BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 22 October 2011

सरपंच पर पंचायती भूमि कब्जाने का आरोप

सिरसा। गांव जमाल की पंचायती भूमि पर सरपंच द्वारा कब्जे का आरोप लगाते हुए आज ग्रामीण उपायुक्त से मिले। ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस संबंध में पूर्व में संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है।
    आज गांव के जमाल के करीब दो दर्जन लोग उपायुक्त निवास पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरपंच राममूर्ति बेनीवाल पंचायती जमीन पर अपने चहेतों से कब्जा करवा रहा है। इसकी एवज में उनसे मोटी रकम की भी वसूली की जा रही है। आरोप है कि एक प्लॉट पर रातों-रात चिनवाई करवा दी गई। ग्रामीणों ने अपना ऐतराज जताया तो विगत 20 अक्तूबर को ग्राम सचिव को मौके पर बुलाया गया। ग्राम सचिव के मौका मुआयना करने के बावजूद भी चिनाई का कार्य जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक शिकायत 20 अक्तूबर को ही जमाल पुलिस चौकी में भी दी थी लेकिन कोईकार्रवाई नहीं की गई। यहां से निराश होकर उन्होंने बीडीओ महोदय से गुहार लगाई। उन्होंने आज मौका मुआयना करने का आश्वासन दिया था लेकिन वे भी नहीं पहुंंचे। आरोप है कि उक्त अधिकारियों की भी सरपंच के साथ मिलीभगत है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर  ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment