narayan sai |
इंदौर। नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में आसाराम को 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने के बाद उनके
बेटे नारायण सांई भी अब गंभीर विवादों में घिर गए हैं। उन पर धोखाधड़ी के
गंभीर आरोप लगे हैं।
इंदौर निवासी 37 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए नारायण सांई पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने एक शादीशुदा शिष्य को तलाकशुदा बताकर धोखाधड़ी से उसकी शादी कराई और बाद में उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं।
महिला के वकील एनए शेख ने बताया कि उनकी मुवक्किल ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति जैन के सामने नारायण, अपने पति और चार अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 493, 494, 495, 506 और 120-बी के तहत शिकायत पेश की। शेख ने बताया कि 37 वर्षीय महिला ने मामले में पुलिस जांच की गुहार करते हुए अदालत में अलग आवेदन पेश किया है। इस आवेदन पर बहस के लिए 20 सितंबर की तारीख तय की गई है।
इंदौर निवासी 37 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए नारायण सांई पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने एक शादीशुदा शिष्य को तलाकशुदा बताकर धोखाधड़ी से उसकी शादी कराई और बाद में उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं।
महिला के वकील एनए शेख ने बताया कि उनकी मुवक्किल ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति जैन के सामने नारायण, अपने पति और चार अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 493, 494, 495, 506 और 120-बी के तहत शिकायत पेश की। शेख ने बताया कि 37 वर्षीय महिला ने मामले में पुलिस जांच की गुहार करते हुए अदालत में अलग आवेदन पेश किया है। इस आवेदन पर बहस के लिए 20 सितंबर की तारीख तय की गई है।
No comments:
Post a Comment