BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 17 October 2014

सेतिया पर मामला दर्ज

मतदान के दौरान गांव मोडियाखेड़ा में गोली चलाई थी गोली

सिरसा। भाजपा की सिरसा हल्का प्रत्याशी सुनीता सेतिया के पुत्र गोकुल सेतिया पर मोडियाखेड़ा गांव में गोलीबारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गोकुल सहित तीन लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है जबकि 15 अन्य अज्ञात लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि विगत 15 अक्तूबर को चुनाव के दौरान गांव मोडियाखेड़ा में भाजपा व इनेलो में हुई झड़प के दौरान फायरिंग से मैहनाखेड़ा निवासी इनेलो समर्थक एक युवक संदीप चॉयल पुत्र जसपाल घायल हो गया था। संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में भाजपा प्रत्याशी सुनीता सेतिया के पुत्र गोकुल सेतिया पर आरोप जड़े थे। आरोप था कि गोकुल, मुन्ना व अनमोल सोढी सहित करीब 15-20 लोगों ने गांव मोडियाखेड़ा में बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। इनेलो कार्यकर्ताओं की ओर से जब इस बात का विरोध किया गया तो गोकुल सेतिया ने तीन राउंड फायरिंग की। दो गोली संदीप चॉयल को लगी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। संदीप अभी उपचाराधीन है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप की शिकायत पर हत्या का प्रयास, आम्र्ज एक्ट तथा मारपीट की धाराओं के तहत गोकुल सेतिया, मुन्ना, अनमोल सोढी व 15 अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद कर रहे हैं।

कोर्ट के आदेश पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

सिरसा। अदालत के निर्देश पर कालांवाली पुलिस ने गांव दादू निवासी ससुरालजनों पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। गांव थिराज निवासी वीरपाल कौर पुत्री हरभजन सिंह ने अदालत में इस्तगासा दायर करके अपने पति बीरबल, ससुर पम्मा सिंह, सास गुरमेल कौर निवासी दादू पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। पीडि़ता ने बताया कि  उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार उसके विवाह में दान-दहेज दिया था। मगर विवाह के बाद ससुरालजनों ने उसे ताना देना शुरू कर दिया। उससे अधिक दहेज की मांग की गई। उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया और उसे जान से मारने की धमकी दी। अदालत ने वीरपाल कौर की शिकायत पर कालांवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment