BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 15 March 2014

चौकन्ने रहें चुनाव अधिकारी : डा. अंशज सिंह

आचार संहिंता के उल्लंघन पर रहेगी पैनी नजर

Distt. election officer Dr. Anshaj Singh Adressing
flying squad and static surveillance team's member in meeting
सिरसा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा अंशज सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला के तहत पडऩे वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव खर्च पर नजर रखने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए फ्लाइंग स्कवायड व स्टेटिक सर्वेलैंस टीमों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं, जो 24 घंटे चुनाव प्रचार से सम्बन्धित व खर्च से सम्बन्धित गतिविधियों पर नजर रखेंगी। सभी टीमों के पास वीडियो कैमरे रहेंगे और टीमें सभी प्रकार की गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाएंगी।
       डा. सिंह आज पंचायत भवन में फ्लाईंग स्कवायड व स्टेटिक सर्वेलेंस में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें डयूटी से सम्बन्धित दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई है। आज से ही कोई भी अभ्यार्थी चुनाव के लिए नामंाकन दाखिल कर सकेगा और 22 मार्च तक सायं तीन बजे तक लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त के न्यायालय क क्ष में नामांकन दाखिल कर सकेगा। आज उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना या चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायत करने के लिए 1800-180-1190 टोल फ्री नम्बर स्थापित किया गया है। इसके साथ-साथ हैल्प लाईन नं0 01666-247024 तथा वीडियो व्यूइंग टीम के लिए भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें 01666-247410 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग टीम द्वारा प्रतिदिन का फोल्डर मेनटेन किया जाएगा और शेडो रजिस्टर लगाया गया है जिनमें उम्मीदवार द्वारा किए गए खर्च और काउंटिंग टीम द्वारा खर्चे का मिलान किया जाएगा। सम्बन्धित क्षेत्रों में फ्लाईंग स्कवायड टीमों द्वारा आयोजित की जाने वाली जनसभाओं की वीडियोग्राफी के साथ-साथ किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायत मिलती है तो उसकी वीडियोग्राफी कर प्रतिदिन रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में देंगे। सर्वेलैंस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जाएगी। जिस किसी वाहन में निर्धारित 50 हजार रुपए से अधिक की राशि बिना कोई पुख्ता दस्तावेज के मिलती है तो उसकी वीडियोग्राफी कर राशि जब्त की जाएगी। इसके साथ-साथ यदि ज्यादा मात्रा में गिफ्ट आईटम किसी वाहन में पाए जाते हैं तो उनकी भी वीडियोग्राफी कर अपने कब्जे में लिया जाएगा। क्षेत्र में स्टार प्रचारकों का दौरा व उन पर हुए खर्चे का ब्यौरा भी रिकार्ड किया जाएगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारक के हैलीकॉप्टर आदि से आने के बारे में 24 घंटे पूर्व सूचना देनी होगी और इसके साथ-साथ पांच दिन में उम्मीदवार द्वारा स्टार प्रचारक पर हुए खर्च का ब्यौरा भी देना होगा।

No comments:

Post a Comment