BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 31 January 2015

गुरमीत ने भुगती पेशी

गवाहों की प्रमाणिकता पर सीबीआई ने उठाए सवाल

सिरसा। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड और साध्वी यौन शोषण मामले में आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। इस दौरान तीनों मामलों में सुनवाई हुई। सीबीआई के विशेष जज आरके यादव ने आगामी कार्रवाई हेतु 4 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
ज्ञातव्य हो कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह उक्त तीनों मामलें में मुख्य आरोपी है। साध्वी यौन शोषण मामले में बचाव पक्ष को 24 और गवाह करवाए जाने की अनुमति दी थी। जिसपर सीबीआई ने डेरा प्रमुख की ओर से उक्त 24 गवाहों की प्रमाणिकता के बारे लिखित में जवाब मांगा था। प्रतिवादी पक्ष द्वारा जवाब दाखिल किए जाने पर आज सीबीआई ने उक्त गवाहों को अप्रमाणिक बताते हुए जोरदार बहस की। वहीं दूसरी ओर छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई द्वारा न्यायालय में गवाही के तौर पर कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए अर्जी दी थी जिस पर आज बहस हुई। बहस के बाद उक्त तीनों मामले में न्यायालय ने 4 फरवरी की तारीख आगामी सुनवाई हेतु निर्धारित कर दी।

Friday 30 January 2015

नवजात लड़के का शव मिला

मिट्टी में दबा था शव
सामान्य अस्पताल के सामने ग्रीन बेल्ट से हुआ बरामद
पुलिस ने की जांच शुरू

सिरसा। सामान्य अस्पताल के सामने ग्रीन बेल्ट में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बच्चे का शव गड्ढे में दबा हुआ मिला। खेलते हुए बच्चों को मिट्टी में दबे शव का कुछ हिस्सा दिखाई दिया। उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पुलिस बुलाई गई। इस प्रकार शव को दबाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर काफी लोग जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बीडीपीओ सिरसा की मौजूदगी में बच्चे को शव को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सभी अस्पतालों में छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नवजात लड़का है और यह हत्या या स्वाभाविक मौत इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर कई तरह की चर्चा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि किसी कुंवारी मां ने लोक-लाज के चलते नवजात शिशु को इस प्रकार मिट्टी में दफन कर दिया हो। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मौके पर मौजूद महिला भिन्द्र कौर, सुरेश कुमार व तजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज सुबह बच्चे खेल रहे थे। खेलने के दौरान ग्रीन बेल्ट में बने एक गड्ढे में उन्हें बच्चे का सिर दिखाई दिया। पूरा शरीर जमीन में दबा हुआ था। केवल सिर ही दिखाई दे रहा था। बच्चे घबरा गए और उन्होंने परिजनों को सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। लोगों का कहना है कि शव यहां किस ने दफनाया इसका पता नहीं चला।
जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी। जे-जे कालोनी चौकी और शहर थाना से टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बच्चा नवजात है और लड़का है। सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य अस्पतालों में भी हाल ही में पैदा हुए बच्चों के बारे में छानबीन की जाएगी। उनका कहना है कि बच्चे की स्वाभाविक मौत हुई है या किसी ने इसे मार कर दफना दिया, यह तफ्तीश में ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल में भेजा गया है।

Thursday 29 January 2015

रोड़ी में डेरा प्रेमियों में सिखों में विवाद का मामला

न्यायालय से आरोपी बरी
सिख समुदाय के 25 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

सिरसा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके मेहता ने 2008 में रोड़ी में डेरा प्रेमियों व सिखों के बीच हुए विवाद में शामिल सभी 25 आरोपियों को गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने बरी कर दिया। न्यायाधीश आर के मेहता ने सन्देह का लाभ देते हुए  सभी आरोपियों को बरी कर दिया। सिक्ख संगत ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह  सच्चाई की जीत है। उल्लेखनीय है कि 26 मार्च 2008 को डेरा प्रेमी धर्मपाल के निवास पर नामचर्चा का आयोजन किया जाना था। सिक्ख समुदाय के लोगों ने  विरोध जताते हुए नामचर्चा न करने देने की बात कही। समुदाय के लोगों का आरोप था कि गांव में नामचर्चा प्रशासन से अनुमति लिए बिना हो रही है। उनका कहना था कि प्रशासन ने प्रदेशभर में नामचर्चाओं पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन डेरा प्रेमी जानबूझ कर माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं। इसी को लेकर सिक्ख समुदाय व डेरा प्रेमियों में हिंसक झड़प हो गई।  इस दौरान हिंसक हुए लोगों ने एक मकान तथा कार  को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी की जिप्सी पर भी अज्ञात लोगों द्वारा  पत्थरबाजी भी की गई थी। पुलिस ने उस समय डेरा प्रेमी ओमप्रकाश की शिकायत पर पांच नामजद व करीब 20 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 145/47/49, 323/452/506/427 व 295ए के तहत मामला दर्ज किया था।

Wednesday 28 January 2015

सरकार में सिरसा!

वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा बने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार

सिरसा। जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा को प्रदेश के मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है। चोपड़ा की नियुक्ति को सिरसा को सरकार में प्रतिनिधित्व देने के रूप में देखा जा रहा है। उनकी नियुक्ति से जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने खुशी जाहिर की है। वहीं चोपड़ा ने इसे जिला के लोगों का सम्मान बताते हुए ईमानदारी से पद का निर्वहन करने की बात कही है। 
जगदीश चोपड़ा विगत 35 वर्षों से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। 1977 से 2000 तक उपभोक्ता फोरम जींद व 2001 से 2003 तक उपभोक्ता फोरम रोहतक के अध्यक्ष रहे। इसी बीच वर्ष 2000 में उन्होंने सिरसा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन कांग्रेस के लछमण दास अरोड़ा से हार गए। इसके अलावा वे क्षेत्र की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े रहे और हाल में नागरिक परिषद और शिक्षा बचाओ समिति के अध्यक्ष हैं। 
चोपड़ा का पार्टी के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी से  लगाया जा सकता है कि प्रदेश में नामलेवा न होने के बावजूद वे निरंतर भाजपा से जुड़े रहे। जिला में अब तक भाजपा के चुनिंदा मजबूत नेताओं में उनकी गिनती होती है और इसी के बूते उन्होंने पार्टी की प्रदेश स्तरीय कमेटियों में जगह बनाई। अब वे भाजपा के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। इसी समर्पण के चलते उन्हें प्रदेश की नवनियुक्त भाजपा सरकार के सारथी मनोहर लाल खट्टर को राजनीतिक सलाह देने के लिए नियुक्त किया गया है।

Tuesday 27 January 2015

सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

सिरसा। गत रात्रि डबवाली में बठिंडा रोड पर गांव डूमवाली के समीप टै्रक्ट्रर-ट्राली व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद टै्रक्ट्रर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि को आठ बजे के करीब डबवाली में बठिंडा रोड पर गांव डूमवाली के समीप कार की टै्रक्ट्रर-ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। क्रेशर से लदी ट्राली कार पर पलट गई। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला तथा चारों को डबवाली के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी जगदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, जगसीर सिंह पुत्र काका सिंह, गांव देसूजोधा निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र अमरपाल सिंह व संगरूर निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद डबवाली-बठिंडा मार्ग जाम हो गया। सूचना पाकर मौका पर पहुंची संगत थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल किया।
बताया गया कि गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी जगदीप, संगरूर निवासी हरप्रीत तथा देसूजोधा निवासी हरप्रीत एक साथ चंडीगढ़ के एक निजी कालेज में होटल मैनेजमेंट कर रहे थे। जबकि जगसीर खेतीबाड़ी करता था। जगदीप के रिश्तेदार जगजीत उर्फ जग्गी निवासी फरीदकोट  की शादी में भाग लेने के लिए चारों मालवा बाइपास रोड पर स्थित एक मैरिज पैलेस में गए थे। वापसी में यह हादसा हो गया। संगत थाना पुलिस ने टै्रक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों शवों का डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बाइक स्लिप करने से दो घायल

सिरसा। डबवाली में आज सुबह गांव चट्ठा के समीप बाइक स्लिप हो जाने से गांव देसूजोधा निवासी सरदूल सिंह व उसका फुफेरा भाई जसवीर सिंह निवासी गांव बागी बंदर (पंजाब) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जसवीर सिंह ने बताया कि वह फर्नीचर मिस्त्री है। कालांवाली को जाने वाली बस निकल गई थी। वह बस पकडऩे के लिए जसवीर के साथ बस का पीछा कर रहा था। इसी दौरान बाइक स्लिप हो गया।

दरवाजे के नीचे दबने से मासूम की मौत

सिरसा। गत सायं को डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में दो साल के बच्चे पर घर का मेन गेट गिर गया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा बिश्नोईया निवासी विनोद कुमार का दो वर्षीय बेटा मोहित पड़ोसी के घर खेल रहा था। बताया गया कि अचानक घर के मुख्य द्वार पर लगा लोहे का दरवाजा उसके ऊपर आ गिरा। दरवाजे के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

कीटनाशक के प्रभाव से किसान की मौत

सिरसा। गांव कालूआना में कीटनाशक के प्रभाव से एक किसान की मौत हो गई। शव का डबवाली के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में मर्ग दर्ज की है।
गोरीवाला पुलिस चौकी के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि बलवीर सिंह (45) गांव के जमींदार धर्मपाल की जमीन पांचवे हिस्से पर काश्त करता था। बलवीर ने खेत में गेहूं की बिजाई कर रखी है। सोमवार शाम को उसने गेहूं पर कीटनाशक का छिड़काव किया था। कीटनाशक के प्रभाव से उसकी तबीयत बिगड़ गई। खेत में पहुंचे जमींदार धर्मपाल ने उसे उल्टियां करते हुए देख इसकी सूचना गांव के सरपंच जगदेव सहारण व उसके परिजनों को दी। बलवीर को उपचार के लिए संगरिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। सिरसा लाते समय गांव शेरगढ़ के समीप बलवीरकी मौत हो गई। मृतक के एक बेटा तथा बेटी है। पुलिस ने मृतक के भाई राजपाल के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को डबवाली के सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

दुकान से लाखों के मोबाइल व नकदी चोरी

सिरसा। शिव चौक स्थित एक मोबाइल शॉप से गत रात्रि को चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल व नकदी चुरा ली। चोरों के साथ लगती करियाणा की दुकान से भी गल्ले में रखी दो सौ रुपए की नकदी चुरा ली। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। 
मोबाइल शॉप संचालक नरेश सचदेवा ने बताया कि वह गत रात्रि को दुकान बंद करके घर गया। आज सुबह आकर जब उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था। उसने बताया कि  जब ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था। बाद में पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की। इस फुटेज में चोरों की फोटो कैद हो गई है, जिनकी संख्या दो है तथा दोनों ने ही मुंह कपड़े से ढका हुआ था। फुटेज से पता चला है कि चोर काफी देर तक दुकान में रहे तथा आसानी से मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान संचालक ने बताया कि करीब डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल व नकदी चोरी हुई है। वहीं चोर इसके साथ लगती करियाणा की दुकान में भी दाखिल हुए। जिसके संचालक संदीप भाटिया ने बताया कि चोर गल्ले में रखे 200 रुपए ले गए हैं बाकी सामान सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची तथा आवश्यक तथ्य जुटाकर जांच शुरू की।

Monday 26 January 2015

अतीत से सबक, भविष्य पर नजर

गणतंत्र दिवस पर जिलाधीश ने फहराया तिरंगा, ली सलामी
गौरवमयी इतिहास पर गर्व करें युवा : गजराज

सिरसा। जिलाभर में 66वां गणतंत्रता दिवस समारोह आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सिरसा में शहीद भगत ङ्क्षसह स्टेडियम में समारोह में मुख्यातिथि उपायुक्त निखिल गजराज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट कर परेड का निरीक्षण किया। इससे पूर्व शहीद स्मारक स्थल व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 
उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन हमारे देश के गौरवमयी इतिहास के लिए अति महत्वपूर्ण है। हमारे देश के क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के लिए किए गए लंबे संघर्ष के बाद आज ही के दिन वर्ष 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। इसके बाद भारत को विश्व में एक संपूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई। उन्होंने देश के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार के सदस्यों को सादर नमन किया। 
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक देशभक्तों के देश के निर्माण में इनके योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा एनसीसी की टुकड़ी प्रथम, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनसीसी ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गल्र्स गाईड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा दिखाई गई झांकियों में जिला शिक्षा अधिकारी/सर्व शिक्षा अभियान ने प्रथम, स्वास्थ्य विभाग ने दूूसरा तथा ट्रैफिक पुलिस की झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने प्रथम, ज्ञान ज्योति स्कूल मानकदिवान ने दूसरा तथा राजकीय मॉडल सांस्कृतिक सीनियर सैकेंडरी ने कोरियोग्राफी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, स्वतंत्रता सैनानियों, मृतक स्वतंत्रता सैनानियों की विधवाओं, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, मुख्यमंत्री स्कूल सौन्द्रर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत चयनित स्कूलों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई निबंध लेखन, पैंटिंग, स्लोगन लेखन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला रैडक्रास सोसाईटी की और से जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल भी वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त निखिल गजराज को एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मितेश जैन, अतिरिक्त उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके मेहता, जेएमआईसी निमित, सुमित, नगराधीश पंकज सेतिया, जीएम रोडवेज सुरेश कसवां, वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश चोपड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह डबवाली व एलनाबाद में भी धूमधाम से मनाया गया।
उधर जेसीडी विद्यापीठ में प्रबंध निदेशक राव सुरेंद्र सिंह ने   बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि के साथ विभिन्न कालेजों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों प्रस्तुति दी। कांग्रेस भवन में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी उपस्थितजनों ने सस्वर राष्ट्रगान का पाठ करते हुए ध्वज को सलामी दी। अनाजमंडी स्थित राजकीय प्राथमिकपाठशाला नंबर 5 में गणतंत्र दिवस सोमवार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें भाजपा के नगर प्रधान सतपाल मेहता ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लघुसचिवालय स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लघुसचिवालय स्थित राजकीय प्राईमरी स्कूल में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ललित सोनी, नवीन रोड़ी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय प्रबंधक कमेटी की प्रधान फूलो देवी ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओंÓÓ पर कोरियोग्राफी की।
उधर कांग्रेस भवन में 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी उपस्थित जनों ने सस्वर राष्ट्रगान का पाठ करते हुए सलामी दी।

Saturday 24 January 2015

शव यात्रा निकाल फूंका पुतला

भाकपा व माकपा ने ओबामा की भारत यात्रा पर जताया विरोध

सिरसा। अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा की कल से शुरू होने वाली भारत यात्रा के विरोध में वामपंथी दलों के आह्वान पर आज सिरसा में भाकपा एवं माकपा की जिला इकाइयों की ओर से विरोध दिवस मनाया गया। बाजारों में प्रदर्शन करते हुए भगत सिंह चौक पर ओबामा का पुतला फूंका गया। इससे पूर्व टाऊन पार्क में सीपीएम जिला सचिव विजय ढूकड़ा एवं सीपीआई के कार्यकारी जिला सचिव जगरूप सिंह चौबुर्जा की अध्यक्षता में एक जनसभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई राज्य कार्यकारिणी के सदस्य स्वर्ण सिंह विर्क ने भारत सरकार द्वारा ओबामा की यात्रा में पलक पांवड़े बिछाने का मतलब आम आदमी की कीमत पर कार्पोरेट सेक्टर एवं विदेशी पूंजी को वरीयता देना है। सीपीएम के नेता विजय ढूकड़ा ने बताया कि भारत सरकार स्वतंत्र आर्थिक विकास की नीति को तिलांजलि दे रही है और परमाणु समझौते में तबदीली करके हमारी प्रभुसत्ता को क्षीण कर रहा है। जगरूप सिंह ने बताया कि अपनी विस्तारवादी नीति के लिए अमेरिका क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है।
वक्ताओं ने एकमत से गणतंत्र दिवस पर पहली बार ऐसे देश के राष्ट्रपति को बुलाना जिसके हाथ दुनियाभर में निर्दोष लोगों के खून से सने हैं। फिलिस्तीन, सीरिया, इराक इत्यादि इसका प्रमाण हैं। सभी साम्राज्यवादी नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं मार्कसवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने बाजारों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शहीद भगत सिंह चौक में पहुंचे जहां पर ओबामा का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर हरदेव सिंह, जयचंद सहारनी, बूटा सिंह, गुरदीप सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Friday 23 January 2015

गुरुद्वारे में चलीं गोलियां

माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात

सिरसा। रानियां थाना क्षेत्र के गांव संतनगर स्थित गुरूघर में आज सुबह की प्रार्थना (अरदास) को लेकर नामधारी समुदाय के दो गुटों में गोलियां चल गई। सैंकड़ो गोलियां चलने के बाबजूद किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। गोलियां चलने की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली तो रानियां व आसपास के क्षेत्रों की पुलिस गांव संतनगर पहुंची।
जानकारी के अनुसार गांव संतनगर में नामधारी समुदाय के कुछ श्रद्धालुओं की आस्था सतगुरु उदय ङ्क्षसह में है और कुछ श्रदालुओं की आस्था सतगुरु दलीप ङ्क्षसह में है। श्रद्धालु अपनी आस्थानुरुप अपने-अपने गुरु का नाम अरदास में लेते हैं। इसी को लेकर नामधारी समुदाय के सतगुरु उदय ङ्क्षसह गुट के श्रद्धालुओं की ओर से सतगुरु दलीप ङ्क्षसह के श्रद्धालुओं को अरदास में नाम लेने को लेकर गत शाम को धमकी दी गई। धमकी के बावजूद भी सतगुरु दलीप ङ्क्षसह के श्रद्धालुओं की ओर से आज सुबह सात बजे के करीब अरदास के बाद संतनगर के गुरु द्वारा हजूर साहिब में लंगर का आयोजन किया जा रहा था। उसी दौरान दूसरे गुट की ओर से गुरुद्वारा के सामने स्थित एक घर में से गोलियां चलानी शुरु कर दीं। काफी देर गोलियों की बरसात से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। गोलियां गुरुद्वारा व आसपास खड़े वाहनों को लगी।
गनीमत रही कि इतनी देर गोलियां चलने के बावजूद कोई गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ। कुछ श्रद्धालुओं को छर्रे लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह गुरु द्वारा हजूर साहिब में अरदास हो रही थी। जिसमें सतगुरु दलीप ङ्क्षसह का नाम लिया जा रहा था। इसी को लेकर कुछ लोगों ने एतराज जताया और गोलियां चलानी शुरु कर दी। इस घटना के बाद गांव में रोष है। लोगों का कहना है कि इस तरह गुरुद्वारे पर गोलियां चलाना निंदनीय है। घटना की सूचना मिलते ही रानियां थाना प्रभारी सुभाष चंद्र, डबवाली थाना प्रभारी दलीप ङ्क्षसह, डीएसपी सिरसा जगदीश काजला, डीएसपी एलनाबाद मौके पर पंहुचे। इस बारे में डीएसपी सिरसा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुच गई है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर तीन चार लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। जांच जारी है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है।

चाहरवाला में किसान से लूट

सिरसा। गांव चाहरवाला में गत रात्रि बाइक सवार दो युवकों ने किसान के साथ मारपीट कर लूटपाट की। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 
जानकारी के अनुसार गांव चाहरवाला निवासी सुभाष गत रात्रि अपने बुआ के लड़के कृष्ण के घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और डंडों से उस पर हमला कर दिया। दोनों युवकों ने उसके सिर पर ईंट मारी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद  उन्होंने उसका मोबाइल, नकदी व सोने की अंगूठी छीन ली और फरार हो गए। घायल को ग्रामीणों ने अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरने, फूंका पुतला

सिरसा। आंगनबाड़ी वर्करों एवं हैल्पर्स ने आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मांगों से संबंधित ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा।
आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की जिलाध्यक्ष वीरो देवी, छिन्द्र कौर, दर्शना देवी इत्यादि ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर्स को जिला में मानदेय समय पर नहंी मिल रहा। मानदेय एक साल से नहीं मिल रहा है। इसी के चलते डबवाली, बड़ागुढ़ा, चौपटा, एलनाबाद व सिरसा के सभी आंगनवाड़ी वर्करों ने एकत्रित होकर धरना दिया है।
उधर ईंट-भ_ों पर कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ईंट भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों की कई वर्षों से मांगे लंबित हैं इसी के चलते उन्हें धरने-प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पिछले लंबे समय से धरने पर बैठे हरदीप के समर्थन में ग्रामीण भी उतर आए हैं। आज लघु सचिवालय में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।

Thursday 22 January 2015

वन मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन

सिरसा। वन मजदूरों ने भी विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि वे पहले भी अपनी समस्याओं को लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में वन मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि मस्टरोल प्रणाली लागू की जाए, गैर कानूनी ठेका प्रथा व बिल प्रणाली पर रोक लगाई जाए, वर्कमैन कम्पन्शेशन एक्ट के तहत कार्य स्थल पर दुर्घटना होने पर मुआवजा दिया जाए, न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया जाए, नियमित कार्य के लिए नियमित भर्ती की जाए व काम पर लग रहे मजदूरों को पक्का किया जाए। 

मांगों को लेकर प्रदर्शन

सिरसा। जिला में ईंट-भ_ों पर कार्यरत मजदूरों ने आज विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। 
प्रदर्शनकारी विजय सिंह ढुकड़ा, राजेंद्र फतेहपुरिया, बंतो देवी, सीता देवी आदि ने बताया कि ईंट भ_ों पर कार्यरत मजदूरों की पिछले कई वर्षों से मांगे लंबित हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर धरनों व प्रदर्शनों के माध्यम से श्रम विभाग व जिला प्रधान को ज्ञापनों के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए प्रति माह निर्धारित किया जाए, सभी मजदूरों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएं, मजदूरों के बच्चों के लिए उचित शिक्षा की व्यवस्था की जाए, भ_ों पर सरकारी डिसपेंसरी बनवाई जाए, श्रम कानून को सख्ती से लागू किया जाए, सभी ईंट भ_ा मजदूरों को श्रम कल्याण बोर्ड में शामिल किया जाए, दुर्घटना होने पर उचित मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि भ_ों पर रहने लायक पक्के मकान, बिजली, पीने के पानी व शौचालयों का प्रबंध किए जाए। 

Wednesday 21 January 2015

सैंसर बोर्ड अध्यक्ष दें इस्तीफा

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मांग
बोले, डेरा प्रमुख से नजदीकी के कारण मिली अध्यक्ष की कुर्सी

सिरसा। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने सैंसर बोर्ड के गठन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही सैंसर बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन पहलाज निहलानी की डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से नजदीकियों पर उंगुली उठाते हुए चौटाला ने उनके इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि सैंसर बोर्ड निष्पक्ष होना चाहिए। केन्द्र सरकार ने बाबा के हाथों में सैंसर बोर्ड गिरवी रख दिया है। पंजाब के जगरांव में दिग्विजय चौटाला और उनके पिता अजय सिंह चौटाला पर डेरा प्रेमियों की शिकायत पर दर्ज हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में भी दिग्विजय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने तथ्यों के साथ अपनी बात लोगों के बीच रखी है। न ही किसी का भावनात्मक तौर पर विरोध किया। चौटाला यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
हाल ही में सैंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर पहलाज निहलानी की नियुक्ति हुई है। निहलानी की नियुक्ति के बाद मीडिया में वह फोटो भी सामने आया जिसमें स्वयं निहलानी मुंबई के एक कार्यक्रम में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ खड़े हैं। उन्होंने डेरा की ओर से आयोजित सफाई अभियानों में भी शिरकत की थी। इसी बात को लेकर इनेलो ने तीखा ऐतराज दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि सैंसर बोर्ड एक ऐसी संस्था है जिसे निष्पक्षता से और बिना किसी दबाव के कार्य करना होता है। लेकिन नई नियुक्तियों ने बता दिया है कि केन्द्र सरकार में उच्च पदों पर विराजमान लोगों के साथ डेरा मुखी के सम्बंध हैं। उन्हीं का लाभ उठाते हुए डेरा मुखी के दबाव में निहलानी जैसे लोगों की नियुक्ति हुई है। इनसो नेता ने पंजाब में उनके व उनके पिता के खिलाफ दर्ज मुकद्दमें पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे तथ्यों के साथ अपनी बात जनता के बीच रख रहे हैं। उनका विरोध भावनात्मक नहीं है। तथ्यों के साथ वे विरोध कर रहे हैं। उन्हें मुकद्दमों से डर नहीं लगता और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा विश्वास है की दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

फसलों के लिए फायदेमंद रिमझिम

सिरसा। जिला में गत रात्रि से रुक रुक कर हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। इस बरसात से गेहूं की फसल को संजीवनी मिल गई। मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। इससे पिछली बार की भांति गेहूं की अच्छी फसल होगी। वहीं शहरवासियों को इस बूंदाबांदी से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गलियों में कीचड़ होने से राहगीरों को मुश्किलें हो रही हैं। 
कृषि निदेशक वजीर सिंह का मानना है कि बरसात के कारण पैदावार में काफी इजाफा होगा। रातभर से अब तक जिलाभर में पांच एमएम बरसात दर्ज की गई है। कुछ ग्रामीण इलाकों में बरसात ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए इन दिनों में बरसात जरूरी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात से खुश किसानों बुध राम ज्याणी, अमीलाल, सीता राम बुडानिया, नरेश बैनीवाल, ओम प्रकाश शर्मा आदि से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से वे बरसात होने का इंतजार कर रहे थे। घनी धुंध के साथ बरसात के आने से उन्हें बहुत राहत मिली है। साथ ही गेहूं की फसल में जान सी आ गई है। बरसात से जहां किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। वहीं शहरवासी इससे परेशान रहे। शहर में पानी के निकासी की व्यवस्था न होने के कारण शहर की गलियों और बाजारों में कीचड़ रहा। जिससे पैदल व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म

सिरसा। जिला में नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
डबवाली निवासी 16 वर्षीय नाबालिगा को गत एक जनवरी को शिवनगर क्षेत्र का युवक बहला कर ले गया था। पुलिस ने नाबालिगा के भाई की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके छात्रा की तलाश शुरू कर दी। 21 दिनों तक लापता रही छात्रा को गत दिवस पुलिस ने आरोपी युवक के चंगुल से छुड़वाया। आरोपी युवक इतने दिनों तक नाबालिगा को देश के विभिन्न हिस्सों में घुमाता रहा। गत दिवस डबवाली पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच कर छात्रा को उसके चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज करवाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। पीडि़ता के बयानों के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Tuesday 20 January 2015

स्वाईन फ्लू ने पसारे पांव

सिरसा में मिले दो मरीज
चार के भेजे थे सैंपल
एक मरीज की हो चुकी है मौत

सिरसा। क्षेत्र में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। सामान्य अस्पताल में स्वाईन फ्लू के चार संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें दो मरीज पोजिटिव मिले जबकि एक नेगेटिव मिला। एक अन्य की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। स्वाईन फ्लू पॉजिटिव मरीज मिलने से सामान्य अस्पताल के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। रविवार को भी स्वाईन फ्लू पीडि़त रानियां निवासी एक वृद्ध केवल कृष्ण की मौत हुई थी। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने केवल कृष्ण की मौत की वजह स्वाईन फ्लू को नहीं माना था। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सामान्य अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। जहां मरीजों के सैंपल आदि लेकर उनका उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में स्वाईन फ्लू ने पांव पसारने शुरू कर रखे हैं। हरियाणा में अब तक करीब सात मौतें स्वाईन फ्लू से हो चुकी हैं जबकि कई लोग इससे पीडि़त बताए जा रहे हैं। सिरसा में एक के बाद एक तीन मामले सामने आने से अधिकारियों के भी हाथ, पांव फूल गए हैं। सामान्य अस्पताल में जिन चार संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए थे उनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक नेगेटिव मिला है जबकि एक अन्य की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। संभावित दोनों मरीजों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है जबकि एक मरीज सामान्य अस्पताल में दाखिल है।
मालूम हो कि 15 दिन पहले रानियां के रहने वाले केवल कृष्ण को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। केवल कृष्ण भी स्वाईन फ्लू से पीडि़त था। उसे उपचार के लिए अग्रोहा में दाखिल करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल प्रशासन लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है।
भयभीत नहीं, जागरूक हों
सामान्य अस्पताल के उपसिविल सर्जन राहुल गर्ग स्वाईन फ्लू के मरीज मिलने के बाद अस्पताल में सभी व्यवस्था कर दी गई हैं। गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बचाव के तरीकों से लोगों को अवगत करवा रही हैं। सामान्य अस्पताल में संभावित मरीजों के उपचार के लिए चार बैड वाले आइसोलेशन वार्ड की स्थापना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में 24 घंटे की हैल्पलाइन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। भयभीत होने की बजाय लोग जागरूक हों। बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और यदि जरूरत पड़े तो जरूरी उपचार जल्द से जल्द लेना शुरू करें। बीमारी के प्रति जरा सी लापरवाही व्यक्ति की जान ले सकती है। उन्होंने कहा कि सर्दी के कुछ दिन ही इस बीमारी का प्रकोप अधिक होता है। ठंड खत्म होने के साथ ही इस बीमारी का वायरस भी खत्म हो जाता है।
ये हैं बीमारी के लक्षण
ओवर एज लोगों को स्वाईन फ्लू का वायरस जल्दी चपेट में लेता है। इस बीमारी को तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है-ए, बी व सी। पहले दो वर्गों में जुकाम, बुखार, गला दर्द व बदन दर्द आदि लक्षण नजर आते हैं। तीसरा वर्ग खतरनाक होता है। इसमें तेज बुखार, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, गले में सूजन व सांस लेने में तकलीफ होती है।

ठंड से दो की मौत

सिरसा। वायुसेना में कारपेंटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी की मीरपुर कॉलोनी के समीप ठंड की वजह से मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम आज सामान्य अस्पताल में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रोहतक निवासी 55 वर्षीय धर्मपाल वायुसेना केंद्र में कारपेंटर था। बताया जाता है कि रात को धर्मपाल शराब पीकर मीरपुर कॉलोनी के समीप दुकान पर बैठा था। आज सुबह वहां स्थित एक ढाबे में काम करने वाले लोग आए तो धर्मपाल का शव पड़ा देखा। उन्होंने सूचना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने वायुसेना केंद्र में घटना की जानकारी दी। इसके बाद वायुसेना के कर्मचारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक जांच के अनुसार धर्मपाल की मौत ठंड के कारण हुई है। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर गांव नुहियांवाली में भी एक युवक की ठंड के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नुहियांवाली निवासी विनोद कुमार गत रात्रि खेत में पानी लगाने गया था। आज सुबह घर वाले खेत पहुंचे तो वह मृत पड़ा मिला। शुरुआती तौर पर परिजनों का मानना है कि विनोद बीती रात पड़ी कड़ाके की ठंड सहन नहीं कर पाया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को सामान्य अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

डेरा प्रमुख हो गिरफ्तार
एलनाबाद में प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन

सिरसा। एलनाबाद में सिखों ने फिल्म पर हरियाणा में रोक लगाने व डेरा प्रमुख को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिला में धारा 144 लागू होने के कारण प्रशासन ने सिखों को बाजार में रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। हालांकि सिख संगत रोष प्रदर्शन के लिए काफी प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर सिखों को शांत किया। बाद में प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
आज सुबह सिख संगत एलनाबाद के मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारा ङ्क्षसह सभा में एकत्रित हुई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार सभा के  अध्यक्ष सुखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह खालसा ने सिखों को संबोधित करते हुए कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या, डेरा में रहने वाली साध्वियों का यौन-शोषण, 400 साधुओं को नपुंसक बनाने जैसे कई संगीन आरोपों में विभिन्न अदालतों में केस चल रहे है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे प्रमुख संस्था सीबीआई ने डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में डेरा प्रमुख पर केस चल रहा है। इसके बावजूद इस व्यक्ति ने मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म बनाकर न केवल स्वयं को भगवान का दूत बनाने की कोशिश की है बल्कि लोगों की भावनाओं को भी आहत किया है। उन्होंने कहा कि परमात्मा कभी भी किसी को नपुंसक बनाने, किसी का यौन-शोषण करने या फिर किसी की हत्या करने का संदेश नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख अपने आप को परमात्मा का दूत होने का झूठा प्रचार कर भोले भाले लोगों को गुमराह कर रहा है। ताकि वह सरकार पर अपने केसों से बचाव के लिए दबाव बना सके। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख के कृत्यों से सिर्फ सिख समाज ही नहीं पूरी मानवता की भावनाएं आहत हुई है।
सिख बाजारों में रोष प्रदर्शन करने पर अड़े रहे। प्रशासन ने सिखों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। भारी संख्या में पुलिसबल गुरुद्वारा के आसपास मौजूद रहा। सिखों के रोष प्रदर्शन के शुरु होते ही पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए गुरुद्वारा के पास ही रोष मार्च को रोककर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिलवा दिया। प्रशासन ने सिखों को किसी तरह समझा बुझाकर सिखों को शांत किया। सिखों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सोंपना था लेकिन एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार जिले ङ्क्षसह ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में डेरा प्रमुख की फिल्म पर तुरंत रोक लगाकर उसे अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई। 

फिल्म का विरोध करने पर मिल रही जान से मारने की धमकी : दिग्विजय

सिरसा। छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख फिल्म के आधार पर काली कमाई को सफेद में बदलने के प्रयासों के खिलाफ प्रजातांत्रिक तरीके से आवाज उठाने के कारण उन्हें सोशल साइट्स पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
वे आज बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब से पूर्व ये माना जाता था कि जो भी डेरा प्रमुख के खिलाफ आवाज उठाता था, उसे किसी न किसी रूप में दबा दिया जाता था लेकिन इनेलो किसी भी सूरत में जनभावनाओं के अनुरूप अपनी आवाज को दबने नहीं देगा और पल-पल सरकार को डेरा प्रमुख की काली करतूतों और कुकर्मों के प्रति सजग करता रहेगा। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख द्वारा अभिनीत फिल्म के प्रदर्शन के संदर्भ में गत 11 जनवरी को गुडग़ांव में करीब तीन लाख लोगों को प्रीमियर दिखाने का प्रयास किया गया। इस प्रीमियर के लिए लोगों को दो हजार रुपए की टिकट बेची गई थी। उन्होंने कहा कि ये टिकट किसी सिनेमाघर की ओर से नहीं बल्कि प्रोडेक्शन कंपनी की ओर से बेचे गए थे। सेंसर बोर्ड से पास किए हुए ही इन टिकटों से करीब 15.7 करोड़ रुपए कमा लिए गए जबकि फिल्म रिलीज भी नहीं की गई। आखिर टिकटों के रूप में कमाए गए वे 15 करोड़ रुपए कहां गए।
उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख रूबरू नाइट्स के माध्यम से भी अरबों के वारे न्यारे किए हुए हैं, जिनका हिसाब किताब किसी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हालात के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद ही फिल्म रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड की ओर से पास हुए बिना ही इस फिल्म के राइट बेचने और खरीदने वाले दोनों ही दोषी हैं। उन्होंने इस मामले में सरकार का टैक्स चोरी से संबंधित तमाम तथ्य एवं दस्तावेज जुटाकर गुडग़ांव स्थित आयकर विभाग के आला अधिकारियों के पास उपलब्ध कराए हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे फिल्म का विरोध इसलिए नहीं कर रहे कि चुनावों में डेरा ने उन्हें समर्थन नहीं दिया बल्कि इसलिए कर रहे हैं कि इस फिल्म के माध्यम से आमजन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष पदम जैन, इनेलो कार्यालय प्रभारी डॉ. हरिसिंह भारी, तरसेम मिढा, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Monday 19 January 2015

शैतान कुरान पढ़ रहा है!

सिरसा।  डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा हमेशा यह कहा जाता है कि उस पर विभिन्न मामले ड्रग माफिया की देन हैं। फिल्म का विरोध भी ड्रग माफिया ही कर रहा है। इस संबंध में जब पंथक सेवा लहर के प्रमुख बलजीत सिंह दादू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक मुहावरा है कि शैतान कुरान पढ़ रहा है जो कि डेरा प्रमुख पर पूरी तरह चरितार्थ होता है। उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि नशे, वैश्याओं से जुड़े अनैतिक धंधे  सबसे अधिक डेरा प्रमुख द्वारा ही किए जा रहे हैं।

प्रशासन की सूझबूझ से टला टकराव
प्रशासन की अपील पर सिख समुदाय ने नहीं निकाला शहर में लंबा रोष मार्च
फिल्म का विरोध करने का ऐलान

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सिख संगतों ने डेरा प्रमुख की फिल्म का डटकर विरोध करने का ऐलान कर रखा है। इसी को लेकर आज सिरसा स्थित गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में सिखों की एक बैठक हुई। आज सिरसा में सिख संगतों ने फिल्म के विरोध में रोष मार्च निकालने की घोषणा कर रखी थी। बैठक में विशेष रूप से सिख संत बलजीत सिंह दादू भाग लेने पहुंचे। साथ ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश झिंडा भी बैठक में मौजूद थे। सिखों के रोष मार्च को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। गुरुद्वारा दसवीं पातशाही के ईर्द-गिर्द पुलिस ने भी सुरक्षा घेरा मजबूत कर रखा था। स्वयं एसडीएम परमजीत चहल और डीएसपी धर्मवीर सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी कर रहे थे। दूसरी ओर डेरा प्रेमियों ने भी सिखों के रोष मार्च का विरोध करने का ऐलान किया था। रोड़ी गेट पर डेरा प्रमियों ने नामचर्चा की।
सिखों ने हालांकि शहर में रोष मार्च नहीं निकाला। प्रशासन की अपील पर सिखों ने केवल गुरुद्वारा परिसर के बाहर तक ही काले झंडे लेकर रोष मार्च निकाला और एमएसजी फिल्म का विरोध किया। प्रशासन की सूझबूझ से सिरसा में आज टकराव की स्थिति टल गई। माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस की तैनाती अब तक गुरुद्वारा के इर्द-गिर्द जारी है।
संत बलजीत सिंह दादू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर फिल्म को नहीं चलने देंगे। पंजाब की तरह हरियाणा में भी डेरा मुखी की फिल्म पर पाबंदी लगनी चाहिए।
एचएसजीपीसी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि इस सिलसिले में वे राज्यपाल हरियाणा से मिलेंगे और उनसे प्रदेश में फिल्म पर बैन लगाने की मांग करेंगे। एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने बताया कि सिख संगतों ने रोष मार्च के बाद ज्ञापन देना था। गुरुद्वारे में पहुंचकर उनसे ज्ञापन ले लिया गया है और हरियाणा सरकार को भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिरसा में फिलहाल शांति कायम है।

Sunday 18 January 2015

होटल, साईबर कैफे, धर्मशाला व मैरिज पैलेस संचालक अपना रजिस्ट्रेशन हर समय पोर्टल पर करवाएं

ग्राहकों का ब्यौरा अपडेट करें
निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

सिरसा। जिला के होटल संचालक, साईबर कैफे संचालक, धर्मशाला तथा मैरिज पैलेस के संचालक हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए हर समय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा रोज आने वाले ग्राहकों के बारे में हर समय पोर्टल पर सूचना दें। जिला पुलिस के इस संबंध में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डीएसपी रविंद्र सिंवर ने बताया है कि उन्होंने इस बारे शहर के सभी होटल, साईबर कैफे तथा मैरिज पैलेस व धर्मशाला संचालकों की बैठक लेकर उन्हें इस बारे अवगत करवा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मितेश जैन द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही आदेश जारी कर दिए गए थे। नोडल अधिकारी रविंद्र सिंवर ने बताया कि इस आदेश की पालना न करने वाले संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मामले दर्ज किए जाएंगे। उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंवर ने बताया कि होटल संचालकों, कैफे संचालकों, धर्मशालाओं के संचालकों तथा मैरिज पैलेस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा हर रोज आने वाले ग्राहकों के बारे में रोज की कार्रवाई अपडेट करें तथा इसकी सूचना हर समय पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर जानकारी होने के बाद पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहूलियत होगी। संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी और पुलिस किसी प्रकार की अप्रिय घटना को पहले से ही भांपकर उसे रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त संस्थानों के मालिकों के रजिस्ट्रेशन करने व अपडेट करने में यदि किसी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है तो वे संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर तथा जिला पुलिस की पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीएनएस लैब के इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक रघुबीर सिंह 94165-42655 पर संपर्क कर इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हुई वाहनों की गहन चैकिंग

सिरसा। राजस्थान में पंचायती चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस ने राजस्थान सीमा के साथ लगते नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानियां तथा सदर डबवाली क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखकर विशेष चौकसी बरती गई। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने इस संबंध में राजस्थान में हो रहे पंचायती चुनावों को लेकर उपरोक्त राजस्थान सीमा के साथ सटे सभी थाना के प्रभारियों को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। चोपटा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मक्खन सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ चोपटा पुलिस द्वारा राजस्थान सीमा के साथ लगे गांवों जमाल, कागदाना, कुताना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा आने जाने वाले लोगों व वाहनों को चैक किया। इसी प्रकार ऐलनाबाद थाना पुलिस ने राजस्थान सीमा के लगते गांव धोलपालिया, तलवाड़ा, बेहरवाला क्षेत्रों में नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चैक कर कड़ी सतर्कता बरती। रानियां थाना पुलिस ने मंजिलथेड़, करीवाला तथा बचेर गांव क्षेत्रों में नाकाबंदी की तथा दिनभर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। सदर डबवाली थाना पुलिस ने राजस्थान सीमा के साथ सटे गांव चौटाला, कालूआना व अन्य क्षेत्रों में स्थापित किए गए नाकों पर थाना प्रभारी पतराम सिंह के नेतृत्व में आने जाने वाले लोगों व वाहनों को चैक कर कड़ी निगाह रखी गई।

पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

सिरसा। शनिवार बाद दोपहर पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने जिला कारागार में औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जेल में सुरक्षा व अन्य प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल अधीक्षक जितेन्द्र सेठी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हवालातियों व कैदियों से मिलने आने वाले लोगों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें तथा उनके द्वारा कैदियों या हवालातियों को दिए जाने वाले सामान की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल, सिम या अन्य प्रतिबंधित वस्तु पहुंचाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके लिए जेल प्रशासन समय-समय पर स्वयं भी जेल का निरीक्षण करें ताकि कोई नशीली वस्तु या सिम इत्यादि हवालातियों व कैदियों के पास पहुंचने की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

विभिन्न मामलों में 17 गिरफ्तार

सिरसा। जिला की कालांवाली पुलिस ने तारा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी अलीकां को 1 किलोग्राम अफीम के साथ गांव कमाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में मौके से फरार हुए एक अन्य आरोपी हरबंस सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी कमाल की तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में कालांवाली पुलिस ने बिंद्र सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी तारूआना को 4 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गांव तिलोकेवाला क्षेत्र से काबू किया। आरोपी ज़ाईलो कार में सवार था। सदर डबवाली थाना पुलिस ने गुरमेल पुत्र लाल सिंह निवासी शेरगढ़ को 750 ग्राम तथा बंत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मलवाला, पंजाब को 800 ग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने जोरा सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी मलवाला, पंजाब को 500 ग्राम चूरापोस्त के साथ जबकि चंद सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भगवान कलां, पंजाब को 700 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने राजबीर पुत्र चेतराम निवासी वार्ड नं. 6 ऐलनाबाद को 550 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। शहर सिरसा पुलिस ने मनोज पुत्र मीतानंद निवासी शिव चौक सिरसा को 48 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शहर डबवाली पुलिस ने शीरा पुत्र जंगीर सिंह निवासी जलाल, पंजाब को 800 ग्राम चूरापोस्त के साथ शहर डबवाली से जबकि हुकम चंद पुत्र रामचंद्र निवासी मलवाला, पंजाब को 600 ग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। शहर डबवाली पुलिस ने एक अन्य घटना में सुच्चा सिंह पुत्र उधम सिंह निवासी जम्भेर बस्ती, जगराम तीर्थ, पंजाब को 800 ग्राम चूरापोस्त तथा सुखपाल पुत्र अरजन निवासी देसूजोधा को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में योगेश निवासी खुईयांमलकाना, जगसीर मांगेआना, फकीरचंद खुईयांमलकाना, गुलाब सिंह मांगेआना तथा हंसराज निवासी गांव डबवाली को 3800 रुपए की जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी सोनू की तलाश शुरू कर दी है।

दुर्घटना में छात्र की मौत

सिरसा। गांव नाईवाला के पास आज सुबह मारुति कार व क्रूज़र गाड़ी के बीच हुई भिड़ंत में 11वीं के छात्र की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार नाईवाला निवासी मनीष अपने दोस्तों को छोडऩे मारुति कार में सवार होकर सिरसा आया था। वापिस लौटते समय रास्ते में मारुति को क्रूज़र ने टक्कर मार दी जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 16 वर्षीय मनीष कक्षा 11वीं का छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से गांव नाईवाला में मातम पसरा हुआ है। 

Saturday 17 January 2015

डेरा प्रमुख ने लगाई अदालत में हाजिरी

पत्रकार छत्रपति, रणजीत हत्याकांड व साध्वी यौन शोषण मामले में हुई सुनवाई
रणजीत हत्या मामले में सीबीआई की गवाहियां पूर्ण
अगली सुनवाई 31 जनवरी को

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड तथा साध्वियों के साथ यौनशोषण मामलों में सुनवाई हुई। करीब तीन घंटे चली सुनवाई के बाद न्यायाधीश द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए 31 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है।
आज सुबह तीनों मामलों में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में कार्रवाई शुरू हुई। गुरमीत सिंह ने सिरसा अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। सुनवाई के दौरान पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई द्वारा कागजात मांगे जाने की बात कही गई। इसके बाद रणजीत हत्या मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में सीबीआई द्वारा पेश किए गए सभी गवाहों की गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा अपने 60 गवाहों को पेश किए जाने हेतु लिस्ट अदालत में सौंपी गई। इसके अलावा विगत सुनवाई के दौरान इसी मामले में सह आरोपी कृष्ण लाल द्वारा सौंपी गई गवाहों की सूची को वापिस ले लिया गया। अदालत ने डेरा प्रमुख सहित सभी आरोपियों को अगली सुनवाई के दौरान इकठी सूची देने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में डेरा प्रमुख के साथ-साथ कृष्ण लाल, इन्द्रसैन, अवतार, सबदिल व जसबीर आरोपी हैं। मामले में सीबीआई के गवाहों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी आरोपियों द्वारा गवाह पेश किए जाने की कार्रवाई शुरू होगी।
इसके बाद साध्वी यौन शोषण मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा आरोपी गुरमीत सिंह को 24 और गवाह पेश करने की इजाजत पूर्व में दी गई थी। विगत सुनवाई के दौरान सीबीआई द्वारा अदालत के समक्ष अर्जी देकर यह कहा गया था कि आरोपी पक्ष बताए कि उसे इन सभी गवाहों से अलग-अलग क्या साबित करना है। सभी गवाहों की नाम सहित सूची व एक-एक गवाह द्वारा क्या साबित किया जाएगा, यह लिखित में डेरा प्रमुख से मांगा गया था। इस पर आज गुरमीत सिंह के अधिवक्ता ने जवाब दायर किया और सभी गवाहों की सूची व कारण बताए। सीबीआई ने इन कारणों को जानने के लिए अदालत से समय की मांग की। अदालत ने सीबीआई की दलील को मानते हुए अगली सुनवाई 31 जनवरी को तय कर दी।

लठैतों की गिनती घटी

सिरसा। अपनी फिल्म को लेकर  देशभर के मीडिया की नजरों में आए गुरमीत सिंह द्वारा डेरा से लेकर स्थानीय न्यायालय तक तैनात किए जाने वाले लठैतों की गिनती इस बार काफी कम कर दी गई। उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख द्वारा अदालत में हाजिरी लगाने जाते समय डेरा से लेकर अदालत परिसर तक सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लठैत तैनात कर दिए जाते हैं। ये लठैत गुरमीत सिंह के इस मार्ग से गुजरने के दौरान किसी प्रकार के वाहन को गुजरने की इजाजत नहीं देते और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके साथ लाठियों से ही पेश आया जाता है। इस बार इन लठैतों की गिनती काफी हद तक सीमित कर दी गई। सूत्रों की मानें तो गुरमीत सिंह की फिल्म को लेकर मचे घमासान और मीडिया व अदालत की सीधी नजर के कारण लठैतों की गिनती घटा दी गई है ताकि न्यायालय या मीडिया में यह बात कोई इश्यू न बन पाए।

Friday 16 January 2015

फिल्म जनता के देखने लायक नहीं थी : सरदेसाई

सेंसर बोर्ड में सनसनी
चेयरमैन के बाद एक और सदस्य ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख द्वारा बनाई गई फिल्म को ट्रिब्यूनल से मिली मंजूरी के बाद सेंसर बोर्ड में सनसनी फैल गई है। फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण यानी एफसीएटी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने इस्तीफा दे दिया। सैमसन ने कहा कि सेंसर बोर्ड की ओर से लिखित तौर पर इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है। 
इस फिल्म में राम रहीम को 'भगवान' के तौर पर पेश किया गया है और इसी को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जाहिर की थी। सैमसन से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें मीडिया में आई उन ख़बरों की जानकारी है, जिनमें बताया जा रहा है कि फिल्म को प्रदर्शन के लिए मंजूरी दी जा चुकी है, सैमसन ने कहा कि उन्हें इन बातों की जानकारी तो है, लेकिन अब तक लिखित में कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने निर्णय के बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बता दिया है।
लीला सैमसन ने इस्तीफे के बारे में बताते हुए अपने कामकाज में दखल और भ्रष्टाचार की बातें कही हैं। माना जा रहा है कि उनका इशारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े अफसरों की तरफ है। लीला के अनुसार, उन्हें एक ऐसे संगठन का मैनेजमेंट करना पड़ा है जिसके बोर्ड की नौ महीने से ज्यादा समय से बैठक नहीं हुई, क्योंकि मंत्रालय के पास सदस्यों की बैठक को अनुमति देने के लिए फंड नहीं है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के सभी सदस्यों और अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन नई सरकार ने नया बोर्ड और अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया है। सेंसर बोर्ड की एक अन्य सदस्य नंदिनी सरदेसाई ने भी लीला सैमसन के उन आरोपों का समर्थन किया, जिनमें सैमसन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का नाम लिए बिना इशारों में उससे जुड़े अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सरदेसाई ने कहा, 'हम सबने फिल्म देखी। हम सभी का सामूहिक फैसला था कि फिल्म जनता के देखने लायक नहीं है। आम तौर पर ट्रिब्यूनल 15 से 30 दिन में फिल्म की रिलीज पर फैसला लेता है, लेकिन 'मैसेंजर ऑफ गॉड' को 24 घंटे में अनुमति मिल गई।'

फिल्म को मंजूरी की भी हो जांच : दादूवाल

कालांवाली।(चानन) डेरा प्रमुख की फिल्म को चाहे सैंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी गई है परन्तु इस फिल्म को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा। यह बात पंथक सेवा लहर के प्रमुख संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने आज गाँव दादू के गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर साहिब में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने इस फिल्म की सेंसर बोर्ड से मंजूरी को भी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की मंजूरी से खफा सेंसर बोर्ड की अध्यक्षा द्वारा इस्तीफा दिए जाने  और सरकार के मंत्रालय पर आरोप मढऩे से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार ने सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाकर फिल्म को हरी झंडी दिलवाई है। इसकी भी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। इस मौके पर अरविंदर सिंह सोढी, सोहन सिंह दादू और इन्द्रजीत सिंह साहूवाला आदि भी मौजूद थे।
संत दादूवाल ने कहा कि जिस फिल्म के साथ सभी धर्मों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचती है, उस फिल्म पर पंजाब और हरियाणा की सरकारों को पूर्ण तौर पर पाबंदी लगाा देनी चाहिए और केंद्र सरकार को भी इस फिल्म पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस फिल्म पर केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले यह कह कर रोक लगा दी थी कि इस फिल्म में डेरा प्रमुख ने खुद को भगवान के रूप में पेश किया है, पाबंदी लगाई थी उस फिल्म को रातों रात बिना कोई सीन काटे मंज़ूरी क्यों दी गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म सैंसर बोर्ड की प्रधान लीला सेमसन द्वारा इस फिल्म को लेकर दिया गया इस्तीफा सराहनीय है और वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिल कर लीला सेमसन को सम्मानित करवाने के लिए बात भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सिख कौम कभी भी डेरा प्रमुख द्वारा इस फिल्म के द्वारा किए गए झूठे प्रचार को बरदाश्त नहीं करेगी।

प्रीमियर शो के लिए गंवाई चार लोगों ने जान, शो रद्द

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की फिल्म का प्रीमियर शो देखने के लिए लंबी से गुडग़ांव जा रही टवेरा में सवार चार लोगों की गांव भावदीन के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सेंसर बोर्ड से फिल्म को हरी झंडी मिलने की जानकारी मिलते ही गुडग़ांव में फिल्म का प्रीमियर शो रख दिया गया। रातों-रात शो की बुकिंग कर चुके लोगों को गुडग़ांव पहुंचने के लिए निमंत्रण भेज दिया गया। शो को देखने के लिए गांव बादल निवासी रेशम, ख्योवाली निवासी प्रदीप, बठिंडा निवासी गुरप्रीत, माहूआना निवासी मनप्रीत सहित कुल 13 लोग टवेरा गाड़ी में सवार होकर गुडग़ांव जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे राष्ट्रीय राज मार्ग नंबर 9 पर गांव भावदीन के पास धुंध के कारण गाड़ी की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर से टवेरा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार प्रदीप, रेशम, मनप्रीत व गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।

Thursday 15 January 2015

लेकिन डेरा प्रमुख के नहीं आए 'अच्छे दिन'

अपने 'अच्छे दिनों' की आस में भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में खुला समर्थन देने के बावजूद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की दाल गलने की बजाय जलने लगी है। जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हुई है, तब से डेरा प्रमुख की मुश्किलें घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। एक ओर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की तिरछी नजर अब डेरा पर सीधी पडऩे लगी है, वहीं भाजपानीत सरकार ने भी उसे संकट में हाथ खड़े करके दिखा दिए हैं। हिसार के बरवाला स्थित रामपाल के सतलोक आश्रम से शुरू हुआ संकट अब डेरा सच्चा सौदा के गले की फांस बनता जा रहा है। एक ओर उच्च न्यायालय ने जहां डेरा प्रमुख के खिलाफ पहले से विचाराधीन मामलों पर नजर रखनी शुरू कर दी है, वहीं डेरा में नपुंसक बनाए गए 400 साधुओं के मामले में एक नई सीबीआई जांच  की तलवार भी डेरा प्रमुख के सिर पर लटका दी गई है। उधर, आर्मी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर डेरा सच्चा सौदा की वीडियोग्राफी, और हाल ही में डेरा के ही एक पूर्व साधु द्वारा डेरा के कॉलेज के छात्रावास में लड़कियों की आत्महत्या के मामले में हाईकोर्ट द्वारा सरकार को नोटिस। बौखलाया डेरा प्रमुख अपनी फिल्म में मगरूर होने के बहाने 'ऑल इज़ वेल... ऑल इज़ वेल' की रट लगाने की कोशिश में जुटा था कि सेंसर बोर्ड ने यहां भी अड़ंगा खड़ा कर दिया। सेंसर बोर्ड से तो शायद फिल्म कुछ कोशिश के बाद पास करवा भी ली जाती लेकिन रही सही कसर उसी पार्टी की सरकार द्वारा गठित कमेटी ने पूरी कर दी जिसे हरियाणा में खुला समर्थन दिया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली द्वारा बनाई गई 9 सदस्यीय कमेटी ने फिल्म को प्रदर्शित न करने की सिफारिश कर डाली। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने जिन 'अच्छे दिनों' की आस में भाजपा को समर्थन दिया (या जबरदस्ती लिया गया), वे अच्छे दिन आ फिलहाल डेरा प्रमुख को नजदीक दिखाई नहीं दे रहे।

डेरा की छात्राओं की हुई हत्या! सरकार को नोटिस

चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फिर एक हत्या के केस में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा का नाम उछला है। डेरा सच्चा सौदा में हथियार प्रशिक्षण पर आर्मी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बुधवार को एक और गंभीर शिकायत पर हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है। 
डेरे के पूर्व श्रद्धालु राम कुमार बिश्नोई की ओर से डेरे में एक बीएड छात्रा की मौत को कत्ल बताते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट को पत्र लिखा गया था, इसी पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया है।
बिश्नोई ने पत्र में आरोप लगाया कि डेरे में साध्वियों से कथित दुराचार के मामले में अदालत तक में लिखित बयान आ चुका है कि डेरे के हॉस्टल से लड़कियां गुफा में ले जाई जाती थीं। हवाला दिया कि पिछले दिनों डेरे के गल्र्स हॉस्टल में बीएड छात्रा सौम्या त्यागी की मौत हो गई थी। इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि असल में यह कत्ल है और हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के प्रभाव के कारण ऐसे मामलों की जांच नहीं कर रही। लिहाजा, सीबीआई जांच होनी चाहिए।
आरोप लगाया गया है कि यह कत्ल कथित तौर पर डेरा प्रमुख और सहयोगियों की ओर से किया गया। यह तथ्य भी पेश किया गया कि जिस हॉस्टल में सौम्या त्यागी की मौत हुई, वह हॉस्टल गुफा के उसी दरवाजे के पास है। कहा गया कि इस तरह का आरोप साध्वियों ने दुराचार मामले के ट्रायल के दौरान अपने बयान में दर्ज कराया था। हाईकोर्ट में इस पत्र की सुनवाई डेरे में हथियार प्रशिक्षण के मामले की सुनवाई के साथ हुई। जस्टिस एसके मित्तल की डिवीजन बेंच ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांग लिया है। सुनवाई 10 फरवरी को होगी। 
हथियार प्रशिक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था और हरियाणा समेत पंजाब व यूटी से जवाब मांगा था। पूछा गया था कि कितने ऐसे डेरे हैं, जहां ऐसी गतिविधियां चल रही हैं। 
दोनों राज्यों की सरकारों ने इस मामले में जवाब देने के लिए और समय मांगा है। उल्लेखनीय है कि सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल केस में एमिकस क्यूरी एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने हाईकोर्ट को अवगत कराया था कि डेरा सिरसा में हथियार प्रशिक्षण दिया जाता है। इस संबंध में 23 दिसंबर 2010 को आर्मी हेडक्र्वाटर से जारी एडवायजरी का हवाला दिया गया था।

सीबीआई ने फिर की याचिकाकर्ता से पूछताछ

नई दिल्ली। 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने गत दिवस एक बार फिर मामले के याचिकाकर्ता हंसराज चौहान को बुलाकर पूछताछ की है। इससे पूर्व सीबीआई ने विगत 9 जनवरी को हंसराज चौहान से लंबे समय तक पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा इस दौरान उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
सूत्र के मुताबिक चौहान के बाद सीबीआई मामले के छह अन्य पीडि़तों को नोटिस भेजकर बयान देने के लिए बुला सकती है। इस मामले में उन डाक्टरों को भी समन किया जा सकता है, जिनके नाम अब तक की जांच में सामने आए हैं। 
सूत्रों की माने तो सीबीआई इस मामले में फिलहाल डेरा प्रमुख को समन करने की जल्दबाजी में नहीं है। भविष्य में यदि जरूरत पड़ी तो डेरा प्रमुख से भी पूछताछ हो सकती है। मामले में सीबीआई दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सात जनवरी को केस दर्ज किया था। यह केस सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की अब तक की जांच के कागजात प्राप्त करने के बाद किया था। 
इस मामले में सीबीआई ने चौहान द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका को ही शिकायत मानते हुए कार्रवाई की है। चौहान ने आरोप लगाया था कि उसके साथ करीब 400 साधुओं को डेरा प्रमुख के आदेशों पर नपुंसक बनाया गया है। हाईकोर्ट की बेंच के सामने चौहान ने यह दावा किया था कि नपुंसक बनाने की यह प्रक्रिया डेरे में मौजूद चिकित्सकों के माध्यम से की गई थी।

Wednesday 14 January 2015

डेरों की जांच मामले में सुनवाई 10 को

हरियाणा सरकार व चंडीगढ़ प्रशासन ने मांगा समय

चंडीगढ़। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सभी संदिग्ध डेरों पर दोनों राज्य सरकारों व चंडीगढ़ प्रशासन ने जवाब दायर करने के लिए समय दिए जाने की मांग की। इस पर जस्टिस सतीश कुमार मित्तल व जस्टिस दीपक सिब्बल की खंडपीठ ने 10 फरवरी के लिए मामले पर सुनवाई तय की है।
काबिले गौर है कि संत रामपाल मामले की सुनवाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा पर जारी आर्मी इंटेलिजेंस की एडवाईजरी को आधार बनाते हुए डेरा सच्चा सौदा समेत पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से डेरों की संदिग्ध गतिविधियों पर जवाब मांगा गया था। संत रामपाल पर आपराधिक अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान एमिक्स क्यूरी (अदालत के सहयोगी) नियुक्त एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने 28 नवंबर को सुनवाई के दौरान पंजाब व हरियाणा के अन्य डेरों पर भी सवाल उठाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2010 में आर्मी इंटेलिजेंस की एडवाईजरी को भी कोर्ट में पेश किया था जिसमें कहा गया था कि डेरा सच्चा सौदा में निजी कमांडो को तैयार करने के लिए एक्स सर्विसमैन की सहायता ली जा रही है। वे वहां पर प्राईवेट कमांडों को हथियारों का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आश्रम और धार्मिक स्थलों को धार्मिक शिक्षा का स्थान होना चाहिए न कि प्राईवेट कमांडो को ट्रेनिंग देने का कैंप।
जस्टिस एम. जियापॉल ने कहा था कि यदि इसी प्रकार की स्थिति रही तो डेरों में मौजूद यह निजी फोर्स राज्य और न्यायपालिका के लिए भी खतरा साबित हो सकती है। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए राज्य सरकारों व चंडीगढ़ प्रशासन से मामले पर जवाब मांगा था।

ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौत

सिरसा। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर गांव चोरमार के समीप आज दोपहर को एक ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया तथा घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव रघुआना निवासी कुलवंत सिंह पुत्र करतार सिंह सिरसा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। वहीं गांव बीरुवाला गुढ़ा निवासी सतपाल (20) पुत्र राम स्वरुप व कुलवंत पुत्र नछतर सिंह बाइक पर सवार होकर अपने चोरमार से अपने गांव लौट रहे थे।  बताया गया कि दोनों मृतक युवक गांव चोरमार स्थित गुरुद्वारे में मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर वापिस लौट रहे थे। चोरमार के निकट ही राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में कुलवंत सिंह पुत्र करतार सिंह व सतपाल पुत्र राम स्वरुप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुलवंत पुत्र नछतर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया।

Tuesday 13 January 2015

जल संरक्षण करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित

सिरसा। उपायुक्त निखिल गजराज ने कहा कि पीने के पानी संबंधी यदि कोई व्यक्ति जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत करना चाहता है तो उनके लिए विभाग ने 1800-180-5678 टोल फ्री नंबर स्थापित किए हैं। 
उपायुक्त अपने कार्यालय में जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता बारे अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीने के पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत कोई भी व्यक्ति उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवा सकता है। उन्होंने जल बचाओ बारे में संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि गांवों में घरों में खुला जल नहीं बहना चाहिए तथा नल पर टूंटी आदि लगाने के लिए लोगों से कहें और पानी की कीमत के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि गांव में बह रहे पानी के लिए घरों के आगे सोखते गड्ढे बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है इसका सदुपयोग करना चाहिए इसके लिए गांव में होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में लोगों को जल बचाने बारे प्रेरित करें। 
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करने वाली जिला की पंचायतों को विशेष अवसरों पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रमाण-पत्र देने के साथ-साथ जल संरक्षण के मानदंडों में खरी उतरने वाली सभी पंचायतों को 20 हजार से 50 हजार रुपए तक की राशि ईनाम के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला की उन ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया है जिन गांवों में 75 प्रतिशत घरों में नियमित पानी के कनेक्शन हैं। इस बैठक में कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग तथा समेकित बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुई सिरसा की बेटी
असम में हुए राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्मानित

सिरसा। गांव दड़बी निवासी अनामिका को विगत 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। असम, गोवाहटी में राष्ट्रीय स्तर के एक कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष यह सम्मान कठिन चयन प्रक्रिया के बाद देशभर से 10 प्रतिभागियों तथा 5 संस्थाओं को उनकी विलक्षण प्रतिभा तथा राष्ट्र कल्याण के लिए अनुकरणीय कार्यों हेतु प्रदान किया जाता है। अनामिका को यह पुरस्कार उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, युवा विकास तथा राष्ट्र कल्याण के लिए किए गए कार्यों के आधार पर प्रदान किया गया है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अनामिका अपने माता-पिता तथा पति डा. विनोद कम्बोज को देती हैं जो विकट परिस्थितियों में भी उन्हें आगे बढऩे का साहस प्रदान करते रहे।
इससे पहले भी अनामिका अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर जापान सरकार से छात्रवृति प्राप्त कर चुकी है। यह छात्रवृति देशभर से चयनित केवल 4 प्रतिभागियों को दी गई। एम.एस.सी. फॉरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी, पुलिस एडमिन की शिक्षा प्राप्त कर चुकी अनामिका फिलहाल फोरेंसिक लैब मोहाली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है तथा अस्त्र-शस्त्र से जुड़े अपराधों को सुलझाने की नई तकनीक विकसित करने के शोध कार्यों में जुटी है। उनका कहना है कि वे नई तकनीक के माध्यम से न्याय प्रक्रिया को गति प्रदान करना चाहती हैं।

हादसे में मौत

सिरसा। रानियां क्षेत्र के गांव मौजदीन के निकट एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार गांव माधोसिंघाना निवासी संदीप पुत्र महावीर अपने दोस्त को गांव मौजदीन छोडऩे गया था। वापिस लौटते समय उसकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे संदीप की मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Monday 12 January 2015

सेंसर बोर्ड ने गुरमीत सिंह को नहीं माना 'मैसेंजर ऑफ गॉड'

फिल्म पर रोक
अधिकतर सदस्य खिलाफ के खिलाफ

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास करने से इंकार कर दिया है। सेंसर बोर्ड का दावा है कि गुरमीत सिंह ने फिल्म में खुद को भगवान की तरह पेश किया है। सेंसर बोर्ड की टीम में ज्यादातर सदस्य फिल्म के खिलाफ हैं। अब फिल्म को बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी के पास पुनर्विचार के लिए भेजा गया है। फिल्म पर आखिरी फैसला रिवाइजिंग कमेटी को ही करना है।
सेंसर बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि गुरमीत सिंह फिल्म में जादू और जानलेवा बीमारियों का इलाज करता दिखाई दे रहा है। बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, 'गुरमीत सिंह ने खुद को भगवान की तरह पेश किया है और फिल्म विज्ञापन ज्यादा लग रही है। इसके साथ ही कुछ सीन्स में जादूगरी भी दिखाई गई है जो बेतुके हैं।' अब फिल्म को बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी को भेजा गया है और रिवाइजिंग कमेटी फिल्म को आज देखेगी।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के विवादित प्रमुख गुरमीत सिंह की फिल्म को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा था। कई धार्मिक संगठनों व समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों का कहना था कि गुरमीत सिंह द्वारा फिल्म द्वारा धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास किया जा रहा है। गुरमीत सिंह देश-प्रदेश में हिंसा फैलाकर अपने खिलाफ चल रहे केसों को प्रभावित करने के लिए दबाव की रणनीति के तहत कार्य कर रहा है। 
इनेलो के छात्र संगठन इनसो ने जहां इस फिल्म का विरोध यह कहकर करना शुरू किया है कि डेरा सच्चा सौदा की काली कमाई को सफेद करने के लिए डेरा प्रमुख द्वारा फिल्म बनाई गई है। 

फिल्म नहीं सत्संग तक सीमित रहे डेरा प्रमुख

सिरसा। सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह ने आज सयुंक्त रूप से प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म रूस्त्र पर रोक लगाने की मांग की। गुरुद्वारा दशम पातशाही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद रोड़ी ने कहा कि डेरा प्रमुख कई संगीन आपराधिक मामलो में आरोपी है ऐसे में उन्हें खुद को भगवान के रूप में प्रस्तुत करना शोभा नहीं देता।  रोड़ी ने कहा कि अगर बाबा खुद को संत कहते है तो उनको केवल सत्संग तक ही सीमित रहना चाहिए।
सांसद रोड़ी ने आरोप लगाया कि एमएसजी फिल्म में ऐसे कई दृश्य है जो सिखो की धार्मिक भावनाए भड़काती है इस लिए हरियाणा सरकार को हरियाणा में इस फिल्म पर पाबंधी लगानी चाहिए। 
वही दूसरी ओर अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह ने इनेलो सांसद के सुर में सुर मिलाते हुए डेरा मुखी की फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।  

Saturday 10 January 2015

खेत में मिला महिला का शव

पुलिस ने जताई हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका

सिरसा। रानियां थाना क्षेत्र के गांव धोतड़ की ढाणी बंगी के समीप एक खेत से आज सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचित किया गया।
रानियां थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह गांव धोतड़ की ढाणी बंगी के किसान अवतार सिंह का फोन आया था कि उसके खेत में लकडिय़ों के ऐर के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर जांच की। महिला की आयु 35 वर्ष के लगभग लग रही है। महिला ने पंजाबी सूट पहना हुआ है। महिला के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टता से जान पड़ता है कि घटना बीती रात की ही है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अज्ञात लोगों ने जलाई कार

कालांवाली। अज्ञात शरारती तत्वों ने गत रात्रि मंडी के मोबाईल विक्रेता की मारूति कार को आग लगा दी। आग लगाने के कारणों का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है व पुलिस जांच में जुट गई है। थाना में दी गई शिकायत में पुरानी मंडी निवासी संदीप कुमार पुत्र राधेश्याम ने बताया कि  उसने रोजाना की तरह अपनी कार घर के पास स्थित गली में खड़ी की थी। सुबह जब वह उठा तो उसने देखा कि उसकी कार वहां नहीं थी। कार की तलाश करने पर वह गली वीर सिंह वाली के पास जली हुई अवस्था में मिली। संदीप से बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं थाना कालांवाली के एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके पास अज्ञात लोगों द्वारा कार जलाने की शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Friday 9 January 2015

भाभी की अस्मत लूटने वाला काबू

अदालत ने आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में

सिरसा। भाभी की अस्मत लूटने वाले जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि इंदिरा विकास कॉलोनी निवासी सुनील की पत्नी ने कीर्तिनगर चौकी पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत में पीडि़ता का आरोप था कि उसका जेठ सुरेन्द्र एमसी कॉलोनी में रहता है। विगत 27 सितम्बर 2014 को वह एमसी कॉलोनी स्थित अपने जेठ के घर परिवार से मिलने के लिए गई थी। इस दौरान घर पर उसका जेठ सुरेंद्र अकेला था। मौका पाकर उसके जेठ ने उससे बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़ता का कहना है कि वह डर के कारण इस बारे में किसी को बता नहीं पाई। कुछ दिन पूर्व पीडि़ता ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी। 
कल कीर्तिनगर चौकी पुलिस ने जेठ सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रतिबंधित दवा की खेप सहित दो काबू
360 शीशी रेस्कॉफ बरामद

सिरसा। जिला की एंटी नारकोटिक सैल तथा सीआईए डबवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान डबवाली के बठिंडा चौक क्षेत्र से क्रूज़र गाड़ी में सवार दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नशीली प्रतिबंधित दवा 360 शीशी रेस्कॉफ बरामद की है। काबू किए गए व्यक्तियों की पहचान कुलदीप पुत्र नौरंग निवासी गांव शेरगढ़ तथा पंजाब के गांव पक्का कलां निवासी सतबीर पुत्र काला सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक सैल और सीआईए डबवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति क्रूज़र गाड़ी में नशीली प्रतिबंधित दवा लेकर सिरसा से चले हैं और डबवाली से होकर पंजाब क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में हैं। इस आशय की सूचना पाकर नारकोटिक सैल पुलिस के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार तथा सीआईए डबवाली के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ संयुक्त नाकाबंदी बठिंडा चौक पर की। जैसे ही क्रूज़र गाड़ी नं. पी.बी. 03 डब्ल्यू 7136 वहां पहुंची, पुलिस पार्टी ने उसे रुकवाया। गाड़ी की तलाशी लेने पर तीन कार्टून में भरी 360 शीशी रेस्कॉफ नशीली प्रतिबंधित दवा मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पोर्टल की सुविधाओं का लाभ लें लोग
होटल, साईबर कैफे संचालक अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं व ग्राहकों का ब्यौरा अपडेट करें

सिरसा। हरियाणा पुलिस द्वारा हर समय सिटीजन सर्विस पोर्टल शुरू किया गया है जो कि www.haryanapoliceonline.gov.in पर उपलब्ध है। सिरसा जिला पुलिस द्वारा इसे हर रोज अपडेट किया जाता है। आमजन उपरोक्त हर समय पोर्टल पर ऑनलाइन कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस हर समय पोर्टल पर गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट भी लिखवाई जा सकती है। कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आरटीआई भी इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला के होटल व साइबर कैफे अपना रजिस्ट्रेशन हर समय पोर्टल पर करवाएंगे और ग्राहक का पूरा विवरण इस पोर्टल पर अपडेट करेंगे। यह जनता व पुलिस दोनों के लिए लाभदायक होगा। जिला पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराध या वारदात की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से दे सकता है। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि शिकायकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस विभाग से संबंधित सभी जानकारियां इस पोर्टल पर उपलब्ध होंगी।

Thursday 8 January 2015

नहीं लगा सीबीआई जांच पर स्टे

डेरा प्रमुख की मांग खारिज
सभी पक्षों को अदालत ने किया नोटिस

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा में नपुंसक बनाए जाने के मामले में डेरा प्रमुख द्वारा सीबीआई जांच पर स्टे की मांग को आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने भी खारिज कर दिया। खंडपीठ ने इस मामले में हरियाणा सरकार, सीबीआई तथा याचिकाकर्ता को नोटिस जारी कर अपना जवाब पेश करने को कहा है। इस मामले में आगामी  सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर की गई है। 
उल्लेखनीय है कि विगत 23 दिसम्बर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की एकल खंडपीठ के न्यायाधीश के. कानन ने डेरा के ही एक पूर्व साधु की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। साधु हंसराज चौहान का दावा है कि उस जैसे करीब 400 साधुओं को डेरा में 'भगवान के दर्शन' के नाम पर नपुंसक बना दिया गया। इस मामले में गत दिवस सीबीआई की दिल्ली शाखा में डेरा प्रमुख व अन्य के खिलाफ सीबीआई ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 
उधर डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की ओर से मंगलवार को उच्च न्यायालय की डबल खंडपीठ के समक्ष याचिका लगाकर एकल खंडपीठ के सीबीआई जांच के फैसले को चुनौती दी गई थी। डेरा प्रमुख का तर्क था कि स्वस्थ्य व्यक्ति को उसकी मर्जी से नपुंसक बनाया जाना कानून की अवज्ञा नहीं है। याचिका में डेरा प्रमुख ने बेंच के फैसला सुनाए जाने तक सीबीआई जांच पर रोक की मांग भी की थी। 
इस याचिका पर आज मुख्य न्यायाधीश एवं एक अन्य जज  पर आधारित खंडपीठ द्वारा सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने डेरा प्रमुख की सीबीआई जांच पर स्टे की मांग खारिज करते हुए प्रदेश सरकार, सीबीआई तथा याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया है। खंडपीठ इस मामले में आगामी 25 फरवरी को फैसला ले सकती है।

मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन 

सिरसा। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर रेल कर्मचारियों ने आज रेलवे स्टेशन पर किसान एक्सप्रेस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मियों ने केंद्र  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
प्रदशनकारियों को संबोधित करते हुए नारायण लाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार रेल में 100 प्रतिशत एफडीआई लाना चाहती है तथा पीपीपी व निजिकरण लाकर रेल कर्मियों के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। यादव ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि 50 प्रतिशत महंगाई को मूल वेतन में शामिल किया जाए तथा नई पेंशन नीति को समाप्त किया जाए। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे में लगभग डेढ़-दो लाख खाली पड़े पदों को नहीं भरा जा रहा है। इसके बावूजूद नई भर्ती पर रोक भी लगा दी गई है जोकि गलत निर्णय है। उन्होंने सातवें वेतन आयोग को एक जनवरी 2014 से लागू करने की बात कही तथा रेल यातायात के लिए गाडिय़ों में यात्रियों के अतिरिक्त डिब्बे लगाने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के गेट के समक्ष रेल कर्मियों द्वारा उपरोक्त मुद्दों को लेकर धरना दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन को मिठन लाल यादव, मदन लाल, अनिल बिश्रोई, वेद प्रकाश, राम सिंह, विपिन, हुकम सिंह मीणा, सूरजप्रकाश, रामचंद्र आदि ने भी संबोधित किया। 

गवाह पर चलाई गोली
पिपली के पास हुई घटना

सिरसा। गांव किंगरा निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के लगभग गुरप्रीत सिंह अपने मामा के सिरसा कोर्ट में चल रहे केस के सिलसिले में गवाही देने आ रहा था।
बताया जाता है कि कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों मामा-भांजा पर गोली दाग दी। गोली कार में सवार गुरप्रीत के हाथ को छूकर निकल गई।  गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपने मामा के साथ गांव पिपली के पास पहुंचा था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें कई गाडिय़ों के साथ घेर लिया। उसने बताया कि देखते ही देखते हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। गुरप्रीत सिंह को मामूली चोट आई है। उसे इलाज के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में लाया गया है।

हादसें में एक की मौत, एक घायल

सिरसा। आज तड़के नोहर-फेफाना के बीच एक कार और पिकअप की आमने-सामने भिंड़त हो जाने से कार चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव कुसुंबी निवासी राकेश कुमार पुत्र रामकुमार खेतीबाड़ी का काम करता है। आज प्रात: वह अपने एक अन्य साथी के साथ कार में सवार होकर नोहर से अपने गांव कुसुंबी लौट रहा था। गांव फेफाना के निकट सामने से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी से टकरा गया। इस घटना में कार चालक राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है। सामान्य अस्पताल में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।