साथ लगती जमीन पर शौच करके फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप
परमार्थ कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने लगाया डेरा प्रमुख व एक अन्य पर आरोप
जमीन दान करने का बनाया जा रहा दबाव
जान से मारने की धमकी भी मिली
पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
सिरसा। परमार्थ कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी इकबाल सिंह का कहना है कि उसकी 21 कनाल, 17 मरले भूमि डेरा सच्चा सौदा के बिल्कुल साथ सटे शाहपुर बेगू में है। यह जमीन पंजाब वक्फ बोर्ड के अंतर्गत है जिसका पट्टा उसके पिता दीदार सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के नाम पर है। इकबाल सिंह का कहना है कि वह पट्टे की राशि नियमित रूप से जमा करवाता चला आ रहा है। डेरा सच्चा सौदा की 45 मेंबरी कमेटी का सदस्य धर्मराज इकबाल सिंह की इस भूमि के कुछ हिस्से में रिहायश के तौर पर रहता है। आरोप है कि डेरा मुखी की शह के चलते डेरा प्रेमियों द्वारा इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी जमीन हड़पने का पुराना तरीका अपना रहे हैं। डेरा प्रेमियों की भीड़ जबरन उसकी जमीन में घुसकर वहां शौच करती है जिससे जमीन में बीजी गई फसल तहस-नहस हो चुकी है। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रेमी उस पर यह भूमि डेरा को दान करने का दबाव बना रहे हैं। इकबाल सिंह ने एक बार डेरा को लिखित में शिकायत दी थी जिस पर उसने अपनी खराब हुई फसल का मुआवजा मांगा। डेरा की तरफ से इकबाल को 15 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में उसकी फसल खराब नहीं होने दी जाएगी। इकबाल का आरोप है कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा प्रेमियों द्वारा उसके घर में दो बार चोरी भी करवाई। उसने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। 45 मेंबर कमेटी के सदस्य धर्मराज ने 13 अप्रेल 2015 को डेरा मुखी की शह पर अपने मोबाइल नंबर 94666-63000 से इकबाल सिंह के मोबाइल नंबर 93542-14657 पर फोन करके धमकी दी कि 'तू अपनी जिंदगी के चार दिन जी ले, मुझे मालिक से हुक्म मिलने की देर है। तुझे आग लगा देंगे। तेरे घर का नामोनिशान मिटा देंगे।' इकबाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी को बताया कि बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। कई जघन्य अपराधों के मामले उस पर चल रहे हैं। डेरा मुखी की शह पर धर्मराज द्वारा दी जा रही धमकियों के चलते उसका परिवार डर के साये में जिंदगी जी रहा है और मानसिक तनाव में हैं। इकबाल का कहना है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, धर्मराज व अन्य डेरा प्रेमी उसे जानी नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं और वे इस अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इकबाल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व धर्मराज मेंबर 45 कमेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके परिवार की हिफाजत के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।
No comments:
Post a Comment