BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 2 September 2013

14 दिन की जेल

रेप करने में सक्षम पाए गए आसाराम

बीमारी की बात भी निकली झूठी

नई दिल्ली।  नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में फंसे कथावाचक आसाराम बापू को अब 14 दिनों तक जेल में गुजारने होंगे। आसाराम को आज जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेजने का हुक्‍म दिया। कोर्ट के फैसले के बाद आसाराम के समर्थनों ने अदालत परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया। आसाराम को सेंट्रल जेल जाया जा रहा है, जहां उनके लिए एक अलग कमरा बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment