BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 3 September 2013

फेसबुक ने मानी गलती, भारतीय छात्र को मिलेंगे 8 लाख

नई दिल्ली। फेसबुक पर हाल ही में यूजर्स की निजी जानकारी स्पोन्सर्ड स्टोरी में काम लेने पर अदालत ने मुआवजा देने का आदेश दिया था। इसके ठीक बाद ही एक इंजीनियर ने फेसबुक में एक बेजा कमी को बताया है। फेसबुक ने इस इंजीनियर को करीब 8 लाख 25 हजार का तोहफा देने का फैसला किया है।
           खबरों के अनुसार अरूल कुमार नाम के इस इंजीनियर छात्र ने फेसबुक को बताया कि इसकी साइट पर किसी भी फोटो को डिलीट किया जा सकता है। हालांकि पहली बार में फेसबुक ने अ
        उल्लेखनीय है कि अरूल न तो साफ्टवेयर इंजीनियर है और न ही प्रोग्रामर। उसने इलैक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में हाल ही में इंजीनियरिंग की है। फिलहाल वह चेन्नई में काम की तलाश कर रहा है।
रूल के दावे को कमजोर बताते हुए खारिज कर दिया। लेकिन जब अरूल ने फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो डिलीट करने का वीडियो भेजा तो उसके दावे को मान्यता दी गई।

No comments:

Post a Comment