BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Sunday 22 September 2013

धन्यवाद सम्मेलन ने दिए सिरसा को नए आयाम

सिरसा। सेतिया समर्थकों ने आज सेतिया पैलेस में धन्यवाद एवं जीत सम्मेलन के माध्यम से जबरदस्त भीड़ जुटाकर सिरसा की राजनीति को नया आयाम दिया है। आज सेतिया समर्थकों ने धन्यवाद समारोह आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत करके इसे विशाल रैली का रूप दे दिया। समारोह में उपस्थित जनसैलाब से गदगद पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया ने कहा कि आज आपकी भारी उपस्थिति ने सेतिया और अरोड़ा परिवार का जो मान बढ़ाया है वह याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस झंडा हमेशा ऊंचा रखा और अरोड़ा की राजनीतिक वारिस सुनीता सेतिया को जो जिम्मेवारी मिली उस जिम्मेवारी को कांग्रेस के झंडे के साथ आपके आशीर्वाद से बखूबी निभाएंगे और झंडा ऊंचा रखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है। उन्होंने सिरसा के सांसद अशोक तंवर पर प्रहार करते हुए कहा कि तंवर कहते हैं हमारा परिवार नकली और मौसमी कांग्रेसी है, जबकि आप सब लोग जानते हैं कि तंवर को सिरसा की गलियां और बाजार लक्ष्मण दास अरोड़ा ने अंगुली पकड़ कर दिखाए थे और भारी समर्थन दिलवाकर तंवर को सांसद बनाया था। उन्होंने कहा कि हम सम्मान देना भी जानते हैं और बदले में सम्मान ही चाहते हैं। हमें किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए कि असली कांग्रेसी कौन हैं, लेकिन बेईज्जती बर्दाश्त नहीं होगी। जिन्होंने वार्ड आठ में कांग्रेस की कब्र खोदी उन्हें प्रमाण देना होगा कि कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त क्यों हुई। उन्होंने कहा कि सांसद के समर्थक टिकटार्थी कहते हैं हमें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा देंगे और हमारी पूरी टीम को नकली कांग्रेसी बताकर निष्ठा पर प्रश्र उठाते हैं। वे भूल गए कि अरोड़ा ने ही इन सबको अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया था। सेतिया ने कहा कि मैंने भी 1982 से लेकर अब तक सेवा की है। अशोक तंवर नए-नए आए हैं इसलिए मुझे गुस्सा नहीं हैरानी है कि तंवर गुमराह कैसे हुए।  सेतिया ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि आपने जिसको भेजा हमने आपके फैसले पर फूल चढ़ाए, लेकिन कोई आपके नाम की हमें धौंस दिखाए यह बर्दाश्त नहीं है। अशोक तंवर के लफ्जों ने हमारा सीना छलनी कर दिया है। या तो पार्टी हाई कमान मामले की जांच करें और कार्रवाई करें अगर एक्शन नहीं हुआ तो हमें मजबूर होकर कुछ सोचना पड़ सकता है कि कांग्रेस असलियों की है या नकलियों की। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में लक्ष्मण दास अरोड़ा को हराकर कांग्रेस की कब्र खोदी थी। हाईकमान यदि अब भी नोटिस नहीं लेता तो जिनका काम कांग्रेस के नाम पर दुकानदारी और ठेकेदारी करने का है वो कांग्रेस को ले डूबेंगे। वार्ड नंबर आठ की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत और एकता की जीत बताते हुए कहा कि अरोड़ा ने जो प्यार बांटा था ये उसकी जीत है। संगीता सचदेवा को जीताकर जनता ने अरोड़ा को हराने का पश्चाताप किया है कि जनता का पिछला फैसला गलत था। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यही पश्चाताप है।आज सोनिया एलडी कांग्रेस आंधी चल रही है जिसके सामने कोई पार्टी नहीं टिक पाई। उन्होंने कहा कि आज 30 प्रतिशत सांसद और विधानसभाओं में 31 प्रतिशत विधायक ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं। हम सर्वोच्च न्यायालय का स्वागत करते हैं कि ऐसे लोगों को चुनाव लडऩे का दोबारा मौका नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर आठ हमारे लिए लक्की है, क्योंकि इसके चुनाव  भी 17 को हुए जिसका जोड़ 8 है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 31 गांव और 31 वार्ड हैं जिनका टोटल 62 और आगे टोटल 8 है। लक्ष्मण दास अरोड़ा का आशीर्वाद और जनता का सहयोग आपके साथ है और अभी से जुट जाएं और विधानसभा चुनावों की तैयारी करो। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रतिनिधि सुनीता सेतिया ने कहा कि मेरे पापा ने जो जिम्मेवारी दी है, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आशीर्वाद और आप सबके सहयोग से उस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने संगीता सचदेवा को वार्ड वासियों के आग्रह पर समर्थन दिया तो मुझे डराया गया कि यह इनेलो का गढ़ है लेकिन मैंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। प्रचार शुरू किया तो पता लगा कि जो लोग मेरे पापा को हराने में लगे हुए थे वही आज कांग्रेस का कवच ओढ़ कर लक्ष्मण दास अरोड़ा व सेतिया परिवार को नकली कांग्रेसी बता रहे थे। जनता ने संगीता सचदेवा को जीताकर उन्हें जवाब दिया और तमाचा भी मारा दिया जिस तमाचे की गूंज दिल्ली और चंडीगढ़ तक गूंजी। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में बहनें हमेशा भाइयों की खैर मानती हैं और भाई हमेशा बहनों के सिर पर हाथ रखते हैं, यह बात वार्ड नंबर आठ के चुनाव ने तय कर दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग आपकी बहन को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कह रहे हैं उन्हें लगने लगा है कि अब  सिरसा विधानसभा में कौन सा मुंह लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि मैं लक्ष्मण दास अरोड़ा की बेटी हूं, मात्र विधायक या मंत्री बनने के लिए न तो बेइज्जती बर्दाश्त करूंगी और न ही किसी राजनैतिक व्यक्ति के तलवे चाटूंगी। उन्होंने पत्रकारों से निवेदन किया कि टिकट मिलेगी या नहीं यह सवाल न करें, क्योंकि आपके प्यार और सहयोग से ही मैं इसी विधानसभा चुनाव में विधानसभा में दस्तक दूंगी और मंत्री बनकर मेरे बेरोजगार भाइयों को रोजगार दूंगी। रेहड़ी वालों को बूथ और गरीबों को मकान, दुकानदार व व्यापारी भाइयों को सम्मान दूंगी। दड़बा हलका से अलग होकर सिरसा में जुड़े गांवों में माइनर का निर्माण किया जाएगा जो मेरे पापा का सबसे बड़ा सपना था। जो मेरे पिता ने घोषणाएं की थी उनको पूरा किया जाएगा। इस विशाल रैली को पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, नगर परिषद की पूर्व प्रधान सुखविंद्र कौर गिल, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेठी, पूर्व प्रधान पवन डिंगवाला, युवा नेता गोकुल सेतिया, बलदेव सिंह नंबरदार, बलदेव सिंह बब्बू, मनजीत सिंह बिट्टू प्रधान, नरेश मलिक, हरदर्शन सिंह सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। सम्मेलन में पूर्व पार्षद राकेश कोचर, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद कीकर सिंह के बेटे लखविंद्र सिंह, केलनियां के पूर्व सरपंच भूरा राम ने घर वापसी की जिनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अमरनाथ लूथरा, अजीत रत्न, नरेश गंडा, एसी गाडी, कश्मीरी लाल नरूला, यशपाल छाबड़ा, पूर्व चेयरमैन रूप सिंह, पूर्व सरपंच चेतराम, पार्षद प्रेम सहगल, शंटी ग्रोवर, बब्बू जैन, मदन लाल नढ़ा, सूबे सिंह नंबरदार, रजनीश मदान, बलदेव सिंह नंबरदार, काला खैरपुर, मोहन लाल खैरपुर, शेर सिंह मैनेजर, पूर्व पार्षद उदेश गुप्ता, आरडी गर्ग एडवोकेट, वीरभान सेठी, विरेंद्र बाहिया, गौरव सेठी, साहिल सेठी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

अधूरे कार्य शीघ्र होंगे पूर्ण : गोपाल

सिरसा। विधायक गोपाल काण्डा ने खैरपुर स्थित पार्षद गुरनाम सिंह के कार्यालय व रानियां रोड़ स्थित अपने निवास पर जनसमसयाएं सुनी और क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की। इस दौरान केलनिया के अनेक ग्रामीण डिस्पोजल प्रोजेक्ट सड़क के लेबल के बराबर मंजूर करवाने के लिए काण्डा बन्धुओं का आभार जताने पहुंचें।
    इस अवसर पर गोपाल काण्डा ने कहा कि सिरसा के लिए अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले केलनिया डिस्पोजल प्रोजेक्ट के निर्माण से शहरवासियों के साथ साथ ग्रामीण भी लाभांवित होंगे। करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा यह प्रोजेक्ट अगले साल तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अब सरकार ने अंडग्राउंड बनाने को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जहां शहरवासियों को सीवरेज जाम व बरसात के समय होने वाले जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी वहीं अंडर ग्राउंड बनने के बाद ग्रामीणों को अपने खेतों में आने जाने में दिक्कत परेशानी नही होगी। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए और परियोजनाओं को मंजूर करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे और क्षेत्रवासियों को सभी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर गोपाल काण्डा ने ग्रामीणों से कहा कि केलनियां गांव की ढ़ाणी साहब सिंह की सड़क के निर्माण के लिए 27 लाख की राशि मंजूर हो चुकी है। केलनियां गांव के ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा का प्रोजेक्ट पूरा करवाने के लिए आभार जताया। वहीं खैरपुर क्षेत्रवासियों ने भी विधायक गोपाल कांडा के समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी।

No comments:

Post a Comment