BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 30 September 2013

लालू को खा गया चारा

रांची । करोड़ों रूपए के चारा घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए मामले मुख्य आरोपी लालूप्रसाद यादव सहित सभी 45 आरोपियों को दोषी करार दिया। 45 आरोपियों में से सात को तीन साल की सजा सुनाई गई है। वहीं लालूप्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्ननाथ मिश्र सहित 38 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। राजनीति के गलियारों में वर्षो से लालू को लेकर ये सवाल उठाए जाते थे कि वे चारा तक खा गए, लेकिन आज के फैसले के बाद चारा उन्हें लील गया। सभी 38 आरोपियों को 3 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी। इनको सजा कितनी दी जाए, इस पर मंगलवार को कोरट् में बहस होगी। लालू को सभी आरोपियों सहित रांची की बिरछा मुंडा जेल ले जाया गया। फैसले के वक्त 45 में से 43 आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। फैसला सुनने के बाद लालूप्रसाद यादव काफी परेशान नजर आए। 15 लाख तक गबन वालों को तीन साल की सजा सुनाई गई है। मामले में सात आरोपियों को तीन साल की सजा मिली है। वकील ने बताया कि तीन साल वालों को सजा मिल चुकी है और इनको जमानत दे दी जाएगी इनको एक महीने का वक्त दिया गया है, ताकि वो लोग उच्च न्यायलय में एप्लाई कर सकें। सूत्रों की मानें तो लालू को साढ़े चार साल की सजा मिल सकती है।
 

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे भूख हड़ताल

सिरसा। रिटायर्ड कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर 33 केवी सबस्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज जिला के सभी ब्लाकों व गांवों से रिटायर्ड कर्मचारी एकत्रित हुए। कर्मचारियों ने सब स्टेशन के समक्ष धरना दे दिया। धरने की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान गुरबख्श सिंह ने की।
    प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाप्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि संघ पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। जिला मुख्यालयों पर धरने-प्रदर्शन किए गए हैं और सरकार में बैठे प्रतिनिधियों को भी मांग पत्र सौंपे गए हैं। इसके बावजूद उनकी मांगों को भी अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीआरडीए बिल वापिस हों। पैंशन प्रणाली लागू हो, बेसिक पैंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी की जाए। 2006 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को बढ़ौतरी एरियल दिया जाए। 28 साल की सेवा पर पूरी पैंशन लागू की जाए व महिलाओं की तरह पुरुषों को भी हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत किराए की सुविधा दी जाए। इस अवसर पर संघ ने हरियाणा सरकार द्वारा बढ़ाई गई विद्युत दरों की भी निंदा की। जिला सचिव जसवंत सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर अब भी ध्यान नहीं दिया तो 17 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल की जाएगी और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद आगामी कार्रवाई के बारे विचार-विमर्श किया जाएगा।

युवक की हत्या की आशंका

सिरसा। गांव नेजाडेला के छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने को परिजनों ने संदिग्ध करार दिया है। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने चिकित्सीय रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है। ज्ञातव्य हो कि नेजाडेेला निवासी संदीप कुमार अपने ननिहाल माधोसिंघाना के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। गत दिवस उसका शव खेतों मेें पड़ा मिला। परिजनों ने संदीप की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

सचिवालय में धारा 144 लागू

सिरसा। जिलाधीश डा. जे गणेसन ने सीआरपीसी 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सचिवालय  में आमजन की सुरक्षा व सार्वजनिक संपति की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए तथा परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हथियार आदि लाने पर पाबंदी लगा दी है। जिलाधीश के आदेशानुसार कोई भी लाइसेंस धारक व्यक्ति सचिवालय परिसर में हथियार नहीं ला सकता। परिसर में शांतिपूर्वक वातावरण बनाए रखने के लिए जिलाधीश डा जे. गणेसन नेे  हथियार लेकर आने पर पूरी पाबंदी लगा दी है।  विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठन अपनी मांगो के बारे में  जुलूस के रूप में भीड़ के साथ  ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय में आते हैं जिससे कानून व शंाति व्यवस्था भंग होने की सम्भावना रहती है। उन्हें जुलूस के साथ लघु सचिवालय परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरसा तक आने की छूट दी जाती है इससे आगे मांग-पत्र प्रस्तुत करने के लिए संगठन के केवल दो व्यक्ति मांग पत्र अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए नए लघु सचिवालय में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ इंडियन पैनल कोड की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

युवा हजकां ने सौंपा डीसी को मांगपत्र

सिरसा। युवा हजकां के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष महेंद्र कड़वासरा व अंग्रेज सिंह सहित अन्य युवाओं की तरफ से उपायुक्त सिरसा के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि हर पढ़े-लिखे व्यक्ति के लिए रोजगार गारंटी अधिकार लागू किया जाए। इससे पूर्व युवा हजकां कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक हड़ताल करके धरना दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण 50 लाख युवक बेरोजगार हंै, जो बेरोजगारी के चलते गलत ढंग से धन कमाने की सोच कर अपराध जगत की तरफ जुडऩे पर मजबूर हो रहे हंै।

Saturday 28 September 2013

कलकत्ता से आई युवती ने किया वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़

सामूहिक दुष्कर्म और गौरखधंधे में जबरन धकेलने का लगाया आरोप

एक महिला गिरफ्तार, तीन युवक फरार


सिरसा। शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला के पास मिली कलकत्ता की बेबी नाम युवती का मुंह खुला तो शहर में चल रहे बड़े गौरखधंधे का खुलासा हो गया। युवती ने यहां के थेहड़ मौहल्ला की रहने वाली सीमा उर्फ गुड्डी का नाम उगला और सीमा ने फिर भेद खोला शहर में चल रहे वेश्यावृत्ति के गिरोह का। सीमा उस गिरोह की सरगना मानी जा रही है। फिलहाल पूछताछ में उसने तीन युवकों का नाम बताया है। यह अभी खुलकर सामने नहीं आ पाया है कि ये तीन युवक उसके दलाल हैं या ग्राहक। लेकिन कलकत्ता की युवती ने इन तीनों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप जड़ दिए हैं।
    उल्लेखनीय है कि गत दिवस बिश्नोई धर्मशाला के निकट एक युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। शुरूआती पूछताछ में युवती ने बताया कि वह कलकत्ता की रहने वाली है और उसका नाम बेबी है। उसे यहां के एक सोनू नामक युवक ने फोन करके बुलाया था लेकिन यहां पहुंचने पर वह उसे नहीं मिला। पुलिस को शुरू से ही युवती का रवैया संदेहजनक लग रहा था।
    युवती से कड़ाई से पूछताछ की गई तो शहर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। बेबी ने बताया कि यहां के थेहड़ मौहल्ला की रहने वाली सीमा उर्फ गुड्डी नामक महिला ने उसे यहां बुलाया। यहां सीमा ने उसे तीन युवकों के हवाले कर दिया जो उसे पास के ही किसी गांव में एक ट्यूबवैल पर ले गए। उक्त तीनों ने उससे दुष्कर्म किया और सिरसा लाकर छोड़ दिया।
    पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमा को धर-दबोचा। सीमा ने बताया कि उसने ही बेबी को बुलाया था और सतीश बागड़ी निवासी ताजिया, सोनू पुत्र मोहनलाल निवासी मोचीवाली गली तथा सेवक पुत्र पवन अरोड़ा निवासी खैरपुर के सुपुर्द किया था। इसके बाद की कहानी का उसे भी कुछ पता नहीं है।
    इस मामले में पुलिस ने सीमा पर जबरन वेश्यावृत्ति के गौरखधंधे में धकेलने का मामला दर्ज कर गिरफ्त में ले लिया है। बाकी तीनों आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास फिलहाल जारी हैं।
    ज्ञातव्य हो कि पहले भी शहर में कई बार वेश्यावृत्ति के मामलों में कलकत्ता, मुंबई व अन्य महानगरों की युवतियों की संलिप्तता पाई गई है। साफ जाहिर है कि इन बड़े शहरों की लड़कियों को मोटा लालच देकर वेश्यावृत्ति जैसे गौरखधंधे में धकेला जाता है। यदि निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ऐसे अपराध में क्षेत्र के कई बड़े नाम भी सामने आ जाएं।

डेरा मुखी की पेशी 30 को... Dera Sachcha Souda head to appear on 30 September

सिरसा। रणजीत हत्याकांड में आज सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष सुनवाई हुई। इस दौरान मामले के मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने पेशी भुगती। मामले में सीबीआई के जांच अधिकारी रहे डा. अरमानदीप सिंह की गवाही पर जिरह हुई। आगामी कार्रवाई हेतु न्यायालय ने 30 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। वहीं पांच अक्तूबर को साध्वी यौन शोषण प्रकरण में अदालत ने डेरा मुखी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश जारी कर रखे हैं। छत्रपति हत्याकांड में 16 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

...और गिरफ्तार हो गया बलात्कार का आरोपी

rape victim addressing to press conference : FILE PHOTO
सिरसा। बलात्कार पीडि़ता द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या की धमकी देने के बाद पुलिस जागी और मामले के एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक हरपिन्द्र सिंह पुत्र मि_ू सिंह निवासी ढाणी संता सिंह वही शख्स है जिसे पुलिस काफी समय से गिरफ्तार नहीं कर रही थी। हारकर पीडि़ता ने पत्रकारों के समक्ष अपना दुखड़ा रोया और खारियां में कल होने वाली जन शक्ति रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या की धमकी दे डाली। आनन-फानन में पुलिस ने आज इस मामले के मुख्य आरोपी हरपिन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
            विगत 12 सितंबर को ढाणी संता सिंह निवासी हरपिन्द्र द्वारा युवती के साथ बलात्कार किया गया। इस मामले में 17 सितंबर को शहर थाना में हरपिन्द्र सिंह, उसकी मां जसपाल कौर, चाचा बलजीत सिंह,जसपाल उर्फ बिल्लू, पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पीडि़ता ने आरोप लगाया था कि हरपिन्द्र ने उसकी अश£ील फिल्म भी तैयार कर ली थी। इसके अलावा कोरे कागजों पर उसके दस्तख्त भी करवाए थे।
एक और बलात्कारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
            26 सितंबर को खन्ना कालोनी की रहने वाली एक महिला से ताजियाखेड़ा निवासी सुदेश पुत्र देवीलाल ने दुराचार किया। पीडि़ता की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपी पहुंचे कारागार
        पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए हैं।

दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत

सिरसा। नाथूसरी चौपटा के अंतर्गत नोहर फीडर में डूबने से चाचा-भतीजा की मौत हो गई। पुलिस ने शव बाहर निकाले और सामान्य अस्पताल पहुंचाए। अंत: परीक्षण के बाद शव वारिसों को सौंप दिए गए।
           जानकारी के अनुसार लुदेसर निवासी धर्मपाल पुत्र देवीलाल अपने भतीजे खन्ना पुत्र श्याम लाल के साथ गत रात्रि बाईक पर सवार होकर सिरसा से घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों नोहर फीडर के निकट पहुंचे। अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चाचा-भतीजा नहर में जा गिरे। डूबने से दोनों की मौत हो गई।

वृद्ध ने निगला जहर

सिरसा। मानसिक परेशानी के चलते गत रात्रि एक वृद्ध ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शमशाबादपट्टी स्थित बीज फैक्ट्री में कार्यरत जंगीर सिंह ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। कीटनाशी के दुष्प्रभाव से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार जंगीर सिंह कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

'जन शक्ति' से 'रण जीत' की तैयारी

रैली की तैयारियां पूरी, कल सीएम सहित अनेक वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधित

सिरसा। गांव खारिया में 29 सितंबर को आयोजित होने वाली जन शक्ति रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हंै। रैली के संयोजक पूर्व सांसद चौ. रणजीत सिंह ने रैली की सफलता के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रतिदिन रणजीत सिंह दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। उनकी मेहनत का परिणाम है कि लोगों में जन शक्ति रैली को लेकर भारी उत्साह है। रैली में आने वाले लोगों की सुविधाओं के सभी प्रबंध किए गए हैं। रैली स्थल तक यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इस तरफ काफी ध्यान दिया गया है। लाखों की संख्या में रैली में पहुंचने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। सुरक्षा के दृष्टिगत भी यहां बेहद कड़े प्रबंध कदम उठाये गए हैं। रैली स्थल में आयोजकों द्वारा लोगों के बैठने से लेकर पेयजल की उचित व्यवस्था की है। आज सुबह चौ. रणजीत सिंह ने रैली स्थल का दौरा किया। लोगों में रैली को लेकर दिख रहे उत्साह के चलते माना जा रहा है कि जन शक्ति रैली पूर्व में हुई सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। रैली में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व आने वाले सभी अतिथियों का बहुत भव्य स्वागत होगा। इसके लिए जिलाभर के कार्यकर्ताओं ने खास तैयारियां कर रखी हैं। आज रैली स्थल का सांसद अशोक तंवर, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण किया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क : एसपी
सिरसा। जिला के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि जनसभा में पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा एवं  यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए  जनसभा स्थल को दस सैक्टरों में बांटा गया है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के जवान एवं अधिकारी तैनात रहेंगे । उन्होंने बताया कि सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था को देखने के लिए आठ पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों की जिम्मेवारी लगाई गई है। नाके, पार्किंग एवं रूट व्यवस्थित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर कानून व शांति व्यवस्थित  बनाए रखने के लिए आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से घुड़सवार, पुलिस जवान भी घूमेंगे। रैली में पहुंचने वाले सभी लोगो को मैटल डिटेक्टर से गुजारा जाएगा।

इंकलाब मार्च निकाल दी शहीद को श्रद्धांजलि

सिरसा। देश भक्त यादगार लोक केन्द्र द्वारा आज शहीदे आजम भगत ङ्क्षसह का 107वां जन्मदिवस मनाया गया। संगठन के पदाधिकारी व सदस्य आज सुबह शहीद भगत ङ्क्षसह चौक पहुंचे और यहां भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सैंकड़ों की संख्या में चौक पर मौजूद लोगों ने इंकलाब मार्च निकाला। युवा भगत सिंह के नारे लगाते शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे। इस अवसर पर यादगार लोक केन्द्र के संस्थापक स्व. कामरेड बलदेव बक्शी के सुपुत्र का. हैप्पी बक्शी द्वारा युवाओं को भगत सिंह के जीवन के बारे अवगत करवाया गया तथा भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। शहीद भगत सिंह चौक की बेहतर देखभाल करने वाले सतनाम सिंह को सम्मानित किया गया।

Friday 27 September 2013

मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या करेगी बलात्कार पीडि़ता!

आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पीडि़ता ने रोया दुखड़ा

rape victim addressing media persons
सिरसा। गांव मंगाला निवासी एक बलात्कार पीडि़ता ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर सवाालिया निशान लगाते हुए खारियां रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या की चेतावनी दी है। पीडि़ता ने कहा कि वह न्याय के लिए दर-दर भटकी है लेकिन निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में इस व्यवस्था के कान खोलने के लिए उसके पास एक मात्र चारा यही बचा है। पीडि़ता आज यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। ज्ञातव्य हो कि विगत 12 सितंबर को ढाणी संतारिया निवासी हरपिन्द्र द्वारा युवती के साथ बलात्कार किया गया। इस मामले में 17 सितंबर को शहर थाना में हरपिन्द्र सिंह, उसकी मां जसपाल कौर, चाचा बलजीत सिंह,जसपाल उर्फ बिल्लू, पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी से आहत पीडि़ता ने आज पत्रकारों को आपबीती सुनाई। उसने बताया कि हरपिन्द्र ने उसकी अश£ील फिल्म भी तैयार कर ली थी। इसके अलावा कोरे कागजों पर उसके दस्तख्त भी करवाए थे। पीडि़ता का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई के लिए वह पुलिस के निम्न से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों से भी मिल चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। पीडि़ता ने कहा कि यदि शीघ्र ही इस मामले में पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो उसे खारियां में प्रस्तावित रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा।

आशिक को ढूंढने निकली थी, पहुंची थाने

सिरसा। कीर्तिनगर चौकी पुलिस ने हिसार रोड स्थित बिश्रोई धर्मशाला के निकट एक युवती को रोते-बिलखते हुए बरामद किया। युवती को चौकी में ले जाया गया जहां महिला अधिवक्ता के समक्ष बयान लिए गए। जानकारी के अनुसार हिसार रोड स्थित बिश्रोई धर्मशाला के निकट आज एक युवती को लोगों ने रोते-बिलखते देखा।
            मामले की जानकारी कीर्तिनगर चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मंगल सिंह मौके पर पहुंचे और उसे पुलिस चौकी ले जाया गया। चौकी प्रभारी मंगल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि युवती ने अपना ठिकाना कलकत्ता अंतर्गत सालदा शहर बताया है। फिलहाल महिला अधिवक्ता के समक्ष बयान लिए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उक्त युवती को सोनू नामक युवक ने फोन कर दिल्ली से सिरसा बुलाया था। युवती गत सायं ही सिरसा पहुंच गई थी। रात्रि को वह कहां ठहरी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती के बयानों के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। सोनू नामक युवक की भी पड़ताल की जा रही है। युवक को गिरफ्त में लेने के बाद ही मामले का पटाक्षेप हो पाएगा।

हत्यारों को उम्रकैद

सिरसा। एलनाबाद में स्थित टिब्बी बस अड्डा पर फ्रूट विक्रेता की हत्या के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने पांच युवकों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ज्ञातव्य हो किया पांचों को न्यायालय ने कल दोषी करार दिया था।
         मामले के अनुसार 3 अगस्त 2011 को एलनाबाद के टिब्बी बस अड्डा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने फू्रट की रेहड़ी लगाने वाले सुनील उर्फ विक्की पुत्र बिशम्भर दयाल मोंगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को नामजद किया था। दो साल तक न्यायालय में सुनवाई चली। गत दिवस न्यायालय ने सुनील की हत्या के मामले में गुरदेव सिंह, सन्नी, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार व दलजीत सिंह को दोषी करार दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने आज पांचों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही दोषियों को 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

दागी होंगे रिजेक्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश देकर अब मतदाताओं को राइट टु रिजेक्ट का अधिकार देने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब ईवीएम मशीन में एक बटन होगा जो कि उन उम्मीदवारों को रिजेक्ट करने के लिए होगा, जिसे मतदाता मतदान के लिए योग्य नहीं मानती। सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग इस फैसले को जल्द ही पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में लागू कर सकता है।
    मुख्य न्यायाधीश पी.सदाशिवम, न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई और न्यायाधीश रंजन गोगोई की खंडपीठ ने गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन फोर सिविल लिबरटीज (पीयूसीएल) एवं अन्य की ओर से दायर याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश दिया। एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में एक सभी उम्मीदवारों को रिजेक्ट करने का भी बटन होना चाहिए। देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि इस कदम से चुनावों में प्रणालीगत बदलाव आएगा। इससे राजनीतिक पार्टियां अच्छी छवि वाले उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतारने पर बल देंगी।

Thursday 26 September 2013

फल विक्रेता की हत्या में पांच दोषी करार

टिब्बी बस अड्डा पर हुई थी वारदात, साक्ष्यों के अभाव में पांच बरी

सिरसा। एलनाबाद में स्थित टिब्बी बस अड्डा पर फ्रूट विक्रेता की हत्या के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने पांच युवकों को दोषी करार दिया है। साक्ष्यों के अभाव में पांच अन्य लोगों को बरी कर दिया गया। न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
          मामले के अनुसार 3 अगस्त 2011 को एलनाबाद के टिब्बी बस अड्डा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने फू्रट की रेहड़ी लगाने वाले सुनील उर्फ विक्की पुत्र बिशम्भर दयाल मोंगा पर हमला कर दिया था। इससे पूर्व हमलावरों ने सुनील के साथ मारपीट की। बाद में उस पर गोलियां दाग दीं। मौके पर ही सुनील का दम टूट गया। इस गोलीबारी में तीन अन्य भी घायल हो गए थे। पुलिस ने इस संदर्भ में 10 लोगों को नामजद किया था। सभी के विरुद्ध अभियोग अंकित कर चालान पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनील की हत्या के मामले में गुरदेव सिंह, सन्नी, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार व दलजीत सिंह को दोषी पाया। पांच अन्य लोगों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।

किसान हितैषी नहीं कांग्रेस : भारूखेड़ा

टाऊन से प्रदर्शन करते हुए पहुंचे लघु सचिवालय

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। हरियाणा किसान मंच द्वारा आज विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। किसान टाऊन पार्क में एकत्रित हुए और मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया। यहां से प्रदर्शन करते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
            जानकारी के अनुसार हरियाणा किसान मंच द्वारा आज विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। मंच के पदाधिकारी प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में किसान टाऊन पार्क  में एकत्रित हुए। एकत्रित किसानों को संबोधित करते हुए भारूखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसान हितैषी नहीं है। प्रतिदिन पैट्रो पदार्थों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन किसानों की फसलों के दाम में कोई बढ़ौतरी नहीं हुई है। ऐसे में किसानों को दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर किसान प्रतिदिन आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार के कानों तले जूं तक नहीं रेंग रही। किसान प्रतिदिन कर्जे के बोझ तले दबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरमें की कीमत 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल की जानी चाहिए। वहीं गेहूं के मूल्य में भी बढ़ौतरी की जाए। किसानों के हितों को देखते हुए सरकार को चाहिए कि खाद व अन्य पदार्थों की कीमतों में कमी करे। विभिन्न बाजारों से होते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे। यहां किसानों ने उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला प्रधान संदीप ङ्क्षसवर सहित अन्य किसान मौजूद थे।

हुडा ने हटाए अतिक्रमण

काली माता का मंदिर बना बाधक

सिरसा। हुडा विभाग द्वारा आज सामान्य अस्पताल रोड स्थित ग्रीन बेल्ट के इर्द-गिर्द अतिक्रमण हटाया गया। विभाग के अधिकारियों ने बेल्ट के साथ लगे खोखों को हटाया। एक बारगी तो लोगों ने विभागीय कार्रवाई का विरोध किया लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली।
          जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व हुडा विभाग द्वारा सामान्य अस्पताल रोड स्थित ग्रीन बेल्ट के आसपास अतिक्रमण कर बैठे लोगों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बावजूद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। आज हुडा विभाग के एसडीओ पुलिस दलबल सहित सामान्य अस्पताल रोड पहुंचे। कुछ लोगों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली का विरोध किया जिन्हें खदेड़ दिया गया। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा दिए गए।
             वहीं महिला बहुतकनीकी के सामने स्थित काली माता का मंदिर बना हुआ है, जिसे हटाने के लिए हुडा विभाग द्वारा मंदिर के पुजारी को नोटिस जारी किया है। मंदिर को हटाए जाने को लेकर राष्ट्रीय पंजाबी सेना के प्रदेशाध्यक्ष राहुल सेतिया ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उक्त मंदिर आस्था का प्रतीक है जिसे नहीं हटाया जाना चाहिए।

नप ईओ का तबादला

सिरसा। विधायक गोपाल काण्डा की सिफारिश पर राज्य सरकार ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.के गोयल का तबादला कर दिया है। विधायक गोपाल कांडा ने विधानसभा में सिरसा नगर परिषद में हुए करोड़ों की राशि के घोटाले का मुद्दा उठाया था। जिस पर मुख्यमन्त्री हुड्डा ने जांच के आदेश दिए थे। पिछले सप्ताह वरिष्ठ अधिकारियों  की एक टीम नगर परिषद में हुए कथित घोटाले जांच करने आई थी।
    जांच कार्य आरंभ होते ही करोड़ो की राशि का गबन करने वालो में खलबली मच गई। जांच को निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए सैंकड़ो लोगों ने गोपाल कांडा से मुलाकात की और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.के गोयल के तबादले की मांग की। विधायक गोपाल कांडा ने आश्वासन दिया था की जनता के हितों से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच को निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए  काण्डा ने राज्य सरकार से ई.ओ. के तबादले की बात की, जिसके परिणम स्वरूप कार्यकारी अधिकारी एस.के गोयल का तबादला तुरंत भिवानी कर दिया गया। कांडा के इस कदम से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

उपायुक्त से रजिस्ट्रियां करवाने की मांग

सिरसा। जनता भवन में आज ए से ई ब्लॉक क्षेत्र के निवासियों व व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए सिरसा विकास मोर्चा के संयोजक प्रदीप सचदेवा ने कहा कि एसडीएम सिरसा ने कुछ महीने पहले हुडा विभाग के नियमों का हवाला देते हुए ए से ई ब्लॉक के क्षेत्र में हो रही रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी थी, जिस कारण वहां पर रह रहे लोगों व व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण वे न तो अपनी जायदाद बेच सकते हैं और न ही यहां कोई जायदाद खरीद सकते हैं। बैठक में उपस्थितजनों ने प्रशासन से इस क्षेत्र की रजिस्ट्रियों पर लगाई गई रोक हटाने की मांग की।

सकारात्मक दिशा देते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के टैगोर भवन में हुई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

सिरसा। सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। विश्वविद्यालयों के युवा कल्याण निदेशालय समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवा कर युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। इन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के अन्दर कौशल तथा हुनर विकसित होता है।
    यह विचार महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के युवा कल्याण निदेशालय के पूर्व निदेशक जनार्दन शर्मा ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए व्यक्त किए। टैगोर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, एकल नृत्य, मिमिकरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करके विश्वविद्यालय की प्रतिभाओं को खोजने का कार्य किया गया।
    इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए विश्वविद्यालय की युवा कल्याण निदेशालय की निदेशिका डा. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि कार्यक्रम से विद्यार्थियों की प्रतिभा विकसित हुई है और उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है।

जम्मू में सेना का आप्रेशन सफल, तीनों आतंकी ढेर

जम्मू/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने की पुष्टि करने के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में पुलिस थाने और सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में एक सैन्य अधिकारी, दो जवान और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हमले में दो आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। सेना ने आप्रेशन के दौरान तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
    घटना को प्रधानमंत्री ने अमन के दुश्मनों की बर्बर कार्यवाही बताया। उन्होंने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की। हालांकि उनकी ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया कि वे पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलेंगे या नहीं। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तीन से चार आतंकी कठुआ जिले के हीरा नगर पुलिस थाने में आटोरिक्शा से आए थे। उन्होंने इसके बाद पुलिस थाने पर हमला किया, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज सात किलोमीटर दूर स्थित है। एक सूत्र ने बताया, आतंककारियों ने गुरूवार सुबह हीरा नगर पुलिस थाने में हमले के लिए ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ग्रेनेड से हमला किया और गोलीबारी की जिसमें एक दुकानदार मारा गया। हमले में चार पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। चार अन्य लोग गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये आतंकी थाने पर हमले के बाद यहां खड़े एक ट्रक के चालक को गोली मार कर उसका ट्रक लेकर फरार हो गए। आतंकी पठानकोट-जम्मू राजमार्ग के जरिए सांबा शहर पहुंच गए और सैनिकों से सामना होने पर गोलीबारी शुरू कर दी। राजमार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है। एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया, हमने ट्रक को बीच में रोका जिसे आतंकी सांबा इलाके में चला रहे थे। सेना के सूत्रों ने बताया कि आतंकी इसके बाद सेना के सांबा ब्रिगेड की इकाई में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। आतंककारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी जारी है। इस कार्रवाई में एक सैन्य अधिकारी कर्नल विक्रमजीत सिंह और दो जवान शहीद हो गए, जबकि 16 कैवेलरी के कमान अधिकारी समेत तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। 

Wednesday 25 September 2013

मैं सनी लियोन हूं


मैं सनी लियोन हूं
मुझे जानते हो न?
नहीं जानते तो जान जाओगे
सब्र करो

मैं आईं हूं उस देस
जहाँ सब्र पर बहुत कुछ बताया है मनीषियों ने, धर्म ग्रंथों ने
सब्र की शिक्षा देने वाले उस देस आई हूं
जहाँ पुरुष के सब्र का ठीकरा
औरत पर फूटता आया है
मैंने नहीं पढ़े हालांकि
तुम्हारे वेद पुराण और धर्म ग्रन्थ
मगर जानती हूं
समंदर से निकली अप्सराओं के पीछे
वीर्य गिराते भागते देवताओं का सच
जानती हूं
तपी विश्वामित्रों का मेनकाओं पर नीयत गिरा देना
और फिर मेनकाओं पर लांछन लगा कर
ताडऩ की अधिकारी करार दे देना
अपने लिंग को पूजा स्थली पर स्थापित कर देना
और औरत को ढक देना सर से पाँव तक

सब्र वाले इस देश में जहाँ
औरत के सब्र का
कहीं वृतांत नहीं किसी धर्म ग्रन्थ में
मैं थूकती हूं तुम पुरुषों के इस सब्र पर
दो कौड़ी का है तुम्हारा सब्र
कि मेरे अधोवस्त्र देखने भर के लिए
पूरा देश खड़ा है सिनेमा घर की लाइन में
मेरे नग्न चित्रों की खोज में
सबसे ज्यादा व्यस्त है यह देश
विश्वामित्रों के इस देश में
दोषी मेनका ही करार दी जायेगी
मैं जानती हूं
मैं तुम्हारे दोषारोपण को जूते की नोक पर रख कर आई हूं
सात समंदर पार से
इस देश की चेतना में
इसी सब्र के रास्ते घुसूंगी
और जेब के रास्ते बाहर आऊंगी
अपनी जेबें ढीली करो
और चलते बनो
यह मेनका लांछन को जूते पर रखती है!
-वीरेन्द्र भाटिया

यह चरित्र तो उचित नहीं माननीय!

             देश की संसद ने आनन-फानन में माननीयों को सजा मिलने के बावजूद गरिमामय सदन में प्रवेश का रास्ता खोल दिया है। इस सरकारी मनमानी ने सजायाफ्ता विधायकों और सांसदों को लेकर जिस तरह से अध्यादेश को मंजूरी दी है उससे साफ हो गया है कि केंद्र की सरकार दागियों को छूट देकर उन्हें सदन में पहुंचने के लिए पूरी तरह से संरक्षण देने को तैयार हो गई है। सरकार के इस फैसले से यूं भी लगता है कि उसने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ विधेयक लाने का काम किया है। विडंबना यह है कि सरकार ने सर्वोच्च अदालत के फैसले से अलग जाने का काम सिर्फ इसलिए किया क्योंकि इससे भला मौजूदा सांसदों और विधायकों को भी होगा। यह अलग बात है कि सुप्रीम कोर्ट की मर्यादा का क्या होगा? देश में बदलाव का दौर जारी है। जनता जागरूक हो रही है, उसे पता चल गया है कि अमेरिका जैसे देशों में लागू राइट टू रीकॉल किसको कहते हैं। यह युवाओं का देश है और पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओं का देश भी। ऐसे देश में कोई भी सरकार क्या अपने निर्णय थोप सकती है? या कि कोई भी इन्हें आंख मूंदकर मान सकता है? जब जनता नहीं चाहेगी तो कोई कैसे इतने गरिमामयी सदन में पहुंच जाएगा? यह भारी विडंबना है कि जब माननीयों के अपने भले की बात हो तो मेजें थपथपाकर बिना किसी विरोध के प्रस्ताव या विधेयक मान लिए जाते हैं या कि कानून बना दिए जाते हैंं। फिर वह चाहे सांसदों और विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने की बात हो या फिर उनके लिए अन्य सुविधाओं की बात हो। इसके लिए तो बाकायदा सदन के सेशन भी बढ़ानेे क्यों न पड़ जाएं। आपका यह चरित्र तो उचित नहीं है माननीय। क्या आप चाहते हैं कि देश का नेतृत्व अच्छे लोगों के हाथों में न जाए। क्या आप यह चाहते हैं कि दागियों की संसद या विधानपालिकाओं के कारण हिंदुस्तान जैसे दुनिया के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक मूल्यों वाले देश का अपमान हो। या कि आप यह चाहते हैं कि देश बागियों और दागियों में घिरा रहे और उसकी उन्नति की राह में बाधाएं बनी रहें। अगर नहीं तो यह अध्यादेश पास ही नहीं होना चाहिए था या कि इसे निरस्त ही कर दिया जाना चाहिए। अन्यथा देश की 120 करोड़ जनता आपको माफ नहीं करेगी।
-राजकमल कटारिया

शनिवार को फिर पेश होने के आदेश.... Dera Sachcha Souda head to appear on Saturday

सिरसा। साध्वी यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेशी भुगती। आज रणजीत हत्याकांड मामले के जांच अधिकारी तत्कालीन डीएसपी अरमान दीप सिंह की गवाही पर क्रॉस जारी रहा। न्यायालय ने इस मामले में 28 सितंबर तारीख निर्धारित की है। साध्वी यौन शोषण मामले में 5 अक्तूबर को डेरा प्रमुख पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश होगा। उधर छत्रपति हत्याकांड में डेरा मुखी गुरमीत सिंह को 16 अक्तूबर को पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं।

नग्र अवस्था में मिली महिला

सिरसा। गांव खाजाखेड़ा के निकट बेसुध अवस्था में एक महिला मिली। महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध महिला को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला के शरीर पर चोटों के निशान हैं। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।

फीस रिफंड करवाने की उठी मांग

सिरसा। एसबीसी (स्पेशल बेकवर्ड क्लास) के विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म फीस के तौर पर फीस वसूली गई थी, जिसे रीफंड करने की मांग युवा जाट विकास मंच ने उठाई है। इसके लिए मंच ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम डीसी डा. जे गणेशन को ज्ञापन सौंपा।
    डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2013-14 के शिक्षा सत्र के लिए हरियाणा के सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में दाखिला फीस बीसी एवं एसबीसी की समान दरों में ली गई थी। समान फीस के संदर्भ में सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इस बार एसबीसी श्रेणी के दसवीं के विद्यार्थियों से 500 रुपये व बारहवीं वालों से 640 रुपये का शुल्क लिया गया है जो कि सरासर गलत है। ज्ञापन के लिए मंच के अध्यक्ष अमर सिंह घोटिया के नेतृत्व में जयसिंह पूनियां, दिनेश सिद्धू, महेंद्र घणघस आदि के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के समक्ष मांग उठाई कि सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में एसबीसी के विद्यार्थियों से ली गई परीक्षा फीस वापिस लौटाई जाए।

जलघरों की बढ़ी क्षमता : तंवर

सिरसा। जिला में विभिन्न जलघरों की क्षमता बढ़ाने व जलघरों के निर्माण पर 270.87 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला सिरसा में पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 120 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। यह जानकारी सिरसा सांसद डा. अशोक तंवर ने आज अपने निवास पर संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनते हुए दी। सांसद तंवर ने बताया कि डबवाली में जल वितरण योजना के सुधार के लिए 35.52 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सिरसा के मुख्य जलघर और मीटरिंग सिस्टम के लिए लोड बढ़ाने पर भी 51.58 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। इस योजना के तहत 90 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता, लादूराम पूनियां, सुरजीत भावदीन, केंद्रीय दूरसंचार समिति के सदस्य अमित सोनी सहित विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच व ब्लाक समिति सदस्य उपस्थित थे।

...जरूरत है सकारात्मक रुख की

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

सीडीएलयू में होगी एनसीसी इकाई गठित : शर्मा

सिरसा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा कायम करने के लिए तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के स पूर्ण विकास के लिए शीघ्र ही विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. की इकाई भी स्थापित की जाएगी। महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
    ये उद्गार चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राधेश्याम शर्मा ने सी.वी.रमन भवन के सेमीनार हॉल में विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यदि विद्यार्थियों को सोफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग नहीं दी जाती और वे किताबी ज्ञान तो ग्रहण कर लेते हैं लेकिन साक्षात्कार के दौरान सफलता हासिल नहीं कर पाते। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में उर्जा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो इस उर्जा को साकारात्मक रूख प्रदान करने की है। कुलपति ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि उनके अन्दर प्रबन्धकीय, नेतृत्व, निर्णय लेने, योजना तैयार करने की क्षमताएं विकसित हो सकें।
    इसके उपरान्त कुलपति ने विद्यार्थियों द्वारा निकाली जा रही चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भ्रूण हत्या, धूम्रपान निषेध, साक्षरता, दहेज, एच.आई.वी एड्स जागरूकता, राष्ट्रीय एकता, विश्व बन्धुत्व तथा पर्यावरण संरक्षण के ऊपर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेशों के बैनरों लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया। यह रैली विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल से शुरू होकर विश्वविद्यालय परिसर तथा लघु सचिवालय से होती हुई वापिस विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। कुलपति ने गत दिवस हुई निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की शोधार्थी रेखा प्रथम, शिक्षा विभाग की शिखा गर्ग दूसरे स्थान और इसी विभाग का रमेश तीसरे स्थान पर रहा। पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में लोक प्रशासन विभाग की ज्योति बिसला प्रथम, शारीरिक शिक्षा विभाग की संजू द्वितीय और शिक्षा विभाग का विशाल तृतीय स्थान पर रहे। डा. राधेश्याम शर्मा ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का भी विधिवत रूप से आरंभ किया और विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे इस शिविर में भाग अवश्य लें।

हर्षोल्लास से मनाई देवीलाल जयंती

कहीं पौधारोपण तो कहीं लगा रक्तदान शिविर, प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

सिरसा। पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक चौ. देवीलाल के 100वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जेसीडी विद्यापीठ में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सर्वप्रथम विद्यापीठ प्रागंण में स्थापित उनकी विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर विद्यापीठ के रजिस्ट्रार टेकचंद, लेखाधिकारी सुधांशु गुप्ता, जेसीडी डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एन. दुबे व अन्य अधिकारीगण एवं समस्त स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थीगण मौजूद थे। इस मौके पर जेसीडी सुपरस्पैशलिटी एवं ट्रामा सेंटर एवं लायंस क्लब सिरसा रीजन के सौजन्य से 'महा रक्तदान शिविरÓ तथा आंखों की जांच व ईलाज का नि:शुल्क कैंप लगाया गया, जिसमें 540 से अधिक मरीजों द्वारा आंखों की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन तथा 95 रोगियों का नि:शुल्क लैंस ऑपरेशन (आई.ओ.एल.) किया गया।
इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित टीम द्वारा कुल 501 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जेसीडी सुपरस्पैशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में नवस्थापित हाई स्पीड स्पाईरल सीटी स्कैन, डिजीटल एक्स-रे मशीन तथा अल्ट्रासाऊंड मशीन डॉ. के.एन. दुबे द्वारा जनता को समर्पित की गई। वहीं दूसरी तरफ जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के रीडर डॉ. राजेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को चौ. देवीलाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
    भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल की 100 वीं जयंती जिलाभर में बड़े धूमधाम व हर्षोंल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाभर में अनेक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन व शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप मेहता तथा शहरी प्रधान मनोहर मेहता ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। डबवाली, रानियां, एलनाबाद व कालांवाली में भी इनेलो कार्यकर्ताओं ने ताऊ की जयंती धूमधाम से मनाई।

अग्रसेन स्कूल में बैडमिंटन चैम्पियनशिप शुरू

सिरसा। महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज से चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन सैकिंड की बैडमिंटन चैंपियनशिप 2013-14 का शुभारंभ हुआ। समारोह में सिरसा वायुसेना केंद्र के प्रभारी गु्रप कैप्टन केके मिश्रा मुख्यातिथि थे तथा महाराजा अग्रसेन स्कूल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राजेंद्र गनेरीवाला ने अध्यक्षता की। विद्यालय की प्राचार्या रश्मि मैंगी ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया और इस चैंपियनशिप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग शहरों से 52 टीमों के माध्यम से लगभग 450 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। मुख्यातिथि ग्रुप कैप्टन केके मिश्रा ने खेलों का ध्वजा रोहण किया और टीमों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा पड़ोसी देश की सीमा पर है और इस सीमा को ध्यान में रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था, क्योंकि इन दोनों राज्यों में जवानों और किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि यहां का जवान तगड़ा और खुश है। खेलों से भी यही संदेश मिलता है कि खुश रहो और तगड़े रहो। पढ़ाई जरूरी है, लेकिन फिट रहना भी अति आवश्यक है, आप में से ही कल कोई प्रकाश पादुकोण और साईना मेघवाल बनकर निखरेगा। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृति कार्यक्रम के तहत सरस्वती वंदना, हरियाणवी नृत्य और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

सिरसा। शहर डबवाली थाना पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी वार्ड 14 मंडी डबवाली के विरुद्ध 15 जुलाई 2010 को भादंसं की धारा 457/380/411 के तहत थाना शहर डबवाली में मामला दर्ज हुआ था। आरोपी कृष्ण कुमार को इस मामले में 4 मई 2011 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया। अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी के विरुद्ध भादंसं की धारा 174-ए के तहत थाना शहर डबवाली में एक और अभियोग दर्ज किया गया है।

चोरी की गुत्थी सुलझी

सिरसा। जिला की सीआईए पुलिस ने 8 मार्च 2012 को डिंग मंडी से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्राली की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देसराज पुत्र ख्यालीराम निवासी जोधकां, मक्खन पुत्र भजनलाल निवासी केसूपुरा व धर्मा उर्फ शिव कुमार पुत्र रामकुमार निवासी रावतसर, राजस्थान के रूप में हुई है।

Tuesday 24 September 2013

शराब ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग

ग्रामीणों ने स्कूल को ताला जड़ किया प्रदर्शन

सिरसा। गांव गुडियाखेड़ा में शराब ठेकेदार व कारिंदों द्वारा मचाए गए उत्पात का मामला तूल पकड़ गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से खफा ग्रामीणों ने आज गांव में स्थापित विद्यालयों को ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण मुख्य चौक पर पहुंचे और प्रशासन को कोसा। सूचना मिलने पर चौपटा थाना प्रभारी बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वस्त किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की बात कही।
          गौरतलब है कि गत रात्रि गांव गुडिय़ाखेड़ा में शराब ठेकेदार महावीर बांदर व उसके कारिंदों ने किसी ग्रामीण के साथ मारपीट की। मामला बिगड़ गया। ग्रामीण एकत्रित हुए और कारिंदों को काबू कर लिया। इसी बीच ठेकेदार स्थिति को भांपते हुए वहां से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कारिंदों को जमकर पीटा और जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों के मुताबिक कारिंदों ने बंदूक से फायरिंग भी की। रात्रि को हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एलनाबाद के डीएसपी दलबल सहित मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार व कारिंदों द्वारा मचाए गए उत्पात की जानकारी दी। ग्रामीणों ने उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। गिरफ्तारी नहीं होने पर आज पुन: ग्रामीण एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी आरंभ कर दी। विद्यालयों को ताला जड़ दिया। बाद में चौपटा एसएचओ बलवंत सिंह पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ठेकेदार महावीर सहित छह लोगों के खिलाफ श अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की एक बंदूक, कारतूस व लोहे की रॉड बरामद की है।

खेत मजदूर की हत्या

नग्र अवस्था में मिला शव

सिरसा। रानियां के अंतर्गत गांव कुस्सर के एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव में स्थापित पैट्रोल पंप के पास एक खाल से बरामद हुआ।  सूचना मिलने पर एलनाबाद डीएसपी अभय सिंह, रानियां थाना प्रभारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भर शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया में मामला अवैध संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुस्सर निवासी रामकुमार पुत्र बनवारी लाल का शव आज लोगों ने पैट्रोल पंप के निकट एक खाल में पड़े देखा। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे और नग्र अवस्था में पड़ा था। तत्काल घटना की जानकारी रानियां थाना पुलिस को दी गई। मर्डर का मामला होने के कारण स्वयं डीएसपी अभय सिंह पुलिस बलदल सहित मौके पर पहुंचे। फोरेेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भतीजे सतबीर की शिकायत पर ढाणी मैहनाखेड़ा के रहने वाले बग्गा सिंह व कुछ अन्य के खिलाफ अभियोग अंकित किया है।

Monday 23 September 2013

एक की मौत, तीन घायल

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव खैरेकां के निकट घग्घर पर अनियंत्रित बाईक पुल से टकराई। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एंबूलंैस मौके पर पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। तीनों युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रैफर कर दिया।
             जानकारी के अनुसार बनसुधार निवासी सुरेन्द्र पुत्र रतिराम अपने तीन अन्य मित्रों बृजलाल, रोहताश पुत्र चमका राम, सुरेन्द्र पुत्र मंगतू राम एक ही बाईक पर गांव से सिरसा आ रहे थे। जैसे ही वे घग्घर पर पहुंचे तो बाईक अनिंयत्रित होकर पुल की दीवार से जा टकराई। गंभीर चोट के कारण सुरेन्द्र पुत्र रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

गर्त में पहुंचा देश : अभय

शहीदी दिवस पर नारनौल में हुई रैली

नारनौल। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले 9 सालों में कांग्रेस ने देश और प्रदेश को भ्रष्टïाचार व घोटालों की गर्त में पहुंचा दिया है। उससे उबारने के लिए कांग्रेस सरकार को देश और प्रदेश की सत्ता से बाहर करना जरूरी हो गया है। चौटाला आज यहां हुड्डा ग्राउंड में आयोजित शहीदी दिवस रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, अभय सिंह चौटाला सहित अन्य इनेलो नेताओं ने राव तुुलाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता रणबीर मंदौला ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।
          रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने हमेशा शहीदों और देशभक्तों का सम्मान किया है। चौधरी देवीलाल ने अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत को देश की जनता के समक्ष रखते हुए उनके जन्मदिवस को राजपत्रित अवकाश घोषित किया था। अहीरवाल की जनता आजादी से लेकर आज तक देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बानी देने में सबसे आगे रही है। शहीदों को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। राव तुलाराम की शहादत को याद करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अंग्रेज सरकार को भारत से बाहर करने के लिए उन्होंने जो कुर्बानी दी है, वह आज भी जिन्दा है। अब वक्त आ गया है कि देश और प्रदेश से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें राव तुलाराम के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टïाचार में आकंठ डूबी हुई है। कांग्रेस के तीन मंत्री व विधायक तो भ्रष्टïाचार एवं दुराचार में जेल जा चुके हैं। वहीं एक विधायक पर हत्या जैसा संगीन आरोप हैं। निष्पक्ष जांच की जाए तो हुड्डा सरकार के आधा दर्जन से अधिक नेताओं का हवालात जाना तय है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। लोगों पर आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज कर जेलों में डाला जा रहा है। जबकि भ्रष्टïाचार व दुराचार में व्याप्त कांग्रेसी नेताओं को सरकार बचाने का काम कर रही है।

जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्य नहीं अनिवार्य : एससी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज यह व्यवस्था दी कि नागरिकों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एस ए बोब्डे की खंडपीठ ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने से पहले आधार कार्ड प्रस्तुत करने के लिए जोर नहीं दे सकतीं।
            केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों ने विवाह पंजीकरण, वेतन भुगतान और भविष्य निधि जैसी विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने पर जोर दिया था, लेकिन कोर्ट ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को अवैध रूप से प्रवास कर रहे लोगों को आधार कार्ड जारी नहीं करने का भी निर्देश दिया। कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया कि आधार कार्ड परियोजना पर 50 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए आधार कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी नहीं है। खंडपीठ ने यह व्यवस्था कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के एस पुत्तास्वामी की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी। याचिकाकर्ता ने इस योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की भी मांग की थी। न्यायमूर्ति पुत्तास्वामी ने आधार कार्ड योजना की वैधता को भी चुनौती दी है। याचिकाकर्ता की दलील थी कि सरकार इस परियोजना को ऐच्छिक परियोजना करार दे रही है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं है। आधार कार्ड को विवाह पंजीकरण आदि के लिए अनिवार्य किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। केंद्र सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में यह स्वीकार किया था कि आधार कार्ड परियोजना को ऐच्छिक परियोजना करार दिया गया था।

राव इंद्रजीत का कांग्रेस से इस्तीफा

रेवाड़ी। पिछले कुछ समय से हरियाणा की भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार पर भेदभाव के आरोप लगा रहे पूर्व रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की। गुड़गांव से सांसद सिंह ने एक जनसभा में कहा कि वह पिछले 35 वर्ष से कांग्रेस में हैं, लेकिन उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। वह लगातार भेदभाव का शिकार होते रहे हैं। उनके अपने लोगों ने ही उनके साथ धोखा किया। ऎसे में उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। समर्थकों के नारेबाजी के बीच उन्होंने घोषणा की, अगला चुनाव कांग्रेस से नहीं लड़ूंगा, कांग्रेस को अलविदा। सिंह ने विकास के नाम पर दक्षिण हरियाणा के साथ भेद भाव किए जाने का आरोप लगाते हुए गत मार्च में हरियाणा इंसाफ मंच का गठन किया था। उन्होंने कहा था कि यह मंच फिलहाल गैर राजनीतिक है लेकिन भविष्य में इसे राजनीतिक स्वरूप दिया जा सकता है। गौरतलब है कि राव इंद्रजीत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों की जांच की मांग की थी।

Sunday 22 September 2013

धन्यवाद सम्मेलन ने दिए सिरसा को नए आयाम

सिरसा। सेतिया समर्थकों ने आज सेतिया पैलेस में धन्यवाद एवं जीत सम्मेलन के माध्यम से जबरदस्त भीड़ जुटाकर सिरसा की राजनीति को नया आयाम दिया है। आज सेतिया समर्थकों ने धन्यवाद समारोह आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत करके इसे विशाल रैली का रूप दे दिया। समारोह में उपस्थित जनसैलाब से गदगद पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया ने कहा कि आज आपकी भारी उपस्थिति ने सेतिया और अरोड़ा परिवार का जो मान बढ़ाया है वह याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस झंडा हमेशा ऊंचा रखा और अरोड़ा की राजनीतिक वारिस सुनीता सेतिया को जो जिम्मेवारी मिली उस जिम्मेवारी को कांग्रेस के झंडे के साथ आपके आशीर्वाद से बखूबी निभाएंगे और झंडा ऊंचा रखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है। उन्होंने सिरसा के सांसद अशोक तंवर पर प्रहार करते हुए कहा कि तंवर कहते हैं हमारा परिवार नकली और मौसमी कांग्रेसी है, जबकि आप सब लोग जानते हैं कि तंवर को सिरसा की गलियां और बाजार लक्ष्मण दास अरोड़ा ने अंगुली पकड़ कर दिखाए थे और भारी समर्थन दिलवाकर तंवर को सांसद बनाया था। उन्होंने कहा कि हम सम्मान देना भी जानते हैं और बदले में सम्मान ही चाहते हैं। हमें किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए कि असली कांग्रेसी कौन हैं, लेकिन बेईज्जती बर्दाश्त नहीं होगी। जिन्होंने वार्ड आठ में कांग्रेस की कब्र खोदी उन्हें प्रमाण देना होगा कि कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त क्यों हुई। उन्होंने कहा कि सांसद के समर्थक टिकटार्थी कहते हैं हमें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा देंगे और हमारी पूरी टीम को नकली कांग्रेसी बताकर निष्ठा पर प्रश्र उठाते हैं। वे भूल गए कि अरोड़ा ने ही इन सबको अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया था। सेतिया ने कहा कि मैंने भी 1982 से लेकर अब तक सेवा की है। अशोक तंवर नए-नए आए हैं इसलिए मुझे गुस्सा नहीं हैरानी है कि तंवर गुमराह कैसे हुए।  सेतिया ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि आपने जिसको भेजा हमने आपके फैसले पर फूल चढ़ाए, लेकिन कोई आपके नाम की हमें धौंस दिखाए यह बर्दाश्त नहीं है। अशोक तंवर के लफ्जों ने हमारा सीना छलनी कर दिया है। या तो पार्टी हाई कमान मामले की जांच करें और कार्रवाई करें अगर एक्शन नहीं हुआ तो हमें मजबूर होकर कुछ सोचना पड़ सकता है कि कांग्रेस असलियों की है या नकलियों की। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में लक्ष्मण दास अरोड़ा को हराकर कांग्रेस की कब्र खोदी थी। हाईकमान यदि अब भी नोटिस नहीं लेता तो जिनका काम कांग्रेस के नाम पर दुकानदारी और ठेकेदारी करने का है वो कांग्रेस को ले डूबेंगे। वार्ड नंबर आठ की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत और एकता की जीत बताते हुए कहा कि अरोड़ा ने जो प्यार बांटा था ये उसकी जीत है। संगीता सचदेवा को जीताकर जनता ने अरोड़ा को हराने का पश्चाताप किया है कि जनता का पिछला फैसला गलत था। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यही पश्चाताप है।आज सोनिया एलडी कांग्रेस आंधी चल रही है जिसके सामने कोई पार्टी नहीं टिक पाई। उन्होंने कहा कि आज 30 प्रतिशत सांसद और विधानसभाओं में 31 प्रतिशत विधायक ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं। हम सर्वोच्च न्यायालय का स्वागत करते हैं कि ऐसे लोगों को चुनाव लडऩे का दोबारा मौका नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर आठ हमारे लिए लक्की है, क्योंकि इसके चुनाव  भी 17 को हुए जिसका जोड़ 8 है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 31 गांव और 31 वार्ड हैं जिनका टोटल 62 और आगे टोटल 8 है। लक्ष्मण दास अरोड़ा का आशीर्वाद और जनता का सहयोग आपके साथ है और अभी से जुट जाएं और विधानसभा चुनावों की तैयारी करो। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रतिनिधि सुनीता सेतिया ने कहा कि मेरे पापा ने जो जिम्मेवारी दी है, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आशीर्वाद और आप सबके सहयोग से उस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने संगीता सचदेवा को वार्ड वासियों के आग्रह पर समर्थन दिया तो मुझे डराया गया कि यह इनेलो का गढ़ है लेकिन मैंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। प्रचार शुरू किया तो पता लगा कि जो लोग मेरे पापा को हराने में लगे हुए थे वही आज कांग्रेस का कवच ओढ़ कर लक्ष्मण दास अरोड़ा व सेतिया परिवार को नकली कांग्रेसी बता रहे थे। जनता ने संगीता सचदेवा को जीताकर उन्हें जवाब दिया और तमाचा भी मारा दिया जिस तमाचे की गूंज दिल्ली और चंडीगढ़ तक गूंजी। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में बहनें हमेशा भाइयों की खैर मानती हैं और भाई हमेशा बहनों के सिर पर हाथ रखते हैं, यह बात वार्ड नंबर आठ के चुनाव ने तय कर दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग आपकी बहन को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कह रहे हैं उन्हें लगने लगा है कि अब  सिरसा विधानसभा में कौन सा मुंह लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि मैं लक्ष्मण दास अरोड़ा की बेटी हूं, मात्र विधायक या मंत्री बनने के लिए न तो बेइज्जती बर्दाश्त करूंगी और न ही किसी राजनैतिक व्यक्ति के तलवे चाटूंगी। उन्होंने पत्रकारों से निवेदन किया कि टिकट मिलेगी या नहीं यह सवाल न करें, क्योंकि आपके प्यार और सहयोग से ही मैं इसी विधानसभा चुनाव में विधानसभा में दस्तक दूंगी और मंत्री बनकर मेरे बेरोजगार भाइयों को रोजगार दूंगी। रेहड़ी वालों को बूथ और गरीबों को मकान, दुकानदार व व्यापारी भाइयों को सम्मान दूंगी। दड़बा हलका से अलग होकर सिरसा में जुड़े गांवों में माइनर का निर्माण किया जाएगा जो मेरे पापा का सबसे बड़ा सपना था। जो मेरे पिता ने घोषणाएं की थी उनको पूरा किया जाएगा। इस विशाल रैली को पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, नगर परिषद की पूर्व प्रधान सुखविंद्र कौर गिल, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेठी, पूर्व प्रधान पवन डिंगवाला, युवा नेता गोकुल सेतिया, बलदेव सिंह नंबरदार, बलदेव सिंह बब्बू, मनजीत सिंह बिट्टू प्रधान, नरेश मलिक, हरदर्शन सिंह सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। सम्मेलन में पूर्व पार्षद राकेश कोचर, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद कीकर सिंह के बेटे लखविंद्र सिंह, केलनियां के पूर्व सरपंच भूरा राम ने घर वापसी की जिनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अमरनाथ लूथरा, अजीत रत्न, नरेश गंडा, एसी गाडी, कश्मीरी लाल नरूला, यशपाल छाबड़ा, पूर्व चेयरमैन रूप सिंह, पूर्व सरपंच चेतराम, पार्षद प्रेम सहगल, शंटी ग्रोवर, बब्बू जैन, मदन लाल नढ़ा, सूबे सिंह नंबरदार, रजनीश मदान, बलदेव सिंह नंबरदार, काला खैरपुर, मोहन लाल खैरपुर, शेर सिंह मैनेजर, पूर्व पार्षद उदेश गुप्ता, आरडी गर्ग एडवोकेट, वीरभान सेठी, विरेंद्र बाहिया, गौरव सेठी, साहिल सेठी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

अधूरे कार्य शीघ्र होंगे पूर्ण : गोपाल

सिरसा। विधायक गोपाल काण्डा ने खैरपुर स्थित पार्षद गुरनाम सिंह के कार्यालय व रानियां रोड़ स्थित अपने निवास पर जनसमसयाएं सुनी और क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की। इस दौरान केलनिया के अनेक ग्रामीण डिस्पोजल प्रोजेक्ट सड़क के लेबल के बराबर मंजूर करवाने के लिए काण्डा बन्धुओं का आभार जताने पहुंचें।
    इस अवसर पर गोपाल काण्डा ने कहा कि सिरसा के लिए अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले केलनिया डिस्पोजल प्रोजेक्ट के निर्माण से शहरवासियों के साथ साथ ग्रामीण भी लाभांवित होंगे। करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा यह प्रोजेक्ट अगले साल तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अब सरकार ने अंडग्राउंड बनाने को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जहां शहरवासियों को सीवरेज जाम व बरसात के समय होने वाले जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी वहीं अंडर ग्राउंड बनने के बाद ग्रामीणों को अपने खेतों में आने जाने में दिक्कत परेशानी नही होगी। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए और परियोजनाओं को मंजूर करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे और क्षेत्रवासियों को सभी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर गोपाल काण्डा ने ग्रामीणों से कहा कि केलनियां गांव की ढ़ाणी साहब सिंह की सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख की राशि मंजूर हो चुकी है। केलनियां गांव के ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा का प्रोजेक्ट पूरा करवाने के लिए आभार जताया। वहीं खैरपुर क्षेत्रवासियों ने भी विधायक गोपाल कांडा के समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी।

Saturday 21 September 2013

डेरा प्रेमियों की दबंगई

डेरा प्रमुख के खिलाफ छपे समाचार से बौखलाहट, पत्रकार को दी धमकी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ सीबीआई अदालत में चल रहे हत्या व बलात्कार के मामलों से सम्बंधित समाचारों को लेकर डेरा प्रेमी बौखलाए हुए हैं। मीडिया कर्मियों को धमकियां देना व मीडिया पर हमला डेरा समर्थकों की आदत में शुमार है। इसी आदत से मजबूर डेरा प्रेमियों ने मीडिया को दोबारा निशाना बनाया है। ताजा घटनाक्रम फतहबाद के पत्रकार मदन बंसल से जुड़ा है। मदन बंसल ने अपने सांध्य दैनिक 'हरियाणा की गूंजÓ में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की पांच अक्तूबर को व्यक्तिगत पेशी से जुड़े समाचार को प्रकाशित किया था। बंसल ने समाचार में डीजीपी विशिष्ट की बातचीत का हवाला देते हुए, डेरा के 'लठैतोंÓ पर 'खाकीÓ शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया। सूत्रों के अनुसार समाचार से बौखलाए डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधकों ने अपने समर्थकों को दिशा-निर्देश जारी  कर दिए। होना क्या था, डेरा प्रेमी प्रेम छोड़कर अपने पुराने रंग में आ गए और पत्रकार मदन बंसल को धमकाना शुरू कर दिया। फतहबाद, टोहाना व रतिया सहित और कई जगह से धमकी भरे फोन कॉल आए। बात यहीं नहीं रुकी। डेरा मामले में मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत कर डाली। उक्त मामले में बंसल का कहना है कि उन्होंने डेरा को लेकर अपनी पत्रिका में कुछ भी गलत प्रकाशित नहीं किया।

2002 में भी किया था डेरा प्रेमियों ने हमला

सिरसा। फतहाबाद के पत्रकार मदन बंसल के खिलाफ डेरा प्रेमियों की करतूत नई नहीं है। इससे पूर्व भी बंसल डेरा प्रेमियों से पीडि़त रहे हैं। मई 2002 में बंसल ने डेरा प्रमुख पर यौन शोषण के आरोप जडऩे वाली गुमनाम साध्वी की चि_ी को प्रकाशित किया था। गुस्साए डेरा समर्थकों ने उनके कार्यालय पर हमला बोल तोडफ़ोड़ की थी। अखबार के समाचार संपादक आरके सेठी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सेठी जान बचाने के लिए परिवार सहित लंबे समय तक भूमिगत रहे। ज्ञातव्य हो कि पत्रकार मदन बंसल व आरके सेठी छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई के गवाह भी हैं। उक्त दोनों ने सीबीआई न्यायालय में डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ अपनी गवाही दी है।

अब पेशी 25 को

सिरसा। पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में आज सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष सुनवाई हुई। इस दौरान मामले के  मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने हाजिरी लगाई। सीबीआई के तत्कालीन डीएसपी व मामलों के जांच अधिकारी रहे डा. अरमानदीप सिंह की गवाही पर जिरह की गई। न्यायालय ने उक्त मामलों में आगामी कार्रवाई हेतु 25 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
    ज्ञातव्य हो कि हत्या के उक्त दोनों मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को सीबीआई ने मुख्य आरोपी बनाया है। मामलों के जांच अधिकारी अरमान दीप को जिरह के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सवालों में उलझाने का प्रयास किया, परन्तु जांच अधिकारी अपनी बात पर अडिग रहे। उक्त मामलों में अब आगामी 25 सितंबर को सुनवाई होगी।

महिला की मौत पर काटा बवाल

सिरसा।अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की हुई मौत के चलते परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने सामान्य अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत किया।
    जानकारी के अनुसार रानियां की रहने वाली सीमा पत्नी सुखदेव सिंह का विगत सात जून को महिला चिकित्सक अंजनी नारंग ने शिविर के दौरान नलबंदी की थी। अगले ही दिन महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे सिरसा सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे रोहतक रैफर कर दिया। करीब तीन महीने तक सीमा रोहतक में उपचाराधीन रही। गत दिवस उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि महिला चिकित्सक की लापरवाही के कारण सीमा की मौत हो गई। चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सामान्य अस्पताल में प्रदर्शन किया और अस्पताल के मुख्य द्वार को ताला जड़ दिया। यही नहीं परिजनों ने रोड जाम भी लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। आखिरकार परिजन रोहतक में पोस्टमार्टम करवाने की बात पर मान गए और जाम खोल दिया।

शर्मा ने जिले राम ने किया सरेंडर

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व ट्रांस्पोर्ट मंत्री ओ. पी. जैन, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा और मंत्री के पीए रहे राजेंद्र ने आज यहां पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं दोनों नेताओ ने मीडिया के सामने इस इसे षडय़ंत्र करार दिया और इसका ठीकरा हंजका और इनेलो पर फोड़ा। फिलहाल कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में अंबाला सेंट्रल जेल में भेजने के आदेश दिए हैं। मामला 7 जून 2011 का है, जब नेशनल डायरी ऑफ इंस्टीट्यूट करनाल के पास कर्म सिंह की लाश मिली थी।

Friday 20 September 2013

सेतिया जी कहिन

अगर गलत हैं तो पार्टी से निष्कासित कर दिए जाएं

कोई असली-नकली नहीं, कांग्रेस को मिली जीत

सांसद व अध्यक्ष की करेंगे शिकायत

 
सिरसा। वार्ड 8 में अपना उम्मीदवार खड़ा करके असली व नकली कांग्रेस की जुबानी जंग का हिस्सा बने सुनीता व राहुल सेतिया ने कहा कि यदि उन्होंने कुछ भी गलत किया है तो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों पर चल रहे हैं। उनकी खिलाफत करने वाले कुछ लोग असली व नकली कांग्रेस का मुद्दा उठा रहे हैं। सेतिया आज अपने कार्यालय पर पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वे अपने चुनाव चिह्न पर कोई उम्मीदवार छोटे चुनावों में खड़ा नहीं करेगी। इसके बावजूद सांसद तंवर व जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा ने पार्टी की नीतियों से हटकर चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस हाईकमान को सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष की इस हरकत की शिकायत करेंगे। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित होने में भी हिचक महसूस नहीं होगी।
         सेतिया ने कहा कि उपचुनाव में असली-नकली का कोई मामला नहीं है। सिरसा और एलनाबाद के उपचुनाव में कांग्रेस ने ही विजय पताका लहराई है और वे यह बात गर्व के साथ कहते हैं। आगामी विधानसभा टिकट के लिए खुद को प्रबल दावेदार बताते हुए सुनीता सेतिया ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व के नगर परिषद चुनाव में अरोड़ा परिवार को दरकिनार कर खामियाजा भुगता है। आगामी 22 सितंबर को प्रात: 11 बजे सेतिया रिसोर्ट में उपचुनाव में मिली जीत पर वे लोगों का धन्यवाद करेंगे।
वार्ड में किया धन्यवादी दौरा
           वार्ड आठ में राहुल, सुनीता, गोकुल सेतिया व संगीता सचदेवा ने धन्यवादी दौरा किया। उन्होंने इसे वार्डवासियों की जीत बताया और कहा कि यह स्वर्गीय लछमण दास अरोड़ा परिवार के सिरसा पर पुन: पताका फहराने की शुरुआत है।

Thursday 19 September 2013

पुलिस करेगी पुख्ता प्रबंध : डीजीपी

डेरा के लठैतों के मामले की होगी समीक्षा

सिरसा। पुलिस महानिदेशक श्रीनिवास विशिष्ट ने कहा कि डेरा प्रमुख की पंचकूला में पांच अक्तूबर को व्यक्तिगत पेशी के दौरान प्रबंधों को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यक्तिगत पेशी के खिलाफ अपील करेगी। परन्तु यदि पेशी पंचकूला में जरूरी हुई तो पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
    विशिष्ट आज सिरसा में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरसा में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और स्थिति सामान्य है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की पेशी के दौरान सड़क पर डेरा के लठैतों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके सामने पहले भी आ चुका है और वे इस मामले की डिटेल में समीक्षा करेंगे। पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी अपना काम बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस की समीक्षा की गई है। सिरसा में जरूरत अनुसार साधन व कर्मचारी मुहैया करवाए जाएंगे। नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस स्पैशल अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने नशों के खिलाफ चलाए अभियान में सफलता पर जिला उपायुक्त व प्रशासन की पीठ थपथपाई। डबवाली और कालांवाली में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। अभिभावक 18 साल के कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। महिला सुरक्षा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को कमांडो ट्रेनिंग देकर पीसीआर के साथ तैनात किया जा रहा है, ताकि महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर पाबंदी लगाई जा सके।

सब्जी व अनाज मंडी में मिले शव

सिरसा। शहर में दो स्थानों पर वृद्ध लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाए। एक मृतक की शिनाख्त हो गई जिसका पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 100 के नजदीक से शव बरामद हुआ जिसकी पहचान पप्पू पुत्र रिछपाल के रूप में हुई। उधर सब्जी मंडी स्थित शौचालय से मिले शव की पहचान नहीं हो पाई।

अटार्नी जनरल की राय स्वीकार्य नहीं: सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अगले सप्ताह होने वाली बैठक में परमाणु यंत्रों की आपूर्ति करने वाली विदेशी कम्पनियों के नागरिक दायित्व वाले कानून का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
              उल्लेखनीय है कि अमरीका भारत पर उनकी कम्पनियों को नागरिक उत्तरदायित्व से बचने के लिए नियमों में बदलाव का दबाव बनाता रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से होने वाली मुलाकात में इस मुद्दे का उठा सकता है।
            सरकार पर अमरीका की जीई और वेस्टिंगहाउस रियएक्टर निर्माता कम्पनियों से अनुबंध करने के लिए अमरीका दवाब बना रहा है। इन्ही कम्पनियों के हितों को साधने के लिए अमरीका परमाणु अधिनियम में लचीलापन चाहता है। अगर यह छूट मिलती है तो परमाणु संयंत्र में कोई भी दुर्घटना होने पर रियएक्टर आपूर्तिकर्ता कम्पनियों की कोई जिम्मेदारी तय नहीं हो पाएगी। और आर्थिक व अन्य नुकसान की भरपाई आम जनता के पैसे से की जाएगी। राज्य मंत्री वी नारायणस्वामी का कहना है कि इस बारे में मौजूदा कानून में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। हालांकि वर्तमान कानून में पहले से ही विदेशी आपूर्तिकर्ता कम्पनियों को उत्तरदायी ठहराने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अटार्नी जनरल जी. वाहनवती के विचार को सरकार ने स्वीकार नहीं किया है, जिसमें उन्होंने परमाणु प्लांट के ऑपरेटर पर अनुबंध में नागरिक दायित्व को शामिल करने या नहीं करने की का निर्णय लेने की छूट दी थी।
             अमरीका की फर्म वेस्टिंगहाउस ने पिछले साल गुजरात से परमाणु संयंत्र के लिए रिएक्टर्स आपूर्ति का समझौता किया। लेकिन अमरीका चाहता है कि उत्तरदायित्व वाले कानून को थोड़ा सा लचीला बनाए जाए। गौरतलब है कि भारत-अमरीका के बीच वर्ष 2008 में परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके बदले में अमरीका ने भारत से 34 साल पुराना बैन हटाया था। बैन के अंतर्गत भारत को परमाणु ईधन और तकनीक नहीं देना शामिल था। बाद में संसद ने 2010 में परमाणु क्षतिपूर्ति अधिनियम में नागरिक उत्तरदायित्व भी जोड़ा। इससे दुर्घटना होने की स्थिति में आर्थिक जिम्मेदारी परमाणु संयंत्र संचालक की तय किए जाने का प्रावधान है। हालांकि इसमें भी परमाणु आपूर्तिकर्ताओं की अधिकांश जिम्मेदारी पर कोई ठोस नियम नहीं बना।

