BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday 18 February 2014

मिंटू बराड़ हुए रू-ब-रू

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी के प्रचार-प्रसार हेतु पंजाबी साहित्य सभा ने किया सम्मानित

मिंटू बराड़ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते सभा सदस्य।
सिरसा। पंजाबी साहित्य सभा द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी मिंटू बराड़ को रोड़ी गेट स्थित संदीप भवन में गत दिवस आयोजित रू-ब-रू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता पंजाबी साहित्य सभा के प्रधान डा. जी.डी. चौधरी ने की। उल्लेखनीय है कि मिंटू बराड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं तथा ऑस्टे्रलिया में वे पंजाबी रेडियो स्टेशन व पंजाबी समाचार पत्र का संचालन करते हैं। पंजाबी सभ्याचार के प्रचार-प्रसार में भी उनका अहम योगदान है। 
मिंटू बराड़ ने कहा कि विदेश में बस जाने के बाद भी उन्हें बार-बार भारत देश की मिट्टी यहां पर खींच लाती है। उन्होंने इस अवसर पर आस्टे्रलिया के अपने अनुभव भी सांझे किए। कार्यक्रम के दौरान सिरसा के साहित्यकारों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर पंजाबी साहित्य सभा व पंजाबी सत्कार सभा द्वारा मिंटू बराड़ को पंजाबी के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंजाबी साहित्य सभा के संगठन सचिव मनफूल वर्मा, मंगल सेठी, प्रचार सचिव कश्मीर मौजी, पंजाबी सत्कार के प्रधान प्रदीप सचदेवा, महासचिव भुपिन्द्र पन्नीवालिया, हिन्दी साहित्य सभा के प्रधान प्रो. रूप देवगुण, हरियाणा कम्बोज सभा के संरक्षक प्रेम सिंह कम्बोज, संघर्ष वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान संदीप चौधरी एडवोकेट, महासचिव रणजीत सिंह, लॉयन्स क्लब सिरसा स्टार के चेयरमैन संजय खन्ना, फौजा सिंह, डा. बी.सी. जईया, महेन्द्र सिंह नागी इत्यादि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment