BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 17 September 2013

वार्ड आठ उपचुनाव

सेतिया समर्थक संगीता की जीत

118 मतों से इनेलो की जिंदाबाई को दी पटखनी

कांग्रेस को मिले मात्र 217 वोट

सिरसा। वार्ड आठ उपचुनाव में आज सेतिया समर्थक संगीता सचदेवा ने सभी उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए मैदान मार लिया। संगीता को कुल 954 मत प्राप्त हुए। संगीता ने इनेलो की जिंदाबाई को 118 मतों से पराजित किया।  जिंदाबाई को कुल 836 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर हजकां-भाजपा की सांझी उम्मीदवार राजबीर कौर ने 622 मत प्राप्त किए। वहीं कांग्रेस समर्थित सुचेत कौर बराड़ को मात्र 217 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। आजाद उम्मीदवार मंजू बाला को 123, गुरमीत कौर को 13 व प्रीतम कौर को 11 वोट प्राप्त हुए। जीत के बाद सेतिया समर्थकों में जश्र का माहौल था। समर्थकों ने ढोल की थाप पर खूब भंगड़ा डाला और मिठाइयां बांटी। गौरतलब है कि आज सुबह से मतदान को लेकर खासा उत्साह था। सुबह से ही मतदाताओं की लाइने लगनी शुरू हो गईं। सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। 2 रिजर्व बटालियन तैनात की गईं थीं।

No comments:

Post a Comment