BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 29 November 2014

डेरा के गवाह के गिरफ्तारी वारंट जारी

साध्वी यौन शोषण मामले में और गवाहियां करवाने को लेकर डेरा की याचिका खारिज

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा को लगातार झटके पर झटके मिलते नजर आ रहे हैं। खास तौर पर रामपाल मामले के बाद हरियाणा में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण चर्चा का विषय रहे डेरा सच्चा सौदा पर अदालतों की नजर तिरछी है। हाल ही में रामपाल मामले की सुनवाई के दौरान जहां पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा सच्चा सौदा के मामलों की भी जानकारी ली तो आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर साध्वी यौन शोषण व रणजीत हत्याकांड के मामलों की सुनवाई के दौरान अदालत ने डेरा के गवाह के गैरजमानती वारंट जारी कर दिए। यही नहीं, सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख के वकील की ओर से लगाई गई एक याचिका भी खारिज कर दी जिसमें साध्वी यौन शोषण मामले में और गवाहों की गवाही करवाने की मांग की गई थी।
उल्लेखनीय है कि साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा पक्ष की ओर से 98 गवाहों की सूची अदालत को सौंपी गई थी। इनमें से 29 गवाहों की गवाही अदालत में दर्ज की जा चुकी थी। विगत तारीख पर सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश आर.के. यादव ने प्रतिवादी पक्ष की और गवाहियां करवाने से इंकार कर दिया। न्यायाधीश ने अंतिम गवाह के रूप में फतहाबाद के टेक चंद सेठी की गवाही पूरी करने के आदेश प्रतिवादी पक्ष को दिए। यहां गौरतलब है कि टेक चंद सेठी की गवाही अदालत में दर्ज हो चुकी थी जबकि उसकी गवाही पर वादी पक्ष की ओर से क्रॉस की कार्रवाई बाकी थी। इस संबंध में टेक चंद सेठी को समन जारी किए गए थे। 
आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा की साध्वियों के साथ डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा यौन शोषण तथा डेरा की प्रबंधन समिति सदस्य रणजीत सिंह की हत्या मामले में सुनवाई शुरू हुई। डेरा प्रमुख ने सिरसा अदालत में हाजिर होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हाजिरी लगाई। अदालती कार्रवाई शुरू होते ही डेरा की ओर से साध्वी यौन शोषण मामले में 4 और गवाह करवाए जाने की याचिका लगाई। अदालत ने  याचिका को खारिज करते हुए टेक चंद सेठी की गवाही पूर्ण करने की बात प्रतिवादी पक्ष से कही। लेकिन डेरा का गवाह अदालत में हाजिर नहीं हुआ। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए टेक चंद सेठी के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।
अदालती कार्रवाई करीब दो घंटे चली। इसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए आगामी तारीख 6 दिसम्बर निर्धारित कर दी। ज्ञातव्य हो कि पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में भी 6 दिसम्बर की तारीख मुकर्रर है। अब तीनों मामलों में आगामी 6 दिसम्बर को सुनवाई होगी। 

हत्यारोपी काबू, पिस्तौल बरामद

गांव भड़ोल्यांवाली में विवाह समारोह के दौरान चली थी गोली

गोली लगने से हुई थी वेटर की मौत

सिरसा। रानियां पुलिस ने विवाह समारोह में गोली चलाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे पिस्तौल बरामद किया है। ज्ञातव्य हो कि विवाह समारोह में गोली लगने से एक वेटर की मौत हो गई थी। आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 302, शस्त्र अधिनियम व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मृतक रंजीत के भाई मंजीत निवासी रानियां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मंजीत ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर की रात को उसका भाई भड़ोल्यांवाली में विवाह कार्यक्रम में वेटर के रूप में कार्य करने गया था। यहां पर गुरमीत सिंह पुत्र मान सिंह निवासी एलनाबाद ने उसके भाई को अपनी लाईसेंसी पिस्तौल से फायर कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मंजीत के बयान के आधार पर गुरमीत सिंह के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर लिया है।

स्कूटी सवार से मिली एक किलो अफीम

सिरसा। जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शहर में गश्त पर थे। इस दौरान उनको सूचना मिली की एक स्कूटी सवार व्यक्ति अफीम की डिलीवरी देने जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस पार्टी ने अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के समीप नाकेबंदी कर स्कूटी सवार को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान गुरजंट उर्फ जंटा पुत्र जरनैल निवासी मल्लेकां के रूप में हुई है। सैल के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अफीम व स्कूटी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Friday 28 November 2014

सिरसा का विद्यार्थी करेगा अंतरिक्ष की शोध


नरसी का हुआ नासा में चयन
राजकीय नेशनल कालेज का विद्यार्थी है नरसी
बीएससी अंतिम वर्ष की कर रहा है पढ़ाई
नासा से करीब 64 लाख का मिला पैकेज
कालेज प्रशासन ने जताई खुशी

सिरसा। राजकीय नेशनल कालेज के मेधावी छात्र नरसी का चयन नासा के युवा वैज्ञानिकों की टीम में हुआ है। बीएससी फाईनल के छात्र नरसी अब अंतरिक्ष विज्ञान में नासा के माध्यम से हो रही शोधों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। बाकायदा इसके लिए नासा ने उसे करीब 64 लाख रुपये का सालाना पैकेज भी दिया जाएगा। नरसी को नासा ग्रुप के सीनियर एसोसिएट डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर रिचर्ड जे कीगन ने अपॉइंटमेंट लैटर सौंपा है। अपने छात्र की इस उपलब्धि पर कालेज प्रशासन भी फूला नहीं समा रहा। हाल ही में एक सप्ताह की नासा से ट्रेनिंग करके लौटे छात्र नरसी भी अपनी इस उपब्धि का श्रेय अपने प्राध्यापकों, अभिभावकों व दोस्तों को देता है।
                 छात्र नरसी ने कहा कि मैरिट के आधार पर उसका सिलेक्शन हुआ है। उसे नासा की तरफ से करीब 64 लाख रुपये का पैकेज मिला है। अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता रोहताश कुमार, माता मानता देवी, भाइयों, प्राचार्य डॉ सुमन गुलाब, प्रो.महिंद्र प्रदीप, प्रो. राजेश मेहता, प्रो जी डी सिंगला, अपने पुराने गुरुजनों व विशेष रूप से अपने दोस्त अनमोल को दिया है जिसकी प्रेरणा व मार्गदर्शन से उसने सफलता हासिल की।
              कॉलेज के पीआरओ  डॉ रविन्द्र पुरी ने बताया कि मेधावी व उत्साही युवा नरसी शुरू से ही वैज्ञानिक बनने के सपने देखता था। नरसी कॉलेज में बी एस सी मेडिकल के अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। नरसी की इस उपलब्धि पर कालेज प्रशासन के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को फक्र है और वे नरसी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दे रहे हैं।

Tuesday 25 November 2014

डीसी गजराज ने संभाला कार्यभार

नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक व बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करवाना प्राथमिकता

सिरसा। नवनियुक्त उपायुक्त निखिल गजराज ने आज सुबह कार्यभार संभाल लिया है। वे जिला के 37वें उपायुक्त हैं तथा 2008 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। वे इससे पहले कुरूक्षेत्र में नियुक्त थे। इसके अलावा वे हिसार में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तथा रोहतक में प्रशासक हुडा के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। उनके कार्यभार संभालने के अवसर पर नगराधीश निर्मल नागर, जिला राजस्व अधिकारी यतिंद्र कुमार छोकर तथा डीपीआरओ दलीप सिह व स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उपायुक्त गजराज ने कहा कि सिरसा में आवारा पशुओं, ट्रेफिक व्यवस्था की समस्या को सुधारना उनके लिए चेलेंजिग कार्य है। यथाशीघ्र इन समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने पंजाब व राजस्थान से तस्करी होकर सिरसा में पहुंचने वाली नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से अंकुश लगाने की बात कही। गजराज ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सिरसा की जनता को लाभान्वित करना भी उनकी प्रमुखता में शामिल है।

घर से लाखों के जेवरात चोरी

सिरसा। शहर में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। गत रात्रि चोरों ने गोबिंद नगर में एक डाक्टर के घर को निशाना बनाया। यहां से चोर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार माधोसिंघाना में पशु चिकित्सक विजय कुमार गोबिंद नगर में रहता है। गत दिवस वह सहपरिवार शहर से बाहर गया हुआ था। गत रात्रि चोर उसके घर में घुसे और ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत से जेवरात चोरी कर ले गए। आज जब विजय वापिस लौटा तो सामान बिखरा पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण एक जनवरी को

सिरसा। भारत निर्वाचन आयोग केआदेशानुसार हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पहली जनवरी 2015 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आरंभिक प्रकाशन एक दिसम्बर को किया जाएगा और इस दौरान पहली जनवरी 2015 को 18 वर्ष या इससे अधिककी उम्र वाले सभी पात्र व्यक्ति जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, या गलत छपा या दर्ज है, इस बारे दावे एवं आपत्तियां पहली से 16 दिसम्बर तक संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी या सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी तथा प्रकाशन स्थलों पर पदनामित अधिकारी को प्रस्तुत की जा सकती हैं। दावें एवं आपत्तियों का निपटान 15 जनवरी 2015 तक किया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2015 को किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाने व ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने में पुलिस का सहयोग करे नप:एसपी

सिरसा। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृड़ करने तथा इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उपायुक्त व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से पत्राचार कर इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहा है। 
पुलिस अधीक्षक ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने टेलीफोन एक्सचेंज चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, सांगवान चौक पर ट्रेैफिक लाइटों को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए है। शहर के सुभाष चौक, परशुराम चौक, जगदेव सिंह, शिव चौक, सतनाम सिंह चौक व बस स्टेंड चौक पर नई ट्रेैफिक लाइटें लगाने के लिए भी कहा है। चौराहों पर स्टॉप लाइन, जेब्रा लाइन अंकित करवाने के लिए भी निर्देश दिए है। उन्होंने हिसारिया बाजार, सदर बाजार, भादरा बाजार, रोड़ी बाजार, रानियां बाजार व अन्य बाजारों में अति शीघ्र पीली पट्टी अंकित करवाने के लिए कहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग व दूसरे रास्तों पर सफेद पट्टी, कैट आई लगवाने के लिए नगर परिषद को हिदायत दी गई है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रिकवरी वैन (छोटी क्रेन) की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है। उन्होंने जिला में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चिह्नित बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद से शहर के मुख्य चौकों पर ट्रेफिक प्वाइंट पर ट्रेफिक बूथ बनवाने के भी निर्देश दिए है ताकि ट्रेफिक कर्मचारी बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा जिला के सभी स्कूलों में यातायात नियमों से सबंधित पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। शीघ्र ही इस बारे में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 8 व 11 दिसंबर को यातायात नियमों से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Sunday 23 November 2014

छत्रपति सम्मान से बढ़ा दायित्व : रवीश

सिरसा। शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की स्मृति में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में छत्रपति सम्मान एनडीटीवी इंडिया के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार को जबकि शहीद छत्रपति पत्रकारिता पुरस्कार 'खबरें अभी तक' के प्रधान संपादक उमेश जोशी को दिया गया। सम्मान में दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को प्रशस्त्रि पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था संवाद एवं हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जनमत की राजनीति विषय पर बतौर मुख्य वक्ता एनडीटीवी इंडिया के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने अपनी बात तार्किक अंदाज में तथ्यों के संग रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय बङ्क्षठडा के प्रो. चमन लाल एवं बार एसोसिएशन, सिरसा के प्रधान रमेश मेहता ने की। मंच संचालन संयुक्त रूप से प्रो. हरभगवान चावला एवं संवाद के सचिव परमानंद शास्त्री ने किया। 
रवीश कुमार ने जनमत की राजनीति पर गहरी पैठ से प्रकाश डालते हुए कहा कि अभिव्यक्ति का खतरा उस जमाने में भी था जब संचार और सूचना तंत्र के साधन नहीं थे। उन्होंने कहा कि आज जनमत बन नहीं रहा है, बल्कि जनमत का एक तरह से उत्पादन हो रहा है। नेटवर्क का दायरा बहुत व्यापक हो गया है। सोशल मीडिया अब सोशल नहीं रहा है और यहां पर एंटी सोशल एलीमेंट्स हावी हुए जा रहे हैं। न्यूज चैनलों पर दिखाई जा रही डिबेट को उन्होंने फायदेमंद की बजाय नुक्सानदाक बताते हुए कहा कि जनमत की फैक्ट्रियां बनीं इन डिबेट को सतर्कता से देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक तरह से ट्रेन किए हुए दलों के प्रवक्ता सवालों का जवाब एक ही स्टाइल में देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में दर्शक भी इनोसेंट नहीं रहा है। जनता का धुव्रीकरण हुआ है। जनमत अब विचार न होकर डिब्बा बन गया है जो एक पैकेज में परोसा जा रहा है। उन्होंने छत्रपति सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि ये जितने भी अवार्ड हंै एक तरह से जमीर के पहरेदार बन गए हैं। इससे अपनी जिम्मेदारी का दायित्वबोध होता है और ये अवार्ड चुनौती भी बनते हैं। 
'खबरें अभी तक' के प्रधान संपादक उमेश जोशी ने अपने संक्षिप्त लेकिन सटीक वाचन में कहा कि व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई के लिए अदम्य साहस की जरूरत रहती है। जगह, स्थान और पद इस दायरे में नहीं आते। बल्कि छोटी जगह पर भी छोटे समाचार पत्रों में बहुत से पत्रकार इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और छत्रपति इसकी मिसाल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. चमन लाल ने देश-प्रदेश में फैले पाखंड व ढोंगी बाबाओं पर जमकर कटाक्ष किए और इसे देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा बताया। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए और छत्रपति को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताया। 
इससे पहले हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से अमित तिवाड़ी ने उमेश जोशी के प्रशस्ति पत्र का जबकि संवाद की ओर से वीरेंद्र भाटिया ने रवीश कुमार के प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम के शुरूआती दौर में गायिका तरन्नुम भारती ने गीत जबकि राज वर्मा ने हरभजन ङ्क्षसह रेणू की गजल प्रस्तुत की। तदोपरांत अतिथियों ने साहित्यकार हरभगवान चावला के कहानी संग्रह 'हमकूं मिल्या जियावनहारा' का लोकार्पण किया। एडवोकेट लेखराज ढोट ने छत्रपति के जीवन से परिचित करवाया और वर्तमान दौर में व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
इस अवसर पर संवाद के सचिव हरविंद्र सिंह, एचजेए के सचिव हितेष चतुर्वेदी, नवदीप सेतिया, संजीव शर्मा सहित दोनों संस्थाओं के सदस्य एवं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Friday 21 November 2014

छत्रपति सम्मान-2014 कार्यक्रम 22 को

छत्रपति सम्मान-2014 रवीश कुमार को
छत्रपति पत्रकारिता पुरस्कार उमेश जोशी को

सिरसा, 21 नवम्बर। साहित्यिक संस्था संवाद व हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन सिरसा द्वारा छत्रपति सम्मान-2014 कार्यक्रम का आयोजन 22 नवंबर को किया जाएगा। शहीद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 22 नवंबर को दोपहर अढाई बजे कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार, पुराना कचहरी रोड, सिरसा में होगा।
यह जानकारी देते हुए संवाद के महासचिव डा. हरविंद्र सिंह व हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव हितेष चतुर्वेदी ने बताया कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति 21 नवम्बर को शहीद हुए। उनकी स्मृति में 'संवादÓ द्वारा छत्रपति सम्मान प्रत्येक वर्ष देश की किसी महान शख्सियत को दिया जाता है। इस बार संस्था संवाद द्वारा छत्रपति सम्मान-2014 एनडीटीवी इंडिया के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार को दिया जाएगा। एचजेए द्वारा छत्रपति पत्रकारिता पुरस्कार 'खबरें अभी तकÓ न्यूज चैनल के प्रधान संपादक उमेश जोशी को दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बठिंडा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. चमन लाल और बार एसोसिएशन के प्रधान रमेश मेहता करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 'जनमत की राजनीति और न्यूज़ चैनलों की भूमिकाÓ विषय पर रवीश कुमार विमर्श करेंगे। इसी के साथ साहित्यकार हरभगवान चावला के कहानी संग्रह 'हमकूं मिल्या जियावनहाराÓ का लोकार्पण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व छत्रपति सम्मान से ब्रिटेन में भारत के पूर्व राजनयिक एवं चिंतक पत्रकार कुलदीप नैयर, प्रख्यात लेखक विष्णु नागर, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख, ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त मूर्धन्य साहित्यकार प्रो. गुरदयाल सिंह को नवाजा जा चुका है।

ट्रेक्टर-ट्राली तले कुचले जाने से मासूम की मौत

सिरसा। गांव बकरियांवाली में आज सुबह टे्रक्टर ट्राली के नीचे कुचले जाने से एक मासूम की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार सिरसा के सिंगीकाट मौहल्ला निवासी मौसाराम की पत्नी कूड़ा बीनने का कार्य करती है। आज सुबह वह अपने एक वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ को साथ लेकर गांव बकरियांवाली गई हुई थी। वहां कूड़ा बीनते समय उसका ध्यान बच्चे से हट गया। इस दौरान सिद्धार्थ कचरा उठाने वाली ट्राली की चपेट में आ गया। बच्चे को तुरंत सामान्य अस्पताल लाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया।

तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए आगे आए सरकार : खिलाड़ी
34वीं हरियाणा राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
11 जिलों के 350 खिलाड़ी ले रहे भाग

सिरसा। 34वीं हरियाणा राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसियेशन डा. अंशज सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। 24 नवम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 11 जिलों सिरसा, सोनीपत, रोहतक, पलवल, मैहन्द्रगढ, हिसार, करनाल, गुडग़ांव, फरीदाबाद, भिवानी के लगभग 350 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। 
इस अवसर पर उपायुक्त डा. अंशज ङ्क्षसह ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व तीरंदाजी एसोसियेशन की और से आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता एक छोटा सा प्रयास है  उन्होंने कहा कि तीरंदाजी बहुत प्राचीन खेल है। पुराने समय में राजा महाराजा युद्ध के समय भी तीर व कमान का प्रयोग करते थे। उन्होंने कहा कि कबड्डी, मुक्केबाजी आदि हरियाणा के प्रसिद्ध खेल है लेकिन तीरंदाजी खेल को भी कम नहीं समझना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाहर की दुनिया देखते हैं और उनके मनोबल व कैरियर को बढ़ाने में भी अहम सहयोग मिलता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आवहान किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेले। उन्होंने खिलाडिय़ों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम शपथ लेते हैं कि '34वीं हरियाणा राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता 2014 में खेल के सभी नियमों का आदर पूर्वक पालन करते हुए हम मादक पदार्थाे से दूर रह कर एक सच्चे खिलाड़ी की भावना से खेलों के गौरव तथा प्रदेश के सम्मान के लिए भाग लेगेंÓ। इस अवसर पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशि सिंह अध्यक्षा जिला बाल कल्याण परिषद एवं भारतीय ग्रामीण महिला समिति सिरसा तथा नगराधीश निर्मल नागर ने स्वयं तीर चला कर खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा के छात्रों ने स्वागत गीत व हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। 
उधर प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों विपिन व धीरज मलिक को इस बात का मलाल है कि तीरंदाजी के लिए सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सहायता उन्हें नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि धनुष-बाण से लेकर कोच तक का प्रबंध उन्हें अपने व्यक्तिगत खर्च पर करना पड़ता है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि प्रदेश में तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए खेल के मैदान, कोच व किट उपलब्ध करवाईं जाएं, ताकि अन्य खेलों की तरह तीरंदाजी में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैडल जीत सकें।

Thursday 20 November 2014

चिकित्सक से ज्यादा निजी चिकित्सकों पर पैसा लूटा रहा स्वास्थ्य विभाग

सिविल अस्पताल में नहीं बाल रोग विशेषज्ञ 
निजी चिकित्सकों को दिए जा रहे 60 हजार रुपए

सिरसा। स्वास्थ्य विभाग डबवाली सिविल अस्पताल में नवजात शिशु की सुरक्षा के लिए पिछले डेढ़ वर्ष से बाल रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण निजी चिकित्सकों को पैसा लुटा रहा है। एक बच्चे के जन्म के बाद सिविल अस्पताल में पहुंचने पर निजी चिकित्सक एक हजार रुपए वसूल करता है। यह कीमत बच्चे के चैकअप तक सीमित है अगर नवजात शिशु को वह अपने निजी अस्पताल में दाखिल करता है, तो परिजनों की जेब ढीली होनी शुरू हो जाती है।
सिविल अस्पताल में हर माह करीब सौ से सवा सौ डिलीवरी होती हैं। प्रतिदिन डिलीवरी की एवरेज चार की बैठती है। अस्पताल में डिलीवरी के बाद बच्चे को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं है। डेढ़ वर्ष पूर्व सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने नौकरी छोड़कर प्राईवेट प्रेक्टिस शुरू कर दी थी। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जगह बाल रोग विशेषज्ञ नियुक्त नहीं किया। तत्कालीन सरकार ने डबवाली के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी की अच्छी एवरेज को देखते हुए वार्मर, फोटो थेरेपी जैसा सामान उपलब्ध करवाया था। जिनके प्रयोग से जन्म के बाद शिशुओं को होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाया जा सके  लेकिन बाल रोग विशेषज्ञ के लिए जरूरी साजो सामान अस्पताल के स्टोर रूम में पड़ा धूल फांक रहा है।
तीन निजी चिकित्सकों से है गठबंधन:सिविल अस्पताल ने शहर के तीन निजी चिकित्सकों से गठजोड़ कर रखा है। डिलीवरी होने के बाद करीब पचास फीसदी मामलों में तीनों चिकित्सकों में से किसी एक को सिविल अस्पताल में बुलाया जाता है। निजी चिकित्सक बच्चे की जांच करते हैं। इसकी एवज में सरकार चिकित्सक को एक हजार रूपए देती है। अगर बच्चा गंभीर हो और सिविल अस्पताल में इलाज संभव न हो तो निजी चिकित्सक उसे अपने अस्पताल में ले जाते हैं। जिसका खर्च सरकार नहीं, बच्चे के परिजनों को भुगतना पड़ता है। जिसका सरकारी स्तर पर कोई कंट्रोल नहीं होता। हर माह निजी चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग पचास से 60 हजार रुपए खर्च करता है। जबकि हरियाणा में बाल रोग विशेषज्ञ की सैलरी करीब 40 हजार रुपए से कम है। निजी चिकित्सक के कहने पर अगर परिजन अपने बच्चे को निजी अस्पताल में नहीं ले जाना चाहते तो सिविल अस्पताल से बच्चे को 60 किलोमीटर की दूरी पर सिरसा के सामान्य अस्पताल में बने न्यू बोर्न केयर यूनिट के लिए रैफर कर दिया जाता है।
यह बोले एसएमओ:एसएमओ एमके भादू ने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ न होने से नवजात की सही संभाल के लिए निजी चिकित्सक को बुलाना पड़ता है। करीब 50 फीसदी मामलों में निजी चिकित्सक सिविल अस्पताल में आते हैं। एक बच्चे के पीछे चिकित्सक को एक हजार रुपए दिए जाते हैं। जिसे स्वास्थ्य विभाग चुकाता है। बाल रोग विशेषज्ञ की मांग हर माह रिपोर्ट भेजकर की जाती है।

Wednesday 19 November 2014

बीडीओ ऑफिस के पास एक लाख की लूट

चार मोटरसाइकिल सवारों ने दिया वारदात को अंजाम
बोलैरो गाड़ी का शीशा तोड़कर उड़ाई राशि


सिरसा। बीडीपीओ कार्यालय के निकट दिनदहाड़े गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर एक लाख रुपये की चपत लगा गए। सूचना मिलने पर थाना शहर प्रभारी व डीएसपी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
           मिली जानकारी के अनुसार गांव रंगडीखेड़ा का सरपंच प्रतिनिधि जगजीत सिंह पुत्र नछत्र सिंह किसी कार्यवश बीडीपीओ कार्यालय आया हुआ था। जगजीत सिंह का कहना है कि उसने अपनी गाड़ी कार्यालय के बाहर खड़ी की और अंदर चला गया। करीब पांच मिनट बाद वह वापिस लौटा तो उसकी बोलेरो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। जगजीत का कहना है कि कार में एक लाख रुपए की नकदी थी जो नदारद मिली। उसका कहना है कि इस दौरान उसने थोड़ी ही दूरी पर डिस्कवर और पैशन मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को उसका रुपयों से भरा बैग ले जाते देखा। उसने चोरों का पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर  थाना शहर प्रभारी सुरेशपाल, डीएसपी धर्मवीर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। जगजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एचडीएफसी बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी करके लाया था। जिसमें 50 हजार रुपये उसने डिग्गी में और एक लाख रुपये सीट पर रखा था।

Tuesday 18 November 2014

आयकर विभाग ने की छापेमारी

सिरसा। एलनाबाद में आज नोहर रोड स्थित दो दुकानों पर आयकर आयुक्त हिसार अशोक सरोहा के दिशा निर्देश व संयुक्त आयकर आयुक्त भवानीशंकर के नेतृत्व में गठित आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढे दस बजे उक्त दोनों फर्मों शुभम कॉटन मिल प्राइवेट लिमिटेड व मनमोहन एग्रो. इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड पर हिसार जोन के पांचों जिलों के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी व हिसार के करीब दो दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर आयकर अधिनियम की धारा 133ए के तहत छापेमार कार्रवाई शुरु की जिसके तहत दोनों फर्मों का रिकॉर्ड व सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर स्टॉक रजिस्टर का आंकलन शुरु किया। अधिकारियों ने इसे विभाग की रूटीन कार्रवाई बताया। विभाग ऐसे कर दाताओं पर पैनी नजर रखे गए है जो अपनी रिटर्न में सही आय घोषित नहीं करते। कर की चोरी या एडवांस चैक सही समय पर जमा नहीं करवाते। ऐसी फर्मों की समय-समय पर जांच की जाती है तथा विसंगतियां पाई जाने की दिशा में टैक्स व पैनल्टी लगाने का प्रावधान है। आयकर अधिकारियों की दबिश की ज्यों ही खबर बाजार में फैली तो कई दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए तथा स्थिति सामान्य होने के बाद ही दुकानें खोली। समाचार भेजे जाने तक दोनों फर्मों में कार्रवाई जारी थी।

चोर उखाड़ ले गए एटीएम
स्काउट चौक की घटना, पुलिस जुटी जांच में

सिरसा। शहर में स्काउट चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक के एटीएम को गत रात्रि ढ़ाई बजे चोर उखाड़ कर ले गए। चोरों ने पहले एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड से मारपीट की और उसके बाद उसे बेहोशी की दवा सुंघा दी। जिससे गार्ड बेसुध हो गया। चोर एटीएम को उखाड़ कर ले गए। एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे। घटना की जानकारी मिलने पर  डीएसपी धर्मवीर, शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल टीम सहित मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया और तथ्य जुटाए गए।
जानकारी के अनुसार स्काउट चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक के एटीएम में गत रात्रि ढाई बजे के करीब एटीएम का सुरक्षा गार्ड अमित कुमार एटीएम कैबिन में अंदर से शटर बंद करके सो रहा था। अचानक कुछ लोगों ने एटीएम कैबिन के शटर को एक साइड से खोलने का प्रयास किया और शटर तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट कर उसे नशीली वस्तु सुंघा दी। जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद एटीएम को उखाडकर गाड़ी में लोड करके फरार हो गए। सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने होश में आने पर इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी। बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मवीर, शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल टीम सहित मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर तथ्य जुटाए गए। सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि तीन चार लोग रात को ढाई बजे के करीब एटीएम कैबिन में आ गए थे और कुछ लोग बाहर थे। उसने बताया कि उन्होंने आते ही उसके साथ मारपीट की और उसे कोई वस्तु सुंघाई, जिससे वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि होश में आने के बाद बैंक प्रबंधक को सूचना दी। तब तक गली का चौकीदार भी घटनास्थल पर पहुंच गया। इलाहाबाद बैंक के मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ही इस एटीएम में करीब दस लाख रखे गए थे। उसमें से कितने रुपए निाकले गए हैं और कितने बाकी है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। डीएसपी धर्मवीर ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Monday 17 November 2014

मंदिर से मुकुट व छत्र चोरी

सिरसा। गत रात्रि डबवाली स्थित दुर्गा मंदिर से लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए गए। गोल बाजार पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे मंदिर के पुजारी राजकुमार मंदिर में पहुंचा। मंदिर के मुख्य द्वार को खुला पाकर इसकी सूचना मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अशोक जिंदल को दी। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। मंदिर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। दानपात्र टूटे हुए थे। पुजारियों ने सामान संभाला तो मां दुर्गा, बजरंग बली, साईं बाबा, राधा तथा श्रीकृष्ण के सिर से चांदी के मुकुट व दुर्गा माता के नाक से सोने की नथ गायब मिली। दुर्गा माता को पहनाये करीब तीन तोले चांदी के छत्र सहित वहीं पड़े 20 छोटे छत्र भी गायब थे। इसके अलावा मूर्तियों के गले में पहने नोटों के हार, दानपात्र में भी नदारद थी। मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अशोक जिंदल के अनुसार करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गोल बाजार पुलिस चौकी के एसआई भूप सिंह ने बताया कि चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर तथ्य जुटाए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पत्रकार पर हमला

सिरसा। शराब के नशे में धुत सफेद रंग की कार पर सवार एक टैंट हाऊस के पूर्व संचालक एवं पर्यटन केंद्र के पूर्व ठेकेदार रमेश अरोड़ा ने अपने साथियों के साथ बीती रात सुरतगढिय़ा चौक पर राष्ट्रीय समाचार पत्र के संवाददाता राम माहेश्वरी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल पत्रकार को जान से मारने की धमकियां दी, बल्कि गंदी-गंदी गालियां भी निकाली। इस घटना को लेकर पत्रकारों में गहरा रोष है। पत्रकारों ने आज शहर थाना प्रभारी सुरेशपाल से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राम माहेश्वरी ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त पत्रकार ने बताया कि गत रात्रि 10 बजे सुरतगढिय़ा चौक के पास स्थित एक डेयरी पर वह दूध लेने गया था। जैसे ही दूध लेकर अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा, तभी एक सफेद रंग की कार (एच.आर.24एस/2626) वहां आकर रुकी। कार ड्राइव कर रहे रमेश अरोड़ा ने बेमतलब उसे गंदी गालियां निकाली। जब एतराज जताया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीडि़त ने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। किसी तरह वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन तभी हमलावर दोबारा गाड़ी में पीछे लग गए। रास्ते में रुकवाकर फिर मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दी तथा फरार हो गए। इतने में वहां से गुजर रहे पत्रकार राजेंद्र कुमार व दीपक शर्मा यह दृश्य देेखकर रुक गए। दोनों ने उसे घर पहुंचाया। माहेश्वरी ने शिकायत में कहा कि घटनाक्रम के बारे में रात को ही उसने अपने समाचार पत्र के हिसार जोन इंचार्ज संजय अरोड़ा को अवगत करवाया। इस मामले को लेकर आज सुबह मीडिया सैंटर में पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने के आरोपी रमेश अरोड़ा व उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आगे से कोई इस तरह का दुस्साहस न कर सके। शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Saturday 15 November 2014

छत्रपति सम्मान-2014 कार्यक्रम 22 को

छत्रपति पत्रकारिता पुरस्कार उमेश जोशी को
छत्रपति सम्मान-2014 रवीश कुमार को

सिरसा। साहित्यिक संस्था संवाद व हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन सिरसा द्वारा छत्रपति सम्मान-2014 कार्यक्रम का आयोजन 22 नवंबर को किया जाएगा। शहीद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 22 नवंबर को दोपहर दो बजे से कृषि विभाग केन्द्र सभागार, पुराना कचहरी रोड, सिरसा में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संस्था संवाद व हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संवाद के अध्यक्ष परमानन्द शाी व एचजेए के अध्यक्ष अंशुल छत्रपति ने संयुक्त रूप से की।
यह जानकारी देते हुए संवाद के सचिव डा. हरविंद्र सिंह ने बताया कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति 21 नवम्बर को शहीद हुए। उनकी स्मृति में 'संवादÓ द्वारा छत्रपति सम्मान प्रत्येक वर्ष देश की किसी महान शख्सियत को दिया जाता है। इस बार एचजेए द्वारा छत्रपति पत्रकारिता पुरस्कार खबरें अभी तक के प्रधान संपादक उमेश जोशी को दिया जाएगा। संस्था संवाद द्वारा छत्रपति सम्मान-2014 एनडीटीवी इंडिया के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार को दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बठिंडा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. चमन लाल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व छत्रपति सम्मान से ब्रिटेन में भारत के पूर्व राजनयिक एवं चिंतक पत्रकार कुलदीप नैयर, प्रख्यात लेखक विष्णु नागर, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख, ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त मूर्धन्य साहित्यकार प्रो. गुरदयाल सिंह को नवाजा जा चुका है।
बैठक में 'संवादÓ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरभगवान चावला, लेखराज ढोट, डा. रामजी लाल, गुरबख्श मोंगा, अंशुल छत्रपति, पूर्व सरपंच शिवराम सिंह, अमित तिवाड़ी, विजय जसूजा, राजेन्द्र ढाबां व राजकुमार शेखूपुरिया आदि मौजूद थे।

Friday 14 November 2014

पेट के लिए पिस रहे बच्चे

बाल दिवस : इन बच्चों को नहीं पता कौन हैं चाचा नेहरू

सिरसा। बाल दिवस, यानी चाचा नेहरू का जन्मदिन। इस दिन देशभर में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चे इन कार्यक्रमों में शामिल होकर पूरे दिन मौज-मस्ती करते हैं। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्हें यह मालूम ही नहीं कि आज बाल दिवस है। वे पेट पालने के लिए रोजमर्रा की तरह पिसते रहते हैं। काम करते हैं, पैसा उगाहते हैं और अपना व परिवार का पोषण करते हैं। 
नौनिहालों का बचपन एवं भविष्य संवारने के सभी दावे तो खोखले साबित हो रहे हैं। वहीं बाल दिवस पर प्रश्र चिन्ह लगा रही बाल मजदूरी फल फूल रही है तथा चाचा नेहरू के प्यारे आजादी के  लगभग 68 वर्षों बाद भी बच्चे मजदूरी करने को विवश हैं। पढऩे-लिखने की उम्र में अपने पेट के लिए मजदूरी कर रहे इन बच्चों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाल मजदूरी उन्मूलन कार्यक्रम कितना सफल रहा है। 
1986 में बना था बाल मजदूरी निषेध अधिनियम:बाल मजदूरी निषेध अधिनियम दिसंबर 1986 में अस्तित्व में आया था और देश भर में इससे संबंधित पोस्टरों व अन्य प्रचार सामग्री बंटवाकर इस अधिनियम के तहत बाल मजदूरी की पूरी तरह रोकथाम के निर्देश भी दिए गए थे। पिछले 28 वर्षों से कछुए की चाल से चल रहा यह अभियान अपनी मंद गति के कारण निंदा का जब भी पात्र बना तब-तब इसे युद्धस्तर पर भी चलाया गया लेकिन परिणाम अब भी ढाक के वही तीन पात। स्थिति सुधरने के बजाय बद से बदतर होती जा रही है।
क्या है बाल मजदूरी निषेध अधीनियम:बाल मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे किसी भी दुकान व औद्योगिक संस्थानों में काम नहीं कर सकते। अगर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कहीं भी काम करते पाए जाते हैं तो उनके मालिकों पर 20 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। हालांकि प्रदेश में कई बार श्रम विभाग की ओर से दुकानों व औद्योगिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया है लेकिन ऐसे अभियान की निरंतरता के अभाव में बाल मजदूरी खत्म नहीं हो पाई है।
जिला में बाल मजदूरों की संख्या कम नहीं है। यहां दुकानों, ढाबों, ओद्योगिक क्षेत्र आदि में काम करने वाले 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे मुख्यत: उन परिवारों के हैं, जो बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पिछड़े क्षेत्रों से यहां आकर बसे हैं। अपने व परिवार के गुजारे के लिए ये बच्चे मजदूरी करने को बेबस हैं। ऐसे बच्चों से बात करें तो पता लगता है कि उनका भी मन भी अन्य बच्चों की तरह पढऩे-लिखने और बचपन का आनंद उठाने को करता है लेकिन ऐसा करने पर वे अपने परिवार के प्रति बाल्यावस्था में ही सौंप दी गई जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं कर पाएंगे। अधिकतर चाय की दुकानों व ढाबों पर काम करने वाले बच्चों की ऐसी ही कहानियां है। ऐसी जगहों पर काम करने वाले अधिकतर बच्चों की उम्र 14 वर्ष से कम ही होती है और उनके माता-पिता स्वयं उन्हें काम पर लगाकर आते हैं। इसके पीछे उनका तर्क यह होता है कि अगर बच्चे काम करना छोड़ देंगे तो घर का खर्च निकाल पाना मुश्किल हो जाएगा। कारण चाहे जो भी हो लेकिन बाल मजदूरी का शिकार इन बच्चों की समस्या बढ़ती ही जा रहा है। इनके उद्धार के लिए बनी योजनाएं कभी भी सुदृढ़ता से कागजों से बाहर नहीं निकल पाई हैं और इन योजनाओं से अनभिज्ञ बच्चों को कब तक इनका फायदा मिलेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल ये बच्चे अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं।
क्या कहते है एसडीएम:एसडीएम धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि बाल मजदूरी पर शिकंजा कसने के लिए अनेक विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से बैठक कर निर्णय लिया गया है कि आज बाल दिवस से ही ऐसे उद्योगों, ईंट भ_ों, होटलों, ढाबों, थोक दुकानों को चिन्हित करने का कार्य शुरु किया जा रहा है जहां 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर रखा हुआ है। ऐसे प्रतिष्ठानों/व्यक्तियों के खिलाफ बाल शोषण अधीनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी वहीं बाल मजदूरों को स्कूल भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।

Thursday 13 November 2014

बलात्कारी व हत्यारोपी को संरक्षण दे रही भाजपा : विद्रोही

डेरा मुखी से भाजपा विधायकों का आशीर्वाद लेना अनैतिक व निंदनीय

सिरसा। स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा के चुनाव प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों द्वारा सिरसा स्थित सच्चा सौदे डेरे के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहिम से आशीर्वाद लेने की कठोर आलोचना करते हुए इसे प्रदेश की राजनीति का साम्प्रदायिकरण करने का कुप्रयास बताया। विद्रोही ने कहा कि सच्चा सौदे डेरे में भाजपा विधायकों का सामूहिक रूप से जाकर गुरमीत सिंह से आशीर्वाद लेना किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता है। यदि किसी भी सांसद, विधायक व आम नागरिक की किसी भी धर्म या धर्म विशेष के किसी भी गुरू में आस्था है तो वह व्यक्तिगत रूप से अपनी आस्था जताने जाता है तो यह बात समझ में आती है। लेकिन एक राजनैतिक दल जब अपने नवनिर्वाचित लगभग सभी विधायकों को एक समूह के रूप में ले जाकर किसी धर्म विशेष के गुरू का आशीर्वाद लेते हैं तो वह राजनीति का साम्प्रदायिकरण करने के कुप्रयास के अलावा कुछ भी नही है। विद्रोही ने कहा कि वैसे भी सच्चा सौदे डेरे के प्रमुख से किसी भी तरह का आशीर्वाद लेना अपराध को महिमामंडित करने के सिवाय कुछ नही है। गुरमीत राम रहीम पर सिरसा के पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या करवाने सहित अन्य हत्याओं व बलात्कार के आरोप में मुकदमे न्यायालय में चल रहे है। सच्चा सौदे डेरे के प्रमुख के खिलाफ सीबीआई अपराधिक केस चला रही है। हत्या व बलात्कार के आरोपी से भाजपा के सभी विधायक जब आशीर्वाद लेने जाते है तो इसका स्पष्टï अर्थ है कि प्रदेश भाजपा सरकार का पूरा सरंक्षण बलात्कार व हत्या के इस आरोपी को है जो नैसर्गिक, निष्पक्ष व स्वतंत्र न्याय की अवधारण के विरूद्घ है। विद्रोही ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के दौरान सच्चा सौदा डेरे के प्रमुख का सार्वजनिक गुणगान कर चुके है व अब भाजपा के विधायक सामूहिक रूप से आशीर्वाद लेने सच्चा सौदा के सिरसा स्थित डेरे में पहुंच गए। भाजपा के इन कदमों से स्पष्टï है कि भाजपा वोटों की राजनीति व राजनीति का साम्प्रदायिकरण करने के लिए हत्या व बलात्कार में फंसे कथित धर्मगुरू को बचाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार का दुरूपयोग कर रही है। विद्रोही ने सवाल किया कि जब भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार खुलेआम बलात्कार व हत्या के आरोपी गुरमीत राम रहिम के साथ खड़ी हो तो पीडि़तों को न्याय कैसे मिलेगा? विद्रोही ने कहा कि सच्चा सौदे डेरे पर जाकर सामूहिक रूप से भाजपा विधायकों का गुरमीत राम रहीम से आशीर्वाद लेना अनैतिक व निदंनीय कुकृत्य है।

सीवरेज समस्या को लेकर लगाया जाम

सिरसा। पिछले काफी लंबे समय से सीवरेज समस्या से परेशान अग्रसेन कालोनीवासियों ने आज यातायात जाम लगाकर  जन स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। 
प्रदर्शनकारी अमित गोयल, मोहित गोयल, देवेंद्र प्रकाश बत्रा, ओम प्रकाश झाम, वीर सिंह जेई, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण सिंगला, प्रेम बांसल, नवीन ग्रोवर, कपिल जोशी, धर्मवीर मोंगा, निर्मल गनेरीवाला, बजरंगी गोयल, सुमित्रा देवी, राज रानी गोयल, अंजू शर्मा, पुष्पा रानी आदि ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने उनको धोखे में रखकर बेगू रोड से लेकर आठ नंबर गली तक सीवर लाइन डाल कर आगे का काम बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कालोनीवासियों ने जाम लगा कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। जाम की सूचना मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्यारे लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी सीवर का काम तुरंत प्रभाव से शुरू करने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह सीवर लाइन का कार्य शुरू कर जल्द से जल्द इसे पूरा करे। ठेकेदार ने दो दिन का समय मांगा कि दो दिन में काम शुरु करवा दिया जाएगा। कालोनीवासियों ने दो दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर दो दिन में पूर्ण रूप से कार्य शुरू नहीं किया तो नेशनल हाईवे को जाम करेंगे। जिसका जिम्मेवार स्वंय प्रशासन होगा।

Wednesday 12 November 2014

अल्टीमेटम की सीमा समाप्त

अवैध चबूतरों की कटर से निशानदेही, कल चलेगा अभियान

सिरसा। एलनाबाद प्रशासन ने बाजार में दुकानदारों के सड़क पर अवैध रुप से दूर तक बनाए गए चबूतरों के कारण संकरी हुई सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के लिए इन अवैध चबूतरों की निशानदेही के बाद तोडऩे के लिए बुधवार को कट्टर से निशानदेही करवाई। 
एसडीएम धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि शहर के पंचमुखी चौक से ममेरां चौक, गांधी चौक, देवीलाल चौक से गुरुद्वारा ङ्क्षसह सभा तक की दुकान के आगे दो फुट से ज्यादा आगे बने अवैध चबूतरों की निशानदेही प्रशासन ने करवा ली है। उन्होंनेे बताया कि शहर के सभी मैन बाजार, सिरसा रोड, हनुमानगढ़ रोड, थाना रोड व नोहर रोड के दुकानदारों को विभिन्न समाचार पत्रों व लाऊडस्पीकर से मुनियादी के माध्यम से सचेत किया गया था कि वे ऐसे अवैध चबूतरों को सोमवार तक स्वयं तोड़ लें अन्यथा प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा लेकिन अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने इस मामले में पूरी संवेदनहीनता बरती है। अब प्रशासन बृहस्पतिवार से ऐसे अवैध चबूतरे जेसीबी के माध्यम से तुड़वाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने पर होने वाला खर्च संबंधित दुकानदार से वसूला जाएगा। बुधवार सुबह प्रशासन ने ऐसे चबूतरों पर कटर के माध्यम से निशानदेही शुरु की। इस टीम में विद्युत्त विभाग, जलदाय विभाग, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट व दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी साथ थे।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

सिरसा। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके मोडिया गोली प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। 
चौटाला इनेलो के जिलाध्यक्ष पदम जैन, सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, विधायक मक्खन लाल सिंगला, इनेलो महिला विंग की जिला प्रधान कृष्णा फौगाट, विनोद बैनीवाल, तरसेम मिढा, महावीर शर्मा, योगेश शर्मा, अनूप चोयल आदि पार्टी नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।  उन्होंने एसपी से मोडिया गोली प्रकरण पर बातचीत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि करीब एक माह बीत जाने के बाद भी इस प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाएं हैं। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों में से एक को पकडऩे के बाद छोड़ दिया, जिसे एसपी ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव मोडिया खेड़ा में इनेलो के पोलिंग ऐजेंट संदीप चोयल पर भाजपा प्रत्याशी के पोलिंग ऐजेंट और उनके साथियों ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने कहा कि संदीप अभी भी अस्पताल में गंभीर हालत में है। उन्होंने कहा कि इस एक माह के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को बार-बार लिखित में कार्रवाई करने का आग्रह किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन चलाने से पहले पुलिस प्रशासन को आगाह करने के लिए एसपी से मिले हैं। उन्होंने कहा कि एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें भी उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में तीन नामजद आरोपियों सहित साजिश में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करेगी, अन्यथा इनेलो आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

खेल भावना से खेलें खेल

सिरसा। बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल  कल्याण परिसर द्वारा बच्चों में मैंडक दौड़, नींबू दौड़ तथा बेबी हेल्थ शो की प्रतियोगिताए करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त डा अंशज सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती निशि ङ्क्षसह ने किया। 
इस अवसर पर श्रीमती निशि सिंह ने कहा कि बच्चों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने से उनमें आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्द की भावना बढ़ती है। बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए तथा हार जीत से नहीं घबराना चाहिए। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 
जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 240 बच्चों ने भाग लिया। बेबी हैल्थ शो का परिणाम घोषित करने के लिए डा आदिश जैन शिशु रोग विशेषज्ञ व उनके सहयोगी कुलदीप एवं दर्शना देवी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को 14 नवम्बर को बाल दिवस समारोह को पुरस्कृत किया जाएगा।
मेंढक दौड में सागरमणि स्कूल के केदार प्रथम, आर के पी नेहरू पार्क स्कूल के अनन्त फुटेला द्वितीय, डी जे स्कूल से अंजलि तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार नींबू दौड में सतलुज पब्लिक स्कूल से साहिल प्रथम, महाराजा अग्रसेन स्कूल से किरण व चिराग क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। ओपन शैल्टर होम नीबू दौड़ प्रतियोगिता में जहीर खान प्रथम, राहुल द्वितीय व बंटी तृतीय स्थान पर रहे।
बेबी हैल्थ शो 0 से एक वर्ष तक के बच्चों में सरगम प्रथम, भावुक द्वितीय, हेमशिखा तृतीय व मोक्षिका को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों में करूणा प्रथम, परिक्षित द्वितीय, सृष्टि तृतीय तथा दिज्ञांयग एवं किमिया को सांत्वना पुरस्कार के लिये चुना गया। इसी प्रकार से दो से तीन वर्ष के बच्चों में शिवम प्रथम, आर्यवीर द्वितीय, अक्षयपरि तृतीय स्थान पर रहे तथा कोहेनूर व चक्षू को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

Tuesday 11 November 2014

झपटमार महिला पकड़ी

सिरसा। सत्संग श्रवण करने पहुंची एक महिला के साथ सिकंदरपुर में सोने की चूडिय़ां छीनने की घटना सामने आई है। महिला को मौके से दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक अवतार सिंह को सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार एडीसी कालोनी निवासी कैलाश रानी पत्नी हरविंद्र सिंह बीते दिन सिकंदरपुर में गई हुई थी। पुलिस में दर्ज करवाए अपने ब्यान में कैलाश रानी ने बताया कि यहां पर एक महिला के उसकी सोने की चूडिय़ां छीनने की कोशिश की, जिनका वजन डेढ़ तौला है। कैलाश रानी द्वारा शोर मचाने पर महिला को लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रकाश कौर पत्नी रूप सिंह निवासी पटियाला के रूप में की गई। प्रकाश कौर के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

स्कूल का औचक निरीक्षण

सिरसा। उपायुक्त  डा. अंशज सिंह ने आज प्रात: 9 बजे  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व प्राईमरी स्कूल साहुवाला- प्रथम में औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नौवीं कक्षा में गए और बच्चों से प्रश्र पूछे। बच्चों ने सही ढंग से जवाब नहीं दिया तो उपायुक्त ने सम्बंधित विषय के अध्यापक को झाड़ लगाते हुए कहा कि यह कमी पूरे समाज पर जाती है। कक्षा के 43 बच्चो को यह भी पता नहीं  की झील, नदी, नाले,समुद्र, पहाड़ व मानसून क्या होता है। उपायुक्त ने सम्बंधित अध्यापक से भी मानसून के बारे में पूछा तो अध्यापक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उपायुक्त ने अध्यापकों को आगाह किया कि वे दौबारा 11 व 12 दिसम्बर को निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कक्षा में अध्यापकों की कोई कमी पाई गई  तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे सही समय पर स्कूल आए तथा बच्चों को अच्छी तरह पढ़ाए लिखाएं।  तत्पश्चात उपायुक्त ने प्राईमरी स्कूल का निरीक्षण किया और पहली दूसरी कक्षा में बच्चों से स्वर व  व्यंजन ब्लैक बोर्ड पर लिखवाए। उन्होंने छात्राओं से भी स्वयं किताब लेकर उनसे पढ़वाया। बच्चों की अच्छी शिक्षा के बारे में अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे स्कूल में समय पर आए व सभी बच्चों की हाजिरी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्कूल अध्यापकों से कहा कि  वे स्कूलों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर उनके साथ जिला राजस्व अधिकारी यतिन्द्र सिंह छोकर, तहसीलदार संजय बिश्रोई,गांव के सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह,  प्राचार्या श्रीमती लता मुंजाल, अध्यापक सुभाष  चंद्र, ओम प्रकाश, बलजीत कौर, नवनील, राजपाल, हरविंद्र कुमार, रोहताश कुमार सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

Tuesday 4 November 2014

गली में फायरिंग से फैली सनसनी

हमलावरों ने की एक ऑफिस में तोड़फोड़

सिरसा। आर्य समाज रोड पर गली डॉ. इंद्रजीत वाली में गत रात्रि को गोली चलने से सनसनी फैल गई। फायर करने वाले लोगों ने गली में दिव्य पुत्र राजीव निवासी एमसी कालोनी के कार्यालय में तोडफ़ोड़ की। गलीवासियों ने घरों से निकलने पर वे गाडिय़ों में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दिव्य ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका डॉ. इंद्रजीत वाली गली में कार्यालय है। वह गत रात्रि विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लगभग साढे बारह बजे किसी काम से अपने कार्यालय में आया था। तभी आधा दर्जन से अधिक लोग उसके कार्यालय में आ धमके। लाठी डंडों व असले से लैस इन लोगों ने उसके दफ्तर में तोडफ़ोड़ की। जब उसने शोर मचाया तो पड़ोसी एकत्रित हो गए। लोगों ने जब हमलावरों को ललकारा तो उन्होंने हवाई फायर करना शुरु कर दिए। शिकायतकर्ता दिव्य ने बताया कि तीन हमलावरों को वह जानता है जबकि तीन चार अन्य को नहीं पहचानता। उसने बताया कि कुछ समय पहले उसका फतहाबाद में कपड़े का कारोबार था। वहां पर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया था जोकि पंचायती स्तर पर निपट भी गया था। उसने बताया कि इसी मामले को लेकर संभवत: हमलावरों ने उसके दफ्तर पर हमला बोला। पुलिस ने दिव्य की शिकायत पर गांव भावदीन निवासी विजय, लुबी व शेरा के अलावा तीन-चार अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन

सिरसा। गुरूनानक देव के प्रकाशोत्सव पर आज डबवाली में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें सिख श्रद्धालुओं ने बढ़ चढकर भाग लिया। गतका पार्टी के सदस्यों ने शानदार गतके का प्रदर्शन किया।
गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में अखंड पाठ प्रकाश के बाद अरदास के साथ नगर कीर्तन शुरू किया गया। नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों, महिलाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा के भव्य साथ स्वागत किया गया। शहर की परिक्रमा करने के बाद नगर कीर्तन वापिस गुरूद्वारा में पहुंचा। नगर कीर्तन में अखाड़ा बाबा दीप सिंह गतका पार्टी के सदस्यों ने गतके के जौहर दिखाए। गतका पार्टी के पीछे विभिन्न स्कूलों के बच्चे बैंड पर श्री सतनाम वाहेगुरू तथा वाहेगुरू का जाप करते हुए चल रहे थे। बच्चों के पीछे-पीछे श्री सुखमणि सेवा सोसायटी की महिलाएं कीर्तन करती हुई चल रही थी। खुली जीप में सवार बाल पंज प्यारे चल रहे थे। श्री गुरूग्रंथ साहिब फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान थे। जिनकी अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे। इसके अतिरिक्त नगर कीर्तन में रागी जत्था भी चल रहा था। जो शब्द गायन करके सिख संगतों को निहाल कर रहा था।

Saturday 1 November 2014

अब 15 को पेशी

सिरसा। हत्या तथा बलात्कार मामलो में आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने अदालत में हाजिरी लगाई। आज छत्रपति हत्याकांड में वादी पक्ष की गवाहियां पूरी होने सम्बंधी दस्तावेज सीबीआई द्वारा अदालत के समक्ष दिए गए। इसके अलावा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में बचाव पक्ष की ओर से गवाह भुगताए गए। करीब छह घंटे चली सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों मामलों में 15 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।
आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सुबह करीब 9 बजे स्थानीय अदालत परिसर में पहुंचकर पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत  के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। अदालत में कार्रवाई के दौरान सर्वप्रथम सीबीआई ने पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड में वादी पक्ष की गवाहियां पूर्ण होने सम्बंधी दस्तावेज न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किए। इसके बाद साध्वी यौन शोषण प्रकरण में गवाहियां हुईं।

जन्मदिन पर हरियाणा को मिला स्वच्छता का तोहफा

सांसद, विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर की सफाई
सिरसा। हरियाणा सरकार द्वारा गांवों व शहरों को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का शुभारंभ आज अतिरिक्त उपायक्त राजेश जोगपाल ने सामान्य हस्पताल से किया। इस अवसर पर सिरसा के सांसद चरणजीत ङ्क्षसह रोड़ी, सिरसा के विधायक मक्खन लाल सिंगला, यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, जगदीश चौपड़ा, पदम जैन, उपमंडलाधीश परमजीत सिंह चहल, डा. विरेश भूषण आदि ने हाथों में झाड़ू ले कर सफाई अभियान शुरू किया। उनके साथ विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्था सौगात, लाईन्स क्लब, बहुचेतना समिति, मानव सेवा समिति सिरसा, सामान्य हस्पताल के चिकित्सक तथा अन्य  कर्मचारियों ने भी सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
राजेश जोगपाल ने उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि वे स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए दूसरों को भी सजग करेंगे। उन्होंनें प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, गन्दगी स्वयं द्वारा न करने, किसी और को न करने देने की शपथ दिलवाई। उन्होंने सबसे पहले स्वयं से अपने परिवार से, मोहल्ले से, गांव से व कार्य स्थल से सफाई करने की भी शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गन्दगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। उन्होंने गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने तथा 100 अन्य व्यक्तियों को भी इस अभियान में सफाई करवाने व पूरे भारत को स्वच्छ करने की भी शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को सफल बनाने में गांव के सभी लोगों का सहयोग लेकर उन्हे स्वच्छता के महत्व के प्रति पे्ररित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए स्वच्छता जरूरी है जिसके प्रति गांव में सभी लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गांवों व शहरों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाए गए हैं। जिससे प्रत्येक गांव व शहर में एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी गांव व शहरों में स्वच्छता अभियान की निगरानी के लिए अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेवारियां लगाई गई है जिनकी निगरानी में यह अभियान चलाया जा रहा है।
उधर हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय को पोलिथिंन रहित बनाने का फैसला लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राधेश्याम शर्मा ने केन्द्र व हरियाणा सरकार की तर्ज पर विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर भी स्वच्छता सप्ताह का आगाज किया।
पुलिस अधीक्षक मितेश जैन के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से आज सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजेंद्र सिंह मलिक ने इस अभियान की अगुवाई की। पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सफाई की। पुलिस लाइन में लाइन ऑफिसर उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र व उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश ने अन्य पुलिस जवानों के साथ पूरे क्षेत्र में सफाई की और कूड़े का निस्तारण किया।

जरा इधर भी गौर करना जनाब!

सिरसा। ऊपरगामी पुल के नीचे बनी सब्जी मंडी ने एक ओर जहां सब्जी विक्रेताओं को निश्चित ठिकाना मुहैया करवाया है वहीं प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह मंडी आस-पास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मंडी के शुभारंभ से पहले इसे अत्याधुनिक तौर पर पेश करने के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन इन दावों की पोल अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। सब्जी मंडी के पास खाली पड़ा प्लॉट मंडी का कूड़ादान व शौचालय बना हुआ है। इसे लेकर आस-पास के दुकानदारों व निवासियों में कड़ा रोष है। इस बाबत कई बार नगरपरिषद अधिकारियों को शिकायत की गई है लेकिन उनके कानों तले जूं नहीं रेंग रही। 
ज्ञात रहे कि कुछ समय पूर्व सब्जी विक्रेताओं को एक निश्चित स्थान मुहैया करवाने के उद्देश्य से हिसार रोड स्थित रेलवे उपरगामी पुल के नीचे सब्जी मंडी को स्थान दिया गया। सब्जी मंडी पर लाखों रुपए खर्च हुए। मंडी में लाइटिंग की उचित व्यवस्था, कूड़ेदान रखे जाने, शौचालय बनाने, पानी का बंदोबस्त करने के दावे निर्माण के समय हुए। उल्लेखनीय है कि सब्जी मंडी की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं नगरपरिषद के हवाले की गई थीं लेकिन न तो यहां कभी कूड़ेदान रखे गए और न ही सब्जी विक्रेताओं के लिए शौचालय का ही बंदोबस्त किया गया। सब्जी मंडी के पास खाली पड़ा प्लॉट ही सब्जी विक्रेताओं द्वारा अमूमन कूड़ेदान व शौचालय के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। खास बात यह है कि सब्जी मंडी के आस-पास कई बड़े अस्पताल मौजूद हैं। यहां आने वाले लोग पहले से बीमारी से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में उनके लिए यहां मौजूद गंदगी और परेशानी पैदा करती है। 
अब प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। स्वच्छता मिशन के बहाने ही सही, यदि इस समस्या का समाधान किया जाए तो क्षेत्र की एक बड़ी गंदगी दूर हो जाएगी।