BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 6 September 2013

जमानत बढ़ाने की चौटाला की याचिका खारिज


नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने संबंधी याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज खारिज करते हुये कहा कि 'उन्हें अब और अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है।' अदालत ने 78 वर्षीय चौटाला को 17 सितम्बर को तिहाड़ जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। अदालत के आदेश पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट
का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने चौटाला की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने से से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति मृदुल ने कहा, मेरा विचार है कि अस्पताल में अब और भर्ती रहने की जरूरत नहीं है। मुझे उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के पीछे कोई आधार नहीं दिखता। तदनुसार अर्जी खारिज की जाती है।'
               न्यायमूर्ति मृदुल ने कहा, 'यद्यपि याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाता है याचिकाकर्ता को 17 सितम्बर को जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया जाता है।' अदालत ने मेडिकल बोर्ड के विचार का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था, चौटाला को अस्पताल में भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं है और उन्हें केवल नियमित चिकित्सकीय ध्यान देने और बाह्य रोगी विभाग में जांच की आवश्यकता है।' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चौटाला में यह वर्तमान परेशानी उन्हें अस्पताल में पेसमेकर प्रत्यारोपण के लिए भर्ती किये जाने से पहले से है। रिपोर्ट के अनुसार चौटाला का वर्तमान समय में स्वास्थ्य लाभ और फिजियोथेरेपी अस्पताल में भर्ती हुए बिना जारी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती किये जाने की आवश्यकता नहीं है।
               इनेला नेता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता यूयू ललित ने कहा कि गत तीन महीने से वह चिकित्सकीय कारणों से अस्पताल से बाहर नहीं आये हैं और उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है। चौटाला, उनके पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती घोटाले में अलग-अलग समय के लिए जेल में सजा काट रहे हैं। ललित ने दलील दी कि अदालत में उनकी अपील के निपटारे तक उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी जाए। अदालत ने उनकी सभी दलीलें अस्वीकार कर दी। चौटाला की याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई के लोकअभियोजक राजदीपा बहुरा ने कहा कि पेसमेकर प्रत्यारोपण के बाद अदालत ने उन्हें चिकित्सा के लिए पर्याप्त समय दिया है।

No comments:

Post a Comment