रेप करने में सक्षम पाए गए आसाराम
बीमारी की बात भी निकली झूठी
नई दिल्ली। नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में फंसे कथावाचक आसाराम बापू को अब 14 दिनों तक जेल में गुजारने होंगे। आसाराम को आज जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का हुक्म दिया। कोर्ट के फैसले के बाद आसाराम के समर्थनों ने अदालत परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया। आसाराम को सेंट्रल जेल जाया जा रहा है, जहां उनके लिए एक अलग कमरा बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment