BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 27 September 2013

मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या करेगी बलात्कार पीडि़ता!

आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पीडि़ता ने रोया दुखड़ा

rape victim addressing media persons
सिरसा। गांव मंगाला निवासी एक बलात्कार पीडि़ता ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर सवाालिया निशान लगाते हुए खारियां रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या की चेतावनी दी है। पीडि़ता ने कहा कि वह न्याय के लिए दर-दर भटकी है लेकिन निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में इस व्यवस्था के कान खोलने के लिए उसके पास एक मात्र चारा यही बचा है। पीडि़ता आज यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। ज्ञातव्य हो कि विगत 12 सितंबर को ढाणी संतारिया निवासी हरपिन्द्र द्वारा युवती के साथ बलात्कार किया गया। इस मामले में 17 सितंबर को शहर थाना में हरपिन्द्र सिंह, उसकी मां जसपाल कौर, चाचा बलजीत सिंह,जसपाल उर्फ बिल्लू, पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी से आहत पीडि़ता ने आज पत्रकारों को आपबीती सुनाई। उसने बताया कि हरपिन्द्र ने उसकी अश£ील फिल्म भी तैयार कर ली थी। इसके अलावा कोरे कागजों पर उसके दस्तख्त भी करवाए थे। पीडि़ता का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई के लिए वह पुलिस के निम्न से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों से भी मिल चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। पीडि़ता ने कहा कि यदि शीघ्र ही इस मामले में पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो उसे खारियां में प्रस्तावित रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment