BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 22 March 2014

फाटक खुलवाने को लेकर किया ट्रैक जाम

ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोके रखी लुधियाना-सिरसा सवारी गाड़ी
अतिरिक्त उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

सिरसा। डिंग मंडी में आज ग्रामीणों ने लुधियाना पैसेंजर गाड़ी को तीन घंटे तक रोके रखा। बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक पर जमा हो गए और सवारी गाड़ी को रोक दिया। डिंग मंडी से चौपटा की ओर जाने वाले रास्ते पर बने रेल फाटक को बंद किए जाने से ग्रामीण खफा थे। रोष स्वरूप उन्होंने आज गाड़ी को रोके रखा। रेल रोके जाने की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। डिंग स्टेशन छावनी में तबदील हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंग मंडी में मेहूवाला रोड पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण रेल प्रशासन की ओर से करवाया गया है। अंडर ब्रिज बनने के बाद रेलवे प्रशासन ने मंडी के बीचों-बीच बने रेल फाटक को बंद करवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरब्रिज का आकार काफी छोटा है और वहां से बड़े वाहन नहीं गुजरते, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस सिलसिले में रेल प्रशासन के आलाधिकारियों को कई बार शिकायत भेजी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने ट्रैक पर जाम लगाने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके रेल प्रशासन टस से मस नहीं हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह लुधियाना-सिरसा सवारी गाड़ी को डिंग स्टेशन पर ही रुकवा लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर ही जमा हो गए और करीब तीन घंटे तक गाड़ी को रोके रखा। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की और उन्हें फाटक खुलवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण ट्रेक से हट गए और सवारी गाड़ी को जाने दिया गया। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को दो अप्रेल का अल्टीमेटम दिया गया है। फिर भी कोई कार्रवाई रेल फाटक को खुलवाने के लिए नहीं हुई तो वे दोबारा जाम लगा देंगे। फिलहाल पुलिस डिंग स्टेशन पर तैनात है और रेल यातायात शुरू हो गया है।

No comments:

Post a Comment