BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 12 September 2013

सिरसा को स्मोकिंग फ्री बनाने को प्रशासन ने बढ़ाए कदम

शहर में निकाली जागरूकता रैली

सिरसा। जिला को स्मोङ्क्षकग फ्री बनाने के उद्देश्य से आज शहर में  स्कूली बच्चों द्वारा धूम्र्रपान के विरोध में  रैली निकाली गई। इस रैली को उपायुक्त डा जे गणेसन ने स्थानीय टाऊन पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी सभी अधिकारियों के साथ बच्चों की रैली में शहर के सभी बाजारों में घूमे। उपमंडलाधिकारी  संत लाल पचार, नगराधीश  प्रेम चंद, सिविल सर्जन डा सुरेंद्र नैन, डा आर एस सांगवान, नागरिक परिषद के प्रधान जगदीश चोपड़ा,सुरेंद्र भाटिया,  डा वेद बैनीवाल, रमेश मैहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। उन्होंने   उन्होंने कहा कि  आगामी दो अक्तुबर को गांधी जंयती के अवसर पर सिरसा जिला को स्मोङ्क्षकग फ्री जिला घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरे जोर शोर के साथ अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पांच जिलों को स्मोकिंग फ्री जिले बनाने को निर्णय लिया गया है जिसमें सिरसा जिला भी शामिल है।  सिगरेट व अन्य तम्बाकू अधिनियम 2003 की धारा 4,5,6 ए,6 बी, धारा 7, धारा 7.5 के तहत विभन्न दंडो के प्रावधान दिए गए है अधिनियम के तहत सार्वजानिक स्थलों पर धुम्रपान करना पुर्णतया निषेध है। धारा 5 के तहत तम्बाकू युक्त उत्पादों के विज्ञापन की पूरी तरह मनाही की गई है। उल्लघन करने पर पहली बार दो साल की कैद और एक हजार रूपए तक जुर्माना तथा दूसरी बार उल्लंघन करने पर पांच साल की कैद व पांच हजार रूपए का जुर्माना किया जा सकता है।  टॉऊन पार्क से शुरू होकर रैली  सुरखाब चौंक, पशुराम चौंक , शहीद भगत सिंह चौंक से रोडी बाजार होते हुए  सुभाष चौंक, जगदेव सिंह चौंक से गुरू गोंबिंद सिंह मार्ग तथा सांगवान चौंक से गुजरते हुए टॉऊन पार्क में आकर ही सम्पन्न हुई।  इसके बाद उपायुक्त डा गणेसन ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की धुम्रपान न करने की प्रतिज्ञा करवाई।

No comments:

Post a Comment