BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 30 May 2014

डिंग डकैती के आरोपी धरे

न्यायालय ने तीनों आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

सिरसा। जिला की डिंग थाना पुलिस ने  बीती एक फरवरी की रात्रि को डिंग मंडी स्थित एक स्वर्णकार के घर पर हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर सोने की चैन, सोने के टोप्स व करीब 400 ग्राम चांदी तथा वारदात में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक जंगीर ङ्क्षसह ने बताया कि बीती 23 मई को इस मामले के तीन आरोपियों को सिरसा अदालत से प्रोडेक्शन वांरट पर लेकर सात दिन का रिमांड हासिल किया गया था। उन्होंने बताया कि जो तीन आरोपी इस मामले में गिरफ्तार किए गए, उनकी पहचान रामपाल व भूपेंद्र पुत्र गोबिंद राम निवासी बल्लभगढ़ व राजू पुत्र हरि सिंह निवासी गिरधरपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद तीन अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा लूटी गई संपत्ति भी बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में रतनलाल व उसका बेटा मुकेश दोनों घायल हुए थे और बाद में 16 फरवरी को हिसार के निजी अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में घटना में घायल रतनलाल की शिकायत पर भादंसं की धारा 458, 459, 395, 364 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ यूपी के मथूरा क्षेत्र में लूट, डकैती व हत्या जैसे अनेक आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य वारदात से पहले एरिया की रेकी करते है और मौका पाकर वारदात को अंजाम देते है।

पंजाबियों को मिले आरक्षण : सेतिया

सिरसा। अरोड़वंश चौक पर महाराज अरुट की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। सबसे पहले विद्वान विप्रजनों ने हवन यज्ञ किया जिसमें पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया व मुख्यातिथि सुनीता सेतिया सहित अरोड़वंश सभा के प्रधान विरेंद्र बाहिया, उत्तरी अरोड़वंश के पूर्व प्रधान सतपाल मानकटाला, अरोड़वंश सभा केप्रधान ए सी गाडी, पूर्व प्रधान हरबंस लूथरा, कश्मीरी लाल नरुला, नगर परिषद के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेठी सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल सेतिया ने कहा कि पंजाबी समाज ने जितना संघर्ष किया है व जितनी राजनैतिक यातनाएं सही है वे जगजाहिर हैं। बटवारे का शिकार हुआ यह समाज अपने सम्मान के लिए पाकिस्तान को छोड़ कर भारत आ गया और मेहनत मजदूरी करके अभी खड़े होने का प्रयास कर रहे थे कि 1966 में पंजाब के दो टुकड़े कर दिए गए। हमें एक ओर बंटवारे का सामने करना पड़ा। 1966 में सरकारी नौकरियों में 80 प्रतिशत पंजाबी थे जो आज सिमट कर 5 प्रतिशत तक रह गए हैं और आने वाले समय में यह समाज ओर वंचित हो जाएगा। सेतिया ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा से  अपील करते हुए कहा कि हरियाणा को बनाने में पंजाबी समाज का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए इस समाज को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सड़कों पर उतरना नहीं चाहते लेकिन हक नहीं मिला तो मजबूरन सड़कों पर आना पड़ेगा। उन्होंने इस मौके पर सभी को महाराजा अरुट जी के जन्मदिन की बधाई दी और इस मौके पर जुड़े हजारों की संख्या में अरोड़वंशियों ने लंगर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और हवन यज्ञ मेें आहुति डाली।

No comments:

Post a Comment