प्रशासन के दावों की खुली पोल
मुसलादार बरसात के शहर के कई इलाकों में डेढ़ फुट तक जलभराव
सिरसा। जिलाभर में आज हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं जलभराव के कारण शहरवासियों की समस्याएं भी बढ़ा दीं। आज प्रात: 11 बजे शुरू हुई बारिश करीब साढ़े 12 बजे तक चलती रही। बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। कई जगह दीवारें गिरने की सूचनाएं भी आईं। वाहन चालकों को भी खासी परेशानियां उठानी पड़ी। स्कूटर, मोटरसाइकिल पानी में बंद हो गए और लोग उन्हें करीब डेढ़ फुट पानी के बीच घसीटते नजर आए। उधर जिला प्रशासन द्वारा बरसाती सीजन शुरू होने से पूर्व पानी निकासी के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने के दावे किए थे। इन दावों की पहली बरसात में ही पोल खुल गई।
उधर आज कालांवाली क्षेत्र में भी भारी बरसात से जगह- जगह जलभराव होने से लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाल्मिकी मौहल्ले सहित कई क्षेत्रों में अनेक घरों के अंदर पानी घुस गया जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। मंडी में पालिका द्वारा नालियां बंद करने के कारण गलियों में बरसाती पानी का भराव हो गया तथा अनेक घरों में पानी घुस गया। लोगों ने प्रशासन से बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने की मांग की है। वहीं बरसात होने से डॉक्टर मार्किट, पंजाब बस अड्डा, पंज रत्न सिनेमा रोड, पुराना थाना रोड, पीएनबी बैंक के सामने, अनाज मंडी, आरा रोड, महाजन धर्मशाला, आदि क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत पेश आई। बरसात होने से ऑटो मार्किट की दुकानों में एक बार फिर बरसात का पानी घुस जाने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर आज हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। नरमा-धान की फसल को इस बारिश से काफी फायदा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment