BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 14 March 2014

कार ने कुचला, मासूम की मौत

सिरसा। एलनाबाद बस अड्डे पर एक तेज रफ्तार कार ने परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक दो माह के मासूम की मौत हो गई जबकि पति, पत्नी व एक अन्य महिला घायल हो गए। घायलों को यहां के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक रैफर कर दिया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार पत्नीवाला मोटा निवासी विजयनाथ अपनी पत्नी गीता, दो माह के बच्चे रमन व गीता की भाभी सनमिता के साथ हनुमानगढ़ जा रहा था। बताया जा रहा है कि मासूम रमन की पिछले दिनों गिरने के कारण टांग की हड्डी टूट गई थी। उसका ईलाज हनुमानगढ़ में चल रहा था। टांग पर प्लास्टर लगाया गया था जिसे उतरवाने के लिए आज वे हनुमानगढ़ चिकित्सक के पास जा रहे थे। एलनाबाद बस स्टेंड के बाहर सभी बस के इंतजार में थे, इसी दौरान पीछे से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने  चारों को चपेट मार दी। हादसे में रमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय, उसकी पत्नी गीता व सनमिता घायल हो गए। घायलों को सिरसा के सामान्य अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने विजय की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा कार्रवाई के बाद मासूम के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

No comments:

Post a Comment