रेप केस में घिरे मंत्री नागर को आखिर देना पड़ा इस्तीफा

जयपुर। शादीशुदा महिला से बलात्कार के मामले में फंसे राजस्थान के खादी ग्रामोद्योग एवं डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा भेज। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर-बाड़मेर के दौर पर होने से उन्होंने अब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
               बाड़मेर जिले के पचपदरा में 22 सितम्बर को रिफाइनरी के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गहलोत वहां गए। पचपदरा में गहलोत ने बताया कि उन्हें इस्तीफा मिलने की जानकारी है, लेकिन जयपुर पहुंचने के बाद ही वे इस पर विचार करेंगे। इसके बाद वे जोधपुर के लिए रवाना हो गए।
नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा
             नागर ने कहा कि मुझे किसी ने इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था। पार्टी का जिम्मेदार नेता होने और नैतिकता के आधार पर मैंने सोचा कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। मैंने इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि जांच को प्रभावित करने के आरोप लगाए जा रहे थे। जांच प्रभावित नहीं हो और निष्पक्ष जांच हो इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है। मैं अब सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। मैंने बुधवार रात को ही इस्तीफा लिख दिया था। गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय को हाथ से लिखा इस्तीफा भिजवा दिया। मुख्यमंत्री ने अभी तक मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

Wednesday 18 September 2013

जांच अधिकारी ने दी गवाही

पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में डेरा मुखी की हुई पेशी

सिरसा। पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में आज सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने हाजिरी लगाई। इस दौरान उक्त मामलों के जांच अधिकारी रहे सीबीआई के एसपी डा. अरमानदीप सिंह ने अपनी गवाही दर्ज करवाई। न्यायालय ने उक्त मामलों में 21 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है ज्ञातव्य हो कि पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड मामलों में सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ षडय़ंत्र व हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत न्यायालय में चालान दाखिल किया था। उक्त दोनों मामलों में गवाहियां चल रही हैं। आज न्यायालय के समक्ष रणजीत हत्याकांड मामले में जांच अधिकारी डा. अरमानदीप सिंह ने गवाही दर्ज करवाई। उन्होंने अदालत को बताया कि रणजीत की हत्या को लेकर उन्होंने डेरा सच्चा सौदा में जाकर भी जांच की थी। इस सिलसिले में डेरा प्रमुख से पूछताछ भी की गई थी। जांच के बाद उक्त हत्याकांड में डेरा प्रमुख की संलिप्तता पाई गई थी। जिसके तहत षड्यंत्र की धारा 120बी के तहत डेरा प्रमुख को आरोपी बनाया गया। अरमानदीप की गवाही दर्ज कर ली गई। जबकि गवाही पर जिरह के लिए न्यायालय ने 21 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। वहीं दूसरी ओर साध्वी यौन शोषण प्रकरण में डेरा प्रमुख को 5 अक्तूबर को पंचकुला में व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा।

कोर्ट परिसर के बाहर जमावड़ा खतरनाक : महानिरीक्षक

सिरसा। हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के पेशी के दौरान न्यायालय परिसर के बाहर एकत्रित होने वाले डेरा प्रेमियों का मामला उनके संज्ञान में है। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा उक्त मामले पर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के लठैतों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई के लिए विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा से जुड़े मामले न्यायालय में निर्णायक दौर में हैं। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के अदालत परिसर के बाहर जमावड़े को हल्के में नहीं लिया जा सकता। कपूर ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सैक्सूअल असॉल्ट रिस्पोंस टीम गठित की गई है, जिसमें कंमाडों ट्रेनिंग प्राप्त महिला पुलिस कर्मी तैनात की जाएंगी। तैनाती के लिए दस्ता सिरसा भी पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों की होली शीघ्र ही जलाई जाएगी। महानिरीक्षक शत्रुजीत ने इससे पूर्व पुलिस लाईन परिसर में नवस्थापित रोड सेफ्टी नॉलेज सेंटर का रीबन काटकर उद्घाटन किया।

नाबालिगा के गैंगरेप

सिरसा। गांव बुर्जकर्मगढ़ की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
    मिली जानकारी के अनुसार बुर्जकर्मगढ़ निवासी कविता फरवाई स्थित स्कूल में आठवीं की छात्रा है। गत दिवस वह सिरसा स्थित लालबत्ती चौक पर बेसुध अवस्था में मिली। किशोरी के परिजनों को सूचित  किया गया और उसे घर पहुंचाया। छात्रा ने होश में आने के बाद बताया कि उसे दो युवक नशीली वस्तु पिलाकर कहीं ले गए और दुराचार किया। पुलिस ने चिकित्सीय जांच करवाई जिसमें रेप की पुष्टि हुई। पीडि़ता की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

युवती से बलात्कार

सिरसा। भगत सिंह कालोनी की रहने वाली युवती ने एक युवक पर बलात्कार का अरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    जानकारी के अनुसार मूल रूप से मंगाला की रहने वाली राजेन्द्र कौर हाल भगत सिंह कालोनी में रह रही है। महिला का आरोप है कि उसके घर ढाणी काहन सिंह के हरपिन्द्र सिंह का आना-जाना था। आरोप है कि गत दिवस उसने उसे घर में अकेली पाकर जबरन दुराचार किया। गौरतलब है कि उक्त महिला फतहाबाद में विवाहित है। कुछ दिनों से वह सिरसा की भगत सिंह कालोनी में रह रही है। पुलिस ने हरपिन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभियोग दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के पश्चात ही मामले का पटाक्षेप हो पाएगा।

अन्याय के खिलाफ आंदोलन

परिणाम खराब आने पर दिया धरना, किया प्रदर्शन

सिरसा। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडैंटस फेडरेशन (ए.आई. एस.एफ.) के आह्वान पर आज राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया और कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना लगाया गया। तकनीकी बोर्ड पंचकूला के नये फैसले के अनुसार प्रथम वर्ष में फेल अथवा रिपेयर छात्रों का अंतिम वर्ष में दाखिला रद्द कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना अन्याय करार दिया। इस सम्बन्ध में ए.आई.एस.एफ. नेताओं ने आरोप लगाया है कि गेट मीटिंग के दौरान कॉलेज प्राचार्य व कुछ प्राध्यापकों ने कथित तौर पर उनके हाथ से माईक छीनने और हाथापाई की कोशिश करने के साथ-साथ धरनारत छात्रों को कॉलेज से बाहर की निकालने की धमकी दी है। ए.आई.एस.एफ. के प्रदेश संयोजक रोशन सुचान ने कहा कि विद्यार्थी शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे लेकिन प्राचार्य द्वारा पुलिस बुलवाकर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई जो कि छात्रों के जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला है जिसे आजाद देश के छात्र कदापि सहन नहीं करेंगे। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य को तकनीकी बोर्ड पंचकूला के नाम पर फैसला आने तक प्रभावित छात्रों को कक्षाएं लगाए जाने की अनुमति सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा जिस पर प्राचार्य द्वारा कक्षाएं लगाने की मांग को मान लिया गया तथा बाकी मांगों को तकनीकी बोर्ड को भेजकर मामला करवाने का आश्वासन दिया गया। ए.आई.एस.एफ. ने मांगें पूरी करने के लिए दस दिन का अल्टीमेटम दिया है।

मौन जुलूस निकाल मांगा न्याय

सिरसा। जनता अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर आज पीडि़तों ने मौन जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी विभिन्न बाजारों से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा। पीडि़तों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण गीता देवी पत्नी राजकुमार निवासी थेड़ मोहल्ला की मौत हो गई थी। पुलिस ने महिला चिकित्सक स्निग्धा खुराना व डा. आजाद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अभियोग अंकित होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपाकर चिकित्सकों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस अवसर पर बालकृष्ण सांवरिया, यशपाल, बलवान सिंह, अनूप कुमार, सोहन सिंह, बंसीधर, निर्मल कुमार, इन्द्रपाल, दयानन्द, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

सीडीएलयू में भड़के छात्र

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकद्दमें को लेकर छात्र भड़क उठे।  विद्यार्थियों ने टैगोर भवन को ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व छात्र नेताओं व ठेकेदार के बीच विवाद हो गया था। इसी दौरान ठेकेदार ने छात्र नेताओं के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया था। अभियोग अंकित होने पर विद्यार्थी आज विश्वविद्यालय में अंकित हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उग्र हुए छात्र-छात्राओं ने टैगोर भवन को ताला जड़ दिया। बाद में थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने। बाद में कुलदीप डा. राधेश्याम शर्मा, रजिस्ट्रार मनोज सिवाच, एएसपी राजेन्द्र मीणा मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को गिरफ्तारी नहीं होने का आश्वासन देकर शांत करवाया।

Tuesday 17 September 2013

पंचकूला पेशी पांच को

डेरा प्रमुख को नहीं मिली छूट

प्रशासन को सुरक्षा बंदोबस्त करने के आदेश

सिरसा। सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वियों से बलात्कार के मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को आगामी 5 अक्तूबर को व्यक्तिगत तौर पर पंचकूला में पेश होने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि अदालत ने डेरा प्रमुख को आज के दिन पेशी के आदेश दिए थे परन्तु पंचकूला प्रशासन की ओर से लगाई गई याचिका पर आज की पेशी टाल दी गई थी। प्रशासन ने अदालत से गुहार लगाई थी कि डेरा प्रमुख की व्यक्तिगत पेशी के दौरान खतरा हो सकता है और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। आज उक्त याचिका पर अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई। बहस सुनने के बाद अदालत ने डेरा प्रमुख को 5 अक्तूबर को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश दिए। साथ ही न्यायालय ने प्रशासन को पुख्ता बंदोबस्त समय पूर्व करने के आदेश सुनाए। दूसरी ओर डेरा प्रमुख की ओर से व्यक्तिगत पेशी से छूट को लेकर लगाई गई याचिका को न्यायालय ने स्वीकार करने से मना कर दिया।