BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 29 October 2011

जुड़वां बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन

सिरसा। जुड़वा बेटियों के पैदा होने की खुशी में सामा अस्पाताल के मैनेजर अशोक जइया ने कुआं पूजन के साथ-साथ बेटियों का जन्मदिन रचना पैलेस में  बड़ी धूमधाम से मनाया।
    इस अवसर पर वहां बाबा भूमणशाह डेरा के गद्दीनशीन महंत ब्रह्मदास ने दोनो कन्याओं को अशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लड़को के जन्म दिवस पर कुआं पूजन किया जाता था परंतु कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए आज कई लोगो ने बेटियों के जन्म पर भी कुआं पुजन करवाना शुरू कर दिया है। जो हमारे समाज के लिए गर्व की बात हैं।  डा. अशोक सामा ने कहा कि आज के समय में कुआंपुजन ही कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को दूर करने में मददगार होगा।  साथ ही अनपढ़ता व अज्ञानता में जो लोग कन्या भ्रूण हत्या करते व करवाते है उन्हें शिक्षा मिलेगी कि आज के समय में लड़का व लड़की में कोई भेदभाव नहीं होता। आज हर क्षेत्र में लड़कियां ही लड़कों से आगे रहती हैं। लेकिन अज्ञानता के कारण लोग कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों व कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं हैं। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा ने परिवार को बेटियों  के जन्म की बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment