BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 15 March 2014

जे.सी.डी. इजीनियरिंग कॉलेज में लंगर का आयोजन

सिरसा। जे.सी.डी. इजीनियरिंग कॉलेज में जे.सी.डी. विद्यापीठ के चेयरमैन व डबवाली विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगंर व अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि इस लंगर के आयोजन के द्वारा हम डॉ. अजय सिंह चौटाला को जन्म दिवस की बधाई व सुखमय भविष्य की कामना करते है। जे.सी.डी. इंजीनियरिंग के छात्रों ने बड़े उत्साह से गरीब व असहाय लोगों का प्रसाद वितरण करके अपने सस्कारों का परिचय दिया। इस अवसर पर लालालाजपत राय वैटेनरी व ऐनीमल सांइस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों व छात्रों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.एस.भाल, मैकेनिकल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. राजदीप सिंह, विद्यापीठ के सभी प्राचार्यगण, स्टाफ, सदस्य व छात्र उपस्थित थे। 
जे.सी.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज के कुल 1000 छात्रों ने लिखित रूप में डॉ. अजय सिंह चौटाला जी को बधाई भेजी। 

No comments:

Post a Comment