BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 18 April 2015

जांच के योग्य नहीं गुरमीत सिंह द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री : सीएफएसएल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने लगाई अदालत में हाजिरीसाध्वी यौन शोषण मामले में आगामी सुनवाई 20 अप्रेल को
हत्या मामलों में 2 मई की तारीख मुकर्रर

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने शनिवार को साध्वी यौन शोषण तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख द्वारा लगाई गई हस्तलिपि की जांच पर सीएफएसएल के जांच अधिकारियों ने अपना जवाब प्रस्तुत किया। इसके अलावा छत्रपति हत्या मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के 313 के बयान दर्ज किए गए। वहीं रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष के गवाह भुगताए गए। लंबी चली सुनवाई के बाद साध्वी यौन शोषण मामले में 20 अप्रेल की तारीख तय की गई है जबकि दोनों हत्या मामलों में 2 मई को आगामी सुनवाई होगी। 
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने 9 बजकर 20 मिनट पर स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। साध्वी यौन शोषण मामले में आज सीएफएसएल के जांच अधिकारी को हस्तलिपि की जांच रिपोर्ट पेश करनी थी। जांच अधिकारी तो अदालत में पेश हुए लेकिन उन्होंने हस्तलिपि की जांच में सक्षम न होने की बात कही। जांच अधिकारी का कहना था कि जांच के लिए आरोपी डेरा प्रमुख द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री जांच के योग्य नहीं है।
यह है जांच सामग्री :
उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण के आरोप में फंसे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने अदालत से एक पत्र की हस्तलिपि की जांच सीएफएसएल से करवाए जाने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार यह पत्र यौन शोषण मामले में गवाही देने वाली साध्वी की ओर से काफी समय पूर्व कथित रूप से डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को लिखा गया था। आरोपी इस पत्र को अदालती में सबूत के तौर पर प्रस्तुत करना चाहता है। विगत 6 अप्रेल को सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत सिंह की इस याचिका को स्वीकार करते हुए सीएफएसल को हस्तलिपि की जांच के आदेश दिए थे। लेकिन आज सीएफएसएल के जांच अधिकारी ने अदालत में प्रस्तुत होकर इस पत्र की हस्तलिपि की जांच करने में असमर्थता जताई। इस पर अदालत ने इस मामले में आगामी 20 अप्रेल की तारीख निर्धारित कर दी।
वहीं छत्रपति हत्या मामले में आरोपी गुरमीत सिंह के 313 के बयान दर्ज हुए जबकि रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष के छह गवाह भुगताए गए। इन दोनों हत्या मामलों में आगामी सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख मुकर्रर की गई है।

Thursday 16 April 2015

जमीन हड़पने के पुराने तौर-तरीकों पर उतरा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

साथ लगती जमीन पर शौच करके फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप
परमार्थ कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने लगाया डेरा प्रमुख व एक अन्य पर आरोप
जमीन दान करने का बनाया जा रहा दबाव
जान से मारने की धमकी भी मिली
पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

सिरसा। परमार्थ कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी इकबाल सिंह का कहना है कि उसकी 21 कनाल, 17 मरले भूमि डेरा सच्चा सौदा के बिल्कुल साथ सटे शाहपुर बेगू में है। यह जमीन पंजाब वक्फ बोर्ड के अंतर्गत है जिसका पट्टा उसके पिता दीदार सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के नाम पर है। इकबाल सिंह का कहना है कि वह पट्टे की राशि नियमित रूप से जमा करवाता चला आ रहा है। डेरा सच्चा सौदा की 45 मेंबरी कमेटी का सदस्य धर्मराज इकबाल सिंह की इस भूमि के कुछ हिस्से में रिहायश के तौर पर रहता है। आरोप है कि डेरा मुखी की शह के चलते डेरा प्रेमियों द्वारा इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी जमीन हड़पने का पुराना तरीका अपना रहे हैं। डेरा प्रेमियों की भीड़ जबरन उसकी जमीन में घुसकर वहां शौच करती है जिससे जमीन में बीजी गई फसल तहस-नहस हो चुकी है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी उस पर यह भूमि डेरा को दान करने का दबाव बना रहे हैं। इकबाल सिंह ने एक बार डेरा को लिखित में शिकायत दी थी जिस पर उसने अपनी खराब हुई फसल का मुआवजा मांगा। डेरा की तरफ से इकबाल को 15 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में उसकी फसल खराब नहीं होने दी जाएगी। इकबाल का आरोप है कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा प्रेमियों द्वारा उसके घर में दो बार चोरी भी करवाई। उसने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज ने 13 अप्रेल 2015 को डेरा मुखी की शह पर अपने मोबाइल नंबर 94666-63000 से इकबाल सिंह के मोबाइल नंबर 93542-14657 पर फोन करके धमकी दी कि 'तू अपनी जिंदगी के चार दिन जी ले, मुझे मालिक से हुक्म मिलने की देर है। तुझे आग लगा देंगे। तेरे घर का नामोनिशान मिटा देंगे।' इकबाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी को बताया कि बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। कई जघन्य अपराधों के मामले उस पर चल रहे हैं। डेरा मुखी की शह पर धर्मराज द्वारा दी जा रही धमकियों के चलते उसका परिवार डर के साये में जिंदगी जी रहा है और मानसिक तनाव में हैं। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, धर्मराज व अन्य डेरा प्रेमी उसे जानी नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं और वे इस अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इकबाल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व धर्मराज मेंबर 45 कमेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके परिवार की हिफाजत के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।

Thursday 9 April 2015

सिख की दाढ़ी नोंचने जैसा कार्य नहीं कर सकते संत दादू : जीत सिंह

पाठी के कंधे पर रखकर चल रही है राजनीतिक बंदूक
चोरमार गुरुद्वारा के पाठी की दाढ़ी नोंचने का मामला
दादूवाल के समर्थन में आई एचएसजीपीसी, पुलिस अधीक्षक से मिले


गुरुवार, 09 अप्रेल 2014
पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे सिख नेता
सिरसा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जीत सिंह का कहना है कि सिख धर्म प्रचारक संत बलजीत सिंह दादू किसी सिख की दाढ़ी नोंचने के बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। वे पूरी तरह निर्दोष हैं और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। जीत सिंह आज यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अश्विन शैणवी से मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों चोरमार गुरुद्वारा के पाठी ने बलजीत सिंह दादू पर दाढ़ी नोंचने का आरोप लगाया था। उनके साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह खालसा ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी और पुलिस को भी शिकायत की गई। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस मामले में बलजीत दादू के साथ आ खड़ी हुई है। कमेटी के नेता आज दादू के समर्थन में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे।
जीत सिंह ने कहा कि ओछी मानसिकता वाले लोगों ने मीडिया के माध्यम से संत दादूवाल के खिलाफ गलत प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पाठी बग्गा सिंह के खिलाफ चोरी के आरोप लग चुके हैं। उसकी छवि दागदार है और सुखविंद्र सिंह खालसा पाठी का इस्तेमाल कर दादू की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दादू के साथ है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
संतो के सामने हो मामले का निपटारा
जीत सिंह ने कहा कि चोरमार साहिब गुरुद्वारा के संतों के समक्ष दादू जाने को तैयार हैं। दूसरे पक्ष के लोग भी संतों के समक्ष अपनी बात रखें। वहीं दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एचएसजीपीसी सदस्य जसबीर भाटी, एलनाबाद सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान लखविंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, परमजीत माखा सहित अन्य सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।

Monday 6 April 2015

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने लगाई हाजिरी

रणजीत हत्या मामले में 23 गवाहों को अनुमति
तीनों मामलों में अब 18 को होगी पेशी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज बलात्कार तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी गुरमीत सिंह द्वारा लगाई गई हस्तलिपि की जांच वाली याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसी के साथ रणजीत हत्या मामले में आरोपी पक्ष द्वारा 23 गवाहों को पेश करने की अनुमति दी गई। छत्रपति हत्याकांड में आरोपी पक्ष द्वारा लगाई गई याचिकाओं पर आज बहस हुई। तीनों मामलों में आगामी सुनवाई के लिए अदालत द्वारा 18 अप्रेल की तारीख मुकर्रर की गई है।
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। सुनवाई के दौरान रणजीत हत्याकांड में आरोपी पक्ष द्वारा सौंपी गई गवाहों की सूची में से प्रमाणिकता के आधार पर अदालत ने 23 गवाहों को पेश करने की अनुमति दी। ज्ञातव्य हो कि डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे रणजीत सिंह की हत्या का आरोप भी डेरा प्रमुख सहित अन्य लोगों पर है। इस मामले में आरोपी पक्ष की गवाहियां शुरू होनी हैं। आरोपी पक्ष ने 53 गवाहों की सूची अदालत को सौंपी थी जिस पर विगत 6 अप्रेल को दोनों पक्षों में बहस हुई। आज अदालत ने इस सूची में से 23 गवाहों को प्रमाणिकता के आधार पर उचित मानते हुए गवाही की अनुमति आरोपी पक्ष को दी।
वहीं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आरोपियों द्वारा लगाई गई दो याचिकाओं पर आज अदालत में बहस हुई। इन याचिकाओं में सीबीआई के गवाह रहे पुलिस के जांच अधिकारी तत्कालीन एसआई विजय जाखड़ व सीबीआई के जांच अधिकारी डा. अरमानदीप सिंह को पुन: बुलाने तथा हत्या के मौके का मुआयना कोर्ट द्वारा स्वयं किए जाने की मांग की गई थी। इन याचिकाओं पर बहस के दौरान सीबीआई ने इसे पूर्ण रूप से तर्कहीन बताया। इन याचिकाओं पर फैसला फिलहाल नहीं हो पाया है।
साध्वी यौन शोषण प्रकरण में आज अदालत ने आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की याचिका पर निर्णय करते हुए साध्वी की हस्तलिपि की जांच चंडीगढ़ सीएफएसएल से करवाने के आदेश दिए। आदेश में सीएफएसल के एग्ज़ामिनर को 18 अप्रेल तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने तीनों मामलों में आगामी 18 अप्रेल की तारीख निर्धारित की है।

Saturday 4 April 2015

दुष्कर्म व हत्या मामलों में डेरा मुखी की पेशी 6 को

सीबीआई ने अदालत में दिया लिखित जवाब
दोनों पक्षों की बहस के बाद न्यायालय ने याचिका पर निर्णय रखा सुरक्षित

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज बलात्कार तथा हत्या मामलों में सीबीआई की  पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज साध्वी मामले में सीबीआई ने आरोपी डेरा प्रमुख की एक याचिका का जवाब अदालत के समक्ष पेश किया। इसके अलावा पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में आरोपी पक्ष द्वारा दो याचिकाएं अदालत के समक्ष लगाई गईं। तीनों मामलों में आगामी सुनवाई के लिए अदालत द्वारा 6 अप्रेल की तारीख मुकर्रर की गई है।
आज सुबह डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह ने स्थानीय अदालत पहुंचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। अदालत में सुनवाई शुरू होने के साथ सीबीआई ने आरोपी डेरा प्रमुख की एक याचिका का लिखित जवाब अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर बहस के बाद अदालत ने याचिका पर निर्णय आगामी तारीख के लिए सुरक्षित रख लिया। उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण के आरोपी डेरा प्रमुख ने सीबीआई अदालत में याचिका लगाकर इस मामले में गवाही देने वाली एक साध्वी की हस्तलिपि की जांच सीएफएसएल से करवाए जाने की मांग की थी जबकि सीबीआई ने इसे गैरजरूरी बताया। सीबीआई अदालत ने इस याचिका का निपटारा नहीं किया था। विगत दिनों गुरमीत सिंह ने यही याचिका उच्च न्यायालय के समक्ष लगाई। उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए सीबीआई अदालत को इस याचिका के निपटारे के निर्देश दिए। इस पर विगत 30 मार्च को अदालत ने सीबीआई को याचिका पर जवाब पेश करने को कहा था।
उधर, रणजीत हत्या मामले में आज आरोपी पक्ष द्वारा 53 गवाहों की सूची अदालत में पेश की गई। इस सूची में मौजूद गवाहों की प्रमाणिकता को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई।
पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में आरोपी गुरमीत सिंह के 313 के बयान होने थे लेकिन आरोपी पक्ष द्वारा दो याचिकाएं अदालत के समक्ष लगा दी गईं। पहली याचिका में 311 के तहत सीबीआई के गवाह रहे पुलिस के जांच अधिकारी तत्कालीन एसआई विजय जाखड़ व सीबीआई के जांच अधिकारी डा. अरमानदीप सिंह को पुन: बुलाने की मांग की। दूसरी याचिका में अदालत से मांग की गई है कि छत्रपति हत्या मामले में मौके का मुआयना कोर्ट स्वयं करे। याचिकाओं पर आज कार्रवाई नहीं हुई। अदालत ने तीनों मामलों में आगामी कार्रवाई के लिए 6 अप्रेल की तारीख निर्धारित की है। 

Friday 3 April 2015

विवाहिता ने लगाई फांसी

पुलिस ने किए मृतका के परिजनों के बयान दर्ज

सिरसा। रानियां चुंगी के समीप गत रात्रि एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी अपने पति से अनबन रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रानियां चुंगी निवासी रणदीप कौर (28)पत्नी श्याम लाल कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशानी थी। गत रात्रि रणदीप कौर ने कमरे में लगे गाडर पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। आज सुबह परिजनों को घटना के बारे में पता चला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। रणदीप कौर दो बच्चों की मां थी। मृतका के पिता बलवीर सिंह व भाई छिंदा सिंह निवासी रामनगरिया ने बताया कि करीब सात साल पहले रणदीप कौर की शादी रानियां चुंगी निवासी श्याम लाल से हुई थी। श्याम लाल ट्रक ड्राईवर है। छिंदा सिंह ने बताया कि गत रात्रि आठ बजे के करीब उसके पास उसके जीजा श्याम लाल का फोन आया कि वह अपनी बहन को ले जाए। उसके बाद आज सुबह पांच बजे फोन आया कि रणदीप कौर बीमार है जल्दी आ जाओ। उसने बताया कि जब वह परिजनों के साथ यहांं पहुंचा तो देखा कि रणदीप कौर की मौत हो चुकी थी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी अपने पति से अनबन रहती थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतका के परिजनों का बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

गिरिराज पर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर डीएसपी को सौंपी शिकायत

सिरसा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज डीएसपी सिटी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की।
कार्यालय में डीएसपी धर्मवीर सिंह को सौंपे ज्ञापन में होशियारी लाल शर्मा ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री गिरीराज सिंह ने अपने किसी कार्यक्रम में वार्तालाप के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक बहुत ही अशोभनीय, अवांछनीय, अभद्र व नस्लीय टिप्पणी की है। सिंह की इस टिप्पणी का विरोध भारत स्थित नाईजीरिया दूतावास के उच्चाधिकारियों द्वारा भारत सरकार के समक्ष दर्ज करवाया गया है क्योंकि केंद्रीय राज्यमंत्री की टिप्पणी में नाईजीरिया का नाम शामिल था।
शर्मा ने बताया कि गिरिराज सिंह की इस टिप्पणी से देश के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता तो आहत हुए ही हैं इसके साथ-साथ इस टिप्पणी में पूरे महिला जगत का अपमान भी हुआ है। इस टिप्पणी को लेकर देश के पूरे विपक्ष के साथ साथ सत्तारूढ़ दल के भी अनेक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए गिरिराज सिंह के खिलाफ कारवाई की मांग की है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्वक इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करके उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाए। इस मौके पर हरीश सोनी, हीरालाल शर्मा, राजकरण भाटिया, संगीत कुमार, बृजदान चारण, सरस्वती देवी, कुलवंत कौर, गुड्डी, संजय चावरिया, बंंसीलाल नाहर, बूटासिंह, हंसराज मोरवाल, युसूफ खान, पंकज शर्मा, आशीष खत्री आदि उपस्थित थे।

Thursday 2 April 2015

बस परिचालक से लूट का प्रयास

बस रुकवाकर छीना बैग
परिचालक ने पीछा कर पकड़ा
किया पुलिस के हवाले
कार सवार आरोपी के साथी हुए फरार

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के समीप आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस में एक लुटेरा परिचालक का बैग छीनकर भाग गया। परिचालक व अन्य यात्रियों ने उसे पीछा कर दबोच लिया जबकि उसके अन्य साथी गाड़ी में फरार हो गए। 
जानकारी के अनुसार आज सुबह सवा 11 बजे के करीब हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस सिरसा से हनुमानगढ़ जाने के लिए रवाना हुई। बस रानियां रोड पर पहुंची तो एक युवक ने बस को रुकने का इशारा किया। बस रुकते ही उक्त युवक बस में सवार हो गया। उक्त युवक के तीन साथी गाड़ी में सवार होकर बस के पीछे चलने लगे। रानियां रोड पर श्याम मंदिर के समीप बस में सवार युवक ने परिचालक मनोज कुमार से कहा कि मेरे कुछ साथी भी हनुमानगढ़ जाना चाहते हैं और वे गाड़ी लेकर आ रहे हैं बस रुकवाओ। इसके बाद परिचालक मनोज कुमार ने बस रुकवाई। जैसे ही बस रुकी उक्त युवक परिचालक के हाथ में लिए बैग को झपट्टा मारकर छीनकर भागने लगा। परिचालक शोर मचाते हुए युवक के पीछे भागा। बस में सवार यात्रियों ने भी युवक का पीछा किया। जैसे ही युवक गाड़ी के समीप पहुंचा वह नीचे गिर पड़ा। परिचालक मनोज ने उसे दबोच लिया। अपने साथी को पकड़ा हुआ देख गाड़ी में सवार अन्य लुटेरे गाड़ी लेकर मौके फरार हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में लिया। आरोपी युवक की पहचान गुरचरण सिंह के रूप में हुई है। परिचालक मनोज कुमार के बैग में करीब 900 रुपए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

करंट से किसान की मौत

सिरसा। क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा स्थित खेत में ट्यूबवैल की मोटर चलाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा में राजेन्द्र पुत्र पंजाब सिंह खेतीबाड़ी करता है। गत दिवस वह खेत में पानी लगाने के लिए गया था। ट्यूबवैल की मोटर चलाने के बाद वह कार्य में जुट गया। इसी बीच अचानक मोटर बंद हो गई। राजेन्द्र मोटर बंद होने के बाद ट्यूबवैल के पास गया। इस दौरान उसे जोरदार करंट का झटका गया। वह बचाव के चिल्लाया। इस दौरान पड़ोस के खेतों में कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग दर्ज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कांग्रेसियों ने फूंका केंद्रीय मंत्री गिरिराज का पुतला

सिरसा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता होशियारीलाल शर्मा के  नेतृव में सुभाष चौक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला फूंका।
शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता रोजाना उल जलूल बयानबाजी कर देशवासियों का ध्यान भंग करना चाहते हैं। लोगों को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाने वाली भाजपा की असलियत सबके सामने आ चुकी है। एक ओर नरेंद्र मोदी नारी सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े बयान देते हैं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता रोजाना महिलाओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करके नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबंध में बयानबाजी करके गिरिराज सिंह ने अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा नेता सोनिया गांधी सरीखी नेता के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करते हैं तो आम महिला की कितनी इज्जत करते हैं किसी से नहीं छुपा। शर्मा ने ऐसी बयानबाजी करने के लिए गिरिराज सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा भाजपा द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की। इस मौके पर राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, वेदप्रकाश भाट, संगीत कुमार, आजाद केलनिया, सज्जन कुमार, बृजदान चारण, बलवीर सिंह, देवेंद्र सोनी, हंसराज मोरवाल, सुभाष खत्री, रामदास बजाज, ताराचंद, रामगोपाल शर्मा, मदन चौर्बजा, विशाल शर्मा, आशीष खत्री, तरूण चौहान आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज पर भड़की महिला कांग्रेस:वहीं जिला सिरसा महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है जिसका महिला कांगे्रस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि शायद केंद्रीय मंत्री यह भूल गए हैं कि वे एक ऐसी महिला के लिए ओछे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा के लिए अर्पित कर दिया। इसलिए इस प्रकार की बयानबाजी उनकी महिलाओं के प्रति घटिया एवं ओछी मानसिकता ही दर्शाती है। महिला अध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज के नेतृत्व में अनेक महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मावड़ी माता मंदिर पर मेला का आयोजन

सिरसा। प्रातपगढ़ पार्क स्थित मावड़ी माता मंदिर परिसर में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में आयोजित मेला में जिला के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और पंजाब क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और मिट्टी निकालकर पूर्व में हुई भूल की क्षमा याचना की।
मंदिर के पुजारी राधेश्याम जोगी ने बताया कि मावड़ी माता मंदिर पर साल में दो बार चैत्र मास और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें सिरसा जिला के अलावा राजस्थान से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में आकर शीश नवाते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर की मान्यता है कि जिस बच्चे का कान बहता हो, बच्चा तुतलाता हो और जो बच्चा जन्म के बाद काफी समय तक चले न उसकी मन्नत मांगी जाती है। उन्होंने बताया कि मावड़ी माता की कृपा से श्रद्धालुओं की मन्नत अवश्य ही पूरी होती है। मन्नत पूरी होने के बाद माता के चरणों में चांदी का कान, जीभ और पांव चढ़ाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में मिट्टी खोदकर चढ़ाने का मतलब श्रद्धालु द्वारा जाने अनजाने में की गई गलती पर मिट्टी डालकर क्षमा मांगना है।
मंदिर परिसर में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाकर प्रसाद, चुन्नरी, अनाज, शक्कर, चावल, घी, झाडू और नमक आदि चढ़ाकर घर में सुख-समृद्वि की कामना की। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित खेत्रपाल मंदिर में सिंदूर, सरसों का तेल और प्रसाद चढ़ाया। बाद में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मिट्टी चढ़ाकर पूर्व में जाने अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा याचना की। मेला परिसर में लगी स्टालों पर महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी की।

Wednesday 1 April 2015

ठेके को ताला जड़ किया प्रदर्शन

चत्तरगढ़पट्टी में महिलाओं ने जताया रोष
एक सप्ताह में ठेका हटाने का मिला आश्वासन

सिरसा। चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में खुले देसी शराब के ठेके पर आज क्षेत्र के लोगों ने ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र से ठेका हटाया जाना चाहिए। यह ठेका मोहल्ले की मुख्य सड़क पर है। सुबह से देर रात तक यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबी रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। आज ठेके के समक्ष काफी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया। 
महिलाएं ठेके के आगे ही बैठ गई। उनका कहना था कि जब तक ठेका यहां से हटाया नहीं जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्रवासियों का कहना था कि ठेके के कारण वार्ड की बहू-बेटियों का वहां से आना-जाना मुश्किल हो गया है। ठेके के आगे दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग वहां हुड़दंग मचाकर माहौल को खराब कर रहे हैं। इस ठेके के कारण क्षेत्र की अमन शांति भंग हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद ठेके से हटाने की दिशा में प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। इसी के चलते महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और तुरंत प्रभाव से ठेके को हटाए जाने की मांग की। ठेके पर ताला जड़े जाने और प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद ठेकेदार स्वयं मौके पर पहुंचा और उसने बातचीत से इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी  ठेके को हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद ठेकेदार शराब ठेके का स्थान बदलने के लिए लिखित में एक सप्ताह का समय मांगा, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

रोडवेज कर्मियों ने दिया धरना

सिरसा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी सिरसा डिपो के सदस्यों ने आज डिपो प्रशासन की वायदा खिलाफी के विरोध में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता डिपो प्रधान मदनलाल खोथ, रामकुमार, चंद्रशेखर धम्मी, चंचल बिश्रोई, भीम सिंह ने संयुक्त रूप से की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्वकर्मचारी संघ सिरसा के पूर्व जिला प्रधान महेंद्र शर्मा व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान आत्माराम सहारण ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक को गत 12 मार्च 2015 को मांगपत्र सौंपकर डिपो से संबंधित समस्याओं का निदान करने का अनुरोध किया गया था। इनमें तकनीकी वेतनमान को आधार मानकर कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय टाइम स्केल देना, कर्मशाला में ठेकाप्रथा समाप्त कर पक्की नियुक्ति करना, परिचालकों के लिए खुल्ले पैसे का बंदोबस्त करना, बकाया पड़ा टीए व ओवरटाईम को तुरंत प्रभाव से देना प्रमुख मांग के रूप से शामिल था। महाप्रबंधक ने गत 30 मार्च 2015 तक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था जो अब तक नहीं हुआ। कर्मचारी नेताओं ने डिपो प्रशासन को चेताते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुईं तो धरना अनिश्चितकालीन हो सकता है।

हादसे में मिस्त्री की मौत

सिरसा। गांव मंगाला के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ढाणी मल्लेकां निवासी राजेन्द्र पुत्र सतनाम सिंह ट्रैक्टर मिस्त्री था। आज सुबह वह बाइक पर मंगाला की ओर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही राजेन्द्र की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे के बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और सिरसा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मानसिक बीमार महिला का टूटा दम

सिरसा। भाई कन्हैया आश्रम में बीमारी के चलते एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि दिमागी रूप से बीमार महिला पिछले आठ माह से आश्रम में रह रही थी। आश्रम के सेवकों ने महिला का ईलाज भी शुरू करवा रखा था लेकिन उसका दम टूट गया। सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने इस महिला को बहुतकनीकी संस्थान के निकट भटकते हुए बरामद किया था और ईलाज के लिए भाई कन्हैया आश्रम में भिजवाया था।