BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday 30 April 2014

कांडा ने लिया समर्थन वापिस

सरकार को नहीं खतरा
हुड्डा का गुणगान करने वाले कांडा के बदले सुर
मंत्रियों व विधायकों के फोन टैपिंग का लगाया आरोप

सिरसा। क्षेत्र के विधायक गोपाल कांडा ने आज हुड्डा सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में राज्यपाल जगननाथ पहाडिय़ा से मुलाकात की और उन्हें हुड्डा सरकार से समर्थन वापिस लेने का पत्र थमाया। इस मौके पर तेज बांसल एडवोकेट, अशोक बुआनीवाला, जय सिंह बिश्रोई, राकेश मित्तल, हरिओम भाली, दीपक कुमार व अन्य भी उनके साथ मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि गोपाल कांडा ने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की है और पार्टी के गठन का आधिकारिक ऐलान वे 2 मई को गुडग़ांव में करने वाले हैं। 'हरियाणा लोकहित पार्टीÓ के नाम से गठित होने वाले नए दल का मुख्यालय भी गुडग़ांव में ही होगा। 
आज सुबह करीब 11 बजे गोपाल कांडा चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को पार्टी से समर्थन वापिस लेने संबंधी पत्र सौंपा। इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांडा ने हुड्डा पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए कांग्रेस को समर्थन दिया था। इस दौरान वे अपने वायदों पर खरे उतरे लेकिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने वायदाखिलाफी की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में मंत्री पद केवल नाम के लिए ही मिलता है, सभी मंत्रालयों की कमान  स्वयं हुड्डा के हाथों में है। वे लोकहित में कार्य करना चाहते हैं जबकि कांग्रेस में रहते हुए ऐसा संभव नहीं है। इसलिए वे अपनी अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसकी नींव आमजन की सेवा भावना पर आधारित होगी। इसी के चलते उन्होंने कांग्रेस सरकार से समर्थन वापिस लिया। इसके साथ ही जब गोपाल कांडा से यह पूछा गया कि उनके साथ कौन-कौन से दिग्गज राजनीतिज्ञ आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनके फोन टेप करवाए जा रहे हैं और फोन टेप करवाने वालों से ही पूछ लें, उन्हें सब पता होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान गोपाल कांडा ने नई पार्टी की नीतियों के बारे में 2 मई को गुडग़ांव में विस्तार से बताने की बात कही। इस दौरान कांडा ने क्रांतिकारी और लोकहित की सोच रखने वालों से  नई पार्टी से जुडऩे की अपील भी की। 
प्रदेश में जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई थी, उसके अनुसार विधायक गोपाल कांडा के हुड्डा सरकार से समर्थन वापस लेने के कयास लगाए जा रहे थे। लोकसभा चुनावों में भी विधायक गोपाल कांडा तटस्थ बने रहे और उन्होंने कांग्रेस से बराबर दूरी बनाए रखी थी।

बच्ची सहित दो की मौत
कार की टक्कर लगने से एक बच्चा घायल

सिरसा। क्षेत्र में हुए विभिन्न हादसों में आज एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिए गए हैं।
गांव साहुवाला प्रथम निवासी रोहताश की 6 वर्षीय पुत्री रूचिका और 5 वर्षीय पुत्र प्रिंस अपनी दादी के साथ गांव के ही मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गए थे। वापिस लौटते समय सड़क पार करते हुए एक कार ने दोनों बच्चों को चपेट मार दी। हादसे में रूचिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिंस घायल हो गया। घायल को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाया गया।
उधर गांव तारुआना में ट्रैक्टर पलटने से किसान जसबीर पुत्र हरचरण सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जसबीर अपने खेत में हल चला रहा था। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जसबीर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। बुरी तरह घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। कुछ ही देर बाद उसका दम टूट गया। पुलिस ने इस संदर्भ में इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

तूड़ी बनाते लगी आग, लाखों जलकर राख

सिरसा। एलनाबाद के गांव मि_नपुरा में खेत में तूड़ी बनाते समय लगी आग में तूड़ी बनाने की मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली सहित लाखों जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 15 एकड़ का रकबा आग से तबाह हो चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मि_नपुरा गांव के किसान देवीलाल भांभू पुत्र दूड़ाराम के खेत में तूड़ी बनाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान तूड़ी बनाने वाली मशीन में चिंगारी से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। दमकल की गाड़ी में ड्राइवर कृष्ण, फायर मैन रंजीत, पंजाब सिंह व कुलवंत इत्यादि कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग में जला ट्रैक्टर भूप सिंह पुत्र श्योचंद का था। आग बुझाने तक 15 एकड़ में पड़ा भूसा जलकर राख हो गया था। किसानों का कहना है कि मशीनरी व भूसे की अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपये है।

Tuesday 29 April 2014

नाबालिगा से दुष्कर्म

आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में

सिरसा। ओढां में नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की सिरसा के सामान्य अस्पताल में चिकित्सीय जांच करवाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
गांव ओढां निवासी पीडि़ता की मां ने बताया कि दो दिन पूर्व उनका पूरा परिवार खेत में गया हुआ था। इस दौरान उनकी 16 वर्षीय पुत्री जोकि नौंवी कक्षा में पढ़ती है घर पर अकेली थी। आरोप है कि गांव में शैटरिंग की दुकान पर कार्य करने वाला अश्विनी उनके पीछे से घर में आया और उसकी पुत्री को नशीली वस्तु सुंघा दी। इसके बाद उसकी पुत्री बेसुध हो गई और अश्विनी उसे उठाकर ले गया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दी। आज पुलिस ने उनकी पुत्री को गांव से ही बरामद किया और अश्विनी को भी हिरासत में ले लिया। नाबालिगा ने परिजनों को उसके साथ दुष्कर्म की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस पीडि़ता को चिकित्सीय जांच के लिए सिरसा सामान्य अस्पताल लाई। पुलिस का कहना है कि चिकित्सीय रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सातवें चरण का मतदान कल

सिरसा। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत कल पंजाब सहित देश के सात राज्यों व दो केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया होगी। इसी के चलते सिरसा से पंजाब के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Monday 28 April 2014

हाथ काटा, मौत

अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

सिरसा। चोपटा के गांव रुपाणा में एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर चोपटा थाना में तीन अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव रुपाणा गंजा निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र सोहन लाल आज सुबह घर से बाजार गया था। वापिस लौटते समय गांव के मंदिर के पास तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे रोका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों में से एक युवक ने सुरेन्द्र का हाथ पकड़ा और एक अन्य ने तेजधार हथियार से बाजू काट दी। हमलावर मौके से फरार हो गए। सुरेन्द्र बेसुध होकर गिर पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सिरसा सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार अत्याधिक रक्त स्राव के कारण सुरेन्द्र की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि सुरेन्द्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया।

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

सिरसा। सदर सिरसा पुलिस ने घर में घुसकर दलित युवती से छेड़छाड़ करने पर महिला की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को छेड़छाड़ व एससीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गांव शहीदांवाली निवासी राणो पत्नी सिद्धूराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इसी गांव निवासी महाबीर पुत्र पृथ्वीराम 26 अप्रैल की दोपहर उसके घर में आ घुसा और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने महिला के बयान पर महाबीर के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

मिला मच्छर का लारवा तो होगा जुर्माना : डीसी

सिरसा। उपायुक्त डा अंशज सिंह ने बताया कि जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एनाफलीज मच्छर का लारवा पाए जाने पर सम्बन्धित संस्थानों व परिसरों के मालिकों का चालान कर 500 रुपए से 2000 रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि लारवा पाए जाने के मामले में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार की ढील न बरती जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे शहर में एंटी लारवा टैमीफॉस नामक दवाई का छिड़काव नगर परिषद अधिकारियों से मिल कर करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से भी कहा कि वे शहर में हाईरिस्क क्षेत्र की पहचान भी करें और एंटी लारवा दवाई के छिड़काव के साथ-साथ मच्छर पैदा होने से रोकने सम्बन्धित जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि मलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त के नमूने लेने के लिए 240 फीवर ट्रीटमैंट डिपो (एफटीडी) बनाए गए हैं जिन पर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्करों की रक्त नमूने लेने के लिए डयूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के एमपीएचडबल्यू स्तर के अधिकारी स्कूलों में असैम्बली के दौरान मलेरिया बुखार से बचाव के बारे में बच्चों को जागरूक करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि ये फीवर ट्रीटमैंट डिपो मलेरिया संवदेनशील गांवो के सरकारी स्कूलों में भी स्थापित किए जाएंगे ताकि स्कूल समय में बुखार होने पर बच्चे  के रक्त का नमूना लेकर लैबोट्रेरी में जांच करवाई जा सके क्योंकि बुखार के समय रक्त का नमूना लेने पर की गई जांच में मलेरिया होने या न होने की स्पष्ट रिपोर्ट मिल पाती है। जिला में मलेरिया रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालू वर्ष 2014 में 34 हजार  रक्त की स्लाइडें तैयार कर मलेरिया की जांच की जा चुकी हैं जिनमें से 14 मलेरियाग्रस्त मामले सामने आए हैं। रक्त स्लाइड तैयार करने के लिए जिला में आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों की भी सहायता ली जा रही है।

बसपा ने शव यात्रा निकाल फूंका पुतला

सिरसा। बहुजन समाज पार्टी की जिला सिरसा इकाई ने पिछले दिनों योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा दलितों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक ब्यान के विरोध में सभी जिला पदाधिकारियों ने आज बाबा रामदेव की शवयात्रा निकाली और बाबा रामदेव मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शहर भर में प्रदर्शन किया। बाद में सभी जिला कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर बाबा रामदेव का पुतला फूंका। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त था तथा सभी ने एक सुर में कहा कि ये साधु नहीं बल्कि स्वादु हैं, ऐसे ढोंगी बाबा को फौरी तौर पर गिरफ्तार करके जेल में भेजा जाना चाहिए। सुभाष चौक पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी ने कहा कि आज देश-प्रदेश के दलित जागरूक हो चुके हैं। दलितों से जहां भी अन्याय एवं अत्याचार होगा वहां पर बसपा उनके साथ खड़ी है।

