BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 7 September 2013

करवाऊंगा समस्याएं दूर : गोपाल कांडा

सीएम से मांगी जाएगी विशेष ग्रांट, सुनीं लोगों की समस्याएं

सिरसा। सिरसा के आधारभूत विकास कार्य एवं जनसमुदाय को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य में तेजी लाई जाएगी। सीवरेज जाम की समस्या और बारिश के समय जलभराव की समस्या के निदान के लिए आरंभ किए गए केलनिया डिस्पोजल प्रोजेक्ट, नटार सीवरेज प्रोजेक्ट, पीने के पानी की सप्लाई के लिए पंजुआना में बनाया जा रहा विशाल जलघर इत्यादि योजनाओं को सभी के सहयोग से अधिकारियों से विचार-विमर्श करके शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

 उक्त उद्गार विधायक गोपाल कांडा ने रानियां रोड स्थित अपने निवास पर जनसमस्याएं सुनते हुए कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से कहे। इस अवसर पर सिरसा के विभिन्न गांवों से आए हजारों ग्रामीण, पंच -सरपंच, विभिन्न वार्डों के पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए गोपाल कांडा ने उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भेंट कर सिरसा के विकास के लिए अधिक से अधिक ग्रांट व धनराशि मंजूर करवाएंगे। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि  सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों की ढाणियों में बिजली व सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न वार्डों व गांवों से आए लोगों ने विधायक गोपाल कांडा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिनके समाधान के लिए गोपाल कांडा ने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जय किशोर व भागवंती प्रधान की अगुवाई में थेहड मोहल्ला के सैंकड़ों लोगों ने हाईकोर्ट में सशक्त ढंग से थेहड की पैरवी करते हुए आशियाने बचाने के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विधायक गोपाल कांडा का आभार जताया। इस अवसर पर उनके साथ उनके अनुज गोबिंद कांडा, कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, पार्षद गुरनाम सिंह, जग्गा सिंह बराड़, पार्षद हुकम चंद वर्मा, जय सिंह चेयरमेन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment