BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 26 January 2015

अतीत से सबक, भविष्य पर नजर

गणतंत्र दिवस पर जिलाधीश ने फहराया तिरंगा, ली सलामी
गौरवमयी इतिहास पर गर्व करें युवा : गजराज

सिरसा। जिलाभर में 66वां गणतंत्रता दिवस समारोह आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सिरसा में शहीद भगत ङ्क्षसह स्टेडियम में समारोह में मुख्यातिथि उपायुक्त निखिल गजराज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट कर परेड का निरीक्षण किया। इससे पूर्व शहीद स्मारक स्थल व स्वतंत्रता सैनानी स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 
उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन हमारे देश के गौरवमयी इतिहास के लिए अति महत्वपूर्ण है। हमारे देश के क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के लिए किए गए लंबे संघर्ष के बाद आज ही के दिन वर्ष 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। इसके बाद भारत को विश्व में एक संपूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई। उन्होंने देश के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार के सदस्यों को सादर नमन किया। 
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अनेक देशभक्तों के देश के निर्माण में इनके योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा एनसीसी की टुकड़ी प्रथम, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनसीसी ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गल्र्स गाईड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा दिखाई गई झांकियों में जिला शिक्षा अधिकारी/सर्व शिक्षा अभियान ने प्रथम, स्वास्थ्य विभाग ने दूूसरा तथा ट्रैफिक पुलिस की झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने प्रथम, ज्ञान ज्योति स्कूल मानकदिवान ने दूसरा तथा राजकीय मॉडल सांस्कृतिक सीनियर सैकेंडरी ने कोरियोग्राफी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, स्वतंत्रता सैनानियों, मृतक स्वतंत्रता सैनानियों की विधवाओं, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, मुख्यमंत्री स्कूल सौन्द्रर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत चयनित स्कूलों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई निबंध लेखन, पैंटिंग, स्लोगन लेखन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला रैडक्रास सोसाईटी की और से जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल भी वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त निखिल गजराज को एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मितेश जैन, अतिरिक्त उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके मेहता, जेएमआईसी निमित, सुमित, नगराधीश पंकज सेतिया, जीएम रोडवेज सुरेश कसवां, वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश चोपड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह डबवाली व एलनाबाद में भी धूमधाम से मनाया गया।
उधर जेसीडी विद्यापीठ में प्रबंध निदेशक राव सुरेंद्र सिंह ने   बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि के साथ विभिन्न कालेजों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों प्रस्तुति दी। कांग्रेस भवन में सोमवार को 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी उपस्थितजनों ने सस्वर राष्ट्रगान का पाठ करते हुए ध्वज को सलामी दी। अनाजमंडी स्थित राजकीय प्राथमिकपाठशाला नंबर 5 में गणतंत्र दिवस सोमवार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें भाजपा के नगर प्रधान सतपाल मेहता ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लघुसचिवालय स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लघुसचिवालय स्थित राजकीय प्राईमरी स्कूल में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ललित सोनी, नवीन रोड़ी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय प्रबंधक कमेटी की प्रधान फूलो देवी ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओंÓÓ पर कोरियोग्राफी की।
उधर कांग्रेस भवन में 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी उपस्थित जनों ने सस्वर राष्ट्रगान का पाठ करते हुए सलामी दी।

No comments:

Post a Comment