Sunday 27 April 2014

कांग्रेस ने फूंका रामदेव का पुतला

सिरसा। बाबा रामदेव के दलितों के प्रति की गई टिप्पणी के विरोध स्वरुप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा के नेतृत्व में आज सुभाष चौक पर बाबा रामदेव का पुतला फंूका और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। 
कांग्रेस कार्यकर्ता शर्मा के नेतृत्व में आज सुबह सुभाष चौक पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की और रामदेव के पुतल फूंका। शर्मा ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलितों की बस्ती में हनीमून मनाने जाते हैं पर लोगों द्वारा भारी विरोध हो रहा है। यदि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो अव्यवस्था फैलने का खतरा है। उन्होंने रामदेव के बयान की कड़ी निंदा करते हुए दलितों से माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि विवाद और बाबा रामदेव के बीच चोली दामन का रिश्ता हो गया है। देश के लिए यह और भी दुर्भाग्य की बात है कि जिस बयान की देश भर के राजनेता व आम जनता विरोध कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी बाबा रामदेव के पक्ष में सफाई पेश कर रही है। योग के बहाने राजनीति का पाठ पढ़ाने वाले रामदेव ने उन संत फकीरों को भी कलंकित किया है जिन्होंने लोगों को ज्ञान दिया व समाज सुधार में विशेष भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि गांधी परिवार ने देश सेवा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। राहुल गांधी जैसे युवा नेता आज देश के करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल हैं। उन पर इस प्रकार की टिप्पणी करना दूषित मानसिकता को दर्शाता है। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पूर्णचंद गिरधर, संगीत कुमार, गंगाबिशन चालिया, निर्मल गनेरीवाला, चंद्रभान गोयल, रमेश खट्टर, जगदीश कुमार, बजदान चारण, रामकुमार निरंकारी, कंवर सैन आर्य, फूला राम योगी आदि मौजूद थे।

उपवासियों का पारना 2 को सिरसा में

सिरसा। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी ने कहा कि आचार्य तुलसी के जन्म शताब्दी अवसर पर चल रही अहिंसा यात्रा का दो मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर सिरसा में पड़ाव होगा और इस दिन विशाल समागम में उपवासियों का पारना होगा। यात्रा के दौरान ङ्क्षडग मंडी के निकट एक सरकारी स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आचार्य महाश्रमण ने बताया कि यह यात्रा 2013 में शुरु हुई थी जो अक्तूबर 2014 में दिल्ली में संपन्न होगी। आचार्य तुलसी की जन्म स्थली लाडनू से शुरु हुई। इस यात्रा के दौरान वे अब तक राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, पंजाब के बङ्क्षठडा, मानसा होते हुए सिरसा की तरफ बढ़ रही है। हरियाणा यात्रा के दौरान 18 मई को जमालपुर गांव में आचार्य तुलसी के जन्म शताब्दी अवसर पर प्रांत स्तरीय कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि जैन समाज के साधु और गृहस्थ जीवन से जुड़े हुए लोग वर्ष भर एक दिन उपवास व एक दिन भोजन की तपस्या करते हैं और इस तपस्या का समारोह 2 मई को सिरसा मेें होगा। भगवान ऋषभ ने एक वर्ष तक निरंतर भूखे रहकर यह तपस्या शुरु की थी। जिसे बाद में संत जैन समाज ने इसे एक दिन उपवास व एक दिन भोजन के रुप में अपनाया है। आचार्य श्री ने बताया कि यात्रा के   यात्रा के दौरान वे जन्नोत्थान का काम कर रहे हैं और लोगों में नैतिकता, अङ्क्षहसा, नशा मुक्ति आदि के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एक प्रश्र के उत्तर में आचार्य श्री ने बताया कि देश में राजनीति अति आवश्यक है,लेकिन राजनीति में आने वाले लोगों को जनसेवा भावना से काम करना चाहिए। नैतिकता, संयम और अणुव्रत पर आधारित राजनीति ही सच्ची सेवा कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारत के पास ऐसा बहुत कुछ है जिस पर गौरव किया जा सकता है। सर्वप्रथम यह संतों और तपस्वियों की भूमि है जो अत्यंत गौरव का विषय है इसके साथ-साथ भारत के पास विशिष्ट ज्ञान का खजाना है। संस्कृत-पाली सहित अनेक भाषाओं में ऋषियों ने यहां ज्ञान ग्रंथ लिखे हैं, जिन पर गौरव किया जा सकता है। एक अन्य प्रश्र के उतर ने आचार्य श्री ने कहा कि भारत में सभी वर्गों में सद्भाव का प्रयास करना चाहिए और नैतिकता का विकास होना चाहिए। सभी लोग झूठ बोलने से बचें, तो स्वत: ही भ्रष्टाचार और अनैतिकता पर अंकुश लग जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता किसेे मिले यह प्रश्र  महत्वपूर्ण नहीं है, सत्ता जिसका मिले वे लोग इसे सेवा का माध्यम समझकर कार्य करें और जनता को सर्वोपरि समझे तो राजनीति भी अच्छी होगी और देश का विकास भी अच्छा होगा। संतों के राजनीतिक दखल के प्रश्र का जवाब देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि यदि सेवा भावना से कोई संत राजनीति में प्रवेश करता है तो आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन प्राय: प्राय: संत समाज को सीधे राजनीतिक दखल से बचना चाहिए बल्कि दूर रहकर राजनीतिक को दिशा निर्देशित करना चाहिए। धर्म क्या है का जवाब देते हुए आचार्य श्री ने कहा कि आत्म शुद्धि व चेतना शुद्धि करने के साधनों को धर्म कहा गया है। इस अवसर पर शासन सेवी पदम जैन, प्रदीप मेहता, घीसा राम जैन, देवेंद्र डागा, मनोज डागा, महावीर शर्मा, बंसत गुजरानी, कमल जैन सहित जैन समाज से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाजार में सांप, लोगों में हड़कंप

सिरसा। आज दोपहर को शहीद भगत सिंह चौक में अचानक एक सांप रेंगता हुआ आया और दुकान के आगे खड़ी स्कूटी में घुस गया। स्कूटी में सांप घुसता देख लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में दो युवको सांप को काबू किया। तब लोगों ने राहत की सांस ली।
हुआ यूं कि आज दोपहर को कृष्ण नामक युवक स्कूटी पर सवार होकर भगत सिंह चौक में खरीददारी करने के लिए आया। जैसे ही कृष्ण ने स्कूटी खड़ी कि इसी दौरान एक करीब दो फूट लंबा सांप रेंगता हुआ आया और लोगों को देख अपनी जान बचाने के चक्कर में स्कूटी में जा घुसा। सांप को स्कूटी में घुसता देख लोगों ने शोर मचाया। स्कूटी मालिक कृष्ण ने अपनी स्कूटी सड़क पर ही गिरा दी और सांप को तलाशने में जुट गया। उसके साथ अन्य युवक भी सांप को तलाशने में जुट गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लाठी व कपड़ों की सहायता से सांप को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका। सांप को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Saturday 26 April 2014

अस्पताल के समक्ष बवाल

चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही का आरोप
सिरसा। उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज गांव मल्लेवाला के लोगों ने डबवाली रोड स्थित आस्था अस्पताल के समक्ष बवाल काटा। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के कंपाउंडर की लापरवाही की वजह से महिला मरीज का हाथ काटने की नौबत आ गई है। उन्होंने कंपाऊडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अस्पताल के संचालक चिकित्सक ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए मरीज के परिजनों की कार्रवाई को गलत बताया।
जानकारी के अनुसार गांव मल्लेवाला निवासी जसप्रीत पत्नी गुरलाल को कुछ समय पूर्व ईलाज के लिए आस्था अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में जसप्रीत को इंजेक्शन लगाया गया और उसके बाद छुट्टी दे दी गई। आरोप है कि गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए बठिंडा के अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। यहां चिकित्सकों ने हाथ काटने की सिफारिश की है। बठिंडा के चिकित्सकों ने इसे ईलाज में लापरवाही बताया है। इसी के गुस्साए मरीज के परिजन आज अस्पताल के समक्ष एकत्रित हुए और मुआवजे के रूप में साढ़े चार लाख रुपये की मांग की। आस्था अस्पताल के संचालक डा. रजनीश नरूला ने बताया कि ईलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई है। मरीज के परिजन रुपये ऐंठने के लिए इस तरह दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Friday 25 April 2014

शॉपिंग काम्पलेक्स में लगी आग

सिरसा। हुडा सेक्टर 20 के शॉपिंग काम्प्लेक्स में स्थित एक दुकान में आज आग लग गई। आग से दुकान के फर्नीचर सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हुडा सेक्टर 20 स्थित शापिंग काम्पलेक्स की दुकान नंबर 109 में शॉट सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक वरुण ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हुई। सीडीएलयू के प्रवेश द्वार के नजदीक दमकल गाड़ी खराब हो गई। काफी समय तक माथापच्ची करने के बाद भी गाड़ी ठीक नहीं हो सकी। इसके बाद दूसरी गाड़ी मौके के लिए रवाना की गई। दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले दुकान का फर्नीचर, इंवर्टर, बैटरी, एलसीडी सहित अन्य सामान आग की चपेट में आ चुका था। दुकान मालिक वरुण ने बताया कि आगजनी की इस घटना से उसका करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

दो उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

सिरसा। जिला पुलिस ने दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भादंसं की धारा 174ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शहर सिरसा पुलिस ने 6 फरवरी 2014 को अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिए गए सिरसा निवासी सोमनाथ को गिरफ्तार किया है। सोमनाथ के खिलाफ 19 जून 2011 को थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। एलनाबाद पुलिस ने वार्ड 11 निवासी लालचंद को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 2 जनवरी 2012 को जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने लालचंद को 3 अप्रैल 2014 को उद्घोषित अपराधी करार दिया था।

सिने गार्डन पर मनमानी का आरोप

सिरसा। हिसार रोड स्थित इंटरटेनमेंट सेंटर की सेवाओं को लेकर सिविल अस्पताल के चिकित्सक ने स्थायी लोक अदालत का द्वार खटखटाया है। मामले की सुनवाई 6 मई को होगी। इस मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग को भी पक्षकार बनाया गया है।
सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. गुलशन चौहान ने स्थायी लोक अदालत में वाद दायर कर ओम सिने गार्डन के संचालकों पर मनमानी करने और ग्राहकों को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं को प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां पर पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। ग्राहकों को पानी खरीदकर ही प्यास बुझानी पड़ती है। टिकट के लिए खुले पैसे को लेकर भी ग्राहकों को ही प्रताडि़त किया जाता है। संस्थान द्वारा वाहन पार्किंग की एवज में 20 रुपये वसूले जाते है, जबकि वाहन के चोरी होने अथवा डेंट-पेंट होने पर अपनी जिम्मेवारी महज 250 रुपये निर्धारित की गई है।

Thursday 24 April 2014

खेतों में लगी आग, लाखों का नुकसान

गांव बेगू व बाजेंका में लगी आग

सिरसा। गांव बेगू के खेतों में आज सुबह अचानक आग लगने से 25 एकड़ पराली जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण तूड़ी बनाने वाली मशीन में घर्षण बताया गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक के बाद एक तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। गाडिय़ों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आस-पड़ोस के खेतों को आग से बचाने के लिए फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने नष्ट हुए खेतों की घेराबंदी कर पानी डाला ताकि आग को आगे बढऩे से रोका जा सके। ग्रामीणों ने खेतों के चारों ओर व भीतर ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाने में मदद की।
खेत मालिक जयमल सिंह ने बताया कि आज सुबह वह खेत में तूड़ी बनाने का काम कर रहे थे। अचानक मशीन से निकली चिंगारी से आग फैल गई। आग से उसकी 10 एकड़ में पराली नष्ट हुई है जबकि साथ लगते खेतों में 15 एकड़ पराली नष्ट हुई है।
सहायक फायर ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार लांबा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि तूड़ी बनाने वाली मशीन में घर्षण की वजह से आग लगी है।
उधर दोपहर बाद गांव बाजेकां के निकट खेत में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां रवाना हुईं। समाचार लिखे जाने पर आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।

पूर्व सीएम ने किया मंडियों का निरीक्षण

सिरसा। हजकां नेता तथा हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन बिश्रोई ने हजकां प्रत्याशी डॉ.सुशील इंदौरा के साथ जिला सिरसा की विभिन्न विभिन्न मंडियों का दौरा करके गेहूं की खरीद का जायजा लिया तथा किसानों से बातचीत की। इस दौरान वे सिरसा की अराऊंड एडीनशल मंडी में जुगल किशोर सुदर्शन कुमार(आढ़ती) के प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जहां जुगल किशोर बजाज, भागीरथ बजाज, सुदर्शन चावला व राजेश बजाज(भाजपा नगर महामंत्री) ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए चंद्रमोहन बिश्रोई ने सरकार को चेताया कि यदि गेहूं की खरीद के प्रबंधों में सुधार तथा किसानों की उचित समस्याओं का 72 घंटे में समाधान न किया गया, तो हजकां प्रदेशभर में आंदोलन छेडऩे पर मजबूर होगी। मौजूदा हुड्डा सरकार को किसान विरोधी सरकार करार देते हुए बिश्रोई ने कहा कि प्रदेश में किसान निरंतर समस्याओं से जूझ रहे है। हजकां-भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए बिश्रोई ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसानों को अपनी ऊपज बेचते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर आढ़तियां एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र्र मिचनाबादी, उप प्रधान विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष रविंद्र दुआ, भाजपा नगराध्यक्ष सतपाल मेहता, आईटी सैल प्रभारी हर्ष अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे।

Wednesday 23 April 2014

अस्पताल में तोडफ़ोड़, रोड जाम

चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
शव देने से पहले मांगे रुपये

सिरसा। निजी अस्पताल के चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत का आरोप लगा है। यही नहीं आरोप है कि मौत के बाद उन्हें तुरंत जानकारी भी नहीं दी गई और उनसे बकाया राशि की मांग कर शव सौंपने की शर्त रख दी गई। गुस्साए परिजनों ने आज अस्पताल के समक्ष ही डबवाली रोड पर जाम लगा दिया और अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी की। मौके पर शहर थाना प्रभारी दलबल सहित पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार रानियां गेट निवासी आत्माराम पुत्र कश्मीरी लाल विगत 21 अप्रेल को मोरीवाला के निकट एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। घायल को डबवाली रोड स्थित गंगा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा आप्रेशन की बात कहकर उनसे 65 हजार रुपये की राशि ले ली गई थी। आरोप है कि इस दौरान उन्हें घायल से मिलने तक नहीं दिया गया। परिजनों ने संदेह जताया है कि आप्रेशन से पहले ही आत्माराम की मौत हो चुकी थी जबकि चिकित्सक ने पैसे ऐंठने के लालच में उन्हें जानकारी तक नहीं दी। यही नहीं जब उन्हें आत्माराम की मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने शव मांगा। इसके बाद चिकित्सक ने शव लौटाने से पूर्व एक लाख 60 हजार रुपये की राशि जमा करवाने की शर्त रख डाली। इससे परिजन गुस्सा गए और अस्पताल में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। डबवाली रोड जाम कर दिया गया। करीब एक घंटे तक लगे जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी मौजीराम दलबल सहित मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाकर जाम खुलवाया।

बच्ची सहित दो की मौत, तीन घायल

सिरसा। अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई। हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मोचीवाला के निकट अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे शौच के लिए बैठी छह वर्षीय बच्ची दीक्षा को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि मोचीवाली स्थित मोडर्न ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले हरीशंकर की पुत्री दीक्षा अपने चाचा मनीष के साथ शौच के लिए गई थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और बच्ची को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग भी मामूली घायल हो गए।
एक अन्य हादसे में गांव बणी से सूरेवाला सड़क निर्माण के दौरान रोड रोलर के नीचे कुचले जाने से बिहार मूल के मजदूर मोहम्मद इरफाक पुत्र मोहम्मद रसूल की मौत हो गई। रानियां क्षेत्र के अंतर्गत गांव बणी के निकट सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूर इरफाक रोड रोलर के आगे तारकोल डाल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुचला गया।
वहीं घुक्कांवाली निवासी केवल पुत्र बूटा राम को गत सायं अज्ञात वाहन ने चपेट मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Tuesday 22 April 2014

मलिक को छत्रपति अवार्ड

जींद में आयोजित समारोह में मिला सम्मान

जींद। बुलन्द्र युवा परिवार द्वारा जींद के सागर होटल में राज्यस्तरीय छत्रपति अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 'ए1 तहलका हरियाणाÓ समाचार चैनल के निदेशक हरविन्द्र मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  अध्यक्षता हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पण्डित ने की। वर्ष 2014 का छत्रपति अवार्ड  हरविन्द्र मलिक को दिया गया। 
छत्रपति अवार्ड से सम्मानित हरविन्द्र मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं और हमें इन चुनौतियों को स्वीकार करके पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की तरह अपना कार्य निष्ठा व ईमानदारी से करना होगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मीडिया का अहम योगदान है, मगर बड़े दुख की बात है कि आज हम अपने पथ पर विमुख होते जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर समाज की अहम जिम्मेदारी है इसलिए हमें सच्चाई और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एंव हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पण्डित ने कहा कि आज के दौर में हमारे सामने पत्रकारिता एक चुनौती बनकर खड़ी है। पत्रकारों को अपने कर्तव्य को समझते हुए एक अच्छी सोच के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा। 
छत्रपति अवार्ड के अलावा विभिन्न श्रेणियों में भी प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया। खेल रत्न अवार्ड सोनिया लाठर को दिया गया जबकि पूनम दलाल को कला रत्न अवार्ड मिला। प्रसिद्ध हास्य कलाकार महेन्द्र झंडू व जया रोहिला को युवा रत्न अवार्ड रामसिंह परदेशी व समाज रत्न अवार्ड से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश भोला को नवाजा गया। मीडिया रत्न अवार्ड अजय भाटिया को दिया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों, मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाधर मित्तल, डा. समुन्द्र सिंह लाठर, डा. डीपी जैन वरिष्ठ पत्रकार डा. सर्वदमन सांगवान, बलराम शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक रविशंकर शर्मा भी मौजूद थे।

दुर्घटना में दो युवकों की मौत

सिरसा। सूरतिया रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार रोड़ी निवासी राजू पुत्र गिन्दर सोमवार रात्रि मोटरसाइकिल पर अपने घर आ रहा था। सूरतिया रोड पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई। दुर्घटना में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने बाद रोड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश राय टीम सहित मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में उसका दम टूट गया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधर गांव गोबिंदपुरा निवासी अमीर पुत्र धनराज साइकिल पर सवार होकर मंडी में कार्य करने जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही अमीर की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

किसान की हृदयघात से मौत

सिरसा। कालांवाली क्षेत्र के गांव असीर में गत दिवस अपने खेत में गेहूं काटते किसान की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार गांव असीर निवासी किसान गुरजंट सिंह पुत्र केहर सिंह अपने क्षेत्र में मजदूरों सहित गेहूं की कटाई कर रहा था कि इस दौरान उस के दिल में दर्द हुआ। जिस पर उसे खेत में काम कर रहे मजदूर और पारिवारिक सदस्य एक डाक्टर के पास लेकर गए। डाक्टर ने उसे मृतघोषित कर दिया।

प्राथमिक परिवारों की सूची शीघ्र भेजे मुख्यालय : प्रधान सचिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला उपायुक्तों को दिए निर्देश

सिरसा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधू ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पहचान किए गए अन्य प्राथमिक परिवारों की सूची सत्यापन करवाकर शीघ्र ही मुख्यालय भिजवाएं ताकि इन परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिले। श्रीमती संधू वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपायुक्तों से बातचीत कर रही थीं।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि जिला में 93 हजार 875 प्राथमिक परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन परिवारों की सत्यापन ग्रामीण स्तर पर पटवारियों द्वारा तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा की जानी है। पूरे जिला में कल यानी 23 अप्रैल से यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तहसील स्तर पर कल जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा पात्र परिवारों के फार्म दिए जाएंगे जिनमें परिवार का जमीन सम्बन्धित सम्पति का ब्यौरा भरा जाना है। ग्रामीण स्तर पर फार्म में दिए गए 13 नम्बर कॉलम को ही भरा जाना है जिसमें जमीन सम्पति का ब्यौरा पटवारियों द्वारा दिया जाना है। फार्म वितरित करने के इस कार्य में सम्बन्धित सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तथा सम्बन्धित डिपो होल्डर सहयोग करेंगे। इन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित गांवों के पटवारियों को पहचान किए गए प्राथमिक परिवारों के फार्म दिए जाएंगे। इसी तरह से शहरी स्तर पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा फार्म का वैरिफिकेशन किया जाना है जिसमें फार्म में दिए गए कॉलम नं. 18 व 19 भरा जाना है। इस कॉलम में भी प्राथमिक परिवार का जमीन से सम्बन्धित ब्यौरा भरा जाना है।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अभी तक इस स्कीम का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक परिवार को प्रतिमाह पांच किलोग्राम गेंहू प्रति इकाई प्रति माह दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी तहसीलदारों व पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शत प्रतिशत प्राथमिक परिवारों का सत्यापन करें और सम्बन्धित कॉलम में पूरी जानकारी भरें। प्राथमिक परिवार भी प्रशासन के इस कार्य में पूरा सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पहले से तैयार किए गए फार्म में ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारियों द्वारा 13 नम्बर कॉलम में यह भरा जाना है कि परिवारों के पास कुल कितने एकड़ जमीन है और शहरी क्षेत्र में कॉलम नं. 18 व 19 में यह भरा जाना है कि प्राथमिक परिवार के पास कितने वर्ग गज जगह व मकान है। जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक रामअवतार ने सभी डिपू धारकों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना पात्रता फार्म के सत्यापन करवाए किसी भी प्राथमिक परिवार को गेंहू का वितरण न करें। उन्होंने बताया कि फार्म सत्यापन करवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा, डबवाली के उपमण्डल अधिकारी ना. सतीश कुमार, नगराधीश नरेन्द्रपाल मलिक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Monday 21 April 2014

मिला दाखिला, समाप्त हुआ अनशन

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे लॉ स्टूडेंट को गत रात्रि जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया गया। इसी के चलते आज सुबह विश्वविद्यालय में छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर जोरदार प्रदर्शन किया।  मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे विधि विभाग के छात्र विकास का आरोप है कि गत रात्रि पुलिस बल सीडीएलयू में पहुंचा था। पुलिस ने उसपर व उसके साथियों युनुस, नरेन्द्र, अमरीक, दलजीत व गौरव पर लाठीचार्ज किया। पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में उक्त सभी छात्र घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस कर्मी उसे धरनास्थल से उठाकर साथ ले गए और शहर से बाहर छोड़ दिया। आज सुबह वह पुन: विश्वविद्यालय में पहुंचा और अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में छात्रों को बताया। इसके बाद सीडीएलयू के छात्रों ने कक्षाओं का बाहिष्कार किया और सभी विकास के साथ धरने पर बैठ गए। छात्रों की बढ़ती भीड़ देखकर सीडीएलयू प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और पुलिस को सूचना दी गई। कुलपति डा. राधेश्याम शर्मा ने प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगे माने जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
ज्ञातव्य हो कि सीडीएलयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विधि विभाग का एक छात्र विकास भूख हड़ताल पर बैठा था। विकास का कहना था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह कुछ दिन कक्षाएं नहीं लगा पाया जिस कारण उसका नाम काट दिया गया। बाकायदा इसके लिए उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने भी सीडीएलयू प्रशासन को नाम वापिस लिखे जाने के आदेश दिए। बावजूद इसके अभी तक विभाग द्वारा उसकी नहीं सुनी गई है।
नहीं किया लाठीचार्ज
शहर थाना प्रभारी मौजीराम का कहना है कि पुलिस द्वारा छात्र विकास व उसके साथियों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया।
विकास को मिला एडमिशन
चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के प्रशासन ने विधि विभाग के विद्यार्थी के भविष्य तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रोविजिनल दाखिला दे दिया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राधे श्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है।

गेहूं लूट मामले का आरोपी रिमांड पर

सिरसा। सीआईए डबवाली पुलिस ने गत 24 फरवरी को गांव शेरगढ़ स्थित खाद्य एवं आपूर्ति गोदाम से 21 क्विंटल गेहूं की लूट मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कैंटर व जीप बरामद कर ली है। जबकि चोरीशुदा गेहूं की बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेशकर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है।
सीआईए डबवाली के सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पूनियां की शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 फरवरी की रात को शेरगढ़ स्थित गोदाम से कैंटर व पिकअप जीप पर सवार लगभग दस लोगों ने चौकीदार को बंधक बनाकर 42 बैग गेहूं चोरी करके ले गए। इस मामले की जांच करते हुए सीआईए पुलिस ने सुराग जुटाते हुए घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पतराम पुत्र पूर्ण सिंह निवासी माडीमूसतबा, दलवारा सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सदोके, गुरदेव पुत्र गुरमुख निवासी माडीमूसतबा, छिंद्र पुत्र शमशेर निवासी सदोके (पंजाब) व राजू पुत्र श्रवण निवासी दाडू (राजस्थान) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले के बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

रेलगाड़ी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सिरसा। बड़ागुढा रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी की चपेट में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक झारखंड का रहने वाला था। मृतक पांच लड़कियों का पिता था। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि किसान एक्सप्रेस सिरसा से बड़ागुढ़ा पहुंची थी। बताया गया है कि स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति रेलगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव सामान्य अस्पताल लाया गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अनिल पुत्र मनुवर निवासी गांव जबरा झारखंड के रूप में हुई। हाल अनिल गांव छतरिया स्थित एक पोल्ट्री फार्म में कार्यरत था।

लुटेरे का स्कैच जारी

सिरसा। सीआईए पुलिस ने गत 18 अप्रैल को अग्रसेन कालोनी क्षेत्र से 22 लाख रुपये छीनने की घटना में जांच के बाद मुनीम व कार चालक से पूछताछ कर उनके बताए गए हुलिए के आधार पर एक युवक का स्कैच जारी किया है।
सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाना शहर सिरसा में 18 अप्रैल को भादंसं की धारा 382/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच सीआईए को सौंपी गई थी। उन्होंने बताया कि जारी किए गए स्कैच हुलिए के संबंध में अगर किसी को किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो उनके मोबाइल नंबर 88140-11606 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी प्रकार की सूचना देने वाले का नाम, पता पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित ईनाम भी दिया जाएगा। 

Saturday 19 April 2014

ढहाए अवैध निर्माण


सिरसा। गांव नटार में पंचायती भूमि पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बीडीपीओ के नेतृत्व में आज टीम कब्जा हटाने को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। मामूली विरोध के बीच जेसीबी की मदद से टीम ने पंचायती भूमि में बने तीन पक्के कमरोंं को ढहा दिया। जबकि दो कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया है। बीडीपीओ जितेंद्र अहलावत ने बताया कि गांव की जमीन पर कब्जा कर पांच लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन को की गई थी। गांव के सरपंच जीत सिंह की ओर से उन्हें शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मौका मुआयना कर लोगों को निर्माण नहीं करने की बात कही थी। लेकिन वे नहीं माने। इसी के चलते शनिवार को कार्रवाई अमल में लाई गई। शेष दो कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया है और भूमि की पैमाइश के बाद अगर कब्जा पाया जाता है तो इन्हें भी ढहाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के चलते मामूली विरोध के बीच जेसीबी की मदद से तीन पक्के कमरोंं को ढहा दिया गया।  उधर कब्जाधारियों का कहना है कि गत 40 वर्षों से इस जगह पर उनके निर्माण हैं। लंबे समय से यहां कच्चे कमरे बने हुए थे जिन्हें उन्होंने सिर्फ पक्का किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के सरपंच द्वारा प्रति निर्माण दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वत नहीं देने के कारण उनके निर्माण ढहाए गए हैं। निर्माण ढहाने से पूर्व उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया इसलिए प्रशासनिक कार्रवाई भेदभावपूर्ण है। पीडि़त लोगों ने मांग की है कि इस तरह उनके निर्माण ढहाए जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है जिसके चलते उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। पीडि़त महिलाओं शांति देवी व कमला रानी का कहना है कि पिछले 40 वर्षों से वे इस जगह पर काबिज थे। अभी उन्होंने अपने भवनों को पक्का किया था। बिजली कनैक्शन व अन्य सुविधाएं भी इन्हें यहां मिल रही थीं। बावजूद इसके अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनीं और निर्माण ढहा दिए। उनका कहना है कि गांव के सरपंच ने रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने के चलते उनके निर्माण ढहाए गए हैं।

खेल-खेल में गई जान
झूला-झूलते बच्चों पर गिरा पिल्लर

सिरसा। बेगू रोड स्थित जनकल्याण कालोनी में गेट पर झूलते समय पिल्लर गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। उसका भाई गंभीर घायल है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बेगू रोड स्थित जनकल्याण कालोनी में प्रभजोत का आवास है। कल शाम प्रभजोत के दोनों पुत्र कृष (7) व नैतिक (5) घर के मुख्य द्वार पर लगे गेट पर झूल रहे थे। इसी दौरान गेट का पिल्लर उनपर आ गिरा। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। कृष के हाथ की हड्डी टूट गई जबकि नैतिक के सिर में चोट लगी। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए और उपचार करवाया। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। आज सुबह नैतिक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे खून की उल्टी भी आई। प्रभजोत उसे लेकर पुन: अस्पताल पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने नैतिक को मृत घोषित कर दिया। आज सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में मर्ग दर्ज कर ली है।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी

सिरसा। चतरगढ़पट्टी निवासी व्यक्ति से एक महिला सहित चार लोगों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि उससे 1.70 लाख रुपये की ठगी हुई है। तकाजा करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार चतरगढ़पट्टी निवासी शशी पुत्र नानकचंद टैक्सी चालक है। आरोप है कि कुवैत में रहने वाले रमेश व राकेश नामक भाइयों ने उसे वहां नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके एवज में उससे करीब 1.70 लाख रुपये ऐंठ लिए। शशी का कहना है कि रमेश व राकेश पहले सिरसा में ही रहते थे जिस कारण वह उनके संपर्क में था। शशी के अनुसार उसने जून 2013 में 70 हजार रुपये की राशि दोनों भाइयों को दी थी। इसके बाद इनके कहने पर उनकी मां दर्शना देवी को आदमपुर में जाकर 72 हजार रुपये की राशि दी। शशी का कहना है कि इस गौरखधंधे में तीनों मां-पुत्रों के अलावा सोमनाथ निवासी फगवाड़ा भी शामिल है। रमेश इत्यादि के कहने पर वीजा लगवाने के नाम पर उसने 28 हजार रुपये की राशि सोमनाथ के खाते में जमा करवाई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो उसका वीजा लगा और न ही नौकरी की कोई बात बनी। इसी के चलते उसने रमेश इत्यादि से रुपये वापिस लौटाने की बात कही। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। शशी ने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में जांच की मांग की है।

लूट मामला : दो हिरासत में

सिरसा। अग्रसेन कालोनी से हुई 22 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने ड्राइवर व मुनीम को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में मिलीभगत की संभावनाओं से भी इंकार नहीं कर रही। विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत रात्रि करीब 8 बजे अग्रसेन कालोनी की आठ नंबर गली के नजदीक आढ़ती महेश बांसल के आवास के बाहर से 22 लाख रुपये की लूट हुई थी। यह राशि हिसार से लाई जा रही थी और ड्राइवर प्रदीप व आढ़ती का मुनीम अमित कार में यह राशि लाए थे। अग्रसेन कालोनी स्थित आढ़ती के आवास के बाहर पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे रुपयों का बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुनीम अमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्राथमिक जांच मुनीम व ड्राइवर से ही शुरु की है।  इसके अलावा यह भी सूचना मिली है कि स्वयं आढ़ती ने मुनीम पर संदेह जताया है। दोनों को देर रात्रि तक पुलिस ने हिरासत में रखकर कीर्तिनगर चौकी में पूछताछ की। इस दौरान डीएसपी, शहर थाना प्रभारी व सीआईए प्रभारी भी मौजूद रहे।
इसलिए हुआ संदेह
आढ़ती की मानें तो राशि के बारे में मुनीम व ड्राइवर को ही पता था। इस प्रकार की लूट की घटना से बचने के लिए बाकायदा राशि को दिल्ली पुल के निकट दूसरी कार में शिफ्ट किया गया था। दिल्ली पुल से अग्रसेन कालोनी पहुंचने से पूर्व लुटेरों को गाड़ी में राशि होने का पता कैसे चला? लुटेरे गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही मौके की ताक में थे।

Friday 18 April 2014

युवतियों की खरीद-बेच का मामला

सरगना चढ़ा हत्थे

सिरसा। नौकरी का झांसा देकर लड़कियों की खरीद-बेच के मामले में पुलिस ने एक 70 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति इस गौरखधंधें का संचालन कर रहे गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। सिरसा पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गांव बेगू निवासी एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ज्ञात रहे कि विगत 16 अपे्रल को सदर थाना में नोएडा निवासी शंभू साहनी की शिकायत पर उसकी नाबालिग पुत्री लक्ष्मी को दड़बा निवासी विनोद को बेचे जाने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी को उसी शाम गांव दड़बा से बरामद कर लिया था जबकि मामले के दो आरोपी गांव बेगू निवासी विष्णु व उसकी सहयोगी रामप्यारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने गोबिंदपुरी तुगलकाबाद निवासी एक वृद्ध मिथुन विश्वास पुत्र देवन को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार मिथुन इस गिरोह का सरगना है। उसकी गिरफ्तारी के बाद लड़कियों की खरीद-फरोख्त के अन्य कई मामलों के खुलासे की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी के साथ पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है।
निशा का नहीं लगा सुराग : लक्ष्मी के अनुसार उसकी एक सहेली निशा को भी विष्णु उसके साथ ही लाया था। रास्ते में राजस्थान में पडऩे वाले किसी इलाके में निशा को कुछ लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। लक्ष्मी ने हिम्मत की और अपने खरीददार विनोद के फोन से परिजनों को सूचित कर दिया। जिससे इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ और वह सकुशल परिजनों तक पहुंच गई लेकिन निशा के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। न तो निशा के कोई सगे-संबंधी सामने आए हैं और न ही पुलिस ही अभी तक इस मामले में कोई कदम उठाती दिख रही है। क्या ऐसे में निशा का जीवन खरीददारों की अंधेरगर्दी की बलि चढ़ जाएगा? 
यहां से मिली थी पुलिस को लक्ष्मी
खरीददार को बचा रही पुलिस : सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी को पुलिस ने गांव दड़बा की एक कोठी से बरामद किया है लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई में कहीं भी बरामदगी के स्थान का सही विवरण नहीं दिया है। यही नहीं, पुलिस लक्ष्मी के खरीददार विनोद नामक युवक तक पहुंचने का प्रयास भी नहीं कर रही। ऐसे में यही माना जा रहा है कि विनोद दड़बा के रसूखदार घराने से संबंध रखता है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी द्वारा पिता को किए गए फोन की रिकॉर्डिंग में उसने विनोद नामक खरीददार का जिक्र किया है। इसके अलावा पुलिस गिरफ्त में आए मामले के आरोपी विष्णु ने भी लक्ष्मी को दड़बा के विनोद को बेचे जाने की बात कही थी।  हालांकि पुलिस ने किशोरी को दड़बा की कोठी से बरामद कर लिया लेकिन आरोपी खरीददार का गिरेबान पकडऩे की कोशिश न करना कई सवाल खड़े करता है।

Thursday 17 April 2014

किशोरी बरामद, खरीद-बेच करने वाला काबू

सिरसा। लड़कियों की खरीद-फरोख्त मामले में सदर थाना पुलिस ने गांव बेगू निवासी विष्णु व उसकी सहयोगी महिला को काबू किया है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने गांव दड़बा में बेची गई किशोरी लक्ष्मी को कल सायं ही बरामद कर लिया था। मैजिस्ट्रेट के समक्ष लक्ष्मी के बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में एक अन्य बेची गई किशोरी निशा का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

बबली हत्याकांड : आरोपी जेठ गिरफ्तार

सिरसा। पुलिस ने गांव चत्तरगढ़पट्टी के पूर्व सरपंच की पत्नी की हत्या मामले में उसके जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि चत्तरगढ़पट्टी के सरपंच जसबीर सिंह की हत्या मामले में पैरोल पर आई उसकी पत्नी निर्मला उर्फ बबली की 10 अप्रेल की शाम तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके जेठ सतबीर पुत्र पाला राम व उसके पुत्र विक्रम उर्फ विक्की व एक अन्य ओमप्रकाश मेहता पर लगा था। आरोपियों के खिलाफ हुड्डा चौकी में भादंसं की धारा 302, 459, 34 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आज पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतका के जेठ सतबीर पुत्र पालाराम को काबू कर लिया।

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा छात्र

सिरसा। सीडीएलयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज विधि विभाग का एक छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गया। आरोप है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह कुछ दिन कक्षाएं नहीं लगा पाया जिस कारण उसका नाम काट दिया गया। बाकायदा इसके लिए उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने भी सीडीएलयू प्रशासन को नाम वापिस लिखे जाने के आदेश दिए। बावजूद इसके अभी तक विभाग द्वारा उसकी नहीं सुनी गई है। परेशान होकर छात्र आज अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया। अनशन पर बैठे विकास ने बताया कि वह सीडीएलयू में बीएएलएलबी का छात्र है। विवि ने 26 सितंबर 2013 को उसका नाम काट दिया। उसने बताया कि बीमारी की वजह से वह कालेज में कक्षाएं नहीं लगा पाया था। उसने अपना मेडिकल भी दिया। बावजूद इसके उसका नाम काट दिया गया। उसने बताया कि सीडीएलयू द्वारा अनेक छात्रों को पुन: प्रवेश दिया है, जिनके नाम काट दिए गए थे। इन छात्रों के मेडिकल को स्वीकार कर लिया गया और उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लॉ डिपार्टमेंट उसके साथ भेदभाव कर रहा है। उसने बताया कि वह दिसंबर में नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दे पाया। इसी के चलते उसने सिरसा अदालत में वाद दायर किया। न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया और सीडीएलयू प्रशासन को नाम दर्ज करने के आदेश दिए। करीब डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी उसका नाम पुन: नहीं लिखा गया। इसी के चलते आज से उसने एडमिशन की बहाली न होने तक भूख हड़ताल पर रहने का ऐलान किया।

Wednesday 16 April 2014

सिरसा में बिक रहीं लड़कियां


दुर्घटना में युवक व वृद्धा की मौत

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दस पर गांव खैरेकां स्थित हनुमान मंदिर के निकट इनोवा की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक व वृद्धा की मौत हो गई। हादसे के बाद इनोवा सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के कस्बा नोहर के गांव चक्काआरपीएन निवासी राकेश पुत्र लालचंद अपने मित्र की मां लक्ष्मी पत्नी देवीलाल को उपचार के लिए ओढ़ा लेकर आया था। आज सुबह 11 बजे वह बाइक पर वापस लौट रहा था। खैरेकां के निकट स्थित हनुमान मंदिर के पास इनोवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार राकेश व लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इनोवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हथियारबंद युवकों ने बोला धावा

सिरसा। आधा दर्जन लुटेरों द्वारा गत रात्रि में कोर्ट कालोनी स्थित एक घर को निशाना बनाया गया। यहां लुटेरों ने तेजधार हथियारों से एक दंपती को घायल कर दिया और उसने छह हजार रुपये नकदी से फरार पर्स छीनकर ले गए। घायल दंपती ने एक युवक को पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट कालोनी निवासी विजय तनेजा पुत्र नामदेव तनेजा अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गया था। इस दौरान घर में उसका 11 वर्षीय बेटा आर्यन व पड़ोसन रेखा मौजूद थे। रात्रि करीब डेढ़ बजे पांच-छह लोगों ने घर की डोर बैल बजाई। रेखा ने दरवाजा खोला और सभी अंदर घुस गए। उक्त लोगों ने रेखा को तेजधार हथियार दिखाकर डराया और उससे तिजोरी की चाबियां मांगी। इस बीच विजय अपनी पत्नी सहित वापिस लौट आया। उन्होंने शोर मचाया जिस पर लुटेरे भाग खड़े हुए। लेकिन उनमें से एक को उन्होंने दबोच लिया। जिसे पुलिस के हवाले किया गया। जहां उसकी पहचान विजय पुत्र मदनलाल निवासी फतेहाबाद के रूप में हुई। लुटेरे घर से एक पर्स उठाकर ले गए जिसमें छह हजार रुपये की नकदी है। मामले की जांच बस अड्डा चौकी पुलिस द्वारा की जा रही है।

ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को नुकसान

सिरसा। जिला में गत दिवस धूल भरी तेज हवाएं चलने से जनजीवन काफी प्रभावित रहा। वहीं देर रात के समय मौसम का  मिजाज अचानक बदल गया। आंधी, बारिश के साथ ओले भी पड़े। जिससे फसलों का भारी नुकसान हुआ।
गत दिवस दिनभर धूलभरी आंधी चलती रही। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात को तेज हवाओं के साथ मौसम ने एकदम से मिजाज बदला और आंधी के बाद तेज बरसात शुरु हुई। आंधी के बाद आई तेज बरसात से किसानों की फसलें जमीन पर बिछ गई। इससे तो किसानों का नुकसान हुआ ही, साथ बरसात के साथ जिला के कई क्षेत्रों में ओले पर पड़े। गोरीवाला क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होती रही। जिससे क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की गेहूं, सरसों, जौ व चना की फसल खराब हो गई। किसान मनफुल, लीलूराम, जयदयाल, रामस्वरूप, कान्हाराम, हरजीत व प्रेमकुमार आदि ने बताया कि बेमौसम बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है, क्योंकि इस समय फसलें पककर बिल्कुल तैयार है, ऐसे में तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से जहां फसलें जमीन पर बिछ गई वहीं ओलावृष्टि से भी काफी नुकसान हुआ है।

Tuesday 15 April 2014

जिलाभर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिरों में की पूजा अर्चना

सिरसा। हनुमान जंयती जिलाभर के हनुमान मंदिरों में धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मुख्य आयोजन श्रीसालासर धाम मंदिर में किया गया।
हनुमान जयंती पर जिलाभर में हुनमान मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। हनुमान जयंती समारोह को लेकर लालबत्ती चौक स्थित श्री सालासर धाम मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। मंदिर में को बिजली चलित लडिय़ों और फूलों द्वारा भव्य रुप से सजाया गया। सुबह श्रीबालाजी महाराज की आरती की गई। बाबा को सवामण के एक लड्डू का भोग लगाया गया। उसके बाद हवन यज्ञ करके विश्व शांति की कामना की गई। बाद में लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। बालाजी महाराज के दर्शनों को शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा रानियां रोड स्थित हनुमान मंदिर, गौशाला मोहल्ला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, सर्राफों का हुनमान मंदिर, खजांचियान मंदिर, नोहरिया बाजार स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर सहित बाबा बजरंग बली के मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

डिग्गी में डूबने से वृद्ध की मौत

सिरसा। गांव उमेदपुरा स्थित जलघर की डिग्गी में डूबने से सोमवार सायं एक अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों ने डिग्गी में शव देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। 
मिली जानकारी के अनुसार एलनाबाद के गांव उमेदपुरा निवासी 50 वर्षीय बेगराज पुत्र जगमाल खेतीबाड़ी करता था। वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सोमवार सुबह वह घर से लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शाम के वक्त ग्रामीणों ने जलघर की डिग्गी में शव बहते देखा। तुरंत पुलिस व सरपंच को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाया। आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि मृतक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं।

नाबालिग किशोरी की मौत

सिरसा। गांव दैय्यड़ की एक नाबालिग किशोरी की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। 
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी मोनिका पुत्री देवेन्द्र सिंह पिछले काफी वर्षोँ से अपनी ननिहाल दैय्यड़ में रह रही थी। बताया गया है कि मोनिका की मां का 10 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। तभी से वह अपने ननिहाल में रह रही थी। पिछले कुछ समय से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उसका उपचार चल रहा था। सोमवार को उसने दवा के धोखे में कीटनाशी का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे सिरसा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां मंगलवार प्रात: उसका निधन हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

दो दुकानों में सेंधमारी
नकदी व सामान पर किया हाथ साफ

सिरसा। सोमवार रात चोरों ने रानियां बाजार घंटाघर चौक के निकट स्थित दो दुकानों में सेंध लगाकर हजारों रुपये की नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, शहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी शिवनारायण शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने रानियां बाजार में स्थित लढा इलेक्ट्रोनिक्स की प्रथम मंजिल पर स्थित एक  कार्यालय में सेंध लगाकर करीब 42,000 रुपए की नकदी, तीन कैमरे चुराए। इसके बाद चोरों ने लढा इलैक्ट्रोनिक्स में घुसकर 25,000 रुपए की नकदी, 2 ओरियंट पंखों के डिब्बे जिनमें 3-3 पंखें थे तथा पंखों की राड का एक पैकेट चुरा ले गए। चोर साथ लगती नाथन लाल साईकिल स्टोर में भी घुसे तथा वहां से 3-4 हजार रुपए की नकदी, डीवीआर कैमरा, 1 साईकिल का डिब्बा ले गए तथा दुकान में लगा कैमरा तोड़ गए। चोरी की वारदात की जानकारी देते हुए नंद किशोर लढ़ा व नाथन लाल साईकिल स्टोर के संचालक गौरव ने बताया कि चोर दुकानों के साथ सुनसान पड़ी दुकान में से घुसे तथा छतों के रास्ते से अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने बारिकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए।

बाबा भुम्मणशाह का जन्मोत्सव मनाया
327वें जन्मोत्सव पर 327 किलो का काटा गया केक

सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर साधा) में मंगलवार को महान् उदासीन संत बाबा भूमणशाह का 327वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डेरे में स्थित गुरूद्वारे में श्री अखंड पाठ का भोग डालकर हुआ, इसके पश्चात डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने बाबा भूमणशाह के 327वे जन्मोत्सव पर बनाए गए 327 किलोग्राम के केक काटकर श्रद्धालुओं को जन्मदिवस की बधाई दी।
श्रद्धालुओं को प्रवचन करते बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि बाबा भूमणशाह उदासीन संत थे उन्होंने अपना जीवन दीन:दुखियों की सेवा,गोसेवा व लंगर सेवा में व्यतीत किया। बाबा भूमणशाह का जन्म सन् 1687 को पाकिस्तान के गांव बहलोलपुर निवासी हस्साराम पंधू व उनकी पत्नी राजो बाई के घर हुआ था। बाबा भूमणशाह के पिता हस्सारामव माता राजोबाई दोनों ईश्वर के परम भक्त थे और उदासीन आचार्य बाबा श्रीचंद जी में अनन्य श्रद्धा और निष्ठा रखते थे। माता-पिता के पदचिन्हृों पर चलते हुए बाबा भूमणशाह परमात्मा की भक्ति में लीन रहने लगे और उन्होंने वर्ष 1704 में पाकिस्तान के गांव भूमिया में गरीबों के लिए लंगर सेवा शुरू की जिससे वही गांव भी बाबा भूमणशाह के नाम से प्रसिद्ध हो गया और उनकी मान्यता हो गई।
बाबा भूमणशाह ने बचपन से ही गोसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया और वह बचपन में गऊए चराया करते थे। सत्संग के पश्चात सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने बाबा भूमणशाह का गुणगान किया और डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज से आशीर्वाद लिया। सत्संग के पश्चात श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद छका।

सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब बिक्री पर पाबंदी

सिरसा। आगामी 17 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग ने राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिला के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में शराब की बिक्री , शराब लाने ले जाने व परोसे जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि 15 अपै्रल सायं छह बजे से 17 अप्रैल सांय छह बजे तक शराब की बिक्री, परोसने व लाने ले जाने पर रोक रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से  30 अप्रैल को पंजाब में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग ने  पंजाब  की सीमा से सटे सिरसा जिला के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में  28 अपै्रल सायं छह बजे से 30 अप्रैल सायं छह बजे तक शराब  की बिक्री, परोसने व लाने ले जाने पर रोक रहेगी।

Monday 14 April 2014

घग्घर पार से जुड़ेंगे गांव

मल्लेवाला की तर्ज पर पनिहारी से भी होगा पुल निर्माण

सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह संगर साधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने आज पनिहारी गांव में घग्घर नदी पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन किया और 51 गांवों के ग्रामीणों को पुल के निर्माण की बधाई दी। पुल के भूमि पूजन से पूर्व श्री अखंड पाठ का भोग डाला गया और प्रसाद वितरित किया गया।
बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहा कि इस नेक कार्य में सबको अपनी हक-हलाल की कमाई का कुछ अंश दान करना चाहिए ताकि पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण कार्य शुरू होने से पनिहारी के अलावा आसपास के करीब 51 गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा, क्योंकि पुल न होने के कारण विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को सिरसा व सरदुलगढ़ होकर लंहगेवाला, नागोकी, रंगा, मलड़ी, फग्गू, थिराज सहित विभिन्न गांवों में जाना पड़ता था। जिसके कारण ग्रामीणों को 60 किलोमीटर का अधिक सफर तय करना पड़ता था। इससे धन के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती थी। 51 गांवों की ग्राम पंचायते पुल के निर्माण की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा, केंद्रीय मंत्री कुमार शैलजा व सांसद अशोक तंवर को मिल चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। पुल का निर्माण 51 गांवों के ग्रामीणों व मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच मनजिंद्र ङ्क्षसह ने बाबा ब्रह्मदास महाराज को सिरोंपा भेट करके स्वागत किया।

ग्रामीणों ने किया घेराव
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

सिरसा। गांव सुचान में चुनावी रंजिश के चलते हमले के मामले में आज ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएसपी को सौंपा। ज्ञापन में हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल को दविंद्र सिंह, सोनू, प्रभजोत अपने साथियों सहित गाडिय़ों में सवार हो कर आए और उन्होंने एआइएसएफ के छात्र नेता सी. भोला पर गोली चलाई। भोला को गोली नहीं लगी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी व डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। इस मामले में डिंग थाना में शिकायत की गई। दो दिन बीत जाने के पश्चात भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे क्षुब्ध ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में डीएसपी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। डीएसपी ने दो दिन के भीतर हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

ठेके से 45 हजार की लूट!

सिरसा। डिंग मंडी में एक शराब के ठेके से लूट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी ठेका संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 
डिंग थाना में दी शिकायत में ठेका संचालक महाबीर पुत्र बद्रीप्रसाद ने बताया कि विगत 12 अप्रेल की रात हथियारों से लैस करीब दर्जनभर लोगों ने ठेके पर हमला बोल दिया। ठेके के कारिंदों से मारपीट की गई और करीब 45 हजार रुपए की राशि लूट कर ले गए। पुलिस ने महाबीर की शिकायत पर कालू पुत्र राजपाल निवासी डिंग, गोलू, सुभाष, सूर्या, अशोक निवासी किरडान, मुकेश निवासी किरडान, नरेश निवासी डूमरा के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना में व्यापारी की मौत

सिरसा। गांव नारायणखेड़ा के पास गत सायं अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांव पीलीमंदौरी निवासी रणधीर पुत्र इंद्राज सरसों का व्यापारी था। कल वह गांव गदली गया हुआ था। वापिस लौटते समय गांव नारायणखेड़ा के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Sunday 13 April 2014

वडोदरा से नहीं लड़ेंगे मोदी

वडोदरा। निर्दलीय उम्मीदवार नरेन्द्र बाबूलाल मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया। अब वडोदरा में सिर्फ आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं,इनमें भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी भी शामिल है। वडोदरा मेे 30 अप्रेल को मतदान होगा।
बाबूलाल मोदी ने किस वजह से नाम वापस लिया,इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद राव ने बताया कि 17 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे,इनमें से आठ को खारिज कर दिया गया। भाजपा ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुलकर्णी और निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल मोदी ने अपने नामांकन पत्रों में जरूरी जानकारी छिपाई है। इस पर राव ने दोनों उम्मीदवारों से स्पष्टीकरण मांगा था। जब दोनों उम्मीदवार ने अनिवार्य जानकारी दे दी तो राव ने आपत्तियों को खारिज कर दिया। इसी दौरान बाबूलाल मोदी ने अपना नाम वापस ले लिया। शनिवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। अब वडोदरा से जो आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं उनमें भाजपा के नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री,सपा के पठान साहेबखान,जदयू के अंबालाल के, अपनादेश के पठान महमूदखान,एसयूसीआई के तपनदास गुप्ता और बसपा के मधुसूदन रोहित और आम आदमी पार्टी के सनुली कुलकर्णी शामिल है।

चेन स्नेचिंग की तीन वारदातें
प्रतापगढ़ में एक युवक को लोगों ने किया काबू

सिरसा। जंडवाला मौहल्ला स्थित प्रतापगढ़ में मावडिय़ा मेले में तीन महिलाओं के गले से चेन स्नेचरों ने चेन उड़ा ली। चेनों का वजन साढ़े चार तोले बताया गया है। लोगों ने एक व्यक्ति को काबू कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में मेला लगा हुआ है। भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। भीड़ का फायदा चेन स्नेचरों ने खूब उठाया। आज सुबह एक के बाद एक तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा ली गई। चौथी महिला के गले से चेन निकालने के प्रयास में एक व्यक्ति को भीड़ ने काबू कर लिया।
बेगूरोड निवासी सीमा पत्नी आनंद जांगड़ा ने बताया कि उसकी दो तौले की सोने की चेन अज्ञात व्यक्ति ने निकाल ली। जबकि रानियां निवासी बिमला पत्नी बलबीर निवासी रानियां ने डेढ़ तौले व पूजा पत्नी मुकेश निवासी रानियां ने एक तौले चेन झटकने की शिकायत की। चेन स्नेचिंग के आरोप में काबू किए गए ग्रेवाल बस्ती निवासी किशन से पुलिस पूछताछ जारी है।

चुनावी रंजिश में फायरिंग
ग्रामीणों ने लगाया जाम

सिरसा। मतदान के दिन हुई कहासुनी ने गत सायं तूल पकड़ लिया। एक पक्ष के लोगों ने गत सायं दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। झगड़े के दौरान हवाई फायर भी किए गए। पीडि़त पक्ष ने गत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शेरपुरा मोड के निकट दो घंटे तक जाम लगा दिया। पीडि़त पक्ष की मांग थी कि हमलावरों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे।
जानकारी के अनुसार गांव सुचान में मतदान के दिन बूथ पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करवा दिया। इस मामले में पुलिस थाना व चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई। छात्र नेता रोशन सुचान ने बताया कि गत सायं सात बजे तीन दर्जन से अधिक हथियाबंद लोगों ने उसके भाई अनिल, भोला व प्रवीण पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले हवाई फायर किए और बाद में डंडों से पीटा और भाग गए। इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव सुचान के लोगों ने गत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाया।

Saturday 12 April 2014

(dera sacha sauda head gurmeet singh to appear now on 26 april in CBI Court)

गुरमीत सिंह की गैर हाजिरी में बचाव पक्ष ने पेश किए तीन गवाह

साध्वी यौन शोषण प्रकरण में हुई सुनवाई

gurmeet singh
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा अपनी साध्वियों के साथ बलात्कार तथा पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड के चर्चित मामलों में आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। अदालत में साध्वी यौन शोषण प्रकरण में बचाव पक्ष द्वारा अपने गवाह पेश किए गए। इस मामले में सुनवाई के लिए आगामी तारीख 26 अप्रेल निर्धारित की गई है। वहीं छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख मुकर्रर की गई है।
उल्लेखनीय है कि सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर अपनी साध्वियों से बलात्कार सहित सिरसा के पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति तथा डेरा के ही एक पूर्व मैनेजर की हत्या के मामले पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत में चल रहे हैं। आज छत्रपति हत्याकांड तथा यौन शोषण प्रकरण में सुनवाई निर्धारित थी। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह हर तारीख पर सिरसा स्थित अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाता है। आज अदालत द्वारा गुरमीत सिंह को पेशी से छूुट दी गई थी। लेकिन अदालत में सुनवाई जारी रही। अदालत में आज यौन शोषण प्रकरण में बचाव पक्ष द्वारा गंगानगर के चिकित्सक समीर बहल, राजेन्द्र कुमार, चरणजीत सिंह को गवाह के रूप में पेश किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस मामले में सीबीआई अपने सभी गवाहों को पहले ही पेश कर चुकी है। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने इस मामले में गुरमीत सिंह को 26 अप्रेल को हाजिर होने के आदेश दिए हैं। छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई 17 मई को होगी।

बसंती के लिए वीरू चढ़ा टंकी पर

शराब के नशे में जलघर की डिग्गी पर चढ़कर करवाई पुलिस और प्रशासन की परेड

सिरसा। चत्तरगढ़पट्टी के नजदीक पेयजल आपूर्ति के लिए बने टैंक पर आज एक युवक शराब के नशे में चढ़ गया। युवक आत्महत्या करने के लिए टैंक पर चढ़ा था। करीब दो घंटे तक वह टैंक पर चढ़ा रहा और मायके गई पत्नी को बुलवाने की मांग करता रहा। साथ ही युवक ने अपने पिता पर धोखेबाजी करने का आरोप भी लगाया। इस बीच क्षेत्र के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी भी युवक को टंकी से नीचे उतारने के लिए बुलवाई गई लेकिन टंकी की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण दमकल कर्मी भी बेबस खड़े रहे। दो घंटे तक युवक को समझाने का प्रयास चलता रहा। इसी बीच युवक का ससुर व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उनके समझाने के बाद वह टंकी से लडखड़़ाते हुए नीचे उतारा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और शहर थाना ले जाया गया।
बताया गया है कि पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी विनोद यादव पुत्र विक्रम यादव की पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही है। दोनों में अक्सर झगड़ा रहता था और विनोद शराब पीकर उसे पीटा करता था। इसी से तंग आकर वह अपने मायके चली गई। गत दिवस विनोद उसे लिवाने के लिए गया लेकिन उसने साथ आने से इंकार कर दिया। इसी के चलते आज सुबह विनोद ने शराब पी और आत्महत्या के लिए टंकी पर चढ़ गया। करीब दो घंटे तक वह टंकी पर चढ़ा। युवक के टंकी पर चढ़े होने की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना से टीम एएसआई शिवनारायण के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। युवक को नीचे उतारा गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

महिला कांग्रेस ने फूंका मोदी का पुतला

सिरसा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी  ने अपनी पत्नी को गुमनामी का जीवन जीने को मजबूर करने के चलते पूरे महिला वर्ग का अपमान किया है। जिसके रोष स्वरुप महिला कांगे्रस की कार्यकर्ताओं ने आज जिला प्रधान रीना बिरट के नेतृत्व में मोदी का पुतला फूंका। 
महिलाओं को संबोधित करते हुए रीना बिरट ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा वर्षों तक अपनी पत्नी को गुमनामी जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर किया गया था। इससे पूरे महिला वर्ग का अपमान हुआ है। देश की महिलाओं में इस घटना से रोष है। बिरट ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने इससे पूर्व किसी भी चुनाव में अपनी पत्नी का जिक्र नहीं किया। मोदी ने अपनी पत्नी को गुमनामी का जीवन जीने पर मजबूर किया। इससे केवल महिलाओं का अपमान ही नहीं हुआ बल्कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी को सम्मान नहीं दे सकता वह देश की महिलाओं की सुरक्षा क्या करेगा। ऐसी पत्नी जिसने अपने पति के प्रधानमंत्री बनने के लिए चावल न खाने व नंगे पैर रहने का व्रत रखा हो, ऐसी पत्नी को गुमनाम रखना कहां उचित है। बाद में महिला कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और गोल डिग्गी चौक पर मोदी का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया। इस अवसर पर राजबाला सुथार, सुनीता भाटी, सुखविंद्र कौर, आशा रानी, बिमला जलालआना, सावित्री देवी, अंग्रेज कौर, संदीप कौर, कुलदीप कौर आदि उपस्थित थी।

Friday 11 April 2014

लापता व्यक्ति का खाले से मिला शव

सिरसा। गांव बाजेकां में विगत दिनों घर से लापता हुए एक व्यक्ति का शव गत दिवस गांव के ही एक खाले में पड़ा मिला। शव का पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
बताया गया है कि गांव बाजेकां निवासी 35 वर्षीय गोपाल पुत्र प्रताप विगत 6 अप्रेल को घर से लापता था। परिजनों के अनुसार गोपाल काफी बीमार चल रहा था। बीमारी की हालत में वह घर से सैर के लिए निकला था लेकिन वापिस नहीं लौटा। उसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। गत दिवस मतदान कर वापिस लौट रहे लोगों ने गांव के बस अड्डे के पास खाले में एक शव पड़े देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव गोपाल का ही था।
तूफान बना मौत का कारण
परिजनों का कहना है कि बीमारी की हालत में सैर पर निकला गोपाल  बस अड्डे के निकट थक कर बैठ गया। इसी दौरान आए भयंकर तूफान के कारण वह संभवत: खाले में गिर गया। खाला काफी गहरा था और बीमारी के कारण गोपाल उसमें से निकलने में असमर्थ था जिससे उसकी मौत हुई। चिकित्सकों ने हत्या का मामला होने से इंकार किया है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया मौत का मामला बनाया है।

सरंपच की पत्नी की हत्या मामले में तीन पर मामला
पुलिस ने मृतका पुत्री की शिकायत पर किया मामला दर्ज

सिरसा। चतरगढ़पट्टी में बृहस्पतिवार शाम को तीन लोग एक महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या कर मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के पुत्री की शिकायत पर मृतका के जेठ व उसके पुत्र के अलावा एक अन्य के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतका निर्मला देवी उर्फ बबली की पुत्री सिमरन (14) ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ गांव हांडीखेड़ा में दादा के पास रहती है। जबकि उसकी मां बबली अपने मायके रानियां में रह रही थी। उसने बताया कि उसकी मां का वोट चत्तरगढ़पट्टी में बना हुआ है, इसलिए मां बृहस्पतिवार को वोट डालने के लिए यहां आई हुई थी। सिमरन ने बताया कि वह अपनी मां से मिलने के लिए यहां आई हुई थी। उसने बताया कि शाम को पांच बजे के करीब उसका ताऊ सतबीर व ताऊ का लड़का विक्की वहां आए और उन्होंने चाकू से गोदकर उसकी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने सिमरन की शिकायत पर मृतका के जेठ सतबीर पुत्र पाला राम व उसके पुत्र विक्रम उर्फ विक्की के अलावा ओमप्रकाश मेहता के खिलाफ धारा 302, 459, 34,120बी के तहत मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
गौरतलब है कि 10 फरवरी 2013 को गांव चत्तरगढ़पट्टी के सरपंच जसबीर कार समेत गायब हो गया था। उसके बड़े भाई सतबीर ने 14 फरवरी को पुलिस में अपने भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। बाद में पुलिस ने लापता सरपंच का शव राजस्थान कैनाल से बरामद कर लिया था। पुलिस ने 23 फरवरी को सरपंच की हत्या का खुलासा करते हुए इस मामले में मृतक सरपंच की पत्नी निर्मला उर्फ बबली चतरगढ़पट्टी निवासी उसका प्रेमी अश्विनी और गांव पंजूआना निवासी राजेंद्र को गिरफ्तार किया था। दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि उन्होंने सरपंच को पहले शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर शव को राजस्थान कैनाल में फैंक दिया था।
बबली थी सरपंच की दूसरी पत्नी:सरपंच जसबीर की शादी 1999 में रानियां के डेरा सच्चा सौदा मोहल्ला निवासी बबली की बड़ी बहन बिमला के साथ हुई थी। बड़ी बहन की पहली डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। बाद में जसबीर ने अपनी छोटी साली बबली से दूसरी शादी कर ली। बबली के एक 14 वर्षीय पुत्री समिरन है तो उसकी बड़ी बहन के 17 वर्षीय एक लड़का पंकज है।
बबली पर था पति की हत्या का आरोप:बबली पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का आरोप था। बबली जेल में बंद थी। हाल ही में बबली जेल से जमानत पर आई थी। बताया गया कि वह रानियां में अपने मायके में ही रहती थी। बृहस्पतिवार को बबली सिरसा में वोट डालने आई थी और शाम को वह अपनी पुत्री सिमरन के साथ घर पर थी। इसी दौरान बबली के जेठ सतबीर उसके बेटे विक्रम और ओमप्रकाश मेहता घर में घुसे और बबली पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बबली अपने को बचाने के लिए गली में भागी, जहां पर तीनों ने उसे फिर से पकड़ कर चाकूओं से गोद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

सिरसा। शहर थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर एक कैदी के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने व प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जेल उपाधीक्षक अमित भादू ने शहर थाना में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि दीपक पुत्र जगतार निवासी गांव भावदीन ने बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब अपनी बैरक में आत्महत्या का प्रयास किया। इस शिकायत के आधार पर शहर सिरसा पुलिस ने दीपक के खिलाफ धारा 309 व प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

धीमी गति से चल रहा पाईप लाईन डालने का कार्य
लोगों में रोष

एलनाबाद। वार्ड नं. 2 की गली डा. मदन जैन वाली में पाइप लाइन के धीमे चल रहे कार्य से लोगों में रोष है। पाईप लाइन डालने के लिए पूरी गली की खुदाई कर दी गई है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
उल्लेखनीय है कि गली डा. मदन जैन वाली में विगत एक सप्ताह से जलापूर्ति के लिए पाईप लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। पाईप लाईन डालने के लिए पूरी गली में खुदाई की गई है। जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के दौरान फोन लाईनें काट दी गई हैं। यही नहीं गली में पूरा पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली निवासी बृजलाल सैनी, भगवान दास, मोहनलाल, रवि कुमार ने बताया कि गली में पाईप लाईन डालने का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। पूरी गली में खुदाई कर दी गई है जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

सुरक्षा बीच ईवीएम पहुंची स्ट्रांग रूम

सिरसा। सिरसा जिला के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्र महिला बहुतकनीकी में बनाए गए है। जहां पांचों विधानसभा क्षेत्रों के इल्क्ट्रोनिक वोटिंग मशीन स्ट्रांग रूम में रख दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रुम पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों क्रो तैनात किया गया है जो 24 घंटे स्ट्रांग रुम की सुरक्षा को सम्भालेंगे। स्ट्रांग रुम के बाहर हरियाणा सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्रो के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेवारी सीमा सुरक्षा बलों दी गई है।  सीमा सुरक्षा बल की एक प्लाटुन सिरसा पहुंच चुकी है। उपनिरीक्षक के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात भी कर दिया गया है। इसी तरह से मतगणना केंद्रो के बाहर भी सुरक्षा की जिम्मेवारी आज सांय हरियाणा  सुरक्षा बल के जवानों को सौंप दी गई है। इससे पहले हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की ओवर आल जिम्मेवारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय जाखड़ को दी गई है।  समय-समय पर सिटी थाना के एस.एच.ओ. पुलिस सुरक्षा का जायजा लेंगे।  उन्होंने बताया कि कोई भी उम्मीदवार कभी भी मतगणना केंद्रो की सुरक्षा  का जायजा ले सकता है।  किसी भी बाहरी सामान्य आदमी को मतगणना केंद्रो के पास तक भी फटकने नहीं दिया जाएगा।

मतदान में सिरसा सिरमौर
कालांवाली में हुआ सर्वाधिक 80.88 प्रतिशत मतदान

सिरसा। लोकसभा चुनाव - 2014 के संसदीय क्षेत्र 03 सिरसा में कल 10 अप्रैल को 77.11 प्रतिशत मतदान हुआ जो एक रिकॉर्ड है यह मतदान प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक है।  यह जानकारी देते हुए संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डा. अंशज सिंह ने बताया कि  सिरसा संसदीय क्ष्ेात्र में  सबसे अधिक  80.88 प्रतिशत मतदान कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में हुआ जहां एक लाख 60 हजार 430 मतदाताओं में से एक लाख 29 हजार 753 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  कालांवाली के बाद सबसे अधिक मतदान प्रतिशत ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में रहा जहां 80.76 मतदाताओ  ने अपने मत का प्रयोग किया।  ऐलनाबाद में कुल एक लाख  34 हजार 547 मतदाताओं ने वोट डाला। इसके बाद रानियां विधानसभा क्षेत्रों में 80.51 प्रतिशत मतदाताओं ने आने मत का प्रयोग किया जहां एक लाख 31 हजार 253 मतदाताओं ने वोट डाला ।  इसी तरह से  डबवाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 79 .63 रहा।  जहां एक लाख 44 हजार 778 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  रतिया विधानसभा क्षेत्र में 77.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। रतिया में कुल एक लाख 51 हजार 689 मतदाताओं ने  अपना वोट डाला।  टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 77.05 मतदान प्रतिशत रहा , जहां एक लाख 56 हजार 765 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  उन्होंने बताया कि  नरवाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 43 हजार 67 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और नरवाना में मतदान 76.27 रहा है।  फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 74.35  रहा। जहां पर एक लाख 62 हजार 903 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  इसी तरह से  सिरसा विधानसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत 68.26 रहा । जहां एक लाख 24 हजार 116  मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, इस तरह से पूरे संसदीय क्षेत्र में 75.75 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया और 78.30 पुरूषो ने वोट डाला। संसदीय क्षेत्र के कुल 16 लाख 58 हजार 575 मतदाताओं में से 12 लाख 78 हजार 871 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  जिला स्तर पर देखा जाए तो सिरसा जिला भी वोट प्रतिशतता के मामले में पूरे हरियाणा मे अव्वल रहा है। सिरसा जिला के आठ लाख 53 हजार 689 मतदाताओं में से  छह लाख 64 हजार 447 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस प्रकार से अपने जिले का मत प्रतिशत 77.83 रहा जो पूरे हरियाणा में सर्वाधिक है, इसके लिए  उन्होंने सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को  शाबाशी दी है और जिला वासियों को बधाई दी।