सिरसा। रणजीत हत्याकांड में आज सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष सुनवाई हुई। इस दौरान मामले के मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने पेशी भुगती। मामले में सीबीआई के जांच अधिकारी रहे डा. अरमानदीप सिंह की गवाही पर जिरह हुई। आगामी कार्रवाई हेतु न्यायालय ने 30 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। वहीं पांच अक्तूबर को साध्वी यौन शोषण प्रकरण में अदालत ने डेरा मुखी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश जारी कर रखे हैं। छत्रपति हत्याकांड में 16 अक्तूबर को सुनवाई होगी।
पूरा झूठ नाम रखलो अपने अखबार का।। हा हा हा हा।
ReplyDeleteपूरा झूठ नाम रखलो अपने अखबार का।। हा हा हा हा।
ReplyDelete