BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 28 February 2014

कर मुक्त बजट पेश

हरियाणा की आर्थिक विकास दर 8.7 फीसदी

चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने आज विस पटल पर प्रदेश का कर मुक्त बजट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते वर्ष अथाह विकास हुआ है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक विकास दर 8.7 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय आर्थिक विकास दर 8 फीसदी ही है। जिससे प्रदेश में हुए विकास का अनुमान लगाया जा सकता है। चट्ठा ने कहा कि सरकार को राजस्व से 4,163.95 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जबकि गैर राजस्व प्राप्तियां 1401.42 करोड़ की हैं। विभिन्न करों से सरकार ने 30234.52 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में राजस्व से 47690.14 करोड़ रुपए प्राप्त होने का अनुमान है।
बजट में आगामी वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र के लिए 2156.31, बिजली के लिए 5360.14, रोड ट्रास्पोर्ट के लिए 4987.80, सिंचाई के लिए 2209.9, जन स्वास्थ्य के लिए 2427.99, शहरी विकास के लिए 3006.71 और तकनीकी शिक्षा के लिए 880.81 करोड़ रुपए का प्रावधान रख गया है। उधर, विपक्ष ने पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में नया कुछ भी नहीं है और यह जनता के हित में नहीं है। 
क्या हुआ था इससे पूर्व: हरियाणा का बजट सत्र प्रश्रकाल के दौरान हंगामे के बीच शुरू हुआ। सत्र शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने सदन में शोर-शराबा शुरू कर दिया। विपक्ष ने सदन के बाहर सरकार पर घोषणाओं का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सदन से वाक आउट कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान इनेलो के विधायकों ने संसदीय सचिव रामकिशन फौजी की सीडी को लेकर सदन में हंगामा किया। इस मसले को लेकर इनेलो सदन से वाक आउट कर गई। प्रश्नकाल के बाद तीन बजे विधानसभा पटल पर वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह च_ा वित्त वर्ष 2014 व 2015 के बजट अनुमान प्रस्तुत किए।

गांव में फर्जीवाड़ा, सरपंच ने नहीं दी सही सूचना

सिरसा। निकटवर्ती गांव रामनगरिया निवासी सुभाष सैनी पुत्र रामलाल सैनी ने सरपंच पर आरटीआई एक्ट के तहत दी सूचना में गुमराह करने तथा आरटीआई में लगाई प्रार्थना को वापिस लेने का दबाब बनाने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन को लिखे पत्र में सुभाष सैनी ने मांग की है कि प्रशासन गांव में हुए फर्जीवाडे मामले में निष्पक्ष जांच करें। 
रामनगरिया निवासी सुभाष ने बताया कि उसने सरपचं से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। जिसमें सरपंच ने सुचना देने में गुमराह किया व मेरी आईटीआई में लगाई प्रार्थना पत्र को वापिस लेने का दबाब बनाया गया। उसके बाद सुचना उपलब्ध कराई गई। उस सूचना में फर्जी तरीके से पंचायत को लाखों रुपए का चूना लगा लगाया गया है और उसके बाद जब मैने जांच बिठाई। सरपंच उस जांच को हर तरह से दबाना चाहता है और गांव के लोगों को गुमराह कर रहा है कि मैं श्मशान भूमि और पंचायती धर्मशाला का काम रूकवाना चाहता हूं। जबकि मैने इन दोनो कामों को रूकवाने के लिए कोई भी कार्रवई नही की है। सरपंच कुछ गांव वालों को बहला फुसला कर किसी को गुलाबी कार्ड व किसी को 100 गज का प्लांट दिलाने का झांसा दे रहा है। इसके साथ ही रिश्तेदारों को लेकर जांच के दिन जांच को प्रभावित करने के लिए अफसरों पर दबाब बना रहा था। सरपंच जांच को प्रभावित करने के लिए कुछ भी कर सकता है व मेरे उपर जांच बंद करने का पंचायती तौर पर दबाब बना रहा है। गांव में हुए फर्जीवाडे में सरपंच ने अपने रिश्तेदारों व अपने कुछ चहेतों को लाखों रूपए का लाभ पहुंचाया है। उसने कहा कि वे प्रशासन से उच्च व निष्पक्ष जांच करवाने की मांग करते है। 

Thursday 27 February 2014

मिट्टी में दबा युवक

खोद रहा था कुई, बचाने में जुटे प्रशासन और ग्रामीण

सिरसा। गांव गदराना में पुरानी कुई से ईंटे निकालते समय मिट्टी का तोंदा गिरने से एक युवक दब गया। समाचार लिखे जाने तक मजदूर को निकालने का प्रयास जारी था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव गदराना निवासी गुरदेव अपने खेत में बनी पुरानी कुई से ईंटें निकलवाने का कार्य करवा रहा था। गुरदेव का 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुई के अंदर था। दोपहर करीब 3 बजे मिट्टी का तोंदा गिरा और अमरजीत उसके नीचे दब गया। मामले की सूचना मिलने पर तुरंत गांववासी एकत्रित हो गए। मामले की सूचना मिलने पर कानूनगो, तहसीलदार, पुलिस बल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से अमरजीत को कुई से निकालने में जुट गए। अमरजीत किस हाल में है, इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन का प्रयास जारी था।

हत्या प्रयास मामले में तीन को चार-चार वर्ष कारावास

सिरसा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के प्रयास के एक मामले का निपटारा करते हुए तीन लोगों को दोषी करार दिया है। प्रत्येक दोषी को चार वर्ष कारावास व पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 
मामले के अनुसार 5 अक्तूबर 2012 को एक व्यक्ति ने थाना में कालांवाली निवासी टेला सिंह व बल्ला पुत्र निरंजन सिंह, प्रेम पुत्र टेला सिंह तथा प्यारा पुत्र टहल सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने तथा हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने भादंसं की धारा 308 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद उक्त सभी को मामले में आरोपी पाते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय में पेश किया। सभी पर आरोप तय हुए और न्यायालय में चली सुनवाई के बाद आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने टेला, प्रेम व बल्ला को दोषी करार दिया। दोषियों को चार-चार वर्ष कारावास व पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाकर दंडित किया गया। आरोपी प्यारा सिंह को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया। 

अनशन ने उड़ाई प्रशासन की नींद

सिरसा। सांसद आवास पर अनशन से उठाए गए जरनैल सिंह बराड़ के बाद अब स्वर्ण सिंह बराड़ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। सिखों के आमरण अनशन ने प्रशासन की नींद हराम कर रखी है। इसी के साथ पूरे प्रदेश के सिख भी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के आवास पर जुटने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग को लेकर जरनैल सिंह बराड़ विगत कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे। गत रात्रि उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में प्रशासन ने उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह किसी भी प्रकार का उपचार लेने को राजी नहीं हैं। 
बैठक के बाद स्वर्ण सिंह बैठे अनशन पर 
जरनैल सिंह के अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे सिख समुदाय के सदस्यों ने अनशन स्थल पर ही बैठक की। बैठक के बाद जरनैल सिंह बराड़ के स्थान पर रतिया निवासी स्वर्ण सिंह बराड़ आमरण अनशन पर बैठ गए। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार चाहे जितना जोर लगा ले लेकिन उनके इरादे बुलंद हैं। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, अनशन जारी रहेगा। सरकार के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन चाहे जितने मर्जी जरनैल सिंह बराड़ अनशन से उठा दिए जाएं, उनका संघर्ष जारी रहेगा। 
जरनैल ने किया उपचार का विरोध
सामान्य अस्पताल के निजी वार्ड में भर्ती जरनैल सिंह के भी हौसले डिगे नहीं हैं। गत रात्रि चिकित्सकों द्वारा उन्हें बांधकर ग्लूकोज़ चढ़ाई गई लेकिन जरनैल ने इसका विरोध किया और बाद में स्वयं ही ड्रिप उतार दी। उन्होंने किसी भी प्रकार का उपचार लेने से मना कर दिया। उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा सकता है लेकिन उनका अनशन नहीं टूटा है। वे किसी भी हालात में अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे अस्पताल में ही अनशन करेंगे। 
चिकित्सकों ने जताई चिंता
अस्पताल में चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार कई दिनों से कुछ न खाने-पीने के कारण जरनैल सिंह के शरीर में बहुत कमजोरी आ चुकी है। शुगर की कमी हो गई है और रक्तचाप भी असंतुलित है। आज चिकित्सा अधीक्षक डा. सुभाषिनी ने भी उनकी स्वास्थ्य जांच की। उन्होंने कहा कि जरनैल को तुरंत उचित उपचार की आवश्यकता है।

खाईवाली गली से कार चोरी

सिरसा। रानियां गेट स्थित खाई वाली गली से गत रात्रि चोरों ने कार पर हाथ साफ कर दिए। यह कार हजकां के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश फुटेला के पुत्र धीरज फुटेला की थी। इस संबंध में सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 
पुलिस को दी शिकायत में धीरज फुटेला ने बताया कि उन्होंने गत रात्रि अपनी कार नंबर एचआर-24 आर 0999 घर के बाहर खड़ी की थी। आज सुबह देखा तो कार नदारद थी। काफी खोजबीन की गई लेकिन कार का कोई अता-पता नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाशिवरात्रि की धूम
जगह-जगह लगे भंडारे

सिरसा। जिलाभर में महाशिवरात्रि पर्व आज धूमधाम से  मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। वहीं शहर में जगह जगह लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने हरिद्वार से लाई गई कांवड से शिवभोले का जलाभिषेक किया। मुख्य आयोजन शिवपुरी स्थिति भूतेश्वरनाथ मंदिर में किया गया। मंदिर परिसर में सुबह हवन यज्ञ किया गया। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतारे लगी हुई थी। वहीं कांवडिय़ों ने हरिद्वार से लाए गंगाजल से शिव भोले का जलाभिषेक कर पूजा अर्चन की। श्रद्धालुओं ने दुध, दही, घी, शहद, चीनी, मिष्ठाण, फल आदि के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही शिवपुरी रोड पर मेला लगा था। जहां पर बच्चों और महिलाओं ने खरीददारी की तो युवा वर्ग भांग की पकौड़ी और कचौड़ी खरीदने के लिए उमड़ा हुआ था। श्री सरसांई नाथ डेरा और सनातन धर्म मंदिर में इस मौके पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। सिरसा के संस्थापक सरसांई नाथ बाबा की पूजा अर्चना की साथ ही जलाभिषेक किया। परसुराम चौक स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में गोबिंद कांडा ने कुटिया परिसर में हवन यज्ञ कर भगवान भोलेनाथ व तारा बाबा से सर्वकल्याण की कामना की। सुबह-सवेरे से ही बाबा तारा कुटिया में स्थित शिवालय पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। काशी के विद्वान पंडितों ने विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना की तथा महामत्युंज्य मंत्र का जाप किया। इसके पश्चात हजारों भक्तों ने कुटिया परिसर में आयोजित भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया। इसके साथ ही गौशाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, भादरा पार्क स्थित सर्राफों वाला शिव मंदिर, खजांचियों वाला शिवालय, गली पारखांवाली स्थित शिव मंदिर, भादरा बाजार स्थित प्राचीन दूधेश्वर मंदिर, बी ब्लाक स्थित दुर्गा मंदिर, मुलतानी कालोनी स्थित शिव मंदिर, सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर में शिवालय पर जलाभिषेक किया गया। दिनभर मंदिरों में भगवान शिव के भजनों का गुणगान होता रहा। शहर में शिवभक्तों ने जगह जगह लंगर भंडारों का आयोजन किया गया। इसके अलावा ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, नाथुसरी चौपटा, कालांवाली, ओढ़ां, गौरीवाला आदि में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।

Wednesday 26 February 2014

मासूम बनी हवस की शिकार

बच्ची की हत्या का प्रयास
आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सिरसा। दरिंदगी की हदें पार करते हुए गत रात्रि एक नशेड़ी ने अढ़ाई वर्ष की बच्ची को हवस का शिकार बनाया। यही नहीं उसने मासूम के सिर पर ईंट से वार कर मौत के घाट उतारने का भी प्रयास किया। बच्ची को फिलहाल एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वह कोमा में है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और उसने अपना जुर्म कबूल लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्खी तालाब मोहल्ला निवासी सनी की अढ़ाई वर्षीय पुत्री कल देर शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान इन्द्रपुरी मोहल्ला निवासी रिक्शा चालक आजाद बच्ची को टॉफी खिलाने  का लालच देकर नेहरू पार्क ले गया। वहां जाकर उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया। हवस की आग में सुरा के सुरुर ने घी का काम किया और बलात्कार के बाद भी उसकी आत्मा नहीं जागी। उसने बच्ची को मौत के घाट उतारने की ठान ली। पास ही पड़ी ईंट उठाई और मासूम के माथे पर दे मारी। इतने में बच्ची की चीख-चिल्लाहट सुनकर वहां लोग पहुंचे और उन्होंने आजाद को पकड़ लिया। बच्ची को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आज उसे अदालत में पेश किया गया।
उधर अस्पताल में बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची का सिर बुरी तरह से कुचला गया है। आज सामान्य अस्पताल से भी चिकित्सकों की एक टीम ने निजी अस्पताल पहुंचकर बच्ची के ईलाज का जायजा लिया। चिकित्सकों के अनुसार अगले 72 घंटे बच्ची की जिंदगी के लिए अहम हैं।

सूफी गायकों ने बाबा तारा कुटिया में बांधा समां

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में गत रात्रि आयोजित भजन संध्या में सुफी कलाकार कंवर ग्रेवाल, नूर सिस्टर्स, सतवंत बाशा, समीर हयात ने बाबा भोले नाथ व तारा बाबा की महिमा का गुणगान किया। भजन संध्या का शुभारंभ कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बाबा तारा के भव्य स्वरूप के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने-ना जाईं मस्तां दे वेहड़े, मस्त बना देणगे बीबा, तेरी बीन उत्ते जोगिया रूह मेल दी मेरी, इश्क बुल्ले नू नचावें यार ते नचणा पैंदा ए, वाह वाह रे मौज फकीरां दी, मैं कमली की जाना रमजां यार दियां भजन प्रस्तुत किए। जिनपर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। कंवर ग्रेवाल ने अपने भजनों के माध्यम से धार्मिक एकता व भाईचारे का संदेश भीदिया।
भजन संध्या के अंत में नूर सिस्टर्ज ज्योति-सुल्ताना ने सूफियाना अंदाज में भजन जुगनी को भक्तों ने जमकर सराहा। वहीं दिलेर मेहंदी के भतीजे सतवंत बाशा ने-नमो-नमो विश्वकर्ता, तेरे दर की क्या तारीफ करूं, तेरे दर पर रहमत बरसे तारा आदि भजन गाए तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश भी अपने भजनों के माध्यम से दिया। सूफी गायक हमसर हयात के पुत्र समीर हयात निजामी ने-जोगिया मैं जोगिया मैं बाबा का जोगिया, सर से लगाले तारा कुटिया की मिट्टी आदि भजनों के माध्यम से बाबा तारा व शिव भोले का गुणगान किया। सूफी एंकर हेमंत वालिया ने शेरों-शायरी से कला के माध्यम से भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को बांधे रखा। मंच संचालन प्रेम सैनी व नरेश सैनी ने किया। कार्यक्रम का समापन पर गोबिंद कांडा ने बाबा तारा की आरती की। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर 27 फरवरी को कुटिया परिसर में भंडारे व हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

Tuesday 25 February 2014

मालगाड़ी ने कुचले अरमान

पांच की मौत, एक की हालत गंभीर

सिरसा। गांव जोधकां के निकट गत रात्रि मानवरहित रेलवे फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से गांव कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें सिरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मृतक गांव अरनियांवाली के रहने वाले हैं और जोधकां में बारात के साथ गए थे। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिया गया। गमगीन माहौल में गांव अरनियांवाली में सभी का अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव अरनियांवाली निवासी ओमप्रकाश के पुत्र मनजीत की बारात गत सायं गांव जोधकां गई थी। बारात के साथ मदनलाल (45) पुत्र गणपतराम, आदित्य (10) पुत्र लालचंद, सुधीर (23) पुत्र भागाराम, हरदत्त (50) पुत्र मामराज व  प्रहलाद (17) पुत्र रामेश्वर, सुभाष (40) पुत्र नत्थूराम व उसका पुत्र राजीव (12) भी गए थे। शादी समारोह से निपटने के बाद रात करीब 11 बजे उक्त सभी मारुति रिट्ज़ कार में  सवार होकर गांव अरनियांवाली के लिए रवाना हुए। जैसे ही कार जोधकां के पास मानवरहित फाटक से गुजरने लगी, सिरसा से हिसार जा रही मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि कार के शीशे बंद होने के कारण चालक को मालगाड़ी की आवाज़ सुनाई नहीं दी। मालगाड़ी कार को करीब 150 मीटर दूर तक घसीट कर ले गई। इसके बाद गाड़ी रुकी। मालगाड़ी के चालक ने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस के साथ ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और कार के शीशे तोड़ सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में मदनलाल, आदित्य, सुधीर, हरदत्त व प्रहलाद की मौके पर ही मौत हो गई। सुभाष व उसका पुत्र राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिरसा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव पुलिस ने सामान्य अस्पताल पहुंचाए। आज सुबह मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ धारा 279 व 304-ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गांव में मातम

अरनियांवाली गांव में जैसे ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। शादी की खुशी काफूर हो गई और रातभर रुदन चलता रहा। गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। आज सुबह सैंकड़ों गांववासी सिरसा अस्पताल पहुंचे। यहां भी हर ओर लोग बिलखते दिखे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव ले जाए गए। अंतिम यात्रा में अरनियांवाली के अलावा आस-पास के गांवों के भी काफी लोग शामिल हुए। शमशान भूमि में जब पांच चिताएं एक साथ जलीं तो जमीन-आसमान रोते दिखाई दिए।

लापरवाही किसकी?

हादसे के संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि उन्होंने भी माना कि यह सिर्फ औपचारिकता मात्र है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इस हादसे के लिए वाकई कार चालक की लापरवाही जिम्मेदार है?  जिस जगह यह हादसा हुआ वहां मानव रहित रेलवे फाटक है। इस फाटक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां से होकर जाने वाले गांवों के लोगों ने भी कई बार प्रशासन से फाटक की मांग की है लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई गौर नहीं किया।

हमलावरों को सात-सात साल की सजा

सिरसा। भूमि विवाद को लेकर जानलेवा हमले के मामले में अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सात-सात साल कैद और बीस-बीस हजार रुपए का जुर्माना सुनाया है। इस मामले में कुल छह आरोपी थे, इनमें से दो फरार हैं और एक को अदालत ने बरी कर दिया है। सोमवार को इस मामले का फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने आरोपी भजन सिंह, जग्गा सिंह व सतीश कुमार को दोषी करार देते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई। आरोपी प्रधान कुमार को अदालत ने बरी कर दिया। अब इस मामले में फरार चल रहे आरोपी हरमीत सिंह व सुरेंद्र कुमार निवासी थेहड़ के खिलाफ अलग से सुनवाई होगी। आरोपी हरमीत सिंह के जमानती का अदालत ने 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एक मई, 2010 को रानियां स्थित निगराना थेहड़ निवासी सुखपाल सिंह अपनी बुआ भजन कौर के साथ उसका भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।

दुराचारी को सात साल की कैद

सिरसा। नाबालिग से दुराचार करने के मामले की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने आरोपी युवक को दोषी करार देते हुए सात साल की कैद और पांच हजार रुपये का अर्थदंड सुनाया। अर्थदंड न भरने पर पांच माह का अतिरिक्त कारावास और भुगतना होगा। केस दर्ज होने के करीब नौ माह बाद आज अदालत ने आरोपी मदनलाल को दोषी करार देते हुए सजा और जुर्माने की सजा सुनाई। धारा 363 व 366ए में मदन को एक-एक साल कैद व एक-एक हजार रुपये जुर्माना और पास्को एक्ट में सात साल कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा भी सुनाई गई है। सभी सजा एक साथ चलेंगी। मामले के अनुसार राजस्थान के गांव रणजीतपुरा निवासी मदन लाल पुत्र हंसराज 19 मई 2013 को ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 14 निवासी एक नाबालिगा को बहलाकर भगा ले गया था। नाबालिगा के पिता ने आरोपी मदललाल के खिलाफ 25 मई 2013 को थाना ऐलनाबाद में शिकायत दर्ज कराई।

19 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

सिरसा। गुरु रविदास का पोस्टर फाडऩे के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की याचिका खारिज कर दी गई है। 20 फरवरी को रानियां रोड पर दो समुदाय के बीच हुई हिंसा के मामले में जेल में बंद सभ 19 आरोपियों की गत दिवस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बलवंत सिंह की अदालत ने खारिज कर दिया। हिंसा के बाद शहर थाना पुलिस ने रानियां रोड निवासी एक पक्ष के इकबाल, तारा चंद, विनोद कुमार, अनिल कुमार, जय सिंह, रवि कुमार, बलजीत, जसपाल, कर्ण व काला सिह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। उधर दूसरे समुदाय की ओर से अमन, अरूण, राजकुमार, बृजलाल, मनोज कुमार, नीरज व विजय निवासी गली रविदास मंदिर वाली के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Monday 24 February 2014

डेरा आई महिला की संदिग्ध मौत

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा आई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार फाजिल्का के गांव माहूआना बोदला निवासी माया बाई पत्नी गुरमीत सिंह गत दिवस डेरा सच्चा सौदा आई थी। यहां उसकी मौत हो गई। डेरा के लोग माया बाई के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लेकर आए। मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। महिला की मौत कैसे हुई, इस उसके परिजन कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं। हालांकि डेरा के लोग इसे हृदयाघात से हुई मौत बता रहे हैं। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर इसे इत्तेफाकिया मौत बता रही है। पुलिस ने इस मामले में मरग दर्ज कर है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को पता लग पाएगा। 

भर्ती में शामिल होने आए युवक का हाथ कटा

सिरसा। सेना की भर्ती में शामिल होने आए जींद के एक युवक का हाथ गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में आ गया। युवक को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रैफर कर दिया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार जींद के गांव शीसर निवासी सोहन उर्फ सोनू पुत्र रघुबीर सेना की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सिरसा आया था। आज सुबह उसने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। करीब साढे 10 बजे वह पुलिस लाइन के समक्ष गन्ने के जूस की रेहड़ी के पास खड़ा था। इस दौरान गन्ने के साथ अटक कर उसकी जैकेट जूस निकालने वाली मशीन में फंस गई। जैकेट को निकालने के प्रयास में उसका हाथ मशीन में आ गया और बुरी तरह पिस गया। यह मंजर देखकर आसपास हो-हल्ला मच गया। वहां से गुजर रहे शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई हेतु रैफर कर दिया। 
भर्ती के दौरान हुआ बेसुध
भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेसुध हुए एक युवक को सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जींद जिला के गांव मोना निवासी कुलदीप पुत्र रामपाल ने आज सुबह दौड़ में हिस्सा लिया। इस दौरान वह बेसुध होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद एंबुलेंस ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना में दो ने गंवाए प्राण

सिरसा। हाथी पार्क के पास आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार अग्रसेन कॉलोनी निवासी भीमसैन पुत्र शिवदयाल आज सुबह घर से सैर के लिए निकला था। हाथी पार्क के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भीमसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया।
उधर डबवाली में गत रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल हुए आरएमपी चिकित्सक की आज यहां सामान्य अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आरएमपी चिकित्सक पवन पुत्र ज्ञान सिंह गत रात्रि डबवाली बाजार से अपने घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसे डबवाली के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सिरसा रैफर कर दिया। आज यहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।

Saturday 22 February 2014

एफएसएल विशेषज्ञ के हुए बयान दर्ज

डेरामुखी ने भुगती पेशी
अगली सुनवाई 1 मार्च को

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को अब आगामी माह में अदालत के समक्ष पेश होना होगा। आज हुई सुनवाई में पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में गवाही हुई। इसके अलावा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में बचाव पक्ष द्वारा अपना गवाह पेश किया गया। यौन शोषण प्रकरण व रणजीत हत्याकांड में गुरमीत सिंह को 1 मार्च को पेश होने के आदेश दिए गए हैं जबकि पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में आगामी सुनवाई 11 मार्च को होगी।
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने करीब 10 बजे सिरसा न्यायालय पहुंचकर पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। करीब साढे चार घंटे चली कार्रवाई के दौरान सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई की गवाह आशा श्रीवास्तव के बयान दर्ज हुए। ज्ञातव्य हो कि आशा एफएसएल विशेषज्ञ है। उन्होंने तत्कालीन एसआई राम चन्द्र का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था। एसआई रामचंद्र ने अस्पताल में उपचार के दौरान पत्रकार छत्रपति के बयान कलमबद्ध किए थे। छत्रपति ने अपने बयानों में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह का नाम लिया था जबकि रामचंद्र ने उनका यह बयान रिकॉर्ड में नहीं लिखा जिस पर छत्रपति परिवार ने आपत्ति दर्ज करते हुए सीबीआई के समक्ष गुहार लगाई थी। सीबीआई की मांग पर अदालत ने एसआई रामचंद्र का पॉलीग्राफ टैस्ट करवाया जिसमें आरोप सही पाए गए। सीबीआई ने अदालत के समक्ष याचिका लगाकर एसआई रामचन्द्र का पॉलीग्राफ टैस्ट करने वाली एफएसएल विशेषज्ञ आशा श्रीवास्तव के बयान कलमबद्ध करने की मांग की थी जिसे अदालत द्वारा स्वीकार कर लिया गया था। आज अदालत के समक्ष एफएसएल की जांच अधिकारी ने गवाही दी। 
इसके अलावा साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी पक्ष द्वारा अपने गवाह पेश किया गया जिसकी गवाही पर दोनों पक्षों में जिरह हुई। अदालत ने साध्वी यौन शोषण तथा रणजीत हत्याकांड में आगामी सुनवाई के लिए 1 मार्च की तारीख मुकर्रर की है जबकि छत्रपति हत्याकांड में  सुनवाई 11 मार्च को होगी। 

खाकी हुए दागदार
महिला ने सिपाही पर लगाया यौन शोषण का आरोप

सिरसा। भारतीय दूर संचार निगम में कार्यरत एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर छह माह तक यौनशोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कालांवाली पुलिस को दी शिकायत में 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि गांव नौरंग निवासी सतनाम सिंह जो कि पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है, ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार छह माह तक यौनशोषण करता रहा। पीडि़ता का कहना है कि जब भी वह सतनाम को शादी के लिए कहती वह बात को टाल देता। उसने बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से मना कर दिया। कालांवाली पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

लापरवाह चालक को कारावास
दुर्घटना में हुई थी मां-बेटी की मौत

सिरसा। न्यायिक दंडाधिकारी मेनका सिंह की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर दो महिलाओं की जान लेने के आरोपी चालक को दोषी करार देते हुए एक साल का कारावास व 4500 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।
मामले के अनुसार 20 नबंवर 2008 को थेहड़ मोहल्ला स्थित गली मोचियोंवाली निवासी जसपाल सिंह अपनी पत्नी राजकौर व बेटी नंदी के साथ गांव नेजाडेलाकलां में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गया था। वापसी में मीरपुर-झोपड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में घायल राजकौर व नंदी को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गांव खुइयां नेपालपुर निवासी मांगे रमा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चालान अदालत में पेश किया। चार साल से अधिक समय तक अदालत में चले इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी मेनका सिंह की अदालत ने आरोपी ट्रैक्टर चालक मांगेराम को दोषी करार देते हुए एक साल का कारावास व 4500 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।

Friday 21 February 2014

माहौल हुआ सुखद

उपद्रवियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

सिरसा। रानियां रोड़ पर बुधवार रात धर्मगुरु के मंदिर पर पथराव को लेकर दो समुदायों के बीच भड़का विवाद अब शांत हो गया है। दोनों समुदायों के बीच समझौता हो गया है। पुलिस की ओर से सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। रानियां रोड पर पुलिस की एक टुकड़ी अभी भी तैनात है। पुलिस कर्मचारी क्षेत्र में लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रास्ता राहगीरों के लिए खोल दिया गया है। सामान्य की तरह क्षेत्र की दुकानें भी खुली हुई हैँ और कामकाज शुरू हो गया है।
ज्ञातव्य हो कि रानियां रोड पर धर्मगुरु के मंदिर पर पथराव को लेकर तनाव हो गया था। आज भी तीन घंटों तक दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ था। उपद्रवियों ने कुछ दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पत्थरबाजी में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आज सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उधर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनीता सेतिया ने कहा कि शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने रानियां रोड पर हुए घटनाक्रम पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि इस शहर को जहां हमारे बुर्जगों ने कड़ी मेहनत सच्ची लगन और एक दूसरे के सुख-दुख में सांझीदार बनकर समृद्ध किया है वहीं इस शहर पर संतो, महात्माओं, ऋषिमुनियों की विशेष कृपा रही है।

Thursday 20 February 2014

भड़की साम्प्रदायिक हिंसा

जमकर हुई पत्थरबाजी, दुकानों में तोडफ़ोड़
दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल

सिरसा। रानियां रोड स्थित संत रविदास मंदिर के पोस्टर को फाडऩे से उपजे विवाद ने आज उग्र रूप धारण कर लिया। दो समुदायों के बीच आज खूब लाठी-भाटा जंग हुई। साम्प्रदायिक हिंसा के कारण आज दिनभर तनाव का माहौल रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है तथा शहर में धारा 144 के साथ रानियां रोड पर कफ्र्यू-सी स्थिति है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है। किसी प्रकार की कार्रवाई के बारे में पुलिस अभी मौन है।

क्या है मामला :

रानियां रोड मोहल्ले के हिसाब से भागों में बंटा है। सड़क के एक ओर रविदास समाज से सम्बंधित लोगों का दबदबा है, तो दूसरी ओर शोरगर समुदाय का। संत रविदास जयंती को लेकर मंदिर के निकट होर्डिंग लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि गत सायं करीब आठ बजे शोरगर समुदाय से सम्बंध रखने वाले चार-पांच युवकों ने एक होर्डिंग को फाड़ दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। हल्की झड़प भी हुई लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया।

सुबह चिंगारी बनी शोला

आज सुबह शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह ने दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों को समझौते के लिए शहर थाना में तलब किया था। दोनों समुदायों के लोग पुलिस वाहन में बैठे, लेकिन रात की चिंगारी अभी जेहन में सुलग रही थी। किसी ने इस दौरान संत रविदास से सम्बंधित अपशब्द कहे तो वह चिंगारी भड़क कर शोला बन गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव होने लगा और लाठियां भांजी जाने लगीं। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण दोनों पक्षों ने जमकर इसका फायदा उठाया। रविदास मंदिर पर खूब पथराव हुआ। यहां स्थिति कई दुकानों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। करीब तीन घंटे रानियां रोड जंग का मैदान बना रहा। इस बीच शहर थाना प्रभारी, सदर थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी ने स्थिति को संभालने के प्रयास किए लेकिन नाकामी ही हाथ लगी।

एक घंटा बाद पहुंचा पर्याप्त पुलिस बल

करीब एक घंटा बीत जाने के बाद वरिष्ठ पुसिल अधीक्षक सौरभ सिंह ने अतिरिक्त बल मौके पर भेजा। पुलिस बल स्थिति संभालने की बजाय आगामी निर्देशों की इंतजार में खड़ा रहा। करीब तीन घंटे बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को निर्देश दिए। इसके बाद स्थिति कुछ नियंत्रण में आई। पुलिस बल ने गली-गली जाकर उपद्रवियों को खदेड़ा। इसके बाद जिलाधीश डा. जे. गणेशन मौके पर पहुंचे और स्थिति का अवलोकन कर धारा 144 लगा दी। दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए। रानियां रोड को दोनों ओर से नाकेबंदी कर आवागमन रोक दिया गया और लेागों को घरों में रहने के आदेश दिए। इसके बाद फ्लैग मार्च निकाला गया।

अस्पताल से लिए हिरासत में

हिंसा में सैंकड़ों लोग घायल हुए लेकिन उपचार के लिए अस्पताल जाने की जहमत गंभीर घायलों ने ही उठाई। यहां पुलिस ने उनको प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यहां से दोनों पक्षों के 15 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें संत रविदास समुदाय से जुड़े  राजकुमार पुत्र प्रभु दयाल, हंसराज पुत्र नत्थू, अरुण पुत्र फकीर, अमन, विजय पुत्र फूलचंद व विजेन्द्र पुत्र महावीर तथा शोरगर समाज के 17 वर्षीय इकबाल, ताराचंद, विनोद, प्रदीप, अनिल, जयसिंह, रवि व मुरारीलाल शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के हिरासत में लिए गए लोगों को शहर व सदर थाना में अलग-अलग रखा है।

पुलिस की नाकामी

सिरसा। शहर में आज हुई इस साम्प्रदायिक हिंसा को यदि पुलिस-प्रशासन की नाकामी माना जाए तो गलत न होगा। कल रात मामला एक बारगी शांत हो गया। लेकिन पुलिस ने इतने संवेदनशील मुद्दे पर तनाव के बावजूद सुबह तक मौके से पूरा पुलिस बल हटा लिया। सुबह जब पुलिस का वाहन दोनों पक्षों के लोगों को लेने पहुंचा तो वहां सिर्फ 10-12 पुलिस कर्मी तैनात थे, जिन्हें इस प्रकार के हालातों से निपटने के लिए कतई पर्याप्त नहीं माना जा सकता। यह गलती तो हुई सो हुई। लेकिन पुलिस का खुफिया तंत्र भी यहां पूरी तरह नाकाम दिखाई दिया। जिस तरह सुबह पुलिस मौजूदगी में एकाएक हिंसा भड़की उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना सुनियोजित तरीके से घटी थी। असामाजिक तत्व हमेशा से संवेदनशील मुद्दों पर अशांति फैलाने की ताक में रहते हैं, यह हर कोई भली-भांति जानता है। संत रविदास के संबंध में अपशब्द कहे जाते हैं और पलभर में ही करीब एक किलोमीटर का दायरा जंग का मैदान बन जाता है। क्या खुफिया तंत्र को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी? इसके बाद पुलिस की सबसे बड़ी नाकामी रही हालात को संभालने में देरी करना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह न जाने किस इंतजार में थे। इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी वे मौके पर करीब तीन घंटे बाद पहुंचते हैं, जबकि यह सर्वविदित है कि ऐसे मामलों में तत्पर कार्रवाई की जरूरत होती है। कुल मिलाकर यदि इस हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये को दोष दिया जाए तो अनुचित न होगा। 

युवक ने लगाई फांसी

सिरसा। गांव सुचान में गत रात्रि एक युवक ने चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया।
जानकारी के अनुसार गांव सुचान निवासी अशोक कुमार (17)पुत्र गोपी राम ने गत रात्रि घर के कमरे में लगी खूंटी से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतक के परिजन पड़ोस में रहने वाले चाचा कर्मचंद की पुत्रियों के विवाह समारोह में शामिल होने गए हुए थे। मृतक अशोक की दो चचेरी बहनों की आज बारात आनी है। गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पूर्व मृतक के बड़े भाई नरेश कुमार ने कोटली स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। डिंग थाना पुलिस ने मृतक के पिता कर्मचंद के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Wednesday 19 February 2014

धमाके से दहशत

सिरसा। शहर में आज एक धमाके की आवाज ने लोगों को दहला दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पांच किलोमीटर के दायरे में घरों व दुकानों के दरवाजे झनझना गए व कंपन से सामान बिखर गया। आज दोपहर करीब दो बजे यह धमाका हुआ। धमाके के बाद शहर में अफवाहों का दौर चल पड़ा। कोई बम गिरने की बात करता तो कोई विमान गिरने की। न तो पुलिस कोई जानकारी दे पाई, न दमकल विभाग और न ही वायुसेना केन्द्र। लेकिन जहां तक मौसम विभाग का अनुमान है, धमाका आसमान में हुई किसी प्रक्रिया का नतीजा था, जिसे काफी दूर तक महसूस किया गया।

सड़क के लिए सड़क जाम

सिरसा। एलनाबाद-सिरसा मार्ग के निर्माण को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। मौके पर नायब तहसीलदार ने पहुंचकर सड़क जल्द बनवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। आज सुबह आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता एलनाबाद सिरसा मार्ग पर पहुंचे और जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इस मार्ग को टूटे हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इसका पुनर्निमाण नहीं किया गया है। खस्ता हाल सड़क के कारण धूल उड़ती रहती है, जिस कारण यहां व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पहुंचे और जाम लगाने वालों को समझाने का प्रयत्न किया। इसके बावजूद लोग अड़े रहे। फिर नायब तहसीलदार जिले राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने आगामी सोमवार से सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा धूल न उड़े इसके लिए तब तक रोजाना पानी का छिड़काव भी करवाए जाने की बात कही। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया।

बैंक क्लर्क ने की आत्महत्या

सिरसा। रानियां स्थित सेंट्रल बैंक के क्लर्क ने गत रात्रि बाजेकां स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि आठ बजे के करीब बाजेकां रेलवे स्टेशन के करीब एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या  कर ली। मृतक की पहचान खैरपुर कालोनी के गुरुनानक नगर निवासी कमल शर्मा (27)पुत्र केशव दत्त शर्मा के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक रानियां स्थित सेंट्रल बैंक में लिपिक के पद पर कार्यरत था। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे में मौत

सिरसा। गांव बेगू के समीप गत रात्रि सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। जानकारी के अनुसार गांव अलीमोहम्मद निवासी संदीप कुमार  (22)पुत्र रूप सिंह व कृष्ण कुमार (21)पुत्र केसरा राम गत रात्रि बाइक पर सवार होकर सिरसा से गांव जा रहे थे। बताया गया कि गांव बेगू के समीप बाइक टै्रक्टर-ट्राली से टकरा गया। हादसे में संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्ण कुमार घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तथा घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

फल-सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

सिरसा। सरकार द्वारा फलों व सब्जियों पर चुंगी माफ करने के बावजूद भी सिरसा की सब्जी मंडी में आज भी चुंगी वसूली जाती है। इसके के विरोध स्वरुप आज फल-सब्जी विक्रेताओं ने माकेट कमेटी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बाद में इस मांग को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपा। फल एवं सब्जी विक्रेता आज सुबह नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। फल एवं सब्जी विक्रेता रामअवतार महेश्वरी, प्रेम कुमार, मुरारी लाल आदि ने आढ़तियों द्वारा वसूली जा रही चंूगी राशि का विरोध किया। उन्होंने बताया कि फल-सब्जी की खरीद करने पर उनसे पांच प्रतिशत आढ़त, दो प्रतिशत मार्केट फीस के अलावा चार रुपये प्रति नग के हिसाब से चूंगी के वसूले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार रुपये नग के अनुसार एक दिन में लाखों रुपये की चपत आढ़तियों द्वारा फल-सब्जी विक्रेताओं को लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जब सरकार ने चुंगी बंद कर दी है लेकिन विभाग इसे लागू क्यों नहीं करवा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ऐसा हो रहा है। उन्होंने बताया कि फल-सब्जी की खरीद पर जो खर्च होता है उसका असर सीधा जनता पर पड़ रहा है। बाद में सभी फल-सब्जी विक्रेता मार्केट कमेटी के कार्यालय पहुंचे और विभिन्न  मांग को लेकर कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपा। सचिव ने फल-सब्जी विक्रेताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हाइवे पर लगाया जाम

सिरसा। बस ठहराव की मांग को लेकर पंजुआना वोकेशनल कालेज के छात्रों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया और परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि निजी व सरकारी बसें पंजुआना के पास नहीं रुकतीं जिससे उन्हें अपने शिक्षण संस्थानों तक जाने में दिक्कत होती है। बस चालक छात्रों को देखते ही तेज गति से बस भगा ले जाते हैं। करीब आधे घंटे तक जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने पर यातायात थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाया और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

Tuesday 18 February 2014

पांच माह तक लापता रही एफआईआर!

सिरसा। आमजन के सहयोग के लिए बनी पुलिस की कार्रवाई कई बार लोगों को सांसत में डाल देती है।रानियां चुंगी निवासी इंद्र सिंह पुलिसिया कार्रवाई से इस कद्र परेशान है कि उसे अपने पुत्र को ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक व डीजीपी से हस्तक्षेप की गुहार लगानी पड़ी है। खास बात यह है कि मामला जून 2013 का है जबकि पुलिस द्वारा इस मामले में शिकायत के बावजूद एफआईआर ही नवम्बर 2013 में दर्ज की गई। इस बीच पुलिस लगातार पीडि़त को गुमराह करती रही।
मिली जानकारी के अनुसार रानियां चुंगी निवासी इंद्रसिंह का 22 वर्षीय पुत्र जगसीर 7 जून 2013 को लापता हो गया था। काफी तलाश के बावजूद जब परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चला तो सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस की ओर से पीडि़त को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उसके पुत्र को तलाश लिया जाएगा। इंद्र सिंह समय-समय पर चौकी पहुंचकर मामले बाबत जानकारी प्राप्त करता रहा। आखिरकार जब नवम्बर तक भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया तो उसने एफआईआर की प्रति मांगी और उच्चाधिकारियों के समक्ष तलब होकर शिकायत करने की बात कही। इस पर थाना प्रभारी ने उसे बताया कि एफआईआर अभी तक दर्ज ही नहीं की गई थी। उन्होंने शिकायत के करीब 5 माह बाद 8 नवम्बर 2013 को इंद्र सिंह के हंगामे के बाद भादंसं की धारा 346 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले पर लीपापोती के प्रयास शुरू कर दिए। इसके बावजूद जगसीर का कोई अता-पता पुलिस ने नहीं लगाया। पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध इंद्र सिंह ने अब पुलिस अधीक्षक व प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

उद्घाटन पत्थर तोडऩे के आरोप में मामला दर्ज

सिरसा। नलकूप का उद्घाटन पत्थर तोडऩे के मामले में पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को गली डाकौता वाली में लगाए गए नए ट्यूबवैल का उद्घाटन सांसद अशोक तंवर द्वारा किया जाना था। मौके पर उद्घाटन पत्थर स्थापित किया गया। सांसद का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी पत्नी द्वारा उद्घाटन किए जाने की योजना थी। इसी दौरान वार्डवासियों ने अवंतिका द्वारा उद्घाटन किए जाने का विरोध किया और उद्घाटन पत्थर को तोड़ डाला। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कार-ट्रक में भिड़ंत, छह घायल

सिरसा। राष्ट्रीय राज मार्ग नंबर दस पर गांव मिठड़ी के समीप ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो महिलाओं व एक बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
अस्पताल में उपचाराधीन वार्ड पांच निवासी रणजीत सिंह (39) ने बताया कि सोमवार रात को आठ बजे के करीब वह अपनी पत्नी ममता (37), भतीजा विजय (20), तीन वर्षीय पोती पूनम व राजस्थान के रायसिंह नगर निवासी बहन बिमला देवी (40), भानजा कालू राम (21) के साथ कालांवाली से वेगनॉर कार पर सवार होकर डबवाली की ओर आ रहा था। उसने बताया कि गांव मिठड़ी के समीप सामने से दो ट्रक बराबर आ रहे थे। उसने बचने के लिए कार को सड़क से नीचे उतार लिया। इसके बावजूद एक ट्रक ने कार  में टक्कर मार दी। जिससे उसकी गाड़ी पलटते-पलटते बची। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के चालक मौका से फरार हो गए। हादसे में कार सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अफीम में मिलाकर दिया जहर, कार्रवाई की मांग

सिरसा। सप्लायर द्वारा अफीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने के खिलाफ एक व्यक्ति ने बड़ागुढ़ा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। गांव कालूआना निवासी संदीप उर्फ बालाजी पुत्र जीत राम यहां डबवाली रोड स्थित साईं अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह अफीम के नशे का सेवन करता है। विगत 12 फरवरी को वह अफीम लेने गांव भंभूर निवासी पाल सिंह के पास गया था। आरोप है कि पाल सिंह ने अफीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया। अफीम के सेवन से वह बेसुध हो गया। परिजनों ने उसे यहां साईं अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद मामले की जानकारी बड़ागुढ़ा थाना में दी गई और आरोपी पाल सिंह पर कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में बड़ागुढ़ा पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार आज संदीप ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखकर बड़ागुढ़ा पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

मिंटू बराड़ हुए रू-ब-रू

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी के प्रचार-प्रसार हेतु पंजाबी साहित्य सभा ने किया सम्मानित

मिंटू बराड़ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते सभा सदस्य।
सिरसा। पंजाबी साहित्य सभा द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी मिंटू बराड़ को रोड़ी गेट स्थित संदीप भवन में गत दिवस आयोजित रू-ब-रू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता पंजाबी साहित्य सभा के प्रधान डा. जी.डी. चौधरी ने की। उल्लेखनीय है कि मिंटू बराड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं तथा ऑस्टे्रलिया में वे पंजाबी रेडियो स्टेशन व पंजाबी समाचार पत्र का संचालन करते हैं। पंजाबी सभ्याचार के प्रचार-प्रसार में भी उनका अहम योगदान है। 
मिंटू बराड़ ने कहा कि विदेश में बस जाने के बाद भी उन्हें बार-बार भारत देश की मिट्टी यहां पर खींच लाती है। उन्होंने इस अवसर पर आस्टे्रलिया के अपने अनुभव भी सांझे किए। कार्यक्रम के दौरान सिरसा के साहित्यकारों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर पंजाबी साहित्य सभा व पंजाबी सत्कार सभा द्वारा मिंटू बराड़ को पंजाबी के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंजाबी साहित्य सभा के संगठन सचिव मनफूल वर्मा, मंगल सेठी, प्रचार सचिव कश्मीर मौजी, पंजाबी सत्कार के प्रधान प्रदीप सचदेवा, महासचिव भुपिन्द्र पन्नीवालिया, हिन्दी साहित्य सभा के प्रधान प्रो. रूप देवगुण, हरियाणा कम्बोज सभा के संरक्षक प्रेम सिंह कम्बोज, संघर्ष वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान संदीप चौधरी एडवोकेट, महासचिव रणजीत सिंह, लॉयन्स क्लब सिरसा स्टार के चेयरमैन संजय खन्ना, फौजा सिंह, डा. बी.सी. जईया, महेन्द्र सिंह नागी इत्यादि उपस्थित थे।

Monday 17 February 2014

स्वर्णकार की मौत

2 फरवरी को लुटेरों के हमले में हुआ था घायल

सिरसा। गत दो फरवरी को गांव डिंग में बदमाशों ने एक मकान से लाखों की डकैती कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया था। घायल युवक की कल देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामान्य अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। 
गौरतलब है कि दो फरवरी रात को गांव डिंग में लूटेरों ने रत्न लाल सोनी के घर में हथियारों के बल पर लाखों की डकैती को अंजाम दिया था। लूट का विरोध करने पर लूटेरों ने रत्नलाल व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की थी। जिसमें रत्नलाल का पुत्र मुकेश कुमार गोली लगने से घायल हो गया था। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचार के बाद मुकेश को छुटी दे दी गई थी। बताया गया कि गत रात्रि करीब डेढ़ बजे मुकेश की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना डिंग थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया।  आज सुबह मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सामान्य अस्पताल परिसर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की तलाश जारी है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाद में परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Sunday 16 February 2014

चुनावी रंग में रंगे आए सीएम

डबवाली में 12 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
कालांवाली को उपमंडल व गोरीवाला को उपतहसील का दिया दर्जा

सिरसा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य करवाए गए हैं। कांग्रेस सरकार में जितने विकास कार्य सिरसा जिला में करवाए गए हैं उतने विकास कार्य इनेलो शासन में नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि भेदभाव की नीति पर चलकर कोई भी अधिक समय तक नहीं टिक सकता। उन्होंने 10 वर्ष पूरे किए हैं और आगामी चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
हुड्डा आज डबवाली में रेलपुल रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में पहुंचते ही सर्वप्रथम हुड्डा ने 12 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 380 करोड़ की एक दर्जन विकास परियोजनाओं का  उद्घाटन व शिलान्यास किया जिनमें मुख्य रुप से  डबवाली का रेलवे ओवर ब्रिज, नुहियांवाली का 400 के वी सबस्टेशन,चोरमार का 220 के वी सबस्टेशन, कालुआना का खरीफ चैनल डबवाली का राजकीय महाविद्यालय भवन, रत्ताखेडा व केहरवाला का कस्तूरबा बालिका गांधी विद्यालय, सांवत खेडा व औढ़ा का जलघर , गंगा गांव मे ंप्राथमिक स्वास्थ्यय केंद्र  का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है।
कालांवाली को मिली सौगात
एक तीर से कई निशाने साधते हुए मुख्यमंत्री ने जहां डबवाली के रेलवे पुल की बरसों पुरानी मांग पूरी की वहीं कालांवाली को भी उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गोरीवाला को उपतहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने लोगों के इस उलाहने को भी दूर कर दिया कि सरकार में रहते उन्होंने इस क्षेत्र की निरंतर अनदेखी किए रखी।
तंवर का हुआ अभिनन्दन
रैली स्थल पर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का भी अभिनन्दन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद तंवर का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। हुड्डा ने भी यहां अशोक तंवर को पुन: बधाई देते हुए सिरसा को महत्व देने की बात कही।
लोकसभा चुनावों का श्री गणेश
मंच पर मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से चुनावी रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने आंकड़ों सहित जहां जिलाभर में करवाए गए विकास का ब्यौरा दिया वहीं लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में हुए विकास कार्य भी गिनवाए। विकास कार्यों के साथ उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी होंगे।
इन्होंने किया सम्बोधित
इस रैली में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी डा. शकील अहमद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल चंद मुलाना, हरियाणा के वित्त मंत्री स. हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, रणजीत सिंह, डा. के.वी. सिंह, कुलदीप गदराना सहित  अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
गौ तस्करों ने की मारपीट
कालांवाली। देर रात्रि गांव टप्पी के पास मुखबरी के आधार पर नाकाबंदी करके खड़े गो रक्षा दल के लोगों की गौ तस्करों ने पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं पिटाई के साथ-साथ दल की गाड़ी की तोडफ़ोड़ दी गई हुई। गौ तस्करों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। 
प्रत्यक्षदर्शी गो रक्षा दल के कार्यकर्ता नवीन कुमार ने बताया कि वह करीब दस साथियों के साथ नाकांबदी करके खड़े थे। उन्हें मुखबरी थी कि गांव पिपली से गायों का ट्रक तस्कर भरेंगे। रात्रि करीब 1 बजे कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने इंटों व डंडो से हमला कर दिया और गाड़ी भी तोड़ दी। नवीन ने बताया कि हमले में कालांवाली निवासी चरणजीत पुत्र विरेंद्र बांसल व सरदुलगढ़ निवासी बिट्टू पुत्र राकेश कुमार घायल हो गए। नवीन ने बताया कि उन्होंने तुरंत भाग कर जान बचाई। गौ तस्करों ने हथियार लिए हुए थे और उन्होंने हवाई फायर भी किया। उन्होंने पुलिस क ो सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

Saturday 15 February 2014

विरोध से स्वागत की तैयारी

सिख जत्थेबंदियों ने दिया धरना
कांग्रेसी जुटे स्वागत की तैयारियों में

सिरसा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर ताजपोशी के बाद तंवर के सिरसा में स्वागत की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। वहीं कुछ लोग उनका स्वागत काले झंडे दिखाकर व विरोध करके करने की योजना में हैं। फिलहाल वे तंवर आवास के समक्ष धरनारत हैं।
उल्लेखनीय है कि तंवर अपनी ताजपोशी के बाद अंबाला से होते हुए आज देर शाम तक सिरसा पहुंचेंगे। कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए दिल्ली पुल पर पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं। फूल-मालाओं और मोटरसाइकिल जत्थे सहित धूमधाम से उन्हें आवास तक ले जाने की तैयारियां की गई हैं।
उधर अलग गुरुद्वारा कमेटी की मांग को लेकर सिख समुदाय के लोग उनके आवास पर उनका स्वागत विरोध करके करना चाहते हैं। आज सुबह से प्रदेशभर के सिख हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की औपचारिक स्थापना की मांग को लेकर तंवर के आवास के समक्ष जुटे हुए हैं। यहां धरनारत मा. सम्पूर्ण सिंह, महासचिव डा. गुरचरण ङ्क्षसह, मालक सिंह, जरनैल बराड़, स्वर्ण सिंह विर्क आदि का कहना है कि विगत चुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा सिखों को बहकाया गया था कि चुनाव जीतने के बाद ही वे अलग कमेटी की स्थापना करेंगे। चुनाव दौबारा सिर पर आ चुके हैं लेकिन अब तक वायदा पूरा नहीं हुआ है। इस बार यदि आचार संहिता लगने से पहले अलग कमेटी की स्थापना नहीं की जाती तो पूरी सिख कौम कांग्रेस का एकजुट होकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते अब तंवर की जिम्मेदारी पार्टी में और भी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में वे यदि चाहें तो सरकार पर वायदा पूरा करने का दबाव बना सकते हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो तंवर का विरोध आगे भी जारी रहेगा।

दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सिरसा। गांव सुलतानपुरिया के निकट हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव जसाना निवासी सुखदेव, राजेन्द्र व महेन्द्र किसी कार्य से तलवाड़ा आए हुए थे। वापिस जाने के लिए वे सुलतानपुरिया के बस अड्डा पर खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेन्द्र व महेन्द्र घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एलनाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Friday 14 February 2014

चूरापोस्त की खेप बरामद

गेहूं के कट्टों में रखी गई थी 10 क्विंटल 60 किलो पोस्त

कालांवाली। ओढ़ां पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत आज बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तस्करी के लिए रखा गया 10 क्विंटल 60 किलो चूरापोस्त बरामद किया है।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजा राम ने बताया कि ओढ़ां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव घुक्कांवाली निवासी जगरूप उर्फ जुप्पा पुत्र जंगीर सिंह के घर नशे की बड़ी खेप उतरी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एएसआई कृष्ण बिश्रोई के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए। टीम ने छापेमारी करते हुए घर की रसोई से एक प्लास्टिक थैले में रखी पोस्त बरामद की। लेकिन पुलिस को जो सूचना मिली थी उस आधार पर माल बरामद नहीं हुआ। संदेह होने पर पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। घर के एक कमरे में गेहूं के थैले रखे हुए थे जब खोलकर इन्हें चैक किया गया तो इनमें चूरापोस्त भरा हुआ था। गेहूं ब्रांड के 53 थैलों में 10 क्ंिवटल 60 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि आरोपी जगरूप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने नशे की बड़़ी खेप राजस्थान से लेकर आना कबूल किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि इस धन्धे में इसी गांव का राजा सिंह भी शामिल है।

वैलेनटाईन डे के विरोध में प्रदर्शन

सिरसा। वैलेनटाईन डे के विरोध में आज शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुभाष चौक पर ग्रिटिंग कार्ड की होली जलाई। शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध में मुख्य बाजारों में प्रदर्शन किया। बाद में सभी कार्यकर्ता सुभाष चौक में एकत्रित हुए। शिवसेना के जिला प्रधान सोमनाथ दुग्गल ने कहा कि वैलेंटाइन-डे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है बल्कि कथित रूप से उन विदेशी उद्योगपतियों का षडयंत्र है जो इस थोपे गए विशेष दिन के जरिए अपने महंगे उत्पाद भारतीय बाजारों में उतारकर लाखों-करोड़ों रूपये कमाना चाहते हैं। जिलाध्यक्ष सोमनाथ दुग्गल ने इस दिन को भारतीय संस्कृति के लिए विकृत दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारतीय संस्कृति के अनुसार इस दिन अपने माता पिता और गुरुजनों का पूजन कर आशीर्वाद लेना चाहिए। बाद में शिव सैनिकों ने ग्रिटिंग कार्डों की होली जलाई। शिव सैनिक शहर के मुख्य पार्कों और शिक्षण संस्थानों के समीप गश्त लगाकर युवाओं को वैलेंटाइन डे न मनाने की चेतावनी दी। इस अवसर पर काफी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।

Thursday 13 February 2014

पुलिस ने झपटे झपटमार

अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं दोनों बाइकर्स

धोलपालिया के रास्ते राजस्थान भागने की फिराक में पकड़े गए


सिरसा। शहर में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल सवारों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। 24 घंटे में बाइकर्स लुटेरों को गिरफ्तारी  पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद आज सीआईए प्रभारी अरुण बिश्रोई ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने क्षेत्र में चार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन मामलों की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया। छानबीन का जिम्मा सीआईए प्रभारी अरुण बिश्रोई को सौंपा गया।
बिश्रोई ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दोनों युवक यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान धर्म सिंह उर्फ बब्ली व संदीप के रूप में हुई है। ये दोनों एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं जिसमें छह सदस्य सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी व राजस्थान में छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देता है। पूछताछ के बाद कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि कल वारदातों को अंजाम देकर उक्त दोनों युवक अपने पल्सर मोटरसाइकिल पर एलनाबाद के रास्ते राजस्थान फरार होने की फिराक में थे। गांव धोलपालिया के पास एलनाबाद थाना के प्रभारी द्वारा की गई नाकाबंदी में दोनों धरे गए। दोनों से मोटरसाइकिल सहित एक चेन बरामद हुई है। युवकों द्वारा यह चेन सिरसा की अग्रसेन कालोनी से छीनी गई थी। इसके अलावा अन्य बरामदगी फिलहाल नहीं हो पाई है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।  बिश्रोई ने बताया कि रिमांड के दौरान युवकों के अन्य साथियों की पहचान की जाएगी और लूट की अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाएगी।

सीडीएलयू यौन शोषण प्रकरण

18 को दर्ज होंगे बयान

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा पीएचडी स्कॉलर छात्रा के यौन शोषण मामले में 18 फरवरी को आरोपी व पीडि़ता के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीडीएलयू के प्रोफेसर दिलबाग सिंह पर पीएचडी स्कॉलर छात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई विशाखा गाइड लाइन के तहत हो रही है। प्रोफेसर अनु शुक्ला की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। प्रोफेसर नीरा वर्मा (केयूके), प्रो. रंजना अग्रवाल (केयूके) कुमुद बंसल एडवोकेट, परीक्षा कंट्रोलर प्रवीण अगमकर, प्रो संदीप राणा (गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय), डिप्टी रजिस्ट्रार रमेश मेहता, लॉ ऑफिसर बलजीत शर्मा और फिजिकल विभागाध्यक्ष मोनिका वर्मा कमेटी में शामिल हैं। जांच कमेटी का नेतृत्व कर रहीं प्रोफेसर अनु शुक्ला ने कुलपति को पत्र लिखकर जांच प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी करवाए जाने की मांग की थी ताकि कमेटी पर पक्षपात के आरोप न लगाए जा सकें। उनकी मांग पर आगामी 18 फरवरी को वीडियोग्राफी के साथ आरोपी प्रोफेसर व पीडि़त छात्रा के बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जानी है।

रविदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा

सिरसा। संत शिरोमणि सतगुरू रविदास का 638वां जन्मोत्सव आज यहां पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। संत शिरोमणि सतगुरू रविदास सभा व सतगुरू रविदास सेवा समिति द्वारा दो अलग-अलग शोभायात्राओं का आयोजन किया गया जो जनता भवन के पास संयुक्त हो गई। शोभायात्राओं को श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने की। शोभायात्रा रविदास मंदिर रानियां रोड से शुरू हुई और घंटाघर चौक, चांदनी चौक, रोड़ी बाजार, जनता भवन रोड, अनाज मंडी, शिव चौक, सूरतगढिय़ा बाजार से होते हुए वापस शाम को मंदिर में पहुंची। रास्ते में युवकों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए। बैंड बाजों की स्वरलहरियों के बीच नाचते गाते लोग बाजार में एक अलग ही नजारा प्रस्तुत कर रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा के दौरान भजन मंडलियों ने श्री गुरू रविदास के जीवन पर आधारित भजन भी गाए। शोभायात्रा में सतगुरू रविदास, भगवान वाल्मीकि, कबीर, महात्मा ज्योतिबा फूले, डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि महापुरुषों के जीवन से संबंधित झांकियां शोभायात्रा में शामिल थीं।

डाककर्मियों ने दूसरे दिन भी धरना देकर किया प्रदर्शन

सिरसा। आल इंडिया पोस्टल कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर डाक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन आज भी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नोरबाजी की। डाककर्मी आज सुबह मुख्य डाकघर के गेट पर एकत्रित हुए और धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान नवीन शर्मा के नेतृत्व में नरेंद्र कुमार सहायक सचिव, देस राज, ललित मोहन आदि ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से महंगाई भत्ते को वेतन में मिलाने, अंतरिम राहत, ओवर टाइम रिवाइज करने, ठेका प्रथा बंद करने, हड़ताल का अधिकार, नई पेंशन स्कीम लागू करने, जेएडएस को पक्का करने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी का अधिकार व सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती उनका संघर्ष जारी रहेगा।

डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल जारी

सिरसा। डप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जिले के डिप्लोमा इंजीनियर्स की कलम छोड़ हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई विभाग, हुडा, नगर योजनाकार, पंचायती राज, मार्केटिंग बोर्ड, नगर परिषद् एवं विश्वविद्यालय के तमाम डिप्लोमा इंजीनियर्स ने हड़ताल में भाग लेते हुए हरियाणा सरकार की वेतन विसंगतियों के खिलाफ आलोचना की। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के लोक निर्माण विभाग प्रांतीय महासचिव के.सी. कम्बोज ने बताया कि वर्ष 2006 से पहले हरियाणा के कनिष्ठ अभियन्ता का स्केल 5500-9000 था परन्तु 1 जनवरी 2006 को लागू हुए छठे वेतन आयोग में इसी स्केल में कनिष्ठ अभियन्ता के अलावा अन्य कैटेगिरी को 4600 व 4800 का ग्रेड-पे दिया गया व तीन ए.सी.पी. का लाभ दिया गया जबकि इसके विपरीत कनिष्ठ अभियन्ता को सबसे कम 3600 का ग्रेड-पे दिया गया व तीसरी ए.सी.पी. भी नहीं दी गई। के.सी. कम्बोज ने कहा कि मांगें न मानने तक यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक चलेगी तथा आगामी 16 फरवरी को रोहतक में एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय महारैली रोहतक में आयोजित होगी जिसमें आगामी रणनीति बारे विचार-विमर्श किया जाएगा।

Wednesday 12 February 2014

बाइकर्स की दहशत

एक के बाद एक तीन वारदातों को दिया अंजाम
महिलाओं से लूटे 3 लाख के आभूषण

सिरसा। शहर में आज मोटरसाइकिल सवारों ने चैन स्नैचिंग की तीन वारदातों को अंजाम दिया। लुटेरे करीब तीन लाख के स्वर्ण आभूषणों पर हाथ साफ कर गए। एक के बाद एक हुई वारदातों में पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की ही संलिप्तता बताई जा रही है। तीनों जगह लूट से पहले मोटरसाइकिल सवारों ने 'शर्मा जीÓ के घर का पता पूछा और गली में बैठी महिलाओं को निशाना बनाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर थाना प्रभारी ने दावा किया कि उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है जिनके आधार पर शीघ्र ही लुटेरे बाइकर्स को काबू कर लिया जाएगा।
पहली घटना आज सुबह करीब 10 बजे अग्रसेन कॉलोनी की गली नं. 10 में हुई। यहां पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने घर के बाहर बैठी महिला वीना रानी पत्नी बाबू राम से 'शर्मा जीÓ के घर का पता पूछा। इससे पहले कि महिला कुछ बोलती, एक युवक ने उसके गले पर झपटा मारा और चेन छीन फरार हो गए। वीना ने बताया कि उसकी चेन करीब 4 तोले सोने की थी। लुटेरों के बारे में वीना ने बताया कि दोनों युवक 21 से 25 वर्ष की उम्र के बीच थे और काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे। युवकों का रंग सांवला था और दुबले-पतले थे। चेन झपटे जाने से वीना के गले पर चोट भी आई। मामले की जानकारी कीर्तिनगर पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस ने वीना के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया। 
अभी एक घटना की तहकीकात शुरू हुई भी नहीं थी कि पुलिस कंट्रोल से कोर्ट कॉलोनी में भी हूबहू वारदात होने की सूचना मिली। वारदात की शिकार महिला राज बलेचा ने बताया कि करीब 11 बजे पल्सर मोटरसाइकिल दो युवकों ने उससे 'शर्मा जीÓ का पता पूछने के बहाने सोने की चेन झपट ली। उक्त युवक तलवाड़ नर्सिंग होम वाली गली से नेशनल हाइवे की तरफ भाग निकले। 
तीसरी घटना सी-ब्लॉक में करीब 12 बजे हुई। यहां भी पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक घर का दरवाजा खटखटाया। घर में मौजूद महिला गुरचरण कौर पत्नी गुरजंट सिंह जब बाहर आई तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उससे 'शर्मा जीÓ के घर का पता पूछा। इसी बीच एक युवक ने गुरचरण कौर पर झपटा मार सोने की बालियां व चेन छीन ली। महिला के शोर मचाने पर दोनों युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। तीनों घटनाओं में पीडि़त महिलाओं द्वारा पुलिस को जो जानकारी दी गई, वह एक जैसी थी। इससे यह तो साफ हो गया कि तीनों वारदातों को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने ही अंजाम दिया है। शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि पीडि़तों की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के संबंध में उन्हें पुख्ता सूचना भी मिली है जिसके आधार पर आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा। 

Tuesday 11 February 2014

अध्यादेश पर बिफरे कर्मचारी, दिया धरना

सिरसा। प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी पदों के वेतनमान पर जारी के किए गए अध्यादेश के खिलाफ हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्लयूडी मेकेनिकल वर्करज यूनियन ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर लघु सचिवालय में आज धरना देकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान मान सिंह डागर ने की। 
हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्लयूडी मेकेनिकल वर्करज यूनियन के सदस्यों ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर वेतन पर जारी किए गए अध्यादेश का विरोध जताया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष कृपा श्ंाकर त्रिपाठी ने कहा कि वर्षों से लंबे संघर्ष व कोर्ट के माध्यम से कर्मचारियों ने हक प्राप्त किया था लेकिन सरकार ने कर्मचारी विरोधी निर्णय अध्यादेश के माध्यम से लागू कर दिया, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस अध्यादेश को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए वरना कर्मचारी सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष शुरू कर देंगे।  सर्व कर्मचारी संघ के मुख्य सलाहकार सोहनसिंह रंधावा ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, बकाया वेतन देने व चोरमार जलघर में मोटर चलाते समय ठेके पर रखे गए मृतक कर्मचारी के आश्रितों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग उठाई। इस अवसर पर कर्मचारी नेता लालचंद मेहता, अवतार सिंह, हरजीत सिंह, धर्मचंद, धर्मपाल सैनी, कानाराम बिश्रोई, रामबिलास भांभू, सावन राम आदि ने भी कर्मियों को सुबोधित किया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर नौकरी की बहाली को लेकर औद्योगिक सुरक्षा बल के बर्खास्त जवानों को 34वें दिन भी अनशन जारी रहा। बकाया वेतन की मांग को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे लैब सहायक व अनुबंधित कंप्यूटर शिक्षकों ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

हड़ताल से 600 करोड़ का नुकसान

सिरसा। वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक यूनियनों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल से जिला में दो दिन में करीब 600 करोड़ रुपए के वित्तीय नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 
आज भी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप्प रहा। हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक में कामकाज सामान्य तौर पर हुआ। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने बताया कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष 6 फरवरी को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ सुलह बैठक बेनतीजा रही। बैठक में आईबीए वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव में कोई सुधार लेकर नहीं आया। उन्होंने कहा कि चूंकि बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, इसी के चलते दो दिवसीय हड़ताल रखी गई है। ऑल इंडिया स्टेट बैंक आफिसर्स फेडरेशन तथा ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन हड़ताल में शामिल है।
वेज रिविजन लागू करने तथा आउटसोर्सिंग के विरोध में आज भी सिरसा के सभी सरकारी बैंक बंद रहे। बैंक कर्मियों ने बैंकों के समक्ष धरना दिया तथा सरकार व बैंक की नीतियों पर विरोध जताया। देश म यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक इंपलाइज के संबंधित 9 कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल रखी हुई है। इन यूनियनों में करीब 10 लाख बैंक कर्मी शामिल हैं। हड़ताल के चलते बैंक कार्य पूरी तरह बंद रहे जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकारी बैंकों की एटीएम मशीनों से भी राशि नहीं निकली जिस कारण उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा।
बैंक कर्मचारियों ने कहा कि सरकार बैंकिंग रिफोर्सिस के नाम पर यूनियन से संबंधित कर्मचारियों के हक छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन संशोधन तय समयावधि के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकों का विलय किया जा रहा है और कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। बैक लॉग भी नहीं भरे जा रहे हैं जिसके चलते कर्मचारियों पर अत्यधिक वर्क लोड है। इसी के बैंक कर्मियों की अन्य कई मांगें हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। उधर कालांवाली, डबवाली, रानियां व एलनाबाद में भी हड़ताल का असर देखने को मिला।

Monday 10 February 2014

तंवर की ताजपोशी

सिरसा। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 38 वर्षीय तंवर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 19वें प्रदेशाध्यक्ष हैं। पंडित भगवत दयाल शर्मा पहले प्रदेशाध्यक्ष थे। तंवर को मुलाना की जगह नया प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मुलाना पिछले छह बरस 5 माह से प्रदेशाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे।
दरअसल पिछले करीब दो बरस से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में लंबित प्रदेशाध्यक्ष के फैसले पर आज अंतिम मोहर लग गई। कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से हरियाणा में डा. अशोक तंवर को प्रदेशाध्यक्ष बनाने संबंधी पत्र पार्टी के महासचिव डा. जनार्दन द्विवेदी ने जारी किया। पार्टी की ओर से हरियाणा के अलावा पश्विम बंगाल व केरल के प्रदेशाध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है। यहां बता दें कि कांगे्रस की ओर से चार बरस के अंतराल के लिए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है। फूल चंद मुलाना को 27 जुलाई 2007 को  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। जुलाई 2011 में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया पर पार्टी ने उनकेनेतृत्व में ही अक्तूबर 2011 का हिसार उपचुनाव जबकि नवम्बर 2011 के रतिया एवं आदमपुर उपचुनाव लड़े। अलबत्ता हिसार में कांग्रेस की जमानत जब्त होने के बाद मुलाना ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की पेशकश की पर पार्टी ने उन्हें इस पद पर बनाए रखा। अलबत्ता पिछले एक बरस से तो प्रदेशाध्यक्ष के मामले को लेकर खूब गहमागहमी का आलम रहा। पर बार-बार गुटबाजी के चलते इस पर अंतिम फैसला न हो सका। एक तरह से डा. अशोक तंवर के सभी नेताओं के संग ठीक संबंध होने के चलते अब पार्टी हाईकमान ने आखिरकार उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बना दिया है। 38 वर्षीय डा. अशोक तंवर का इससे पहले भी संगठन में अच्छा खासा तजुर्बा है। वे पांच बरस तक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं और फिलहाल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव हैं। वर्ष 1976 की 12 फरवरी को हरियाणा के पूर्व सैनिक दिलबाग सिंह के घर जन्मे अशोक तंवर के सियासी सफर को देश की राजनीति में मिसाल के तौर पर लिया जाने लगा है।

सरकारी बैंकों की हड़ताल, लेनदेन प्रभावित

सिरसा। वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने आज से दो दिन की हड़ताल शुरू की। इसी के चलते सरकारी बैंकों में कामकाज ठप्प रहा। हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक में कामकाज सामान्य तौर पर हुआ।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने बताया कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष 6 फरवरी को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ सुलह बैठक बेनतीजा रही। बैठक में आईबीए वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव में कोई सुधार लेकर नहीं आया। उन्होंने कहा कि चूंकि बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, इसी के चलते आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गई है। ऑल इंडिया स्टेट बैंक आफिसर्स फेडरेशन तथा ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरेशन हड़ताल में शामिल है।
वेज रिविजन लागू करने तथा आउटसोर्सिंग के विरोध में आज सिरसा के सभी सरकारी बैंक बंद रहे। बैंक कर्मियों ने बैंकों के समक्ष धरना दिया तथा सरकार व बैंक की नीतियों पर विरोध जताया। देश में आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक इंपलाइज के संबंधित 9 कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल रखी। इन यूनियनों में करीब 10 लाख बैंक कर्मी शामिल हैं। आज की हड़ताल के चलते बैंक कार्य पूरी तरह बंद रहे जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकारी बैंकों की एटीएम मशीनों से भी राशि नहीं निकली जिसके चलते उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा।
बैंक कर्मचारी नेता नरेश छाबड़ा व जयचंद ने कहा कि सरकार बैंकिंग रिफोर्सिस के नाम पर यूनियन से संबंधित कर्मचारियों के हक छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन संशोधन तय समयावधि के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकों का विलय किया जा रहा है और कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। बैक लॉग भी नहीं भरे जा रहे हैं जिसके चलते कर्मचारियों पर अत्यधिक वर्क लोड है। इसी के बैंक कर्मियों की अन्य कई मांगें हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। उधर कालांवाली, डबवाली, रानियां व एलनाबाद में भी हड़ताल का असर देखने को मिला।

Sunday 9 February 2014

शान से निकली श्याम बाबा की सवारी

जगह-जगह हुआ शोभा यात्रा का स्वागत

सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड सिरसा के छठे स्थापना महोत्सव के दूसरे दिन आज अनाज मंडी से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम यात्रा उद्गम स्थल पर श्री श्याम खाटू वाले की विधिवत पूजा अर्चना की गई और चांदी के रथ पर बाबा का भव्य अलौकिक फूलों से सजा दरबार स्थापित किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता व प्रधान सुशील मित्तल ने पूजा अर्चना करवाई और यात्रा को ध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस शोभा यात्रा में श्री श्याम बाबा के अनेक प्रेरणादायी प्रसंगों पर आधारित झांकियों ने शहर का मन मोह लिया। सांसद डॉ. अशोक तंवर, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता ने भी यात्रा में शिरक्त की और श्याम बाबा के रथ को अपने हाथों से खींच कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस रथ को पूरी यात्रा के दौरान श्याम भक्तों ने ही अपने हाथों से खींचा। बाबा के दरबार की झांकी के आगे 351 निशान ध्वजा लेकर चल रहे महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों से और बाबा के भजनों से पूरे शहर को श्याममय बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
                 हांसी से आए श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने अनेक भजनों की प्रस्तुतियों देकर बाबा की महिमा का गुणगान किया। अनेक बैंड बाजों की टुकडिय़ों, ढोल पाॢटयों के कलाकारों के साथ चल रही इस यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार और इलाहाबाद से आए हनुमान जी का साकार रूप लिए कलाकार ने यात्रा के दर्शकों को बांधे रखा। हनुमान जी ने पूरी यात्रा में श्याम भक्तों और श्रद्धालुओं में प्रसाद रूपी फल दिए। गुजराती डांडिय़ा और गरबा नृत्य के कलाकारों ने बाबा की यात्रा में चार चांद लगा दिए। महाराजा दशरथ अपने चार पुत्रों सहित झांकी में बैठे दिखाई दे रहे थे। दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश की एकसाथ प्रतिमाओं ने भी अलग छाप छोड़ी। राधा-कृष्ण की युगल झांकी प्रेम की पराकाष्ठा दर्शया रही थी। भगवान कृष्ण ने जब धन्ना जाट के खेत मेें हल चलाया तो इस प्रसंग को कलाकारों ने झांकी का रूप देकर भाव-विभोर कर दिया। बर्बरीक द्वारा भगवान कृष्ण को शीश का दान देते हुए दिखाने वाली झांकी ने दर्शकों को भावुक कर दिया। एक तीर से पेड के सभी पत्तों को बींधने का दृश्य और मोर छड़ी से दरवाजे का ताला तोडऩे का दृश्य भी पूरा आकर्षण का केंद्र रहा।
                    शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए यह यात्रा रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुई। इस अवसर पर उत्सव संयोजक डॉ. श्याम सुंदर गुप्ता, प्रदीप रातुसरिया, संजीव रातुसरिया, सुनील गुप्ता, राजेश बागला, डॉ. दीपा गुप्ता, गोबिंद शर्मा, राजकमल चमडिया, राज कुमार बागला, सुमित नुहियांवाली, मीना गुप्ता,वैशाली रातुसरिया, संतोष रातुसरिया, रामकिशन तंवर, राजेश मदान, अश्विनी ढिल्लों, अश्विनी भिवानी वाला, राजेश बांसल, उर्मिला मित्तल, ममता बागला, पूनम गुप्ता, ममता तंवर, राकेश वत्स, मुकेश केजरीवाल, अनिल बांसल, जयंत शर्मा, विजय जैन, राजेश मदान, सरोज वत्स, सरोज बागला, रेणु मदान, विरेंद्र रातुसरिया, गुरमीत मित्तू, भीम शर्मा, आशीष मिंचनाबादवाला, रामकृष्ण तंवर, हीरालाल शर्मा, शिव रत्न टांटिया, मनदीप सिंह, संजीव जैन,विनोद कुमार, आकाश गुप्ता, सुभाष शर्मा, कालू शर्मा सहित काफी संख्या में श्याम भक्त यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।

सांसद का विरोध करने वालों को मिली जमानत

सिरसा। सांसद तंवर की जय सिरसा लोकसभा यात्रा का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए बर्खास्त औद्योगिक सुरक्षा के जवान व अनुबंधित कम्प्यूटर ऑप्रेटरों को आज जमानत पर छोड़ दिया गया। शहर थाना में जमानत से संबंधित कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि यात्रा के अंतिम दिन सिरसा में सांसद तंवर को बरनाला रोड पर बर्खास्त औद्योगिक सुरक्षा बल व अनुबंधित कम्प्यूटर ऑप्रेटरों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया था। पुलिस ने इस संबंध में 24 जनो के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया था। उसके बाद उन्हें उपमंडलाधीश द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश हुए थे। आज जेल में बंद 16 बर्खास्त औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों और 8 कम्प्यूटर ऑप्रेटरों की जमानत मंजूर कर ली गई।

भारी नकदी सहित जुआरी गिरफ्तार

सिरसा। शहर के चंडीगढिय़ा मौहल्ला के पास जुआ खेल रहे छह लोगों को शहर थाना पुलिस ने हजारों रुपए की जुआ राशि व ताश की गट्टी सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह को शनिवार शाम गुप्तचर के माध्यम से सूचना मिली कि चंडीगढिय़ा मौहल्ला के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर छापेमारी के लिए भेजी। पुलिस ने दबिश देते हुए छह लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इन लोगों के कब्जे से 48 हजार 400 रुपए की जुआ राशि बरामद हुई। पूछताछ के दौरान जुआ खेल रहे लोगों की पहचान सिकंदर, मोहन निवासी चंडीगढिय़ा मौहल्ला, लक्खी तालाब निवासी धर्मा, इंद्रपुरी मौहल्ला निवासी श्याम, जेजे कॉलोनी निवासी गिरीवर तथा सुभाष बस्ती निवासी नरेश के रूप में हुई। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

स्कूल के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी

सिरसा। अग्रसेन कॉलोनी से गत दिवस एक पल्सर मोटरसाइकिल अज्ञात लोग चुरा ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस चोरों की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अग्रसेन कॉलोनी स्थित एक स्कूल के बाहर कॉलोनी के ही रहने वाले विनोद ने अपना पल्सर मोटरसाइकिल खड़ा किया था। मोटरसाइकिल रोक कर विनोद किसी काम से गया था। कुछ समय बाद वापिस लौटा तो मोटरसाइकिल नदारद था। काफी देर छानबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई अता-पता नहीं चला। विनोद ने इस संबंध में कीर्तिनगर चौकी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

अफीम सहित तस्कर काबू

सिरसा। कालांवाली पुलिस ने आज सुबह नाकेबंदी के दौरान कालूआना माईनर से 300 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कालांवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में तस्करी कर अफीम लाई जा रही है। सूचना के आधार पर कालांवाली थाने के एसआई हंसराज के नेतृत्व में कालूआना माईनर के समीप नाका लगाया गया। आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदेह होने पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। एसआई हंसराज ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव कमाल निवासी बग्गड़ सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अफीम कहां से लाया था और किसको बेची जानी थी।

Saturday 8 February 2014

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य काबू

करीब 10 लाख के चोरीशुदा आभूषण व दो मोटरसाइकिल बरामद

सिरसा। जिला की सीआईए पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लाखों रुपये का चोरीशुदा सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए सदस्यों की पहचान दीपक पुत्र जगतार सिंह निवासी भावदीन व प्रवीण पुत्र राजकुमार निवासी इंदिरा विकास कालोनी सिरसा के रूप में की गई है। सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक अरूण बिश्रोई ने बताया कि पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ के दौरान एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है तथा उनके तीन-चार अन्य सदस्यों की पहचान हुई है। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
निरीक्षक अरूण बिश्रोई ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ फतेहबाद, हिसार व अन्य जिलों में चोरी के अनेक मामले दर्ज है। बिश्रोई ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 30 तोला सोना, दो किलो चांदी, दो मोटरसाइकिल व कई गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने शहर सिरसा में हुई चोरी तथा सेंधमारी की घटनाओं की जांच सीआईए पुलिस का सौंपी थी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि इन घटनाओं को सुलझाने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर फिलहाल लाखों रुपये का चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर बाकी चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो वारदातें सुलझाई गई है उनमें शहर के शिवनगर, लक्ष्मी स्वीट्स हाऊस क्षेत्र, कीर्तीनगर, हुडा सेक्टर, एमसी कालोनी, हरि विष्णु कालोनी, बाटा कालोनी में चोरी व सेंधमारी की घटनाएं तथा हुडा सेक्टर व एयरफोर्स सिरसा के सामने एटीएम तोडऩे की कोशिश की घटनाएं शामिल है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों से पर्दा उठने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। 

झगड़ों व हादसे में पांच घायल

सिरसा। बेटी को लेने उसके ससुराल पहुंचे पिता व भाई को जमाई व उसके साथियों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार गांव खारियां निवासी हनुमान की बेटी ब्रह्मा देवी की शादी एक साल पहले गांव बाहिया निवासी संदीप से हुई थी। अस्पताल में उपचाराधीन हनुमान का कहना है कि उनका जमाई संदीप नशे का आदी है। वह इन दिनों बेरोजगार है और उनकी पुत्री से मारपीट करता है। इसी कारण शुक्रवार को वह अपने पुत्र धर्मपाल के साथ बेटी को लेने उसके ससुराल बाहिया गया था। वहां उनके जमाई संदीप से उनकी कहासुनी हो गई। संदीप ने अपने साथियों से मिलकर उन्हें डंडे व लाठियों से जमकर पीटा। किसी तरह वे वहां से जान बचाकर भागे। हनुमान व धर्मपाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांव चौटाला में झगड़े के दौरान एक महिला घायल हो गई। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन कृष्णा पत्नी बलदेव ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान व्यक्ति ने उससे मारपीट की। 60 वर्षीय कृष्णा को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना डबवाली पुलिस को दी गई है।
मम्मड़ माइनर के पास सड़क दुर्घटना में गांव रोहिड़ांवाली के दो युवक घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन रोहिड़ांवाली निवासी चमकीला पुत्र विसाखा राम व ग्रंथी रणजीत मोटरसाइकिल पर सवार होकर डीजल लेने पास ही के पैट्रोल पंप पर जा रहे थे। मम्मड़ माइनर के पास पिक अप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। चमकीला के सिर व गं्रथी के पैर पर चोटें आई हैं।