BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 15 March 2014

पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन

सिरसा। नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। आज पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि 6 लोगों ने नामांकन पत्र भरने के लिए अब तक लिया है। देखना यह होगा कि इस चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और आप के अलावा कितने महारथी मैदान में कूदते हैं। आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन की सूचना जारी कर दी गई। इसी के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। 22 मार्च तक कोई भी उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामांकन दाखिल कर सकता है। 

'नोटा' का करें इस्तेमाल

चुनाव निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने कहा है कि लोग चुनाव में हिस्सा अवश्य लें। यदि किसी को चुनाव मैदान में उतरने वाला कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वे 'नोटा' (नन ऑफ द अबव) बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बटन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में सबसे आखिर में दिया गया है। 

बहिष्कार का रास्ता न अपनाएं ग्रामीण

डा. अंशज सिंह ने कहा कि सुल्तानपुरिया के ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बार 'नोटा' का विकल्प उनके लिए बेहतर है लेकिन मतदान अवश्य करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment