परिजनों ने लगाया आरोप, मामला दर्ज
सिरसा। जनता अस्पताल में प्रसूति के उपरांत एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल की महिला चिकित्सक व सर्जन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने सामान्य अस्पताल में जमकर बवाल काटा और उपायुक्त को चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर दो चिकित्सकों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार थेहड़ मोहल्ला में भाखड़ा मिल के नजदीक रहने वाले राजकुमार की पत्नी गीता गर्भवती थी। उसने विगत आठ सितंबर को जनता भवन अस्पताल में उसे दाखिल करवाया। यहां अगले दिन गीता का आप्रेशन किया गया जिससे उसे एक बच्ची पैदा हुई। आप्रेशन के बाद गीता को रक्त स्राव होने लगा। तबीयत बिगडऩे पर चिकित्सकों ने आनन-फानन में उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान गत रात्रि गीता की मौत हो गई। आज परिजनों शव लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचे। यहां परिजनों ने जनता अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि आप्रेशन के दौरान जनता अस्पताल की महिला चिकित्सक स्निग्धा खुराना व सर्जन डा. आजाद सिंह ने लापरवाही बरती है जिसके चलते गीता की मौत हुई। प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया। पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर उक्त दोनों चिकित्सकों के विरुद्ध भादंसं की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर आरोपी महिला चिकित्सक ने कहा कि आप्रेशन में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती है। महिला में खून की कमी थी। इसी के चलते उसकी मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment