BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 31 March 2014

विशेष बल पहुंचा सिरसा

सिरसा। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से गुजरात आम्र्ड पुलिस की दो टीमें आज सिरसा पहुंची। इनमें से एक टुकड़ी को सिरसा की बिश्नोई धर्मशाला जबकि दूसरी को डबवाली में ठहराया गया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों की कड़ी में सबसे पहले हरियाणा व दिल्ली में चुनाव होने प्रस्तावित हैं। ऐसे में प्रदेश की पुलिस के साथ सुरक्षा का जिम्मा विशेष फोर्स के हवाले रहेगा। यह फोर्स उन क्षेत्रों से मंगवाई जा रही है जहां चुनाव देरी से होंगे। ऐसे में सिरसा में जो टुकडिय़ां अद्र्धसैनिक बलों की मंगवाई गई हैं, वे गुजरात से पहुंची हैं।
आज डीएसपी टीवी रावल के नेतृत्व में 180 जवानों की दो टुकडिय़ां सिरसा पहुंची हैं। इनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल रैंक के जवान शामिल हैं। क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्र खास तौर पर इन विशेष बलों के हवाले रहेंगे। इसके अलावा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान किए जाएंगे। लेकिन अति संवेदनशील व संवेशनशील मतदान केंद्रों व क्षेत्रों में इन विशेष जवानों की तैनाती काफी अहमियत रखती है। 

नवसम्वत् पर टेका माथा
नवरात्र शुरू, सजे मंदिर, हुई पूजा-अर्चना

सिरसा। नव संवत 2071 के शुभारंभ पर आज डेरा बाबा सरसाईं नाथ में विशाल मेले का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रथम नवरात्र पर दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। नव संवत के उपलक्ष्य में डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित नवसंवतोत्सव में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। इस अवसर पर सरसाईनाथ डेरा को भव्य तरीके से सजाया गया था। डेरे को फूलों से सजाया गया था तथा देवी देवताओं की भव्य प्रतिमाओं से पंडाल सजाया गया था। नव संवत पर डेरा बाबा सरसाई नाथ में सभी बिरादरी के लोग नतमस्तक होते हैं। श्रद्धालुओं ने बाबा सरसाईनाथ की समाधि पर भगवा रंग की चद्दर, प्रसाद आदि चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर, रणजीत सिंह, कांग्रेसी नेत्री सुनीता सेतिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने डेरा में पहुंचकर बाबा की समाधि पर शीश नवाया। श्रद्धालुओं को चूरमे का प्रसाद तथा बाबा सरसाईनाथ के कलैंडर वितरित किए गए।
बाबा सरसाईनाथ ने रखी थी सिरसा की नींव:सिरसा शहर का बहुत पुराना इतिहास है। सरस्वती नदी के तट पर बसा होने के चलते सिरसा को पूर्व में सरस्वती नगर के नाम से जाना जाता था। सरस्वती नगर को 1192 ईसवी में शाहबुद्दीन गौरी ने हमला कर नष्ट कर दिया था। उस समय नगर के तत्कालीन राजा कुंवरपाल ने गौरी का डटकर मुकाबला किया लेकिन राजा की सेना गौरी की विशाल सेना के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाई। बताया जाता है कि इसके बाद गौरी ने सिरसा को जमकर लूटा एवं उसके बाद नगर को आग लगा दी। पूरा नगर आग की भेंट चढ़ गया। बाद में सिद्धपुरुष बाबा सरसाईनाथ ने सिरसा नगर की नींव रखी, इसलिए सिरसा को सरसाईनाथ नगरी के नाम से जाना जाने लगा। मुगल बादशाह शाहजहां के पुत्र दारा शिकोह को भी सरसाईनाथ मंदिर में जीवन दान मिला था, जिसके पश्चात शाहजहां ने लाल रंग का गुंबद निर्माण करवाया तथा शाही फरमान जारी कर हजारों एकड़ भूमि डेरा के नाम करवाई। उक्त शाही फरमान आज भी डेरा के पास है।
दूसरी ओर प्रथम नवरात्रा के आरंभ पर शहर के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। सालासर धाम में नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां दुर्गा की 251 अखंड ज्योत जलाई गई। ब्रह्मणों द्वारा सत चंडी का पाठ किया जा रहा है जो अष्टमी तक निरंतर जारी रहेगा। इसके अलावा गली गोलछावाली स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर, वहीं बी ब्लाक स्थित दूर्गा मंदिर, भादरा गेट स्थित दुर्गा मंदिर सहित शहर के अनेक मंदिरों  में भी नवरात्रों को लेकर भव्य सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को चुनरी, नारियल व अन्य पूजा सामग्री भेंट कर पूजा अर्चना की।

हादसों में दो की मौत

सिरसा। गांव चोरमार व भावदीन के पास हुए हादसों में एक बच्चे सहित दो जनों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापरवाही के वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोपी चालकों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गांव चोरमार निवासी जगसीर पुत्र मोहन सिंह अपने 12 वर्षीय पुत्र सुखदीप के साथ साइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहा था। गांव के निकट अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र सड़क पर जा गिरे। सुखदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पिता जगसीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दूसरी घटना गांव भावदीन के निकट हुई। बताया गया है कि भिरडाना निवासी मांगेराम पुत्र कुशाल बाईक पर सवार होकर जा रहा था। भावदीन के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगर उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Sunday 30 March 2014

सेतिया का इकरार, कांडा पर सस्पेंस बरकरार

घुड़की पिलाने ही आए हुड्डा

जैसी संभावना जताई जा रही थी वैसा ही हुआ। हुड्डा आए और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को घुड़की पिला गए। एक तरफ हुड्डा कांगे्रस भवन में कार्यकर्ताओं को खरी-खोटी सुना रहे थे, दूसरी तरफ असली व नकली कांग्रेस का खेल खेल रहे सिरसा नरेश स्वर्गीय लछमण दास अरोड़ा के राजनीतिक वारिसों ने भी अपने पत्ते शो कर दिए। कांग्रेस की बैठक में ही हुड्डा को सेतिया के निर्णय की सूचना मिल गई। सेतिया ने तंवर को समर्थन देने पर सहमति जताई है। बिना देरी किए सीएम ने भी मंच से यह फैसला सभी कांग्रेसियों को सुना दिया। इसके बाद सीएम का काफिला सेतिया के आवास पर आभार जताने पहुंचा। सेतिया ने भी मिठाई लेकर कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हुड्डा ने अपने संदेश में खुलकर साफ किया कि जो भी कार्यकर्ता या नेता पार्टी का विरोध करेगा, भविष्य में पार्टी द्वारा भी उसकी नहीं सुनी जाएगी। हुड्डा ने आज क्षेत्र के कस्बा रानियां, एलनाबाद, डबवाली, कालांवाली में रोड शो किया और इस रोड शो के माध्यम से उन्होंने सिर्फ और सिर्फ एकजुटता पर जोर दिया। कांग्रेस की सभा में लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, लेकिन कांग्रेस को समर्थन दे रहे सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि गोबिंद कांडा की गैर मौजूदगी की चर्चाएं जरूर रहीं। पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और दूसरी पार्टियों की कोई पूछ नहीं हो रही। सब कांग्रेस-कांग्रेस हो रहा है।

सीएम ने कांग्रेस भवन में किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

सिरसा। कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में रोड शो निकाल रहे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आज सिरसा पहुंचे। उन्होंने यहां कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर के लिए वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सीख भी दी। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता या नेता चुनाव में पार्टी की मदद नहीं करेगा, वक्त आने पर पार्टी में भी उसकी कोई सुनवाई नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं। जिस पार्टी के पास उम्मीदवार ही न हो वो कैसे जीत सकती है। निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश उर्फ जग्गी बाजेकां ने तंवर को समर्थन देने की घोषणा की।
    मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में भी कांगे्रस जिला कार्यालय से चुनाव प्रचाार की शुरुआत की थी, जीत हासिल हुई। इस बार भी प्रचार कांगे्रस कार्यालय से शुरु कर रहा हूॅँ, अशोक तंवर भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में आस्था से काम करेंगे तो वे स्वयं और पार्टी दोनों ही कार्यकर्ता का साथ देगी। सभा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश उर्फ जग्गी बाजेकां ने सीएम की मौजूदगी में तंवर को समर्थन देने की घोषणाा की। इसके बाद सीएम प्रचार वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री हुड्डा ने जिला के सभीं विधानसभा क्षेत्र सिरसा, कालांवाली, डबवाली, रानिया व एलनाबाद में रोड शो के जरिए चुनाव में कांग्रेस को मजबूत बनाने की बात कही। इस अवसर पर कांगे्रस प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा, चौ. रणजीत सिंह, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, डॉ. केवी सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, अमित सिहाग, जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह, भूपेश मेहता, नवीन केडिया, कुलदीप गदराना, आनंद बियानी आदि मौजूद थे। 

पुलिस ने की सड़क जाम

सिरसा। सुबह मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांगे्रस प्रत्याशी अशोक तंवर के प्रचार के लिए सिरसा दौरे पर आए। सीएम हुड्डा जैसे ही कांगे्रस भवन पहुंचे, पुलिस ने गोल डिग्गी चौक पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस द्वारा आवागमन अवरुद्ध करने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

हाथ मिलाया तो आंख भी दिखाई

सिरसा। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अशोक तंवर ने सेतिया निवास पर पहुंचकर उन्हें चुनाव प्रचार में शामिल होने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सुनीता सेतिया का सिर पर हाथ फेरा तथा राहुल सेतिया का मुंह मीठा करवाया। अशोक तंवर ने भी राहुल सेतिया का मुंह मीठा करवाकर गिला शिकवा दूर करने के लिए आभार व्यक्त किया। राहुल सेतिया व सुनीता सेतिया ने ऐलान किया है कि वे कांग्रेस में रहकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। साथ ही सेतिया परिवार ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी भी दी कि भविष्य में उनके कार्यकत्र्ताओं का अपमान किया गया तो सहन नहीं होगा। सेतिया कि इस घोषणा से उन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया। जिनमें कहा गया था कि सेतिया परिवार कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

Saturday 29 March 2014

दोहराएंगे 2009!

कल आएंगे सीएम
फैसला लेंगे सेतिया व कांडा

सिरसा। कल का दिन सिरसा संसदीय क्षेत्र के लिए काफी अहम रहने वाला है। जिस तरह की चर्चाएं हैं, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कल के बाद सिरसा में चुनावी हवा एकदम से बदल जाएगी। कल मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा सिरसा संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगे। कल ही सिरसा नरेश व यहां की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लछमण दास अरोड़ा की राजनीतिक वारिस सुनीता सेतिया और राहुल सेतिया अपने पत्ते खोलेंगे। गोपाल कांडा भी इन चुनावों में अभी तक निष्क्रिय ही रहे हैं। उनके कई दिनों से दिन-प्रतिदिन अपनी रणनीति जाहिर करने की खबरें आ रही हैं। अब खबर है कि कांडा भी कल मुख्यमंत्री के दौरे के बाद ही तस्वीर साफ करेंगे। 
कल मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिरसा संसदीय क्षेत्र में रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सिरसा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर की स्थिति यहां अभी तक कुछ अच्छी नहीं मानी जा रही है। तंवर को विपक्षियों से ज्यादा अपनों से लड़ाई लडऩी पड़ रही है। अपनों की नाराजगी और नापसंद प्रत्याशी फिलहाल कांग्रेस की सबसे बड़ी कमजोरी है। कांग्रेस में सभी नेता अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर को ही इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में हाईकमान के लिए सभी को एकजुट करने का दबाव बड़ी चुनौती है।
सिरसा में अच्छी पैठ रखने वाले सुनीता सेतिया व मौजूदा विधायक गोपाल कांडा का कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर से सीधा-सीधा टकराव जगजाहिर है। इन दोनों ने ही अभी तक पत्ते शो नहीं किए हैं। सेतिया ने हुड्डा का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही कह दिया था कि वे 30 अप्रेल को अपना निर्णय करेंगे। उन्होंने बाकायदा अखबारों में विज्ञप्ति व विज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं को 30 अप्रेल के लिए आमंत्रित किया है ताकि वे निर्णय कर सकें। पहले उनके इनेलो में शामिल होने की चर्चा थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद वे अपना निर्णय बदल सकते हैं। मुख्यमंत्री के उनसे मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। 
वहीं गोपाल कांडा फिलहाल सक्रिय रूप से चुनावी दंगल से दूर ही दिखे हैं। हालांकि बाहर से वे अपनी अलग राजनीति खेल रहे हैं। हजकां-भाजपा की टिकट का तबादला और सिरसा से सुशील इंदौरा के हजकां के बैनर तले चुनाव लडऩे के पीछे भी कांडा की राजनीति बताई जा रही है। खैर कुछ भी हो लेकिन यह जाहिर है कि कांडा और तंवर का 36 का आंकड़ा है और अब तक वे तंवर के पक्ष में तो कम से कम नहीं प्रचार कर रहे। चुनावों में समर्थन को लेकर गोपाल कांडा द्वारा आए दिन कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जाती है लेकिन कुछ भी खुलकर सामने नहीं आ रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांडा भी कल के इंतजार में हैं और मुख्यमंत्री के दौरे के बाद वे अपना निर्णय लेंगे। 

मुख्यमंत्री की घुड़की ही बदलेगी फिज़ा

वर्ष 2009 में भी हालात कमोबेश यूं ही थे। तंवर के पक्ष में सिर्फ एक बात यह थी कि उनके राहुल के करीबी होने ढिंढोरा पीटा गया। ऐसे में मुख्यमंत्री को चुनाव पूर्व दौरा हवा बदल गया। उन्होंने एक-एक नेता व कार्यकर्ता को ऐसी घुड़की दी कि सब एक ही जगह मंचासीन दिखाई दिए। सभी के सुर भी मिलने लगे। 
आने वाले समय में सिरसा में राहुल, सोनिया व मनमोहन के आने की भी संभावना जताई जा रही है। उससे पहले हुड्डा पूरा माहौल बदलने की कोशिश करेंगे। सिरसा में तंवर को जितवाना नाक का सवाल बना हुआ है और यह बात कांग्रेस के उच्च पदासीन लोगों को भी मालूम है। कहीं न कहीं 'ऊपरी' आदेश के कारण इस हॉट सीट पर मुख्यमंत्री को अधिक मेहनत भी करनी पड़ सकती है। देखना यह होगा कि अब क्या फिर से 2009 दोहराया जाएगा?

डेरामुखी ने भुगती पेशी

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज जिला न्यायालय से सीबीआई की विशेष कोर्ट के समक्ष हाजिरी लगाई। आज छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में सुनवाई हुई। छत्रपति हत्याकांड में आगामी सुनवाई के लिए 12 अप्रेल की तारीख निर्धारित की गई है जबकि रणजीत हत्याकांड में सुनवाई 26 अप्रेल को होगी। आज सुबह गुरमीत सिंह ने जिला अदालत में पेश होकर सीबीआई की पंचकुला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज सीबीआई के जांच अधिकारी डीएसपी सतीश डागर की गवाही होनी थी। निजी कारणों के चलते अदालत के समक्ष पेश नहीं हो पाए।

Friday 28 March 2014

अब बजेगा नमो-रागा

सिरसा। प्रदेश में चुनावों की सरगर्मियां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। आने वाले दिनों में माहौल और गर्माने की आशंका है। अभी तक छोटे-मोटे नेताओं सहित उम्मीदवार व कार्यकर्ता मैदान में जुटे हैं। लेकिन आगामी दिनों में कई बड़े नाम इस चुनाव दंगल में प्रत्याशियों का जोश बढ़ाने पहुंचने वाले हैं। इनमें नमो यानी नरेन्द्र मोदी और रागा यानी राहुल गांधी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यह प्रदेश के चुनावों में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मौजूदा सांसद अशोक तंवर ने ताल ठोकी है तो इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी व हजकां-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार डा. सुशील इंदौरा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा आप उम्म्मीदवार पूनम चंद रत्ती व कम्यूनिस्ट पार्टी के राम कुमार बहबलपुरिया भी आंकड़े गड़बड़ाने का कार्य करेंगे। ऐसे में कोई भी दल यहां विरोधियों को हल्के में नहीं ले रहा। मुख्य राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व भाजपा ने पूरे देश के लिए चुनावी रोड़ मैप तैयार किया हुआ है। इसमें सिरसा संसदीय क्षेत्र को भी अहम स्थान दिया गया है। खास बात यह है कि दिल्ली व हरियाणा में सबसे पहले चुनाव होने हैं, तो यहां प्रचार को भी दलों द्वारा प्राथमिकता में रखा गया है।
मोदी चुनावों तक 187 रैलियां करेंगे। इनमें से एक रैली सिरसा क्षेत्र में प्रस्तावित है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 7 अप्रेल को सिरसा में रैली करेंगे। वहीं कांग्रेस मोदी की काट राहुल से कर सकती है। राहुल गांधी के मोदी से एक दिन पहले यानी 6 अप्रेल को सिरसा आने की खबरें आ रही हैं। यही नहीं चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी के भी सिरसा क्षेत्र में आने की चर्चा है। हालांकि किसी प्रकार की रैली की जाएगी या रोड शो होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा। इसके अलावा 30 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सिरसा संसदीय क्षेत्र में रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक फिलहाल स्वयं चुनावी मैदान में मोर्चा संभाले हैं। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, योगेन्द्र यादव, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास आदि अपनी व्यस्तता के चलते अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में असमर्थ जान पड़ रहे हैं। केजरीवाल के देशभर में अपने दौरे के तहत हरियाणा में आने की सूचना है लेकिन वे सिरसा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के व्यक्तिगत प्रचार के लिए नहीं पहुंच पाएंगे, ऐसा माना जा रहा है।
इनेलो के पास मौजूदा हालात के अनुसार स्टार प्रचारकों की कमी है। इसके बावजूद इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी की स्थिति काफी अच्छी है। चौटाला और पंजाब में सत्तासीन बादल के पारिवारिक रिश्ते जग जाहिर हैं। उल्लेखनीय है कि इनेलो के प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी विधानसभा में भी अकाली दल के सदस्य के रूप में पहुंचे थे। ऐसे में बादल परिवार भाजपा के साथ गठबंधन में होने के बावजूद हरियाणा में इनेलो के स्टार प्रचारकों के तौर पर खुलकर प्रचार कर रहा है। सिरसा में एक अप्रेल को इनेलो की रैली है, जिसमें पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल भी मंचासीन रहेंगे।
किस स्टार प्रचारक का जादू मतदाता पर असर करेगा, नमो या रागा में से कौन सा राग मतदाताओं को लुभाता है या कोई तीसरा राग अलापा जाएगा, यह तो निर्णय के बाद पता चलेगा। लेकिन चुनावों तक आने वाले समय में माहौल खूब गर्म रहने वाला है।

ट्रक ने मारी कार को टक्कर, जेई की मौत
इनेलो नेता घायल

कालांवाली। ओढां रोड पर डेरा मंढाला के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को सहारा कल्ब की एंबूलेंस की मदद से सिरसा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग में जेई सुभाष कंबोज व इनेलो के जिला कार्यालय प्रभारी हरी सिंह भारी लीवा कार में कालांवाली से सिरसा जा रहे थे कि ओढां रोड पर डेरा मंढाला के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां ट्रक पलट गया वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षृतिग्रस्त हो गया। हादसे में जेई सुभाष कंबोज ने मोके पर ही दम तोड दिया। जबकि हादसे में घायल हुए हरी सिंह भारी को एंबूलेंस की मदद से सिरसा के अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे का पता चलने पर काफी संख्या में इनेलो के नेता व कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

Thursday 27 March 2014

अवंतिका तंवर के खिलाफ मुकद्दमा

गांव सुरतिया में दिया था मतदाताओं को प्रलोभन
रोड़ी थाना में भादंसं की धारा 171बी के तहत हुआ मामला दर्ज
आर्म लाइसेंस बनाने का दिया था प्रलोभन

यह बोली अवंतिका तंवर देखें वीडिओ :  


सिरसा। लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी पत्नी अवंतिका तंवर के गांव सुरतिया में दिए गए बयान ने तंवर को परेशानी में डाल दिया है। अवंतिका तंवर के खिलाफ रोड़ी थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 171बी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इसी प्रकार का प्रलोभन देने को लेकर इस धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाता है। कालांवाली के सहायक निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर अवंतिका के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
              विगत 23 मार्च को अवंतिका तंवर ने गांव सुरतिया में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछला डीसी खराब था सुनवाई नहीं करता था। चुनाव आचार संहिता लगने से 10 दिन पहले ही उसे बदलवा दिया। नया डीसी घबराता है। अब आपके सभी हथियारों के लाइसेंस बन जाएंगे। इस बयान को लेकर अवंतिका तंवर और अशोक तंवर को न केवल चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही उनकी कानूनी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।  बाकायदा चुनाव आयोग की ओर से अशोक तंवर को नोटिस भेजा गया था जिसका जवाब तंवर ने दे दिया है। इस पर कानूनी विशेषज्ञों की राय के बाद कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अब अवंतिका तंवर के खिलाफ मतदाताओं को रिझाने का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
           सिरसा लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अंशज सिंह ने बताया कि बयान को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

Wednesday 26 March 2014

लोस चुनाव में सिरसा से 18 उम्मीदवार

निर्वाचन अधिकारी ने अलॉट किए चुनाव चिह्न

सिरसा। आज उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की वापिसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस की प्रक्रिया के बाद अब कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे है। दो नामांकन वापिस लेने के बाद 03-सिरसा संसदीय क्षेत्र से अब चुुनाव मैदान में कुल 18 प्रत्याशी इस प्रकार है।
1. डा अशोक तंवर पुत्र दिलबाग सिंह कांग्रेस पार्टी (हाथ)
2 चरणजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह रोड़ी (सिरसा)आईएनएलडी (चश्मा) 
3 डा सुशील कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण फतेहाबाद हरियाणा जनहित कांग्रेस (ट्रैक्टर)
4 राजकुमार पुत्र हरसुख राम गांव संगरसाधा (सिरसा) समाजवादी पार्टी उम्मीदवार (साईकिल)
5. मांगेराम दहिया पुत्र घासीराम दहिया, बी एस  पार्टी (हाथी) 
6 पूनमचंद रती पुत्र नंद लाल ठाकर बस्ती फतेहाबाद ने आम आदमी पार्टी (झाडू) 
7 बलवंत सिंह पुत्र मनफुल फतेहाबाद भारतीय संतमत पार्टी उम्मीदवार (कैमरा) 
8 हंसराज पुत्र नंद लाल भिवानी जनमोर्चा पार्टी उम्मीदवार (ऑटो रिक्शा) 
9 राम कुमार पुत्र मंगत राम, सीपीआई (एम)पार्टी से फतेहाबाद(हथौडा हासिया सितारा)
10 मेवा सिंह पुत्र बनवारी लाल भूना फतेहाबाद आजाद उम्मीदवार (बल्ला) 
11 राजबीर सिंह पुत्र ओम प्रकाश मेहूवाला फतेहाबाद आजाद उम्मीदवार(सिलाई मशीन) 
12 संजीव कुमार पुत्र भगवान दास गांव भोजराज(हिसार) आजाद उम्मीदवार(गैस सिलेंडर) 
13 रणबीर खोबड़ा पुत्र हवा सिंह खोबड़ा (फतेहाबाद) आजाद उम्मीदवार (गैस चूल्हा) 
14. जयपाल सिंह पुत्र सखी राम, पती राठावास(सिरसा)आजाद उम्मीदवार (छत का पंखा)
15 मनजीत सिंह पुत्र जीताराम आजाद  उम्मीदवार(अलमारी)
16 फकीर चंद पुत्र जमुनादास गांव दड़बी (सिरसा) आजाद उम्मीदवार(ए. सी)
17 जगदीश पुत्र उत्तम चंद बाजेकां सिरसा आजाद उम्मीदवार (फलो से युक्त टोकरी)
18 सुरेंद्र कुमार पुत्र शंकर लाल गांव फूलां आजाद उम्मीदवार फतेहाबाद(हारमोनियम)
आज दो उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिए जिनमें जोगिन्द्र राम पुत्र जीवनराम
गांव अभोली सिरसा से आजाद उम्मीदवार तथा रमेश कुमार पुत्र श्योचंद गांव बरूवाली प्रथम आजाद उम्मीदवार हैं।

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन

सिरसा। आरा संचालकों की मनमानी के खिलाफ दर्जनों आरा मजदूरों व मिस्त्रियों ने गुरु गोबिंद सिंह आरा लेबर एसोसिएशन के बैनर तले आज उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि आरा संचालकों द्वारा मजदूरों व मिस्त्रियों का शोषण किया जा रहा है। उनसे 12-12 घंटे काम बिना कोई अवकाश के लिए लिया जाता है। त्यौहार पर भी छुट्टी नहीं दी जाती। 
उधर गांव पंजुआना व खुइयांनेपालपुर की दर्जनों महिलाओं ने डिपू संचालकों की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और राशन दिलवाए जाने की मांग की।

मुंह की खाएगी भाजपा : अभय

सिरसा। एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाने का सपना देख रही भाजपा के पास हरियाणा में खड़े करने के लिए खुद के विश्वसनीय उम्मीदवार तक नहीं है। उधार के उम्मीदवारों के सहारे चुनाव मैदान में उतरी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी तथा हरियाणा में सभी 10 सीटों पर पराजय झेलनी पड़ेगी। 
वे आज एलनाबाद में आयोजित चुनावी रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस की भी किरकिरी होगी, क्योंकि आज कांग्रेस की हालत यह है कि कोई इसकी टिकट पर चुनाव लडऩे को तैयार नहीं है। जिन नेताओं के सहारे कांग्रेस तीसरी बार केंद्र में सत्तासीन होने का सपना संजो रही है, कांग्रेस के वही सूरमा नेता अपनी हार को निश्चित देखते हुए किसी न किसी बहाने टिकट लौटाकर चुनावी दंगल से भाग रहे हैं।

खाना बनाते महिला झुलसी, हालत गंभीर

सिरसा। गांव अहमदपुर में आज सुबह रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने महिला को गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया।
जानकारी के अनुसार गांव अहमदपुर निवासी बंसा बाई (50)पत्नी देस राज आज सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में जैसे ही गैस लाइटर जलाया कि एक तेज धमाके के साथ आग भड़क गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से बंसा बाई गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने बंसा बाई को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। आग से रसोई की खिड़की, दरवाजा और रसोई में रखा सामान जलकर राख हो गया।

बार चुनाव : नामांकन दाखिल

सिरसा। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों ने गर्माहट पकड़ ली है। बार एसोसिएशन के आगामी 24 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए बार सदस्यों ने विभिन्न पदों के लिए अपने पर्चे दाखिल किए। समाचार लिखे जाने तक प्रधान पद के लिए संजय गोयल एडवोकेट, एडवोकेट भीष्मपितामह, एडवोकेट रमेश मेहता ने अपने नामांकन दाखिल किए।
सचिव पद के लिए एडवोकेट मधुर कंबोज व एडवोकेट जगजीत टाडा ने, उपप्रधान के लिए एडवोकेट राहुल शर्मा तथा सह-सचिव के लिए एडवोकेट ममता बांगा ने पर्चे समाचार लिखे जाने तक दाखिल कर दिए थे। प्रधान पद के उम्मीदवार संजय गोयल एडवोकेट के साथ नामांकन पत्र दाखिल करते एडवोकेट पंकज सिंगला, एडवोकेट प्रिंस, एडवोकेट अमर साहुवाला, एडवोकेट राजकुमार व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि संजय गोयल बार  एसोसिएशन के दो बार उपप्रधान रह चुके है और उन्होंने अपने कार्यकाल में सराहनीय कार्य किए।

Tuesday 25 March 2014

अवंतिका को दिया 'जवाब'

उपायुक्त को डरपोक कहने का मामला
निर्वाचन अधिकारी ने तंवर से मांगा 24 घंटे में जवाब

डीसी  द्वारा दिया गया नोटिस
सिरसा। जिला के उपायुक्त को 'डरपोक' कहने वाली अवंतिका तंवर के उम्मीदवार पति को उसी डीसी ने अब 'आंख' दिखाई है। उपायुक्त तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बयान को आचार संहिंता का उल्लंघन बताते हुए अशोक तंवर को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर के चुनावी अभियान के दौरान कल गांव सुरतिया में उनकी पत्नी ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उपायुक्त के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा था कि पहले वाला डीसी बहुत बेकार था। आचार संहिंता लगने से पहले ही उसका ट्रांसफर हो गया। अब वाला डीसी नया है। वह हमसे घबराता है। अब आपके सभी काम करवाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों को हथियारों के लाइसेंस बनवाए जाने का भी लालच दिया था। 
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने अवंतिका के इस बयान को आचार संहिंता का उल्लंघन मानते हुए अशोक तंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव अभियान के दौरान उपायुक्त या निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल आचार संहिंता का उल्लंघन है। इसके लिए आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए? निर्वाचन अधिकारी ने अशोक तंवर को 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।

रहें सख्त और सतर्क : एलेनगोवन

पर्यवेक्षक ने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों को दिए निर्देश, चुनाव से जुड़े पहलुओं पर की चर्चा
बैठक लेते सामान्य पर्यवेक्षक

सिरसा। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डा. के एलेनगोवन ने आज लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सिरसा संसदीय क्षेत्र में आने वाले तीनों जिलों(सिरसा, फतहाबाद व जींद) के जिला निर्वाचन अधिकारियों, विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ तथा चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारियों की बैठक ली।
डा. एलेनगोवन ने सिरसा संसदीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चर्चा भी की। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची व मतदान केंद्रों की जानकारी ली। साथ ही तीनों जिलों के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की। इसके अलावा चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों व मतदाताओं को ईवीएम प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं तथा मतदाताओं को नोटा के प्रयोग संबंधी जानकारी भी दी।
सामान्य पर्यवेक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन कराएं। साथ ही शराब की बिक्री,  नकदी के लेन-देन तथा अवैध हथियारों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की जनसभाओं में स्टार प्रचारकों के भाषण की वीडियो रिकार्डिंग, जनसभा के लिए अनुमति, वाहनों के लिए परमिट तथा रैली आदि से संबंधित निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करें। उन्होंने चुनाव में मीडिया को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि पेड न्यूज पर विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि पिछले चुनावों में दी गई ड्यूटी के अनुभवों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्च की गहनता से निगरानी करें और शैडो रजिस्टर में पूरा खर्च दर्ज करें।  उन्होंने चुनाव लडऩे वाले सभी उम्मीदवारों विशेषकर डम्मी उम्मीदवारों के बारे में भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिरसा के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. अंशज सिंह, फतहाबाद के उपायुक्त डी.के.बेहरा, जींद के उपायुक्त राजीव रतन, सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा, सिरसा के एसएसपी सौरभ सिंह, फतहाबाद के एसपी शिवचरण, जींद के एसपी बलवान सिंह व सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ मौजूद रहे।

बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग

सिरसा। गांव जमाल के किसानों ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है। आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपायुक्त से मिले और उनके समक्ष दुखड़ा रोया। उपायुक्त ने इस संबंध में किसानों को न्याय दिलवाने की बात कही है। आज जमाल के किसान एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिवस हुई मुस्लाधार बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। सरसों व गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई जिससे उनका आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने उपायुक्त से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।

Monday 24 March 2014

Ten lakhs children effected by TB eyery year

टीबी की चपेट में हर साल 10 लाख बच्चे

वॉशिंगटन। एक ओर जहां पूरी दुनिया सोमवार को विश्व टीबी दिवस मना रही है, वहीं दूसरी और एक शोध से पता चला है कि चिकित्सा में सुधार और सरकार तथा सहायता एजेंसियों के प्रयासों के बावजूद 2011 से अब तक तपेदिक (टीबी) का शिकार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।
           बोस्टन में ब्रिघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल (बीडब्ल्यूएच) और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (एचएमएस) के शोधकर्ताओं का अनुमान है कि सालाना 10 लाख बच्चे टीबी का शिकार होते हैं। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि 32,000 बच्चे मल्टीड्रग रेसिस्टेंट टीबी (एमडीआर-टीबी) से पीडित हैं। यह रिपोर्ट "द लेंसेट" जर्नल में प्रकाशित हुई है। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के सहायक टेड प्रोफेसर कोहेन ने बताया, ""हमारा अनुमान है कि बच्चों में टीबी के कुल नए मामलों की संख्या, डब्ल्यूएचओ के 2011 के अनुमान की दोगुनी है।"" शोधकर्ताओं द्वारा किए शोध के परिणाम दर्शाते हैं कि 2010 में लगभग 10,00,000 बच्चों को टीबी हुआ था, जिनमें से 32,000 बच्चे एमडीआर-टीबी से ग्रसित थे।

बैकफुट पर भाजपा,बदला चुनावी नारा,मोदी का नाम हटाया

नई दिल्ली। पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पार्टी से बड़े होने के आरोपों के चलते भाजपा ने अपना चुनावी नारा बदल दिया है। भाजपा के नए नारे से मोदी का नाम हटा दिया है। भाजपा ने सोमवार को नया नारा जारी किया। यह है "अबकी बारी भाजपा सरकार।" पहले नारा हुआ करता था "अब की बार मोदी सरकार।" भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नया नारा जारी किया। टाइम फॉर चैंज,टाइम फॉर बीजेपी। पहले भाजपा का नारा हुआ करता था टाइम फॉर चैंज,टाइम फॉर मोदी। हालांकि मोदी अभी भी लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रमुख चेहरा रहेंगे। भाजपा कार्यकर्ता अबकी बार भाजपा सरकार के नारे को इस्तेमाल करते हुए पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। गौरतलब है कि वाराणसी में हर-हर मोदी,घर-घर मोदी का नारा लग रहा था। इस नारे को लेकर काफी विवाद हुआ था। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने नारे की आलोचना करते हुए कहा था कि मोदी की तुलना भगवान शिव से की जा रही है। मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह नारा नहीं लगाने की अपील की थी। भाजपा ने भी खुद को इस नारे से अलग करते हुए कहा था कि उसका आधिकारिक नारा है "अब की बार मोदी सरकार"। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने एक बयान में कहा था,हमारे नोटिस में आया है कि कुछ समाचार चैनलों पर बहस हो रही है कि हर-हर मोदी भाजपा का नारा है। यह हमारा नारा नहीं है। भाजपा का नारा" अब की बार मोदी सरकार" है। लेकिन भाजपा ने इसे नारे को भी बदल दिया। नारे से मोदी का नाम हटाकर "अब की बार भाजपा सरकार" कर दिया गया।

वैश्यावृत्ति में युवती व दो युवक काबू

मकान मालिक को भी पुलिस ने लिया हिरासत में

सिरसा। शहर थाना पुलिस ने थेहड़ मोहल्ला से वैश्यावृत्ति के मामले में एक युवती, दो युवकों व मकान मालिक को काबू किया है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थेहड़ मोहल्ला स्थित एक घर में वैश्यावृत्ति का धंधा संचालित किया जा रहा है। इस घर में प्रतिदिन युवक-युवतियां आते-जाते रहते हैं। मुखबिर ने पुलिस को बताया था कि आज भी घर में कुछ युवक व युवतियां मौजूद हैं। इसी आधार पर शहर थाना से इंस्पेक्टर अनिल कुंडू ने टीम सहित दबिश दी। घर से पुलिस ने दो युवकों व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में काबू किया है। पूछताछ में युवकों की पहचान नलीन पुत्र लालचंद निवासी गांव खोरी जिला रेवाड़ी, आशीष पुत्र राजकुमार निवासी धारूखेड़ा तथा युवती की पहचान रेवाड़ी निवासी तनवी के रूप में हुई। बताया गया है कि युवती सिरसा में नर्सिंग की छात्रा है जबकि दोनों युवक बहुतकनीकी कालेज में पढ़ते हैं। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक सुरजीत पुत्र दीवान को भी काबू किया है। चारों के खिलाफ शहर थाना में अभियोग अंकित किया गया है।

राजस्थान से फरार दो बच्चों की मां युवक सहित काबू

सिरसा। रोड़ी पुलिस ने राजस्थान से फरार हुए एक प्रेमी जोड़े को काबू किया है। जानकारी के अनुसार गांव बरियामखेड़ा पंजाब की 22 वर्षीय युवती राजस्थान के  सिहागांवाली कस्बे में विवाहित थी। पिछले कुछ समय से युवती का नोहर निवासी विनोद कुमार पुत्र हरीराम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती दो बच्चियों की मां है और युवक अविवाहित बताया जा रहा है। युवक-युवती बीती 21 मार्च को घर से भाग निकले। आज रोड़ी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को काबू कर लिया और अदालत में पेश किया।
स्क्रूटनी के बाद 20 उम्मीदवार मैदान में

26 मार्च को होगी नाम वापिसी

सिरसा। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डा. के. एलेनगोवन की उपस्थिति में आज उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। स्क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद अब कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशज सिंह ने बताया कि आगमी 26 मार्च सांय तीन बजे तक अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे। तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को  चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी अंशज सिंह ने बताया कि कांग्रेस से डा. अशोक तंवर, बसपा से मांगेराम दहिया, आम आदमी पार्टी से पूनमचंद रती, हजकां से सुशील कुमार, इनेलो से चरणजीत सिंह, भारतीय संतमत पार्टी के बलवंत सिंह, समाजवादी पार्टी से राजकुमार, जनमोर्चा पार्टी उम्मीदवार हंसराज, सीपीआईएम पार्टी से राम कुमार, आजाद मेवा सिंह, राजबीर सिंह, जोगिंद्र राम, संजीव कुमार, रणबीर खोबड़ा, रणजीत सिंह, मनजीत सिंह, रमेश कुमार, फकीर चंद, जगदीश, सुरेंद्र कुमार चुनावी मैदान में हैं।

Sunday 23 March 2014

स्कूल को जड़ा ताला

नहीं होने दिया राज्य व्यापी प्रवेशोत्सव
स्कूल अपग्रेड करवाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

सिरसा। राज्य व्यापी प्रवेशोत्सव का सिरसा के गांव नेजियाखेड़ा के ग्रामीणों ने बाहिष्कार किया। स्कूल अपग्रेड करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला को ताला जड़ दिया और विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि एक दशक से उनकी स्कूल अपग्रेड करवाने की मांग है। वे अपने प्राइमरी स्कूल को मिडल तक अपग्रेड करवाना चाहते हैं, लेकिन उनकी मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस बारे में उच्च अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल तक को वे मांगपत्र भेज चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
आज सुबह राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारी गांव के स्कूल में पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने विभाग के किसी भी अधिकारी को स्कूल में घुसने नहीं दिया। स्कूल को ताला लगाकर गांव के लोग प्रदर्शन करने लगे। करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने धरना दिया और शिक्षा के अधिकारी बाहर ही खड़े रहे।
अजीत सिंह, राजबीर गोदारा आदि गांव के लोग का कहना है कि जब कि स्कूल को अपग्रेड नहीं किया जाता वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव के लिए पहुंचे अस्सिटेंट बीआरसी मनोज कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत उन्हें आज गांव के लोगों की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम घोषित करना था और बच्चों के प्रवेश करने थे। लेकिन ग्रामीणों ने सुबह-सवेरे से ही स्कूल को ताला जड़ दिया। जब वे यहां पहुंचे तो स्कूल बंद था और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

झुलसी महिला का दम टूटा

सिरसा।किलियांवाली में झुलसी महिला का पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद आज दम टूट गया। सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार डबवाली से सटे गांव किलियांवाली निवासी नाथी सिंह की पत्नी मलकीत कौर विगत सप्ताह आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई थी। उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां आज उसका दम टूट गया।

बाईक सवारों से 10 किलो पोस्त बरामद

सिरसा। सदर डबवाली पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को 10 किलो चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सदर डबवाली पुलिस द्वारा राजस्थान से आने वाले मार्ग पर नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान संदेह होने पर एक बाईक पर रुकवाया गया। बाईक पर दो लोग सवार थे। तलाशी में उनके कब्जे से 10 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बूटा सिंह पुत्र केवल सिंह व गुरजंट सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी बठिंडा के रूप में हुई। 

Saturday 22 March 2014

फाटक खुलवाने को लेकर किया ट्रैक जाम

ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोके रखी लुधियाना-सिरसा सवारी गाड़ी
अतिरिक्त उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

सिरसा। डिंग मंडी में आज ग्रामीणों ने लुधियाना पैसेंजर गाड़ी को तीन घंटे तक रोके रखा। बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक पर जमा हो गए और सवारी गाड़ी को रोक दिया। डिंग मंडी से चौपटा की ओर जाने वाले रास्ते पर बने रेल फाटक को बंद किए जाने से ग्रामीण खफा थे। रोष स्वरूप उन्होंने आज गाड़ी को रोके रखा। रेल रोके जाने की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। डिंग स्टेशन छावनी में तबदील हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंग मंडी में मेहूवाला रोड पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण रेल प्रशासन की ओर से करवाया गया है। अंडर ब्रिज बनने के बाद रेलवे प्रशासन ने मंडी के बीचों-बीच बने रेल फाटक को बंद करवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरब्रिज का आकार काफी छोटा है और वहां से बड़े वाहन नहीं गुजरते, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस सिलसिले में रेल प्रशासन के आलाधिकारियों को कई बार शिकायत भेजी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने ट्रैक पर जाम लगाने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके रेल प्रशासन टस से मस नहीं हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह लुधियाना-सिरसा सवारी गाड़ी को डिंग स्टेशन पर ही रुकवा लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर ही जमा हो गए और करीब तीन घंटे तक गाड़ी को रोके रखा। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की और उन्हें फाटक खुलवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण ट्रेक से हट गए और सवारी गाड़ी को जाने दिया गया। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को दो अप्रेल का अल्टीमेटम दिया गया है। फिर भी कोई कार्रवाई रेल फाटक को खुलवाने के लिए नहीं हुई तो वे दोबारा जाम लगा देंगे। फिलहाल पुलिस डिंग स्टेशन पर तैनात है और रेल यातायात शुरू हो गया है।

'आज़ाद' नहीं होंगे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

झाड़ू चुनाव चिन्ह के साथ ही लड़ेंगे हरियाणा में भी

सिरसा। आम आदमी पार्टी, हरियाणा के उम्मीदवार हरियाणा में 'झाडू' चुनाव चिन्ह पर  ही लड़ेंगें। चुनाव आयोग ने 20 मार्च 2014 को एक पत्र जारी कर 'झाड़ू' चुनाव चिन्ह को आम आदमी पार्टी के लिए सुरक्षित किया है।  चुनाव आयोग ने ये पत्र हरियाणा के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर को भेजा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सम्बन्ध में निवेदन मिला था जिसे स्वीकार करते हुए उक्त पत्र जारी किया गया है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव गोदारा ने दी। 
उन्होंने कहा कि आज समाचार पत्रों में आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर समाचार प्रकाशित हुए जिनमें कहा गया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आज़ाद माने जाएंगे क्योंकि उन्हें चुनाव चिन्ह झाड़ू से वंचित रहना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने चुनाव आयोग को 14 मार्च को पत्र लिखकर पंजीकृत पार्टी होने के नाते झाड़ू चुनाव चिन्ह को देश के अन्य राज्यों के लिए भी सुरक्षित किए जाने की मांग की थी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के सभी संबंधित अधिकारियों को इस पत्र की प्रति ई-मेल के माध्यम से भेजी है। साथ ही एक प्रति आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी भेजी गई है।

Friday 21 March 2014

भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगी जनता : कुलदीप

सिरसा में इंदौरा का नामांकन करवाने चन्द्रमोहन सहित पहुंचे कुलदीप

सिरसा। हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि इस बार चुनाव में जनता भ्रष्टाचारी पार्टियों को सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा कि हिसार में चौटाला परिवार हारेगा और सिरसा में चौटाला की पार्टी हारेगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में मोदी की लहर चल रही है। हरियाणा में हजकां-भाजपा गठबंधन 10 की 10 सीटें जीतेगा। बिश्नोई ने यह भी कहा कि कांग्रेस के चिराग बुझ चुके हैं और भ्रष्टाचार मामले में चौटाला पिता-पुत्र जेल में हैं। कुलदीप बिश्नोई अपने बड़े भाई चन्द्रमोहन के साथ आज यहां हजकां उम्मीदवार डा. सुशील इंदौरा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने सिरसा आए थे। उन्होंने कहा कि इस समय जनता ने हजकां-भाजपा गठबंधन को जीत दिलवाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल का हिसार आना सही नहीं है। उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए। हजकां सुप्रीमो ने कहा कि सिरसा और करनाल सीटों में फेरबदल का निर्णय एकाएक नहीं हुआ। हिसार के अलावा उनके पैनल में सिरसा सीट भी शामिल थी। सुखबीर बादल के मामले में उन्होंने कहा कि वे इस बारे में राजनाथ सिंह को शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने इंदौरा के हजकां में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हजकां में शामिल होकर इंदौरा ने किसी से कोई धोखा नहीं किया है, वे जनहित की लड़ाई में शामिल होने के लिए हजकां में आए हैं और पार्टी बदलना कोई धोखा देना नहीं होता।
इस अवसर पर हजकां उम्मीदवार डा. सुशील इंदौरा ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के हितों की आवाज प्रमुखता से संसद में उठाएंगे। उन्हें इनेलो और कांग्रेस में मान-सम्मान नहीं मिला। यही वजह रही कि वे कांग्रेस को छोड़कर हजकां में आए। उन्होंने सांसद और विधायक रहते हुए अपने क्षेत्रवासियों की आवाज को बुलंद किया है और आगे भी ऐसा ही करेंगे।

पांच ने दाखिल किया पर्चा

सिरसा। आज लोकसभा चुनाव के लिए पांच  उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूनम चंद रत्ती, हजकां-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी डा. सुशील इंदौरा व तीन अन्य उम्मीदवारों ने आज दोपहर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
हजकां प्रत्याशी सुशील इंदौरा दोपहर दो बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे लेकिन हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई का करीब पौने तीन बजे तक इंतजार करते रहे। कुलदीप बिश्रोई के पहुंचने के बाद इंदौरा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद आप प्रत्याशी पूनम चंद रती ने नामांकन दाखिल किया।

गैस चढऩे से दो मजदूरों की मौत

सिरसा। गांव नटार में स्थित डिस्पोजल प्लांट पर पाइपों की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों कर्मचारी शहीदांवाली निवासी कालाराम  व गांव मंगाला निवासी संदीप कुमार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पाइपों की सफाई का कार्य कर रहे थे। इस दौरान सीवरेज पानी से निकलने वाली जहरीली गैस चढऩे से दोनों बेसुध हो गए। दोनों को सिरसा के सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ है। अगर पाइपों में सफाई के दौरान गंदे पानी को रोका गया होता तो यह हादसा नहीं होता। फिलहाल शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल लाए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जेई की मौजूदगी में दोनों कर्मचारी काम कर रहे थे। पाइपों में दोनों घुसे हुए थे। इस दौरान गंदा पानी तेजी बहा और दोनों इस पानी की गैस चढऩे से बेसुध हो गए थे।

रहस्यमयी बीमारी की चपेट में दुधारू पशु
200 पशु बने काल का ग्रास

सिरसा। नाथुसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैरांवाली में दुधारू पशुओं पर अज्ञात बीमारी ने कहर बरपा रखा है। पिछले एक पखवाड़े में  गांव में 200 से अधिक दुधारू पशओं की मौत हो चुकी है। जबकि 50 से अधिक पशु दम तोडऩे के कगार पर है। वहीं 100 से अधिक पशु बीमारी की वजह से तडफ़ रहे है। पशुपालन विभाग ने बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से विशेषज्ञों को बुलाया है। 
जानकारी के अनुसार गांव कैरांवाली में दूध देने वाली भैंसों पर अज्ञात बीमारी ने कहर बरपा रखा है। बीते एक पखवाड़े में 200 से अधिक पशु अकाल मौत का ग्रास बन चुके है। जबकि अन्य पशुओं की हालत भी ठीक नहीं है। गांव में एक के बाद एक दुधारू पशु बीमार पड़ रहे है। जिला के पशु चिकित्सक उपचार करना तो दूर बीमारी का भी पता नहीं लगा सकें है। पशु पालक सतीश सिद्धू ने बताया कि दुधारू पशुओं के मुंह और पैरों में छाले हो रहे है और सांस रूकने लगती है। पशु एक-दो दिन ही बीमार रहता है और उसकी मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि अपने पशुओं को मौत के मुंह में जाता देखकर भी वे बेबस है क्योंकि पशु चिकित्सक बीमारी का ही पता नहीं लगा सकें है। 
एक के बाद एक पशुओं की मौत की वजह से पशुपालकों को आर्थिक रूप से चोट लग रही है। गांव में अधिकांश पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं का बीमा नहीं करवाया गया है।

Thursday 20 March 2014

खेलने से पहले ही पैवेलियन लौटा दी गईं सुनीता दुग्गल

फेसबुक पेज ने जाहिर की नाराजगी

fb id of Sunita Duggal
सिरसा। सिरसा की लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाई गईं सुनीता दुग्गल अभी मैदान में उतरने की तैयारी कर ही रही थीं कि उन्हें पैवेलियन लौटने के निर्देश जारी हो गए। खास बात यह है कि सुनीता दुग्गल सिरसा से चुनाव लडऩे के लिए अपनी नौकरी को भी ठोकर मार चुकी हैं। ऐसे में सियासती उठापटक ने उन्हें दोहरी पटकी दी है। सुनीता दुग्गल का फेसबुक पेज उनकी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर कर रहा है। हालांकि वे अभी खुल कर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं लेकिन उनके साथ धोखा हुआ, ऐसा वे मान रही हैं। अब देखना यह होगा कि सुनीता की इस कुर्बानी का उन्हें क्या सिला दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार भाजपा उनको किसी पद से नवाज सकती है लेकिन यह फैसला चुनावों के बाद ही संभव है। 
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सहायक आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत सुनीता दुग्गल को सिरसा संसदीय सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किया गया था। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी द्वारा नहीं की गई लेकिन जिस तरह से खबरें मिल रही थीं उनसे उनका चुनाव मैदान में उतरना तय था। सुनीता ने सिरसा से ताल ठोंकने की नींव रखी फेसबुक पर अपनी आईडी 'सुनीता दुग्गल नमो' के 'कवर फोटोÓ से। कवर फोटो पर सुनीता दुग्गल, भाजपा उम्मीदवार, संसदीय क्षेत्र सिरसा का बैनर लगा दिया गया। लेकिन विगत दिनों हजकां-भाजपा गठबंधन में ऐसा भूचाल आया कि सुनीता सिरसा की नहीं हो पाईं। हजकां के चंद्रमोहन बिश्नेाई ने करनाल से चुनाव लडऩे से मना कर दिया। ऐसे में भाजपा ने सिरसा सीट हजकां को देने और करनाल से भाजपा उम्मीदवार को खड़े करने की योजना बना डाली। हजकां ने सिरसा से चंद घंटे पहले ही पार्टी से जुड़े कांग्रेस के बागी सुशील इंदौरा को टिकट की घोषणा कर दी। इस उठापटक ने संसदीय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की राजनीति में गहरा असर डाला। 
लेकिन सुनीता दुग्गल का 'कवर फोटो' विरोध दर्शाने लगा। विरोध का सूचक काला बैनर उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी का कवर फोटो बना दिया है। इससे जाहिर है कि उन्हें इस उठापटक से गहरा आघात लगा है। लगे भी क्यों न, जिस उम्मीदवारी के लिए उन्होंने अपने पद को ठुकराया, अगर वही न मिली तो उनके लिए इससे बुरा समय और क्या हो सकता है? जब तक भाजपा उन्हें कोई और झुनझुना नहीं देती, तब तक तो उनके लिए 'कमलÓ मुरझाया ही माना जाएगा।

सिरसा सीट के बदले समीकरण sirsa becomes hot seat


Wednesday 19 March 2014

पटरी पर प्रदर्शन

सिरसा। रेलवे विभाग की ओर से डिंग कस्बा के मुख्य रेलवे फाटक को बंद करने के रोष स्वरूप आज ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नोरबाजी करते हुए डीएम को मांग पत्र भेजकर रेलवे फाटक खोलने की मांग की।
रेलवे स्टेशन पर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कस्बावासियों ने बताया कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण कस्बे के अलावा आसपास के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से मेहूवाला रोड पर अंडरब्रिज का निर्माण करवाया गया है लेकिन अंडरब्रिज का आकार छोटा होने के कारण बड़े वाहन गुजरना संभव नहीं है जिस कारण हर रोज वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अंडरबिज्र में बनाई गई सड़क भी जगह-जगह से टूट गई है जिस कारण वाहन फंस जाते है और जाम लग जाने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कस्बावासियों ने बताया कि अंडरबिज्र से बड़े वाहन भी नहीं गुजर सकते है, जिस कारण कस्बे का संपर्क अनेक गांवों से कट गया है। कस्बावासी ने डीएम को पत्र भेजकर रेलवे फाटक खोलने की मांग की है ताकि समस्या का समाधान हो सकें। कस्बावासियों ने कहा कि अगर शीघ्र रेलवे फाटक नहीं खोला गया तो वह लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर देगें।

इनेलो ने फूंका तंवर का पुतला


सिरसा। महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में इनेलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट के नेतृत्व में आज महिलाओं ने सुभाष चौक पर सिरसा के सांसद व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर का पुतला फूंका। इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए फौगाट ने कहा कि सांसद डॉ. अशोक तंवर का महिलाओं के प्रति टिप्पणी उनकी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि एक ओर उनकी पार्टी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की पक्षधर का बखान करती है वहीं कांग्रेस के बड़े ओहदों पर बैठे पदाधिकारियों की ऐसी टिप्पणी साबित करती है पार्टी के भीतर महिलाओं के सामथ्र्य को कम करके आंका जाता है जबकि हास्यास्पद स्थिति यह है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी महिला ही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को महिलाएं केवल वोट बैंक ही नजर आती हैं क्योंकि चुनावों के समय तो कांग्रेस नेता उन्हें पूरा सम्मान देने के पक्षधर हो जाते हैं मगर आगे पीछे से इस प्रकार के बयान देकर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आते। फौगाट ने कहा कि सिरसा सांसद डॉ. तंवर के बयान से समूचे महिला समाज को एक बड़ी चोट है क्योंकि देश व समाज के विकास में महिलाओं की बराबर की भागेदारी है। इस अवसर पर इनेलो के संसदीय चुनावों के प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी की पत्नी चरणजीत कौर, पुष्पा नारंग, हरीशबाला, मधु चौहान, कृष्णा भांभू, सुशीला शर्मा, बिमला भाकर, अंगूरी देवी, कृष्णा सैनी, किरणबाला, रूकमा सिहाग, सावित्री देवी, अनीता, बचनो देवी, बबीता, वीना भोफर, बिमला कायत, हरबंस कौर, विजय लक्ष्मी, सुमित्रा ओड, कमलेश सिद्धु खैरपुर आदि अनेक महिलाएं मौजूद थी।

विवाहिता से दुष्कर्म

सिरसा। गांव खैरेकां में एक विवाहिता से खेत में बलात्कार किया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने विवाहिता की चिकित्सीय जांच करवाई जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। संबंधित धाराओं के तहत सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव खैरेकां निवासी रामनिवास की पत्नी खेतों से भूसा लेने गई थी। इसी दौरान गांव के ही हंसराज ने उसे दबोच लिया और उससे दुष्कर्म किया। विवाहिता ने मामले की जानकारी अपने पति को दी। आज पीडि़ता द्वारा सदर थाना में शिकायत की गई। पुलिस ने विवाहिता की चिकित्सीय जांच करवाई जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी हंसराज के खिलाफ धारा 376 व एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पांचवे दिन आए दो नामांकन फार्म

सिरसा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज पांचवे दिन पहली बार दो नामांकन फार्म जमा हुए। पिछले चार दिनों से नामांकन के लिए हो रहा इंतजार आज समाप्त हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आज दो लोगों ने अपने पर्चे दाखिल किए। जिनमें कामरेड रामकुमार ने सीपीएम की ओर से और रतिया निवासी सुरेंद्र ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। सुरेंद्र कुमार इससे पहले 2009 में रतिया विधानसभा का और बाद में रतिया उपचुनाव भी लड़ चुके है।

Tuesday 18 March 2014

छात्राओं ने काटा बवाल

अंग्रेजी विषय में फेल होने पर हुईं आक्रोषित
सीडीएलयू में की तोडफ़ोड़

सिरसा। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्राओं ने आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने प्रशासनिक विभाग में लगे शीशे व फर्नीचर में तोडफ़ोड़ भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज सिवाच मौके पर पहुंचे और छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच का आश्वासन दिया।
आज सुबह नेशनल कालेज व महिला विंग की छात्राएं एकत्रित हुईं। छात्राओं का कहना है कि अंग्रेजी विषय में सभी विद्यार्थियों के अंक बहुत ही कम लगाए गए हैं। उनके पेपर अच्छे हुए थे लेकिन फिर भी फेल किया गया है। इस बात से क्षुब्ध छात्राएं बरनाला रोड से जुलूस की शक्ल में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय पहुंचीं। आरोप है कि प्रशासनिक विभाग पहुंचकर उन्होंने कुलपति से बातचीत करनी चाही लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इससे आक्रोषित होकर छात्राओं ने बवाल खड़ा कर दिया। प्रशासनिक विभाग में लगे फर्नीचर व शीशे तोड़ दिए। इस तोडफ़ोड़ में कुछ कम्प्यूटर व अन्य सामान के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। छात्राओं की तोडफ़ोड़ की सूचना जब रजिस्ट्रार मनोज सिवाच को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को शांत किया और उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि छात्राएं संतुष्ट न हों तो वे स्वयं पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया के समय मौजूद रह सकती हैं। मामले की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई भी अभियोग अंकित नहीं करवाया गया। रजिस्ट्रार के आश्वासन के बाद छात्राएं वहां से लौट गईं।

कार व सोना लूटा

कालांवाली। मंडी के तख्तमल रोड पर रेलवे फाटक के नजदीक तीन अज्ञात लुटेरों ने हथियार की नोक पर दो कार सवारों से कार, नकदी व जेवरात लूट लिए। आरोपी दोनों को पंजाब के बुर्ज सेमा गांव के पास फैंक कर फरार हो गए। खास बात यह है कि सीमा विवाद के कारण पीडि़तों की शिकायत करीब 12 घंटे देरी से दर्ज हुई और आरोपियों को सुरक्षित निकलने में कामयाबी हासिल हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल करनी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जैतो मंडी निवासी केवल कृष्ण उर्र्फ जिम्मी कालांवाली में अपनी बहन से मिलने के लिए आया था।  वह कल शाम अपनी महिन्द्रा वैरिटो कार पी बी 04 टी 4966 में चालक जसकरण सिंह के साथ शाम को  वापिस जा रहा था। मंडी के तख्तमल रोड पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण वे रुके थे। इस दौरान एक युवक उनके पास आया। चालक  जसकरण ने कार का शीशा नीचे किया तो उक्त युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानते हुए कार की चाबी निकाल ली। उसके साथ दो और लोग भी थे। तीनों जिम्मी व जसकरण को साथ लेकर पंजाब के तलवंडी की ओर चले गए। आरोप है कि लुटेरों ने उनसे 2 लाख 17 हजार रूपए की नगदी, एक सोने की चैन, अगूंठी व मोबाईल छीन लिए और उन दोनों को बुर्ज सेमा गांव के पास फेंक गए। केवल ने मामले की जानकारी पंजाब पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कालांवाली थाना में शिकायत देने को कहा। कालांवाली थाना पुलिस ने रेलवे का क्षेत्र होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसी कशमकश में करीब 12 घंटे बीत गए। आखिरकार राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

जमकर खेली होली
विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम
खूब उड़ा अबीर-गुलाल

सिरसा। होली का पर्व घृणा और कटुता को मिटाकर एकता का रंग भरने में अहम भूमिका अदा करता है। यह शब्द सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने अपने आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में आए हजारों क्षेत्रवासियों के संग होली पर्व मनाते हुए कहें। उन्होंने कहा कि होली का पर्व भेदभाव को मिटाता है और आपसी सौहार्द बढ़ाता है। होली खुशी और उल्लास का पर्व है जोकि भारत की संस्कृति का प्रतीक है। सुबह सवेरे ही रानियां रोड स्थित कांडा निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा को होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर श्री बाबा तारा कुटिया में विशाल लंगर भंडारा भी लगाया गया।
इसके साथ ही कांडा निवास पर विधायक गोपाल कांडा की पुत्री सुशीला कांडा(मन्नू) ने महिला होली मिलन समारोह का अलग से आयोजन किया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। महिलाओं ने यहां पर डांडिया खेला और परंपरागत होली गीत गाए।
कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने होली का त्यौहार सी ब्लाक स्थित अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के संग तिलक होली खेल कर मनाया। इस अवसर पर जिला के विभिन्न गांवों व शहर के वार्डों से आए लोगों ने भूपेश मेहता को गुलाल से तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी वहीं भूपेश मेहता ने सभी कार्यकर्ताओं को गले लगाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात भूपेश मेहता ने सांसद निवास पहुंच कर सांसद डा. अशोक तंवर को होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
अखिल भारतीय श्री-राम-मुलख-दयाल योग प्रचार समिति के प्रधान रघुबीर ने दिव्य योग साधना मन्दिर कोटली में होली के सुअवसर पर श्रद्धालुओं को अपने सम्बोधन में फरमाया कि रंगों की होली खेलो या फूलों की खेलो, परन्तु प्रभु को मत भूलो। ईश्वर को भुलाने से ही जीवन में सब दुख आते हैं। होली कोई भी खेलो, चाहे रंग वाली और चाहे फूलों वाली, दोनों ही सांसारिक विषयों की होली है। इसमें नि:संदेह क्षणभंगुर सुख व खुशी है परन्तु स्थाई आनन्द नहीं है।
अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार द्वारा गत दिवस बरनाला रोड स्थित संगम पैलेस में 'चंदन तिलक होली एवं परिवार मिलन समारोहÓ का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
होली के अवसर पर सेतिया परिवार के कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों का दिनभर आना जाना लगा रहा। हालांकि सेतिया परिवार ने इस बार होली नहीं मनाई। पिछले दिनों राहुल सेतिया की माता श्रीमती रमेश रानी के निधन एवं उत्तराखंड में हुई अनगिनत जानहानि के शोक स्वरूप इस बार सेतिया परिवार ने होली न मनाने का निर्णय लिया था। इसके बावजूद सेतिया कार्यालय पर होली मिलन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सभी लोगों का युवा नेता गोकुल सेतिया ने स्वागत किया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। 

कांग्रेस डूबता जहाज : अभय

सिरसा। रानियां के विधायक कृष्ण कंबोज के नेतृत्व में रानियां अरोड़ वंश के प्रधान संगन लाल बहल, राकेश बहल, पवन नागपाल, कश्मीर नागपाल, रामलाल बहल, राज कुमार बहल, शशी बठला, काला तनेजा, विनोद नागपाल, राजेश गुंबर, राज कुमार पुजारा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता कल डबवाली रोड स्थित एलनाबाद के विधायक अभय चौटाला के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। चौटाला ने कहा कि इनेलो में शामिल हुए इन लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।  अभय चौटाला ने इससे पूर्व अपने आवास पर हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर इनेलो के लोकसभा प्रत्याशी सरदार चरणजीत सिंह रोड़ी को जिताने में जी-जान से जुट जाएं और उनके मुकाबले में खड़े सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करवा दें। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है जिसमें कोई भी बैठना पसंद नहीं करेगा, क्योंकि पूरे प्रदेश व देश में कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है।

पांच हुड़दंगी गिरफ्त में

सिरसा। होली पर्व पर शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाने के आरोप में शहर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।  मिली जानकारी के अनुसार संजय, कर्ण व पंकज नामक युवक  कल होली के उपलक्ष्य में चतरगढ़पट्टी में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर हुड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंगियों को काबू कर लिया। इसी प्रकार सी-ब्लॉक में हुड़दंग मचा रहे सोनू भारद्वाज पुत्र मदन निवासी रतनपुरा व ध्रुव पुत्र जयकिशोर निवासी बिहार को जेजे चौकी पुलिस द्वारा धर लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गवाह पर हमला, हालत गंभीर

सिरसा। झगड़े के एक मामले में मुख्य गवाह को होली पर्व पर खून से रंग दिया गया। आरोपी पक्ष के लोगों ने इक_े होकर युवक को तेजधार हथियारों से घायल कर दिया। घायल को सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल को रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ढाणी बिलासपुर निवासी सोनू पुत्र होशियार तीन वर्ष पूर्व हुए एक झगड़े के मामले में मुख्य गवाह है। इस मामले में छह अप्रेल को अदालत के समक्ष उसकी गवाही होनी है। आरोप है कि चुंगी मौहल्ला निवासी छिंदा उस पर गवाही से मुकरने के लिए दबाव डाल रहा था लेकिन सोनू ने छिंदा की बात नहीं मानी और गवाही देने को अडिग रहा। मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर सोनू बाबा तारा कुटिया के सामने खड़ा था। इसी दौरान छिंदा अपने कई साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां आया और सोनू पर हमला बोल दिया। हमले में सोनू बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर आस-पास के लोग इक_ा होने लगे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल सोनू को सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अन्यत्र रैफर कर दिया। परिजनों ने उसे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 

तंवर का पुतला फूंका

सिरसा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा.अशोक तंवर के खिलाफ आज महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। सुभाष चौक पर महिलाओं ने तंवर के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी महिलाओं का नेतृत्व कर रही संजू बाला एडवोकेट ने कहा कि तंवर महिला विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाएं तंवर के विरोध में मतदान करेंगी। तंवर ने अपने बयान में कहा है कि महिलाएं चुनाव लडऩे के योग्य नहीं हैं इसलिए उन्हें हरियाणा में टिकट नहीं दिए गए हैं। इसी के विरोध में आज वे सुभाष चौक पर एकत्रित हुई हैं। मौके पर मौजूद महिलाओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इसके बाद तंवर का पुतला फूंका गया।

Sunday 16 March 2014

चढ़ा नहीं चुनावी रंग

कांग्रेस से तंवर व भाजपा से दुग्गल का नाम तय, नहीं हुई आधिकारिक घोषणा

सिरसा। चुनावी चौसर लगभग सज चुकी है लेकिन सिरसा में अब भी चुनावी रंग नहीं चढ़ा है। होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है लेकिन उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं होने की वजह से सिरसा में चुनावी रंग अब तक दिखाई नहीं दे रहा।
       सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सियासी तस्वीर हालांकि उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा  के बाद ही स्पष्ट होगी लेकिन जो चेहरे सामने आ रहे हैं उनसे स्पष्ट है कि इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और मौजूदा सांसद अशोक तंवर पर ही कांग्रेस दोबारा से दाव खेलने की तैयारी कर रही है। इनेलो ने पहले ही चरणजीत रोड़ी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। भाजपा की ओर से अभी तक अधिकृत रूप से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पार्टी के गलियारों में आयकर अधिकारी सुनीता दुग्गल का नाम ही उभरकर सामने आया है। जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है उन्होंने कर्मचारी नेता पूनम चंद रत्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है। सिरसा में होली का जश्न तो है लेकिन अभी तक नेता चुनावी रंग में नहीं रंगे नजर आ रहे। जेबीटी भर्ती घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और अजय सिंह चौटाला की अनुपस्थिति में प्रदेश में यह पहला चुनाव है। हालांकि इनेलो के नेता अपने स्तर पर जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। मुख्य रूप से मुकाबला इनेलो-कांग्रेस-भाजपा के बीच ही रहने वाला है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी अपने स्तर पर कोशिश करेंगे लेकिन सिरसा में कई फेक्टर काम करते हैं। मोदी के पक्ष में चल रही लहर भी सिरसा में असर दिखा सकती है। दूसरा मुख्य मुद्दा यहां विकास का रहने वाला है। मौजूदा सांसद के प्रति लोगों में कोई खास उत्साह नहीं है। असंजस के भंवर से तंवर भी अभी तक बाहर नहीं निकले हैं। इसका भी नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। राजनीति के जानकर मानते हैं कि होली का रंग उतरने के बाद ही सिरसा में चुनावी रंग चढऩे लगेगा। अगले दो-तीन दिन में सिरसा से उम्मीदवारों के चेहरे सामने आ जाएंगे। फिलहाल सिरसा की चुनावी चौसर में उतरने के लिए कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो दिल्ली तक जोर-आजमाइश कर रहे हैं। किसकी जोर आजमाइश असर दिखाती है? कौन सिरसा का अगला सांसद बनने से पहले टिकट की परीक्षा पास करता है? इसका रिजल्ट अगले दो दिन तक सामने आ जाएगा।

होलिका पूजन कर की सुख-समृद्धि की कामना

सिरसा। होली पर्व पर शहर में आज कई स्थानों पर होलिका स्थापित की गई। महिलाओं ने घरों में पकवान बनाकर और गोबर के बने बड़कूलों से होलिका पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की।
      होली पर्व को लेकर शहर के मुख्य चौराहों गोल डिग्गी चौक, पटेल बस्ती, गौशाला मोहल्ला, शिव चौक, अग्रसेन कालोनी, घंटाघर चौक, नोहरिया बाजार, अनाज मंडी, बी ब्लॉक, बरनाला रोड, हिसार रोड, कंगनपुर रोड सहित अनेक जगहों पर रविवार सुबह पूजा अर्चना के साथ प्रहलाद भगत और होलिका स्थापित की गई। होली पर्व को लेकर लोगों ने घरों में पकवान बनाए। साथ ही गोबर के चांद, सूरज, नारियल, सितारे आदि बड़कूले बनाकर उन्हे माला में पिरोकर होलिका की पूजा अर्चना की। महिलाएं जहां होलिका स्थापित की गई थी वहां पर घर में बने पकवान के साथ बडकूले ले जाकर पूजा अर्चना कर होलिका पर चढ़ाए। बाद में कच्चे सूत के साथ होलिका की परिक्रमा कर घर में सुख समृद्धि की कामना की। रात को साढे सात बजे होलिका दहन किया गया। इससे पूर्व ब्राह्मण ने पूजा अर्चना करवाई। बाद में होलिका दहन किया गया। होलिका में स्थापित किया गया प्रहलाद भगत जलने से पूर्व लोगों द्वारा बाहर निकाल लिया गया। लोगों ने होली की आग में हरे चने और गेहूं की बल्लियां भूनी और होली में जले गोबर के बडकूले अपने घरों में लेकर गए। मान्यता है कि होली की आग में घर में धूप की जाए तो घर में सुख सुमृद्धि आती है।

हादसे में लेबर इंस्पेक्टर की मौत

सिरसा। राष्ट्रीय राज मार्ग नंबर दस पर शेरपुरा मोड़ के समीप आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार लेबर इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
     जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी राजेंद्र कुमार अग्रवाल (45) पुत्र शिव कुमार अग्रवाल सिरसा व फतहाबाद जिला में संयुक्त रुप से लेबर इंस्पेक्टर के रुप में कार्यरत था। बताया गया कि रविवार सुबह राजेंद्र कुमार भिवानी से कार में सवार होकर सिरसा के लिए रवाना हुआ। कार स्वयं राजेंद्र कुमार चला रहा था। बताया गया कि राष्ट्रीय राज मार्ग नंबर दस पर गांव शेरपुरा मोड़ के समीप रविवार सुबह साढे नौ बजे के करीब कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। डिंग थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया।

Saturday 15 March 2014

कार्यकर्ताओं के रू-ब-रू हुए इनेलो प्रत्याशी

INLD candidate addressing to workers in Sirsa office
सिरसा। कालांवाली के विधायक सरदार चरणजीत सिंह रोड़ी को पार्टी द्वारा सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करने पर आज उनका इनेलो कार्यालय चौधरी देवीलाल सदन में इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवार चरणजीत सिंह रोड़ी ने उन्हें इनेलो की ओर से संसदीय उम्मीदवार घोषित किए जाने पर इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला व एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे विजयी बनने के बाद क्षेत्रवासियों के सच्चे सेवक के तौर पर कार्य करेंगे। चरणजीत सिंह रोड़ी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मिलकर चुनाव प्रचार अभियान को गति दें तथा आमजन तक इनेलो की कल्याणकारी नीतियों को पहुंचाकर उसे इनेलो के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर इनेलो के जिलाध्यक्ष पदम जैन, शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप मेहता, शहरी प्रधान मनोहर मेहता, नगरपरिषद के अध्यक्ष सुरेश कुक्कू, उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी, इनेलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

जे.सी.डी. इजीनियरिंग कॉलेज में लंगर का आयोजन

सिरसा। जे.सी.डी. इजीनियरिंग कॉलेज में जे.सी.डी. विद्यापीठ के चेयरमैन व डबवाली विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगंर व अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि इस लंगर के आयोजन के द्वारा हम डॉ. अजय सिंह चौटाला को जन्म दिवस की बधाई व सुखमय भविष्य की कामना करते है। जे.सी.डी. इंजीनियरिंग के छात्रों ने बड़े उत्साह से गरीब व असहाय लोगों का प्रसाद वितरण करके अपने सस्कारों का परिचय दिया। इस अवसर पर लालालाजपत राय वैटेनरी व ऐनीमल सांइस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों व छात्रों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.एस.भाल, मैकेनिकल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. राजदीप सिंह, विद्यापीठ के सभी प्राचार्यगण, स्टाफ, सदस्य व छात्र उपस्थित थे। 
जे.सी.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज के कुल 1000 छात्रों ने लिखित रूप में डॉ. अजय सिंह चौटाला जी को बधाई भेजी। 

स्वास्थ्य से न करें समझौता : रमेश गोयल

Ramesh Goyal
सिरसा। भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक रमेश गोयल ने कहा कि स्वास्थयप्रद व प्रसन्नता बढ़ाने वाले होली पर्व को रासायनिक रंगों के प्रयोग से अपवित्र न करें। उन्होंने कहा कि मुम्बई के डाक्टर मर्चेंट के अनुसार रंगो के जहरीले रसायन त्वचा के द्वारा जल्द ही खून में  मिल जाते हैं और हिमोग्लोबिन के साथ प्रतिक्रिया कर बुद्धि ओर हृदय जैसे महत्वपूर्ण केन्द्रों को प्रभावित करते हैं। नेत्र विशेषज्ञ डा. मेहता का कहना है कि रासायनिक रंगों में चमक ऐसे हानिकारक पदार्थों से आती है जो कि नेत्र पटलों (श्वेत पटलों) को चीरकर हानि पहुंचा सकते हैं। पानी से भरे गुब्बारे तो इतने खतरनाक होते हैं कि मस्तिष्क व आखों को अंदरूनी घाव पहुुंचा सकते हैं। चर्म रोग विशेंषज्ञ रमेश बब्बू कानपुर का कहना है कि रासायनिक रंगों से त्वचा संक्रमण के अलावा आखों का अल्सर, कंजंक्टिवाइटिस और एलर्जी भी हो सकती है। गोयल ने कहा कि लैड आक्साइड, इंडस्ट्रीयल डाई और इंजिन तेल जैसे जहरीले पदाथो से युक्त रंग जब नदियों में प्रवेश करते हैं तो पानी और जमीनी मिट्टी को भी प्रदूषित करते हैं। उन्होंने देश व समाज की ज्वलंत समस्या जल की कमी से जोड़ते हुए कहा कि रंगों को उतारने व सफाई आदि में बहुत पानी खर्च होता है तथा वैश्विक तापमान, बढ़ते प्रदुषण व जलवायु परिवर्तन के कारण नदियों में जल घट रहा है और अधिक भूजल दोहन के कारण जमीनी पानी का स्तर खतरनाक स्थिति में पंहुच गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित भविष्य के मद्देनजर अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां सांझी करें और पानी वाले रंगों का प्रयोग न करें।

चौकन्ने रहें चुनाव अधिकारी : डा. अंशज सिंह

आचार संहिंता के उल्लंघन पर रहेगी पैनी नजर

Distt. election officer Dr. Anshaj Singh Adressing
flying squad and static surveillance team's member in meeting
सिरसा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा अंशज सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला के तहत पडऩे वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव खर्च पर नजर रखने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए फ्लाइंग स्कवायड व स्टेटिक सर्वेलैंस टीमों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं, जो 24 घंटे चुनाव प्रचार से सम्बन्धित व खर्च से सम्बन्धित गतिविधियों पर नजर रखेंगी। सभी टीमों के पास वीडियो कैमरे रहेंगे और टीमें सभी प्रकार की गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाएंगी।
       डा. सिंह आज पंचायत भवन में फ्लाईंग स्कवायड व स्टेटिक सर्वेलेंस में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें डयूटी से सम्बन्धित दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है। आज से ही कोई भी अभ्यार्थी चुनाव के लिए नामंाकन दाखिल कर सकेगा और 22 मार्च तक सायं तीन बजे तक लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त के न्यायालय क क्ष में नामांकन दाखिल कर सकेगा। आज उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना या चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायत करने के लिए 1800-180-1190 टोल फ्री नम्बर स्थापित किया गया है। इसके साथ-साथ हैल्प लाईन नं0 01666-247024 तथा वीडियो व्यूइंग टीम के लिए भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें 01666-247410 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग टीम द्वारा प्रतिदिन का फोल्डर मेनटेन किया जाएगा और शेडो रजिस्टर लगाया गया है जिनमें उम्मीदवार द्वारा किए गए खर्च और काउंटिंग टीम द्वारा खर्चे का मिलान किया जाएगा। सम्बन्धित क्षेत्रों में फ्लाईंग स्कवायड टीमों द्वारा आयोजित की जाने वाली जनसभाओं की वीडियोग्राफी के साथ-साथ किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायत मिलती है तो उसकी वीडियोग्राफी कर प्रतिदिन रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में देंगे। सर्वेलैंस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जाएगी। जिस किसी वाहन में निर्धारित 50 हजार रुपए से अधिक की राशि बिना कोई पुख्ता दस्तावेज के मिलती है तो उसकी वीडियोग्राफी कर राशि जब्त की जाएगी। इसके साथ-साथ यदि ज्यादा मात्रा में गिफ्ट आईटम किसी वाहन में पाए जाते हैं तो उनकी भी वीडियोग्राफी कर अपने कब्जे में लिया जाएगा। क्षेत्र में स्टार प्रचारकों का दौरा व उन पर हुए खर्चे का ब्यौरा भी रिकार्ड किया जाएगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारक के हैलीकॉप्टर आदि से आने के बारे में 24 घंटे पूर्व सूचना देनी होगी और इसके साथ-साथ पांच दिन में उम्मीदवार द्वारा स्टार प्रचारक पर हुए खर्च का ब्यौरा भी देना होगा।