सिरसा। लापरवाह बाइक सवार ने चौपटा में एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार कैरांवाली निवासी सतबीर पुत्र बलवंत सिंह किसी कार्यवश चौपटा आया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर लगने से सतबीर सड़क पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लापरवाह बाइक सवार की पहचान कर ली गई है। आरोपी को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। पुलिस ने मृतक के शव का अंतपरीक्षण करवा परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment