BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 29 October 2011

युवा शक्ति को बढ़ावा देने की आवश्यकता : डा. भारद्वाज

 सीडीएलयू में पोलिटिकल एसोसिएशन की 15वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन
सिरसा। भारत के विकास प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने में समाजशास्त्रियों, अर्थशास्त्रियों, राजनीतिक शास्त्रियों, मनोवैज्ञानिकों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में हो रहे शोध कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
    उक्त उद्गार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डा.के.सी.भारद्वाज ने विश्वविद्यालय के सी.वी.रमन विज्ञान ब्लॉक में स्थित सेमिनार हॉल में आयोजित इंडियन पोलिटिकल एसोसिएशन की 15वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विधिवत उद्घाटन के उपरांत उपस्थित शोधार्थियों, समाजशास्त्रियों व अर्थशास्त्रियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। डा. भारद्वाज ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शोध के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में भारत की अर्थव्यवस्था  व विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहनता से आत्ममंथन होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा व दशा प्रदान करने के महत्वपूर्ण तथ्य उभर कर सामने आएंगे। डा. भारद्वाज ने कहा कि आने वाले समय में भारत के अंदर सबसे ज्यादा युवा होंगे। इस युवा शक्ति को महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों के माध्यम से भली भांति शिक्षित करके इनकी युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान की जा सकती है। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटनीय सत्र में सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. मनोज सिवाच ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया जबकि इंडियन पोलिटिकल इकनॉमी एसोसिएशन के कार्यों के बारे में जानकारी डा. वी.उपाध्याय द्वारा दी गई। आए हुए मेहमानों का धन्यवाद विभाग के अध्यक्ष डा. अभय गोदारा द्वारा किया गया और मंच का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक अशोक भाटिया द्वारा किया गया। इसके उपरांत प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत प्रोफेसर डा. सुरेन्द्र कुमार ने की। इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ  पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली के रिटायर्ड प्रो. डा. कमल नयन काबरा ने कालाधन, भ्रष्ट्राचार, याराना पूंजीवाद व नव उदारवाद पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया और कहा कि भारत में कार और टेलीकॉम का उत्पादन अनाज से ज्यादा हो गया है जिसके फलस्वरूप अमीर व्यक्ति अमीर होता जा रहा है और गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है। इसके उपरांत एच.ए.यू. हिसार के सेवानिवृत प्रो. एस.डी.चमोला ने भूमि अधिग्रहण के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि भूमि का अधिग्रहण केवल जनता की सुविधा के अनुसार होना चाहिए और भूमि अधिग्रहण से पूर्व भूमि मालिकों व स्थानीय निकायों से परामर्श ले लेना चाहिए। गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक ए.एस.सिद्धू ने आर्थिक सुधारों के ऊपर अपना पर्चा पढ़ा। इसके उपरांत नई दिल्ली के प्रो. वी.उपाध्याय ने आर्थिक मंदी के ऊपर अपना शोध प्रस्तुत किया। इसके उपरांत तीसरे तकनीकी सत्र में अनेक विद्धवानों द्वारा वैश्वीकरण व भूमि अधिग्रहण विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।

सिरसा में आडवाणी का होगा भव्य स्वागत

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में देशभर में चल रही जनचेतना यात्रा का 12 नवंबर को हरियाणा में प्रवेश होगा तथा हरियाणा में तीन दिवसीय इस यात्रा का एतिहासिक स्वागत होगा। प्रदेश यात्रा प्रभारी तथा पूर्व संासद डा. सुधा यादव ने आज युवक साहित्य सदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रेणू शर्मा, प्रदेशमंत्री महावीर प्रसाद, राजबाला,  भाजपा के जिला प्रधान गुरदेव सिंह राही, रोहताश जांगड़ा, रमेश यादव रतन लाल बामनिया की उपस्थिति में सुधा यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध सुशासन के लिए चल रही इस यात्रा को लेकर हरियाणा के सभी स्तर के नेताओं, कार्यक्र्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को यात्रा सिरसा पहुंचेगी तथा आडवाणी का रात्रि विश्राम सिरसा में होगा। अगले दिन 14 नवंबर को सिरसा में ही प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा तथा जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह राही के नेतृत्व में यात्रा का अभिनंदन होगा। इसके बाद पंजाब की ओर प्रस्थान करने से पहले डबवाली में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणु शर्मा तथा देव कुमार शर्मा के नेतृत्व में डबवाली में विशाल अभिनंदन समारोह होगा। इसके बाद यह यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी।

जुड़वां बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन

सिरसा। जुड़वा बेटियों के पैदा होने की खुशी में सामा अस्पाताल के मैनेजर अशोक जइया ने कुआं पूजन के साथ-साथ बेटियों का जन्मदिन रचना पैलेस में  बड़ी धूमधाम से मनाया।
    इस अवसर पर वहां बाबा भूमणशाह डेरा के गद्दीनशीन महंत ब्रह्मदास ने दोनो कन्याओं को अशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लड़को के जन्म दिवस पर कुआं पूजन किया जाता था परंतु कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए आज कई लोगो ने बेटियों के जन्म पर भी कुआं पुजन करवाना शुरू कर दिया है। जो हमारे समाज के लिए गर्व की बात हैं।  डा. अशोक सामा ने कहा कि आज के समय में कुआंपुजन ही कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को दूर करने में मददगार होगा।  साथ ही अनपढ़ता व अज्ञानता में जो लोग कन्या भ्रूण हत्या करते व करवाते है उन्हें शिक्षा मिलेगी कि आज के समय में लड़का व लड़की में कोई भेदभाव नहीं होता। आज हर क्षेत्र में लड़कियां ही लड़कों से आगे रहती हैं। लेकिन अज्ञानता के कारण लोग कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों व कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं हैं। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा ने परिवार को बेटियों  के जन्म की बधाई दी ।

एजूसेट चोर गिरफ्तार

सिरसा। शहर थाना सिरसा की खैरपुर पुलिस चौकी ने बीती 21 अक्तूबर की रात्रि को खैरपुर क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से चोरी हुए एजुसैट सिस्टम की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के एक आरोपी को काबू भी कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राकेश उर्फ राकू पुत्र रणधीर सिंह निवासी सूलीखेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।
    मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान घटना के दूसरे आरोपी कालू पुत्र पूर्ण राम निवासी सूलीखेड़ा जिला फतेहाबाद की पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति राकेश को आज सिरसा अदालत में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेश कुमार सिंघल की अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बीती 25 अक्तूबर की रात्रि को डिंग मंडी में एटीएम तोडऩे की घटना को अपने दूसरे साथी कालू निवासी सूलीखेड़ा के साथ मिलकर करना भी कबूल किया है। राकू ने पुलिस पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि चोरीशुदा एजुसेट आरोपी कालू के पास है जिसे शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।

बाइक की टक्कर से युवक की मौत

सिरसा। लापरवाह बाइक सवार ने चौपटा में एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में  युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार कैरांवाली निवासी सतबीर पुत्र बलवंत सिंह किसी कार्यवश चौपटा आया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर लगने से सतबीर सड़क पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लापरवाह बाइक सवार की पहचान कर ली गई है। आरोपी को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। पुलिस ने मृतक के शव का अंतपरीक्षण करवा परिजनों को सौंप दिया।

Friday 28 October 2011

पारदर्शिता से करें कार्य : दया चौधरी

सिरसा। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती दया चौधरी ने न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का आह्वान किया है कि वे पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ न्यायिक सिस्टम के आधार पर प्रत्येक गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करे। श्रीमती चौधरी आज बार कक्ष में न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े सभी जजों व अधिवक्ताओं को सम्बोधित कर रही थी। इससे पूर्व श्रीमती दया चौधरी ने लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों व न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की। पुलिस विभाग की टुकड़ी ने उन्हें सलामी देकर सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि सच्चाई व ईमानदारी में सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए सभी अधिवक्ता व जजों को इस रास्ते पर चलकर पीडि़त व्यक्ति को न्याय देने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को न्याय का बड़ा इंतजार होता है इसलिए उन्हें अधिक समय तक इंतजार न करवाएं तथा लंबित पड़े मामलों का निपटारा शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश और वकीलों को संबंधित क्षेत्रों में बड़ी चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्हें चाहिए कि वे अपने व्यवसायों में पूरी स्वच्छता और पारदर्शिता बरतते हुए कठिनाइयों से पार पाएं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय मिल सके। श्रीमती चौधरी ने कहा कि न्यायाधीश और वकील कचहरी परिसर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर कार्य करें। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रमेश मेहता ने उनके समक्ष मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के स्तर की जो भी जायज मांगें हैं उन्हें पूरा करवाने का वे भरसक प्रयत्न करेंगी। उन्होंने स्थानीय जिला न्यायालय में और अधिक कोर्ट स्थापित करवाने की बात भी कही। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष गोयल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुक्रमपाल, सिविल जज सुधीर परमार, श्रीमती सीमा सिंघल,  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेश सिंघल, उपमंडलाधीश रोशन लाल, बार एसोसिएशन के उपप्रधान संजय गोयल, सचिव सत्य नारायण कुलडिय़ा, संयुक्त सचिव मोनिका शर्मा तथा सचिन गोयल आदि उपस्थित थे।

सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

सिरसा। शहर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेम नगर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक व युवती को आपत्तिजनक अवस्था में काबू किया। तीन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
    मिली जानकारी के अनुसार रानियां गेट निवासी सौरभ कुमार पुत्र कमल सेठी प्रेम नगर में किराए पर मकान लेकर सैक्स रैकेट चला रहा था। गत रात्रि मुखबिर ने शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल को उक्त मकान में सैक्स रैकेट चलाने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम का गठन कर उक्त मकान पर दबिश दी। मौके से पुलिस ने सौरभ व सुनीता पत्नी पवन कुमार निवासी गऊशाला मोहल्ला को आपत्तिजनक अवस्था में काबू किया। पुलिस ने चकमा देकर रानियां गेट निवासी गौतम, मन्नू व दीपक फरार हो गए। हुड्डा चौकी प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि उक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध वैश्यावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  आरोपी सौरभ बाहर से युवतियों को लेकर यहां लाकर वैश्वावृत्ति करवाता था।
    आरोपी सुनीता व सौरभ को आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेश कुमार सिंघल की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी महिला को हिसार स्थित नारी निकेतन तथा सौरभ को जिला कारागार भेजे जाने के आदेश दिए। हवा सिंह ने बताया कि फरार हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों को शीघ्र काबू कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शहर थाना पुलिस ने प्रेमनगर से कीर्तिनगर निवासी एक युवक द्वारा चलाए गए सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

कर्मचारी ने लगाया फंदा

सिरसा। रोड़ी स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर में कार्य हेतु नियुक्त एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा भरा और शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। अंतपरीक्षण करवा शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया।
    मिली जानकारी के अनुसार झोरडऱोही निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र नछत्र ङ्क्षसह रोड़ी स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत्त था। आज प्रात: वह अपने रूम में फंदे पर लटका मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मृतक के जीजा अमरीक ङ्क्षसह ने बताया कि वह कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरप्रीत द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Saturday 22 October 2011

सरपंच पर पंचायती भूमि कब्जाने का आरोप

सिरसा। गांव जमाल की पंचायती भूमि पर सरपंच द्वारा कब्जे का आरोप लगाते हुए आज ग्रामीण उपायुक्त से मिले। ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस संबंध में पूर्व में संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है।
    आज गांव के जमाल के करीब दो दर्जन लोग उपायुक्त निवास पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरपंच राममूर्ति बेनीवाल पंचायती जमीन पर अपने चहेतों से कब्जा करवा रहा है। इसकी एवज में उनसे मोटी रकम की भी वसूली की जा रही है। आरोप है कि एक प्लॉट पर रातों-रात चिनवाई करवा दी गई। ग्रामीणों ने अपना ऐतराज जताया तो विगत 20 अक्तूबर को ग्राम सचिव को मौके पर बुलाया गया। ग्राम सचिव के मौका मुआयना करने के बावजूद भी चिनाई का कार्य जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक शिकायत 20 अक्तूबर को ही जमाल पुलिस चौकी में भी दी थी लेकिन कोईकार्रवाई नहीं की गई। यहां से निराश होकर उन्होंने बीडीओ महोदय से गुहार लगाई। उन्होंने आज मौका मुआयना करने का आश्वासन दिया था लेकिन वे भी नहीं पहुंंचे। आरोप है कि उक्त अधिकारियों की भी सरपंच के साथ मिलीभगत है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर  ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

चौकी के बगल में चोरी

सिरसा। गत रात्रि शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने हाथ साफ किए। खैरपुर पुलिस चौकी के साथ लगते सरकारी स्कूल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के पास दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। इस संदर्भ में पुलिस ने मामले दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खैरपुर चौकी के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत रात्रि चोरों ने प्राचार्य के कार्यालय से एक कंप्यूटर सैट और एजुसेट रूम में लगी 36 इंच एलसीडी चोरी कर ली। आज सुबह जब स्वीपर स्कूल पहुंचा तो सामान बिखरा देख भौचक्का रह गया। उसने घटना की जानकारी प्राचार्य अरुण कुमार कुंद्रा को दी। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। खास बात यह है कि घटना स्थल से पुलिस चौकी मात्र कुछ कदम की दूरी पर है। दूसरी ओर कृषि विज्ञान केंद्र के आगे भी दो अलग-अलग मकानों से पर्स, आर्टिफिशयल कंगन व कुछ अन्य कीमती सामान चोरी होने का समाचार भी है।

कैदी को दे रहा था मोबाइल, धरा गया

सिरसा। शहर थाना सिरसा की हुडा पुलिस चौकी ने सिरसा जेल में हत्या की सजा काट रहे एक कैदी से मुलाकात के दौरान उसे मोबाईल फोन व चार्जर देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध परिजनर एक्ट 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों में ज्ञान सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुडिया राजस्थान, राजकुमार पुत्र दिवानचंद निवासी नेजियाखेड़ा व सुरेन्द्र पुत्र देवीलाल निवासी शाहपुरिया के नाम शामिल हैं। मामले के जांच अधिकारी एवं हुडा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हवासिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला जेल सुपरीडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी सिरसा जेल में गांव फूलकां निवासी नत्थू राम पुत्र रामलाल जो कि हत्या के मामले में सजा काट रहा है, से मुलाकात करने के संबंध में आए थे और मुलाकात के दौरान नत्थू राम को जैसे ही प्लास्टिक की चप्पलें दी तो मौके पर तैनात गार्ड ने बारीकी से जांच की तो चप्पलों में छुपाया हुआ एक सैमसंग का मोबाईल फोन व एक चार्जर मिला, जिसकी सूचना तुरंत हुडा पुलिस चौकी को दी गई थी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मोबाईल फोन व चार्जर को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया।

गोली मारी, एक घायल

सिरसा। गांव खेड़ी में दो लोगों ने घर में घुसकर कारपेंटर का कार्य करने वाले एक व्यक्ति पर गोली चला दी। छर्रे लगने से वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हुए और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी चौपटा पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ी का रहने वाला कारपेंटर 40 वर्षीय रामचंद्र पुत्र कान्हाराम कल शाम घर में था। अचानक दो लोग घर में घुसे और उस पर हमला बोल दिया। घायल रामचंद्र ने बताया कि दोनों लोगों ने उससे मारपीट की। इसी बीच एक युवक ने उस पर गोली चला दी। छर्रे रामचन्द्र की बाजू में लगे जिससे वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए। दोनों हमलावर मौका पाकर भाग निकले।

Thursday 20 October 2011

कल से कतार में किसान!

सिरसा। इफको के किसान सेवा केन्द्र पर खाद लेने के लिए लोगों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि कल से कतारबद्ध लोगों को आज पर्ची मिल रही है। कई किसान तो रात भी कतार में ही काट रहे हैं। सड़क पर सोते हैं और सुबह उठकर फिर कतार में लग जाते हैं। लेकिन केन्द्र के अधिकारियों का दिल यह देखकर जरा भी नहीं पसीजता है। केन्द्र हर रोज अपने नियत समय से करीब एक घंटा देरी से खुलता है। इसके बावजूद भी कई देर तक किसान पर्ची पाने के लिए खिड़की खुलने की ताक में रहते हैं।
    आज संवाददाता सुबह करीब 7:30 बजे इफको के अनाज मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र पर पहुंचा तो वहां की स्थिति देख भौचक्का रह गया। करीब 200 लोग पर्ची के इंतजार में खिड़की खुलने से डेढ़ घंटा पहले ही कतार में लगे थे। कतार में आगे खड़े किसान महेंद्र फतहपुरिया ने बताया कि वे कल रात से यहीं हैं। रात को वहीं सोए और सुबह करीब 2 बजे उठकर पुन: लाईन में लग गए। इसके अलावा गांव मल्लेवाला के फौजी कपूर सिंह ने बताया कि वे सुबह अढाई बजे आकर कतार में लगे। इसके बावजूद वे 60 लोगों के पीछे थे।
    इस पूरे वाकये पर नजर रखे हुए संवाददाता ने देखा कि करीब 10 बजे केंद्र खोला गया। ज्ञातव्य हो कि केंद्र खुलने का नियत समय सुबह 9 बजे है। यही नहीं, केंद्र पर पहुंचे अधिकारी ने वहां पहुंचकर एक-दो किसानों की पर्चियां काटी और उसके बाद खिड़की बंद कर दी। किसानों द्वारा जब आपत्ति दर्ज की गई तो उसने बताया कि वे अपना रजिस्टर लाना भूल गए हैं। किसानों द्वारा हल्ला किए जाने के बाद उसने पुन: पर्चियां काटनी आरंभ कीं।

अनियंत्रित ट्रक दुकानों में घुसा

सिरसा। गुरुवार प्रात: 2 बजे एक अनियंत्रित ट्रक शहीद भगत सिंह चौक को क्षतिग्रस्त करते हुए दो दुकानों में जा घुसा। दुर्घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसे बाद में शहर थाना पुलिस ने काबू कर लिया।
    जानकारी के अनुसार नोहर निवासी शंकर लाल का ट्रक नंबर आरजे 31 जी-1893 राजस्थान से माल लेकर सिरसा आया था। ट्रक खाली करवाने के बाद चालक ट्रक को लेकर वापिस नोहर लौट रहा था। गुरुवार प्रात: 2 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक के निकट ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और चौक में टकराने के बाद गोटी गारमेंट्स व ग्रोवर आयरन स्टोर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाजार के चौकीदार ने दुकान मालिकों को दुर्घटना के बारे में अवगत करवाया। दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। गोटी गारमेंट्स के संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से दुकान का शटर व शीशे टूट गए हैं जिससे उन्हें 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर ग्रोवर आयरन स्टोर के मालिक ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से उनकी दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हुआ है और करीब 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान है। शहीद भगत ङ्क्षसह चौक की देखरेख करने वाली संस्था देशभक्त यादगार समिति व नई सुबह के पदाधिकारियों का कहना है कि संभवत: ट्रक चालक ने मदिरा का सेवन किया हुआ है जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रक की टक्कर लगने से चौक की ग्रिल इत्यादि टूट गई है जिससे करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद दुकानदारों की शिकायत पर लापरवाह ट्रक चालक रूपराम के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया।

पुलिस अधीक्षक से मिले पीडि़त

 विवाहिता को जान से  मारने का आरोप
सिरसा।  विवाहिता को जहर देकर मारने के मामले में डिंग थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध परिजन आज पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच हेतु मुख्यालय उपपुलिस अधीक्षक सतबीर श्योराण को आदेश जारी किए हैं।
    मिली जानकारी के अनुसार विगत 1 अक्तूबर को डिंग मोड़ निवासी मंजू पत्नी संजय कुमार को संदिग्ध परिस्थितियों में सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मंजू की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे हिसार रैफर कर दिया। उपचार के दौरान मंजू की मौत हो गई। ससुरालियों ने मृतका के मायके वालों को बिना जानकारी दिए उसका दाह-संस्कार कर दिया। मृतका के भाई रोहताश कुमार का आरोप है कि इस संदर्भ में उन्होंने डिंग थाना पुलिस को जानकारी दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज फतहाबाद के अंतर्गत तमसपुरा निवासी मृतका के भाई रोहताश, विक्रम, ताऊ रूपराम पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में उक्त लोगों ने आरोप लगाया कि पति संजय कुमार, ससुर मुंशीराम, जेठ बिल्लू, जेठानी मीनू इत्यादि ने मंजू को जबरन जहर दे दिया। उक्त लोगों का कहना है कि चिकित्सीय जांच में भी मंजू की मौत जहर के दुष्प्रभाव से हुई दर्शाई गई है। पीडि़तों ने उक्त लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।