BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 20 October 2011

अनियंत्रित ट्रक दुकानों में घुसा

सिरसा। गुरुवार प्रात: 2 बजे एक अनियंत्रित ट्रक शहीद भगत सिंह चौक को क्षतिग्रस्त करते हुए दो दुकानों में जा घुसा। दुर्घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसे बाद में शहर थाना पुलिस ने काबू कर लिया।
    जानकारी के अनुसार नोहर निवासी शंकर लाल का ट्रक नंबर आरजे 31 जी-1893 राजस्थान से माल लेकर सिरसा आया था। ट्रक खाली करवाने के बाद चालक ट्रक को लेकर वापिस नोहर लौट रहा था। गुरुवार प्रात: 2 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक के निकट ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और चौक में टकराने के बाद गोटी गारमेंट्स व ग्रोवर आयरन स्टोर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाजार के चौकीदार ने दुकान मालिकों को दुर्घटना के बारे में अवगत करवाया। दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। गोटी गारमेंट्स के संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से दुकान का शटर व शीशे टूट गए हैं जिससे उन्हें 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर ग्रोवर आयरन स्टोर के मालिक ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से उनकी दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हुआ है और करीब 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान है। शहीद भगत ङ्क्षसह चौक की देखरेख करने वाली संस्था देशभक्त यादगार समिति व नई सुबह के पदाधिकारियों का कहना है कि संभवत: ट्रक चालक ने मदिरा का सेवन किया हुआ है जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रक की टक्कर लगने से चौक की ग्रिल इत्यादि टूट गई है जिससे करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद दुकानदारों की शिकायत पर लापरवाह ट्रक चालक रूपराम के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया।

No comments:

Post a Comment