.5 प्रतिशत तथा 1987 में छठी विधानसभा चुनाव में यह प्रतिशत 77.6 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि 1991 में सातवीं विधानसभा चुनाव के समय जिला में 70.3 प्रतिशत तथा 1996 में आठवीं विधानसभा चुनाव के समय सिरसा जिला में 79.8 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी प्रकार 2000 में नौंवी विधानसभा चुनाव के समय जिला सिरसा में 75.2 प्रतिशत तथा 2005 में दसवीं विधानसभा चुनाव के समय जिला में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 2009 में ग्यारवीं विधानसभा चुनाव के समय सिरसा जिला में कुल 84.2 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में बारहवीं विधानसभा आम चुनाव के समय सिरसा जिला की सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने कुल 84.3 प्रतिशत मतदान करके पूरे हरियाणा में एक इतिहास रचा है। 
उन्होंने बताया कि कल 15 अक्तूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव मे डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 84.4 प्रतिशत, ऐलनाबाद में 89 प्रतिशत, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 83.8 प्रतिशत, रानियां विधानसभा क्षेत्र में 87.9 प्रतिशत तथा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 77.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। डा. अंशज ङ्क्षसह ने बताया कि पूरे हरियाणा में भी 76 प्रतिशत मतदान हुआ है जोकि पिछले सभी विधानसभा चुनाव से सर्वाधिक है। उन्होंने बताया की  पूरे हरियाणा में 1967 में 72.65 प्रतिशत, 1968 में 57.26 प्रतिशत, 1972 मे 70.46 प्रतिशत, 1977 में 64.46 प्रतिशत, 1982 में 69.87 प्रतिशत, 1987 में 71.24 प्रतिशत, 1991 में 65.86 प्रतिशत, 1996 में 70.54 प्रतिशत, 2000 में 69.01 प्रतिशत, 2005 में 71.96 प्रतिशत तथा 2009 में 72.29 प्रतिशत तथा 2014 में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है।
डा. ङ्क्षसंह ने बताया कि सिरसा जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए चुनाव के समय नियुक्त किये गए पर्यवेक्षकों, होर्डिंग, बैनर, केबल नेटवर्क, सिनेमा घरों, दूरभाष, मोबाईल, रेडियो के माध्यम से, पैट्रोल पम्पों, गैस एजेंसियों, रेलवे स्टेशनों व मुख्य-मुख्य स्थानों पर चस्पा किये गए पम्पलेटों, बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैलियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, एएनएम, मास्टर ट्रैनरों तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के भजन मंडलियों, कलाकारों व वीडियों वैन, चुनाव के समय राजेश जोगपाल अतिरिक्त उपायुक्त व स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी की देख रेख में गठित की गई स्वीप कमेटी के सदस्यों द्वारा चुनाव के समय मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा विभिन्न संस्थाओं के विशेष सहयोग से ही जिला सिरसा मतदान प्रतिशतता में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान पर रहा है।

हिंसक घटनाओं के बीच हुआ रिकॉर्डतोड़ मतदान

सिरसा। विधानसभा चुनावों के दौरान सिरसा जिला की पांचों विधानसभाओं पर रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ। मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं भी हुईं।  शुरुआती दौर में ही दो जगह हिंसक घटनाओं में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया जबकि एक जगह हलोपा अध्यक्ष की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई। शाम करीब तीन बजे ऐलनाबाद क्षेत्र में भाजपा व इनेलो कार्यकर्ताओं में भी झड़प हुई। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने पूरे बंदोबस्त किए हुए थे। 
मोडियाखेड़ा में चली गोली
injured Sandeep
पहली घटना सिरसा के मोडियाखेड़ा गांव में घटित हुई। इनलो समर्थक संदीप गोली लगने से घायल हो गया। संदीप के भाई के अनुसार बीजेपी उम्मीदवार सुनीता सेतिया के पुत्र गोकुल सेतिया ने तीन गोलियां चलाईं जिनमें से दो गोली इनेलो समर्थक संदीप चॉयल को लगीं।  पेट व बाजू पर लगी गोली से संदीप बुरी तरह घायल हो गया। उसे जेसीडी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। 
घायल संदीप ने कहा की गोकुल सेतिया अपने समर्थकों सहित बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहा था। जब उन्होंने उसे रोका तो उस पर गोलियां दाग दी। घटना के बाद काफी समय गांव में तनाव का माहौल बना रहा। करीब आधा घंटा पोलिंग बंद रही। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पाया और चुनाव प्रक्रिया पुन: शुरू हुई। 
वहीं दूसरी ओर इस मामले में आरोपों का सामना कर रहे गोकुल सेतिया के पिता राहुल सेतिया ने कहा कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर रहे थे और गोकुल ने उन्हें रोकना चाहा। लेकिन फायरिंग गोकुल की तरफ से नहीं की गई।
कांडा की गाड़ी पर पथराव
car of Gopal Kanda
सिरसा के गौशाला मौहल्ला में इनेलो व हलोपा कार्यकर्ताओं में झगड़ा हो गया जिसके बाद इनेलो समर्थकों ने गोपाल कांडा के समर्थक की गाड़ी पर पथराव करके गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। बताया जाता है कि इनेलो प्रत्याशी मक्खन लाल सिंगला अपने भाई ओमप्रकाश व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बूथ के निकट चाय पी रहे थे। इसी दौरान गोपाल कांडा अपने समर्थकों के साथ वहां आए और उनकी ओमप्रकाश सिंगला के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान कांडा ने ओमप्रकाश सिंगला को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वहां इनेलो समर्थक जुटना शुरू हो गए और कांडा की गाड़ी को पत्थरों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
सरपंच पर हमला
गांव शेखुखेड़ा में सुबह मतदान केंद्र पर गांव के सरपंच रौनक सिंह पर इनेलो समर्थक बलकरण सिंह व चरणजीत सिंह द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया गया। घायल सरपंच को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
चतरगढ़पट्टी में पैसे बांटने का आरोप
चतरगढ़पट्टी के राजकीय स्कूल के समीप सुबह मतदान के दौरान पैसे बांटने के आरोप पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे को देखते हुए एसपी, डीसी को मौके पहुंचे। जांच के बाद हालात सामान्य हुए।

Saturday 11 October 2014

सिरसा के लिए विशेष मॉडल की योजना : प्रधानमंत्री

सिरसा संसदीय क्षेत्र के 9 प्रत्याशियों के लिए किया जनसभा को संबोधित

सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर सिरसा के लिए विशेष मॉडल की योजना बनवाऊंगा। जिससे सिरसा का विकास हो, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके।
वे आज हुडा सेक्टर 19 में भाजपा की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी 12:52 मिनट पर मंच पर आए, 12:54 पर भाषण शुरु किया और 1:15 पर भाषण समाप्त किया। मोदी ने अपने 21 मिनट के भाषण में कहा कि मैं सिरसा में कई साल बाद आया हूं। इससे पहले 1995 में डबवाली आया था, जब डबवाली में हुए भीषण अग्रिकांड में कई सौ बच्चे काल का ग्रास बन गए थे। उन्होंने कहा कि चुनावी सर्वे में हरियाणा में भाजपा को कोई पूर्ण बहुमत दिखा रहा है तो कोई एक नंबर पर। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास, प्रगति चाहिए तो भाजपा की पूर्ण बहूमत की सरकार बनाएं ताकि प्रदेश में विकास हो, युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा जैसे भोजन की जगह पेट मेें भोजन से ही सतुष्टि होती है, वैसे ही पूर्ण बहुमत के बिना प्रदेश का भला नहीं हो सकता। मोदी ने मंच से सिरसा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया, डबवाली से देव कुमार शर्मा, कांलावाली से राजेंद्र देसूजाधा, ऐलनाबाद से पवन बैनीवाल, रानियां से जगदीश नेहरा, फतेहाबाद से स्वतंत्र बाला, टोहाना से सुभाष बराला व रतिया से सुनीता दुग्गल को विजयी बनाने की अपील की।
25 सालों तक पांच परिवारों ने राज किया:मोदी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 25 सालों में पांच परिवारों ने राज चलाया। इन परिवारों का तो भला हो गया लेकिन प्रदेश की जनता का नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इन पांचों परिवारों ने कभी भी प्रदेश की भलाई का नहीं सोचा। इनका आपसी गठबंधन है। पांच एक परिवार और पांच साल दूसरा परिवार। लोगों के सामने नूरा कुश्ती और पर्दे के पीछे दोस्ती रहती है इन परिवारों की।
हरियाणा का जवान व किसान देश की शान:नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा का जवान और किसान बहुत मेहनती है। इन दोनों से देश की शान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जवानों ने सबसे ज्यादा शहादत दी है। वहीं हरियाणा के किसान को अगर पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है। किसान पैदावार तो कर सकता है, उसके लिए प्रदेश में इंडस्ट्रीज होनी चाहिए। फसल पैदावार की मुल्यवृद्धि चाहिए और किसान की फसल को रखने के लिए वेयर हाउस चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान को यह सुविधाएं मिल जाए तो किसान की जेब खाली नही रहेगी। नागरिक का पेट खाली नही रहेगा।
सिरसा टापू जैसा है:मोदी ने स्कील डवलपमेंट पर जोर देते हुए कहा कि सिरसा जिला अलग थलग टापू जैसा है। मेरा सपना है, यहां पर स्कील डवलपमेंट की जरुरत है। सिरसा को रेल, सड़क आदि से जोडऩे की आवश्यता है। इसके लिए सरकार का सहायक होना जरुरी है। इसके बाद ही सिरसा में विकास हो सकता है। नौजवानों को रोजगार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि विकास के बिना समस्या का समाधान नही।
50 साल में नहीं हुआ वो पांच साल में करुंगा:मोदी ने कहा कि हरियाणा में गुंडाशाही व परिवारवाद, भाई भतीजावाद की राजनीति होती रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 50 सालों में जो नही हो सका वो मैं पांच साल में करुंगा।

Friday 10 October 2014

अदालतों में गुजरा चौटाला का दिन

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट तथा उच्च न्यायालय में लगाई हाजिरी

शनिवार तक करना होगा तिहाड़ में सरेंडर
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का दिन आज अदालतों में पेशी भुगतने में बीता। आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुबह हाजिरी लगाने के बाद वे दोपहर बाद करीब अढाई बजे दिल्ली हाईकोर्ट में पेश हुए। तीस हजारी कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई के लिए अब आगामी तारीख 30 अक्तूबर निर्धारित की गई है। अंतरिम जमानत रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।  उल्लेखनीय है कि ईलाज के लिए जमानत पर रिहा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा प्रदेश में राजनैतिक रैलियां करने को लेकर सीबीआई ने कड़ा रुख अखतियार कर लिया है। चौटाला के वकील ने विगत सुनवाई के दौरान 17 अक्तूबर को सरेंडर करने की बात कही थी लेकिन सीबीआई ने इसके विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर कर दी। सीबीआई का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं। आज ओपी चौटाला हाई कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चौटाला को शनिवार तक तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के आदेश दिए। 
अदालत में याचिका दायर कर सीबीआई ने कहा कि चौटाला को न्यायालय द्वारा स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत  दी गई थी। विगत काफी समय से वे बीमार होने के चलते जमानत पर थे और गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन  विगत दिनों सबसे पहले उन्होंने जींद में रैली को संबोधित किया और उसके बाद वे प्रदेश में लगातार राजनीतिक रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। सीबीआई का कहना है कि राजनैतिक रैलियों को संबोधित करना अदालत द्वारा दी गई जमानत की शर्तों के खिलाफ है।
आज आय से अधिक संपत्ति तथा हाईकोर्ट के आदेश के चलते ओमप्रकाश चौटाला को दोनों अदालतों में पेश होना पड़ा। पहले करीब साढे 11 बजे वे दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने हाईकोर्ट में पेशी का हवाला देकर समय बढ़ाने की मांग की जिस पर अगली कार्रवाई के लिए 30 अक्तूबर की तारीख निर्धारित की गई। इसके बाद करीब अढाई बजे चौटाला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचे।

कल आएंगे मोदी
कार्यकर्ता जोश में और प्रशासन चौकस

सिरसा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सिरसा में होंगे। यहां बाईपास रोड स्थित हूडा के ग्राउंड में प्रधानमंत्री चुनावी रैली को संबोधित  करेंगे। मोदी की रैली को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ता व नेता पूरे जोश में हैं वहीं प्रशासन भी पूर्ण रूप से चौकस दिखाई दे रहा है। 
चुनावों के मद्देनजर सिरसा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व नेताओं में नया जोश व उमंग भरने के उद्देश्य से इस रैली को अहम माना जा रहा है। विगत लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर अटकलें लगाई गईं लेकिन ऐन मौके पर उनकी रैली स्थगित कर दी गई। अब सिरसा लोकसभा क्षेत्र में उनकी रैली को राजनीतिक माहौल बदलने के रूप में देखा जा रहा है। सिरसा लोकसभा की 9 सीटों के उम्मीदवार इस रैली में मौजूद रहेंगे। प्रशासन की ओर से भी रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे प्रबंध किए गए हैं। 

बच्ची से छेड़छाड़, नानी की बाजू तोड़ी
पीडि़त परिवार मिला उपपुलिस अधीक्षक से

सिरसा। ऑटो मार्किट स्थित झुग्गी-झोंपड़ी में रह रही एक नाबालिग लड़की जब 4 अक्तूबर की सुबह नहाने के लिए अपने घर से बाहर निकली तो कुछ शरारती तत्वों ने लड़की के साथ कथित तौर पर छेडख़ानी की जिसके विरोधस्वरूप लड़की की नानी शांति देवी के शोर मचाने पर आरोपी विष्णु व उसके साथियों ने उस पर कस्सी से हमला करके लड़की की नानी की बाजू तोड़ दी। पीडि़त परिवार द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कीर्तिनगर पुलिस चौकी में सूचना दर्ज करवा दी गई थी। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज न होने व आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के रोषस्वरूप पीडि़त परिवार ने गत दिवस हरियाणा बेरोजगार युवा संगठन के जिला प्रधान विजय कण्डारा ने मुलाकात कर हस्तक्षेप करने की मांग की। इसके बाद विजय कण्डारा ने पीडि़त परिवार के साथ उपपुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मुलाकात कर पीडि़त परिवार की व्यथा सुनाई तथा मामला दर्ज कर आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर उपपुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन को तुरन्त मामला दर्ज करने व जल्द-से-जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विजय कण्डारा ने बताया कि आरोपी अब तक खुले आम घूम रहे हैं और पीडि़त परिवार को बार-बार मामला वापिस लेने बारे धमकियां दे रहे हैं। विजय कण्डारा ने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Thursday 9 October 2014

दलबदल : पांचों विधायक अयोग्य

हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने कांग्रेस में शामिल हरियाणा जनहित कांग्रेस के पांच सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी है। यह सभी वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। विधानसभा स्पीकर द्वारा इन सदस्यों के इस तरह से दल बदलने को सही ठहराया था।
हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा स्पीकर के उस आदेश को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी। जिसके तहत स्पीकर ने इन सभी पांचों विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को सही करार दिया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद हजकां की टिकट से विजयी पांच विधायक सतपाल सांगवान, विनोद भ्याना, राव नरेंद्र सिंह, जिले राम शर्मा व धर्म सिंह छोकर चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसे लेकर हजकां की ओर से आपत्ति जाहिर की गई और इस प्रकार दलबदल को कानूनन अवैध बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के समक्ष इन सभी की सदस्यता रद्द करने की मांग की। विगत वर्ष विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों के पक्ष में फैसला सुनाया जिसके बाद कुलदीप बिश्रोई ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने के कारण प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।

भय और दबाव के बिना करें मतदान : वशिष्ठ

सिरसा। पुलिस महानिदेशक हरियाणा एसएन वशिष्ठ ने निष्पक्ष व स्वतंत्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिरसा पहुंचे।  उन्होंने कहा कि मतदाता बिना किसी भय व दबाव के अपने मत का प्रयोग करें, यही लोकतंत्र की सच्ची परिभाषा है। इसे सुनिश्चित करना पुलिस का दायित्व है। श्री वशिष्ठ आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हनीफ कुरैशी, जिला पुलिस अधीक्षक मितेश जैन, डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल, डीएसपी वीरेंद्र श्योराण, डीएसपी बिजेंद्र मलिक, डीएसपी सत्यपाल यादव तथा जिला के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करवाना पुलिस की ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्घोषित अपराधियों, मोस्ट वांटेड अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाई जाए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि अवैध असलाधारकों तथा गैर-कानूनी धंधा करने वालों पर शिकंजा कसें। 
पुलिस महानिदेशक श्री वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में डीएसपी और थाना प्रभारी स्वयं नियमित रूप से जाकर दौरा करें और कड़ी सतर्कता बरते। उन्होंने कहा कि जिला की राजस्थान व पंजाब के साथ लगती सीमा पर प्रभावी रूप से नाकाबंदी कर हथियार, नशीले पदार्थों व असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर पूर्णतया अंकुश लगाए। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला की सीमाओं को भी सील किया जाए और कड़ी निगरानी रखी जाए। 

Wednesday 8 October 2014

वोटों के लिए डेरों की शरण में जाना निंदनीय : योगेन्द्र यादव

नेताओं के पास या तो मुद्दे नहीं या फिर मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की हिम्मत नहीं
दागी नेता गोपाल कांडा व अभय चौटाला के खिलाफ निकाला मार्च

सिरसा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगिंदर यादव ने कहा है कि राजनेताओं का वोट की अपील के लिए धार्मिक डेरों की शरण में जाना लोकतन्त्र के हिसाब से निंदनीय है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है। उन्होंने कहा या तो जनता के सामने मुद्दे लेकर जाने की नेताओं में हिम्म्मत नहीं है या फिर इनके पास मुद्दे नहीं है। योगिंदर यादव आज सिरसा में स्वच्छ राजनीति मार्च में भाग लेने से पहले प्रेसवार्ता सम्बोधित कर रहे थे।
योगिंदर यादव ने मुख्यमंत्री हुड्डा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों के कांग्रेस कार्यकाल में जितने घोटाले हुए हंै उनमें से भूमि घोटाला सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा इसलिए इसकी जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस आदमी को आज जेल में रहना चाहिए था वह वोट मांग रहा है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इस मुद्दे पर न्यायपालिका, चुनाव आयोग सहित अन्य राजनैतिक पार्टियां चुप हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 13 दागी प्रत्याशियों की सूची तैयार की है जिनके विरोध के लिए स्वछ राजनीति मार्च निकाल कर दागी प्रत्याशियों को वोट न देने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिरसा से हलोपा के गोपाल कांडा व इनेलो के अभय सिंह चौटाला शामिल हैं जिनके विरुद्ध आज सिरसा में मार्च निकाला जा रहा है।
पत्रकार वार्ता के बाद उन्होंने टाउन पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में शहर में स्वच्छ राजनीति रोष मार्च निकाला। रोष मार्च शहर के विभिन्न बाजारेां से होकर गुजरा। जिसमें आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर प्रदेश सयोंजक आशवंत गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता राजीव गोदारा, सचिव परमजीत सिंह, प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा, सुरेश मेहता, प्रदीप सचदेवा आदि उपस्थित थे।

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिगा ने किया आत्मदाह
मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा। आए दिन छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में प्रकाश में आ रहे हैं। पुलिस इन मामलों को लेकर सक्रिय भी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आती दिखाई दे रही। आज सुभाष बस्ती निवासी एक नाबालिगा द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होने के कारण आत्मदाह कर लिया गया। नाबालिगा को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे यहां मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता बीरूराम मेहरा की शिकायत पर राहुल नामक युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बीरूराम ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री विगत कई दिनों से राहुल नामक युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने से परेशान थी। इस बाबत उसने परिजनों को भी बताया। युवक को कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। बीरूराम का कहना है कि उसकी पुत्री से इसी से क्षुब्ध होकर स्वयं पर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा ली। बुरी तरह झुलसी अवस्था में उसे सामान्य अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tuesday 7 October 2014

साध्वी यौन शोषण मामले में गवाह ड्रॉप

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। आज मामले में गवाह ड्रॉप किए जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी। उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण सहित डेरा के मैनेजर रणजीत सिंह तथा  पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामलों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह मुख्य आरोपी है। अदालत में तीनों मामले विचाराधीन हैं और गवाहियों का दौर जारी है। 
साध्वी यौन शोषण मामले में आज गुरमीत सिंह ने अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। अदालत में कल हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने डेरा के स्कूल की प्रिंसिपल के जमानती वारंट जारी किए थे। गौरतलब है कि साध्वियों से यौन शोषण मामले में बचाव पक्ष की गवाहियां चल रही हैं। डेरा के गवाहों की लिस्ट में शामिल डेरा के स्कूल की प्राचार्या शीला पूनियां तथा एक अन्य ज्योति अरोड़ा के समन तामील हो चुके थे और उन्हें कल अदालत में हाजिर होना था। लेकिन कल दोनों गवाह अदालत में हाजिर नहीं हुए।
ज्योति अरोड़ा ने बच्चे की बीमारी का हवाला दिया। अदालत ने अरोड़ा को अगली पेशी पर आने का आदेश दिया जबकि शीला पूनियां ने डेरा के अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट देकर बीमार होने का हवाला देकर पेशी से छूट मांगी। अदालत ने शीला पूनियां के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए डेरा के अस्पताल का रिकॉर्ड पेश करने को कहा। साथ ही अस्पताल के प्रबंधक को अदालत के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया। 
आज गवाह ड्रॉप किए जाने के कारण अदालत ने साध्वी यौन शोषण प्रकरण में कार्रवाई के लिए आगामी 18 अक्तूबर की तारीख निर्धारित की है। दोनों हत्याकांड में भी 18 अक्तूबर की तारीख पहले से मुकर्रर है। 

कांग्रेस-चौटाला ने मिलकर हरियाणा को लूटा : शाह

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अबकी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार अपने दम पर बनेगी। इसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। शाह आज एलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी पवन बेनीवाल व रानियां से प्रत्याशी जगदीश नेहरा के समर्थन में अनाज मंडी में रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर भड़ास निकाली।
उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला तिहाड़ में बैठकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की सोच रहे हैं लेकिन किसी भी आम नागरिक को तिहाड़ जाना पसंद नहीं है, इसलिए प्रदेश की जनता असंवैधानिक प्रक्रिया का साथ नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करना इनेलो का पुराना काम है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के नारे पर चुनावी मैदान में उतरी है और भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बीजेपी को भारी बहुमत से जिता रही है। जीत की इस भागीदारी में सिरसा की भूमिका बहुत अहम रहने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भेदभाव की राजनीति नहीं करती। भाजपा की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास होगा और विकास की शुरुआत पिछड़े क्षेत्रों से होगी। 
अमित शाह ने सोनिया गांधी की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोलगेट घोटाला मामले में यूपीए सरकार के तमाम मंत्री शामिल रहे। देश का खरबों रुपया कांग्रेसी खा गए। आजादी के बाद से कांग्रेस ने मात्र देश को लूटने का काम किया। 60 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन देश में गरीब जनता की स्थिति पहले की भांति ही है। कांग्रेस नारा देती है कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ लेकिन यह हाथ गरीबों का गला घोंटने में लगा है। देश में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी तो विदेशी राष्ट्रों के अध्यक्ष हिंदुस्तान को अलग नजरिए से देखने लगे। प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा इसका सबसे बड़ा सुबूत है जहां ओबामा से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े।
उन्होंने कहा कि पूरे देशवासियों का एक ही सपना है, कांग्रेस मुक्त भारत। भारतीय जनता पार्टी गरीब, मजदूर, किसान व आम आदमी की पार्टी है।  उनके हित में तमाम कड़े फैसले बीजेपी द्वारा लिए जा रहे हैं। इन फैसलों का परिणाम कुछ समय बाद देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता मन बना चुकी है कि इस बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इनेलो के गुंडाराज, कांग्रेस के भ्रष्टाचार को हरियाणा वासी भुला नहीं सकते। 

मनीराम केहरवाला भाजपा में शामिल

सिरसा। कांगे्रस को तगड़ा झटका लगा है जब पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता मनीराम केहरवाला ने सैंकड़ों समर्थकों सहित मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश के बड़े एससी लीडरों में से एक केहरवाला ने मंच से तंवर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बोले तंवर को अपनी औकात का पता अभी विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही लग जायेगा। कहा मेरे सारे कार्यकर्ता सिरसा लोकसभा में कांग्रेस की खिलाफत करने का काम करेंगे। इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर दावा करता हूं कि मेरे कर्मठ कार्यकर्ता लोकसभा की सभी नौ सीटें कांग्रेस को हरवाकर तंवर को ट्रेलर दिखाने का काम करेंगे। केहरवाला ने भाजपा ज्वाईन करने से पूर्व अपने समर्थकों की भी बैठक ली जिसमें संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को सिरसा सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे की चुनौती दी। केहरवाला ने यहां तक कहा कि तंवर के सामने अगर मैं चुनाव हार गया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा।
        यहां बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे लिये कार्यकर्ता परिवार के सदस्य हैं। यही परिवार मेरी ताकत है। कहा मैंने ईमानदारी व सराफत की राजनीति की है जो आगे भी करता रहूंगा। बोले कि मेरे कोई पेट पाप नहीं है, जैसा बोलता हूं, वैसा ही करता हूं। दिल की आवाज से फैसले लेता हूं। बोले कार्यकर्ताओं के मेरे पूरे परिवार के हौंसले व ताकत के दम पर मंच से कहता हूं कि तंवर सिरसा छोड़कर न भाग जायें। केहरवाला बोले कि पद के अभिमान में चूर तंवर जब मेरे सामने चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें अपनी असली औकात का पता चल जायेगा कि कौन जनाधार वाला नेता है। बैठक में मनीराम तब भावुक भी हो गये जब उन्होंने कांग्रेस को अलविदा करने की वजह बताई। बोले कि मेरे रग-रग में कांग्रेस बसी थी। पीढिय़ों से कांग्रेस में रहकर केहरवाला परिवार ने सेवा की मगर आज तंवर ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। बोले कांग्रेस छोडऩे की वजह एकमात्र अशोक तंवर है जिसने कार्यकर्ताओं के साथ दुव्र्यवहार किया। बोले कार्यकर्ता ही मेरी जान हैं, जिनके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। मनीराम केहरवाला ने आधा घंटे से ज्यादा के भाषण में अनेक पुरानी बातें भी ताजा की और पिता स्व. केसराराम से जुड़े सस्मरण सुनाये। साथ ही कहा कि महसूस हो रहा है कि मुझे आज की राजनीति शायद आती नहीं है। मैं तो दिल से बात करना जानता हूं।

लंबी राजनीतिक विरासत है केहरवाला की

सिरसा। मनीराम केहरवाला की बड़ी राजनीतिक विरासत है। वे ऐलनाबाद से पूर्व विधायक हैं तो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व हरको बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। वहीं वर्ष 1989 में जब ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तब केहरवाला ने सिरसा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा जो वो मात्र 32 हजार वोटों से हार गये। पूर्व विधायक के पिता स्व. केसराराम तीन बार विधायक बनने के साथ ही हरियाणा अलग होने के बाद पहले सिंचाई एवं ऊर्जा मंत्री थे। इसके अलावा पूर्व विधायक के पुत्र यशपाल केहरवाला मौजूदा समय में युवा कांग्रेस के सिरसा लोकसभा से उपाध्यक्ष एवं युवा मेघवाल सभा के प्रदेशाध्यक्ष हैं। यशपाल कालांवाली व टोहाना के प्रभारी का कार्यभार भी रहे हैं। एससी लीडर के तौर पर पहचान रखने वाले मनीराम केहरवाला के समर्थक पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र हैं। ऐसे में केहरवाला के कांग्रेस छोडऩे से जिला की लगभग सभी सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है। खासतौर पर रानियां, कालांवाली व ऐलनाबाद के कांग्रेसियों के लिए समीकरण पूरी तरह बिगड़ गये हैं। केहरवाला ने पार्टी छोडऩे की वजह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को बताया है। आरोप जड़े हैं कि तंवर पार्टी के सीनियर लीडरों का सम्मान करना नहीं जानते। तंवर के रवैये से ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस कमजोर हुई और अनेक नेता पार्टी छोडऩे को मजबूर हुए। सिरसा जिला के लिहाज से देखा जाये तो यहां पुराने कांग्रेसियों में केहरवाला व नेहरा परिवार ही रहे हैं। नेहरा पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं तो केहरवाला ने अब कांग्रेस छोडऩे का ऐलान कर दिया।

Monday 6 October 2014

जेलों से समर्थन की जरूरत नहीं : मोदी

हिसार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में सभी दल पैसे के ठेकेदार हैं और जेलों में जिंदगी गुजारते रहे हैं। रैलियां करके झूठ फैला रहे हैं। जेलों में बैठकर सत्ता पाने का सपना देख रहे हैं, फिर जिंदगी जेल में बीतने का रोना भी रो रहे हैं। क्या उन्हें नहीं पता कि जेलों में सजा मिलती है, सत्ता नहीं। मुझे जेलों में से सर्मथन की जरूरत नहीं। मुझे आपसे समर्थन चाहिए। प्रधानमंत्री आज हिसार तथा कुरुक्षेत्र में रैलियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस तथा इनेलो को जमकर आड़े हाथों लिया। 
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र बनाने से ही है। मोदी ने कहा कि टैरेज्मि डिवाइड टूरिज्म, टूरिज्म डिवाइड टैरेज्मि, अर्थात टैरेज्मि बढ़ता है तो टूरिज्म खत्म होता है और टूरिज्म बढ़ते ही टैरेज्मि खत्म होने लगता है। अकेला कुरुक्षेत्र ही ऐसा है, जहां से पूरा हरियाणा संचालित होता है। हरियाणा में ऐसी सरकार का क्या फायदा, जो मुझे यहां घुसने नहीं देगी। हरियाणा में भाजपा सरकार बनी तो इसका सीधा फायदा आपको मिलेगा। 5 साल बाद आप मुझसे भी हिसाब मांग सकते हैं और मेरी हरियाणा सरकार से भी।
कुरुक्षेत्र को बनाएंगे टूरिज्म का हब
कुरुक्षेत्र रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र को टूरिज्म का हब बनाने की बात कही। मोदी ने बताया कि वे अमेरिका गए तो ओबामा से कुरुक्षेत्र की बात की। चीन और जापान के प्रधानमंत्री आए तो कुरुक्षेत्र की बात कही। मैंने तीनों को गीता भी भेंट की। मोदी ने कहा कि टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है, जहां कम पैसा लगता है और कमाई ज्यादा होती है। हमारी कमाई होगी, दूसरे देशों की संस्कृति, सभ्यता से मेल जोल।
मोदी ने कहा कि आतंकवाद बांटता है और टूरिज्म जोड़ता है। कुरुक्षेत्र को टूरिज्म का हब बनाया गया तो हरियाणा विदेशों से जुड़ेगा। हरियाणा विदेशों से जुड़ेगा तो देश विदेशों से जुड़ेगा। लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
पूर्वजों की विरासत यहां आज भी मौजूद
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो विरासत हमें दी है, वह आज भी मौजूद है और अपना अस्तित्व बनाए हुए है। आज भी इस विरासत से लोगों को रोजगार मिलता है। ताजमहल हो या एलोरा की गुफाएं, कुरुक्षेत्र का मैदान हो या दिल्ली का लाल किला। आज भी लोगों को रोजी-रोटी दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि अमेरिका, चीन और जापान ने भारत में लाखों करोड़ रुपयों के निवेश की बात की है। यह पैसा आएगा, कारखाने लगेंगे। सड़कों, रेलों का मार्ग बनेगा। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।  मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में हम सरस्वती के रास्ते की तलाश कराएंगे। सरस्वती का उद्गम मिला तो कुरुक्षेत्र की धरती फिर हरी होगी। किसानों को पानी मिलेगा और ज्यादा उत्पादन होगा।
हरियाणा में भाजपा सरकार बनना जरूरी
मोदी ने कहा कि लोगों से किए सभी वायदे पूरे होंगे, लेकिन तभी जब भाजपा को हरियाणा में जगह दी जाएगी। अगर लोग किसी दूसरी पार्टी को जगह देंगे तो मुझे हरियाणा में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिर मैं आपसे किए वायदे पूरे नहीं कर पाऊंगा। 
कांग्रेस तो सिर्फ अपने परिवार का सोचती है। मुझसे 100 दिन का हिसाब मांगती है, अपने 60 सालों में विकास का रोना रोती है, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि विकास कहा है। देश आज भी गरीब के दर पर खड़ा है। आज भी युवाओं के पास रोजगार नहीं है। आज भी किसानों के हाल बेहाल हैं। ऐसे में बताइए विकास कहां है? प्रगति कहां है? सुकून की जिंदगी कहां है?
दामाद जी को जमीन देने का काम फाइनल
हरियाणा के हिसार की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने राबर्ट वाड्रा के बहाने सोनिया गांधी और सीएम हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि हुड्डा जी ने मान लिया है कि हरियाणा में उनकी हार तय है। हुड्डा ने दामाद जी को जमीन देने का काम फाइनल कर दिया है. उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए यह काम किया है, उनपर उपर से डंडा चला है, वे जानते हैं चुनाव के बाद हरियाणा में ये सब नहीं चलेगा। मुझे विश्वास है, चुनाव आयोग इस तरह के लाभप्रद निर्णयों पर जरूर गंभीरता से विचार करेगा।
साफ-सुथरी सरकार है, साफ-सुथरी सरकार बनाऊंगा
मोदी ने कहा कि मेरी सरकार जनता के समर्थन से चल रही है। मुझे देश की सवा करोड़ जनता का साथ मिल गया है। अब मुझे जेलों से समर्थन नहीं चाहिए। गुंडों और माफियाओं का साथ नहीं चाहिए। मेरी सरकार साफ सुथरी है। हरियाणा में भी साफ सुथरी सरकार बनाऊंगा। मोदी ने कहा कि मेरी सरकार विकास करने के लिए हरियाणा में चुनाव लड़ रही है। परिवारशाही का खात्मा करके लोकशाही स्थापित करने को चुनाव लड़ रही है। इसलिए झूठे, जेलों में बैठे लोगों की बातों में न आइए।

डबवाली में गरजे बादल

डबवाली। कांग्रेस हमेशा बदले की भावना व क्षेत्रीय दलों पर दबाव की नीति पर काम करती है। इसी नीति पर काम करते हुए कांग्रेस ने सीबीआई को हथियार बना कर इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला व अजय चौटाला को जेल भिजवाया है। पंजाब में भी कांग्रेस ने मुझे व मेरे परिवार के खिलाफ झूठे मुकद्देम बना कर जेल में डाल दिया था परन्तु पंजाब की जनता ने इस अन्याय का बदला लिया और अकाली-दल का साथ लेकर कांग्रेस को पंजाब से चलता कर दिया। अब हरियाणा से इस कांगे्रस को चलता करने की बारी है। हरियाणा की जनता की अब इनेलो का साथ देकर देवीलाल परिवार पर कांग्रेस के जुल्मों का जबाव दे ताकि आने वाले समय में कांग्रेस इतिहास बन कर रह जाए। यह आह्वान पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को डबवाली हलके से इनेलो प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए गांव सक्ताखेड़ा में किया।
उन्होंने डबवाली हलके की जनता से आह्वान किया कि इस हलके से नैना चौटाला को जीताओ, राज आपका ही होगा। अकाली नेता ने कहा कि देश में जो पार्टियां राजनैतिक जुल्म करती है जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करती और मौका मिलते ही जनता उनकी ज्यादतियों का माकुल जवाब देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जुल्मों का जवाब लोकसभा में कांग्रेस को मिल गया और देश से सफाया हो गया अब हरियाणा से भी कांग्रेस का जाना तय है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की जनता में कांग्रेस की ज्यादतियों के खिलाफ गुस्सा है और 15 अक्टूबर को अपने गुस्से को वोट के माध्यम से जाहिर करेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रमुख प्रदेश की जनता को नौकरियां देने के लिए जेल गए हैं और प्रदेश की जनता ओमप्रकाश चौटाला के साथ है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला व अजय चौटाला की गैर हाजिरी में कार्यकर्ताओं को दोगुने जोश व मेहनत से काम करना है ताकि किसी प्रकार की कोर-कसर न रहे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है। उन्होंने कहा कि अब तो मीडिया के सर्वे भी कह रहे हैं कि हरियाणा में इनेलो सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का भला इनेलो सरकार बनने पर ही होगा। इनेलो जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है और जनता से सीधा संपर्क रखते हुए उनके लिए संर्ष करती है। है। श्री बादल ने कहा कि मैने और स्व. देवीलाल ने मिलकर राजनीति में बहुत काम किया है। स्व. देवीलाल किसान, दलित, कमेरे वर्ग और आम जनता का दुख दर्द और उनकी जरूरते समझते थे। उन्हीं की नीतियों पर इनेलो चल रही है। उन्होंने कांग्रेस को अमर बेल की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस प्रकार अमर बेल किसी वृक्ष पर पनप कर उसे समाप्त कर देती है, उसी प्रकार कांग्रेस ने देश के किसान व गरीब आदमी को उबरने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक राज कांग्रेस का रहा है इसलिए आज देश व प्रदेश का किसान व कमेरा खून के आंसू रो रहा है।

Saturday 4 October 2014

दिल से नहीं, दिमाग से फैसला लें : सोनिया

सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किया रैली को संबोधित

सिरसा। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के प्रचार ने गति पकड़ ली है। मतदाताओं के बीच उम्मीदवारों की पहचान बनने के बाद अब स्टार प्रचारकों का दौर शुरू हो चुका है। आने वाले 10 दिन सभी दलों के लिए निर्णायक साबित होने हैं। ऐसे में सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। एक ओर जहां भाजपा की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली को संबोधित कर अपने प्रचार की शुरुआत की तो वहीं सोनिया गांधी का पहला पड़ाव महम के बाद सिरसा रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने देश के बाद प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया। 
आज सुबह एक तरफ जहां पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए कहा कि जो लोग 60 सालों में कुछ नहीं कर पाए वो मेरे 60 दिन का हिसाब मांगते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उनके बारे में कहा कि जो लोग चिल्लाते हैं वो सच नहीं बोलते हैं। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी आज सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में रैली को संबोधित कर रहीं थीं। मंच से उन्होंने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों का परिचय प्राप्त किया और लोगों को उन्हें विजयश्री दिलवाने का आह्वान किया। इस दौरान मंच पर सिरसा संसदीय क्षेत्र के सभी 9 हल्कों के उम्मीदवारों के साथ मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी मौजूद रहे।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश को नंबर वन बताते हुए इसकी तुलना देश के विभिन्न भाजपानीत राज्यों से की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों का असर कभी भी विधानसभा चुनावों पर नहीं पड़ता क्योंकि प्रदेश और देश की जरूरतें और परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जितना विकास हुआ है, उतना किसी भाजपा की सरकार वाले राज्य में आज तक नहीं हुआ। कांग्रेस की सोच सभी वर्गों के हित की है। उन्होंने कहा कि देश एक दिन में नहीं बनते। प्रादेशिक सहित देश के विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि अब तक जितने भी कार्य हुए हैं, वे या तो कांग्रेस सरकार में पूरे हो चुके थे और उनके उद्घाटन हुए या फिर वे कांग्रेस सरकार में शुरू हो चुके थे। अब पूरे हुए हैं तो भाजपा की सरकार उनका श्रेय मात्र ले रही है।  मंगलयान जैसी सफल योजनाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष बोलीं कि पहले जिन योजनाओं की बीजेपी आलोचना करती थी अब उन्ही योजनाओं योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे द्वारा शुरु की गई योजनाओं को उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है।
मंहगाई कम नहीं कर पाने और 100 दिनों में काला धन वापस नहीं ला पाने का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने खोखले वादे बेचे हैं साथ ही उन्होंने अपील की कि इस बार दिल से नहीं दिमाग से फैसले करें। वहीं उन्होंने राज्य को यूनिवर्सिटी से लेकर मेट्रो तक देने के वादे किए।