BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 3 September 2013

मां, बेटी, सास से दूर रहें संत: बाबा रामदेव

हरिद्वार। साधु-संतो को मां, बेटी और सास से दूरी बनाए रखना चाहिए। हिन्दू धर्मग्रन्थों में साधु-संतों को
        बाबा रामदेव ने आसाराम का नाम लिए बिना कहा कि जिस भी साधु-संत ने इस आर्दश का उल्लंघन किया, वह मुसीबत में फंसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज आरोपों का सामना कर रहे हैं और कुछ को कल इस तरह के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है अगर धर्मग्रन्थों के सुझावों का उल्लंघन किया गया।
महिलाओं से दूर रहने को कहा गया है। बाबा रामदेव ने ये सलाह दी है आसाराम के यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के बाद।

No comments:

Post a Comment