2 फरवरी को लुटेरों के हमले में हुआ था घायल
सिरसा। गत दो फरवरी को गांव डिंग में बदमाशों ने एक मकान से लाखों की डकैती कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया था। घायल युवक की कल देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामान्य अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि दो फरवरी रात को गांव डिंग में लूटेरों ने रत्न लाल सोनी के घर में हथियारों के बल पर लाखों की डकैती को अंजाम दिया था। लूट का विरोध करने पर लूटेरों ने रत्नलाल व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की थी। जिसमें रत्नलाल का पुत्र मुकेश कुमार गोली लगने से घायल हो गया था। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचार के बाद मुकेश को छुटी दे दी गई थी। बताया गया कि गत रात्रि करीब डेढ़ बजे मुकेश की मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना डिंग थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। आज सुबह मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सामान्य अस्पताल परिसर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की तलाश जारी है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाद में परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment