BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 31 January 2014

बिजली कनैक्शन काटने गए कर्मचारियों से हाथापाई

काटे गए कनैक्शन पुन: जोड़कर कर्मचारियों ने छुड़वाया पिंड

सिरसा। बिजली के बिल न भरने पर शुक्रवार को विभाग की टीम ने गांव पनिहारी में कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब एक दर्जन कनेक्शन काटते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बिजली कर्मियों व ग्रामीणों में हाथापाई भी हो गई। आखिरकार बिजली कर्मियों को काटे गए कनेक्शन फिर से जोडऩे पड़े।
जानकारी के अनुसार बिजली के बिलों का बायकाट करने वाले गांवों में विद्युत निगम की टीमों ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज गांव पनिहारी में विद्युत निगम की टीम ने दस्तक दी। गांव में जैसे ही टीम ने कनेक्शन काटने शुरू किए लोगों में हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने बिजली कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। विद्युत कर्मियों ने पुन: काटे गए बिजली कनैक्शन जोड़कर अपना पिंड छुड़वाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी बिजली के कनेक्शन काटने के लिए गांव में आ गया तो उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर कनेक्शन नहीं कटने देंगे भले ही उन्हें कुर्बानियां देनी पडें़।

हादसों में एक की मौत, तीन घायल

सिरसा। गांव भावदीन के निकट पिकअप की टक्कर लगने से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जोधकां निवासी काशीराम पुत्र रोशनलाल अपने पुत्र अशोक को फतेहाबाद जाने के लिए भावदीन बस अड्डे पर छोडऩे आ रहा था। भावदीन के निकट ही सामने से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में काशीराम की मौके पर ही मौत हो गईजबकि उसका बेटा अशोक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाई।
उधर एलनाबाद क्षेत्र के गांव बुढ़ीमोड़ी के पास कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। गांव बुढ़ीमेडी निवासी जसवंत व चन्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जा रहे थे। गांव के निकट सामने से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में जसवंत व चन्नी घायल हो गए।

ऑनलाइन सट्टेबाजी करते चार पकड़े
17 हजार की नकदी, एलसीडी, कम्प्यूटर व मोबाइल बरामद

सिरसा। जिला की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने ङ्क्षडग मोड़ क्षेत्र की एक दुकान में कम्प्यूटर के माध्यम से सट्टा चला रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 16 हजार 350 रुपए की सट्टा राशि, 3 एल.सी.डी., 3 सी.पी.यू. एक मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान बरामद किया है।
सीआईए प्रभारी निरीक्षक अरुण बिश्नोई ने बताया कि वे टीम सहित गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग ङ्क्षडग मोड़ क्षेत्र में स्थित एक दुकान में कम्प्यूटर व मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा चला रहे हैं। सूचना पाकर सी.आई.ए. प्रभारी ने पुलिस कॢमयों के साथ उक्त स्थान पर दबिश देकर सट्टा चला रहे आरोपियों को रंगे हाथ काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद कुमार पुत्र छबीलदास निवासी लहरियां (फतेहाबाद), विरेंद्र पुत्र रामङ्क्षसह, सुरेश कुमार पुत्र ताराचंद निवासी बबलपुर थेड़ी (फतेहाबाद) व पवन कुमार पुत्र गणपतराम निवासी सोतर (भट्टू) फतेहाबाद के रुप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना ङ्क्षडग में जुआ अधिनियम की धारा 13ए /3/67 एवं आई.टी.एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

जुआरी व सट्टेबाज गिरफ्तार

सिरसा। सिरसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने व सट्टा लगाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से करीब 8 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने 4 लोगों को 5100 रुपये की जुआ राशि के साथ भगत सिंह कालोनी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोङ्क्षबद पुत्र मान ङ्क्षसह, करण ङ्क्षसह पुत्र राजेंद्र ङ्क्षसह निवासी चतरगढ़पट्टी, हरमेंद्र ङ्क्षसह पुत्र ओमप्रकाश बेगू रोड व संतोक ङ्क्षसह पुत्र श्याम ङ्क्षसह निवासी भगत ङ्क्षसह कालोनी सिरसा के रूप में हुई है।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में तिलकराज पुत्र मुंशीराम निवासी ऐलनाबाद को 1200 रुपए की सट्टा राशि के साथ रेलवे रोड क्षेत्र से काबू किया। ङ्क्षडग थाना पुलिस ने मंगल ङ्क्षसह पुत्र नंदलाल निवासी सुचान को 210 रुपए की सट्टाराशि के साथ गांव सुचान से गिरफ्तार किया। रोड़ी थाना पुलिस ने ङ्क्षरकू पुत्र प्रकाश निवासी रोड़ी को 1410 रुपए की सट्टा राशि के साथ गांव रोड़ी से काबू किया। सदर डबवाली थाना की पुलिस ने बुधराम पुत्र चिमनलाल निवासी सुकेरांखेड़ा को 530 रुपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें महिलाएं व युवतियां : डा. तलवाड़


सिरसा। जेसीडी मैमोरियल कॉलेज की महिला सैल के तत्वावधान में 'महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित समस्याएंÓ विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। सिरसा के तलवाड़ नर्सिंग होम से डॉ. बिमला तलवाड़ ने संस्थान की छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
अपने व्याख्यान के दौरान डॉ. बिमला तलवाड़ ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि आज की आपाधापी भरी जिंदगी में महिलाओं की अनेक समस्याएं होती हैं, जिनको वे नजरअंदाज कर देती हैं। इसी कारण वे अनेक बीमारियों से घिर जाती हैं, इसलिए महिलाओं एवं छात्राओं को चाहिए कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि अधिकतर बच्चियों में खून की कमी पाई जाती है, जिसका मुख्य कारण खानपान की अनियमितता तथा पौष्टिकता की कमी है। डॉ. तलवाड़ ने कहा कि  कई छात्राएं या महिलाएं खुद की बीमारी को खुलकर नहीं बताती है, जिसके कारण उनको अनेक रोगों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं तथा बच्चियों को अपने जीवन में व्यायाम को अवश्य अपनाना चाहिए तथा फास्ट-फूड इत्यादि से परहेज करें ताकि वे स्वस्थ रह सकें। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा छात्राओं ने डॉ. बिमला तलवाड़ से अपनी परेशानियां भी सांझा की। इस मौके पर डॉ. जयप्रकाश ने सर्वप्रथम डॉ. बिमला तलवाड़़ का संस्थान में पहुंचकर छात्राओं को उचित जानकारी प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

Thursday 30 January 2014

छाया कोहरा, बढ़ी ठंड

मौसम ने बदली करवट, फसलों को मिलेगा लाभ

सिरसा। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद बुधवार रात्रि से कोहरे का कहर फिर शुरू हो गया। रात करीब 10 बजे ही कायनात में कोहरा पूरी तरह छा गया। गुरुवार सुबह दृश्यता शून्य थी। वाहन रेंग रहे थे। जनजीवन अस्त-व्यस्त था। शहर में भी दुकान व ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चों के लिए तो यह धुंध आफत बनी रही। करीब 11 बजे मौसम कुछ साफ हुआ और कुछ समय बाद सूर्य ने दर्शन दिए।
घने कोहरे के कारण जहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया वहीं वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। आज सुबह-सवेरे से चलने वाली बसों व अन्य वाहनों को रफ्तार काफी कम रही। सिरसा स्टेशन पर टे्रनें भी अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचीं। ज्ञातव्य हो कि विगत दो दिनों से मौसम साफ था और धूप भी तेज थी। लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। लेकिन कल अचानक मौसम ने करवट बदल ली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार धुंध व ठंड फसलों के लिए लाभकरी है।

बस के नीचे कुचले जाने से मौत

सिरसा। रोडवेज की बस के नीचे कुचले जाने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सामान्य अस्प्ताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गांव बेगू निवासी रमेश सेठी पुत्र चिमन लाल गुरुवार सुबह गांव से रोडवेज की बस में सवार होकर सिरसा आया था। बेगू रोड पर बस की गति धीमी हुई तो रमेश ने उतरने के लिए छलांग लगा दी। इस दौरान रमेश बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे में रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। कीर्तिनगर पुलिस चौकी के कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया।

सीटू ने किया लघुसचिवालय का घेराव
मांगों को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी



सिरसा। सीटू व खेत मजदूर यूनियन के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन लघु सचिवालय का घेराव किया और धरने पर बैठे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घेराव कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद घेराव समाप्त कर खेत मजदूरों ने लघु सचिवालय में ही धरना लगा दिया। तदोपरांत उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
सीटू व अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, मिड-डे-मील कर्मी, सफाई कर्मी आदि का वेतनमान बढ़ाने की मांग के अलावा भ_ा मजदूरों को श्रम कल्याण बोर्ड में शामिल करना, 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्रत्येक माह 35 किलोग्राम अनाज देना, मनरेगा में भ्रष्टाचार पर रोक लगाना, कच्चे कर्मचारियों व परियोजनाओं में काम करने वाले कर्मियों को कम से कम 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की मांग उठाई। उक्त मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मजदूर नेता भालाराम, चैन सिंह, राजेंद्र फतेहपुरिया, का. राजकुमार शेखूपुरिया, ओपी सुथार आदि ने कहा के उक्त मांगों को लेकर इससे पूर्व भी कई बार धरने-प्रदर्शन किए जा चुके हैं और कई बार सरकार को ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अब उनका संघर्ष तेज होगा।

भाजपा किसान मोर्चा ने धरना लगा की नारेबाजी

सिरसा। प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने प्रदेश स्तर पर धरने-प्रदर्शन किए। सिरसा के लघु सचिवालय में भी भाजपा किसान मोर्चा ने धरना दिया।  धरने पर भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, श्रीमती रेणू शर्मा, हजकां जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभु, अमीर चन्द मैहता, अशोक शर्मा सहित अन्य भाजपा व हजकां नेता बैठे। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा. लाल चन्द शर्मा ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी नीतियों को अपनाकर किसानों के दुखों को बढ़ाने का काम कर रही है। किसानों की जमीन ओने-पोने दामों में खरीदने की बात हो, चाहे किसानों को 2-2 रूपये के चैक मुआवजे के रूप में बांटने की, सरकार ने किसानों के साथ धोखा ही किया है। उन्होंने मांग की कि गेंहू का समर्थन मूल्य 1350 रूपये से बढ़ाकर 2100 रूपये प्रति क्विंटल किया जाए। गन्ने का समर्थन मूल्य भी 250 रूपये से बढ़ा कर 375 रूपये और धान का लागत से ज्यादा मूल्य सरकार निश्चित करे। पैट्रोल, डीजल व गैस पर सबसीडी देकर किसानों को राहत देने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो 7 फरवरी से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश भर में रेल रोको अभियान शुरू करेगा।

पुण्यतिथि पर बापू को किया याद

गांधी पार्क में हुआ सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

सिरसा, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 66वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को नई अनाज मंडी के गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान जीआरजी स्कूल की छात्राओं ने महात्मा गांधी की स्मृति में भजन गाए।  गांधी जी के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड पराई जाणे रे तथा पायो जी मैंने राम रतन धन पायो से छात्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शिरक्त की। गांधी जी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करने व श्रद्धांजलि देने के पश्चात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है तथा देश और दुनिया बापू को याद कर रहा है। गांधी जी आज भी पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की बात जब भी उठती है तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का। गांधी जी ने अपने आंदोलन के दौरान सत्य व अहिंसा के हथियार से अंग्रेजों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया।  इस अवसर पर जगदीश चोपड़ा महामंत्री बीजेपी, भूपेश मेहता, प्रवीण बागला, रमेश मेहता नेता इनेलो, संगीत कुमार, सतीश गुप्ता, सूरज खट्टर, सेवा सिंह नामधारी सहित अनेक लोग भी उपस्थित थे। 
उधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यातिथि के मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा ने एलनाबाद के गांधी चौक स्थिति प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित किए। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि गांधी जी के नैतिक मूल्य का पूरा विश्व अनुशरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी के उठाए कदम और अपनाए गए रास्तों से भारत को दुनिया में इज्जत मिली है।

सृजनात्मकता तथा मौलिकता सफल पत्रकार की निशानी : कमलेश
सीडीएलयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में व्याख्यान का आयोजन

सिरसा, 30 जनवरी। एक सफल पत्रकार के लिए सृजनात्मकता तथा मौलिकता का होना अत्यंत आवश्यक है। पत्रकारिता को पेशे के रूप में चुनने वाले विद्यार्थियों को  अध्ययनशील होने के साथ समाज की नवज का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। समाज को जागरूक करने में तथा दिशा व दशा प्रदान करने में पत्रकारिता का अहम योगदान है।
यह विचार गुरुवार को हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय ने अपने विशेष व्याख्यान के दौरान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साहित्य व पत्रकारिता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि पत्रकारिता का क्षेत्र काफी जोखिम भरा है लेकिन जब पत्रकार मौलिकता के आधार पर समाचार तैयार करते हैं तो पाठकों की नजर में उनका ओहदा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समसामयिक ज्ञान के साथ-साथ साहित्यिक ज्ञान भी एक पत्रकार के लिए अत्यंत आवश्यक है और साहित्य का ज्ञान पुस्तकों से दोस्ती करके ही अर्जित किया जा सकता है।
विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये एक सवाल का उत्तर देते हुए कमलेश भारतीय ने कहा कि स्वतंत्रता से पूर्व पत्रकारिता एक मिशन थी और वर्तमान में इसने एक व्यवसाय का रूप धारण कर लिया है। पत्रकारों को इस परिदृश्य में आचार सहिता का उपयोग करते हुए स्वनियंत्रण के साथ कार्य करना होता है ताकि संगठन तथा पाठकों दोनों के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वाह किया जा सके। मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान के उपरान्त हरियाणा ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका कथा समय की प्रतियां विद्यार्थियों को वितरित की। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक अमित सांगवान ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सेवा सिंह बाजवा ने पत्रकारिता से संबंधित नवीन तथा व्यवहारिक जानकारियां प्रदान करने के लिए मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया।

नमो-नमो टी स्टाल का उद्घाटन

सिरसा, 30 जनवरी। गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का जादू सिरसा में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका ताजा उदाहरण है सिटी थाना रोड स्थित एक टी-स्टाल का संचालक अमर सिंह। अमर सिंह ने गुरुवार को अपने टी-स्टाल का नाम बदलकर 'नमो-नमो टी स्टालÓ रख लिया है। अमर सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने पर विशेष रूप से चाय वाले अपने आप पर गर्व  महसूस करते हैं। निश्चित ही यदि कोई चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बनेगा तो आम व्यक्ति एवं गरीब की समस्याओं का समाधन हो सकेगा। इस अवसर पर टी-स्टाल का उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंजनी गोयल व उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने चाय पीकर किया।

Wednesday 29 January 2014

चोरों की चांदी, पुलिस पस्त

दो जगह टूटे ताले
25 तोले स्वर्ण आभूषण व लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ

सिरसा। क्षेत्र में इन दिनों चोर पुलिस को पूरी चुनौती दिए हुए हैं। आए दिन चोरी की कोई न कोई घटना सामने आती है। चोर अपना काम कर फुर्र हो जाते हैं और पुलिस सिर्फ लकीर पीटती दिखाई देती है। पिछले एक माह में चोरी व लूट की कई वारदातें सामने आई हैं लेकिन किसी भी मामले में चोरों का कोई अता-पता अभी तक नहीं लग पाया है। गत रात्रि शहर में दो जगहों पर चोरों ने नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ किया। एक घर से 25 तोले के स्वर्ण आभूषण और करीब तीन लाख रुपये की नकदी तथा एक दुकान से 80 हजार रुपये की नकदी चोरों ने उड़ाई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला बाटा कालोनी का है। कालोनी निवासी चन्द्र किशोर ट्रैक्टर रिपेयर का काम करता है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहा है। उसकी पत्नी किरण घर में ही कपड़े बेचने का कार्य कर गुजारा कर रही है। घर में चन्द्रकिशोर के ईलाज के लिए तीन लाख रुपये रखे हुए थे। गत रात्रि उसकी पत्नी किरण घर को ताला लगाकर अस्पताल पति के पास गई थी। सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। किरण ने बताया कि घर जाकर छानबीन की तो ईलाज के लिए रखी तीन लाख रुपये की नकदी, 25 तोले सोना व बेचने के लिए रखे गए कपड़े इत्यादि गायब थे।  पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स लिए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर भादरा बाजार स्थित एक दुकान से भी चोर करीब 80 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। दुकान संचालक सुभाष ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे पाए। दुकान के गल्ले में रखी नकदी नदारद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वैश्यावृत्ति में तीन काबू
एक युवक फरार, न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा

सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने आज वैश्यावृत्ति के आरोप में दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया। एक युवक मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए सिरसा पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली पुल के पास एक कार में दो युवक व दो युवतियां हैं। जिनकी हरकतें संदिग्ध जान पड़ती हैं। संभवत: यह लोग वैश्यावृत्ति करते हैं और ग्राहक की इंतजार में हैं। सीआईए पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक फर्जी ग्राहक को उनके पास भेजा। ग्राहक से बातचीत के बाद उक्त लोग वैश्यावृत्ति के लिए राजी हो गए। सीआईए पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों व एक युवक को काबू कर लिया। चौथा युवक मौके से भागने में कामयाब हो गया। सीआईए पुलिस ने बताया कि युवतियां दिल्ली व उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं, जबकि युवक सोनू पुत्र राजकुमार सिरसा के रानियां बाजार स्थित गली नेकी गुर्जर वाली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी की पहचान कर ली गई है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

सिरसा। रेलवे स्टेशन के निकट आज एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह एक युवक ने रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी के पास ही अपना मोटरसाइकिल रोका और रेवाड़ी से बठिंडा जाने वाली गाड़ी के आगे कूद गया। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मृतक की पहचान केवल कृष्ण पुत्र भगवानदास निवासी जे.जे. कालोनी के रूप में हुई है। आत्महत्या किए जाने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। राजकीय रेलवे पु़लिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाया।

इस माह मिलेगी एक हजार रुपये पैंशन

सिरसा। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की घोषणा के अनुरुप जिला में आगामी सात फरवरी तक जिला के एक लाख 23 हजार 658 पात्र पेंशन धारकों को बढ़ी हुई पेंशन यानि एक हजार रुपये प्रति पेंशन धारक मिलेगी। इसके साथ-साथ  मुख्यमंत्री  चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भेजा गया पत्र भी सभी पेंशन धारको तक पहुंचाया जाएगा।   बढ़ी हुई पेंशन के मामले से सम्बंधित आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के  प्रधान सचिव  पी के दास ने आज उपायुक्त डा. जे गणेसन को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पेंशन राशि के साथ मुख्यमंत्री हरियाणा का पत्र भी सभी पात्र पेंशन धारकों तक पहुंचे।
उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि  पेंशन की राशि शीघ्र ही शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद व नगरपालिका के खातों में और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के खाते में जमा होगी जो जनवरी माह की पेंशन की राशि आगामी सात फरवरी तक सम्बंधित पेंशन धारको को वितरित कर दी जाएगी। इस बार मुख्यमंत्री का पत्र व पेंशन राशि के वितरण में ग्राम सचिवों, पटवारी, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं तथा पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को सहयोग लिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि  जो कर्मचारी पेंशन धारक को  मुख्यमंत्री का पत्र सौंपेंगे वह उनसे पावती भी लेंगे,जो विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजी जाएगी।
उपायुक्त के अनुसार राज्य सरकार निराश्रित बच्चो की पेंशन में भी  बढौतरी की गई है इन बच्चो को  अब 200 रुपये के स्थान पर 500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी जिला में इस योजना के तहत कुल 4504 बच्चो को लाभवित किया जा रहा है। इस प्रकार से इस योजना के तहत भी इन बच्चो को 13 लाख 51 हजार 200 रुपये की राशि  का लाभ होगा।

Tuesday 28 January 2014

हुड्डा सरकार हो बर्खास्त : इनेलो

लघुसचिवालय में प्रदर्शन कर सीएम व मुख्य संसदीय सचिव का फूंका पुतला


सिरसा। मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी के खिलाफ सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर आज इनेलो ने सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय प्रदर्शन किया। इनेलो पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी का पुतला फूंका और सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञातव्य हो कि मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी द्वारा सीएलयू के नाम पर 5 करोड़ रुपए की राशि मांगने के मामले का पटाक्षेप इनेलो ने सीडी जारी कर किया था। इस मामले में लोकायुक्त द्वारा फौजी के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। 
आज सुबह जिलाभर से इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनेलो शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप मेहता के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 6 सितंबर 2013 को इनेलो विधायक दल की ओर से मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी के खिलाफ एक सीडी महामहिम को प्रस्तुत की गई थी जिसमें फौजी सीएलयू के नाम पर 5 करोड़ रुपए की राशि मांग रहे थे। मामले में जांच के दौरान लोकायुक्त ने विधायक रामकिशन फौजी के खिलाफ केस दर्ज कराने की राज्य सरकार से अनुशंसा की थी। अनुशंसा के बावजूद अभी तक राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इनेलो ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में पिछले 9 सालों के दौरान बड़े पैमाने पर भूमि के सीएलयू तथा लाइसेंस के मामलों में सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के समय-समय पर प्रमाण सामने आते रहे हैं मगर कोई भी कार्रवाई न होने के कारण भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। इनेलो पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मांग की है कि मौजूदा सरकार को बर्खास्त किया जाए। कांग्रेसनीत सरकार को सत्ता में बने रहने का न तो नैतिक अधिकार है और न ही वैधानिक। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, अशोक वर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. सीताराम, नगरपरिषद के अध्यक्ष सुरेश कुक्कू, उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी, मनोहर मेहता, डॉ. राधेश्याम शर्मा, आरके भारद्वाज, कृष्णा फौगाट, हरदयाल सिंह गदराना, कश्मीर सिंह करीवाला, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, महावीर बागड़ी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण कमेटियों का पुनर्गठन

कृषि मंत्री परमवीर बने सिरसा अध्यक्ष

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण कमेटियों का पुनर्गठन किया है।
वित्त मंत्री एच एस च_ा अंबाला की जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव मेवात, सिंचाई मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला करनाल, राजस्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह पलवल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण चौधरी महेन्द्रगढ़ की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी। कृषि मंत्री परमवीर सिंह सिरसा, शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल रोहतक, स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह भिवानी, सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान जींद, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती सावित्री जिन्दल पंचकूला, परिवहन मंत्री आफताब अहमद गुडग़ांव, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री पंडित शिव चरण लाल रेवाड़ी और खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया हिसार की जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

चिकित्सक की लापरवाही से कटा पैर, लगाया जाम

सिरसा। चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गांव फूलकां के ग्रामीणों ने आज अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। फूलकां निवासी कर्ण पुत्र जवाना राम ने बताया कि नवम्बर माह में दुर्घटना में घायल होने पर उसे नीरज हड्डियों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सक द्वारा ईलाज में लापरवाही के चलते उसका पैर काटना पड़ा। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। 

चोरीशुदा मोटरसाइकिलों सहित तीन धरे

सिरसा। जिला की सीआईए पुलिस व शहर डबवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की तीन गुत्थियों को सुलझाया है। सीआईए पुलिस ने इस संबंध में दो युवकों को गिरफ्तार किया जबकि डबवाली पुलिस ने एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों से तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी अरूण बिश्रोई ने बताया कि प्रथम घटना में सीआईए सिरसा की एक टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुरमेल सिंह को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ जीटीएम चौक क्षेत्र से काबू किया। उन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल बीती 16 जनवरी को शहर के थेहड़ मोहल्ला से चोरी हुआ था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए सिरसा की दूसरी टीम ने विपिन कुमार को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ शहर के आटो मार्केट क्षेत्र से गश्त के दौरान काबू किया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
उधर डबवाली शहर थाना पुलिस ने 12 नवंबर 2013 को वार्ड 2 से चोरी हुए मोटरसाकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जरनैल सिंह निवासी नहर कालोनी मुक्तसर को गिरफ्तार किया।

Monday 27 January 2014

चिकित्सक हड़ताल पर, मरीज परेशान

शहर में निकाला रोष मार्च, सीएमओ ऑफिस के समक्ष दिया धरना
निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ दर्ज मामला रद्द करने की मांग

सिरसा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्तपाल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के विरोध में आज शहर के निजी अस्पताल संचालकों ने शहर में रोष प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए सभी चिकित्सक सामान्य अस्पताल पहुंचे। यहां सीएमओ के कार्यालय के समक्ष धरना देकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर दूसरे दिन भी निजी अस्पताल के चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मरीजों को खासी परेशानी हुई।
शहर के निजी चिकित्सकों द्वारा टाउन पार्क में दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आईएमए तथा पीपीए के तत्वावधान में निजी चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में आज सिरसा, एलनाबाद, डबवाली, रानियां व कालांवाली के चिकित्सक भी शामिल हुए।  धरने पर बैठे चिकित्सकों ने आज बाजारों में रोष स्वरूप प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी चिकित्सक सामान्य अस्पताल पहुंचे और यहां सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया। यहां चिकित्सकों ने निजी अस्पताल संचालक के विरुद्ध दर्ज किए गए मामले को नाजायज करार दिया और सीएमओ व मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चिकित्सक डा. आरकेमेहता, पीपीए के अध्यक्ष अंजनी अग्रवाल, डा. गुलाब सिंह व डा. वेद बेनीवाल ने कहा कि डा. बंसल पर जो केस दर्ज किया गया है वो गलत है। अस्पताल में लिंग जांच या भू्रण जांच से संबधित कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक केस रद्द नहीे किया जाता चिकित्सक न तो ओपीडी करेंगे और न ही इमरजैंसी देखेंगे। 
उल्लेखनीय है कि वाल्मीकि चौक पर स्थित बांसल नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान टीम ने पाया कि अस्पताल में भ्रूण हत्या जैसा जघन्य कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं थीं। इसी के चलते उपसिविल सर्जन डा. वीरेश भूषण की शिकायत पर एमटीपी तथा पीएनडीटी एक्ट के तहत डा. एमआर बांसल के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

मांगों को लेकर डिप्लोमा धारकों का प्रदर्शन

सिरसा। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन सदस्यों ने आज अपनी मांगों को लेकर टाऊन पार्क में बैठक की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के चीफ सेके्रटरी को मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर मांगे नहीं माने जाने की सूरत में कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे। बैठक में जिला सचिव समीर जइया, केसी कंबोज, राजकुमार, नरेश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पे ग्रेड बढ़ाया जाए, दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट दिए जाएं।

स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत

सिरसा। गांव बालासर के निकट स्कूल बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव बालासर निवासी 33 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र हरदेवा राम आज सुबह गांव ढुढियांवाली स्थित अपनी सेनीटरी की दुकान पर जा रहा था। गांव के जलघर के निकट सामने से आ रही स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्ती थी कि बस घिसटते हुए खेत में जा घुसी। बाइक सवार युवक बस के टायरों के नीचे कुचला गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस की दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई सुखदेव सिंह की शिकायत पर बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सीडीएलयू से सदर थाना तक मिनी बाईपास शुरू

सिरसा। सिरसा शहर में कांग्रेस की वत्र्तमान सरकार के कार्य काल में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गयी है। कांग्रेस सांसद डॉ.अशोक तंवर के प्रयासों से सिरसा शहर का मिनी बाय पास यातायात के लिए खोल दिया है। कांग्रेस सांसद डॉ अशोक तंवर ने कल देर सायं इस महत्वपूर्ण परियोजना को लोगों को समर्पित कर दिया।
डा. अशोक तंवर ने बाईपास पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने से लेकर केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के मुख्य द्वार के साथ से सदर थाने तक बनने वाले मिनी बाईपास का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान सिरसा संसदीय क्षेत्र को करीब 40 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लाभ मिला है। डॉ. तंवर ने बताया कि इस मिनी बाईपास के निर्माण कार्य पर 25 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। यह 12 फुट का मिनी बाईपास चौ.देवी लाल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के मुख्य द्वार के साथ से होते हुए सदर थाना की तरफ जाता है। डॉ.तंवर ने बताया कि सदर थाना से लेकर केन्द्रीय कपास अनुसंधान तक 1700 फीट तक मैटल रोड बनेगा जिस पर साढ़े पांच लाख रुपए की राशि खर्च होगी और केन्द्रीय कपास अनुसंधान से लेकर मिनी बाईपास तक 2200 फीट इंटर लाकिंग रोड पर 25 लाख रुपए की राशी खर्च हुई है। 

Saturday 25 January 2014

व्यापारियों का धरना समाप्त

सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा दो दिन से जारी क्रमिक अनशन आज दोपहर बाद समाप्त हो गया। जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल को भरोसा दिया है कि शहर की सभी सड़कों को सीसी बनाने का काम 15 फरवरी से पहले शुरु करवा दिया जाएगा और शहर में सभी स्ट्रीट लाईट एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दी जाएगी। नगर परिषद की ओर से कार्यकारी अधिकारी रोहताश  िबश्रोई ने धरना स्थल पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह चौक से रानियां गेट तक की सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है लेकिन भगत चौक से घंटाघर चौक तक पानी की लाइन डाली जा रही है इसलिए यह काम थोड़ा बाद में होगा। उन्होंने कहा कि शेष सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए 6 फरवरी को टैेंडर लगाए जाएंगे और 15 फरवरी तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों पर सी सी कैमरें लगाने की योजना सरकार के पास भेजी हुई है और मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरु हो जाएगा। जलदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश वीर ने बताया कि यदि कोई बड़ी अड़चन नहीं रही तो तीन माह में पंजुआना से सिरसा तक आने वाली पानी की लाइन योजना पूरी कर ली जाएगी और शहर के भीतरी इलाके में पीने के पानी की सुचारु व्यवस्था पूरी होगी। पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी किशोरी लाल ने विश्वास दिलाया की लूटपाट की घटनाओं के आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे और इन मामलों में जांच टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही रिजल्ट मिलेगा।

40 हजार करोड़ के हुए विकास कार्य : तंवर
सांसद तंवर ने जारी किया अपने संसदीय कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड

सिरसा। सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र की यूपीए और हरियाणा की कांग्रेस सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान सिरसा संसदीय क्षेत्र को करीब 40 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं  का लाभ मिला है। उन्होंने यह बात शनिवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सांसद तंवर ने अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र में कराए विकास कार्यों के लिए 'काबिल हाथ-सुरक्षित साथÓ पुस्तिका का विमोचन करते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया।
डा. अशोक तंवर ने क्षेेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ बड़ी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि हाल में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने फतहाबाद जिले के गांव गोरखपुर में 2800 मेगावाट क्षमता और 23,502 करोड़ की लागत से बनने वाले गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना हरियाणा के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि है। पिछले चार वर्षोँ के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने जब भी रेल बजट पढ़ा तो सिरसा संसदीय क्षेत्र के लिए अपने पिटारे से हमेशा नया तोहफा दिया। उन्होंने पिछले रेल बजट का जिक्र करते हुए कहा कि सिरसा से हिसार वाया फतेहाबाद-अग्रोहा रेल लाईन के प्रस्ताव को भी सिरे चढ़ाने की पहल हुई। सिरसा को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलने के साथ ही डबवाली की वर्षों से चली आ रही रेलवे लाईन पर ओवरब्रिज की मांग भी वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंजूर हुई। डबवाली से कालांवाली के बीच रेलवे लाईन का प्रस्ताव भी योजना आयोग के पास पहुंच चुका है। इसके अलावा डिंग मंडी का रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण हुआ, साथ ही कालांवाली, एलनाबाद, तलवाड़ा तथा टोहाना के कुदनी में भी अंडरब्रिज मंजूर हुए। कांग्रेस सांसद ने बताया कि करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए की डबवाली से हिसार वाया सिरसा-फतेहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग दस को चार मार्गीय बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई। इसके अलावा केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से सिरसा संसदीय क्षेत्र में विभिन्न सड़कों को चौड़ा करने व दुरुस्त बनाने के लिए 350 करोड़ का शुरुआती पैकेज मंजूर हुआ। उन्होंने ग्रामीण विकास से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि करीब 256 गांवों में राजीव गांधी सेवा केंद्र बने है। साथ ही कुशलता विकास केंद्रों के जरिए युवाओं, महिलाओं तथा समाज के कमजोर वर्गों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया। डा. तंवर ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की ओर हरियाणा में सबसे अधिक 12 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिरसा संसदीय क्षेत्र में खोले गए। इसके अलावा 11 आरोही   मॉडल स्कूल भी सिरसा क्षेत्र में खुले। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउटेंटस के कोचिंग सेंटरको भी सिरसा शहर में स्थापित किया गया। सांसद के प्रयासों से ही बडोपल में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी मिली। साथ ही रतिया, ऐलनाबाद और डबवाली में नए कॉलेज खोले गए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, होशियारी लाल शर्मा, कुलदीप गदराना, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय छौक्कर, भूपेश मेहता, नवीन केडिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

लोकतंत्र की जड़ें करें मजबूत : उपायुक्त

सिरसा। सीएमके नेशनल पीजी गल्र्ज कॉलेज में आज चौथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन  जिला उपायुक्त डा. जे.गणेसन की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने नए मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किए तथा मतदाता शपथ भी दिलाई। 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उपायुक्त डा. जे.गणेसन ने जिलावासियों, विशेषकर हाल ही में पंजीकृत हुए मतदाताओं को बधाई देेते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्र के नवनिर्माताओं द्वारा हम सबको दिए गए संवैधानिक अधिकारों को समर्पित हैं जिन्होंने धर्म वर्ग, जाति, संप्रदाय, भाषा, धर्म या सामाजिक-आर्थिक दृष्टि के मतभेद किए गए बिना प्रत्येक भारतीय नागरिक को वयस्क मताधिकार का अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग देश की लोकतांत्रिक संरचना की मर्यादा बनाए रखने में गर्व महसूस करता है तथा निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों के द्वारा हाल ही में संपन्न हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के देश में करोड़ों मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में शामिल करने में सफलता पाई। 
उपायुक्त ने कहा कि हम अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए संविधान द्वारा दिए हुए सर्वाेत्तम उपहार का प्रयोग कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनकर इसे अत्याधिक सफल बनाएं, आप सबकी सहभागिता एक मजबूत जीवंत और अधिक भरे-पूरे लोकतंत्र की ओर ले जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त ने मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में निष्ठा रखते हुए प्रण करते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में वोट देंगे और धर्म, वंश, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी प्रभाव में आकर वोट नहीं देंगे।
उन्होने बताया कि  जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 41 हजार 480 तक पहुंच गई है जिनमें 4 लाख 48 हजार 456 पुरुष मतदाता और 3 लाख 93 हजार 02 महिला मतदाता है। जिस प्रकार से जिला में 62.02 प्रतिशत लोगो के नाम मतदाता सूचि में शामिल होचुके है जिनमें 60 प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं को पहचान- पत्र वितरित भी किया जा चुके है।

सांगवान चौक पर नहीं रुकेंगी बसें

सिरसा। शहरवासियों की मांग पर उपायुक्त ने आज यातायात परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय सांगवान चौक पर किसी भी रोडवेज की बस, कार, टैक्सी का खड़ा न होने दें। उनके  इन आदेशों से सांगवान चौक पर सार्थक परिणाम  भी देखने को मिले है।
उपमंडलाधिकारी नागरिक संत लाल पचार ने आज स्वयं सांगवान चौंक का दौरा कर यह सुनिचिश्त किया कि कोई भी बस या जीप सांगवान चोंक पर न खड़ी हो।  उन्होंने बताया कि आज से रानियां, डबवाली की तरफ जाने वाली रोडवेज व प्राईवेट बसे सिरसा क्लब के पास खड़ी होगी। सांगवान चौक पर वाहनों की भीड़ होने के कारण  दुर्घटना का खतरा बना रहता  था और शहर में जाने वाले लोगो का भी अव्यवस्था  का सामना करना पड़ता था। लोगो की सुविधा को देखते हुए शहरवासियों की मांग पर  यह निर्देश दिए गए है कि यहां तक  कि आज चौक  पर पूरा दिन यातायात पुलिस की गाडी और रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक की गाडी खड़ी रही। इन गाडियों में तेनात सभी कर्मचारियों ने यहांपर खड़ी होने वाली सवारियों को भी बार बार समझाया और सिरसा क्लब के पास जाने के  लिए कहते हुए दिखाई दिए। यातायात विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने कोई वाहन यहां नही रुकने दिया। पचार ने बताया कि आगामी कई दिनों तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि कोई भी वाहन सांगवान चौक पर न खड़ा हो। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की मांग पर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के शुरू  में शहर में विडियोग्राफी करवाई जाएगी और दुकानदारो को बताया जाएगा ताकि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण  हटाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा नियमानुसार कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने बताया कि शहर में अन्य चौको व चौराहो से  भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी चौको व चौराहो पर यातायाता पुलिस के कर्मचारी व होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे।

Friday 24 January 2014

व्यापारी बैठे क्रमिक अनशन पर


सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने आज से भगत सिंह चौक पर क्रमिक अनशन शुरू किया है। शहर में सड़कों के पुनर्निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं की मांग को लेकर शुरू किए गए इस अनशन में आज पहले दिन हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर रोशन लाल गोयल, महासचिव केदार पहावा, सचिव जयप्रकाश भोलूसरिया व संत लाल गुंबर बैठे। हीरालाल शर्मा ने कहा कि प्रशासन को सड़कों के नवनिर्माण के लिए पर्याप्त समय दिया गया था और व्यापार मंडल ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है इसलिए व्यापार मंडल ने आज से अपना अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पांच सदस्य प्रात: 10 से लेकर सायं 5 बजे तक अनशन पर रहेंगे। हीरालाल शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल हमेशा से व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है और इसी कड़ी में यह आंदोलन चलाया जा रहा है। शहर में सड़कों की हालत बहुत खराब है, व्यापारियों की सुरक्षा पर्याप्त नहीं है, आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं, किसी भी चौराहे, बाजार में लाईट की सुचारू व्यवस्था नहीं है। इन घटनाओं को लेकर व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है इसलिए मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को सभी ट्रेड यूनियनें समर्थन देकर इनके प्रतिनिधि स्वयं शामिल हो रहे हैं। आज अनशन स्थल पर व्यापार मंडल के सरंक्षक राजकरण भाटिया व कृष्ण गुप्ता, आंनद बियाणी, अंजनी कनोडिया, किशन मोंगा, सुरेश गोयल, सतीश शर्मा, सोम सेठी, युवा व्यापार मंडल के प्रधान महासचिव कपिल अनेजा, खेम चंद गोयल, लेखराज सचदेवा, गंगाराम गुप्ता सहित व्यापार मंडल के अनेक सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

140 पेटी देसी शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सिरसा। बाजेकां मोड के पास स्पेशल पुलिस स्टाफ ने अवैध शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है। कैंटर से 140 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में तस्करी कर भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने बाजेकां मोड़ के पास नाकाबंदी की। आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस ने हिसार की ओर से आ रहे एक कैंटर को तलाशी के लिए रुकवाया। तलाशी में कैंटर से 140 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में कैंटर चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान हांसी तहसील के गांव शेखपुरा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह शराब कहां से लाई जा रही थी और सिरसा में किसको दी जानी थी।

धुंध के कारण तीन कारें टकराईं

डबवाली। गांव सांवतखेड़ा के समीप आज सुबह धुंध के चलते तीन कारें आपस में टकरा गई। जिसमें एक कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।  जानकारी के अनुसार गांव सांवतखेड़ा के समीप आज सुबह धुंध के चलते सिरसा की ओर से आ रही दो कारें आपस में टकरा गईं। इसी दौरान डबवाली की ओर से आ रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त कारों से जा टकराई। हादसे में कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन पंजाब की बरीवाला मंडी निवासी हरमीत सिंह ने बताया कि वे सिरसा आ रहा था। उसके साथ जीत सिंह, नंद लाल, साधु राम, गुजरंट सिंह निवासीगण बरीवाला मंडी थे। कार को गुरजंट चला रहा था। गांव सांवतखेड़ा के समीप सामने से आ रही दो कारों में भिडंत हो गई। उनकी कार भी दुर्घटनाग्रस्त कारों से टकरा गई।

आप पार्टी लोकतंत्र के लिए खतरा

सिरसा। मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. केवी सिंह ने आम आदमी पार्टी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। मुख्यमंत्री के तौर पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर लोगों को गुमराह किया। उन्होंने यह बात गांव ओटू में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। डा. सिंह डबवाली में 16 फरवरी को होने वाली रेल पुल रैली का न्यौता देने के लिए रानियां हलके के गांव ओटू सहित फिरोजाबाद, हबोली, ढाणी सतनाम, रामपुर थेड़ी, रंजीतपुर थेड़ी, नगराना, नकोड़ा, संतावाली, भडोलियावाली, संतनगर, हरिपुरा, दमदमा, धर्मपुरा, करीवाला तथा बणी का दौरा किया।
डा. केवी सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आचरण लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मर्यादा के विपरीत है। उनकी सरकार में कानून मंत्री सोमनाथ भारती का आचरण भी विधि से खिलाफ है। ऐसे दल एक प्रजातांत्रित शासन प्रणाली के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से आम जनता को सावधान रहने की जरूरत है। यह दल लोगों को बरगलाने और जनभावनाओं से खिलवाड़ करने का काम करते है।

नागरिक परिषद ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। नागरिक परिषद सिरसा ने जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर शहर में अतिक्रमण समाप्त करने, यातायात सुचारू करने तथा रेहडिय़ों के लिए उचित व्यवस्था करने सहित अनेक समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन देने के बाद नागरिक परिषद के सदस्यों के साथ इन सभी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने कुछ सख्त निर्णय लिए है। नागरिक परिषद के अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने बताया कि उपायुक्त ने फैसला लिया है कि आगामी 27 जनवरी से शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। सबसे पहले शहर में वीडियो ग्राफी होगी और लोगों को दुकानदारों को सावधान किया जाएगा ताकि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटा लें और ऐसा न होने पर प्रशासन कार्यवाही करेगा। चोपड़ा ने बताया कि बैठक में मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों व यातायात पुलिस प्रभारी से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि नगर परिषद यह तय करे कि कहीं भी रेड लाईट खराब न हो और खराब होने पर उन्हें तुरंत ठीक करवाया जाए। इसी प्रकार बाजारों में सड़कों पर पीली लाईन को दुबारा से लगवाया जाए। इसी प्रकार यातायात पुलिस भी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक चौराहे पर पुलिस के कर्मचारी यातायात की निगरानी करें और जाम की स्थिति न बनें। परिषद के अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा ने बताया कि उपायुक्त ने रेहडिय़ों के लिए सब कमेटी का गठन किया है जो यह तय करेगी कि रेहडिय़ां कहां नियमित रूप से लगेंगी और कहां बिल्कुल नहीं लगेंगी। कुछ स्थानों पर रेहड़ी लगाने के लिए समय का निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सांगवान चौक पर अस्थाई बसों के ठहराव को यहां से हटाकर सिरसा क्लब के समीप स्थापित कर दिया है ताकि यहां पर जाम की स्थिति न रहे। उन्होंने बताया ज्ञापन में मुख्य डाकघर के पास खाली स्थान पर पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की जाए, पुराना शहर थाना परिसर व पुराना राजकीय कन्या विद्यालय परिसर का भी पार्किंग के लिए उचित प्रयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर सेवा निवृत आईजी सी आर कसवां, डा. आर एस सांगवान, सुरेंद्र भाटिया, हीरालाल शर्मा, रमेश मेहता एडवोकेट व अन्य प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे।

Thursday 23 January 2014

व्यापारियों ने किया थाने का घेराव


सिरसा। शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर लोगों का आक्रोश अब सड़कों पर उतरने लगा है। सिरसा के व्यापारियों ने आज शहर में रोष प्रदर्शन किया और शहर थाने का घेराव किया। सभी व्यापारी शहर थाने के समक्ष धरना लगाकर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। थाने के सामने किए गए इस रोष प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। व्यापारियों की मांग थी कि किसी भी लूटपाट की घटना का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पिछले 20 दिन के अंतराल में व्यापारियों से लूट की तीन बड़ी वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस लुटेरों को पकडऩा तो दूर अब तक किसी का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। व्यापारियों का कहना था कि कल उन्हें मोबाइल विक्रेता से हुई लूट में प्रयुक्त बैग बरामद हुआ है। इस बैग को बरामद करने के लिए पुलिस को आग्रह किया गया था लेकिन आठ घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बैग बरामद करने नहीं पहुंची। व्यापारियों का नेतृत्व कर रहे मोबाइल विक्रेता एसोसिएशन के प्रधान पंकज कामरा ने बताया कि मोबाइल विक्रेता से हुई लूट के मामले में पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। उस पर पुलिस का रवैया ढुलमुल है। इसी के विरोध में आज उन्होंने शहर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया है। अब प्रशासन अब भी नहीं चेता तो व्यापारी प्रदेशस्तरीय आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शनकारी व्यापारियों को सीआईए प्रभारी अरुण बिश्रोई ने बातचीत कर शांत करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। 

इनेलो में तीन लाख से अधिक सक्रिय बूथ कार्यकर्ता : अभय

सिरसा। एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह समूचे इनेलो कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि पूरे देश में उनका सबसे बड़ा और सबसे मजबूत संगठन है जिसमें तीन लाख से भी अधिक सक्रिय बूथ कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाने को हर पल तैयार हैं। वे आज एलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां की अनाजमंडी में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण सम्मेलन में उपस्थित इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एलनाबाद हलके में 4 हजार सक्रिय बूथ लेवल कार्यकर्ता तैयार हुए हैं जो बेमिसाल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बेशक कुछ आवश्यक जिम्मेदारियों के चलते वे अपने कार्यकर्ताओं से पिछले कुछ समय से नहीं मिल सके मगर उनसे भी अधिक जिम्मेदारी हलके के इनेलो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है जो सतत सक्रिय रहकर न केवल अपनी पार्टी की नीतियों को मजबूत करें बल्कि कांग्रेस सरकार को चलता करने का काम करें।  उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को प्र्रेरित करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन एक घंटा पार्टी की नीतियों को प्रचारित करने का कार्य करें ताकि अन्य राजनीतिक दल के लोग भी इनेलो में शामिल हो सकें। इस अवसर पर गांव जसानिया के सरपंच जयवीर सिंह सहारण ने अपने अनेक साथियों सहित इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। उनके साथ इनेलो में शामिल होने वालों में महावीर बाजीगर, दलीप, महावीर सहारण, हंसराज बाजीगर, रूलीचंद न्यौल, रणसिंह सहारण, प्रताप आदि अनेक लोग मौजूद थे। ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस मौके पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए। इससे पूर्व इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती का आकलन उसके कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से होता है और इनेलो इस मामले में सबसे अव्वल है।

Wednesday 22 January 2014

हड़ताल से जनता परेशान

दूसरे दिन भी कामकाज ठप्प
कई इलाकों की बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित

सिरसा। कर्मचारी संगठनों ने आज लगातार दूसरे दिन हड़ताल रखकर कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली कर्मचारी आज 33केवी बिजली घर के मुख्य द्वार के समक्ष एकत्रित हुए। यहां सरकार व सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वेतन विसंगतियों को दूर किया जाया, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएं।  कर्मचारी नेता सुरजीत सिंह बेदी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को बातचीत में मान रही है लेकिन उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगें लागू नहीं होंगी तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल का असर शहर में देखने को मिला। शहर के कई हिस्सों में रात्रि 11 बजे बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई जोकि सुबह 11 बजे बहाल हुई।
उधर रोडवेज की हड़ताल में शामिल हुए कर्मचारी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज रोडवेज के कर्मचारियों व अन्य संगठनों के कर्मचारियों ने बस अड्डा के समक्ष धरना दिया। धरने पर बैठे कर्मचारी नेता मदन लाल ने बताया कि तालमेल कमेटी से मिलीभगत कर सरकार ने हड़ताल समाप्त करवाई है। अब हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गिरफ्तार कर्मचारी नेताओं को बिना शर्त शीघ्र ही रिहा नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
दूसरी ओर सीडीएलयू में गैर शिक्षक कर्मियों व अनुबंधित कर्र्मियों ने आज भी हड़ताल रखी। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कर्मचारियों ने कहा कि कल भी उनकी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय में ठप्प रहा।

व्यापारियों का क्रमिक अनशन कल

सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संरक्षक राजकरण भाटिया, कृष्ण गुप्ता व वरिष्ठ उपप्रधान मा. रोशनलाल गोयल ने कहा कि व्यापार मंडल अपनी मांगों के समर्थन में कल 24 जनवरी से भगत सिंह चौक पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरु करेंगे। इस अनशन में प्रति दिन व्यापार मंडल के पांच सदस्य भूख हड़ताल करेंगे। अनशन की अध्यक्षता  व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा करेंगे। व्यापारी नेताओं ने  बताया कि प्रशासन को जिन बाजारों की सडकेें टूटी हुई हैं उनको सीसी बनाने के लिए 15 दिन का समय दिया था और साथ ही बाजारों में पर्याप्त स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने की मांग की थी।  इन मुद्दों पर  व्यापारी वर्ग में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। सभी व्यापारियों ने  मोबाइल विक्रेता से हुई करीब साढे चार लाख रुपए की लूट व ज्वैलर दुकान पर हुई लूटपाट की घटनाओं पर रोष प्रकट किया। व्यापारियों ने मांग की कि दोनों घटनाओं के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

मौसम हुआ सुहाना, किसानों के खिले चेहरे

सिरसा। आज सुबह से हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। इस बार से किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। आज पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। इस बारिश से फसलों को खासा फायदा मिलेगा और उत्पादन में बढ़ौतरी होगी।
आज सुबह से ही आसमान में बादल घिरे हुए थे। करीब 11 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई जोकि दोपहर बाद तक जारी रही।

Tuesday 21 January 2014

हड़ताल पर रहे कर्मचारी

विभिन्न विभागों का कामकाज हुआ प्रभावित
सरकार के खिलाफ नारेबाजी

सिरसा। विभिन्न मांगों को लेकर आज भी कई विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने हड़ताल करके सरकार के खिलाफ विरोध  प्रदर्शन किया। वैसे इस हड़ताल का कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। हड़ताल में पीडब्लयूडी विभाग, बिजली निगम, मार्किट कमेटी व आईटीआई कॉलेज के अनुबंधित कर्मचारी ही शामिल थे। सभी ने अपने-अपने विभाग के कार्यालय समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया।
आज बिजली निगम के कर्मचारियों ने 33 केवी बिजली घर के समक्ष एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।  कर्मचारी नेता सुरजीत सिंह बेदी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को बातचीत में मान रही है लेकिन उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगें लागू नहीं होंगी तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर विजयपाल जाखड़, राजमंदिर शर्मा ने कहा कि कर्मचारिचयों की जायज मांगों पर कोई कार्रवाई न कर सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियों का प्रमाण दे रही है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेती तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन हो सकता है।

उधर स्थायी नियुक्ती की मांग को लेकर आज प्रदेश भर में आईटीआई के अनुबंधित अनुदेशकों ने हड़ताल की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी कड़ी में सिरसा स्थित आईटीआई में भी अनुबंधित अनुदेशक एकत्रित हुए और कक्षाओं का बहिष्कार किया।अनुबंधित कर्मियों ने कालेज के मुख्य द्वार के समक्ष एकत्रित हो नारेबाजी की। सर्व अनुबंध अनुदेशक कल्याण मंच के प्रदेश महासचिव टेकचंद ने बताया कि प्रदेश में करीब ढाई हजार अनुदेशक अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुदेशकों की स्थायी नियुक्ती को लेकर मंच के बैनर तले लंबे अरसे से संघर्ष किया जा रहा है। सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

छात्र से 15 हजार की नकदी छीनी

सिरसा। चौपटा बस अड्डे के पास गत दिवस आईटीआई में पढऩे वाले एक छात्र को नशीला पदार्थ सुंघाकर हजारों रुपयों की राशि लूट ली गई। सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन गांव लूदेसर निवासी अनिल कुमार पुत्र भूप ने बताया कि वह सरदुलगढ़ स्थित आईटीआई कॉलेज में पढ़ता है। गत दिवस वह सरदुलगढ़ जाने के लिए चौपटा बस अड्डे पर पहुंचा। इसी दौरान अड्डे के पास मोबाइल की शॉप करने वाला पवन कुमार उसके पास आया। पवन ने उसे कोई नशीली चीज सुंघा दी, जिससे वह बेहोश हो गया। आरोप है कि पवन ने अनिल की जेब में पड़ी 15 हजार रुपये की नगदी निकाल ली। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

सड़क दुर्घटना में चार घायल

सिरसा। निलियां वाली के पास सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव बप्पा निवासी जगदीश कुमार कार में अपने रिश्तेदारों के साथ जिसमें छिन्द्र कौर, सुमित्रा देवी व ओमप्रकाश आदि शामिल है के साथ गत दिवस पंजाब स्थित गुरूहर साहब गया था। वापस लौटते समय गांव निलीयांवाली के पास कार व बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों ने सभी को अस्पताल में दाखिल करवाया।

ग्राम पंचायत पर फंड के दुरुपयोग का आरोप

सिरसा। गांव घोतड़ में हरियाणा ग्रामीण विकास फंड का ग्राम पंचायत द्वारा काफी दुरुपयोग किया गया है। फंड से मिली 8 लाख 55 हजार रुपये की राशि को ग्राम पंचायत ने पंचायती भूमि पर हो रखे अवैध कब्जे पर खर्च कर दी। जबकि प्रबंध निदेशक हरियाणा ग्रामीण विकास फंड प्राशासकीय बोर्ड के पत्र क्रमांक एचआरडीएफ 2011/10645 दिनांक 30 मार्च 2011 में साफ तौर पर कहा था कि मिली स्वीकृत राशि इस्तेमाल अवैध अतिक्रमण किये गये स्थान पर खर्च नहीं की जाएगी। अब ग्राम पंचायत के खिलाफ गांव के ग्रामीण लामबंद्ध हो चुके हैं और उन्हें उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करके सरपंच व प्रशासकीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है, लेकिन उपायुक्त द्वारा इस दिखा में कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा। ग्रामीण  रविन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर , कृष्ण पुत्र गगन राम, जगदीश पुत्र भूप, कृष्ण पुत्र खंगा राम आदि ने उपायुक्त को 26 दिसंबर 2013 को ग्राम पंचायत की इस घपले बाजी के बारे में बताया था। जिसमें कहा गया कि गांव घोतड़ की पंचायती भूमि मुरबा नंबर 172 किला नंबर 3 पर काफी लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिसकी पुष्टि 9 फरवरी 2013 को हुई निशानदेही से हो चुकी है और ग्राम पंचायत ने कब्जाधारियों को यहां से हटाने के लिए केस भी किया हुआ है। प्रदेश सरकार के हरियाणा ग्रामीण विकास फंड की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए 8 लाख 55 हजार रुपये की जारी की गई थी। उक्त राशि को सरपंच ने पंचायत अतिक्रमण वाली भूमि पर गली निर्माण पर लगा दिया। जबकि यह राशि यहां नहीं खर्च की जा सकती थी। उक्त ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत राशि का दुरुपयोग प्रशासकीय कर्मचारियों से मिल कर किया गया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि दोषियों पर कार्रवाही हो सके। 

अनाज मंडी में चोरी

सिरसा। अनाज मंडी स्थित एक आढ़ती की दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी पर हाथ साफ कर गए। आढ़ती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि चोर अनाज मंडी की दुकान ंनबर 146 बी में घुस गए। चोरों ने ताला तोड़ कर गल्ले में रखी 13 हजार 9 सौ रुपये की नगदी चुरा ली। आज सुबह जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो ताला टूटा देखकर दुकान मालिक सुभाष को सूचित किया। सुभाष ने दुकान पर पहुंचकर चोरी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunday 19 January 2014

रिश्वतखोर जेई गिरफ्तार

10 हजार की रिश्वत राशि सहित विजीलैंस ने दबौचा
ड्यूटी मैजिस्टे्रट की मौजूदगी में रंगे हाथ पकड़ा गया
ठेकेदार से टावर लगाने की एवज में मांगी थी राशि


सिरसा। हरियाणा विद्युत निगम प्राइवेट लिमिटेड सिरसा के जेई विपिन जैन को आज विजीलैंस की टीम ने गांव ढुढिय़ांवाली से रिश्वत लेते हुए 10 हजार रुपये की नकदी सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

बताया गया है कि गांव करीवाला से ढुढिय़ांवाली तक विद्युत निगम द्वारा 132 केवी लाइन डालने का कार्य ठेकेदार के मार्फत करवाया जा रहा है। इस लाइन के लिए 48 टॉवर लगाने का ठेकेदार प्राइवेट फर्म को दिया गया है। काम की देखरेख निगम का जेई विपिन जैन कर रहा था। बताया गया है कि वह प्रति टॉवर ठेकेदार से रिश्वत की मांग करता था। पहले लगाए गए 10 टॉवरों की एवज में भुगतान किया जा चुका था। लेकिन आगे के कार्य को सुचारू रूप से करवाने के लिए जेई ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग को की।
विजीलैंस विभाग हिसार के इंस्पेक्टर भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि ठेकेदार पूर्ण राम की शिकायत उन्हें मिली थी। जिसपर उन्होंने सिरसा के उपायुक्त जे. गणेशन को मामले से अवगत करवाया और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अनुभव मेहता की अगुवाई में टीम का गठन किया। ठेकेदार को विजीलैंस टीम ने रंग लगे 10 हजार रुपये राशि के 500-500 के नोट दे दिए। आज ठेकेदार ने गांव ढुढियांवाली स्थित साईट पर जाकर जेई की राशि दी। विजीलैंस टीम ने इस दौरान जेई विपिन जैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ठेकेदार पूर्ण राम ने बताया कि करीवाला से ढूढियांवाली तक 48 टॉवर लगाने का कार्य वह करवा रहा है। प्रति टॉवर जेई उनसे रिश्वत मांगता है। इसी के चलते उन्होंने विजीलेँस को शिकायत की। आज विजीलैंस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचा और उसने रिश्वत राशि जेई को दी।

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 
नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की
सांसद ने शुरु किया पोलियो प्रतिरक्षण अभियान

सिरसा। सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जनवरी 2011 के बाद से देश में पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को इस बीमारी के लिए चिन्हित देशों की सूची से हटा दिया है। पोलियो मुक्त राष्ट्र की आधिकारिक घोषणा 11 फरवरी 2014 को होगी।
तंवर रविवार को सामान्य अस्पताल में 0 से पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की बूंदे पिलाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में दुनिया के पोलियो से जुड़े मामलों में आधे से अधिक भारत में थे लेकिन केंद्र सरकार के गहन प्रयास की बदौलत पिछले तीन साल में देश के किसी भी भाग से वाइल्ड पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया। तंवर ने कहा कि पोलियो से निपटने में भारत की अभूतपूर्व प्रगति से 2014 की पहली तिमाही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के समूचे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के पोलियो मुक्त होने के प्रमाणपत्र का रास्ता साफ करेगी।
उप सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाने के लिए कुल 590 बूथ बनाए गए हैं जिनमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 590 बूथों के साथ-साथ 51 ट्रांजिस्ट बूथ बनाए गए हैं। अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2160 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। विभाग द्वारा 743 टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ-साथ 121 मोबाइल टीमें और 51 टां्रजिट भी बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से पांच वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को कवर करने के लिए विभिन्न स्थानों के अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी से 21 जनवरी तक तीन दिन के इस अभियान में प्रथम दिन 19 जनवरी को सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की दवा पिलाई जाएगी। उसके बाद विभागीय कर्मचारी 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर ड्राप्स पिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि हालांकि विभाग द्वारा 1,76,608 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इससे भी कहीं अधिक बच्चों को ड्राप्स पिलाने के प्रबंध विभाग द्वारा किए गए हैं। बसों, रेलवें व अन्य साधनों के माध्यम से बाहर से आने वाले बच्चों को भी पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जानी है। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ईट भ_ों पर रह रहे मजदूरों के पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाई जानी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से सभी बस कंडक्टरों व ड्राईवरों से कहा है कि वे बूथों पर बस अवश्य रोके ताकि बस में बैठे पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जा सके। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान राजेश गोयल, होशियारी लाल शर्मा, डॉ. राजकुमार, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. सुभाषिणी, डॉ. विपुल गुप्ता, डॉ. कमल जांगड़ा, डॉ.अमनदीप मित्तल, योगेश खन्ना, दवेंद्र मोंगा, डॉ. सतीश बांसल, अमित सोनी आदि उपस्थित थे।

जिला में धारा 144 लागू

सिरसा। जिलाधीश डॉ. जे गणेसन ने प्रदेश में विभिन्न कर्मचारियों ूयूनियनों, संगठनों द्वारा 20 से 23 जनवरी तक हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर सिरसा जिला में शंाति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दंड आपराधिक प्रक्रिया 1973 की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए  पूरे जिला को 15 खंडों में बांटकर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की तैनाती थाना क्षेत्रवार की गई है और सभी ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को सम्बंधित थाना प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है।
जिलाधीश के आदेशानुसार सभी उपमंडलाधिकारी को संबंधित उपमंडल क्षेत्रों का ओवर इंचार्ज बनाया गया है और जिला के अतिरिक्त उपायुक्त को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिला का ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। आदेशों के तहत थाना क्षेत्र के साथ-साथ रोडवेज डिपो व सबडिपो के क्षेत्र में भी ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। जिलाधीश ने बताया कि ये आदेश 19 जनवरी से ही लागू है। आदेशों में कहा गया है कि जिला में पडऩे वाले सभी बस अड्डों की 200 मीटर की परिधि में लोगों के झुंड व युनियन के धरने-प्रर्दशन को निषेध कर दिया गया है। 

Saturday 18 January 2014

सिरसा बंद का रहा मिला-जुला असर

बिजली आंदोलन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, किया प्रदर्शन

सिरसा। बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ बिजली आंदोलन संघर्ष समिति व ऑल इंडिया स्टूडैंट्स फैडरेशन सिरसा के आह्वान पर आज सिरसा बंद किया गया। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। समिति सदस्य सड़कों पर उतरे और बाजारों को बंद करवाया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य बस स्टेंड पर पौना घंटे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर जाम लगाया। प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।
बिजली आंदोलन संघर्ष समिति व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फैडरेशन के बैनर तले आज सैकड़ों लोग लालबत्ती चौक स्थित टाऊन पार्क में एकत्रित हुए तथा बाद में बाजारों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दुकानदारों से बंद में शामिल होने का आह्वान किया। सुबह-सवेरे जहां लोगों ने रोजाना की तरह अपनी दुकानें खोली वहंी जैसे ही प्रदर्शनकारी बाजारों में उतरे तो दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
टाऊन पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए बिजली आंदोलन संघर्ष कमेटी के प्रदेश संयोजक एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव रोशन सुचान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली कीमतों में भारी वृद्धि की गई है। सात से आठ रुपये प्रति यूनिट के अनुसार बिजली के बिल आ रहे हैं। इस लूट के खिलाफ संघर्ष समिति पिछले छह माह से बिजली बिलों का बहिष्कार करवा रही है। धरने, प्रदर्शन व अनशन के बावजूद सरकार नहीं जागी और अब आर-पार की लड़ाई का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि आज के प्रदर्शन में हजारों लोगों ने शामिल होकर यह साबित कर दिया है कि अब जनता अपने हकों के लिए चुप नहीं बैठेगी तथा सरकार की हर जनविरोधी नीति का जवाब देगी। सुचान ने सरकार को चेतावनी देते कहा कि सरकार ने आज के सिरसा व सोनीपत के बंद सबक नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में बंद किया जाएगा। संघर्ष समिति के सह सचिव मनोज पचेरवाल व प्रवक्ता सी. भोला ने कहा कि बिजली बिल बहिष्कार करने वाले गांवों का बकाया माफ नहीं हुआ तो कांग्रेस के सभी विधायकों व मंत्रियों का घेराव किया जाएगा। इसके पश्चात सभी लोगों ने हाथों में बिजली मूल्य वृद्धि विरोधी बैनर व तख्तियां लेकर बाजारों में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी बस स्टेंड के जाम लगाकर बैठ गए। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बस स्टैंड से निकलने वाली बसें भी रोड जाम के कारण रुक गई। बस स्टेंड से बसों का आवागमन एक घंटे के लिए बंद रहा।

फर्नीचर गोदाम में लगी आग

सिरसा। सूरतगढिय़ा बाजार की गली बेरी वाली में आज दोपहर फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। इस घटना में गोदाम में रखा एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सूरतगढिय़ा बाजार की गली बेरी वाली स्थित धीरज फुटेला के गोदाम में आग लग गई। आगजनी से प्लास्टिक की कुर्सियां जल गईं। दोपहर को करीब पौने दो बजे गोदाम में से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना गोदाम मालिक धीरज को दी। सूचना मिलने के बाद गोदाम संचालक और दमकल मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की तीन गाडिय़ों ने आधा घंटा में आग पर काबू पाया। फुटेला ने बताया कि आग से गोदाम में रखी एक लाख रुपये कीमत की प्लास्टिक की कुर्सियां जलकर राख हो गईं।

गणतंत्र दिवस समारोह : टीमों का हुआ चयन

सिरसा। प्रत्येक वर्ष की भांति  इस बार भी आगामी 26 जनवरी को जिला में गणतंत्र दिवस समारोह  हर्षाेल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ध्वजारोहण करेंगे।  इस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया। एक दर्जन से भी अधिक सरकारी व निजी क्षेत्र के स्कूलों ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी। उपमण्डल अधिकारी ना. संत लाल पचार की अध्यक्षता में अधिकारियों की चयन समिति ने आधा दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया।
उपमण्डल अधिकारी संत लाल पचार ने बताया कि  हेलन केलर दृष्टिबाधित स्कूल द्वारा गु्रप सांग ,राजस्थानी नृत्य के लिए  डाईट डिंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलकला व न्यु सतलुज स्कूल की कोरियोग्राफी,  महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा डांडिया, गिद्दा के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा, एक्शन सांग के लिए दि सिरसा स्कूल की टीम का चयन, राष्ट्रीय गान के लिए  डी ए वी स्कूल का चयन किया गया है। इसके अलावा, स्थानीय आर के जे श्रवण एवं      ...शेष पृष्ठ चार पर

Friday 17 January 2014

हादसे में छात्र की मौत

सिरसा। गांव गुडिय़ाखेड़ा के निकट गत रात्रि ट्रैक्टर ने आईटीआई में पढऩे वाले एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गांव गुडिय़ाखेड़ा निवासी 22 वर्षीय इन्द्र कुमार पुत्र भागीरथ चौपटा स्थित आईटीआई कॉलेज में पढ़ता था। रात को करीब सात बजे वह अपने दोस्त रमेश के साथ खेतोंं की तरफ जा रहा था। रास्ते में ईंट भ_े वालों के टै्रक्टर ने इन्द्र को कुचल दिया। दुर्घटना में इन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोस्त रमेश ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर चौपटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे  में लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लिपिक घायल
उधर, डबवाली रोड बाईपास पर आज एक ट्रक ने एक साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार कमलकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। बताया गया है कि कमलकांत वायुसेना केन्द्र स्थित केन्द्रीय विद्यायल में लिपिक के पद पर कार्यरत है।

बिजली संघर्ष समिति का सिरसा बंद कल

सिरसा। बिजली आंदोलन संघर्ष समिति द्वारा बिजली दरों में सरकार ओर से की गई वृद्धि के खिलाफ कल 18 जनवरी को सिरसा और सोनीपत में बंद रखा जाएगा। संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक रोशन सुचान ने सिरसा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से बंद में बढ़चढ़ कर शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा बिजली दरों में डेढ़ रुपये प्रति यूनिट की कटौती बहुत ही मामूली है और बिजली आंदोलन संघर्ष समिति, ऑल इंडिया स्टूडैंन्ट्स फैडरेशन व अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा जनहित में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इस आंदोलन से घबराई हुई है। जनता के आंदोलन से डरकर सरकार मामूली कटौती  करके उन्हें गुमराह कर रही है। लोग सरकार के झांसे में नहीं आने वाले और कल 18 जनवरी को सिरसा व प्रदेश के अन्य जिलों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन होगा। बंद को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक रोशन सुचान, सहसचिव मनोज पचेरवाल, हैप्पी बक्शी, सुरेन्द्र ढल, पिनेश बागड़ी व राजकुमार आदि के नेतृत्व में सिरसा में दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है ताकि बंद पूरी तरह से सफल हो सके। संघर्ष समिति ने सभी वर्गों से बंद में सहयोग देने की अपील की है। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में जिला संयोजक हरबंस लाल शर्मा, मांगेराम पनिहारी, लीला राम, श्रीराम, वेदप्रकाश, का. रामकिशन द्वारा ग्रामीणों को भारी संख्या में बंद में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर बताया कि कल सुबह से ही बाजार बंद रहेंगे।  उन्होंने समाजसेवी संगठनों, आम नागरिकों व दुकानदारों से बिजली बिलों में वृद्धि पर बंद में सहयोग देने का आह्वान किया है। संघर्ष समिति का कहना है कि कल सिरसा के अलावा ऐलनाबाद में बंद रखा जाएगा। रानियां व डबवाली में सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये जाएंगे। आंदोलन कारियों ने कहा कि बिजली के मीटर ज्यादा तेज गति से चलते हैं जिससे बिल अधिक आ रहा है और कल सिरसा बंद पूरी तरह से ऐतिहासिक होगा।

रेलों में हड़ताल को लेकर हुआ मतदान

सिरसा। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा रेलों में हड़ताल के लिए मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारी आज सिरसा कार्यालय में एकत्रित हुए। मतदान को लेकर बैलेट बॉक्स को क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अमित सोनी ने सील किया। 
             यह जानकारी देते हुए शाखा सचिव यशपाल भारद्वाज ने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में नई योजना को बंद कर पुरानी पेंशन नीति को अपनाने, वेतन के साथ 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का विकल्प करना, स्टेशन मास्टर का प्रवेश ग्रेड 4200 रुपए करने के साथ साथ 4600 ग्रेड पे को 4800 करना, रेलवे में 12 घंटे की ड्यूटी को पूर्णतया समाप्त करना, बोनस की गणना मूल वेतन पर करना आदि मांगों का निपटारा अभी तक नहीं हुआ है। भारद्वाज ने बताया कि इसे लेकर हड़ताल के लिए मतदान करवाया जा रहा है। यदि बहुमत हड़ताल के पक्ष में होगा तो रेल कर्मी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर हड़ताल पर विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

किसान ने निगला जहर

सिरसा। गांव सूबाखेड़ा में गत सायं एक किसान ने मानसिक परेशानी के चलते जहर खा लिया। ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सूबाखेड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र कर्मचंद खेतीबाड़ी करता है। पिछले कुछ समय से औमप्रकाश किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।

रैली निकाल दिया पल्स पोलियो जागरूकता का संदेश
दो बूंद जिंदगी की पिलाना भूल न जाना
उपायुक्त ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिरसा। जिला में आगामी 19 से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का संदेश जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उपायुक्त डा. जे गणेसन ने सामान्य अस्पताल परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं, लार्ड शिवा कालेज के विद्यार्थी व स्कूली बच्चों, पेरामेडिकल स्टाफ आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र नैन, डा. वीरेश भूषण, चिकित्सा अधीक्षक व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थि थे।
उपायुक्त डा. गणेसन ने कहा कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत आगामी 19 से 21 जनवरी तक जिला में 0 से पांच वर्ष आयु के 1, 76, 608 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे जिम्मेवारी व मेहनत के साथ पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में कार्य कर सफल बनाए और प्रयास करें कि विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य की शतप्रतिशत प्राप्ति हो। उन्होंने कहा कि हालांकि हरियाणा के साथ-साथ पूरा भारतवर्ष पोलियोमुक्त हो चुका है फिर भी पड़ोसी देशों से आने वाले प्रवासी लोगों के कारण हमें बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सिविल सर्जन डा सुरेन्द्र नैन ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं। जिला में पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाने के लिए कुल 590  बूथ बनाए गए हैं जिनमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 590 बूथों के साथ-साथ 51 ट्रांजिस्ट बूथ बनाए गए हैं।