गुरमीत सिंह की गैर हाजिरी में बचाव पक्ष ने पेश किए तीन गवाह
साध्वी यौन शोषण प्रकरण में हुई सुनवाई
gurmeet singh |
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा अपनी साध्वियों के साथ बलात्कार तथा पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड के चर्चित मामलों में आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। अदालत में साध्वी यौन शोषण प्रकरण में बचाव पक्ष द्वारा अपने गवाह पेश किए गए। इस मामले में सुनवाई के लिए आगामी तारीख 26 अप्रेल निर्धारित की गई है। वहीं छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख मुकर्रर की गई है।
उल्लेखनीय है कि सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर अपनी साध्वियों से बलात्कार सहित सिरसा के पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति तथा डेरा के ही एक पूर्व मैनेजर की हत्या के मामले पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत में चल रहे हैं। आज छत्रपति हत्याकांड तथा यौन शोषण प्रकरण में सुनवाई निर्धारित थी। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह हर तारीख पर सिरसा स्थित अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाता है। आज अदालत द्वारा गुरमीत सिंह को पेशी से छूुट दी गई थी। लेकिन अदालत में सुनवाई जारी रही। अदालत में आज यौन शोषण प्रकरण में बचाव पक्ष द्वारा गंगानगर के चिकित्सक समीर बहल, राजेन्द्र कुमार, चरणजीत सिंह को गवाह के रूप में पेश किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस मामले में सीबीआई अपने सभी गवाहों को पहले ही पेश कर चुकी है। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने इस मामले में गुरमीत सिंह को 26 अप्रेल को हाजिर होने के आदेश दिए हैं। छत्रपति हत्याकांड में सुनवाई 17 मई को होगी।
No comments:
Post a Comment