सिरसा। शहर थाना सिरसा की हुडा पुलिस चौकी ने सिरसा जेल में हत्या की सजा काट रहे एक कैदी से मुलाकात के दौरान उसे मोबाईल फोन व चार्जर देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध परिजनर एक्ट 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों में ज्ञान सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुडिया राजस्थान, राजकुमार पुत्र दिवानचंद निवासी नेजियाखेड़ा व सुरेन्द्र पुत्र देवीलाल निवासी शाहपुरिया के नाम शामिल हैं। मामले के जांच अधिकारी एवं हुडा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हवासिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला जेल सुपरीडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी सिरसा जेल में गांव फूलकां निवासी नत्थू राम पुत्र रामलाल जो कि हत्या के मामले में सजा काट रहा है, से मुलाकात करने के संबंध में आए थे और मुलाकात के दौरान नत्थू राम को जैसे ही प्लास्टिक की चप्पलें दी तो मौके पर तैनात गार्ड ने बारीकी से जांच की तो चप्पलों में छुपाया हुआ एक सैमसंग का मोबाईल फोन व एक चार्जर मिला, जिसकी सूचना तुरंत हुडा पुलिस चौकी को दी गई थी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मोबाईल फोन व चार्जर को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया।
No comments:
Post a Comment