BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 3 September 2013

डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को पंचकूला पेश होने के आदेश... Order to Dera Sachcha Souda Head to appear in person

साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 17 सितंबर को बुलाया

हत्या मामलों में 10 सितंबर को होगी पेशी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं। गुरमीत सिंह को आगामी 17 सितंबर को पंचकूला कोर्ट में हाजिर होना होगा। अदालत में उस दिन साध्वी यौन शोषण प्रकरण में सुनवाई होगी। इसके अलावा पत्रकार छत्रपति तथा रणजीत हत्याकांड में आगामी पेशी 10 सितंबर को होगी। आज डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने 10 बजे अदालत में हाजिरी लगाई। शाम पांच बजे तक अदालत में सुनवाई चली। अदालत ने साध्वी यौन शोषण प्रकरण में निर्देश जारी किए। विशेष अदालत के जज नाजर सिंह ने आगामी 17 सितंबर को डेरा प्रमुख को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने के आदेश दिए। इस दिन अदालत में गुरमीत सिंह से बयान लिए जाएंगे। इसके अलावा अदालत ने पत्रकार छत्रपति व रणजीत मर्डर केस में जांच अधिकारी रहे तत्कालीन एएसपी अरमानदीप सिंह को 10 सितंबर को अदालत में गवाही के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि आरोपी डेरा प्रमुख इस दिन सिरसा से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाएगा।

No comments:

Post a Comment