BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 27 September 2013

हत्यारों को उम्रकैद

सिरसा। एलनाबाद में स्थित टिब्बी बस अड्डा पर फ्रूट विक्रेता की हत्या के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने पांच युवकों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ज्ञातव्य हो किया पांचों को न्यायालय ने कल दोषी करार दिया था।
         मामले के अनुसार 3 अगस्त 2011 को एलनाबाद के टिब्बी बस अड्डा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने फू्रट की रेहड़ी लगाने वाले सुनील उर्फ विक्की पुत्र बिशम्भर दयाल मोंगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को नामजद किया था। दो साल तक न्यायालय में सुनवाई चली। गत दिवस न्यायालय ने सुनील की हत्या के मामले में गुरदेव सिंह, सन्नी, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार व दलजीत सिंह को दोषी करार दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने आज पांचों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही दोषियों को 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment