चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही का आरोप
सिरसा। उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज गांव मल्लेवाला के लोगों ने डबवाली रोड स्थित आस्था अस्पताल के समक्ष बवाल काटा। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के कंपाउंडर की लापरवाही की वजह से महिला मरीज का हाथ काटने की नौबत आ गई है। उन्होंने कंपाऊडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अस्पताल के संचालक चिकित्सक ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए मरीज के परिजनों की कार्रवाई को गलत बताया।
जानकारी के अनुसार गांव मल्लेवाला निवासी जसप्रीत पत्नी गुरलाल को कुछ समय पूर्व ईलाज के लिए आस्था अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में जसप्रीत को इंजेक्शन लगाया गया और उसके बाद छुट्टी दे दी गई। आरोप है कि गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए बठिंडा के अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। यहां चिकित्सकों ने हाथ काटने की सिफारिश की है। बठिंडा के चिकित्सकों ने इसे ईलाज में लापरवाही बताया है। इसी के गुस्साए मरीज के परिजन आज अस्पताल के समक्ष एकत्रित हुए और मुआवजे के रूप में साढ़े चार लाख रुपये की मांग की। आस्था अस्पताल के संचालक डा. रजनीश नरूला ने बताया कि ईलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई है। मरीज के परिजन रुपये ऐंठने के लिए इस तरह दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment