सिरसा। गत रात्रि शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने हाथ साफ किए। खैरपुर पुलिस चौकी के साथ लगते सरकारी स्कूल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के पास दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। इस संदर्भ में पुलिस ने मामले दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खैरपुर चौकी के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत रात्रि चोरों ने प्राचार्य के कार्यालय से एक कंप्यूटर सैट और एजुसेट रूम में लगी 36 इंच एलसीडी चोरी कर ली। आज सुबह जब स्वीपर स्कूल पहुंचा तो सामान बिखरा देख भौचक्का रह गया। उसने घटना की जानकारी प्राचार्य अरुण कुमार कुंद्रा को दी। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। खास बात यह है कि घटना स्थल से पुलिस चौकी मात्र कुछ कदम की दूरी पर है। दूसरी ओर कृषि विज्ञान केंद्र के आगे भी दो अलग-अलग मकानों से पर्स, आर्टिफिशयल कंगन व कुछ अन्य कीमती सामान चोरी होने का समाचार भी है।
No comments:
Post a Comment