BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 31 January 2015

गुरमीत ने भुगती पेशी

गवाहों की प्रमाणिकता पर सीबीआई ने उठाए सवाल

सिरसा। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्याकांड और साध्वी यौन शोषण मामले में आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाई। इस दौरान तीनों मामलों में सुनवाई हुई। सीबीआई के विशेष जज आरके यादव ने आगामी कार्रवाई हेतु 4 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
ज्ञातव्य हो कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह उक्त तीनों मामलें में मुख्य आरोपी है। साध्वी यौन शोषण मामले में बचाव पक्ष को 24 और गवाह करवाए जाने की अनुमति दी थी। जिसपर सीबीआई ने डेरा प्रमुख की ओर से उक्त 24 गवाहों की प्रमाणिकता के बारे लिखित में जवाब मांगा था। प्रतिवादी पक्ष द्वारा जवाब दाखिल किए जाने पर आज सीबीआई ने उक्त गवाहों को अप्रमाणिक बताते हुए जोरदार बहस की। वहीं दूसरी ओर छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई द्वारा न्यायालय में गवाही के तौर पर कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए अर्जी दी थी जिस पर आज बहस हुई। बहस के बाद उक्त तीनों मामले में न्यायालय ने 4 फरवरी की तारीख आगामी सुनवाई हेतु निर्धारित कर दी।

No comments:

Post a Comment