BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 16 October 2014

मतदान में भी सिरसा सिरमौर

84.3 प्रतिशत के साथ जिला पूरे हरियाणा में रहा अव्वल
निर्वाचन अधिकारी डा. अंशज सिंह ने जताया क्षेत्रवासियों का आभार

सिरसा। हरियाणा की प्रथम विधानसभा चुनाव 1967 से लेकर अब तक वर्ष 2014 में मतदान प्रतिशत में सिरसा जिला ने सारे रिकार्ड ध्वस्त किये हैं तथा 84.3 प्रतिशत मतदान का नया रिकार्ड कायम कर एक इतिहास रचा है।
Dr. Anshaj Singh
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. अंशज ङ्क्षसह ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर सभी जिलावाङ्क्षसयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिरसा जिला के लोगों के सहयोग से ही 84.3 प्रतिशत मतदान करके पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही ऐसा सम्भव हुआ है। उन्होंने बताया कि 1967 में प्रथम विधानसभा चुनाव के समय पूरे सिरसा जिला में 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 1968 में दूसरी विधानसभा चुनाव के समय जिला सिरसा में 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी प्रकार 1972 में तीसरी विधानसभा चुनाव के समय 69.3 प्रतिशत तथा 1977 में चौथी विधानसभा चुनाव के समय जिला में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 1982 में पांचवी विधानसभा चुनाव के समय पूरे सिरसा जिला में 75.5 प्रतिशत तथा 1987 में छठी विधानसभा चुनाव में यह प्रतिशत 77.6 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि 1991 में सातवीं विधानसभा चुनाव के समय जिला में 70.3 प्रतिशत तथा 1996 में आठवीं विधानसभा चुनाव के समय सिरसा जिला में 79.8 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी प्रकार 2000 में नौंवी विधानसभा चुनाव के समय जिला सिरसा में 75.2 प्रतिशत तथा 2005 में दसवीं विधानसभा चुनाव के समय जिला में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 2009 में ग्यारवीं विधानसभा चुनाव के समय सिरसा जिला में कुल 84.2 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में बारहवीं विधानसभा आम चुनाव के समय सिरसा जिला की सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने कुल 84.3 प्रतिशत मतदान करके पूरे हरियाणा में एक इतिहास रचा है। 
उन्होंने बताया कि कल 15 अक्तूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव मे डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 84.4 प्रतिशत, ऐलनाबाद में 89 प्रतिशत, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 83.8 प्रतिशत, रानियां विधानसभा क्षेत्र में 87.9 प्रतिशत तथा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 77.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। डा. अंशज ङ्क्षसह ने बताया कि पूरे हरियाणा में भी 76 प्रतिशत मतदान हुआ है जोकि पिछले सभी विधानसभा चुनाव से सर्वाधिक है। उन्होंने बताया की  पूरे हरियाणा में 1967 में 72.65 प्रतिशत, 1968 में 57.26 प्रतिशत, 1972 मे 70.46 प्रतिशत, 1977 में 64.46 प्रतिशत, 1982 में 69.87 प्रतिशत, 1987 में 71.24 प्रतिशत, 1991 में 65.86 प्रतिशत, 1996 में 70.54 प्रतिशत, 2000 में 69.01 प्रतिशत, 2005 में 71.96 प्रतिशत तथा 2009 में 72.29 प्रतिशत तथा 2014 में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है।
डा. ङ्क्षसंह ने बताया कि सिरसा जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए चुनाव के समय नियुक्त किये गए पर्यवेक्षकों, होर्डिंग, बैनर, केबल नेटवर्क, सिनेमा घरों, दूरभाष, मोबाईल, रेडियो के माध्यम से, पैट्रोल पम्पों, गैस एजेंसियों, रेलवे स्टेशनों व मुख्य-मुख्य स्थानों पर चस्पा किये गए पम्पलेटों, बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैलियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, एएनएम, मास्टर ट्रैनरों तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के भजन मंडलियों, कलाकारों व वीडियों वैन, चुनाव के समय राजेश जोगपाल अतिरिक्त उपायुक्त व स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी की देख रेख में गठित की गई स्वीप कमेटी के सदस्यों द्वारा चुनाव के समय मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा विभिन्न संस्थाओं के विशेष सहयोग से ही जिला सिरसा मतदान प्रतिशतता में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान पर रहा है।

No comments:

Post a Comment